Author name: Ek Janta Ki Awaaz

All

रोज मारो अपने को खुद 50 थप्पड़, चेहरे पर आ जाएगा निखर

रायपुर। थप्पड़ से डर नहीं लगता साहब प्यार से लगता है….ये डायलॉग काफी मशहूर है और सही भी बात है कि थप्पड़ से डर नहीं लगता है, क्योंकि यही थप्पड़ आप को सुंदर और निखरी हुई त्वचा दे सकती है. हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बने. इसके लिए लोग बहुत सारे महंगे प्रोडक्ड्स और ब्यूटी ट्रीटमेंट्स करवाते हैं. आजकल देश-विदेश में एक थेरिपी काफी ट्रेंड में हैं जिसको स्लैप थेरेपी कहते हैं. इस थेरिपी में आपको प्रेशर के बारे में हमेशा ही सावधानी बरतनी होगी. बहुत हल्के हाथों से चेहरे पर 50 थप्पड़ मारे. इस बात का भी ध्यान रखें कि जिन लोगों की स्किन सेंसिटिव है वो इसे करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर लें. आप चाहे तो इसे खुद घर पर कर सकते हैं या फिर सलून या स्पा जाकर भी करवा सकते हैं. इस थेरेपी को करने से पहले चेहरे को सादे पानी से साफ कर लें. उसके बाद हल्के हाथों से चेहरे पर थप्पड़ मारे. स्लैप थेरेपी के फायदेस्लैप थेरेपी करने से स्किन मुलायम होती है. इसके अलावा जिन लोगों को झुर्रियों की समस्या है उन्हें भी इस थेरेपी की को जरूर करना चाहिए. हल्के हाथों से थप्पड़ मारने के कारण के चेहरे की मांसपेशियां एक्टिव हो जाती हैं जिसके कारण ब्लड सर्कुलेशन सही से हो पाता है. ये थेरेपी चेहरे को ग्लोइंग बनाती है. इसके अलावा हल्के हाथ से थप्पड़ मारने से आपको पिंपल्स आदि से भी छुटकारा मिलता है. यहां से शुरू हुई थी थेरेपीइस थेरेपी की शुरुआत सबसे पहले साउथ कोरिया से हुई थी. अब यह थेरेपी धीरे-धीरे बहुत पॉपुलर हो गई है क्योंकि यह स्किन को सॉफ्ट बनाने और पिंपल्स से छुटकारा दिलाने में मदद करती है. स्लैप थेरिपी क्या हैस्लैप थेरिपी को हिंदी में थप्पड़ चिकित्सा भी कहते हैं. इसमें हल्के हाथों से चेहरे पर थप्पड़ मारा जाता है. थप्पड़ मारने के कारण चेहरे में ब्लड सर्कुलेशन सही से हो पाता है. इस थेरेपी को ज्यादातर महिलाएं करती हैं.

Politics, Raipur

CG CRIME: पति ने नवविवाहिता पत्नी की गला घोंटकर उतारा मौत के घाट

बिलासपुर।CG CRIME: छत्तीसगढ़ के न्यायधानी से सनसनीखेज मामला सामने आया है. पति ने नवविवाहिता पत्नी को मौत के घाट उतार दिया है. हत्या की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला सीपत थाना क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार, सीपत थाना क्षेत्र के सेलर में पति ने की नवविवाहिता पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी है. पति ने चरित्र शंका के चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है. वहीं कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि 6 महीने पहले ही दोनों की शादी हुई थी.

Crime, Raipur

राजधानी में बारिश से कई बस्तियां और कॉलोनियां जलमग्न,देखे तस्वीरें

राजधानी रायपुर में सोमवार के पूरे दिन और रातभर बारिश होती रही। इस वजह से कई जगहों पर जल जमाव हो गया। बोरियाखुर्द, गोकुलनगर, तेलीबांधा और पुरानी बस्ती के कुछ हिस्सों में पानी भर जाने, पेड़ गिरने जैसी समस्याओं से लोगों को दो चार होना पड़ा। लोग पार्षदों को फोनकर नाराजगी जाहिर करते रहे। तेलीबांधा आनंद विहार और आनंद नगर में तो जरा सी बारिश कॉलोनी वालों के लिए आफतों का पहाड़ बन गई। किसी की गाड़ी डूब गई तो किसी का बेडरूम। लोगों के किचन, डायनिंग एरिया में नाली का पानी भर गया। घर में बदबूदार पानी में सोफा, फर्नीचर सब डूबा रहा। वजह थी आस-पास के कुछ प्रॉपर्टी डीलर्स की मनमानी। स्थानीय लोगों ने बताया कि कॉलोनी के पास से गुजरने वाले पुराने नाले को पाटकर जमीन का सौदा कर दिया गया। वार्ड के पार्षद कामरान अंसारी ने बताया कि जब लोगों के घरों में पानी भरा तो हमने निगम आयुक्त को इसकी जानकारी दी। वो भी मौके पर आए और इस संबंध में कार्रवाई की बात कही। हमने कुछ जगहों से JCB से नाला खुदवाकर पानी बाहर निकालने का प्रयास किया मगर बारिश की वजह से JCB भी दलदली मिट्‌टी में फंस रही थी। एक दो दिन और बारिश हुई तो परेशानी बढ़ेगी। कुछ प्रॉपर्टी डीलर्स के खिलाफ शिकायत की है। मौलीपारा इलाके में भी दर्जनों मकान में पानी भर जाने से परेशानी हुई। घर की महिलाएं, बच्चे बुजुर्ग सभी बाल्टियों से पानी बाहर फेंकते दिखे। पानी घर के भीतर घुसने की वजह से लोगों का काफी नुकसान भी हुआ है। लगातार बारिश के बीच पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड गौरा गौरी चौक में बरगद का पुराना पेड़ टूटकर गिर गया। पार्षद और एमआईसी सदस्य आकाश तिवारी ने निगम की टीम और सीएसईबी के अधिकारियों के साथ मिलकर पहल करते हुए पेड़ को हटवाया। यहां पेड़ गिरने की वजह से बिजली भी काफी देर तक उपलब्ध नहीं हो सकी। क्यों हो रहा जल भरावएक्सप्रेस वे बनने के बाद से जलभराव का संकट गहराने लगा। इस दिक्कत को दूर करने के लिए एक्सप्रेस-वे से आनंद नगर की ओर अंडरग्राउंड सीवरेज बनाने का काम शुरू किया गया। चार महीने में सीवरेज बनकर तैयार होना था। बारिश से पहले काम पूरा हो जाता, लेकिन ठेकेदारों की लेटलतीफी की वजह से सीवरेज अब तक अधूरा है। इस वजह से आनंद नगर और आनंद विहार कॉलोनी इस साल भी जलमग्न हो गई है। इस इलाके में रहने वाले लोगों में जलभराव को लेकर काफी आक्रोश है। अंडरग्राउंड सीवरेज के लिए सड़क को काफी ज्यादा खोद दिया गया है। उसे नहीं भरने की वजह से सड़क धसकने की आशंका में लोग डरे हुए हैं। राजातालाब में भी पानीदो दिन की बारिश में राजातालाब और मौलीपारा भी इस साल भर गया है। राजातालाब की गलियां एक से डेढ़ फीट तक भर गई हैं। पानी लोगों के घरों के भीतर भी घुस गया। पानी गिरते जा रहा है और लोग सुबह से पानी फेंकने का काम कर रहे हैं। मौलीपारा क्षेत्र में भी पानी भर गया है। बताया जा रहा है कि यहां पर नाले के ऊपर टॉयलेट बना दिया गया है। इस वजह से पास में गुरुद्वारा परिसर और मौलीपारा इलाके में पानी भर गया है। क्या कह रहे महापौरमहापौर एजाज ढेबर ने कहा – जल विहार कॉलोनी की तीन दशक पुरानी समस्या दूर कर ली गई है। स्मार्ट ड्रेन बनने के बाद अब यहां पहले जैसी स्थिति नहीं रही। आनंद नगर और आनंद विहार में जलभराव के निदान के लिए अंडरग्राउंड ड्रेन बनाया जा रहा है। इसमें देरी को लेकर संबंधित अफसरों से जवाब लिया जाएगा। ठेकेदार की ओर से देरी होने पर पेनाल्टी लगाई जाएगी। जल्द से जल्द काम पूरा कराया जाएगा। झूठे वादे, जलभराव के लिए अफसर जिम्मेदार : मीनलनेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने कहा कि पहली बारिश में ही शहर जलमग्न हो गया है। नालों की सफाई के दावे झूठे साबित हो रहे हैं। गर्मी में जल संकट से जूझी जनता अब जलभराव से परेशान है। अफसरों की लापरवाही का खामियाजा लोग भुगत रहे हैं। महापौर अफसरों से काम लेने में असफल हैं। महापौर-कमिश्नर को पत्र लिखकर जलभराव की समस्या पर चर्चा करने की मांग की गई है।

Crime, Raipur

रायपुर में खेला जाएगा World Cup 2023 का एक मैच?

रायपुरः World Cup 2023: आईपीएल 2023 खत्म होने के बाद अब क्रिकेट प्रेमियों को एशिया कप 2023 और विश्वकप प्रतियोगिता का ब्रेसब्री से इंतजार है। बताया जा रहा है कि आईसीसी की ओर से आज विश्वकप प्रतियोगिता का शेड्यूल जारी किया जाएगा। बताया जा रहा है कि वर्ल्ड कप शेड्यूल लॉन्चिंग इवेंट दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। लॉन्चिंग इवेंट में बीसीसीआई सचिव जय शाहए आईसीसी सीईओ ज्योफ एलार्डिसए वीरेंद्र सहवाग और मुथैया मुरलीधरन शिरकत करेंगे। वहीं, दूसरी ओर बीते दिनों ये खबर सामने आई थी कि रायपुर में भी विश्वकप प्रतियोगिता का एक पूल मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में भी खेला जाएगा। इस संबंध में ये भी जानकारी सामने आई थी कि स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ने भी बीसीसीआई से पत्र लिखकर रायपुर में एक मैच करवाने की मांग की थी। अब आज शेड्यूल जारी होने के बाद ये तस्वीर साफ हो जाएगी कि रायपुर में विश्वकप का एक मैच होगा या नहीं। बता दें कि टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट में आठ टीमों को सीधे एंट्री मिली है जबकि दो टीमें जिम्बाब्वे में जारी वर्ल्ड कप क्वालिफायर के बाद तय होंगी। वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के बाद होना थी लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के कारण देरी हो गई। दरअसल, पीसीबी ने पाकिस्तान टीम के मैचों के लिए कुछ स्थानों को बदलने की मांग थी, जिसके चलते कई दिन असमंजस बना रहा। इन शहरों में खेला जा सकता है मैचअगर सब कुछ तय कार्यक्रम के मुताबिक रहा तो 50 ओवर का विश्व कप 5 अक्टूबर से शुरू होगा, जिसमें नागपुर, बेंगलुरु, त्रिवेंद्रम, मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, राजकोट, इंदौर, बेंगलुरु, मोहाली, रायपुर और धर्मशाला का नाम शामिल है। बता दें कि बीसीसीआई ने 50 ओवर के विश्व कप से पहले देश भर में स्टेडियमों को अपग्रेड करने के लिए 500 करोड़ रुपये से अधिक का प्रावधान किया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पहले कहा था कि स्टेडियमों की स्थिति पर हालिया आलोचना के बाद बोर्ड अपने बुनियादी ढांचे का उन्नयन करेगा, स्वच्छ शौचालयों, आसान पहुंच और स्वच्छ सीटों के साथ उच्च सुविधयुक्त। शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम 2008 में बनकर तैयार हुआ था। यहां पर पहला इंटरनेशनल मैच साल 2023 में भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। इसके अलावा अब तक यहां पर आईपीएल और रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट के कई ऐतिहासिक मुकाबले खेले गए हैं। शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां की पिच बल्लेबाजों को लिए ज्यादा मददगार नहीं रही है। लेकिन गेंदबाजों के लिए ये सबसे परफेक्ट है। खेल जैसा-जैसा आगे बढ़ते जाता है, पिच धीमी होती जाती है. इस पिच पर स्पिनर्स का काफी बोलबाल रहता है। वहीं तेज गेंदबाज भी बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था पहला वनडे मैचभारत और न्यूजीलैंड के बीच 21 जनवरी को रायपुर में वनडे मैच खेला गया था, जिसमें न्यूजीलैंड महज 108 रनों पर सिमट गई थी। इस मैच को भारत ने 8 विकेट से जीत लिया था। मोहम्मद शमी ने इस मैच में 3 विकेट हासिल किए थे। जबकि हार्दिक पांड्या और सुंदर ने 2-2 विकेट हासिल किए थे।

Raipur

Chhattisgarh Naukri: राजस्व विभाग में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती

बस्तर: Chhattisgarh Naukri: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। दरअसल बस्तर जिले में राजस्व विभाग में स्टेनाग्राफर सहित अन्य पदों पर बंपर भर्ती निकली है। 26.06.2023 से रिक्त पदों पर आवेदन के लिए प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। आवेदकों को इन पदों पर आवेदन के लिए 30.06.2023 तक का समय दिया गया है। Chhattisgarh Naukri: जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सहायक ग्रेड एवं भृत्य के कुल 11 पदों पर नियुक्ती होना है। रिक्त पदों के लिए पात्र आवेदक जिले के आधिकारिक वेबसाइट https://kanker.gov.in पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। रिक्त पदों का विवरण पदनाम: स्टेनाग्राफर-03कुल पदों की संख्याः-01 पदनामः स्टेनो टायपिस्टकुल पदों की संख्याः 09 पदनामः सहायक ग्रेड-03कुल पदों की संख्याः 16 पदनामः वाहन चालक (केवल पुरूष)कुल पदों की संख्याः 06 पदनामः भृत्यकुल पदों की संख्याः 11 पदनामः चौकीदारकुल पदों की संख्याः 10 पदनामः प्रोसेस सर्वरकुल पदों की संख्याः03 पदनामः फर्राशकुल पदों की संख्याः02 पदनामः अर्दलीकुल पदों की संख्याः03 शैक्षणिक योग्यता : सहायक ग्रेड-03 और स्टेनो टायपिस्ट के पद के लिए आवेदक को किसी मान्यता प्राप्ता विद्यालय से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और इसके साथ ही मान्यता प्राप्त संस्था से प्रोग्रा्मिंग में एक वर्ष का डिप्लोमा व हिन्दी टाइपिंग में गति होनी चाहिए। भृत्य एवं अन्य पदों के लिए आवेदक को 5वीं, 8वीं कक्षा की परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए।

All

Facebook: महिला की कनपटी पर रखी बंदूक, फिर….

Request On Facebook: कम्युनिकेशन और सूचना तकनीक ने पूरी दुनिया में ना सिर्फ तहलका मचा दिया बल्कि एक-दूसरे को जानने समझने का मौका भी मिला. हाल फिलहाल में इसमें फेसबुक ने बड़ी भूमिका निभाई है. लोग फेसबुक पर जुड़ने के लिए रिक्वेस्ट भी भेजते हैं. लेकिन आप सोचिए कोई किसी से जुड़ने के लिए कनपटी पर बंदूक रख दे तो यह बड़ा ही हैरान कर देने वाला होगा. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जब एक लुटेरे ने ना सिर्फ महिला को लूटा बल्कि उसकी कनपटी पर बंदूक रखकर फेसबुक पर रिक्वेस्ट भी भिजवाई. दरअसल, यह घटना अमेरिका के इंडियाना की है. न्यूयॉर्क पोस्ट ने अपने स्रोतों के हवाले से बताया कि एम्बर बेरौन नाम की महिला के साथ यह घटना हुई है. उसके साथ यह सब तब हुआ जब ऑफिस से आने के बाद वह महिला अपने घर के अंदर जा रही थी. इसी बीच उस बदमाश ने महिला के ऊपर बंदूक तान दी. इसके बाद चोर ने महिला की पर्स छीन ली और बंदूक निकालकर महिला की कनपटी पर रख दिया. उसने कनपटी पर बंदूक रखते ही महिला से कहा कि क्या तुम्हारा कोई बॉयफ्रेंड है? अगर नहीं है तो तुम मुझे फेसबुक पर रिक्वेस्ट भेजो और मुझे मित्र बनाओ. इतना सुनते ही महिला ने मजबूरन उसे फेसबुक पर ऐड किया. वह डाकू वहां से तो चला गया लेकिन महिला किसी तरह डर के मारे भागकर घर गई और घर पर सबको बताया. इसके बाद अचानक उस डाकू का मैसेज फेसबुक पर ही आ गया. महिला ने जब उसका मैसेज देखा तो खौफ में आ गई. उसने लिखा कि शांत रहना, मैं जल्द ही तुम्हारे पैसे लौटा दूंगा. तुम बहुत ही सुंदर हो. इसके बाद महिला और डर गई उसने तत्काल पुलिस से संपर्क किया और पूरी घटना बताई. पुलिस ने फेसबुक के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स में उसकी पहचान डेमियन बॉयस के रूप में हुई है और उसने अपनी गलती मान ली है. हालांकि पुलिस इस मामले में पूरी जांच कर रही है.

All

हर संकट से मुक्ति दिलाता है मंगलवार के दिन किया ये काम

Hanuman Chalisa Path Vidhi: शास्त्रों में हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है. मंगलवार का दिन हनुमान जी की पूजा का दिन है. कहते हैं कि मंगलवार के दिन अगर सच्चे मन और पूरी श्रद्धा के साथ हनुमान जी की पूजा की जाए, तो व्यक्ति के सभी दुख-संकट जल्द दूर हो जाते हैं. मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा पाठ का भी विशेष महत्व बताया गया है. कहते हैं कि अगर विधिपूर्वक हनुमान चालीसा का पाठ किया जाए, तो व्यक्ति की हर इच्छा पूरी होती है और शनि देव की कृपा भी प्राप्त होती है. हनुमान चालीसा पाठ की विधि हनुमान चालीसा पाठ दोहा श्रीगुरु चरन सरोज रज निजमनु मुकुरु सुधारि।बरनउँ रघुबर बिमल जसु जो दायकु फल चारि।।बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरौं पवन-कुमार।बल बुधि बिद्या देहु मोहिं, हरहु कलेस बिकार।। चौपाईजय हनुमान ज्ञान गुन सागर।जय कपीस तिहुं लोक उजागर।।रामदूत अतुलित बल धामा।अंजनि-पुत्र पवनसुत नामा।। महावीर विक्रम बजरंगी।कुमति निवार सुमति के संगी।।कंचन वरन विराज सुवेसा।कानन कुण्डल कुंचित केसा।। हाथ बज्र औ ध्वजा बिराजै।काँधे मूँज जनेऊ साजै।शंकर सुवन केसरीनंदन।तेज प्रताप महा जग वन्दन।। विद्यावान गुणी अति चातुर।राम काज करिबे को आतुर।।प्रभु चरित्र सुनिबे को रसिया।राम लखन सीता मन बसिया।। सूक्ष्म रूप धरि सियहिं दिखावा।विकट रूप धरि लंक जरावा।।भीम रूप धरि असुर संहारे।रामचंद्र के काज संवारे।। लाय सजीवन लखन जियाये।श्रीरघुबीर हरषि उर लाये।।रघुपति कीन्ही बहुत बड़ाई।तुम मम प्रिय भरतहि सम भाई।। सहस बदन तुम्हरो जस गावैं।असि कहि श्रीपति कंठ लगावैं।।सनकादिक ब्रह्मादि मुनीशा।नारद सारद सहित अहीसा।। जम कुबेर दिगपाल जहां ते।कवि कोविद कहि सके कहाँ ते।।तुम उपकार सुग्रीवहिं कीन्हा।राम मिलाय राज पद दीन्हा।। तुम्हरो मंत्र विभीषन माना।लंकेश्वर भये सब जग जाना।।जुग सहस्र योजन पर भानू।लील्यो ताहि मधुर फल जानू।। प्रभु मुद्रिका मेलि मुख माहीं।जलधि लांघि गये अचरज नाहीं।।दुर्गम काज जगत के जेते।सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते।। राम दुआरे तुम रखवारे।होत न आज्ञा बिनु पैसारे।।सब सुख लहै तुम्हारी सरना।तुम रक्षक काहू को डरना।। आपन तेज सम्हारो आपै।तीनों लोक हांक तें कांपै।।भूत पिसाच निकट नहिं आवै।महाबीर जब नाम सुनावै।। नासै रोग हरै सब पीरा।जपत निरंतर हनुमत बीरा।।संकट तें हनुमान छुड़ावै।मन क्रम वचन ध्यान जो लावै।। सब पर राम तपस्वी राजा।तिनके काज सकल तुम साजा।और मनोरथ जो कोई लावै।सोई अमित जीवन फल पावै।। चारों युग परताप तुम्हारा।है परसिद्ध जगत उजियारा।।साधु-संत के तुम रखवारे।असुर निकंदन राम दुलारे।। अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता।असि वर दीन्ह जानकी माता।।राम रसायन तुम्हरे पासा।सदा रहो रघुपति के दासा।। तुम्हरे भजन राम को भावै।जनम-जनम के दुख बिसरावै।।अन्त काल रघुबर पुर जाई।जहाँ जन्म हरि-भक्त कहाई।। और देवता चित्त न धरई।हनुमत सेई सर्व सुख करई।।संकट कटै मिटै सब पीरा।जो सुमिरै हनुमत बलबीरा।। जै जै जै हनुमान गोसाईं।कृपा करहु गुरुदेव की नाईं।।जो सत बार पाठ कर कोई।छूटहिं बंदि महा सुख होई।।जो यह पढ़ै हनुमान चालीसा।होय सिद्धि साखी गौरीसा।।तुलसीदास सदा हरि चेरा।कीजै नाथ हृदय महँ डेरा।। दोहापवनतनय संकट हरन, मंगल मूरति रूप।राम लखन सीता सहित, हृदय बसहु सुर भूप।।

Bilaspur News: The threatening video of the leader went viral... now the police took big action... see
Politics, Raipur

Bilaspur News : नेता का धमकी भरा VIDEO हुआ था वायरल…अब पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई…देखें

बिलासपुर, 26 जून। Bilaspur News : बिलासपुर में बीते दिनों कांग्रेस नेता ने एक किसान को जान से मारने समेत उठवा लेने की धमकी दी थी, जिसके बाद किसान परिवार दहशत में आ गया था। उन्हेने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। आरोपी नेता को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि युवक कांग्रेस नेता शेरू असलम को गिरफ्तार कर लिया गया है। किसान को धमकी देने के मामले में कार्रवाई की गई है। मामले का वीडियो वायरल हुआ था। पीड़ित किसान ने कलेक्टर, एसपी से शिकायत की थी। कलेक्टर सौरभ कुमार ने पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। पुलिस ने मामले में 107,16 व 506 और 151 के तहत अपराध दर्ज किया था। पुलिस ने शेरू असलम को गिरफ्तार (Bilaspur News) कर थाने लाई। जहां से सरकण्डा पुलिस ने शेरू असलम को कोर्ट में पेश किया।

Railway Seat: Mamta's throat was strangled ... the dead body of the newborn under the seat ... created a stir
Uncategorised

Railway Seat : ममता का घोंट दिया गला…सीट के नीचे नवजात की लाश…मचा हड़कंप

छतरपुर, 26 जून। Railway Seat : छतरपुर जिले के खजुराहो रेलवे स्टेशन पर खजुराहो-कुरुक्षेत्र ट्रेन की बोगी में नवजात शिशु का शव मिलने का मामला सामने आया है। दरअसल, कुरुक्षेत्र से खजुराहो पहुंची ट्रेन जब रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी तो उसके D-5 बोगी में सफाईकर्मी को सीट के नीचे एक नवजात शिशु का शव मिला, जिसके बाद हड़कंप मच गया। मामले में सफाईकर्मी ने स्टेशन मास्टर को जानकारी दी, सूचना मिलने पर बमीठा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात के शव को राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां उसका पोस्टमॉर्टम किया गया है। मामले में SP अमित सांघी का कहना है कि बमीठा थाना पुलिस ने जीरो पर मर्ग कायम किया है। मामला जीआरपी का होने की वजह से अग्रिम कार्रवाई के लिए जीआरपी भेज दिया (Railway Seat) गया है।

CG YouTuber: Bad news... Comedy YouTuber Devraj Patel passed away... VIDEO was made with CM
Raipur

CG YouTuber : बुरी खबर…कॉमेडी यूट्यूबर देवराज पटेल का निधन…CM के साथ बनाया था VIDEO

रायपुर, 26 जून। CG YouTuber : छत्तीसगढ़ के कॉमेडी यूट्यूबर देवराज पटेल का आज लाभांडी के पास सड़क हादसे में निधन हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक, अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक को टक्कर मारी। इस हादसे में यूट्यूबर देवराज पटेल की मौत हो गई। यह घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है। सीएम भूपेश बघेल के साथ बनाया था वीडियो कुछ दिनों पहले ही देवराज पटेल ने सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात के दौरान एक वीडियो भी बनाया था, यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में देवराज कहते हैं कि छत्तीसगढ़ में दो ही लोग फेमस हैं, एक मैं और एक मोर काका। इसके बाद सीएम अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे। देवराज ने चार घंटा पहले एक वीडियो बनाया है, जिसमें उन्होंने सभी को बाय कहा था। आपको बता दें कि मशहूर यूट्यूबर (CG YouTuber) भुवन बाम के साथ देवराज पटेल ने 2021 में कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज ढिंढोरा में काम किया था।