Author name: Ek Janta Ki Awaaz

National

Elderly Couple Wedding : 95 की उम्र में दूल्हा…90 की दुल्हन…70 साल बाद शादी के मंडप में पहुंचे रामा-जीवली…संतानों ने किया डांस…

उदयपुर, 6 जून| Elderly Couple Wedding : राजस्थान के डूंगरपुर जिले के गलंदर गांव में पारिवारिक प्रेम, परंपरा और सामाजिक स्वीकृति का एक अद्भुत दृश्य सामने आया। यहां 95 वर्षीय रामा भाई अंगारी और 90 वर्षीय जीवली देवी ने 70 वर्षों के लिव-इन संबंध के बाद पारंपरिक रीति-रिवाजों से विवाह किया। इस जोड़े के आठ बच्चे और कई पोते-पोतियां हैं, जिन्होंने पूरे गांव के साथ मिलकर शादी को उत्सव का रूप दे दिया। समारोह में हल्दी, लग्न, बिंदौरी और डीजे डांस सहित सभी परंपराएं निभाई गईं। सात दशक साथ, अब सामाजिक स्वीकृति रामा और जीवली का साथ साल 1955 में शुरू हुआ। सामाजिक, आर्थिक परिस्थितियों के चलते उनका विवाह उस समय नहीं हो (Elderly Couple Wedding)सका। लेकिन जीवन के इस पड़ाव पर उन्होंने अपने रिश्ते को वैध सामाजिक पहचान देने का निर्णय लिया। उनकी इच्छा को सुनकर बच्चों ने पूरे गांव के सहयोग से एक जून को हल्दी और लग्न की रस्में और चार जून को बारात-बिंदौरी का आयोजन किया। बेटों-पोतों ने जमकर किया डांस डीजे की धुन पर पोते-पोतियों, बेटों-बेटियों और गांववालों ने जमकर डांस किया। जीवली देवी और रामा भाई ने मंडप में बैठकर एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और विवाह की रस्में पूरी (Elderly Couple Wedding)कीं। इसके बाद सामूहिक भोज का आयोजन हुआ, जिसमें पूरे गांव ने भाग लिया। कड़ी मेहनत से पाला परिवार रामा भाई ने जीवनभर गुजरात में कुएं खोदने और खेती कर परिवार का पालन-पोषण किया। जीवली देवी ने 12 साल तक हैंडलूम पर काम किया और बाद में खेती की जिम्मेदारी संभाली। उनके चार बेटे और चार बेटियां हैं, जिनमें से चार सरकारी सेवा में कार्यरत हैं।

Politics

Kailash Vijayvargiya comment On Women : कम कपड़े पहनने वाली लड़की मुझे अच्छी नहीं लगती…मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की टिप्पणी पर विवाद…

इंदौर, 5 जून| Kailash Vijayvargiya comment On Women : विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय की एक टिप्पणी ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने युवतियों के पहनावे पर टिप्पणी करते हुए कहा, “मुझे तो कम कपड़े पहनने वाली लड़की अच्छी नहीं लगती।” इस दौरान उन्होंने पश्चिमी देशों की सोच और भारत की परंपराओं की तुलना करते हुए कहा कि विदेशों में कम कपड़े पहनने वाली महिलाओं को सुंदर माना जाता है, लेकिन “हमारे यहां अच्छे कपड़े, गहने और श्रृंगार को सुंदरता का पैमाना माना जाता है।” विवादास्पद बयान: “मैं मानता हूं कि महिला देवी का स्वरूप है। खूब कपड़े पहनें। मेरे साथ सेल्फी लेने बच्चियां आती (Kailash Vijayvargiya comment On Women)हैं तो मैं कहता हूं कि बेटा, अच्छे कपड़े पहनकर आना, फिर खिंचवाना सेल्फी।” – कैलाश विजयवर्गीय राजनीतिक और सामाजिक प्रतिक्रियाएं संभव: इस बयान को लेकर राजनीतिक गलियारों और सामाजिक संगठनों में तीखी प्रतिक्रिया देखी जा सकती है। महिला अधिकार कार्यकर्ता और विपक्षी दलों के नेता इस बयान को “संकीर्ण मानसिकता” और “महिलाओं की आजादी पर नियंत्रण की सोच” बता सकते (Kailash Vijayvargiya comment On Women)हैं। पिछले विवाद भी चर्चा में: गौरतलब है कि कैलाश विजयवर्गीय इससे पहले भी अपने बेबाक और विवादास्पद बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। यह ताजा बयान आने वाले समय में राजनीतिक बहस का हिस्सा बन सकता है। क्या कहते हैं सामाजिक मीडिया यूजर? हालांकि बयान अभी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल नहीं हुआ (Kailash Vijayvargiya comment On Women)है, लेकिन राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह टिप्पणी आने वाले दिनों में ट्रेंडिंग विषय बन सकती है, विशेष रूप से युवा और शहरी मतदाता वर्ग के बीच।

National

Khan Sir Merried Viral Video : मियां-बीवी के बीच में घुसे जा रहे थे अलख पांडे…खान सर ने हाथ पकड़ कर किया साइड…मजेदार पल कैमरे में हुआ कैद…देखें Video…

पटना, 6 जून। Khan Sir Merried Viral Video : चलो हटो मियां-बीवी के बीच में कहां आ रहे हो! जी हां कुछ ऐसा ही मोमेंट क्रिएट हुआ, ‘खान सर’ के रिसेप्शन पार्टी में। दरअसल, हुआ यूं कि Physics wallah के संस्थापक अलख पांडेय सर स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन के साथ फोटो शूट करवाने गए थे लेकिन गलती से वे खान सर और उनके बीवी के बीच में खड़े हो गए। जिसके तुरंत बाद खाना सर ने उनका हाथ पकड़कर उन्हें साइड किया। मानो जैसे वे बोल रहे हो कि, “मियां-बीवी के बीच में कहां घुसे चले आ रहे हो भाई!” यह मजेदार पल किसी ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। स्टेज पर दिखा मजेदार किस्सा वीडियो में देखा जा सकता है कि अलख पांडेय सर, जो अपने हंसमुख अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं, वे फोटो खिंचवाने के लिए स्टेज पर (Khan Sir Merried Viral Video)चढ़े। इसी दौरान उत्साह में वो थोड़ा ज्यादा ही जोश में आ गए और गलती से खान सर और उनकी नई-नवेली बीवी के बीच में जा खड़े हुए। बस, फिर क्या था? खान सर, जो अपने लाजवाब सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए मशहूर हैं, तुरंत बोले, “अरे भाई, मियां-बीवी के बीच में कहां आ रहे हो?” और हंसते हुए अलख को साइड कर (Khan Sir Merried Viral Video)दिया। ये देखकर वहां मौजूद हर शख्स हंसी से लोटपोट हो गया। अब अलख पांडेय भी कहां पीछे रहने वाले थे? उन्होंने भी हंसते हुए इस पल को एन्जॉय किया। वीडियो शेयर कर लोगों ने अलख सर की ले ली मौज इस वाकये ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। स्टूडेंट्स से लेकर फैंस तक, सबने इस पल को ‘एपिक’ बताया। कोई मीम्स बना रहा था, तो कोई कमेंट्स में लिख रहा था, “अलख सर, आप तो Physics के साथ-साथ Chemistry में भी फेल हो गए।” बता दें कि खान सर के रिसेप्शन में मेहमानों की लिस्ट में बड़े-बड़े नाम थे। जिसमें तेजस्वी यादव, सम्राट चौधरी समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच खान सर की हुई थी शादी मालूम हो कि, खान सर ने भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच चुपके से शादी कर ली थी और इस बात की जानकारी उन्होंने सबसे पहले अपने स्टूडेंट्स को अपने क्लास के दौरान दी थी। जिसके बाद उस क्लास की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो (Khan Sir Merried Viral Video)गई। तब जाकर दुनिया वालों को इस शादी के बारे में पता चला। उस वायरल वीडियो में खान सर ने अपने स्टूडेंट्स के लिए एक अलग से पार्टी रखने की भी घोषणा की थी। जहां उन्होंने अपने छात्रों के साथ मिलकर पार्टी की तारीख 6 जून को तय की है।

National

Train Viral Video : कटक के स्टेशन पर RPF कांस्टेबल की बहादुरी, चलती ट्रेन से फिसले यात्री को बचाया…CCTV में कैद हुआ पूरा मंजर…देखें Video…

कटक, 6 जून। Train Viral Video : भारत में जल्दबाजी में ट्रेन पकड़ने की कोशिश में कई लोग हादसे का शिकार होते रहते हैं। हालांकि, कई बार सुरक्षाकर्मी या आम लोग भी देवदूत बनकर सामने आते हैं और संकट में फंसे लोगों की जान बचा लेते हैं। ऐसा ही एक मामला फिर से सामने आया है। ओडिशा के कटक रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। रेलवे सुरक्षा बल के एक कांस्टेबल ने चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे एक यात्री की जान बचा ली। यह घटना 5 जून 2025 को सुबह 8:05 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर हुई है। कैसे बची यात्री की जान? पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर के रहने वाले 44 साल के मोहम्मद मुजाहिर, किशनगंज जाने के लिए ट्रेन नंबर 22503 कन्याकुमारी–डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि, ट्रेन पहले ही चल चुकी थी और तेज होती रफ्तार में उनका पैर फिसल (Train Viral Video)गया। वह सीधे प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच की खतरनाक जगह की ओर गिरने लगे। उसी वक्त पास में ड्यूटी पर तैनात RPF कांस्टेबल तुलु बेहरा ने तुरंत स्थिति को भांप लिया। बिना एक पल गंवाए वह दौड़े और झट से मुसाफिर को पकड़ लिया। उन्होंने मजबूती से मुजाहिर का हाथ पकड़कर खींचा और कुछ ही सेकंड में उन्हें ट्रेन के नीचे आने से बचा लिया। यात्री की हालत क्या है? RPF कांस्टेबल द्वारा यात्री की जान बचाने की पूरी घटना स्टेशन पर लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। 39 सेकंड का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि कैसे कांस्टेबल बेहरा ने अपनी जान की परवाह किए बिना एक अनजान यात्री को मौत के मुंह से बाहर खींचा। शुरुआती जानकारी के मुताबिक मोहम्मद मुजाहिर को कोई गंभीर चोट नहीं आई। उन्हें स्टेशन पर प्राथमिक इलाज देने के बाद आगे की यात्रा के लिए रवाना कर दिया (Train Viral Video)गया। इस घटना के दौरान ट्रेन की आवाजाही पर भी कोई असर नहीं पड़ा। RPF कांस्टेबल को मिला इनाम कांस्टेबल तुलु बेहरा की इस बहादुरी को सराहा जा रहा है। ओडिशा के डीजीपी वाईबी खुरानिया ने उन्हें ₹2,500 इनाम देने की भी घोषणा की है। वहीं रेलवे एवं तटीय सुरक्षा के एडीजी अरुण बोथरा ने स्वयं बेहरा से बात कर उनकी हिम्मत और सतर्कता की तारीफ की है। कटक स्टेशन पर हुई यह घटना एक सबक भी है कि यात्रियों को कभी भी चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। एक पल की लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।

National

Saali-Jeeja Viral Video : दूल्हा तो आर्केस्ट्रा प्रेमी लग रहा है…! सफेद लहंगे वाली साली और बेकाबू जीजा का डांस देख पब्लिक लेने लगी चटकारे…देखें Video…

नई दिल्ली, 6 जून। Saali-Jeeja Viral Video : शादी के वक्त जीजा और साली एक अलग ही ट्यूनिंग देखने को मिलती है। जहां दोनों के बीच मजाक-मस्ती और हंसी-ठिठोली चलते रहती है। हाल में सोशल मीडिया पर ऐसी ही जीजा-साली की एक जोड़ी ने धमाल मचा रखा है। जहां देखा जा सकता है कि एक दूल्हा अपनी साली के साथ स्टेज पर ऐसे नाचा कि देखने वाले बस उन्हें ही देखते रह गए। जीजा-साली का यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है साली के स्टेज पर आते ही खिल गया दूल्हे का चेहरा वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी का जबरदस्त माहौल बना हुआ है। माहौल कुछ ऐसा है कि डीजे की धुन पर हर कोई थिरकने को तैयार है। अचानक स्टेज पर साली जी की ग्रैंड एंट्री होती है, वो भी चमचमाते सफेद लहंगे में, मानो चांद जमीन पर उतर आया हो। साली को देख जीजा जी का भी मन कुलबुलाने लगता है। ऐसे में भला जीजा जी पीछे कैसे रह (Saali-Jeeja Viral Video)जाते। दूल्हा, जो आमतौर पर शादी में शरमाता और दुल्हन के बगल में स्माइल पेस्ट करके बैठा रहता है, लेकिन यह दूल्हा कुछ अलग है। इस बार जो दूल्हा मिला है, उसने सारी शरम ताक पर रख दी है। साली ने जैसे ही स्टेज पर कदम रखा और डांस शुरू किया, जीजा जी ने भी कमर कसी, कदम थिरकाए और फिर शुरू हुआ ठुमके पर ठुमका का सिलसिला। जीजा-साली ने मिलकर मचाया डबल धमाल डीजे पर धमाकेदार गाना, साली का बिंदास अंदाज़, और जीजा का ‘अब-तो-नाचना-ही-है’ वाला जोश। ये सब मिलकर जीजा-साली की इस जोड़ी ने स्टेज पर आग लगाकर रख दी। जीजा के डांस मूव्स देख ऐसा लग रहा था मानो वे सालों-साल नाच-गाने का प्रोग्राम करते हों। कमर की लचक, स्टेप्स की जुगलबंदी, और साली के साथ ताल-से-ताल मिलाने का अंदाज सब कुछ परफेक्ट इतना परफेक्ट था कि कोई भी यही कहेगा कि जीजा जी ने कोरियोग्राफर से सालों की ट्रेनिंग ली है। जीजा-साली का यह डांस देख वहां मौजूद हर कोई हैरान रह (Saali-Jeeja Viral Video)गया। बाराती भी हैरान, मेहमान भी दंग, और दुल्हन? दुल्हन को तो ऐसा लगा होगा जैसे वो ये सोच रही होगी, “ये मेरा दूल्हा है या डांसिंग स्टार?” वीडियो पर कमेंट कर लोगों ने खूब लिए मजे वायरल हो रहा यह वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे @chotuyadav3231 नाम के यूजर ने शेयर किया है। वीडियो को लाखों लोगों ने देखा और हजारों ने इसे लाइक किया है। वहीं, तमाम लोगों ने वीडियो पर कमेंट कर दूल्हे के मजे लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- दूल्हा तो आर्केस्ट्रा प्रेमी लग रहा (Saali-Jeeja Viral Video)है। दूसरे ने लिखा- जीजा ने तो बिजली को भी मात दे दी! साली के सामने भाभी का डर गया गायब। तीसरे ने लिखा- इन्हीं हरकतों की वजह से अंग्रेज भारत छोड़ कर भागे थे। चौथे ने कहा- लग रहा है भाई सैलरी के साथ-साथ बोनस भी लेकर जाएगा। पांचवें ने लिखा- भईया डांस नहीं आती है तो कम से कम शर्म तो आती होगी ना? छठे ने लिखा- दूल्हा शादी करने आया है या फिर डांस करने? View this post on Instagram A post shared by chotu Yadav (@chotuyadav3231)

Congress Leader Expelled : Stealing keys from Babu's house and having fun with teacher...! CCTV footage caught Congress leader expelled
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Congress Leader Expelled : बाबू के घर से चाबी चुराकर शिक्षिका के साथ अय्याशी…! CCTV कैद कांग्रेस नेता निष्कासित

मोहला, 05 जून। Congress Leader Expelled : राजनांदगांव जिले के मानपुर में एक बड़ी राजनीतिक और सामाजिक हलचल मच गई है। विधायक प्रतिनिधि भावेश जैन को कांग्रेस पार्टी से तत्काल निष्कासित कर दिया गया है। वे एक उम्रदराज शिक्षिका के साथ राजस्व विभाग के बाबू के घर में आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए। बाबू ने चाबी चोरी और घर के दुरुपयोग की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। सीसीटीवी में चाबी चुराने की घटना भी कैद हो चुकी है। सीसीटीवी में कैद हुआ पूरा वाकया बाबू रेशम टेमरे के शिकायत के अनुसार वे अपनी मां के इलाज के लिए राजनांदगांव गए हुए थे। अपने पालतू कुत्ते को भोजन और उसके देखरेख के लिए उनके द्वारा घर की चाबी अपने परिचित नगर के ऑटो पार्ट्स की दुकान में छोड़ा था। दुकान संचालक की अनुपस्थिति में खूंटी में टगे चाबी को चुपके से चुरा कर विधायक प्रतिनिधि और शिक्षिका बाबू के सूने मकान के भीतर घुस गए। चाबी निकालने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। विधायक को पार्टी से किया गया निष्कासित वहीं जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने प्रकरण को लेकर हरिभूमि को बताया कि मामले को संज्ञान मे लेकर विधायक प्रतिनिधि भावेश जैन को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। वहीं इस पूरे मामले को लेकर मोहला, मानपुर- अंबागढ़, चौकी एसडीएम अमित नाथ योगी ने बताया कि, बाबू अपनी मां के इलाज के लिए बाहर गया हुआ था। उसकी अनुपस्थिति में घर का चाबी लिया गया है, जिसकी शिकायत थाने में किया गया है।

Controversial incident: Congress leader and teacher caught red handed in objectionable condition...! Beaten up badly...
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Controversial incident : कांग्रेस नेता और शिक्षक आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथ पकड़े गए…! जमकर धुनाई…यहां देखें VIDEO

मोहला-मानपुर, 05 जून। Controversial incident : राजनांदगांव जिले के मानपुर में एक गंभीर और विवादास्पद घटना सामने आई है, जिसमें एक कांग्रेस नेता और एक शिक्षिका को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह घटना राजस्व विभाग के बाबू रेशम टेमरे के घर में हुई, जो कथित रूप से लंबे समय से ऐसी गतिविधियों का केंद्र बना हुआ था। मौके पर पहुंचे दोनों के पति-पत्नी जैसे ही शिक्षिका के पति को इस बारे में सूचना मिली, वह तत्काल मौके पर पहुंचे और विधायक प्रतिनिधि की पत्नी भी अन्य लोगों के साथ वहां पहुंच गई। हंगामे के दौरान दोनों की जमकर पिटाई की गई, जिससे यह मामला पूरे नगर में चर्चा का विषय बन गया। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि उक्त बाबू का घर बार-बार ऐसे कार्यों के लिए उपयोग किया गया, जिससे न केवल विभाग की छवि धूमिल हुई, बल्कि समाज में भी गलत संदेश गया। घटना के बाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने मामले पर संज्ञान लेते हुए कहा कि पार्टी अनुशासन और सामाजिक मर्यादा के खिलाफ किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि दोष सिद्ध होता है, तो संबंधित विधायक प्रतिनिधि को पार्टी से निष्कासित किया जाएगा। इस पूरी घटना से स्थानीय जनता में आक्रोश व्याप्त है। नगरवासियों ने मांग की है कि इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों के विरुद्ध उचित प्रशासनिक व राजनीतिक कार्रवाई की जाए। घटना के बाद राजस्व विभाग के बाबू रेशम टेमरे की भूमिका भी संदेह के घेरे में है, क्योंकि उनका निजी निवास कथित रूप से बार-बार ऐसे कार्यों के लिए उपयोग किया गया। इससे न केवल विभाग की छवि धूमिल हुई है, बल्कि समाज में भी गलत संदेश गया है। यह मामला स्थानीय प्रशासन और राजनीतिक दलों के (Controversial incident) लिए एक चुनौती बन गया है, और सभी की निगाहें इस पर की जाने वाली कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।

Chhattisgarh

Raipur Girls Assault Case : बर्थडे पार्टी से लौट रहीं बेटियों पर दरिंदगी…विरोध करने पर युवती की उंगली काट दी…सड़क बना दी शोषण का मैदान…

रायपुर, 5 जून। Raipur Girls Assault Case : रायपुर शहर में बुधवार की रात महादेव घाट का इलाका एक बार फिर महिला सुरक्षा के सवालों के घेरे में आ गया। बिलासपुर और कोरबा से आई वॉलीबॉल खिलाड़ी युवतियों की बर्थडे पार्टी से लौटते वक्त कुछ बदमाशों ने छेड़छाड़ की, और फिर जब युवतियों ने साहस दिखाकर विरोध किया, तो उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर बेरहमी से पीटा गया। सबसे हिला देने वाली बात यह रही कि एक युवती पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी उंगली तक काट दी गई। इस बर्बरता का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हमलावर युवतियों को मारते, गिराते और घसीटते हुए साफ नजर आ रहे हैं। घटना की प्रमुख परतें: पीड़ित कौन? खिलाड़ी युवतियां बिलासपुर और कोरबा की रहने वाली (Raipur Girls Assault Case)हैं। रायपुर में एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में शरीक होने आई थीं। घटनास्थल: रात करीब 11 बजे महादेव घाट से लौटते समय कुछ युवकों ने पीछा करते हुए रास्ते में उन्हें घेर लिया। दरिंदगी का रूप: छेड़छाड़ के विरोध पर युवतियों को लात-घूंसे मारे गए। एक आरोपी ने धारदार हथियार से हमला कर उंगली काट दी। घटना का वीडियो वायरल, जिसमें आरोपित युवतियों को सरेराह दौड़ा रहे (Raipur Girls Assault Case)हैं। पुलिस कार्रवाई: डीडी नगर और पुरानी बस्ती थाना पुलिस मौके पर पहुंची। FIR दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज, वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। सवाल जो समाज से भी हैं और सिस्टम से भी: महिला खिलाड़ियों की सुरक्षा जिम्मेदारी किसकी? क्या रायपुर की सड़कें अपराधियों के लिए खुला मैदान बनती जा रही (Raipur Girls Assault Case)हैं? वीडियो फुटेज सामने आने के बाद भी आरोपी अब तक फरार क्यों? महिलाओं को विरोध की सजा ‘उंगली काटकर’ दी जाएगी?

Road Accident: Terrible accident…! Truck overturns on auto… 7 passengers die on the spot… People with weak heart should not watch back to back videos
Accident, BREAKING NEWS

Road Accident : भयानक हादसा…! ऑटो पर पलटा ट्रक…7 यात्रियों की मौके पर दर्दनाक मौत…कमजोर दिल वाले न देखें बैक टू बैक Video

रीवा, 05 जून। Road Accident : मध्य प्रदेश के रीवा जिले में गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई। यह हादसा सोहागी घाटी में हुआ, जो अपनी खतरनाक मोड़ों के लिए कुख्यात है। हादसे का विवरण दोपहर करीब 2:30 बजे, प्रयागराज से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा एक ऑटो रिक्शा नेशनल हाईवे-30 पर मऊगंज के नईगढ़ी क्षेत्र में जा रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर ऑटो पर पलट गया। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में चार मासूम बच्चे भी शामिल हैं पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। तीन घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। मृतकों की पहचान की जा रही है और उनके परिजनों को सूचित किया जा रहा है। यह हादसा क्षेत्र में ट्रैफिक सुरक्षा और भारी वाहनों की निगरानी की आवश्यकता पर गंभीर सवाल उठाता है। स्थानीय प्रशासन से इन मुद्दों पर ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। रीवा में ट्रक पलटने से सात की मौत बताया जा रहा है कि, ऑटो में प्रयागराज से गंगा स्नान (Road Accident) करके लौट रहे श्रद्धालु सवार थे। इस हादसे में चार बच्चों सहित सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने तीन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। यह क्षेत्र पहले भी कई दुर्घटनाओं के लिए कुख्यात रहा है।

Police Major Action : Notorious usurious accused Virendra and Rohit Tomar turned out to be millionaires...! Cash, jewellery, luxury cars, weapons, note counting machines and much more were recovered in the raid... watch the video here
Raipur

Police Major Action : कुख्यात सूदखोर आरोप वीरेंद्र और रोहित तोमर निकला करोड़पति…! छापे में नगदी, जेवरात, लग्जरी गाड़ियां, हथियार, नोट गिनने की मशीन और बहुत कुछ…यहां देखें VIDEO

रायपुर, 05 जून। Police Major Action : रायपुर में सूदखोरी के आरोप में कुख्यात रोहित तोमर और वीरेंद्र तोमर के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में दर्ज शिकायत के बाद कोर्ट से सर्च वारंट लेकर पुलिस ने साईं विला, भाठागांव स्थित उनके घर पर छापेमारी की। तलाशी में करोड़ों की अवैध संपत्ति, सोना, नगदी, हथियार और दस्तावेज बरामद हुए। आरोपी दिव्यांश तोमर को गिरफ्तार किया गया, जबकि रोहित व वीरेंद्र फरार हैं। रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में दर्ज अपराध के संबंध में, फरार आरोपी रोहित सिंह तोमर के भाठागांव स्थित साईं विला मकान की तलाशी के दौरान महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले हैं। पुलिस ने वहां से नगद ₹37,10,350, 734 ग्राम सोने के आभूषण, 125 ग्राम चांदी के आभूषण, बीएमडब्ल्यू, थार और ब्रेजा जैसे महंगे वाहन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, चेक, एटीएम कार्ड, जमीनों के दस्तावेज, नोट गिनने की मशीन, और अवैध हथियार (तलवार, रिवाल्वर, पिस्टल, कारतूस) बरामद किए हैं। खाली चेक और स्टाम्प पेपर पर हस्ताक्षर प्राप्त दस्तावेजों और गवाहों के बयान के आधार पर, यह सामने आया है कि रोहित तोमर और उसके परिवारजन ने लोगों से उधारी के बदले में कोरे चेक और स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर कराकर, अत्यधिक ब्याज वसूलने के लिए उन्हें धमकाया और शारीरिक उत्पीड़न किया। इसके अलावा, कई मामलों में जमीनों की रजिस्ट्री भी जबरन कराई गई। इस मामले में आरोपी रोहित सिंह तोमर, वीरेंद्र सिंह उर्फ रूबी सिंह तोमर, दिव्यांश तोमर और अन्य के खिलाफ थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 230/25 धारा 308(2), 111(1) भा.द.वि. और छत्तीसगढ़ ऋणीयों का संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए आरोपी दिव्यांश तोमर को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। इससे पहले, रायपुर के हाइपर क्लब में गोलीकांड के मामले में भी रोहित तोमर और उसके सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। पुलिस ने उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज किए हैं, जिसमें उधारी वसूली, धमकी, शारीरिक उत्पीड़न और अपहरण जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं। इन मामलों में आरोपी वेद प्रकाश सिंहा, जो कि तोमर बंधुओं का एकाउंटेंट था, पांच वर्षों से फरार था, जिसे हाल ही में साईं विला भाटागांव से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी (Police Major Action) वेद प्रकाश सिंहा के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली रायपुर में धारा 384, 327, 506(बी), 34 भा.द.वि. और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया था। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस ने इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए अभियान जारी रखा है और इस मामले में और जानकारी जुटाई जा रही है।