Author name: Ek Janta Ki Awaaz

National

Ahmedabad Plane Crash Breaking : अहमदाबाद में एयर इंडिया फ्लाइट हादसा…टेक-ऑफ के ठीक बाद अचानक क्रैश…चारों तरफ काली धुंआ…देखें Video..

अहमदाबाद, 12 जून| Ahmedabad Plane Crash : आज सुबह अहमदाबाद के मेघानिनगर—गुजरात स्टेट एविएशन इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी लिमिटेड (GUSEC) स्थित आईजीबी (IGB) परिसर में एयर इंडिया का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा टेक-ऑफ या लैंडिंग के समय हुआ, जिसमें घने धुएं के गुबार और छहाधिक सड़क मार्गों को बंद करना जैसी नज़र आ रही घटनाएं सामने आईं|

Entertainment

Influencer Kamal Kaur Death : पंजाब की मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर का संदिग्ध हालत में मिला शव…हत्या की आशंका…

बठिंडा, 12 जून। Influencer Kamal Kaur Death : की मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर बुधवार रात बठिंडा में आदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी के पास खड़ी कार में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गईं। पंजाब पुलिस ने प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जाहिर की है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ सकेगी पुलिस ने जताई हत्या की आशंका पुलिस ने कहा है कि हमने जांच शुरू कर दी है, जिसमें संदेह है कि कहीं और हत्या करने के बाद शव को यहां फेंका गया है। स्थानीय लोगों ने खड़ी कार से दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचना (Influencer Kamal Kaur Death)दी, जिसके बाद पुलिस ने कमल कौर का शव बरामद किया। बाद में पता चला कि कार लुधियाना जिले में पंजीकृत है। सोशल मीडिया पर काफी चर्चित थी कमल कौर पुलिस ने मीडिया को बताया कि बठिंडा के आदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी की पार्किंग में खड़ी कार से एक लड़की का शव बरामद हुआ। मृतक लड़की की पहचान लुधियाना के लक्ष्मण नगर निवासी कंचन उर्फ कमल कौर के रूप में हुई (Influencer Kamal Kaur Death)है। शव के साथ बरामद की गई गाड़ी की पहचान भी लड़की के नाम से हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, लड़की सोशल मीडिया पर काफी चर्चित रही है। हत्या मानकर पुलिस कर रही मामले की जांच बठिंडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमनीत कोंडल ने कहा कि प्रथम दृष्टया, इसमें गड़बड़ी नजर आ रही है। हम मामले को हत्या मान रहे हैं। उन्होंने कहा कि घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है और एफआईआर दर्ज की जा रही (Influencer Kamal Kaur Death)है। पुलिस को संदेह है कि कौर की हत्या कहीं और की गई होगी और उसके शव को यूनिवर्सिटी की पार्किंग में ले जाया गया होगा। उसकी गतिविधियों का पता लगाने और संभावित संदिग्धों की पहचान करने के लिए जांच चल रही है। सोशल मीडिया पर काफी चर्चित थी कमल कौर कौर की सोशल मीडिया पर अच्छी पकड़ थी, खासकर इंस्टाग्राम पर, जहां उनके 3.83 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह रील बनाती थी। उसके कुछ वीडियो को लेकर विवाद पैदा हो गया था। क्योंकि वीडियो में अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया गया था। फिलहाल हत्या की वजह का खुलासा अभी तक नहीं हो सका है। पुलिस ने जताई हत्या की आशंका पुलिस ने कहा है कि हमने जांच शुरू कर दी है, जिसमें संदेह है कि कहीं और हत्या करने के बाद शव को यहां फेंका गया है। स्थानीय लोगों ने खड़ी कार से दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने कमल कौर का शव बरामद किया। बाद में पता चला कि कार लुधियाना जिले में पंजीकृत है। सोशल मीडिया पर काफी चर्चित थी कमल कौर पुलिस ने मीडिया को बताया कि बठिंडा के आदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी की पार्किंग में खड़ी कार से एक लड़की का शव बरामद हुआ। मृतक लड़की की पहचान लुधियाना के लक्ष्मण नगर निवासी कंचन उर्फ कमल कौर के रूप में हुई है। शव के साथ बरामद की गई गाड़ी की पहचान भी लड़की के नाम से हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, लड़की सोशल मीडिया पर काफी चर्चित रही है। हत्या मानकर पुलिस कर रही मामले की जांच बठिंडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमनीत कोंडल ने कहा कि प्रथम दृष्टया, इसमें गड़बड़ी नजर आ रही है। हम मामले को हत्या मान रहे हैं। उन्होंने कहा कि घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है और एफआईआर दर्ज की जा रही है। पुलिस को संदेह है कि कौर की हत्या कहीं और की गई होगी और उसके शव को यूनिवर्सिटी की पार्किंग में ले जाया गया होगा। उसकी गतिविधियों का पता लगाने और संभावित संदिग्धों की पहचान करने के लिए जांच चल रही है। सोशल मीडिया पर काफी चर्चित थी कमल कौर कौर की सोशल मीडिया पर अच्छी पकड़ थी, खासकर इंस्टाग्राम पर, जहां उनके 3.83 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह रील बनाती थी। उसके कुछ वीडियो को लेकर विवाद पैदा हो गया था। क्योंकि वीडियो में अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया गया था। फिलहाल हत्या की वजह का खुलासा अभी तक नहीं हो सका है।

Crime, National

Kamakhya Temple Murder Case : कामाख्या की सौगंध नहीं, ‘कब्र का निमंत्रण’ थी…राजा रघुवंशी की हत्या की पहली तस्वीर आई सामने…

गुवाहाटी/शिलांग, 12 जून| Kamakhya Temple Murder Case : राजा रघुवंशी की जिंदगी की आखिरी यात्रा ‘हनीमून’ के नाम पर शुरू हुई और ‘हत्या’ की साजिश में खत्म हो गई। अब इस बहुचर्चित मेघालय मर्डर केस में वो पहली तस्वीर सामने आई है जो इस भयावह षड्यंत्र की नींव बन गई। कामाख्या देवी मंदिर में पूजा करते राजा की तस्वीर न सिर्फ उनकी श्रद्धा की गवाही है, बल्कि अब पुलिस के लिए ये एक क्राइम सिंबल बन गई है — क्योंकि इसी दर्शन के बहाने राजा को मौत की ओर धकेला गया था। “मैं मन्नत मांग चुकी हूं” — प्रेम की नहीं, प्लान की शुरुआत थी ये बात नवविवाहिता सोनम रघुवंशी ने अपने पति राजा से कहा था कि शादी के बाद वे तभी शारीरिक रूप से करीब आ पाएंगे, जब कामाख्या देवी के दर्शन कर (Kamakhya Temple Murder Case)लेंगे। यह महज आस्था नहीं, एक पूर्व-निर्धारित झूठ था। असल मकसद? सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर पहले से ही गुवाहाटी और मेघालय यात्रा का ब्लूप्रिंट तैयार कर रखा था। ‘ऑपरेशन हनीमून’ में हुआ खुलासा: शिलांग की घाटी में छिपा था मौत का जाल 23 मई को ट्रैकिंग के बहाने सोनम राजा को शिलांग के सोहरा ले (Kamakhya Temple Murder Case)गईं, जहाँ आकाश राजपूत, विक्की ठाकुर और आनंद कुर्मी पहले से राजा की हत्या के लिए मौजूद थे। 2 जून को राजा की लाश एक खाई में पाई गई। कामाख्या मंदिर की तस्वीर क्यों है अहम सबूत? तस्वीर बताती है कि राजा को कैसे भरोसे के साथ फंसाया गया। ये वही मोड़ था जहाँ से हत्या की कहानी ‘आस्था की आड़ में’ शुरू हुई। पुलिस अब इसे साजिश की पहली कड़ी मानकर केस को आगे बढ़ा रही (Kamakhya Temple Murder Case) है। आस्था की आड़ में हत्या: नया सामाजिक ट्रेंड? इस केस ने एक खतरनाक सामाजिक संकेत भी दिया है — धार्मिक आस्था का उपयोग अब भावनात्मक शोषण और अपराध की दिशा में भी हो रहा है। कामाख्या जैसे शक्तिपीठ के नाम पर धोखे की यह कहानी आने वाले समय में क्राइम साइकोलॉजी का गहरा केस स्टडी बन सकती है।

Raja Raghuvanshi Murder Case: All four killers of Raja Raghuvanshi were seen sitting on the ground in the police station… a lot is yet to be revealed layer by layer
National

Raja Raghuvanshi Murder Case : राजा रघुवंशी के चारों हत्यारे थाने में जमीन पर बैठे नजर आए…बहुत कुछ अभी परत दर परत खुलना है बाकी

नई दिल्ली, 12 जून। Raja Raghuvanshi Murder Case : इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या में शामिल चार मुख्य आरोपियों को मेघालय पुलिस ने एक साथ मीडिया के सामने पेश किया। चारों आरोपियों की जो तस्वीर सामने आई है, उसमें हत्या का आरोपी और सोनम का प्रेमी राज कुशवाह सफेद शर्ट में अकेले बैठा दिख रहा है, उसके बगल में आनंद बैठा है, जबकि आकाश काले टी-शर्ट में और विशाल सफेद चेक्स की शर्ट में नजर आ रहा है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। अन्य तीन आरोपी सोनम के प्रेमी राज कुशवाह ने हायर किए थे। इनकी प्लानिंग के अनुसार, राजा और सोनम मेघालय के वेसॉडोंग वॉटरफॉल्स घूमने गए थे, जहां पहले से मौजूद इन तीनों ने मिलकर राजा रघुवंशी की हत्या कर दी। इस दौरान सोनम भी मौके पर मौजूद थी। सूटकेस और मंगलसूत्र से सुलझी गुत्थी इस मामले के खुलासे में उस वक्त बड़ा मोड़ आया, जब पुलिस को सोनम द्वारा छोड़े गए सूटकेस में ‘मंगलसूत्र’ और अंगूठी मिली। इसके बाद पुलिस ने सोनम को यूपी के गाजीपुर में ट्रेस किया, जहां वह खुद ही सरेंडर करने पहुंच गई। इसके बाद पुलिस ने उसके प्रेमी राज और तीनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। इन चारों आरोपियों को अब शिलॉन्ग की कोर्ट से 8 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस इनसे हत्या की योजना, पैसे के लेन-देन और साजिश से जुड़े कई बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है। हत्या के इस मामले में पुलिस की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। बता दें कि, 29 साल के राजा रघुवंशी और 25 साल की सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। दोनों 20 मई को असम के गुवाहाटी होते हुए मेघालय के मशहूर पर्यटन स्थल चेरापूंजी (Raja Raghuvanshi Murder Case) पहुंचे। 22 मई को ये कपल बिना बुकिंग के एक होमस्टे में पहुंचा, लेकिन कमरा न मिलने पर उन्होंने अपना सूटकेस वहीं छोड़ दिया और करीब 3,000 सीढ़ियों की चढ़ाई वाले नोंग्रियात गांव में रात बिताई।

Murder in Love Triangle: Shocking murder…! Bloody game in love triangle… Murder of other's girlfriend… Parents hid the body in 'ice cream freezer'
Crime

Murder in Love Triangle : दिल दहलाने वाली हत्या…! त्रिकोणीय प्रेम में खूनी खेल…दूसरे की गर्लफ्रेंड की हत्या…माता-पिता ने ‘फ्रिज’ में छिपाया बॉडी

अगरतला, 12 जून। Murder in Love Triangle : पश्चिमी त्रिपुरा से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। जहां देखते ही देखते लव ट्रांयगल एक बड़ा खूनी खेल में तब्दील हो गया। पुलिस के मुताबिक, एक 26 साल के युवक की हत्या कर उसका शव आइसक्रीम फ्रीजर में छिपा दिया गया। पश्चिम त्रिपुरा के एसपी किरण कुमार ने बताया कि मृतक एक 20 वर्षीय युवती के साथ रिश्ते में था। वहीं युवती का एक कजिन भाई, जो बांग्लादेश से एमबीबीएस की पढ़ाई कर चुका है, खुद उस लड़की के करीब आना चाहता था। हाल ही में लड़के और लड़की के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद वे बात नहीं कर रहे थे। इसी बात का फायदा उठाकर कजिन ने युवक की हत्या की साजिश रच डाली। गला घोंटकर युवक की हत्या पुलिस के अनुसार बीते आठ जून को आरोपी कजिन ने युवक को दक्षिण इंद्रानगर में एक रिश्तेदार के घर बुलाया। वहां उसने अपने तीन अन्य साथियों की मदद से गला घोंटकर युवक की हत्या कर दी। इसके बाद शव को एक ट्रॉली बैग में भर दिया। ठीक इसके अगले दिन यानी नौ जून को आरोपी ने गंडचोर से अपने माता-पिता को अगरतला बुलाया और उन्हें ट्रॉली बैग सौंप दिया। जिसके बाद आरोपी युवक के माता-पिता ने शव को अपने दुकान के आइसक्रीम फ्रीजर में छिपा दिया। लड़की का फायदा उठाना चाहता था आरोपी मामले में जैसे-जैसे गुत्थी खुल रही है, कई सारी बातों की संभावना तेज हो रही है। जहां अब ये बात सामने आई है कि आरोपी कनिज लड़की का फायदा उठाना चाहता था। एसपी किरण कुमार ने बताया कि आरोपी लड़की का शारीरिक शोषण करना चाहता था, लेकिन उसे ये भी लगता था कि जबतक उसका बॉयफ्रैंड जिंदा है वह ऐसा नहीं कर पाएगा। इसलिए उसने यह खौफनाक कदम उठाया। आरोपी की गिरफ्तारी और कबूलनामा बता दें कि पुलिस ने इस मामले की जांच लापता रिपोर्ट (Murder in Love Triangle) के बाद शुरू की। आरोपी कजिन को पहले गिरफ्तार किया गया, जिसने पूरी साजिश कबूल कर ली। उसकी निशानदेही पर शव बरामद किया गया। मामले में अब तक इस मामले में कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें आरोपी के माता-पिता भी शामिल हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिवार को सौंप दिया गया है।

Mass Suicide: A heart wrenching scene...! Father jumps on the railway track while clinging to his 4 sons...5 die a painful death on the spot...wife faints after seeing the dead body
Accident

Mass Suicide : दिल दहला देने वाला मंजर…! रेलवे ट्रैक पर 4 बेटों को बाहों में जकड़कर कूद गए पिता…मौके पर 5 की दर्दनाक मौत…शव देख बेहोश हुई पत्नी

बल्लभगढ़, 12 जून। Mass Suicide : हरियाणा के फरीदाबाद से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक पिता अपने 4 बेटों को रेल ट्रैक पर ले गया और गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस के आगे कूदकर जान दे दी। एक झटके में 5 जिंदगियां और एक परिवार खत्म हो गया। मोहल्ले में खबर पहुंचते ही चीख-पुकार मच गई। पत्नी शवों को देखकर बदहवास है। मृतकों में सबसे छोटे बच्चे की उम्र 3 साल और सबसे बड़े की 9 साल थी। मामला बल्लभगढ़ का है। ट्रेन को आते देख बच्चों ने छोड़ देने की लगाई थी गुहार प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, मनोज महतो के बच्चों ने ट्रेन को आते देख उनसे जाने देने की गुहार लगाई, लेकिन पिता का दिल नहीं पिघला। उसने बच्चों को नहीं छोड़ा और कई जिंदगियां ट्रेन के पहियों के नीचे कुचल गईं। हालांकि मनोज पेशे से मजदूर था। उसने अपनी और बच्चों की जान क्यों ली, इसका कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। पड़ोसी भी यह नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर उसने ऐसा कदम क्यों उठाया। बच्चों के लिए खरीदे थे चिप्स-सॉफ्ट ड्रिंक्स रेलवे पुलिस यूनिट के एसएचओ राजपाल ने बताया, ‘ट्रेन मुंबई से आ रही थी और हादसा दोपहर करीब 1.10 बजे हुआ।’ बिहार निवासी मनोज सुभाष कॉलोनी के पास रहता था। उन्होंने अपनी पत्नी प्रिया से कहा था कि वे बच्चों को पार्क में खेलने के लिए ले जा रहे हैं। लेकिन वे बच्चों को पार्क में ले जाने के बजाय उन्हें रेलवे ट्रैक के पास ले गए और एलसन चौक फ्लाईओवर के पास एक घंटे तक उनके साथ बैठे रहे। उन्होंने बच्चों के लिए चिप्स और सॉफ्ट ड्रिंक भी खरीदी। हादसे के बाद लोको पायलट ने बल्लभगढ़ स्टेशन के अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। मनोज की पहचान उसके आधार कार्ड से हुई और उसकी जेब से एक चिट मिली, जिसमें उसकी पत्नी का फोन नंबर लिखा था। इससे साफ पता चलता है कि उसने पहले से ही अपनी और अपने बच्चों की आत्महत्या की योजना बना रखी थी। रौंदती हुई निकल गई थी गाड़ी जीआरपी के एक अधिकारी ने बताया, ‘शुरू में हमें सूचना मिली थी कि एक महिला और उसके बच्चे ट्रेन के आगे कूद गए हैं। लेकिन जब हम मौके पर पहुंचे तो पता चला कि ट्रेन एक पिता और उसके बच्चों के ऊपर से गुजर गई थी।’ जब अधिकारियों ने मनोज की पत्नी प्रिया को बुलाया तो उसने जीआरपी अधिकारी को बताया कि उसका पति बच्चों के साथ पार्क में गया है और जल्द ही वापस आ जाएगा। इसके बाद उसे मौके पर बुलाया गया, जैसे ही वह वहां पहुंची तो शव देखकर बेहोश हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने कहा कि वे जांच कर रहे हैं कि मनोज ने ऐसा खौफनाक (Mass Suicide) कदम क्यों उठाया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, हो सकता है कि उसकी शादी में कुछ समस्याएं रही हों, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि इसका इस घटना से कोई संबंध है या नहीं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिलहाल यह देखना जरूरी है कि मनोज की मानसिक स्थिति क्या थी और किन परिस्थितियों ने उसे ऐसा करने पर मजबूर किया।

Murder of Husband: Another love triangle has a terrible end...! Wife and lover together murdered the husband...threw the body in the river
Crime

Murder of Husband : एक और प्रेम त्रिकोण का भयानक अंत…! पत्नी और प्रेमी ने मिलकर की पति हत्या…शव नदी में फेंका

सिद्धार्थनगर, 11 जून। Murder of Husband : उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के ढेबरुवा थाना क्षेत्र के नजरगढ़वा गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और शव को राप्ती नदी में फेंक दिया। गांव के निवासी कन्नन दिल्ली में काम करते थे और 18 वर्ष पहले दिल्ली की संगीता से प्रेम विवाह किया था। दोनों ने गांव में अलग घर बनाकर जीवन यापन किया। कन्नन की गैरमौजूदगी में संगीता का अनिल शुक्ला से प्रेम प्रसंग शुरू हुआ। दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत होती रही और अनिल बीच-बीच में गांव आकर संगीता से मिलता रहा। किसी को शक ना हो इसके लिए संगीता ने लोगों को बताया कि अनिल उसकी बुआ का लड़का है। काफी टाइम तक ये मेल मिलाप चलता रहा, लेकिन इन सबके बीच 2 जून 2025 को अचानक कन्नन लापता हो गए। आसपास के लोगों ने पूछना शुरू किया तो तीन दिन बाद यानि 5 जून को पत्नी संगीता ढेबरुवा थाने पहुंची और पति के लापता होने की जानकारी देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। हत्या की योजना और क्रियान्वयन उधर, कन्नन के परिवार वाले भी खोजबीन में जुटे हुए थे, तभी 9 जून को कन्नन के भाई बाबूलाल को पता चला कि 2 जून यानि घटना वाले दिन कन्नन और संगीता साथ में गांव से बाहर गए थे। दोनों क्षेत्र के बढ़नी कस्बे तक भी साथ-साथ थे, मगर इसके बाद कन्नन लापता हो गए। पुलिस की जांच और खुलासा यह जानकारी मिलते ही बाबूलाल ने थाने जाकर भाई के लापता होने में पत्नी की भूमिका बताई, जिसके बाद पुलिस ने संगीता को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सारी कहानी बयां कर दी। संगीता ने बताया कि उसने अपने प्रेमी अनिल शुक्ला के संग मिलकर रास्ते में अपने पति को जहर खिलाया और फिर उसे राप्ती नदी में फेंक दिया। पुलिस संगीता की निशानदेही पर मौके पर पहुंची और कन्नन का कंकाल बरामद किया।  शव की बरामदगी पुलिस ने संगीता की निशानदेही पर राप्ती नदी के पास कन्नन का कंकाल बरामद (Murder of Husband) किया। शव को बाइक पर लादकर नदी में फेंका गया था। पुलिस ने संगीता और उसके प्रेमी अनिल शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रेम प्रसंग में आड़े आने पर पति को रास्ते से हटाया गया।

Tatkal Ticket Booking: Railways took a big step...! These documents are now necessary for Tatkal ticket booking from July 1... New restrictions for agents too
National

Tatkal Ticket Booking : रेलवे ने लिया बड़ा कदम…! 1 जुलाई से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए अब ये डॉक्यूमेंट जरूरी…एजेंटों के लिए भी नई पाबंदियां

नई दिल्ली, 11 जून। Tatkal Ticket Booking : भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग प्रक्रिया में महत्वपूर्ण बदलाव की घोषणा की है, जो यात्रियों के लिए पारदर्शिता और सुरक्षा को बढ़ावा देगा। रेलवे मिनिस्ट्री की ओर से बुधवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए कहा गया है कि अब बिना आधार प्रमाणीकरण के यूजर तत्काल ट्रेन टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। मंत्रालय की ओर से साफ किया गया कि टिकट बुकिंग को लेकर ये बड़ा बदलाव 1 जुलाई 2025 से लागू कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि बीते दिनों रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने X अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए जल्द ये नियम लागू होने की बात कही थी। इसके अलावा रेलवे टिकट एजेंट भी अब तत्काल टिकट बुकिंग ओपन होने से पहले 30 मिनट तक टिकट बुक नहीं कर पाएंगे. AC क्लास के लिए यह समय सुबह 10:00 बजे से 10:30 बजे तक और नॉन-AC क्लास के लिए सुबह 11:00 बजे से 11:30 बजे तक रहेगा.  लागू तिथि : 1 जुलाई 2025 से रेल मंत्रालय ने 10 जून 2025 को जारी सर्कुलर में स्पष्ट किया है कि 1 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य होगा। इसका उद्देश्य वास्तविक उपयोगकर्ताओं को तत्काल टिकटों का लाभ सुनिश्चित करना है। इसके तहत, यात्रियों को आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा, जिसे सत्यापित करने के बाद ही टिकट बुक किया जा सकेगा। OTP आधारित प्रमाणीकरण 15 जुलाई 2025 से, तत्काल टिकट बुकिंग के लिए ओटीपी आधारित आधार प्रमाणीकरण लागू किया जाएगा। यह कदम बॉट्स और फर्जी आईडी के माध्यम से होने वाली अनधिकृत बुकिंग को रोकने के लिए उठाया गया है। रेल मंत्रालय ने बताया कि पिछले एक साल में 3.5 करोड़ फर्जी यूजर आईडी ब्लॉक की गई हैं। टिकट एजेंटों के लिए नई पाबंदियां तत्काल टिकट बुकिंग के पहले 30 मिनट के दौरान, अधिकृत एजेंट्स को बुकिंग करने की अनुमति नहीं होगी। एसी क्लास के लिए यह समय सुबह 10:00 से 10:30 बजे तक और नॉन-एसी क्लास के लिए सुबह 11:00 से 11:30 बजे तक निर्धारित किया गया है। इससे सामान्य यात्रियों को प्राथमिकता मिलेगी। यात्रियों के लिए सुझाव

Chhattisgarh

Chhattisgarh Teacher Transfer Stay : ट्रांसफ़र पर टेम्परेरी रेड लाइट”…सरोज सिंह मामले में हाईकोर्ट का फास्ट-ट्रैक स्टे…

बिलासपुर, 11 जून| Chhattisgarh Teacher Transfer Stay : छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय की माननीय न्यायमूर्ति श्री रवीन्द्र अग्रवाल की एकलपीठ ने शिक्षिका सरोज सिंह के पक्ष में अंतरिम राहत प्रदान करते हुए उनके स्थानांतरण आदेश को फिलहाल स्थगित कर दिया है। न्यायालय ने निर्देशित किया है कि याचिकाकर्ता आगामी दो दिनों के भीतर संबंधित विभाग को एक ताजा अभ्यावेदन प्रस्तुत करेंगी, और तब तक के लिए उनके तबादले के आदेश पर रोक प्रभावी रहेगी। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता अनदि शर्मा ने पैरवी करते हुए न्यायालय के समक्ष यह तर्क रखा कि उनकी मुवक्किला वर्ष 2018 से वर्तमान विद्यालय में कार्यरत हैं और उन्होंने अंग्रेज़ी के साथ-साथ भूगोल विषय भी पढ़ाया है, क्योंकि विद्यालय में भूगोल विषय का कोई अन्य शिक्षक उपलब्ध नहीं (Chhattisgarh Teacher Transfer Stay)था। इसके बावजूद उन्हें एकतरफा रूप से 45 किलोमीटर दूर स्थित विद्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया, जबकि हाल ही में उच्च न्यायालय के आदेश से बहाल की गई एक अन्य व्याख्याता अनूपमा सारवगी को उसी विद्यालय में अंग्रेज़ी पढ़ाने हेतु पदस्थ कर दिया गया है। अधिवक्ता शर्मा ने यह भी इंगित किया कि याचिकाकर्ता की वरिष्ठता अधिक है, और उनका स्थानांतरण शिक्षा की गुणवत्ता के साथ-साथ उनके पारिवारिक दायित्वों को भी प्रभावित करेगा। माननीय न्यायमूर्ति श्री रवीन्द्र अग्रवाल की एकलपीठ ने प्रथम दृष्टया याचिकाकर्ता के तर्कों को विचारणीय मानते हुए स्थानांतरण आदेश को स्थगित रखा (Chhattisgarh Teacher Transfer Stay)है और यह निर्देश दिया है कि याचिकाकर्ता दो दिवस के भीतर ताजा अभ्यावेदन प्रस्तुत करें, जिस पर विभाग नियमानुसार विचार कर निर्णय लेगा। यह आदेश राज्य के भीतर शिक्षकों के मनमाने स्थानांतरणों पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, विशेष रूप से उन मामलों में जहाँ वर्षों की सेवा, विषय विशेषज्ञता और न्यायिक संतुलन की उपेक्षा की जाती है।

New Liquor Store: Building owner should get ready…! 7 new liquor shops will open in Raipur district…! Tender issued for building… see here
All

New Liquor Store : भवन मालिक हो जाए तैयार…! रायपुर जिले में खुलेंगी 7 नई शराब दुकानें…! भवन के लिए निविदा जारी…यहां देखें

रायपुर, 11 जून। New Liquor Store : रायपुर जिले में 7 नई शराब दुकानों के लिए भवन लेने की निविदाएं जारी की गई हैं। इनके  लिए स्थान  देने के इच्छुक भवन/परिसर मालिकों से शराब दूकान खोलने निविदा आमंत्रित किया है। आरंग विधानसभा क्षेत्र के गांवों में खुलेंगी 5 दुकानें जिले की इन 7 दुकानों में से 5 आरंग विधानसभा क्षेत्र के गांवों में हैं। पलौद और नया रायपुर सेक्टर 9 में कम्पोजिट देशी शराब की दुकान खोली जाएगी। इसमें इस विधानसभा क्षेत्र का खोली गांव भी शामिल है। खौली गांव में शराब की दुकान खुलने की अफवाह पर ही लोग भड़क गए थे। भैंसा और समोदा में कम्पोजिट विदेशी शराब की दुकान खोली जाएगी। टेमरी गांव में कम्पोजिट विदेशी शराब की दुकान और दोंदेखुर्द में कम्पोजिट देशी शराब की दुकान खोली जाएगी। कार्यालय कलेक्टर (आबकारी)  के नाम से उपायुक्त आबकारी के हस्ताक्षर से 10 जून को जारी निविदा में आबकारी आयुक्त छत्तीसगढ़ के द्वारा जारी की गई। बीते 2 जून के आदेश का हवाला देते हुए जारी निविदा में इन ग्रामों में शराब दूकान हेतु जगह मुहैया कराने के इच्छुक व्यक्तियों से अपने भवन / परिसर के मालिकाना हक के दस्तावेज सहित रेट सीलबंद लिफाफा में 2 जुलाई तक जमा करने कहा गया है, जो उसी दिन निविदा खोले जाएंगे।  शराब विरोधी मुहिम शराब विरोधी मुहिम से जुड़े किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेंद्र शर्मा ने कहा है कि बीते 31 मई को चलाये जा रहे सरकारी सुशासन तिहार के समापन के बाद अब लग रहा है कि प्रशासन ने कुशासन  त्यौहार मनाने की शुरुआत कर दी है। बता दें कि, जनवरी 2024 में छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल ने राज्य में कोई नई शराब दुकानें खोलने का निर्णय लिया था। उपमुख्यमंत्री अरुण साय ने इस फैसले की पुष्टि की थी, जिससे यह प्रतीत होता है कि राज्य सरकार ने शराब दुकानों की संख्या बढ़ाने का कोई इरादा नहीं किया है। हालांकि, रायपुर जिले में सात नई शराब दुकानों के लिए निविदाएं (New Liquor Store) जारी होने से यह सवाल उठता है कि क्या यह निर्णय मंत्रिमंडल के पूर्व निर्णय के विपरीत है। क्या इन नई दुकानों का उद्देश्य मौजूदा दुकानों की स्थानांतरण या पुनर्निर्माण है, या फिर यह नई दुकानों की स्थापना का संकेत है? यह भी पढ़ें : Sushasan Tihar : सुशासन तिहार का असर…! इस जिले में शराब की दुकान खोलने की मांग…आबकारी विभाग को प्राप्त हुए आवेदन…यहां पढ़ें क्या लिखा गया