Author name: Ek Janta Ki Awaaz

Raipur

CG की बेटी ने अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में लहराया परचम

सरगुजा. CG की बेटी ने महानगर मुम्बई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय जीत कुन डो प्रतियोगिता में दो गोल्ड मैडल जीतकर सरगुजा जिले सहित छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है. मुम्बई में जीत का परचम लहराकर अम्बिकापुर पहुंची छात्रा का रेलवे स्टेशन पर स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जीत दर्ज करने के बाद छात्रा वर्ल्ड चैंपियन शिप की तैयारी में जुट गई है. दरअसल अंबिकापुर के मणिपुर क्षेत्र में रहने वाली साक्षी साहू होली क्रॉस स्कूल में कक्षा 9वीं की छात्रा है. उन्होंने बीते 17 और 18 जून को मुंबई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय जीत कुन डो चैंपियनशिप में भाग लिया और 16 वर्ष के नीचे आयु वर्ग में मुंबई और दिल्ली की खिलाड़ी को हराकर दो स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. साक्षी की नजर अब वर्ल्ड चैंपियनशिप पर है. साक्षी के माता-पिता ने भी साक्षी का खूब समर्थन किया और आगे भी समर्थन करने की बात कह रहे हैं. साक्षी के माता-पिता ने कहा, साक्षी के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जीत दर्ज कर गोल्ड मेडल प्राप्त करने से अंबिकापुर सहित छत्तीसगढ़ का नाम रोशन हुआ है.

All

2050 तक वैश्विक स्तर पर 1.3 अरब लोग मधुमेह से होंगे पीड़ित, अध्ययन में हुआ खुलासा

नई दिल्ली: दुनिया में मधुमेह तेजी से महामारी का रूप ले रहा है. मौजूदा वक्त में इस बीमारी से वैश्विक स्तर पर 50 करोड़ लोग पीड़ित हैं और अगले 30 साल में हर देश में मधुमेह पीड़ितों की संख्या में इजाफा होने का अंदेशा है जो दोगुनी होकर 1.3 अरब तक पहुंच सकती है. प्रतिष्ठित स्वास्थ्य पत्रिका ‘द लैंसेट’ में प्रकाशित एक नए विश्लेषण में यह दावा किया गया है. मुख्य लेखक एवं यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन के स्कूल ऑफ मेडिसिन में इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैलुएशन (आईएचएमई) में मुख्य शोध विज्ञानी लियान ओंग ने कहा, ‘‘जिस गति से मधुमेह के मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है वह न केवल चिंताजनक है बल्कि दुनिया में प्रत्येक स्वास्थ्य प्रणाली के लिए चुनौतीपूर्ण भी है.’’ शोधकर्ता ने कहा कि लगभग सभी वैश्विक मामलों में 96 प्रतिशत मामले ‘टाइप 2’ मधुमेह (टी2डी) के हैं. ओंग ने ‘ग्लोबल बर्डेन ऑफ डिजीज’ (जीबीडी) 2021 अध्ययन का इस्तेमाल किया और 1990 एवं 2021 के बीच 204 देशों में उम्र एवं लिंग के आधार पर मधुमेह के प्रसार, रोगियों की संख्या और इससे मृत्यु का अध्ययन किया तथा 2050 तक मधुमेह की स्थिति का आकलन किया. विश्लेषण के अनुसार, हालिया और सबसे अधिक व्यापक गणनाएं दिखाती हैं कि रोग की मौजूदा वैश्विक प्रसार दर 6.1 प्रतिशत है जो इसे मृत्यु एवं निशक्तता के 10 प्रमुख कारणों में से एक बनाती है. अध्ययन से यह पता चला है कि क्षेत्रीय स्तर पर यह दर उत्तर अमेरिका और पश्चिम एशिया में सबसे अधिक 9.3 प्रतिशत है जो 2050 तक बढ़कर 16.8 होने की संभावना है और लातिन अमेरिका एवं कैरेबियाई देशों में यह दर 11.3 प्रतिशत है. अनुसंधानकर्ताओं ने यह भी पाया कि मधुमेह के लक्षण विशेष रूप से 65 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों में पाए गए हैं और उक्त जनसांख्यिकीय के लिए 20 प्रतिशत से अधिक की वैश्विक प्रसार दर दर्ज की गयी. क्षेत्रीय आधार पर उत्तर अफ्रीका और पश्चिम एशिया में इस आयु वर्ग में सर्वाधिक दर 39.4 प्रतिशत थी, जबकि मध्य यूरोप, पूर्वी यूरोप और मध्य एशिया में यह सबसे कम 19.8 प्रतिशत थी.

All

आखिर क्या है ‘WhatsApp Pink’ का माजरा? पुलिस को…..

WhatsApp Scam Link: WhatsApp पर आए दिन नए-नए स्कैम आते हैं जिनके झांसे में अगर यूजर्स आ जाएं तो पलक झपकते ही उनका अकाउंट खाली हो सकता है. ऐसे ही एक स्कैम ने एक बार फिर से दस्तक दी है और ये WhatsApp Pink के नाम से हड़कंप मचा रहा है. इसे लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि यूजर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस देने के लिए इसे तैयार किया गया है. इसके बारे में ज्यादातर लोगों को कोई भी जानकारी नहीं है, ऐसे में आप भी इसके झांसे में आकर अपना सब कुछ गवां सकते हैं. आपके साथ ऐसा कुछ ना हो इस बात का ध्यान रखते हुए आज हम आपको इस स्कैम के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं. क्या है WhatsApp Pink स्कैमदरअसल स्कैमर्स लोगों को एक लिंक भेजते हैं और उनसे ‘पिंक व्हाट्सएप’ डाउनलोड करने और अपने ऐप को नया रूप देने के लिए कहा जाता है. यदि वे लिंक पर क्लिक करते हैं, तो यूजर्स के अकाउंट से भारी रकम गायब हो सकता है. घोटाले के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए, मुंबई पुलिस ने हाल ही में चेतावनी जाती है. जारी की गई एडवाइजरी में कहा गया है कि लोगों को इस नए फ्रॉड के बारे में आगाह किया गया और उनसे ऐप डाउनलोड न करने या ऐसे लिंक पर क्लिक न करने का आग्रह किया गया. मुंबई पुलिस के मुताबिक, ‘पिंक व्हाट्सएप’ प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होने वाली एक अफवाह है. मैसेज एक अपडेट पेश करने का वादा करता है जो प्लेटफ़ॉर्म के लोगो का रंग बदल देगा. इसके अलावा मैसेज में ये भी बताया गया है कि इससे यूजर्स को एक बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलेगा. इन्हीं झांसों में आकर लोग स्कैम में फंस जाते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आपको पता होना चाहिए कि अगला कदम क्या होगा जिससे आप खुद को और अपने बैंक अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं. मुंबई पुलिस की एडवाइजरी में कहा गया है, “अतिरिक्त फीचर्स के साथ नए पिंक लुक वाले व्हाट्सएप के बारे में हाल ही में व्हाट्सएप यूजर्स के बीच चल रही खबर एक अफवाह है जो दुर्भावनापूर्ण सॉफ़्टवेयर के माध्यम से आपके मोबाइल को हैक कर सकती है. साइबर धोखाधड़ी करने के लिए भोले-भाले उपयोगकर्ताओं को अपने जाल में फंसाने के लिए धोखेबाजों को तरह-तरह की नई तरकीबें और तरीके अपनाते देखना कोई असामान्य उदाहरण नहीं है. यह उपयोगकर्ताओं के लिए है कि वे इस प्रकार की धोखाधड़ी के प्रति जागरूक, सतर्क और चौकस रहें और डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहें.”

Uncategorised

ओडिशा : सरकारी अधिकारी के परिसरों पर छापे, तीन करोड़ रुपये की नकदी बरामद

ओडिशा में एक सरकारी अधिकारी के आवासों पर छापेमारी में तीन करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस की सतर्कता शाखा ने ओडिशा प्रशासनिक सेवा (ओएएस) के अधिकारी प्रशांत कुमार राउत के भुवनेश्वर, नबरंगपुर और अन्य स्थानों पर स्थित आवासों पर छापेमारी की। राउत नबरंगपुर जिले में अतिरिक्त उप जिलाधिकारी के पद पर तैनात हैं। पड़ोसी के छत पर फेंक दिए नकदी से भरे छह कार्टूनअधिकारियों ने बताया कि भुवनेश्वर में कानन विहार स्थित राउत के आवास पर सतर्कता शाखा की टीम पहुंची तो उनकी पत्नी ने नकदी से भरे छह कार्टून पड़ोसी के छत पर फेंक दिए और उसे छिपाने का अनुरोध किया। बाद में सतर्कता की टीम ने पड़ोसी के घर से ये कार्टून बरामद किए और कई मशीनों की सहायता से उसमें रखी नकदी की गिनती की। नबरंगपुर स्थित राउत के आवास से भी 89.5 लाख रुपये नकद और सोने के गहने बरामद किए गए। अधिकारियों के मुताबिक, यह राज्य में किसी सरकारी अधिकारी के पास से नकदी की दूसरी सबसे बड़ी बरामदगी है। इससे पहले, अप्रैल 2022 में गंजम जिले में लघु सिंचाई प्रभाग में सहायक अभियंता के पद पर तैनात कार्तिकेश्वर राउल के ठिकानों पर छापेमारी में 3.41 करोड़ रुपये बरामद किए गए थे। रिश्वत लेने के आरोप में 2018 में हुई थी गिरफ्तारीअधिकारियों ने बताया कि प्रशांत राउत के खिलाफ कार्रवाई जारी है। छापेमारी की कार्रवाई में विभाग की करीब नौ टीमें लगी हुई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, राउत को 2018 में एक पंचायत कार्यकारी अधिकारी से कथित तौर पर एक लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जब वह सुंदरगढ़ जिले में बीडीओ के रूप में कार्यरत थे।

All

क्रिकेटर से शेफ बने Suresh Raina, एम्सटरडैम में खोला इंडियन रेस्टोरेंट

क्रिकेट की दुनिया में अपना जलवा बिखेरने के बाद अब Suresh Raina ने एक नई पारी की शुरुआत कर दी है। उन्होंने विदेशी सरजमीं पर एक नया रेस्टोरेंट खोला है, जहां वे इंडियन फूड सर्व करते नजर आने वाले हैं। यह जग जाहिर है कि विश्वभर में भारतीय पकवान पसंद किए जाते हैं। अब सुरेश रैना भी गोरे लोगों को लजीज भारतीय खाने का स्वाद चखाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। पूर्व क्रिकेटर ने नीदरलैंड्स की राजधानी एम्सटरडैम में रैना इंडियन रेस्टोरेंट खोला है। उन्होंने सेशल मीडिया पर नए रेस्टोरेंट की झलक दिखाई। रेस्टोरेंट का नाम ‘RAINA’ है। फोटोज में रैना शेफ के गेटअप में नजर आ रहे हैं और वह किचन में खाना बना रहे हैं। नए रेस्टोरेंट की ओपनिंग पर क्रिकेटर्स, सेलेब्स और फैंस उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। क्रिकेट और कुकिंग से है प्यारसुरेश रैना का क्रिकेट और कुकिंग से प्यार किसी से छिपा नहीं है। साल 2020 में उन्होंने अंतरर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। रैना ने कहा कि अब वह भारत का जायका यूरोप के लोगों को चखाना चाहते हैं। भज्जी और विराट ने किया कमेंटरेस्टोरेंट की ओपनिंग पर यूजर्स उन्हें बधाई दे रहे हैं। पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह ने कहा कि वह खाने के लिए आ रहे हैं। वहीं विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर रैना के पोस्ट को री-शेयर किया और लिखा कि जब भी वह एम्सटरडैम जाएंगे तो रेस्टोरेंट में खाना जरूर खाएंगे। दीपक चाहर, अनुभव सिंह बस्सी, कुलदीप यादव, ड्वेन ब्रावो और बॉबी देओल सहित अन्य कई हस्तियों ने कमेंट किया है।

Uncategorised

MP Police Constable Recruitment: 7 हजार से अधिक पदों पर सीधी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी

भोपाल।MP Police Constable Recruitment: मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, कर्मचारी चयन मंडल ने एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। भर्ती के लिए अभ्यर्थी 26 जून से आवेदन कर सकेंगे। वहीं आवेदन की अंतिम तारीख 10 जुलाई निर्धारित की गई है। मध्य प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के कुल 7411 पदों पर सीधी भर्ती होगी। जिसमें 2646 पद विशेष सशस्त्र बल के लिए ये केवल पुरूष उम्मीदवारों के लिए, विशेष सशस्त्र बल छोड़कर 4444 पद, कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेट) के लिए 371 पद हैं। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 जून से शुरू की जाएगी। 10 जुलाई तक आवेदन भर सकेंगे। वहीं 15 जुलाई तक संशोधन का मौका रहेगा। 12 अगस्त से परीक्षा शुरू होगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणानुसार एमपी पुलिस कांस्टेबल की इस नई भर्ती में फाइनल मेरिट लिस्ट में फिजिकल टेस्ट के अंक भी जोड़े जाएंगे। इस भर्ती के नियम पहले निकली एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती से अलग हैं। अभी तक जहां पीईटी (शारीरिक दक्षता परीक्षा) महज क्वालिफाइंग होती है, वहीं इस नई भर्ती में पीईटी के मार्क्स मिलेंगे। एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के दो चरण होंगे, लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट। दोनों ही 100-100 नंबर के होंगे। दो घंटे की लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। कांस्टेबल जीडी पदों की मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट में प्राप्तांकों के आधार पर बनेगी। कांस्टेबल जीडी अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट में न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स लाने पर प्रथम चरण लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट में प्राप्त अंकों के योग के आधार पर फाइनल सेलेक्शन होगा। फिजिकल फिटनेस टेस्ट – कुल 100 मार्क्स का होगा। पुरुषों के लिए- गोला फेंक – 7.26 किग्रा और महिलाओं के लिए – गोला फेंक – 4 किग्रा। 800 मीटर की दौड़ के लिए एक अवसर और लंबी कूद और गोला फेंक के लिए तीन अवसर दिए जाएंगे। दौड़ के अंधिकतम अंक 40, लंबी कूद और गोला फेंक के 30-30 अंक निर्धारित किए गए हैं। कांस्टेबल जीडी के अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट में कम से कम 30 फीसदी अंकलाने होंगे। 30 अंक लाने पर ही उनके मार्क्स लिखित परीक्षा के अंकों के साथ जोड़े जाएंगे। वहीं कोरोना के चलते अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की छूट दी गई है। नोटिफिकेशन

All

Wedding News: दहेज में नहीं मिली बुलेट तो बारात लेकर नहीं आया दूल्हा, दुल्हन मेहंदी लगाकर करती रही इंतजार

Wedding News: यूपी के बहराइच जिले में एक दुल्हन सजधज कर अपने होने वाले शौहर का बेसब्री से इंतजार करती रही और उसके घर वाले बारातियों के स्वागत की तैयारियों में जुटे हुए थे. लड़की पक्ष के लोगों के पांव तले की जमीन उस वक्त सरक गई, जब दहेज में बुलेट न पाने के कारण लड़के वालों ने बारात लाने से इंकार कर दिया. यह मामला जिले में नानपारा इलाके का है. जहां के बंजरिया गांव के रहने वाले नियामत अली ने अपनी बेटी की शादी डेढ़ साल पहले श्रावस्ती जिले के बहोरवा गांव निवासी इस्माइल के साथ तय की थी. दोनों पक्षों की रजामंदी के अनुसार, बीते 20 जून को दोनों की शादी होनी थी. बुलेट नहीं मिली तो लड़के वालों ने बारात लाने से किया मनादहेज में बुलेट न मिलने के कारण अचानक लड़के वालों ने बारात लाने से साफ मना कर दिया. वहीं लड़की वाले बारात का इंतजार करते रहे. लड़की वालों ने बारातियों के लिये हर तरह का इंतजाम किया. सभी मेहमानों के लिए खाना बनवाया लेकिन बाराती नहीं आए और शादी के लिये सारा साजो-सामान धरा का धरा रह गया. कोतवाली नानपारा के बंजरिया गांव में शादी के लिए पकवान बनना शुरू हो गए. टेंट भी लग गए लेकिन दहेज में बुलेट नहीं मिला तो श्रावस्ती से बारात नहीं आई. बीते 20 जून को आनी थी लड़की के घर बारातबता दें कि कोतवाली नानपारा अंतर्गत अशरफा बंजारिया गांव निवासी तरन्नुम पुत्री नियामत अली का विवाह श्रावस्ती जिले के थाना हरदत्त नगर गिरंट क्षेत्र के कलंदरी गांव निवासी इस्माइल पुत्र हनीफ के साथ तय हुआ था. इसके लिए लड़की पक्ष के लोगों ने पूरी तैयारी कर ली. दहेज में देने के लिए बेड, अलमारी, सोफा सेट समेत अन्य सामान बनवा लिया. सभी 20 जून को बारात के आने का इंतजार करने लगे, लेकिन जैसे ही लड़की वालों को पता चला कि दहेज में बुलट न मिलने के कारण लड़के वाले बारात नहीं ला रहे तो उनके सारे अरमानों पर पानी फिर गया. इस मामले में पुलिस में लड़की पक्ष के लोगों ने दी थी तहरीरलाख मिन्नतों के बाद भी जब लड़के पक्ष के लोग बारात नहीं लाये तो लड़की पक्ष के लोगों ने लड़का पक्ष के खिलाफ पुलिस कोतवाली में तहरीर दी है. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है. लड़की पक्ष गरीब होने की वजह से देने में असमर्थता जताया तो लड़के वालों ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया. इस मामले में एसपी सिटी ने बताया कि इरफान अली की तरफ से तहरीर मिली है कि उनकी बेटी की शादी श्रावस्ती जिले से तय थी, लेकिन दहेज में बुलेट न दे पाने के कारण लड़के वाले बारात लेकर नहीं आए. जिस मामले की जांच कर विधिक करवाही करने की बात कही है.

All

Gayatri Mantra: गायत्री मंत्र का इस तरह करें जाप, धन-संपत्ति व सुख-समृद्धि में होगी वृद्धि

Gayatri Mantra: हिंदू धर्म में देवी गायत्री को वेद माता कहा जाता है. धार्मिक रूप से मां गायत्री को ब्राह्मण का सत्व माना जाता है. इसमें वर्तमान, बीता हुआ कल और आने वाले कल का समावेश है. इसी कारण से इन्हें त्रिमूर्ति के रूप में भी पूजा जाता है. कमल के फूल पर बैठी हुईं मां गायत्री धन-संपत्ति और सुख-समृद्धि की ओर संकेत करती हैं. इतनी अधिक विशेषताएं होने के कारण ही मां गायत्री के मंत्र ओम् भूर्भुवः स्वः तस्यवितुर्वरेण्यं, भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात। को महामंत्र भी कहा जाता है. गायत्री मंत्र के जाप से कोई भी मनुष्य ब्रह्मा जी के काफी निकट पहुंचकर उनकी कृपा पा सकता है अर्थात ईश्वर तक पहुंचने और मन की शांति पाने का यह सबसे श्रेष्ठ और सरल उपाय है. सबसे अच्छी बात यह है कि गायत्री माता की उपासना कभी भी किसी भी स्थिति में की जा सकती है. इनकी उपासना किसी भी स्थिति में की जाए, लाभदायक ही है. Gayatri Mantra in Hindi: विधिपूर्वक आस्था और सच्ची भावना के साथ न्यूनतम कर्मकांडों के साथ की गई उपासना अत्यंत फलदायी मानी गई है. दैनंदिन पूजा में तीन माला गायत्री मंत्र का जाप आवश्यक माना गया है. ज्योतिष शास्त्र के विद्वानों के लिए तो नित्य प्रति 11 माला का जाप बताया गया है, जो ज्योतिषी गायत्री मंत्र की 11 मालाओं का जाप करते हैं, उन्हें ही ईश्वर ग्रहों की स्थिति का सही आकलन करने वाला बनाता है. ऐसे लोग ही ज्योतिष विद्वान बन पाते हैं. प्रातः नित्य कर्म स्नान आदि से निवृत्त होने के बाद घर के मंदिर के सामने सुखासन अथवा पद्मासन की मुद्रा में बैठकर जाप करना चाहिए. एक बात ध्यान रखिए कि जाप करते समय उच्चारण के होठ हिलते रहने चाहिए, किंतु आवाज इतनी धीमी निकालनी चाहिए कि पास में बैठा व्यक्ति भी न सुन पाए. माला जप और मंत्रोच्चार के साथ इस तरह की भावना की जाए कि हम निरंतर पवित्र हो रहे हैं. दुर्बुद्धि के स्थान पर सद्बुद्धि का संचार हो रहा है.

Uncategorised

छुट्टी नहीं मिली तो डिप्टी कलेक्टर ने दे दिया इस्तीफा, लिखा- धार्मिक भावनाएं हुईं आहत

मध्य प्रदेश की महिला डिप्टी कलेक्टर ने अपनी नौकरी से इसलिए इस्तीफा दे दिया, क्योंकि उसके घर में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में जाने की अनुमति देने से सामान्य प्रशासन विभाग ने इनकार कर दिया था. मामला छतरपुर जिले लवकुशनगर का है, यहां एसडीएम के पद पर निशा बांगरे पदस्थ हैं. गृह प्रवेश और धार्मिक आयोजन में हिस्सा लेना चाहती थींनिशा बैतूल जिले के आमला में 25 जून से शुरू हो रहे अंतरराष्ट्रीय सर्व धर्म शांति सम्मेलन में हिस्सा लेना चाहती थीं. इसके लिए उन्होंने अवकाश मांगा और आवेदन भी किया लेकिन उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इस आयोजन में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं मिली. इस आयोजन के संयोजक उनके पति हैं. वह अपने मकान के गृह प्रवेश के साथ ही विश्व शांति दूत तथागत बुद्ध की अस्थियों के दर्शन करने जाना चाहती थीं. अवकाश नहीं मिलने से नाराज निशा ने दिया इस्तीफाधार्मिक आयोजन में जाने के लिए अवकाश और अनुमति न मिलने से नाराज निशा बांगरे ने सामान्य प्रशासन विभाग की प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनका कहना है कि उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं, इसलिए वे इस्तीफा दे रही हैं. काफी अरसे से अवकाश पर रही हैं निशा बांगरेसूत्रों के मुताबिक, पिछले काफी अरसे से निशा बांगरे अवकाश पर रहीं और उनके आगामी राज्य विधानसभा चुनाव में आमला से चुनाव लड़ने की भी चर्चा है. एक बार तो वह स्वयं भी कह चुकी हैं कि जनता अगर ऐसा चाहती है, तो वे विचार करेंगी. 2016 में पास की थी मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षामीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, निशआ बांगरे ने अशोक प्रोद्योगिकी संस्थान से 2010 से 2014 के बीच इंजीनियरिंग की थी. कुछ समय नौकरी करने के बाद उन्होंने इस्तीफा देकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की. साल 2016 में उन्होंने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा पास की. साल 2017 में भी उन्होंने यह परीक्षा पास कर डिप्टी कलेक्टर का पद पाया.

Uncategorised

26 जून को यहां लगेगा रोजगार मेला, जानिए कितनी मिलेगी सैलेरी?

पीलीभीत. उत्तरप्रदेश के पीलीभीत जिले के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. पीलीभीत शहर में 26 जून को एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा. जहां विभिन्न कम्पनियों के तमाम पदों के लिए वॉक इन इंटरव्यू लिया जाएगा . यह रोजगार मेला शहर के देशनगर इलाके में स्थित जिला सेवायोजन कार्यालय में 26 जून सुबह 10 बजे से शाम तक चलेगा.शहर के जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर में लगने वाले रोजगार मेले में नौकरी की तलाश करने वाले युवा भाग ले सकते है. रोजगार मेले में भाग लेने के लिए आप की उम्र 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए. साथ ही आपके पास आठवीं, हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक/आईटीआई डिप्लोमा तक की शैक्षणिक योग्यता होनी अनिवार्य है. मेले में भाग लेने के लिए आपको ऊपर दी गई शैक्षणिक योग्यताओं से संबंधित दस्तावेज, 2 पासपोर्ट साइज फोटो, 2 कॉपी बायोडाटा के साथ आना होगा. आपको परिसर में ही मौजूद रजिस्ट्रेशन कैंप पर निशुल्क रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा. जिसके बाद आप वहां मौजूद कंपनियों को इंटरव्यू दे सकते है. 26 जून को ही चयन प्रक्रिया पूरी होगी. एलआईसी समेत बड़ी कंपनियां लेंगी हिस्सारोजगार मेले पर अधिक जानकारी देते हुए जिला रोजगार सहायता अधिकारी विवेक कुमार शुक्ला ने बताया कि, 26 को लगने वाले रोजगार मेले में पुखराज हेल्थ केयर, एलआईसी ऑफ इंडिया समेत तमाम बड़ी कंपनियां युवाओं को रोजगार प्रदान करेंगी. यह मेला युवाओं के लिए एक अच्छा मौका है. जिससे वह अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर रोजगार हासिल कर अपने भविष्य को मजबूत कर सकेंगे. बताया जा रहा है कि योग्यता के अनुसार युवाओं को अच्छी सैलरी पैकेज भी मेले में दी जा सकती है.