Author name: Ek Janta Ki Awaaz

Pension of Legislators: Increase in salary and allowances of Chhattisgarh MLAs...! Notification issued in the gazette... see here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Pension of Legislators : छत्तीसगढ़ विधायकों के वेतन-भत्ते में बढ़ोतरी…! राजपत्र में अधिसूचना जारी…यहां देखें

रायपुर, 17 मई। Pension of Legislators : छत्तीसगढ़ विधानसभा में सर्वसम्मति से पारित “विधायकों के वेतन, भत्ता तथा पेंशन संशोधन अधिनियम 2025” को अब औपचारिक रूप से राज्य सरकार ने लागू कर दिया है। राज्यपाल की स्वीकृति के बाद इस अधिनियम को राजपत्र में प्रकाशित कर दिया गया है, जिससे अब विधायकों को बढ़े हुए वेतन और भत्तों का लाभ मिलना शुरू हो गया है। राज्यपाल के आदेश पर उप सचिव अनिल सिन्हा द्वारा आदेश जारी किया गया और अधिनियम के तहत सभी संशोधित प्रावधान तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं। इससे विधायकों के मासिक वेतन, निर्वाचन क्षेत्र भत्ता, यात्रा भत्ता और पेंशन राशि में उल्लेखनीय वृद्धि की गई है। सूत्रों के अनुसार, यह संशोधन महंगाई में लगातार वृद्धि और विधायकों की जिम्मेदारियों को ध्यान में रखते हुए किया गया है। इससे पहले विधानसभा में चर्चा के दौरान सभी दलों के विधायकों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया था। राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित होने के साथ ही वित्त विभाग ने भी आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी कर ली हैं, और जल्द ही संशोधित वेतन एवं भत्तों का भुगतान शुरू कर दिया जाएगा। यह कदम राज्य के जनप्रतिनिधियों की कार्यक्षमता और सेवा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

Chhattisgarh, Crime

Rape Accused Arrested : बिग बैंकिंग…! युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार…

रायपुर, 18 मई 2025। Rape Accused Arrested : युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव आमिर सिद्दिकी को दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पद्मनाभपुर थाना में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, पीड़िता ने शिकायत की थी कि आमिर सिद्दिकी ने 2015 से उसे शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक शोषण किया। जब युवती ने शादी की बात दोबारा उठाई तो आरोपी ने इनकार कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने थाने पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को सुपेला से गिरफ्तार कर लिया। आमिर सिद्दिकी की पहचान केवल एक राजनीतिक कार्यकर्ता के रूप में (Rape Accused Arrested)नहीं, बल्कि विधायक देवेंद्र यादव के बेहद करीबी के रूप में भी होती है, जिससे यह मामला और अधिक संवेदनशील हो गया है। राजनीतिक हलचल और प्रतिक्रियाएं आमिर की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस पार्टी के भीतर भी कई सवाल खड़े हो गए हैं। विपक्ष ने इस मामले को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधना शुरू कर दिया है, वहीं सत्तारूढ़ दल ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। पीड़िता की ओर से लगाए गए आरोप बेहद गंभीर (Rape Accused Arrested)हैं, जिनकी जांच पुलिस गहराई से कर रही है। पुलिस की कार्रवाई और धाराएं पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (दुष्कर्म) के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। पुलिस अब पीड़िता के बयान और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की जांच कर रही है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की प्रक्रिया जारी है।

National

Viral Dance Video : महिलाओं के डांस में पहुंचा लड़का…फिर जो हुआ वो Video बन गया वायरल…

नई दिल्ली, 17 मई| Viral Dance Video : सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ ऐसा वायरल होते रहता है, जिसे देखने के बाद लोगों की हंसी रोके नहीं रुकती। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों फिर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक लड़का जब महिलाओं के बीच डांस करने पहुंचता है, तब उसके साथ कुछ ऐसा होता है जिसके बारे में वह सोच भी नहीं सकता था। दरअसल महिलाओं के बीच डांस करने पहुंचे लड़के को वह महिलाएं छुप-छुपकर उसे लात मारते नजर आती है। लेकिन लड़का अपने डांस में इतना खोया होता है कि उसे इस बात की खबर ही नहीं होती कि उसे किसने लात मारी। महिलाओं ने उठाया मौके का भरपूर लाभ वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी समारोह या फिर सामूहिक आयोजन कुछ महिलाएं DJ की धुन पर डांस कर रही हैं। तभी उनके बीच एक लड़का भी पूरे जोश के साथ डांस करने पहुंच (Viral Dance Video)गया। लड़के को देख ऐसा लग रहा जैसे मानो वह उस माहौल का हिस्सा बनने की पूरी कोशिश कर रहा है। लेकिन इस तरह से महिलाओं के बीच उसका डांस करना कुछ महिलाओं को रास नहीं आया और जैसे ही वह डांस में मशगूल होता है, वैसे ही वे महिलाएं चुपके से उसे लात मारना शुरू कर देती हैं। महिलाएं जब भी उसे लात मारतीं वह लड़का लड़खड़ाकर नीचे गिर (Viral Dance Video)पड़ता और फिर खड़े होकर डांस करने लगता। लड़का जब तक कुछ समझ पाता उससे पहले उसे कई बार उन महिलाओं की तरफ से लात पड़ चुकी थी। वीडियो देख हंसते-हंसते लोटपोट हुए लोग सोशल मीडिया पर इस मजेदार वीडियो को एक्स पर @Ssriwastav30 नाम की यूजर ने शेयर किया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट कर लड़के के खूब मजे भी लिए हैं।

Education, National

Love Triangle Drama Video : मंडप में फेरा…बाहर खड़ा बवाल…प्रेमिका ने पकड़ी प्रेमी की बेवफाई रंगे हाथ…!

भुवनेश्वर, 17 मई| Love Triangle Drama Video : ओडिशा के भुवनेश्वर में रविवार रात एक शादी में जमकर हंगामा हुआ। यहां एक युवती ने समारोह के बीच मंच पर पहुंचकर दूल्हे पर धोखा देने का आरोप लगा दिया। इसके बाद हड़कंप मच गया और अंत में पुलिस को दखल देना पड़ा। पुलिस ने दूल्हे को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता के फोन कॉल और मैसेज देखे जा रहे हैं, आरोपों में दम हुआ तो पुलिस दूल्हे को गिरफ्तार कर, उसके खिलाफ मामला दर्ज कर सकती है। घटना धौली थाना क्षेत्र की है। यहां एक प्रसिद्ध विवाह मंडप में शादी हो रही थी। संगीत, रोशनी और मेहमानों के बीच दूल्हा-दुल्हन की जोड़ी स्टेज पर बैठी थी, तभी एक युवती पुलिस के साथ वहां पहुंची और सीधा मंच पर चढ़कर दूल्हे को सबके सामने घेर लिया। युवती ने लगाया धोखा देने का आरोप युवती ने आरोप लगाया कि दूल्हा उसका पूर्व प्रेमी है, जिसने कई साल तक उसके साथ संबंध बनाए और शादी का वादा किया। लेकिन बाद में अचानक उससे संपर्क तोड़ (Love Triangle Drama Video)दिया और चुपचाप किसी और से शादी कर ली। जानकारी के अनुसार, युवती ने दावा किया कि दोनों ने आपस में निजी रूप से शादी की कसमें भी खाई थीं। वह काफी भावुक हो गई और कहने लगी कि दूल्हे ने उसे धोखा दिया है और उसे झूठे वादों में रखकर उसकी जिंदगी से खिलवाड़ किया है। पुलिस ने दर्ज किया मामला घटना के बाद विवाह स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। रिश्तेदार और मेहमान हैरान रह गए। पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा और माहौल को संभालते हुए दूल्हे को स्टेज से हटाकर हिरासत में लिया गया। इस मामले में अब लिंगराज थाने में शिकायत दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने युवती के आरोपों के आधार पर शादी का झूठा वादा और विवाह के नाम पर शारीरिक शोषण जैसी धाराओं में मामला दर्ज किया है। युवक ने जवाब नहीं दिया तो पुलिस के पास पहुंची युवती युवती ने शादी से पहले दूल्हे से संपर्क करने की कई कोशिशें की थीं, लेकिन उसे कोई जवाब नहीं मिला। मजबूर होकर उसने कानूनी रास्ता अपनाया और पुलिस की मदद से रिसेप्शन में (Love Triangle Drama Video)पहुंची। पुलिस अब कॉल रिकॉर्ड, चैट मैसेज और गवाहों के बयान खंगाल रही है ताकि युवती के दावों की पुष्टि की जा सके। अगर आरोप सही पाए जाते हैं, तो दूल्हे को गंभीर कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।

BREAKING NEWS, Chhattisgarh

ACB EOW Joint Action Breaking : सुबह-सुबह ‘ऑपरेशन घेरा’: लखमा के साए में चलने वालों पर ACB-EOW का तगड़ा वार!”

रायपुर/दंतेवाड़ा/सुकमा, 17 मई| ACB EOW Joint Action Breaking : छत्तीसगढ़ की राजनीति में शुक्रवार की सुबह जबरदस्त हलचल का कारण बनी, जब एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के नजदीकी लोगों पर समांतर छापेमारी अभियान छेड़ दिया। यह कार्रवाई राज्य के पाँच प्रमुख जिलों के लगभग 15 ठिकानों पर एक साथ शुरू की गई, जिसने सत्ता गलियारों में खलबली मचा दी। इनके यहाँ पड़ी रेड लखमा के निजी ड्राइवर बशीर और कांग्रेस प्रदेश सचिव राजकुमार तामो के आवासों पर छापेमारी की पुष्टि हुई है। दंतेवाड़ा, रायपुर, जगदलपुर, अंबिकापुर, और सुकमा में कार्रवाई जारी है। तामो के दंतेवाड़ा स्थित आवास पर दो घंटे से ज्यादा समय तक छानबीन चलती (ACB EOW Joint Action Breaking)रही। आय से अधिक संपत्ति, और शराब घोटाले की जांच के तहत ये छापे मारे जा रहे हैं। रायपुर और जगदलपुर में लखमा से जुड़े व्यवसायिक नेटवर्क भी जांच के दायरे में हैं। जांच एजेंसियों की रणनीति: प्राथमिक जानकारी के अनुसार, कार्रवाई कुछ महीनों से जारी निगरानी और गोपनीय रिपोर्ट्स के आधार पर की गई है। ACB और EOW इस बात की भी पड़ताल कर रहे (ACB EOW Joint Action Breaking)हैं कि लखमा के करीबी किस हद तक शराब ठेकों से जुड़े हुए कथित घोटालों में लिप्त रहे हैं। राजनीतिक हलकों में गूंज: यह कार्रवाई ऐसे समय हुई है जब आगामी पंचायत चुनाव की तैयारियाँ शुरू हो चुकी हैं। विपक्ष इसे राजनीतिक दबाव की कार्रवाई बता रहा है, जबकि सत्तारूढ़ पक्ष इसे “भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति” का हिस्सा बता रहा है। अधिकारियों का कहना है: “छापे अभी चल रहे हैं। कुछ और ठिकानों पर भी दस्तक दी जा सकती (ACB EOW Joint Action Breaking)है। शाम तक विस्तृत रिपोर्ट जारी की जाएगी।”

PM in CG: Congress asked 21 questions before Prime Minister's arrival tomorrow.
Crime

PM in CG : प्रधानमंत्री का आगमन कल…आने से पहले कांग्रेस ने पूछे ये 21 सवाल…

रायपुर, 6 जुलाई। PM in CG : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल एक दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आ रहे है लेकिन इससे पहले छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम की ओर से प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से प्रधानमंत्री से 21 सवाल पूछे हैं। पत्रकार वार्ता में प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला, प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, घनश्याम राजू तिवारी, अजय साहू, ऋषभ चंद्राकर, सत्यप्रकाश सिंह उपस्थित थे। शुक्ला ने कहा कि 9 साल का रिकार्ड है प्रधानमंत्री मोदी जी सवालों के उत्तर तो नहीं देते है लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से हम प्रधानमंत्री से इन सवालों को पूछना चाहते है। 2014 में देश की जनता से अच्छे दिन लाने का वायदा किया था लेकिन आपका कार्यकाल देश का सबसे बदहाल शासनकाल साबित हुआ। देश की अर्थव्यवस्था तबाह है बेरोजगारी चरम पर है, संस्थागत भ्रष्टाचार से सरकारी तंत्र कमजोर हो गया। देश की जनता को आप से इन सवालो के जवाब की अपेक्षा है। 1. 100 दिन में महंगाई कम करने का वादा था लेकिन 3285 दिन में भी महंगाई कम क्यों नहीं हुई? 2. 7 नवंबर 2013 को कांकेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से वायदा किया था हरेक खाते में 15 लाख आयेंगे। 15-15 लाख रुपया जनता के खाते में कब आयेंगे? 3. 9 साल में विदेश से कितना कालाधन वापस आया?4 दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष के वादानुसार 18 करोड़ रोजगार युवाओं को कब मिलेगा?5. किसानों की आमदनी दुगुनी कब होगी? उपज की कीमत लागत मूल्य से डेढ़ गुना कब मिलेगा? 6 अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम घट गये है फिर भी देश में पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस के दाम कम क्यों नहीं हो रहे है?7 उज्जवला के हितग्राहियों के सिलेंडर कब भरेंगे? 8 9 साल में देश के ऊपर कर्जभार 150 लाख करोड़ कैसे बढ़ गया? 9 अडानी की सेल कंपनी में लगे 20 हजार करोड़ रू. किसके है? इस पर आप चुप क्यों है? 10 चीन भारतीय भूमि पर अतिक्रमण कर निर्माण करवा रहा केंद्र सरकार मौन क्यों है? प्रधानमंत्री जी लाल आंख कब दिखायेंगे? 11 मणीपुर जल रहा है केंद्र सरकार मौन क्यों है? 12 मणीपुर चुनाव के लिये हेमंता विश्व शर्मा और राम माधव ने उग्रवादियों से मदद ली थी उसकी जांच कब करायेगी केंद्र सरकार? 13 पहलवान बेटियों से शोषण करने के आरोपी बृजभूषण सिंह को अब तक क्यों गिरफ्तार क्यों नहीं किया? 14 आदिपुरूष फिल्म पर केंद्र ने बैन क्यों नहीं लगाया? फिल्म बनाने वाले को अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया? 15 छत्तीसगढ़ के उद्योगों को कोल का आबंटन कब होगा? 16 देशभर में रेलवे की यात्री सेवाओं को बदहाल क्यों कर दिया गया है? रेलगाड़ी की लेटलतीफी, निरस्तीकरण कब बंद होगा? 17 राजभवन में लंबित छत्तीसगढ़ नवीन आरक्षण विधेयक पर हस्ताक्षर कब होगा? 18 देश में प्रस्तावित रामायण सर्किट से छत्तीसगढ़ को क्यो अलग रखा गया है। 19 छत्तीसगढ़ सरकार को केन्द्र से लंबित देनदारी विभिन्न विभागो की 55000 करोड की राशि कब तक मिलेगी? 20 छत्तीसगढ़ के नक्सल मोर्चे पर तैनात केन्द्रीय सुरक्षा बलो के खर्च राज्य सरकार को (11000 करोड़ लगभग) माफ कब करेंगे? 21 झीरम नरसंहार की फाइल एन.आई.ए. राज्य सरकार (PM in CG) द्वारा गठित एस.आई.टी. को क्यों नहीं वापस कर रही है?

Uncategorised

Narendra Modi: कितने देशों का दौरा कर चुके हैं PM मोदी, इसपर कितना खर्च हुआ, सबसे ज्यादा कहां गए? जानें

आइए जानते हैं पीएम मोदी अब तक किन-किन देशों का यात्रा कर चुके हैं? इन यात्राओं पर कितना खर्च होता है? ये खर्च किस मंत्रालय के खाते में चढ़ता है?  Narendra Modi: कितने देशों का दौरा कर चुके हैं PM मोदी, इसपर कितना खर्च हुआ, सबसे ज्यादा कहां गए? जानें आइए जानते हैं पीएम मोदी अब तक किन-किन देशों का यात्रा कर चुके हैं? इन यात्राओं पर कितना खर्च होता है? ये खर्च किस मंत्रालय के खाते में चढ़ता है?  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह दिनों के विदेश दौरे पर हैं। सबसे पहले 19 मई को प्रधानमंत्री जापान पहुंचे। यहां उन्होंने जी-7 शिखर सम्मेलन में शिरकत की। इसके बाद प्रधानमंत्री पापुआ न्यू गिनी पहुंचे। अब प्रधानमंत्री ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। पीएम मोदी का ये दौरा काफी चर्चा में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह दिनों के विदेश दौरे पर हैं। सबसे पहले 19 मई को प्रधानमंत्री जापान पहुंचे। यहां उन्होंने जी-7 शिखर सम्मेलन में शिरकत की। इसके बाद प्रधानमंत्री पापुआ न्यू गिनी पहुंचे। अब प्रधानमंत्री ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। पीएम मोदी का ये दौरा काफी चर्चा में है। 2014 के बाद से अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 68 विदेश दौरों के जरिए 64 देशों की यात्रा कर चुके हैं। कुछ ऐसे भी देश हैं, जहां पीएम एक से  ज्यादा बार जा चुके हैं। आइए जानते हैं पीएम मोदी अब तक किन-किन देशों का यात्रा कर चुके हैं? इन यात्राओं पर कितना खर्च होता है? ये खर्च किस मंत्रालय के खाते में चढ़ता है?  पहले जानिए अभी किन-किन देशों के दौरे पर हैं पीएम मोदी? पीएम नरेंद्र मोदी तीन देशों जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं। यहां सबसे पहले उन्होंने जापान में G-7 के शिखर सम्मेलन में शिरकत की। इस दौरान पीएम मोदी ने शांति, स्थिरता और समृद्धि, खाद्य, उर्वरक और ऊर्जा सुरक्षा, स्वास्थ्य, लैंगिक समानता, जलवायु परिवर्तन जैसे अहम मुद्दों पर अपनी बात रखी। इसके अलावा यहां पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की से भी मुलाकात की। रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद दोनों देशों के राष्ट्रपति की ये पहली मुलाकात थी।  इसके बाद पीएम मोदी पापुआ न्यू गिनी पहुंचे। किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पापुआ न्यू गिनी की ये पहली यात्रा थी। यहां उन्हें एक वैश्विक नेतृत्व के लिए पपुआ न्यू गिनी और फिजी के प्रधानमंत्री ने अपने-अपने देश का सर्वोच्च सम्मान- ‘कंपैनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी’ प्रदान किया। दुनिया में अब तक सिर्फ कुछ ही गैर-फिजीवासियों को यह सम्मान दिया गया है। इसके अलावा पलाऊ गणराज्य ने भी पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च सम्मान एकबल पुरस्कार से सम्मानित किया। अब पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे और यहां उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से होगी।  इन देशों का यात्रा कर चुके हैं पीएम मोदी 36 देश ऐसे, जहां सिर्फ एक बार गए हैं प्रधानमंत्री दुनिया में 36 देश ऐसे हैं, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिर्फ एक बार यात्रा की है। इनमें से भी कई ऐसे देश हैं, जहां किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा रही है। आंकड़ों को देखें तो प्रधानमंत्री ने जिन देशों का सिर्फ एक बार दौरा किया, उनमें अर्जेंटिना, बहरीन, बेल्जियम, कनाडा, डेनमार्क, फिजी, ईरान, आयरलैंड, इस्राइल, इटली, जॉर्डन, केन्या, लाओस, मॉरिशस, मैक्सिको, मंगोलिया, मोज़ाम्बिक, नीदरलैंड, ओमान, पाकिस्तान, पापुआ न्यू गिनी, फिलिस्तीन, फिलिपिंस, पुर्तगाल, कतर, रवांडा, सेशल्स, स्पेन, स्वीडेन, तजाकिस्तान, तंजानिया, तुर्किये, तुर्कमेनिस्तान, युगांडा, वेटिकन सिटी, वियतनाम शामिल हैं।  16 देश, जहां दो बार पहुंचे पीएम मोदी दुनिया के 16 देशों में प्रधानमंत्री का दो बार दौरा हो चुका है। इनमें अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, भूटान, ब्राजील, इंडोनेशिया, कजाकिस्तान,  किर्गिस्तान, मलेशिया, मालदीव, म्यांमार, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, स्विट्जरलैंड और थाईलैंड शामिल हैं।  इन देशों में तीन या इससे ज्यादा बार हो चुकी है पीएम मोदी की यात्रा पीएम मोदी के विदेश दौरे पर कितना खर्च आता है?प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे का खर्च केंद्रीय गृह मंत्रालय वहन करता है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने 2014 से नवंबर 2022 तक के आंकड़ों की जानकारी सार्वजनिक की है। प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले भूटान की यात्रा की थी। इस यात्रा पर चार्टर्ड प्लेन का कुल खर्च दो करोड़ 45 लाख 27 हजार 465 रुपये था। इसके बाद ब्राजील की यात्रा पर चार्टर्ड प्लेन का कुल खर्च बीस करोड़ 35 लाख 48 हजार रुपये आया। पीएम मोदी के हर विदेश दौरे पर लगभग इतने ही खर्च चार्टर्ड प्लेन के आते हैं। सबसे ज्यादा 21 सितंबर से 28 सितंबर 2019 के बीच जब पीएम मोदी अमेरिका गए थे, तब चार्टर्ड प्लेन पर खर्च हुआ था। आंकड़े बताते हैं कि इस दौरे पर चार्टर्ड प्लेन का खर्च 23 करोड़ 27 लाख नौ हजार रुपये था। पीएम मोदी ने अपनी कई विदेश यात्रा एयरफोर्स की बोइंग बिजनेस जेट यानी BBJ जेट से भी की हैं। इस पर होने वाले खर्च का ब्योरा अभी अपडेट नहीं है।

Raipur

Booth Chalo Abhiyan : CM भूपेश ने ली बूथ कमेटी प्रभारियों की क्लास…

बिलासपुर, 1 जुलाई। Booth Chalo Abhiyan : बिलासपुर में ‘बूथ चलो अभियान’ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बूथ कमेटी प्रभारियों की क्लास ली और उन्हें न सिर्फ वोटर लिस्ट पढ़ने के तरीके बताए। बल्कि, सरपंच और पार्षद चुनाव की तरह एक-एक मतदाताओं की जानकारी जुटाने को कहा। उन्होंने शहर के पांच जगहों पर बूथ कमेटी प्रभारियों की चुनावी क्लास ली। साथ ही वोटर लिस्ट पढ़ने का तरीका सिखाया। सभी अनुभाग के बूथ कमेटी में बुजुर्ग, महिला और युवाओं को रखने के निर्देश भी दिए। सीएम भूपेश के साथ AICC की राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सेलजा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम, राज्य सरकार के मंत्रियों समेत दिग्गज कांग्रेस नेताओं ने शुक्रवार को बिलासपुर में बूथ चलो अभियान की शुरुआत की। मुख्यमंत्री चुनावी रंग में रंगे हुए नजर आए। कांग्रेस के पदाधिकारियों से लेकर बूथ कमेटी के पदाधिकारी और सदस्य उनसे बेबाकी से बात कर रहे थे। खुद भूपेश बघेल एक-एक पदाधिकारियों से बूथ की जानकारी लेकर उन्हें टिप्स भी देते नजर आए। वोटर लिस्ट नहीं पढ़ पाए कमेटी के पदाधिकारी मुख्यमंत्री ने बूथ चलो अभियान के दौरान राजेंद्र नगर के सिटी मेन टेलर हॉल में चुनावी क्लास लगाई। तब बूथ कमेटियों के प्रभारियों से वोटर लिस्ट पढ़ने को कहा, वे नहीं पढ़ पाए। इस पर उन्होंने खुद वोटर लिस्ट पढ़कर सुनाया। उन्हें लिस्ट पढ़ने का तरीका सिखाया। उन्होंने कहा कि हर एक नेता को वोटर लिस्ट पढ़ना आना चाहिए। जब सीएम ने पूछा कि वोटर लिस्ट में कब से नाम जुड़वा सकते हैं? तब अध्यक्ष सवाल का जवाब नहीं दे सके। तब मुख्यमंत्री ने कहा कि जब खुद नहीं मालूम है तो कैसे नाम जुड़वा सकोगे। अनुभाग पढ़ नहीं पाए पदाधिकारी उन्होंने बूथ कमेटी के अध्यक्ष सैय्यद आसिफ अली उसके बूथ के अनुभाग की संख्या के बारे में पूछा तो वह नहीं बता सके। इस पर सीएम ने उन्हें अपने पास बुलाकर अनुभाग पढ़ने को कहा। तब भी वह नहीं पढ़ पाए। इस दौरान सीएम बघेल ने कहा कि जितने भी बूथ अध्यक्ष, प्रभारी, सेक्टर और जोन के अध्यक्ष हैं उनको वोटर लिस्ट पढ़ना आना चाहिए। सीएम ने वोटर लिस्ट पढ़कर सुनाया। बताया कि उसमें क्या-क्या लिखा है। फिर बताया कि उसके बूथ में 15 अनुभाग हैं। फिर पूरे अनुभाग का नाम पढ़कर सुनाया। कहा कि एक-एक अनुभाग में एक जवान, एक बुजुर्ग और एक महिला बताओ, जिसकी नियुक्ति की गई है। तुम्हारे साथ 45 लोगों को आना चाहिए था। यहां तो सब मिलाकर ही 45-50 नजर आ रहे हैं। सीएम ने कहा कि 23 नहीं इस बूथ कमेटी (Booth Chalo Abhiyan) में 45 लोग होने चाहिए।

All

भाई ने पढ़ाई करने से किया मना तो बहन पहुंच गई पुलिस स्टेशन, जानें फिर क्या हुआ

Viral News: यूपी के हरदोई में शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक लड़की को उसके भाई ने पढ़ाई करने से मना कर दिया, जिससे नाराज लड़की पुलिस के पास पहुंची और पूरे मामले की शिकायत करते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की. पुलिस ने मामले को समझते हुए पूरे परिवार को बुलाकर समझाया, जिसके बाद परिजन किशोरी की पढ़ाई को तैयार हुए. किशोरी कक्षा 9 में पढ़ाई कर रही है और अगले साल बोर्ड की परीक्षा में बैठेगी. कक्षा 9 में पढ़ाई कर रही बहन को भाई ने पढ़ने से किया मनाहैरतअंगेज मामला शाहाबाद कोतवाली का है. यहां के प्रभारी निरीक्षक दिलेश सिंह के पास नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली किशोरी प्रीति पहुंची और एक शिकायत दर्ज कराई. वह थी उसके ही सगे भाई शेर सिंह के खिलाफ. उसने प्रभारी निरीक्षक को बताया कि उसके भाई ने यह कहकर उसको पढ़ाई बंद करने को कह दिया कि अब वह बड़ी हो गई है और वह अब शादी लायक हो गई है इसलिए अब पढ़ाई बंद कर दो. प्रीति ने प्रभारी निरीक्षक को बताया कि वह आगे की भी पढ़ाई करना चाह रही है लेकिन भाई नहीं मान रहा है. किशोरी की पढ़ाई में बाधा बने भाई को पुलिस ने समझायामामले की नजाकत को समझते हुए कोतवाल दिलेश कुमार सिंह ने किशोरी के भाई व परिजनों को बुलाकर समझाया तो बात बन गई. कोतवाल दिलेश ने किशोरी के परिवार से समझाया कि अगर बेटी पढ़ना चाहती है तो यह अच्छी बात है इसलिए उसे पढ़ाई के लिए ना रोका जाए. पुलिस के समझाने पर परिवार वाले भी समझे और बात मनाकर हंसी खुशी घर लौट गए. एसपी राजेश द्विवेदी का कहना है पुलिस की एक पहल से किशोरी अब बढ़ सकेगी और अगले वर्ष बोर्ड परीक्षा में बैठेगी.

All

पति की लंबी उम्र के लिए रखा जाता है कोकिला व्रत, जानिए इसकी तिथि और पूजन विधि

Kolkila Vrat 2023: हिंदू धर्म में आषाढ़ माह का बहुत महत्व है। यह महीना भगवान विष्णु, सूर्य देव और देवी दुर्गा को समर्पित होता है और इसे कामना पूर्ति का महीना कहा जाता है। इस माह में किए गए व्रत, साधना, तीर्थ, प्रार्थना, जप, तप आदि जल्द सिद्ध हो जाते हैं। आषाढ़ मास की अंतिम तिथि को कोकिला व्रत रखा जाएगा। इस बार यह उपवास 02 जुलाई को रखा जाएगा, जिसका शुभ मुहूर्त शाम 8:21 से शुरू होकर 3 जुलाई सुबह 5:08 तक है। आषाढ़ मास की पूर्णिमा के दिन किया जानेवाला ये व्रत कुंवारी कन्याओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पूरी श्रद्धा के साथ कोकिला व्रत करने से कुंवारी कन्याओं को योग्य और सर्वगुण संपन्न पति मिलता है। कोकिला व्रत की कथाशास्त्रों में बताया गया है कि कोकिला व्रत पहली बार माता पार्वती ने भगवान भोलेनाथ को पति रूप में प्राप्त करने के लिए किया था। पति से हठ कर दक्ष के यज्ञ समारोह में जाने की वजह से भगवान शंकर, सती से नाराज हो गये और दस हजार सालों तक कोयल बनकर भटकने का श्राप दे दिया। इसी वजह से पार्वती रूप में जन्म लेने से पहले पार्वती, कोयल का जन्म लेकर पूरे दस हजार सालों तक नंदन वन में भटकती रही थीं। श्राप से मुक्ति पाने के बाद पार्वती ने कोयल की श्रद्धा पूर्वक पूजा की। इस पूजा के प्रताप से भगवान शिव प्रसन्न हुए और पार्वती को पत्नी के रूप में स्वीकार किया। कोकिला व्रत का महत्वकोकिला व्रत करने से विवाहित महिलाओं के पति को उन्नति और दीर्घायु का आशीर्वाद मिलता है। वहीं, अविवाहित लड़कियां अच्छे वर के लिए इस व्रत को करती हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ये व्रत करने से ना सिर्फ जल्दी शादी होती है, बल्कि सुयोग्य वर की प्राप्ति भी होती है। अगर अधिक मास में कोकिला व्रत किया जाए तो यह है और भी ज्यादा फलदायी होता है। इस व्रत को करने से घर में वैभव और सुख की भी वृद्धि होती है। कोकिला व्रत: पूजन विधिअगर कोकिला व्रत करना चाहती हैं, तो सुबह गंगाजल डालकर पानी से स्नान करें और सूर्य देवता को अर्घ्य दें। एक चौकी पर नया कपड़ा बिछाकर भगवान शिव और पार्वती जी की प्रतिमा को स्थापित करें। फिर इनकी फल-फूल, मिष्टान्न आदि से इनकी विधिवत पूजा करें। दिनभर उपवास रखने के बाद शाम को आरती करके फलाहार करें। इस दिन स्नान करने के पश्चात सुगन्धित और खुशबूदार इत्र लगाना चाहिए। चांदी या लाख की बनी कोयल को पीपल के पेड़ में रखकर विधि-विधान से पूजा करें। बाद में ब्राह्मण या सास-ससुर को कोयल का दान करना चाहिए।