Author name: Ek Janta Ki Awaaz

Crime

DU girl murder Sanjay Van : DU की छात्रा की दर्दनाक मौत…दोस्त ने की गला दबाकर हत्या…जलाकर मिटाना सबूत…                                                                                                                                                                                                  

दिल्ली, 5 जून| DU girl murder Sanjay Van : राजधानी के महरौली स्थित संजय वन में दिल्ली यूनिवर्सिटी की 18 वर्षीय छात्रा की हत्या ने दिल्लीवासियों को दहला कर रख दिया है। मृतका अपने कॉलेज की क्लास के लिए निकली थी, लेकिन लौटकर कभी घर नहीं पहुंची। जांच में सामने आया कि उसका क़त्ल पुराने परिचित और सहपाठी अर्शकृत सिंह ने किया। जाल में फंसाकर की निर्मम हत्या आरोपी अर्शकृत ने पीड़िता को मिलने के बहाने बुलाया, फिर सुनसान इलाके में ले जाकर पहले चाकू से हमला किया, फिर गला दबाकर हत्या (DU girl murder Sanjay Van)की, और अंत में शव को आग लगाने की कोशिश की ताकि सबूत मिटाए जा सकें। पिता की एक कॉल से खुली हत्या की परतें घटना की गंभीरता तब सामने आई जब आरोपी के पिता ने घायल बेटे की जानकारी पीड़िता की मां को कॉल कर दी। वहीं से महरौली थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज (DU girl murder Sanjay Van)हुई। CCTV फुटेज बना चश्मदीद संजय वन इलाके की सीसीटीवी फुटेज में दोनों साथ जाते दिखे, लेकिन लौटते समय सिर्फ आरोपी बाहर आता दिखा। इसी आधार पर पुलिस ने अर्शकृत को हिरासत में लेकर पूछताछ की और पूरे मर्डर की कहानी सामने आ गई। हत्या की पुष्टि और सबूतों की रिकवरी पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर पीड़िता का शव बरामद (DU girl murder Sanjay Van)किया। घटना स्थल से फॉरेंसिक सैंपल, मोबाइल डेटा और हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी जब्त किया गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ की जा रही है।

Girl Committed Suicide : Mummy-Papa-mother-in-law-father-in-law you guys have done a lot...! This live video of a girl committing suicide will shock you... watch it here
All

Girl Committed Suicide : मम्मी-पापा-सास-ससुर आप लोगों ने बहुत…! युवती की आत्महत्या का यह Live Video दिल दहला देगी…यहां देखें

पटना, 05 जून। Girl Committed Suicide : पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल के बड्डूपुर गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 22 वर्षीय गुड़िया कुमारी ने गुरुवार देर रात आत्महत्या कर ली। लेकिन इससे पहले उसने मुस्कुराते हुए एक वीडियो रिकॉर्ड किया जिसमें उसने कहा कि उसने अपनी मर्जी से यह कदम उठाया है। गुड़िया की आत्महत्या की यह घटना कई सवाल खड़े कर रही है क्योंकि परिवार में न तो कोई विवाद था और न ही तनाव की कोई जानकारी है। गुड़िया ने अपने मोबाइल फोन से 44 सेकेंड का एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने साफ कहा कि उसे किसी से कोई परेशानी नहीं है। वह वीडियो में कहती है, ‘मैं अपनी जान खुशी से दे रही हूं। मुझे किसी से कोई प्रॉब्लम नहीं है। न मायके से, न ससुराल से। मम्मी-पापा, सास-ससुर, आप लोगों ने बहुत प्यार दिया, फिर भी मैं ये कदम उठा रही हूं। मुझे माफ कर दीजिएगा। मैं अब जिंदगी नहीं जीना चाहती।’ परिवार और पुलिस दोनों को हैरान गुड़िया की शादी एक साल पहले शेखपुरा जिले के बटोहरा गांव के संतोष कुमार से हुई थी। संतोष इस समय मुंबई में एक निजी कंपनी में कार्यरत है। गुरुवार की रात गुड़िया ने परिजनों के साथ खाना खाया, सीरियल देखा और फिर अपने कमरे में चली गई। शुक्रवार सुबह जब वह देर तक बाहर नहीं निकली, तो परिवार ने दरवाजा खटखटाया। अंदर का दृश्य देख सब स्तब्ध रह गए।गुड़िया पंखे से फंदा लगाकर झूल रही थी। 8 जून को थी बहन की शादी परिजनों का कहना है कि गुड़िया मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ थी और वह 8 जून को फुफेरी बहन की शादी में शामिल होने की तैयारी भी कर रही थी। इस बात से भी आत्महत्या की वजह और रहस्यमय लगने लगी है। चचेरे भाई मिथुन कुमार ने कहा कि कभी किसी बात को लेकर वह परेशान नहीं दिखी। पंडारक थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गुड़िया का मोबाइल जब्त (Girl Committed Suicide) किया, जिसमें सुसाइड से पहले का वीडियो मिला। थाना अध्यक्ष साधना कुमारी ने बताया कि परिवार में किसी तरह का विवाद नहीं मिला है और मामले की गहन जांच की जा रही है।

Chhattisgarh

Arun Prasad IFS Resignation News : IFS अफसर अरुण प्रसाद का इस्तीफा…पर्यावरण मंडल के सचिव निजी क्षेत्र की ओर…?

रायुपर, 5 जून। Arun Prasad IFS Resignation News : छत्तीसगढ़ के वन और पर्यावरण विभाग से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। भारतीय वन सेवा (IFS) के वरिष्ठ अधिकारी अरुण प्रसाद पी, जो वर्तमान में राज्य पर्यावरण संरक्षण मंडल के सदस्य सचिव हैं, ने सेवा से त्यागपत्र दे दिया है। हालांकि, अभी तक उनका इस्तीफा स्वीकृत नहीं हुआ है, लेकिन विभागीय स्तर पर इसकी पुष्टि हो चुकी है। कौन हैं अरुण प्रसाद? तमिलनाडु मूल के 2006 बैच के IFS अफसर अरुण प्रसाद, राज्य में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। वे दंतेवाड़ा और राजनांदगांव जैसे संवेदनशील जिलों में DFO रह चुके (Arun Prasad IFS Resignation News)हैं और पिछली सरकार में CSIDC और मंडी बोर्ड जैसे महत्वपूर्ण संस्थानों के प्रबंध संचालक (MD) भी रहे। क्या है इस्तीफे के पीछे की वजह? सूत्रों की मानें तो अरुण प्रसाद ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए अपना इस्तीफा भेजा है, लेकिन विभागीय गलियारों में चर्चा है कि वह निजी क्षेत्र, खासकर किसी कॉरपोरेट या पर्यावरण आधारित कंपनी की ओर रुख कर सकते (Arun Prasad IFS Resignation News)हैं। ये चलन अब वरिष्ठ अधिकारियों के बीच आम हो चला है, जहां वे सेवा से हटकर प्राइवेट सेक्टर में अधिक स्वतंत्र और लाभकारी अवसर तलाशते हैं। क्या कहता है विभाग? विभागीय प्रमुख ने ‘छत्तीसगढ़’ से बात करते हुए कहा कि राज्य सरकार अनुशंसा के बाद यह इस्तीफा केंद्र को भेजेगी। जब तक केंद्र से स्वीकृति नहीं (Arun Prasad IFS Resignation News)मिलती, अरुण प्रसाद पद पर बने रहेंगे।

National

Airtel 84 days plan with OTT : Airtel का नया प्लान बना डिजिटल एंटरटेनमेंट का पावरहाउस, OTT की दुनिया जेब में

नई दिल्ली, 5 जून। Airtel 84 days plan with OTT : आज के समय में जब हर यूजर OTT पर मूवी, वेब सीरीज़ और लाइव क्रिकेट देखने का दीवाना है, ऐसे में Airtel का नया 1,729 रुपये वाला रिचार्ज प्लान गेमचेंजर बनकर सामने आया है। एक रिचार्ज में न सिर्फ कॉलिंग और डेटा, बल्कि Netflix, JioHotstar, Zee5 और Airtel Xstream Play जैसे चार बड़े प्लेटफॉर्म का फुल एक्सेस यूजर्स को दिया जा रहा है – वो भी पूरे 84 दिनों के लिए। प्लान क्यों है खास? अनलिमिटेड 5G डेटा (यदि 5G फोन और नेटवर्क उपलब्ध है) हर दिन 2GB हाई स्पीड डेटा डेली 100 SMS अनलिमिटेड कॉलिंग + फ्री नेशनल (Airtel 84 days plan with OTT)रोमिंग और सबसे बड़ी बात – Netflix Basic, Zee5 Premium, JioHotstar Super और Airtel Xstream Play Premium का एक्सेस OTT यूजर्स के लिए वरदान: एक ही प्लान में इतना कुछ मिलना पहले कभी नहीं देखा गया। आमतौर पर इन सभी ऐप्स की सब्सक्रिप्शन कीमत 1000 रुपये से ऊपर बैठती है, जबकि Airtel इसे डेटा और कॉलिंग समेत 1,729 रुपये में दे रहा है – यानी मनोरंजन का सुपर कॉम्बो। छोटे बजट वालों के लिए भी विकल्प: Airtel ने सिर्फ हाई-एंड यूजर्स के लिए ही नहीं, बल्कि 598 रुपये (28 दिन) और 279 रुपये (30 दिन) वाले प्लान भी पेश किए (Airtel 84 days plan with OTT)हैं, जिनमें लगभग वही OTT फायदे मिलते हैं – बस वैलिडिटी कम होती है। क्यों बना है ये प्लान बाजार में चर्चा का विषय? 5G डेटा के साथ OTT का मेल महंगे OTT सब्सक्रिप्शन की बचत डेली एंटरटेनमेंट की चिंता खत्म Jio और Vi के लिए चुनौती

National

TMC MP’s Marriage : तृणमूल कांग्रेस की तेजतर्रार सांसद महुआ मोइत्रा ने कर ली शादी… पति के साथ हाथ में हाथ डालकर घूमते नजर आईं

कोलकाता, 05 जून। TMC MP’s Marriage : तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा ने मई 2025 में जर्मनी में एक निजी समारोह में बीजू जनता दल (BJD) के पूर्व सांसद पिनाकी मिश्रा से शादी की। महुआ ने हल्के गुलाबी रंग की साड़ी पहनी थी, जबकि पिनाकी ने हल्के रंग की वेशभूषा में शादी की तस्वीरों में नजर आए। हालांकि, दोनों की ओर से इस शादी पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। महुआ मोइत्रा का जन्म 12 अक्टूबर 1974 को असम के लाबाक में हुआ था। उन्होंने अपनी करियर की शुरुआत इन्वेस्टमेंट बैंकर के रूप में की थी और 2010 में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गईं। महुआ 2019 और 2024 में कृष्णानगर से सांसद चुनी गईं। हालांकि, दिसंबर 2023 में उन्हें लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था, लेकिन 2024 में वे फिर से सांसद चुनी गईं। पिनाकी मिश्रा का जन्म 23 अक्टूबर 1959 को पुरी, ओडिशा में हुआ था। वे सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता हैं और लगभग तीन दशकों का लंबा राजनीतिक और कानूनी करियर रखते हैं। पिनाकी ने 1996 में कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में पुरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। इसके बाद, वे बीजू जनता दल से चार बार सांसद चुने गए। महुआ और पिनाकी की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं, जिसमें दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, इस शादी को लेकर दोनों की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

National

Modi 2000 Rupees Farmers June : PM किसान योजना की 20वीं किस्त…9 करोड़ किसानों के खातों में आएंगे 2,000 रुपये…

नई दिल्ली, 5 जून| Modi 2000 Rupees Farmers June : देश के करोड़ों किसानों के लिए राहतभरी खबर है। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) की 20वीं किस्त जून महीने में कभी भी जारी की जा सकती है। सरकार की ओर से आधिकारिक तारीख की घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार DBT प्रक्रिया अंतिम चरण में है। क्या है योजना? PM-KISAN के तहत पात्र किसानों को हर साल ₹6,000 की आर्थिक सहायता दी जाती है, जो तीन समान किस्तों में दी जाती है (₹2,000 प्रति चार महीने)। 19वीं किस्त: 24 फरवरी 2025 को दी गई थी। संभावित 20वीं किस्त: जून 2025 में किसी भी (Modi 2000 Rupees Farmers June)दिन। पिछली किस्त के आँकड़े ट्रांसफर की गई राशि: ₹22,000 करोड़ लाभार्थी किसान: 9.8 करोड़ माध्यम: DBT (Direct Benefit Transfer) ट्रांसफर करने वाले: स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किन्हें नहीं मिलती है किस्त? कुछ श्रेणी के किसान इस योजना के दायरे से बाहर (Modi 2000 Rupees Farmers June)हैं। इनमें शामिल हैं: संस्थागत भूमि धारक सरकारी या सेवानिवृत्त अधिकारी (कुछ अपवादों को छोड़कर) आयकरदाता पेशेवर (डॉक्टर, वकील, इंजीनियर आदि) बड़े ज़मींदार पात्रता की शर्तें किसान के नाम पर भूमि का रिकॉर्ड होना अनिवार्य आधार से लिंक बैंक खाता ई-केवाईसी पूरा होना आवश्यक कब तक मिलेगी किस्त? सरकारी सूत्रों के अनुसार, 20वीं किस्त जून के दूसरे या तीसरे सप्ताह में आ सकती (Modi 2000 Rupees Farmers June)है। जिन किसानों ने ई-केवाईसी समय पर पूरा किया है, उन्हें सबसे पहले लाभ मिलेगा।

Crime

POCSO Arrest Uttarakhand June 2025 : मां और उनके दोस्तों ने मेरे साथ गंदा काम किया…13 साल की बच्ची ने लगाए आरोप…

हरिद्वार, 5 जून। POCSO Arrest Uttarakhand June 2025 : कहते हैं कि मां और बेटी का रिश्ता सबसे प्यारा और गहरा होता है। लेकिन अगर मां के ऊपर अपनी ही बेटी के यौन शोषण के आरोप लगें तो ये रिश्ता कलंकित हो जाता है। ताजा मामला हरिद्वार से सामने आया है। यहां एक महिला पर अपनी 13 साल की बेटी का यौन शोषण करने का आरोप लगा है। क्या है पूरा मामला? हरिद्वार से मां-बेटी के रिश्ते को कलंकित कर देने वाला मामला सामने आया। यहां एक महिला पर अपनी 13 साल की बेटी का यौन शोषण कराने का आरोप लगा है। पति से विवाद के बाद अलग रह रही महिला अपनी बेटी को अपने बॉयफ्रेंड और उसके दोस्त के सामने परोस रही थी। पीड़ित किशोरी और उसके पिता की शिकायत पर पुलिस ने महिला के खिलाफ पॉक्सो और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया (POCSO Arrest Uttarakhand June 2025)है। महिला और उसके एक दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस का बयान भी सामने आया है। SSP ने कही ये बात इस मामले में हरिद्वार के SSP प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा, ‘थाना रानीपुर में एक मामला हमारे संज्ञान में आया था, जिसमें एक नाबालिक बच्ची के द्वारा अपनी मां के ऊपर आरोप लगाए गए थे। पुलिस ने तत्काल मामले को संज्ञान में लिया और अभियोग पंजीकृत करके पीड़िता का 164 का बयान और उसका मेडिकल कराया गया। मेडिकल में कही गई बातों की पुष्टि हुई (POCSO Arrest Uttarakhand June 2025)है। प्रथम दृष्टया आरोपों को सही मानते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। पॉक्सो और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। एक आरोपी अभी फरार चल रहा है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। पीड़िता द्वारा अपनी मां और उसके दोस्तों के खिलाफ आरोप लगाए गए हैं। सभी लोगों से पूछताछ की गई है। इसमें 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें उसकी मां भी शामिल है। एक फरार चल रहा है।’ हालही में 4 साल की बच्ची का शव मिला था मई में बच्चों से जुड़ी इसी तरह की खबर सामने आई थी। हरिद्वार में हर की पैड़ी के पास अगवा हुई चार साल की बच्ची का शव मिला (POCSO Arrest Uttarakhand June 2025)था। इस शव के मिलने से हड़कंप मच गया था। पुलिस ने बताया था कि बच्ची का शव देखने से लग रहा है कि गला घोंटकर हत्या की गई और मारने से पहले उसका रेप किया गया।

National

RCB Match Heartbreak 2025 : जश्न जो मातम में बदल गया…चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर बिखरे जूते और टूटे सपने…देखें Video…

बेंगलुरु, 4 जून। RCB Match Heartbreak 2025 : IPL 2025 की ऐतिहासिक जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के जश्न में जो उमंग होनी चाहिए थी, वह चीखों और आँसुओं में बदल गई। 18 साल के लंबे इंतज़ार के बाद मिली पहली ट्रॉफी का जश्न इतना भारी पड़ गया कि 13 साल की दिव्यांशी, 19 साल की साहना, 20 साल का भौमिक और 21 साल के श्रवण जैसे कई युवा अब इस दुनिया में नहीं हैं। बुधवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में मची भगदड़ ने 11 ज़िंदगियाँ लील लीं और 30 से अधिक लोगों को घायल कर दिया। ये कोई धार्मिक उत्सव नहीं था, न ही कोई राजनीतिक रैली, फिर भी जो हुआ, उसने देश को हिला कर रख दिया। RCB की जीत की खुशी में बेंगलुरु की सड़कों पर करीब 3 लाख से ज़्यादा लोग उमड़ पड़े, जबकि स्टेडियम की क्षमता महज 35 हज़ार की (RCB Match Heartbreak 2025)थी। नतीजा? एक खौफनाक हादसा, जिसे रोका जा सकता था, अगर जिम्मेदारों ने अपनी ज़िम्मेदारी समय पर निभाई होती।  “जिंदगी का टिकट नहीं होता…” दिव्यांशी सिर्फ 13 साल की थी। क्रिकेट उसके लिए बस एक खेल नहीं था, जुनून था। वो अपने भाई के साथ जश्न देखने आई थी, लेकिन लौटकर नहीं गई। उसकी माँ अस्पताल के बाहर फूट-फूट कर रो रही थीं — “मैंने उसे सिर पर चोटी बांधकर भेजा था, सोचा था कुछ घंटों में लौट आएगी। अब वो कभी नहीं लौटेगी…” इंजीनियरिंग का छात्र अर्जुन, जो अपने दोस्तों के साथ सिर्फ एक झलक पाने आया था, अब सिर्फ यादों में रह गया है। उसके पिता की आंखों में गुस्सा और ग़म दोनों साफ झलक रहे थे — “मेरा बेटा तो जश्न में गया था, तुमने उसे लाश बनाकर लौटा (RCB Match Heartbreak 2025)दिया।” “भीड़ में दबे सपने” भीड़ जब बेकाबू हुई, तब गेट नंबर 7 पर करीब 700 लोग एकसाथ अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस की संख्या कम थी, गेट बंद थे और सूचना थी कि रोड शो कैंसिल हो गया है — लेकिन लोगों को स्टेडियम में बुलाया गया था। कई महिलाएं गेटों पर चढ़ गईं, सैकड़ों लोगों ने गेट तोड़ डाले। उसके बाद जो हुआ, वो मौत का तांडव था। किसी का हाथ छूटा, किसी की चप्पल गिर गई… और किसी की साँसे। जब तक किसी को समझ आता, तब तक कुछ लोग ज़मीन पर गिर चुके थे, कुचले जा चुके (RCB Match Heartbreak 2025)थे, और कुछ वहीं दम तोड़ चुके थे। “जूते-चप्पल रह गए पीछे” जश्न के बाद मैदान के भीतर जब ट्रॉफी के साथ डांस हो रहा था, तब बाहर चप्पलें, टोपियाँ और टूटे मोबाइल बिखरे पड़े थे। ये गवाह हैं उन सपनों के जो कभी लौट कर नहीं आएंगे। स्टेडियम के बाहर पड़े इन सामानों ने बता दिया कि इस जीत की कीमत कुछ बहुत भारी थी।  “जिम्मेदार कौन?” राज्य सरकार ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं और मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवज़ा देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने स्वीकार किया कि कार्यक्रम राज्य सरकार और क्रिकेट संघ की साझेदारी में हुआ था। लेकिन क्या सिर्फ जांच या मुआवज़ा उन ज़िंदगियों को लौटा सकता है जो सिर्फ क्रिकेट प्रेम में कुर्बान हो गईं?  “मौसम जीत का था, लेकिन आसमान मातम का हो गया” जब खिलाड़ी ट्रॉफी के साथ तस्वीरें खिंचवा रहे थे, तब अस्पताल में माँ-बाप अपने बच्चों की पहचान कर रहे थे। नेताओं ने शोक जताया, बयान दिए और चले गए, लेकिन कुछ दरवाज़े ऐसे बंद हो गए हैं जो अब कभी नहीं खुलेंगे। RCB की ट्रॉफी जीत एक ऐतिहासिक पल हो सकता है, लेकिन उसके पीछे जो 11 चुपचाप सो गई ज़िंदगियां हैं, वो इस जश्न पर सवालिया निशान हैं। क्या अब भी हम यही कहेंगे कि “ये बस एक हादसा था”? कभी-कभी जीत, इतनी भारी पड़ जाती है कि उसका बोझ सिर्फ कंधों पर नहीं, दिलों पर महसूस होता है।

Trump's New Travel Policy: Entry ban on people from 12 countries in America... Partial ban on 7 countries... See the position of 'India' in the list here
National

Trump’s New Travel Policy : 12 देशों के लोगों के अमेरिका में प्रवेश प्रतिबंध…7 देशों पर आंशिक पाबंदी…यहां List में देखें ‘भारत’ का स्थान

वॉशिंगटन, 05 जून। Trump’s New Travel Policy : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 4 जून 2025 को एक नई यात्रा प्रतिबंध नीति की घोषणा की है, जिसके तहत 12 देशों के नागरिकों के लिए अमेरिका में प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके अतिरिक्त, 7 अन्य देशों से आने वाले लोगों पर आंशिक पाबंदियां लागू की गई हैं। यह कदम अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए उठाया गया है। पूर्ण यात्रा प्रतिबंध वाले 12 देश अमेरिका में प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए गए देशों में शामिल हैं: इन देशों के नागरिक अब अमेरिका में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। यह प्रतिबंध सोमवार, 9 जून 2025 से प्रभावी होगा। आंशिक प्रतिबंध वाले 7 देश इसके अलावा, निम्नलिखित 7 देशों से आने वाले लोगों पर आंशिक पाबंदियां लागू की गई हैं: इन देशों से आने वाले लोगों पर विशेष शर्तें और कड़ी जांच लागू होगी। नीति की पृष्ठभूमि यह कदम ट्रंप प्रशासन द्वारा जनवरी 2025 में जारी एक कार्यकारी आदेश के तहत उठाया गया है, जिसमें विदेशी नागरिकों के प्रवेश पर सुरक्षा जांच को कड़ा करने का निर्देश दिया गया था। व्हाइट हाउस के अनुसार, यह प्रतिबंध उन देशों पर लागू किया गया है जो सुरक्षा जांच में असफल पाए गए हैं और अमेरिका के लिए गंभीर खतरा माने गए हैं। छात्रों पर प्रभाव इस नीति का प्रभाव अंतरराष्ट्रीय छात्रों पर भी पड़ सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रभावित देशों के छात्रों को वीज़ा रद्दीकरण का सामना करना पड़ सकता है और उन्हें अमेरिका में प्रवेश में कठिनाई हो सकती है। आलोचना और कानूनी चुनौतियां इस प्रतिबंध नीति की आलोचना भी हो रही है। कई मानवाधिकार संगठनों और राजनीतिक नेताओं ने इसे भेदभावपूर्ण और असंवैधानिक बताया है। यह संभावना जताई जा रही है कि इस नीति के खिलाफ कानूनी चुनौतियाँ पेश की जा सकती हैं। प्रभावी तिथि यह प्रतिबंध 9 Trump’s New Travel Policy) सोमवार, 9 जून 2025 से प्रभावी होगा। अमेरिका में प्रवेश के इच्छुक नागरिकों को इस तिथि से पहले यात्रा की योजना बनानी चाहिए। यह कदम ट्रंप प्रशासन की कड़ी आप्रवासन नीति का हिस्सा है और इससे प्रभावित देशों के नागरिकों के लिए अमेरिका में प्रवेश और वीज़ा प्रक्रिया में बदलाव आ सकते हैं।

Couple Missing: The body of a young man from Indore who had gone for honeymoon reached home...! Murdered with a tree cutting machine in Shillong...wife is missing...blood-stained raincoat found on the road
Crime

Couple Missing : हनीमून मनाने गए इंदौर के युवक का शव पहुंचा घर…! शिलांग में पेड़ काटने वाली मशीन से की हत्या…पत्नी है लापता…रोड पर मिला खून से सना रेनकोट

इंदौर, 05 जून। Couple Missing : इंदौर के ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी की हत्या और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी की लापता होने की घटना ने पूरे शहर को शोक में डुबो दिया है। राजा और सोनम 23 मई को मेघालय के शिलांग स्थित नोंगरीट गांव में हनीमून के लिए गए थे, जहां से वे लापता हो गए थे। 11 दिन बाद, 2 जून को राजा का शव एक गहरी खाई में मिला, जबकि उनकी पत्नी की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। राजा का शव बुधवार शाम इंदौर एयरपोर्ट पहुंचा, जहां से उन्हें उनके घर ले जाया गया। परिजनों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार रीजनल पार्क मुक्तिधाम में किया गया। इस दौरान परिवार और मित्र गहरे शोक में दिखे। सोहरा रोड पर मिला खून से सना रेनकोट वहीं, पुलिस ने शिलांग के सोहरा रोड पर एक गीला और खून से सना रेनकोट बरामद किया है, जिसे सोनम का बताया जा रहा है। पुलिस ने इस रेनकोट की फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है। एनडीआरएफ की टीम और विशेष जांच दल (SIT) सोनम की तलाश में जुटे हुए हैं। इस मामले में एक और चौंकाने (Couple Missing) वाली बात सामने आई है कि राजा के शव के पास से उनका पर्स, मोबाइल और चेन गायब थे, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि हत्या के पीछे कोई साजिश हो सकती है। परिवार और स्थानीय समुदाय न्याय की उम्मीद में हैं और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।