Author name: Ek Janta Ki Awaaz

Police Transfer: SP released the transfer list of SI, ASI and constables...see the list here
BREAKING NEWS

Brutality in Delhi : दरिंदगी…! सूटकेस में खून से लथपथ मिली 9 साल की बच्ची…शरीर के निचले हिस्से पर नहीं थे कपड़े…यहां देखें VIDEO

नई दिल्ली, 08 जून। Brutality in Delhi : उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना दयालपुर इलाके के डी ब्लॉक से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 9 साल की मासूम बच्ची खून से लथपथ एक फ्लैट में सूटकेस में मिली। बताया जाता है कि बच्ची करीब दो घंटे तक इसी में थी. इसकी सूचना जैसे ही परिजनों को लगी, उन्होंने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आशंका जताई जा रही है कि बच्ची को दुष्कर्म के बाद सूटकेस में भरकर फ्लैट में ही छोड़ दिया गया था। अंदर का मंजर देख उड़ गए होश जानकारी के अनुसार बच्ची अपने घर से बड़ी अम्मी को बर्फ देने के लिए निकली थी, लेकिन दो घंटे बीतने के बाद भी वह घर वापस नहीं आई। जिसके बाद मासूम बच्ची को उसके पिता ने तलाशना शुरू किया तो किसी जानकार ने बताया कि बच्ची उनके ही घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर बने फ्लैट की तरफ जाते हुए दिखी थी। हालांकि जब बच्ची के पिता उस फ्लैट की दूसरी मंजिल पर पहुंचे तो फ्लैट के मुख्य गेट पर बाहर से ताला लगा था। वहीं, बच्ची के पिता ने जब फ्लैट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो देखा कि बच्ची एक सूटकेस में बेहोशी की हालत में पड़ी है और बच्ची के शरीर के नीचे के कपड़े भी नहीं थे। इसके बाद बच्ची के पिता उसे तुरंत पास के एक नर्सिंग हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। आरोपी को पकड़ने टीमें गठित इसकी सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल (Brutality in Delhi) गई। फिलहाल पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए बच्ची के शव को गुरु तेग बहादुर अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है और मामले की जांच गहनता के साथ कर रही है। पुलिस कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तारी कर लिया जाएगा।आरोपी की तलाश के लिए 6 टीमें बनाईं गई हैं। गिरफ्तारी के लिए देर रात हापुड़, पिलखुवा और नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में छापेमारी की गई।

Doctor Burnt to Death : Sad... Painful accident in Bharatpur...! Doctor sitting inside a car burnt alive to death... See here
Accident

Doctor Burnt to Death : दुखद…भरतपुर में दर्दनाक हादसा…! कार के अंदर बैठे डॉक्टर की जिंदा जलकर मौत…यहां देखें

भुसावर, 08 जून। Doctor Burnt to Death : राजस्थान के भरतपुर में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया है। कार में आग लगने से सरकारी डॉक्टर जिंदा जल गया है। मृतक डॉक्टर विनोद मीणा भुसावर सीएचसी में तैनात थे। जानकारी के अनुसार, कार अनियंत्रित होकर भुसावर थाने से आगे असंतुलित होकर साइड में एक दुकान गुस गई, जिसके बाद कार में आग लग गई और डॉक्टर विनोद भी उसी में फंस गए। समय पर कार का गेट नहीं खुलने के चलते डॉक्टर विनोद उसी जिंदा जल गए। वैर सड़क पर जा रही थी कार जानकारी के मुताबिक, भुसावर कस्बा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉक्टर विनोद मीणा कार को लेकर वैर सड़क मार्ग पर जा रहे थे। जहां थाना परिसर से आगे अचानक उनकी कार अनियंत्रित हो गई और दूसरी साइड स्थित एक दुकान में जा भिड़ी। जिसके बाद कार में आग लग गई। दुकान में घुसने के कारण कार का गेट भी समय पर नहीं खुल पाया और डॉक्टर विनोद कार में ही फंसे रहे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भुसावर नगर पालिका की दमकल को बुलाकर आग पर काबू पाया।  कार में जिंदा जले डॉक्टर विनोद जब तक कार में लगी आग को बुझाया गया, तब डॉक्टर उसी में जिंदा जल गए। पुलिस ने कार में से डॉक्टर विनोद मीणा के शव को बाहर निकलवाया और अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। पत्नी बांसवाड़ा में हैं सरकारी टीचर डॉ. विनोद मीणा पिछले 5 साल से भुसावर में जनरल फिजिशियन के पद पर कार्यरत थे। वे मूल रूप से सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर कस्बे के रहने वाले हैं। उनकी पत्नी नीलम बांसवाड़ा जिले में टीचर हैं। उनका डेढ़ साल का बेटा भी है।

Sacrifice on Bakrid: Sensational incident...! Sacrificed himself on the day of Bakrid...cut his own throat with a knife...wrote a suicide note before committing suicide...see here
National

Sacrifice on Bakrid : सनसनीखेज वारदात…! बकरीद के दिन खुद की कुर्बानी…भुजाली से काट दिया अपना ही गला…आत्महत्या से पहले लिखा सुसाइड नोट…यहां देखें

देवरिया, 08 जून। Sacrifice on Bakrid : उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां बकरीद के पर्व पर ईसमुहम्मद अंसारी ने बकरा काटने वाले भुजाली नामक हथियार से अपनी गर्दन काटकर कुर्बानी दे दी। इस घटना से इलाके के लोग सन्न हैं। पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसमें ईसमुहम्मद ने लिखा है कि इंसान बकरे को अपने बेटे की तरह पालता है और उसकी कुर्बानी देता है। वह भी एक जीव है। मैं अपनी कुर्बानी खुद अल्लाह के रसूल के नाम पर कर रहा हूं। किसी ने कत्ल नहीं किया है और मेरा कब्र खूंटे के पास बनाना उसी में दफनाना। भूत-प्रेत की बात भी आई सामने मृतक की पत्नी हाजरा खातून ने बताया कि उनके पति पर भूत-प्रेत का साया था और वे अक्सर आज़मगढ़ की दरगाह जाया करते थे। तीन दिन पहले ही दरगाह से लौटे थे। शनिवार को वे झोपड़ी में धूपबत्ती जलाकर तंत्र-मंत्र कर रहे थे, तभी अचानक वे खून से लथपथ गिर पड़े। पास में ही भुजाली (धारदार हथियार) पड़ा था। आनन-फानन में डायल 112 पर सूचना दी गई। पुलिस ने घायल को देवरिया मेडिकल कॉलेज और फिर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिवार में तीन बेटे–दो बेटियां ईसमुहम्मद के परिवार में पत्नी, तीन बेटे अहमद, फैज़ और ताज अंसारी और दो बेटियां हैं। बेटियां शादीशुदा हैं। वे लेबर का काम करते थे, घर में ई-रिक्शा और आटा चक्की भी है। बड़ा बेटा मुर्गा काटने और बेचने का काम करता है। परिजनों और गांव वालों का कहना है कि ईसमुहम्मद का किसी से कोई विवाद नहीं था, वे शांत और धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति थे। बकरीद के दिन भी वे नमाज अदा कर घर लौटे थे और कुर्बानी की तैयारियों में लगे थे। मृतक के भतीजे शमीम अंसारी ने बताया कि चाचा आज मस्जिद में मिले थे। उन्होंने किसी से कोई विवाद नहीं किया। कुर्बानी का दिन था, और उन्होंने खुद की ही कुर्बानी दे दी। फिलहाल, पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है। ग्रामीण इस अलौकिक घटना से बेहद हैरान और भयभीत हैं। ईश मोहम्मद का सुसाइड नोट प्रधान महोदय प्रशासन महोदय तीनों दरबार की मदद इंसान बकरे को अपने बेटे की तरह पोसकर कुर्बानी करता है। वो भी जीव है। कुर्बानी करनी चाहिए, मैं खुद अपनी कुर्बानी अल्लाह के रसूल के नाम से कर रहा हूं। किसी ने मेरा कत्ल नहीं किया है। सुकून से मिट्‌टी देना। किसी से डरना नहीं है। जिस जगह खूंटा (घर के बाहर जमीन पर गड़ा लकड़ी टुकड़ा) है, उसी जगह पर कब्र होनी चाहिए।

RCB IPL WIN: What the father said while hugging the grave of his son who lost his life in the Bangalore stampede...? It will shake your heart
Sports

RCB IPL WIN : कब्र से लिपटकर बिलखता पिता…! बेटे की मौत के बाद दिल को झकझोरने वाला दृश्य

बेंगलुरु, 08 जून। RCB IPL WIN : बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की आईपीएल जीत के जश्न के दौरान भगदड़ हुई थी। इसमें 11 लोगों की जान चली गई और 47 लोग घायल हो गए। इसी हादसे में जान गंवाने वाले 21 साल के भूमिक लक्ष्मण के पिता बीटी लक्ष्मण का भावुक कर देने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में बीटी लक्ष्मण अपने बेटे की कब्र से लिपटकर रोते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में बीटी लक्ष्मण ये कहते हुए दिख रहे हैं कि मेरे बेटे के साथ जो हुआ, वो किसी और के साथ न हो, मैं अब कहीं और नहीं जाना चाहता, मैं भी यहीं रहना चाहता हूं। उन्हें दो लोग उठाने की करते हैं, लेकिन उनका दुख छलक उठता है, उन्होंने कहा कि कोई भी पिता ऐसा दिन न देखे जैसा मैं देख रहा हूं। इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष के स्टूडेंट थे लक्ष्मण डिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भूमिक लक्ष्मण इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष के स्टूडेंट थे और अपने दोस्तों के साथ स्टेडियम के बाहर जश्न में शामिल होने आए थे। इसी दौरान भगदड़ मची और हादसे में उनकी जान चली गई। इस हादसे में एक 14 साल की बच्ची सहित 11 लोगों की मौत हुई। बता दें कि बेंगलुरु में 4 जून को च‍िन्नास्वामी स्टेडियम के पास रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की व‍िक्ट्री परेड से पहले जो कुछ हुआ, उसने तमाम क्रिकेट फैन्स का द‍िल छलनी कर दिया। स्टेडियम के अंदर जश्न चलता रहा, वहीं बाहर लोग अपने फेवरेट क्रिकेटर्स की एक झलक पाने के लिए जान गंवाते रहे। इस पूरे मामले में सामने आया कि RCB ने इस व‍िक्ट्री परेड के ल‍िए जल्दबाजी की, लेकिन पुल‍िस तैयार नहीं थी। पूरे मामले में हाईकोर्ट को भी दखल देना पड़ा और 10 जून को रिपोर्ट देने की बात कही है। यहां तक BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने तो पूरे मामले से ही पल्ला झाड़ ल‍िया। इस मामले में सीएम सिद्धारमैया ने पुलिस को भगदड़ का जिम्मेदार माना था। जिसके बाद पुलिस कमिश्नर सहित कई अफसर सस्पेंड कर दिए गए थे। बाद में कर्नाटक के IPS अधिकारी सीमांत कुमार सिंह को बेंगलुरु का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया था।

Wife Intimate: Intimate with another man...husband beheaded his wife in that condition and what happened after that...? See here
Crime

Wife Intimate : अन्य पुरुष के साथ अंतरंग…उसी हालत में पति ने पत्नी का काटा सिर और उसके बाद जो हुआ…? देखें यहां

टरटेंटमेंट, 07 जून। Wife Intimate : बेंगलुरु के बाहरी इलाके में हत्या की एक खौफनाक वारदात सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और उसका कटा हुआ सिर बाइक पर लेकर खुद पुलिस स्टेशन पहुंच गया। आरोपी ने पुलिस के सामने पूरी वारदात कबूली, जिससे पुलिस अफसर भी हैरान रह गए। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ने किया था प्रेम विवाह जानकारी के मुताबिक, ये घटना बेंगलुरु के चंदापुरा के पास स्थित हीलालगे गांव की है। आरोपी की पहचान शंकर (28) के रूप में हुई है, जो हेन्नागारा इलाके का रहने वाला है। उसकी पत्नी मानसा (26) हेब्बागोडी की निवासी थी। दोनों ने प्रेम विवाह किया था। कुछ समय पहले ही गांव में किराए का घर लेकर रहने आए थे। 3 जून की रात शंकर काम से बाहर गया हुआ था। देर रात घर लौटा, तो हैरान रह गया। उसने अपनी पत्नी को एक अन्य पुरुष के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। इसके बाद दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ।शंकर ने पहले दोनों की पिटाई की, जिसके बाद में गुस्से में पत्नी मानसा की गला काटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शंकर ने जो किया, उससे पुलिस भी स्तब्ध रह गई। वह पत्नी का सिर एक बैग में डालकर अपनी बाइक पर बैठा और सीधे सूर्यनगर पुलिस स्टेशन पहुंच गया। पत्नी करती थी मानसिक रूप से प्रताड़ित वहां उसने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करते हुए कहा कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। पुलिस का कहना है कि शंकर और मानसा के बीच अक्सर झगड़े होते थे। मानसा ने कई बार शंकर से अलग होने की बात कही थी। वो उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित भी करती थी। गुरुवार की रात वह फिर से घर आई थी। दोनों के बीच फिर से विवाद हुआ, जो अंत में इस खौफनाक वारदात में बदल गया। सूर्यनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच (Wife Intimate) शुरू कर दी है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वारदात के समय घर में मौजूद दूसरा युवक कौन था और उसकी भूमिका क्या थी। घटनास्थल से सबूत जुटाए जा रहे हैं। पुलिस हिरासत में आरोपी शंकर से विस्तार से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Body Dysmorphia : Sensation in Bollywood...! Karan Johar got this part of his body insured... feels uncomfortable even in private and intimate moments... know here
Entertainment

Body Dysmorphia : बॉलीवुड में सनसनी…! करण जौहर ने अपने शरीर के इस हिस्से का कराया बीमा…निजी और अंतरंग क्षणों में भी असहज महसूस…यहां जानें

एंटरटेंटमेंट, 07 जून। Body Dysmorphia : बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर ने हाल ही में अपने चेहरे का बीमा कराने का एक अनोखा कदम उठाया है। हालांकि, इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन एक वायरल रेडिट पोस्ट में दावा किया गया है कि करण जौहर ने दक्षिण कोरिया में अपने चेहरे का बीमा कराया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह कदम उन्होंने अपने करीबी दोस्त की सलाह पर उठाया है। क्या है चेहरा बीमा? चेहरे का बीमा एक प्रकार का जीवन बीमा है, जिसमें व्यक्ति के चेहरे की आकृति और पहचान को बीमित किया जाता है। यह कदम आमतौर पर उन हस्तियों द्वारा उठाया जाता है जिनका चेहरा उनकी पहचान और पेशेवर सफलता से जुड़ा होता है। इस बीमा के तहत, यदि किसी कारणवश चेहरे की आकृति में बदलाव आता है, तो बीमाधारक को वित्तीय सहायता मिलती है। करण जौहर की फिटनेस जर्नी हाल ही में, करण जौहर ने अपने वजन घटाने की प्रक्रिया पर भी खुलकर बात की थी। उन्होंने स्पष्ट किया था कि उन्होंने ओजेम्पिक जैसी दवाओं का सहारा नहीं लिया, बल्कि यह बदलाव उन्होंने अनुशासित जीवनशैली, मेहनत और स्वस्थ आदतों के माध्यम से किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक मजेदार नोट साझा किया था, जिसमें उन्होंने फिलर्स, मेकअप, बोटोक्स और प्लास्टिक सर्जरी के बारे में कहा था कि ये बाहरी बदलाव आंतरिक संतुष्टि नहीं ला सकते। बॉडी डिस्मॉर्फिया से जूझ रहे हैं करण जौहर करण जौहर ने हाल ही में खुलासा किया था कि वे बॉडी डिस्मॉर्फिया नामक मानसिक स्थिति से जूझ रहे हैं। इस स्थिति में व्यक्ति अपनी शारीरिक छवि को लेकर अत्यधिक चिंतित रहता है, भले ही वह दोष दूसरों को दिखाई न दे। करण ने बताया था कि वे हमेशा ओवरसाइज्ड कपड़े पहनते हैं और कभी भी अपनी शारीरिक छवि से संतुष्ट नहीं रहते, भले ही उन्होंने वजन कम किया हो। उन्होंने यह भी कहा था कि वे निजी और अंतरंग क्षणों में भी अपनी शारीरिक छवि को लेकर असहज महसूस करते हैं। करण जौहर का चेहरा बीमा कराना और अपनी मानसिक स्थिति के बारे में खुलकर बात करना एक साहसिक कदम है। यह न केवल उनके व्यक्तिगत संघर्षों को उजागर करता है, बल्कि यह समाज में मानसिक स्वास्थ्य और शारीरिक छवि के प्रति जागरूकता बढ़ाने में भी मदद करता है।

Chhattisgarh

Action On Naxalite : बीजापुर में ताबड़तोड़ एक्शन जारी…7 माओवादियों के शव और हथियारों का जखीरा बरामद…

बीजापुर, 7 जून| Action On Naxalite : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा एक्शन हुआ है। यहां के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान अब तक 7 माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं। इसमें से 2 माओवादियों की पहचान भी हो गई है और बाकी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। सामने आया बस्तर के IG का बयानबस्तर के आईजी पी सुंदरराज ने बताया, ‘बीजापुर जिले के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने अब तक कुल 7 माओवादियों के शव बरामद किए हैं। इनमें केंद्रीय समिति सदस्य गौतम उर्फ ​​सुधाकर और तेलंगाना राज्य समिति सदस्य भास्कर के शव शामिल हैं।’ उन्होंने बताया, ‘बीजापुर जिले के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में जारी नक्सल विरोधी अभियान के तहत 5, 6 और 7 जून 2025 को हुई कई मुठभेड़ों के बाद कुल 7 माओवादियों के शव बरामद किए गए (Action On Naxalite)हैं। सुरक्षा बलों द्वारा बरामद किए गए 5 अज्ञात माओवादियों के शवों की पहचान का पता लगाने के प्रयास अभी जारी हैं।’ भारी मात्रा में हथियार भी बरामदबस्तर के आईजी पी सुंदरराज ने बताया, ‘शवों की बरामदगी के साथ ही मुठभेड़ स्थलों से 2 एके-47 राइफलों सहित हथियारों और गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा जब्त किया गया है। आसपास के जंगली इलाकों में तलाशी अभियान अभी भी जारी है। कुछ सुरक्षाकर्मियों को सांप के काटने, मधुमक्खी के डंक मारने, निर्जलीकरण और अन्य ऑपरेशनल चोटों के कारण चोटें आईं। उन्हें अभी उचित चिकित्सा प्रदान की जा रही है। उनकी हालत सामान्य है और खतरे से बाहर है।’ छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह का बयान आयाछत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कहा, ‘केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी डेडलाइन तय की है कि 2026 तक भारत से नक्सलवाद का खात्मा कर दिया (Action On Naxalite)जाएगा। पुलिस भी पूरी ताकत से काम कर रही है और हमें 100 फीसदी सफलता मिलेगी।’ गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान की वजह से कई नक्सलियों का खात्मा हुआ है और कई ने सरेंडर किया है। सरकार का कहना है कि जल्द ही नक्सलवाद से देश को मुक्ति मिल जाएगी।

Business

PNB Loan EMI Reduced : खुशखबरी: सस्ते हुए बैंक लोन, घटे ब्याज दरें | जानें किस बैंक में कितना हुआ बदलाव

नई दिल्ली, 7 जून| PNB Loan EMI Reduced : अगर आपने होम लोन, पर्सनल लोन या कार लोन लिया है या लेने की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए राहत की खबर है। RBI द्वारा रेपो रेट में 0.50% की कटौती के बाद अब PNB, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक और करूर वैश्य बैंक ने भी अपनी ब्याज दरें घटा दी हैं। इसका सीधा फायदा ग्राहकों को कम EMI के रूप में मिलेगा बैंक-दर-बैंक ब्याज दरों में कटौती🔹 पंजाब नेशनल बैंक (PNB)पुरानी दर: 8.85% नई दर: 8.35% बदलाव किस पर: Repo Linked Lending Rate (RLLR) लागू तिथि: 9 जून 2025 MCLR और बेस रेट में बदलाव (PNB Loan EMI Reduced)नहीं शेयर प्रदर्शन: +1.1%, बंद हुआ ₹110.15 पर 🔹 बैंक ऑफ इंडिया (BOI)पुरानी RBLR: 8.85% नई RBLR: 8.35% लागू तिथि: 6 जून 2025 शेयर प्रदर्शन: हल्की बढ़त, बंद हुआ ₹124.30 (PNB Loan EMI Reduced)पर 🔹 करूर वैश्य बैंक6 माह की MCLR: 9.9% → 9.8% 12 माह की MCLR: 10% → 9.8% लागू तिथि: 7 जून 2025 बदलाव: MCLR (Marginal Cost of Funds based Lending Rate) में इंडियन बैंकपुराना RLLR: 8.7%नया RLLR: 8.2%लागू तिथि: 9 जून 2025आधार: RBI की रेपो रेट कटौती के बाद संशोधन RBI का फैसला क्या है?रेपो रेट: 6 जून 2025 को 0.50% की कटौतीनई दर: अब रेपो रेट 5.50%प्रभाव: सभी रेपो लिंक्ड लोन सस्ते होंगेउद्देश्य: बाजार में लिक्विडिटी बढ़ाना, उपभोक्ता खर्च को बढ़ावा देना ग्राहकों को कैसे मिलेगा फायदा?आपकी EMI में कमी आएगीनई लोन लेने वालों के लिए बेहतर मौकाब्याज में दीर्घकालिक बचत संभवछोटे और मझोले व्यवसायों को राहत

National

STF UP Wedding Help : जब पुलिस बनी बेटी की बरात की बाराती…डकैती में भाई खोने वाली उदय की शादी रचाई STF ने…

गोंडा, 7 जून| STF UP Wedding Help : यूपी के गोंडा जिले के उमरी बेगमगंज इलाके में पिछले अप्रैल महीने में डकैती की घटना के दौरान मारे गए एक व्यक्ति की बहन की शादी का जिम्मा पुलिस ने उठाया और गुरुवार को पूरे धूमधाम से विवाह सम्पन्न कराया। SP विनीत जायसवाल ने शुक्रवार को बताया कि उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के धन्नीपुरवा गांव में पुलिस ने विशेष कार्य बल (STF) के सहयोग से शादी की जिम्मेदारी उठायी की और गुरुवार की रात घराती बनकर विवाह सम्पन्न कराया। STF चीफ ने शादी का पूरा खर्च उठाया। यूपी पुलिस और STF की इस सराहनीय पहल की लोग प्रशंसा कर रहे हैं शादी से पहले भाई की हत्याधन्नीपुरवा गांव की निवासी उदय कुमारी की शादी पिछली 5 मई को होनी थी लेकिन 24 अप्रैल की रात घर में चोरी करने घुसे बदमाशों ने उसके भाई शिवदीन की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसकी वजह से शादी टालनी पड़ी थी। घटना में पासी गैंग का नाम सामने आया था। पुलिस ने कई टीमों का गठन (STF UP Wedding Help)किया और छह बदमाशों में से चार को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया था। जायसवाल ने बताया कि इस मामले में दो इनामी अपराधियों सोनू पासी और गिरोह के सरगना ज्ञानचंद पासी पुलिस तथा एसटीएफ से मुठभेड़ में क्रमशः 20 मई को उमरी बेगमगंज में और 22 मई को बाराबंकी में मारे गये थे। घटना के बाद राज्य महिला आयोग की सदस्य ऋतु शाही और एसपी विनीत जायसवाल की पत्नी तन्वी जायसवाल ने मृतक के घर पहुंचकर परिवार को न केवल ढांढस बंधाया, बल्कि बेटी उदय कुमारी की शादी का खर्च उठाने की घोषणा की। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वर पक्ष से बातचीत कर विवाह की नई तारीख 5 जून तय की गई थी। शादी में पूरे दिन डटे रहे STF और पुलिसगुरुवार को विवाह समारोह में गोंडा पुलिस और एसटीएफ घराती की भूमिका में दिखे। सुबह से ही पुलिस और एसटीएफ के अधिकारी धन्नी पुरवा गांव में मौजूद रहे। खानपान से लेकर सजावट तक हर जिम्मेदारी पुलिस ने निभाई। वधु के परिजन के मुताबिक एसपी अपनी पत्नी तन्वी के साथ विवाह समारोह में शामिल हुए और पुलिस की ओर से दुल्हन को एक लाख 51 हजार रुपए नकद, जेवर और गृहस्थी का पूरा सामान (STF UP Wedding Help)सौंपा। एसपी और उनकी पत्नी ने मुख्य द्वार पर बारातियों का स्वागत किया। एसपी ने कहा कि इस पूरे आयोजन के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए। किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो, इसका पूरा ध्यान रखा गया। दुल्हन के पिता ने क्या कहा?पुलिस की ओर से यह संदेश स्पष्ट रूप से दिया गया कि हम केवल अपराधियों के विरुद्ध नहीं, बल्कि पीड़ित जनमानस के साथ भी मजबूती से खड़े हैं। जायसवाल ने कहा, ”जब कोई परिवार संकट में होता है तब उसकी रक्षा करना, उसे आश्वस्त करना और उसके जीवन को फिर से पटरी पर लाने में सहायता करना भी हमारी ड्यूटी (STF UP Wedding Help)है।” विवाह के बाद वधू के पिता ने कहा, ”घर में डकैती की घटना के बाद हमें लगा था कि बेटी की शादी अब नहीं हो पाएगी लेकिन पुलिस अधीक्षक और उनकी धर्मपत्नी ने यह जिम्मेदारी बखूबी निभाई। पुलिसकर्मियों को देखकर लगता नहीं था कि वे ड्यूटी पर हैं। वे तो बिल्कुल हमारे अपने लगे

National

Rajasthan Student English Question : इंग्लिश में सवाल सुन शिक्षा मंत्री ने जोड़े हाथ, कहा- ‘मैं गांव का आदमी हूं’…फिर छात्रा ने खोल दी सरकारी स्कूलों की पोल…देखें Video…

बारां, 7 जून। Rajasthan Student English Question : राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर एक आम जनसुनवाई के दौरान तब असहज हो गए, जब एक स्कूली छात्रा ने उनसे धाराप्रवाह अंग्रेजी में सवाल पूछना शुरू किया। यह पल सिर्फ एक संवाद नहीं था, बल्कि सरकारी शिक्षा व्यवस्था की ज़मीनी हकीकत को सामने लाने का साहसी प्रयास भी था। जनसुनवाई में अंग्रेज़ी से मंत्री ‘असहज’जिला परिषद सभागार में शुक्रवार को जब बारां जिले की छात्रा दामिनी हाडा ने शिक्षा मंत्री से अंग्रेज़ी में सवाल पूछे, तो मंत्री मुस्कराए, हाथ जोड़ लिए और बोले — “मैं तो गांव का आदमी हूं, अंग्रेजी समझ में नहीं आती।” उनकी विनम्र प्रतिक्रिया ने माहौल को हल्का कर दिया, लेकिन सवाल गंभीर था और छात्रा ने हिंदी में संवाद जारी रखते हुए बेबाकी से सरकार को आइना (जून। Rajasthan Student English Question)दिखाया। सरकारी स्कूलों की हकीकत रखी सामनेछात्रा दामिनी ने कहा कि जिले और प्रदेश में कई गांव ऐसे हैं, जहां सरकारी स्कूल ही नहीं हैं। कहीं स्कूल हैं तो भवन बदहाल हैं, तो कहीं छात्रों की संख्या के अनुपात में शिक्षक बहुत कम हैं। उसने कहा: “मैं किसी निजी स्वार्थ से नहीं आई हूं। मैं यहां प्रदेश के बच्चों की तरफ से आई हूं, जो हर दिन शिक्षा के लिए संघर्ष कर रहे (जून। Rajasthan Student English Question)हैं।” मंत्री ने दी आंकड़ों से सफाई, छात्रा ने फिर साधा सवालशिक्षा मंत्री ने जवाब में कहा कि हाल ही में उन्होंने 200 से अधिक मेधावी छात्रों को सम्मानित किया है, जिनमें से अधिकतर सरकारी स्कूलों से थे। लेकिन दामिनी ने दो टूक कहा कि सम्मान से पहले सिस्टम को सुधारना ज़रूरी है। मीडिया से कहा- मैं सब छात्रों की आवाज़ हूंमीडिया से बातचीत में दामिनी ने कहा कि उसका मकसद किसी को शर्मिंदा करना नहीं, बल्कि छात्रों की हक की आवाज़ पहुंचाना है। “गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा का अधिकार है। जब सरकारी स्कूल ही नहीं होंगे, या उनमें शिक्षक नहीं होंगे, तो हम कैसे आगे (जून। Rajasthan Student English Question)बढ़ेंगे?” सोशल मीडिया पर वीडियो वायरलयह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। लोग छात्रा की साहसिकता और समझदारी की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं शिक्षा मंत्री की सहजता को भी सराह रहे हैं।