Author name: Ek Janta Ki Awaaz

All

राजधानी के लोगों को लगा बिजली का जोरदार झटका

Delhi Electricity Rate: देश की राजधानी दिल्ली में रहने वाले लोगों को महंगाई का झटका लग सकता है. दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी में बिजली महंगी हो सकती है. दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) ने पावर परचेज एग्रीमेंट पर दर बढ़ाने की इजाजत दी है. कितनी महंगी होगी बिजली?दिल्ली में बिजली 10 फीसदी महंगी हो सकती है. बॉम्बे सबअर्बन इलेक्ट्रिक सप्लाई (बीएसईएस) ने पावर परचेज को लेकर डीईआरसी में अर्जी लगाई थी, जिसे मंजूरी मिल गई है. हालांकि इस पर अंतिम फैसला दिल्ली सरकार लेगी. सरकार को फैसला लेना है कि ये बढ़ी हुई दर बिजली के बिलों में शामिल होगी या नही. इससे पहले भी जब पावर परचेज एग्रीमेंट की दर बढ़ी है तो सरकार ने इसका खर्च बिजली कंपनियों को खुद ही उठाने को कहा था. लोगों के बिलों में कोई अंतर नहीं आया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दक्षिणी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और दिल्ली के ट्रांस यमुना क्षेत्र में रहने वाले लोग बिजली बढ़ोतरी से प्रभावित होंगे. साथ ही एनडीएमसी यानी नई दिल्ली क्षेत्र पर भी इसका असर पड़ेगा. जो लोग बीवाईपीएल के जरिए बिजली ले रहे हैं, उन्हें 9.42% अतिरिक्त टैरिफ देना होगा. वहीं, जो लोग बीआरपीएल उपभोक्ता हैं उन्होंने 6.39 फीसद ज्यादा बिजली का बिल देना पड़ेगा. इसके अलावा जो लोग एनडीएमसी इलाकों में रह रहे हैं उन्हें 2 फीसदी ही टैक्स चुकाना पड़ेगा. इन कंपनियों ने पिछले साल आयोग को लिखे एक पत्र में पीपीएसी में बढ़ोतरी की मांग की थी. बता दें जिन इलाकों में टीपीडीडीएल यानी टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड बिजली दे रही है उन्हीं लोगों कोवल राहत है, क्योंकि टाटा ने बिजली में बढ़ोतरी नहीं की. दिल्ली के कुछ इलाकों में टाटा बिजली देती है.

Bastar Report: When the cabinet minister 'Baba' suddenly arrived at the tea stall to take the ground report of Bastar
Raipur

Bastar Report : बस्तर की ग्राउंड रिपोर्ट लेने जब केबिनेट मंत्री ‘बाबा’ अचानक पहुंचे चाय की टपरी पर

जगदलपुर, 26 जून। Bastar Report : चुनाव सम्मेलन, प्रदर्शन, आरोप-प्रत्यारोप के बीच केबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव बस्तर की ग्राउंड रिपोर्ट लेने कार्यकर्ताओं के बीच जा पहुंचे। दिलचस्प नजारा ये है कि मंत्री ने गवेषणा के लिए एक चाय की टपरी को चुना। कांग्रेस पार्टी के बूथ चलो अभियान के कार्यक्रम में टीएस बाबा ने जगदलपुर पहुँच कर चाय की चुस्कियों के बीच चुनाव पर चर्चा की। सिंहदेव कांग्रेस पार्टी के सेक्टर प्रभारी एवं संयुक्त सचिव शहर ज़िला कांग्रेस कमिटी दुर्योधन कश्यप के ठाकुर रोड स्थित चाय दुकान में पहुँचे और चाय दुकान में बैठ कर चाय पी एवं कार्यकर्ताओं से चर्चा भी की। आपको बता दें कि कांग्रेस बूथ चलो अभियान की शुरुआत कर रही है। इसकी शुरुआत बस्तर संभाग से की जा रही है। संभाग के सभी 12 विधानसभा सीटों में कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता बूथ चलो अभियान में जुटेंगे, खास बात यह है कि इस अभियान में पार्टी के सभी सीनियर नेताओं को प्रभारी बनाया गया है। सीएम भूपेश बघेल जगदलपुर तो कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम भानुप्रतापपुर विधानसभा और चरणदास महंत बस्तर विधानसभा में बूथ चलो अभियान में शामिल होंगे। इसके अलावा कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा कांकेर और जय सिंह अग्रवाल केशकाल में बूथ लेवल पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक लेंगे. वहीं कोंडागांव में प्रेमसाय सिंह टेकाम, अंतागढ़ में अनिला भेड़िया, नारायणपुर में सांसद दीपक बैज ,चित्रकोट विधानसभा में टी.एस सिंह देव, दंतेवाड़ा में कवासी लखमा, कोटा विधानसभा में फूलोदेवी नेताम  और बीजापुर में शिव कुमार डहरिया मौजूद रहेंगे. सभी विधानसभा प्रभारियों (Bastar Report) के द्वारा बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की बैठक ली जाएगी।

SECL Mines: VIDEO of brutality of Tripura Rifle jawans from Surajpur district...view
Accident, Raipur, Sports

SECL Mines : सूरजपुर जिले से त्रिपुरा राइफल के जवानों की क्रूरता का आया VIDEO…देखें

सूरजपुर, 26 जून। SECL Mines : सूरजपुर जिला में एसईसीएल की खदान में तैनात त्रिपुरा राइफल के जवानों की हैवानियत का विडियों सामने आया हैं। यहां कोयला चोरी के नाम पर पकड़े दो युवको को जवानों ने पुलिस को सौंपने के बजाये खुद ही सजा दे दिया। खदान के गंदे पानी से नहलाया बताया जा रहा हैं कि जवानों ने पहले तो खदान के गंदे नाली में दोनों युवको को लेटने का आदेश दिया गया। इसके बाद भी जब जवानों का मन नही भरा, तो उन्होने खदान परिसर में ही बंदूक की बट और डंडे से दोनों युवकों की बुरी तरह से पिटाई करने का विडियों बनाया गया। सोशल मीडिया में अब ये विडियों सामने आया हैं, जिसके बाद एसईसीएल प्रबंधन के हाथ-पांव फूल गये हैं। खदान कैम्पस में ही बनाकर रखा बंधक पूरा घटनाक्रम एसईसीएल के विश्रामपुर क्षेत्रांतर्गत गायत्री परियोजना का हैं। जानकारी के मुताबिक गायत्री परियोजना में तैनात त्रिपुरा राइफल के जवानों ने टोमिन राम और उसके साथी को खदान क्षेत्र से पकड़ा था। जवानों का आरोप हैं कि दोनों युवक खदान में कोयला चोरी करने घुसे हुए थे। जिन्हे पकड़ने के बाद जवानों ने उन्हे पुलिस को देने की बजाये एसईसीएल खदान के कैम्पस में ही बंधक बनाकर रखा गया। इसके बाद दूसरे दिन सुबह खदान की सुरक्षा में तैनात जवानों ने दोनों संदिग्ध युवको को खुद ही सजा देने का फैसला ले लिया गया। बताया जा रहा हैं कि जवानों ने पहले दोनों युवको को खदान के गंदे नाली में लेटने का आदेश दिया। नाली में गंदगी के बीच लेटने के बाद दोनों युवको को घुटने के बल बैठाकर चलाया गया। इस दौरान तकलीफ बताने पर जवानों ने टोमिन राम को बंदूक के बट और डंडे से पीटते रहे। ग्रामीणों में भारी आक्रोश इस घटना का बकायदा जवानों ने विडियों भी बनाया गया। घटना के बाद पीड़ित युवको को छोड़ दिया गया। उधर इस घटना का विडियों सामने आने के बाद जहां पीड़ित युवक के परिवार के साथ ही स्थानीय ग्रामीणों में गहरा आक्रोश हैं। वहीं इस घटना के बाद एसईसीएल की खदान में तैनात जवानों की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लग गया है। बताया जा रहा हैं कि मारपीट की घटना का शिकार टोमिन राम का बड़ा भाई फौज में 10 साल सेवा दे चुका हैं। परिवार वालों का आरोप हैं कि उनका बेटा खदान की तरफ घुमने गया हुआ था। बावजूद इसके जवानों ने उसे कोयला चोर बताकर उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की गयी। फिलहाल इस घटना के बाद पीड़ित युवक और परिवार के लोग घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराने की बात अब कह रहे हैं। वही दूसरी तरफ एसईसीएल प्रबंधन (SECL Mines) ने इस घटना पर चुप्पी साध ली हैं।

Tragic Accident: Bus filled with 55 passengers fell into ditch, 8 dead, 35 injured, chaos created
Uncategorised

Fatal Road Accident : दुखद खबर… 2 बसों की टक्कर…12 लोगों की दर्दनाक मौत, 7 गंभीर

गंजाम, 26 जून। Fatal Road Accident : भीषण सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ, जब एक ओएसआरटीसी बस और एक निजी बस की आमने-सामने की टक्कर हो गई है। हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। यह दुख सड़क दुर्घटना गंजम के दिगपहांडी के पास देर रात हुई। मृतकों में 6 पुरुष- 4 महिलाएं-2 नाबालिग घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे स्थानीय और पुलिस की मदद से घायलों को अस्पातल पहुंचाया गया। घायलों को इलाज बेरहामपुर के मेडिकल कॉलेज हो रहा है। ओडिशा सरकार ने पीड़ितों और घायलों के लिए आर्थिक मदद का ऐलान किया है। अधिकारियों ने बताया कि अब तक 12 लोगों के मारे जाने की सूचना है। मृतकों में 6 पुरुष, 4 महिलाएं और 2 नाबालिग शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने जताया दुःख बताया जा रहा है कि बरहमपुर में एक स्थानीय मिनी बस और ओएसआरटीसी बस की आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिससे यह हादसा हुआ। इसमें 12 लोगों की जान चली गई। यह घटना ओडिशा के गंजाम जिले के दिगहांडी इलाके से सामने हुई है।ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिवार को 3-3 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

All, Business

एक फीट का जानवर, जो कर देता है कोबरा का काम तमाम

King Cobra Fight Video: किंग कोबरा का नाम सुनते ही आंखों के आगे फन निकाले हुए मौत नजर आती है. धरती के सबसे जहरीले जीवों में किंग कोबरा का नाम शुमार है. एक बूंद जहर ही किसी का काम तमाम करने के लिए काफी है. पलक झपकते ही किंग कोबरा शिकार का नामोनिशान मिटा देता है. लेकिन एक जानवर ऐसा भी है, जिस पर न तो बिच्छू के जहर का असर होता है और ना ही किंग कोबरा के. इसको कोबरा से जरा भी खौफ नहीं है. इस जानवर का नाम है मीरकैट्स. ये छोटे जीव नेवले के परिवार से संबंधित हैं. ये अकसर दक्षिण अफ्रीका के अर्ध-शुष्क और शुष्क क्षेत्रों में पाए जाते हैं. इनका वजन 2 पाउंड तक होता है और ऊंचाई 12 इंच (1 फीट) तक हो सकती है. इनकी नजर, सूंघने की ताकत और सुनने की क्षमता काफी ज्यादा होती है. नहीं होता जहर का असरये छोटी छिपकलियों, बिच्छू, सांपों और उसके अंडों का शिकार करते हैं. इनको ‘वरदान’ है कि कोबरा और बिच्छू के जहर का इन पर कोई असर नहीं होगा. ये उनको भी अपना शिकार बना लेते हैं. चूंकि ये शुष्क क्षेत्रों में रहते हैं, इसलिए जो खाना ये खाते हैं, उसी भोजन से उनको पानी मिलता है. इनकी उम्र 10 से 13 साल के बीच होती है. मीरकैट्स बेहद सामाजिक जीव होते हैं.इनको एक-दूसरे के साथ खेलना पसंद होता है. इनके समूह के हर सदस्य का एक काम होता है, जिसका फायदा सबको मिलता है. बिलों में रहते हैं मीरकैट्सजब ये शिकार करते हैं तो उसकी भी रणनीति बनाते हैं.कुछ साथी शिकार की तलाश करते हैं, कुछ रणनीति बनाते हैं तो कुछ शिकार करते हैं. ये प्रादेशिक जानवर हैं. इनके क्षेत्र का औसत आकार 4 वर्ग मील है. ये उस क्षेत्र में छेद बनाते हैं और खतरा होने पर उसी में छिप जाते हैं. मीरकैट्स बारिश के मौसम में संभोग करते हैं. एक मादा मीरकैट्स 2-5 बच्चों को जन्म देती है. ये बच्चे तब तक मां के साथ बिल में रहते हैं, जब तक वे ठोस खाना खाने के लिए तैयार नहीं हो जाते.

All

Surya-Budh Yuti: सूर्य-बुध मिलकर चमकाएंगे इन राशि वालों की किस्मत

Surya-Budh Yuti: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर ग्रह एक निश्चित समय अवधि के बाद राशि परिवर्तन करता है। जिससे कई शुभ योगों का निर्माण होता है। ज्योतिष में सूर्य और बुध ग्रह को काफी खास माना गया है। फिलहाल सूर्यदेव मिथुन राशि में विराजमान हैं। 24 जून को बुध ग्रह भी मिथुन राशि में गोचर कर गए हैं। सूर्य और बुध के एक ही राशि में होने से बुधादित्य राजयोग का निर्माण हो रहा है। बुधादित्य राजयोग को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। बुध और सूर्य के एक साथ आने से कई राशि वालों का भाग्योदय होगा। आइए जानते हैं कि वे राशियां कौन सी हैं। मेष राशिसूर्य और बुध की युति मेष राशि वालों को काफी फायदा देने वाली है। इस समय आपको किस्मत का साथ मिलेगा। वहीं बिजनेस में कोई बड़ा प्रोजेक्ट शुरू कर सकते हैं। विदेश यात्रा के भी योग बन रहे हैं। अटके हुए काम पूरे होंगे। आय में वृद्धि हो सकती है। परिवार का सहयोग प्राप्त होगा। जीवनसाथी के साथ मधुर संबंध बनेंगे। वृषभ राशिवृषभ राशि के जातकों को सूर्य और बुध की युति शुभ परिणाम देगी। सूर्य के प्रभाव से पुराने निवेश से लाभ मिलेगा। वहीं स्टॉक मार्केट, लाॅटरी से अच्छा लाभ कमा सकते हैं। नौकरी और व्यापार में तरक्की मिलेगी। आपका परफॉर्मेंस अच्छा होगा। तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे। किसी पुराने मित्र से मिलने के योग बन रहे हैं। मिथुन राशिसूर्य और बुध की युति से बना बुधादित्य योग मिथुन राशि वालों को व्यापार में काफी फायदा कराने वाला है। आय में वृद्धि होगी। जिसे नौकरी और कारोबार का भाव माना जाता है। इस समय आपको नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है। कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारियां मिलेगी। परिवार और समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। धनु राशिसूर्य और बुध धनु राशि वालों के लिए खुशियां लेकर आने वाले हैं। आपको पिता की संपत्ति मिलने के योग हैं। आय में वृद्धि होगी। आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी। नौकरी बदलना चाहते हैं तो ये समय आपके लिए शुभ है। संतान की ओर से सुखद समाचार प्राप्त हो सकता है। भाई बहन का सपोर्ट मिलेगा। विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं।

All

Kedarnath Video: घोड़े की नाक में जबरदस्ती ठूंस दी ‘चरस’ भरी स‍िगरेट, सामने आया वीडियो

Kedarnath Video: हमेशा से ही उत्तराखंड का केदारनाथ श्रद्धालुओं का केंद्र बिंदु रहा है लेकिन कई बार वहां से भी दिल को दहला देने वाले मामले सामने आ जाते हैं. इसी कड़ी में एक बहुत ही भयानक वीडियो सामने आया है जब दो लोगों ने मिलकर एक बेजुबान घोड़े पर जुल्म किया है. हुआ यह कि सिगरेट में चरस मिलाकर उसे घोड़े के मुंह और नाक में ठूंसने की कोशिश की गई. यह पूरा मामला तब सामने आया जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसके बाद पुलिस की एक टीम मामले में एक्टिव हो गई. दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले की है. यहां केदारनाथ में ही ऐसी क्रूरता सामने आई जब दो लोगों ने एक घोड़े को नशे के लिए चरस से भरी सिगरेट पिलाई दी. उन दोनों ने यह सब कैमरे के सामने किया है. वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि घोड़े की नाक में दो लोग सिगरेट पिलाने की कोशिश कर रहे हैं. इस सिगरेट में कथित तौर पर चरस भरी गई थी. Marijuana Cigarette:इतना ही नहीं बहुत ही जोर लगाकर ऐसा घोड़े के साथ किया जा रहा है. वीडियो में घोड़े को मुंह हटाते हुए भी देखा गया है लेकिन वे दोनों जबरदस्ती कथित गांजे के रोल को घोड़े के मुंह में डाल रहे हैं. इसके बाद उसे धुंआ भी छोड़ते हुए देखा गया है. इस दौरान वे दोनों कभी घोड़े का मुंह दबा रहे हैं तो कभी उसकी नाक दबा रहे हैं. वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद तमाम लोगों ने बवाल काट दिया. लोगों ने सोशल मीडिया के ही माध्यम से इन घोड़ा संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इन संचालकों की पहचान कर रही है. यही नहीं पुलिस ने लोगों से यह अपील की है कि वे इस तरह की घटना को तुरंत रिपोर्ट करें। वायरल वीडियो के जवाब में उत्तराखंड पुलिस ने ट्वीट किया कि वे मामले की जांच कर रहे हैं.

All

Krishna Puja Vidhi: भगवान कृष्ण की किस पूजा से कटेंगे आपके कष्ट और पूरी होंगी मनोकामनाएं

हिंदू धर्म में भगवान श्री कृष्ण एक ऐसे देवता हैं, जिन्हें पूर्णावतार माना जाता है. भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति जीवन से जुड़े सभी दुखों और परेशानियों को पलक झपकते दूर करने वाली मानी गई है. जिस कृष्ण का नाम जपते ही इंसान के सभी कष्ट दूर और कामनाएं पूरी हो जाती हैं, उस बंशी बजैया की पूजा के लिए सनातन पंरपरा में कई उपाय बताए गये हैं. मान्यता है कि यदि कोई व्यक्ति कान्हा की पूजा में उनकी प्रिय चीजों को चढ़ाकर इन उपायों को करता है तो उस पर हर समय कृष्ण की कृपा बरसती है और उसे संंसार के सभी सुख प्राप्त होते हैं. सनातन परंपरा में किसी भी देवता की कृपा पाने और मनोकामना को पूरा करने के लिए उस देवता से जुड़े मंत्र का जप करने का विधान है. ऐसे में यदि आप भगवान श्री कृष्ण की पूजा करते हैं तो आपको उनकी पूजा में प्रतिदिन ‘ॐ श्रीकृष्णाय नम:’ मंत्र का पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ जप करना चाहिए. मान्यता है कि इस मंत्र का जप करते ही भगवान श्री कृष्ण अपने भक्तों को संकट से बचाने के लिए दौड़े चले आते हैं. कान्हा के इस मंत्र को जपने से उनके भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. पौराणिक मान्यता के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण को बांसुरी बहुत ज्यादा प्रिय थी, जिसके कारण वे अक्सर अपनी बांसुरी को अपने साथ लिए रहते थे. यही कारण है कि उनके भक्त उन्हें बंसी बजैया के नाम से बुलाते हैं. हिंदू मान्यता के अनुसार यदि कोई व्यक्ति भगवान श्रीकृष्ण की पूजा में उनकी प्रिय बांसुरी चढ़ाता है तो वे शीघ्र ही प्रसन्न होकर उसके सारे दुख हर लेते हैं. भगवान श्रीकृष्ण को बांसुरी की तरह मोर और उसका पंख बहुत ज्यादा प्रिय था. ऐसे में यदि कोई व्यक्ति भगवान श्री कृष्ण की पूजा में उन्हें विशेष रूप से मोर का पंख चढ़ाता है तो उसकी मनोकामना शीघ्र ही पूरी होती है. मान्यता है कि यदि किसी की कुंडली में कालसर्प दोष हो तो वह उससे जुड़े कष्टों से मुक्ति पाने के लिए भगवान श्री कृष्ण की पूजा में चढ़ा मोरपंख अपने बिस्तर के नीचे रखकर सोए. मान्यता है कि इस उपाय को करने पर व्यक्ति को अपने जीवन में शीघ्र ही बड़ा बदलाव देखने को मिलता है. हिंदू मान्यता के अनुसार यदि किसी देवता को उसकी प्रिय चीज का भोग लगाया जाए तो वह शीघ्र ही प्रसन्न होकर साधक पर अपनी कृपा बरसाते हैं. ऐसे में यदि आप कान्हा की कृपा चाहते हैं तो आपको उनकी पूजा में उनके प्रिय भोग यानि मक्कखन, मिश्री, चरणामृत, लड्डू आदि के साथ तुलसी पत्र जरूर चढ़ाना चाहिए. यदि आपको अभी तक संतान सुख नहीं प्राप्त हो पाया है या फिर होने के बाद भी उसका सुख नहीं हासिल हो पा रहा है तो आपको भगवान श्रीकृष्ण की पूजा प्रतिदिन जरूर करनी चाहिए. मान्यता है कि यदि कोई व्यक्ति कान्हा की पूजा में संतान गोपाल मंत्र का पाठ करता है तो उसे संतान सुख अवश्य प्राप्त होता है.

Uncategorised

मध्यप्रदेश में पोस्टर वॉर के बाद Video वॉर, कमलनाथ को बताया ‘करप्शन नाथ’

मध्यपद्रेश में कुछ महीने बाद विधानसभा चुनाव हैं, लेकिन सियासी पारा अभी से चरम पर है। मध्यप्रदेश में पोस्टर वॉर के जरिए तेजी से आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। पोस्टर वॉर पर हो रही बयानबाजी पर वायरल हुए चार वीडियो ने और ज्यादा तड़का लगा दिया है। आपको बता दें की शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करप्शन नाथ वाले चार वीडियो वायरल हुए हैं, चारों वीडियो के जरिए कमलनाथ को ‘करप्शन नाथ’ बताया गया है। इससे पहले शुक्रवार (23 जून) की शुरुआत कमलनाथ के ‘वांटेड’ और ‘करप्शन नाथ’ वाले पोस्टर से हुई। भोपाल के बाद कमलनाथ के चुनावी क्षेत्र छिंदवाड़ा और कई जिलों में इस तरह के पोस्टर चस्पा हो गए, वहीं शाम होते होते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भी पोस्टर भोपाल शहर में देखे गए। CM शिवराज के पोस्टर लगते ही भाजपा अटैकिंग मोड में आ गई है। भाजपा ने प्रेस कॉफ्रेंस में कमलनाथ और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए। पोस्टर से मध्य प्रदेश का विकास नहीं रोक सकती कांग्रेस- विष्णुदत्त शर्माकमलनाथ के पोस्टर पर तंज कसते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने सवाल किया कि कमलनाथ के पोस्टर पर दिग्विजय सिंह और गोविन्द सिंह चुप क्यों हैं? क्यों दोनों नेताओं ने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी? वहीं वी डी शर्मा ने साफ कर दिया की शिवराज चौहान के खिलाफ पोस्टर से कांग्रेस मध्यप्रदेश का विकास नहीं रोक सकती। वीडी ने दावा किया की शिवराज और विकास एक दूसरे के पर्याय हैं। वीडी शर्मा ने दावा किया कि, “कमलनाथ और कांग्रेस ने खींझ कर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ पोस्टर लगाने की हरकत की है। वो दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के इशारे पर की गई। शिवराज के राज में आज मध्यप्रदेश विकास का मॉडल बन गया है। वीडी शर्मा ने पोस्टर वॉर के बाद कमलनाथ सरकार के 15 महीनों में हुए भ्रष्टाचार भी गिनाए।जो 15 महीनों का अवसर कमलनाथ आपको मिला। मैं ये कहना चाहता हूं कि उन 15 महीनों में भी आपने गरीब के हक और अधिकार को छीना, भ्रष्टाचार में आप आकंट डूब गए थे।प्रवीण कक्कड और मिगलानी के यहां छापों के दौरान 281 करोड़ रु. नगद पकड़े गए थे। कौन थे ये लोग, कहां से आया था ये पैसा?‘करप्टनाथ’ शब्द का प्रयोग जिसने भी किया,आपके मित्रों ने किया जिसने भी किया, आम समाज के किसी व्यक्ति ने किया तो वो गलत नहीं किया,कमलनाथ जी मध्यप्रदेश इसका जवाब पूछ रहा है।आपके नेता चाहें गोविंद सिंह रहे हों, आपके नेता जो उस समय के कैबिनेट के मंत्री थे, उन सभी ने ये आरोप लगाया था कि सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूब गई है।आपकी सरकार के दौरान 7 बांध और नहर परियोजना के काम शुरू होने से पहले 877 करोड़ रु. का भुगतान कर दिया गया।

Raipur

CG Breaking : भाजपा के दिवंगत विधायक विद्यारतन भसीन के नाम से जाना जाएगा यह मार्ग

दुर्ग. CG Breaking :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधायक भसीन के वैशाली नगर निवास पहुंचकर स्व. विद्यारतन भसीन को श्रद्धांजलि दी. सीएम ने परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान परिजनों की मांग पर सीएम भूपेश बघेल ने कातुलबोड़ से जामुल पहुंच मार्ग का नाम दाऊ विद्यारतन भसीन मार्ग करने की घोषणा की. इस दौरान दिवंगत विधायक के नाम पर मार्ग का नामकरण रखने पर विद्यारतन भसी की बड़ी बेटी दिव्या भसीन ने सीएम भूपेश बघेल का आभार जताया. सीएम भूपेश बघेल ने कहा, विधायक निधि के करोड़ 97 लाख की राशि उनके विधानसभा क्षेत्र में खर्च किए जाएंगे. स्व. भसीन ने पहले ही विकास कार्यों का प्रस्ताव बनाया था, जिसे विधायक निधि से पूरा किया जाएगा.