Author name: Ek Janta Ki Awaaz

Uncategorised

Maharashtra: मुंबई के 100 करोड़ के कोव‍िड जंबो सेंटर घोटाले में ED का बड़ा एक्शन

मुंबई. Maharashtra: कोरोना महामारी से बचाव को लेकर राज्‍य सरकारों की ओर से कई बड़े प्रयास क‍िए गए थे. महाराष्‍ट्र में कोरोना महामारी से सबसे ज्‍यादा मौतें हुई थीं. राज्‍य की तत्‍कालीन उद्धव ठाकरे की अगुआई वाली सरकार ने भी कोरोना संक्रमण से बचाव और मरीजों के इलाज के ल‍िए काफी काम क‍िए थे. लेक‍िन सरकार पर इसकी आड़ में करोड़ों के घोटाले करने के आरोप भी लग रहे हैं. केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन न‍िदेशालय ने कोव‍िड जंबो सेंटर घोटाले में बड़ी कार्रवाई की है. करीब 100 करोड़ के घोटाले से जुड़े इस मामले में ईडी ने बुधवार को 15 जगहों पर एक साथ छापेमारी की. इसके बाद अब यह तय है क‍ि आने वाले समय में उद्धव गुट और संजय राउत के करीबियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. सूत्रों के मुताबि‍क कोव‍िड जंबो सेंटर घोटाले में ED ने पूरे मुंबई में 15 ठ‍िकानों पर छापेमारी की है. यह सभी छापेमारी उद्धव गुट और राज्‍यसभा सांसद संजय राउत के करीबियों के यहां पर हुई हैं. आरोप है क‍ि 2020 में मुंबई के मलाड इलाके में कोव‍िड जंबो सेंटर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बनाया गया और इसमें पूरे 100 करोड़ का घोटाला हुआ है. इस मामले की शुरुआती जांच मुंबई पुलिस कर रही थी. लेक‍िन बाद में यह पूरा मामला केंद्रीय जांच एजेंसी ED के पास चला गया था. जिसके बाद ईडी आज पूरे एक्शन में नजर आई है. जानकारी के मुताब‍िक उद्धव ठाकरे की सरकार के समय 2020 में कोव‍िड के समय फर्जी दस्तावेजों के जरिए लाइफ लाइन हॉस्पिटल को मुंबई के मलाड इलाके में एक जंबो कोव‍िड सेंटर बनाने की परमिशन मिली थी. कोव‍िड सेंटर बना भी. पिछले साल बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने आरोप लगाया क‍ि पूरा कोव‍िड सेंटर फर्जी दस्तावेजों के जरिए बना है. और गलत तरीके से इनको जंबो सेंटर बनाने की परमिशन दी गई है. लाइफ लाइन हॉस्पिटल सुजीत पाटकर का है. सुजीत पाटकर, उद्धव गुट के सांसद संजय राउत के काफी करीबी माने जाते हैं. ईडी की छापेमारी पर यूबीटी सांसद संजय राउत का कहना है क‍ि ईडी शिवसेना परिवार से जुड़े लोगों पर कोविड के नाम पर सेलेक्टिव तरीके से कार्रवाई कर रही है. लेकि‍न अभी शिंदे गुट में गए लोगों पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है? बदले की भावना से कार्रवाई हो रही है. एकतरफा कार्रवाई हो रही है. बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने कहा क‍ि इस मामले को सबसे पहले उन्‍होंने उठाया था, और दावा किया था क‍ि जंबो कोविड सेंटर के नाम पर यह करोड़ों का घोटाला है. किरीट सोमैया की शिकायत पर ही मुंबई पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी. उन्‍होंने यह भी कहा क‍ि 100 करोड़ के घोटाले में सभी संजय राउत के करीबी लोग हैं. अब इन सबको हिसाब देना होगा.

Uncategorised

बड़ी खबर: राम मंदिर खुलने की तारीख का हुआ ऐलान

अयोध्या: अयोध्या में राम मंदिर का पुनर्निर्माण जारी है। देश-दुनिया भर में फैले राम भक्तों को मंदिर निर्माण पूरा होने और श्री राम के दर्शन का बेसब्री से इंतज़ार है। वही अब भक्तों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल नए राम मंदिर के अनुष्ठान की तारीखों का एलान कर दिया गया है। यह जानकारी खुद श्रीराम जन्मभूमि निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र की तरफ से मिली है। बतया गया है कि अगले साल 15 से 24 जनवरी के बीच राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। बताया गया कि प्राण प्रतिष्ठा के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अयोध्या आमंत्रित किया जाएगा। वही प्राण प्रतिष्ठा के बाद भक्तों के लिए राम मंदिर के दरवाजे खुल जायेंगे। इस तरह अगले साल के 24-25 जनवरी से रामभक्त रामलाल के दर्शन कर पाएंगे। बताया गया कि विदेशो में भी दूतावासों में इस प्राण प्रतिष्ठा का लाइव कवरेज किया जाएगा। इस तरह विदेश में मौजूद राम भक्त भी इस पूरे आयोजन को लाइव देख पाएंगे। जाने कैसा होगा श्री राम लला का दिव्य मंदिरबता दें कि अयोध्या में भव्य और दिव्य राम मंदिर के निर्माण का कार्य बड़ी तेजी के साथ जारी है। 2021 अगस्त में पीएम मोदी के हाथों राम मंदिर की नींव की स्थापना की गई थी। जिसके बाद मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो गया था। राम मंदिर के साथ-साथ राम नगरी अयोध्या का भी पुनर्निर्माण किया जा रहा है। राम नगरी की इसकी रूपरेखा ऐसी तैयार की गई है कि यहां पर आने वाले लोग मंत्रमुग्ध हो जाएंगे। अयोध्या को भव्य धार्मिक रूप देने के लिए इसके सभी प्रवेश बिंदुओं पर बागों से घिरे ‘राम द्वार’ कहे जाने वाले भव्य प्रवेश द्वार भी बनाए जाएंगे। सभी 6 ‘द्वारों’ के किनारे एक वाटिका तैयार की जाएगी। इन बागों को ‘रामायण वाटिका’ कहा जाएगा। अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने बताया कि अयोध्या में छह प्रवेश द्वार हैं। अयोध्या शहर को भव्य धार्मिक रूप देने के लिए सभी प्रवेश बिंदुओं पर भव्य द्वार या राम द्वार बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह पहल पवित्र शहर को एक छोटे से शहर से एक नए शहर में बदलने की योजना का एक हिस्सा है, जो आधुनिक सुविधाओं से लैस और संस्कृति के अनुकूल हैं। ऐसी होगी राम नगरीअथर्व वेद में वर्णित 9 द्वार वाली अयोध्या के स्वरूप को रामनगरी के पुनर्निमाण में भी प्रमुखता से स्थान देने की कोशिश चल रही है। अभी 9 द्वारों में 6 द्वारों के निर्माण की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। रामनगरी के पुनर्निमाण को लेकर संतों की राय पर इसे साकार करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। विजन डॉक्यूमेंट में इस परिकल्पना को स्थान मिला है। इन प्रवेश द्वार की डिजाइन सिक्स लेन, फोर लेन तथा टू लेन सड़कों को ध्यान में रखकर की जा रही है। एक प्रवेश द्वार की अनुमानित लागत 10 से 15 करोड़ रुपये आने की संभावना है। इन स्थानों पर बनेंगी धर्मशालालखनऊ मार्ग पर मुमताजनगर और घाटमपुर के बीच 600 कमरों की धर्मशाला बनाई जाएगी।रायबरेली मार्ग पर मऊ यदुवंशपुर में 200 कमरों की धर्मशाला का निर्माण किया जाएगा।प्रयागराज मार्ग पर मैनुद्दीनपुर में 200 कमरों की धर्मशाला का निर्माण होगा।आजमगढ़ मार्ग पर दशरथ समाधि स्थल के पास श्रद्धालुओं के रुकने के लिए 250 कमरे बनाए जाएंगे।गोंडा मार्ग पर कटरा के पास 370 कमरों की धर्मशाला बनाई जाएगी।गोरखपुर मार्ग पर धर्मशाला के लिए अभी स्थल चयन की प्रक्रिया जारी है। राम नगरी में प्रवेश द्वारों के नामश्रीराम द्वार – लखनऊ मार्ग परलक्ष्मण द्वार – गोंडा द्वार परभरत द्वार – प्रयागराज मार्ग परजटायु द्वार – वाराणसी मार्ग परगरुड़ द्वार – रायबरेली मार्ग परहनुमान द्वार – गोरखपुर मार्ग पर

All

Assam Floods: असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर, 9 जिलों में 34000 से अधिक लोग चपेट में, 523 गांवों में भरा पानी

गुवाहाटी.Assam Floods: असम में कई स्थानों पर रात भर बारिश के बाद बाढ़ की स्थिति बुधवार को सुबह गंभीर बनी रही और राज्य के नौ जिलों में 34,000 से अधिक लोग बाढ़ की चपेट में हैं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. भूटान सरकार और भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले कुछ दिनों में राज्य के ऊपरी क्षेत्रों में भारी से अत्यंत भारी बारिश होने का अनुमान जताया है, जिसके कारण ब्रह्मपुत्र और इसकी सहायक नदियों में जलस्तर बढ़ सकता है. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने कहा कि भूटान सरकार ने मौसम संबंधी परामर्श जारी किया है जिसमें कहा गया है कि देश के छिटपुट इलाकों में अगले दो-तीन दिनों में बादल छाये रह सकते हैं और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है जिससे ब्रह्मपुत्र एवं उसकी सहायक नदियों में जलस्तर बढ़ने की संभावना है. एजेंसी ने आगे कहा कि भूटान और असम के दोनों ऊपरी जलग्रहण क्षेत्रों में लगातार बारिश के साथ-साथ पड़ोसी देश में कुरिछू बांध से पानी छोड़े जाने के कारण राज्य के पश्चिमी हिस्से में जलस्तर बढ़ने से बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने भी ‘रेड अलर्ट’ जारी किया और अगले कुछ दिनों में असम के कई जिलों में ‘बहुत भारी’ से ‘अत्यधिक भारी’ बारिश का अनुमान जताया. गुवाहाटी में आईएमडी के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) ने मंगलवार से 24 घंटे के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है, इसके बाद बुधवार के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ और बृहस्पतिवार के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. ‘रेड अलर्ट’ का अर्थ है तत्काल कार्रवाई करना, जबकि ‘ऑरेंज अलर्ट’ का अर्थ है कार्रवाई के लिए तैयार रहना और ‘येलो अलर्ट’ का अर्थ है सचेत और अवगत रहना. एएसडीएमए की दैनिक बाढ़ रिपोर्ट के अनुसार, बक्सा, बारपेटा, दरांग, डिब्रूगढ़, कोकराझार, लखीमपुर, नलबाड़ी, सोनितपुर और उदलगुरी जिलों में बाढ़ के कारण लगभग 34,100 लोग प्रभावित हुए हैं. लखीमपुर सबसे अधिक प्रभावित हुआ है, जहां 22,000 से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. इसके बाद डिब्रूगढ़ में लगभग 3,900 लोग और कोकराझार में 2,700 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. प्रशासन कोकराझार में एक राहत शिविर संचालित कर रहा है जहां 56 लोगों ने शरण ली है और यह चार जिलों में 24 राहत वितरण केंद्र भी चला रहा है. लखीमपुर सबसे अधिक प्रभावित हुआ है, जहां 22,000 से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. इसके बाद डिब्रूगढ़ में लगभग 3,900 लोग और कोकराझार में 2,700 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. प्रशासन कोकराझार में एक राहत शिविर संचालित कर रहा है जहां 56 लोगों ने शरण ली है और यह चार जिलों में 24 राहत वितरण केंद्र भी चला रहा है. एएसडीएमए ने कहा कि वर्तमान में 523 गांव जलमग्न हैं और असम में 5,842.78 हेक्टेयर कृषि भूमि को नुकसान पहुंचा है. एएसडीएमए ने कहा कि बारपेटा, सोनितपुर, बोंगाईगांव, धुबरी, डिब्रूगढ़, गोलाघाट, कामरूप, मोरीगांव, नलबाड़ी, शिवसागर और उदलगुरी में बड़े पैमाने पर भूमि कटाव देखा गया है. कछार, दीमा हसाओ और करीमगंज में भारी वर्षा के कारण भूस्खलन की घटनाओं की सूचना मिली है. उदलगुरी, सोनितपुर, दरांग, बोंगईगांव, चिरांग, धुबरी, गोलपारा, कामरूप, करीमगंज, कोकराझार, नागांव, नलबाड़ी और बारपेटा में बाढ़ के पानी से तटबंध, सड़कें, पुल और अन्य बुनियादी ढांचे क्षतिग्रस्त हो गए हैं. दरांग, जोरहाट, कामरूप मेट्रोपॉलिटन, कोकराझार और नलबाड़ी जिलों में कई स्थानों के साथ शहरी क्षेत्र जलमग्न हो गए. हालांकि अभी कोई भी नदी खतरे के निशान से ऊपर नहीं बह रही है.

Raipur

जवानों और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़, भारी मात्रा में सामान जब्त

बीजापुर। बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. इस मुठभेड़ में 2-3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. मुठभेड़ के बाद जब जवान वापस लौट रहे थे तभी एक जवान आईईडी की चपेट में आ गया और घायल हो गया है. जवान को बीजापुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, गंगालूर थाना क्षेत्र में 19 जून को कोबरा, एसटीएफ, डीआरजी दंतेवाड़ा और डीआरजी बीजापुर की संयुक्त टीम थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत पीड़िया की ओर माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी. इस अभियान के दौरान कल पीड़िया के अलग-अलग जगहों पर माओवादियों के सशस्त्र टीम के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान जवानों ने माआवादियों के डेरा और स्मरक स्थल को भी ध्वस्त किया. जवानों ने माआवादियों के डेरा से भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्रियां, विस्फोटक, टेलरिंग टीम का सामान और दवाईयां बरामद हुई. मुठभेड़ के दौरान संयुक्त सुरक्षा बलों के कार्रवाई में 2-3 नक्सलियों के घायल होने और मारे जाने की भी संभावना है.वहीं आज अभियान से वापसी के दौरान कुरूष के पास प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से डीआरजी दंतेवाड़ा के एक जवान कांस्टेबल अजय मंडावी को चोंटे आई है. जवान को उचित उपचार के लिये बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया है.

Uncategorised

BREAKING NEWS: पीएम मोदी, अमित शाह और बिहार के सीएम नीतीश को जान से मारने की धमकी

BREAKING NEWS: दिल्ली पुलिस की बाहरी जिला पुलिस को आज एक ऐसे व्यक्ति की दो पीसीआर कॉल प्राप्त हुईं, जिसने प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी थी। दिल्ली पुलिस का कहना है कि कॉल करने वाले का पता लगाने के लिए एक टीम तैनात की गई है। दिल्ली पुलिस के आउटर जिले की पुलिस को आज सुबह एक शख्स ने पीसीआर कॉल कर बिहार सीएम को जान से मारने की धमकी दी जिसके कुछ देर बार दूसरी कॉल में पीएम और गृह मंत्री को भी जान से मारने की धमकी दी, दिल्ली पुलिस के मुताबिक युवक की पहचान मादीपुर के रहने वाले संजय वर्मा के रूप में हुई। संजय ने शराब के नशे में कॉल किया था। दिल्ली पुलिस आरोपी की धर पकड़ के लिए रेड कर रही है। डीसीपी/बाहरी, हरेंद्र सिंह ने बताया कि आज सुबह 10 बजकर 46 मिनट पर एक पीसीआर कॉल आई जिसमें फोन करने वाले ने 10 करोड़ रुपये नहीं देने पर बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी दी। इसकी लोकेशन नांगलोई इलाके में मिली है। फिर सुबह 10:54 बजे, उसी कॉलर ने 2 करोड़ रुपये नहीं देने पर माननीय पीएम नरेंद्र मोदी और माननीय एचएम अमित शाह को जान से मारने की धमकी दी। सभी कॉल मोबाइल नंबर 09871493972 पर किए गए थे। यह स्थान पश्चिम विहार (पूर्व) में था। SHO पश्चिम विहार (पूर्व) अपने 4 अधीनस्थों के साथ तुरंत स्थान पर चले गए। आखिरकार, कॉल करने वाले का पता मिल गया। यह सुधीर शर्मा है जो सी -283, माधीपुर में रहता है। वह एक बढ़ई है। वह अपने पते पर उपलब्ध नहीं था, लेकिन उसका 10 साल का बेटा अंकित वहां पाया गया। आगे की पूछताछ पर, यह पता चला है कि यह व्यक्ति आदतन शराब पीता है और दिन में भी पीता है। उसके बेटे अंकित ने बताया कि उसका पिता आज सुबह से शराब पी रहा था। हमारी टीम ऊपर बताए गए शख्स को ट्रेस करने की लगातार कोशिश कर रही है।

CG BREAKING: Aam Aadmi Party released the list of candidates for the assembly elections...see
Raipur

CG BREAKING: चुनाव से पहले कांग्रेस में बड़ा बदलाव, Congress पदाधिकारियों का बदला प्रभार, आदेश जारी…

रायपुर।CG BREAKING: छत्तीसगढ़ में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है. चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने पार्टी के अंदर बड़ा बदलाव किया है. कांग्रेस पार्टी ने पदाधिकारियों के प्रभार में बड़ा बदलाव किया है. इस संबंध में पार्टी ने सूची जारी की है. जारी सूची के मुताबिक अमरजीत चावला को रायपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं रवि घोष को बस्तर, प्रतिमा चंद्राकर को राजनांदगांव का प्रभार सौंपा गया है. अरुण सिसोदिया संगठन महामंत्री होंगे. चंद्रशेखर शुक्ला को मोहला मानपुर का प्रभार दिया गया है. बता दें कि अमरजीत चावला एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के प्रभारी बने रहेंगे.

All

UP NEWS: योग करने के दौरान केंद्रीय मंत्री की बिगड़ी तबीयत, मचा हड़कंप

हाजीपुर. आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की तबीयत अचानक बिगड़ गई. सुबह पशुपति कुमार पारस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कोनहारा घाट पहुंचे थे. योग के दौरान बीच से पशुपति पारस को पकड़कर उनके पीए ने सोफा पर बैठाया. केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि गाड़ी गड्ढा में जाने के कारण प्रॉब्लम हुआ है. ऐसे में वह योग नहीं कर पाए. योग करने की कोशिश की तो तबीयत बिगड़ गई. उन्होंने कहा कि तबीयत खराब है. वह दिल्ली एम्स जाकर इलाज करवाएंगे. इधर केंद्रीय मंत्री की तबीयत खराब होने के बाद आनन-फानन में उन्हें आराम करने के लिए बैठाया गया. दरअसल, केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर समर्थकों के साथ कोनहारा घाट पहुंचे थे. सरकारी कर्मचारी और अधिकारी भी थे. इस दौरान लोगों के साथ योग करना शुरू किया तो उनकी तबीयत बिगड़ गई. बताया गया कि पशुपति कुमार पारस खड़े नहीं हो पा रहे थे. दो लोगों ने मिलकर उन्हें उठाया. केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने कहा कि मुजफ्फरपुर जाने के दौरान घटना हुई थी. उनकी गाड़ी गड्ढे में लुढ़क गई थी. इसके कारण नस मांसपेशी में घुस गया. इसके चलते दिक्कत हो रही है. हालांकि वह इलाज करवा रहे हैं. ज्यादा देर योग नहीं कर पाए. तबीयत ठीक है, लेकिन दिल्ली में जाकर एम्स में इलाज करा लूंगा. आज योग दिवस था तो हाजीपुर आना ही था. योग भी करना था.

All

Jija Saali News: सालियों ने जीजा से पूछा प्रधानमंत्री का नाम, नहीं बता पाने पर दूल्हे……

Jija Saali News: यूपी के गाजीपुर स्थित सैदपुर थाना क्षेत्र इलाके में शनिवार को एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया, जिसमें शादी हो जाने के बाद सुबह खिचड़ी की रस्म के दौरान दूल्हे से सालियों ने कई सवाल किए, जिसमें देश के प्रधानमंत्री का नाम पूछ लिया. जब दूल्हा प्रधानमंत्री का नाम नहीं बता पाया, तो दुल्हन के परिजनों ने उसे दिमाग से कमजोर बता दिया. इसके बाद मौके पर मौजूद दूल्हे के छोटे भाई से दुल्हन के साथ जबरन शादी करा दी गई. जिसको लेकर क्षेत्र में काफी चर्चा है. प्रधानमंत्री का नाम नहीं बता पाया दूल्हाबता दें कि सैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नसीरपुर गांव निवासी शिव शंकर पुत्र राम अवतार राम की शादी बीते 11 जून को करंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत बसंत पट्टी गांव निवासी लखेदू राम की पुत्री रंजना से तय थी. 6 माह पहले लड़की पक्ष ने लड़के का तिलक चढ़ाया था. इसके बाद से ही लड़का और लड़की मोबाइल के माध्यम से एक-दूसरे से बातचीत किया करते थे. 11 जून को बारात लेकर शिव शंकर शादी के लिए लड़की के घर पहुंचा. रात को शिव शंकर की शादी सभी रीति रिवाज के साथ रंजना से हुई. सालियों ने पूछा था सवालसुबह खिचड़ी की रस्म अदा की जा रही थी. इस दौरान शिव शंकर से उसकी सालियां और साले हंसी मजाक कर रहे थे. तभी शिव शंकर की एक साली ने उससे देश के प्रधानमंत्री का नाम पूछ लिया, लेकिन शिव शंकर देश के प्रधानमंत्री का नाम नहीं बता पाया. यह देखते ही लड़की के परिजन लड़के को हाफ माइंड बताने लगे. लड़के के पिता राम अवतार का आरोप है कि लड़की पक्ष के लोगों ने बड़े लड़के शिव शंकर को हाफ माइंड बताते हुए असलहे के दम पर लड़की की शादी बारात में गए मेरे छोटे लड़के अनंत से करा दी. जबकि मेरे छोटे पुत्र अनंत की उम्र भी अभी कम है. दूल्हे के छोटे भाई से करा दी शादीबावजूद इसके हम लोग डर के मारे शादी को मान्यता देते हुए बहू को लेकर घर आ गए. शनिवार को अचानक लड़की पक्ष के लोग मेरे घर आ गए और बहू की विदाई के लिए दबाव बनाने लगे. मेरे मना करने पर वह जबरदस्ती मेरी बहू को खींच कर ले जाने लगे. तब मैंने 112 नंबर पुलिस हेल्पलाइन पर फोन कर मामले की सूचना दी. जिसके बाद दोनों पक्षों को सैदपुर थाने लाया गया. अब यहां निस्तारण के लिए इंतजार किया जा रहा है.

All

Vastu Shastra: घर में इन जगह पर शीशा लगा है, तो हटा ले, वरना आएंगी बड़ी समस्याएं

Vastu Shastra: हर घर में शीशा (दर्पण) तो होता ही है। यह शीशा न सिर्फ घर की सजावट में भी अहम भूमिका निभाता है, बल्कि आपके व्यक्तित्व को निखारने में भी मदद करता हैं। लेकिन वास्तु शास्त्र में इसे रखने की एक सही दिशा बताई गई है। यदि सही दिशा में यह शीशा नहीं रखा जाए, तो आपको इससे नुकसान भी उठाने पड़ सकते हैं। माना जाता है कि सही दिशा में सही चीज रखना चाहिए। इससे घर में सुख-शांति और समृद्धि बनीं रहती हैं। इसके अलावा बरकत भी आती है। सही दिशा में लगा शीशा किस्मत के दरवाजे खोलता है। वहीं गलत दिशा में शीशा लगाने से घर में कंगाली आती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में दर्पण लगाते समय भी वास्तु से जुड़े कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। इस लेख में हम इस बारे में जानेंगे। शीशे से जुड़े वास्तु के नियम

Raipur

Mungeli News: DFO मैडम ने जमकर की बकरा-चिकन पार्टी, रेंजर ने मांगे पैसे तो बोलीं- नहीं देती जो करना है कर लो

मुंगेली।Mungeli News: वन विभाग का मामला इन दिनों सुर्खियों में है जहां डीएफओ साहिबा के आदेश पर तत्काल अंडा, चिकन, मटन, साग सब्जी से लेकर जरूरत की सामग्री बंगले तक पहुंचाया गया है। जिसको लेकर अब मुंगेली वनमंडल की डीएफओ शमा फारुखी से प्रताड़ित होकर रेंजर फेकू राम लास्कर ने डीएफओ पर कई तरह के आरोप भी लगाए हैं। रेंजर ने DFO साहिबा पर लगाए गंभीर आरोपदरअसल, ये पूरा मामला मुंगेली जिले का है। रेंजर ने महिला DFO के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। रेंजर ने शिकायत में कहा है कि, वनमण्डलाधिकारी मुंगेली शमा फारूकी हर सप्ताह राशन का सामान रेंजर से मंगवाती है। शमा बाद में पैसा देने की बात कहकर चली जाती है। ऐसा करते हुए शमा ने गैस सिलेण्डर, साग-सब्जी, फल, अण्डा, मछली, चिकन, बकरा मीट, बिरयानी, बच्चों के लिए खिलौना सहित कुल 90 हजार रुपये का सामान लिया। इसके अलावा एक महिला को 12 हजार में मालिश के लिए भी रखा, लेकिन शमा ने पैसा नहीं दिए। हर बार शमा बाद में पैसे दे दूंगी कहकर बात टालती रही। DFO सस्पेंड कराने की देती है धमकीरेंजर ने आरोप लगाते हुए कहा है कि मेरा स्वास्थ्य अच्छा नही रहता है। पैसों की मांग करने पर मुझे अपशब्द का प्रयोग करते हुए किसी प्रकरण में फंसाने की धमकी दी गई। साथ ही वन विभाग के बड़े अफसर पीसीसीएफ श्रीनिवास राव को बोलकर सस्पेंड कराने की धमकी दी गई है। रेंजर ने शिकायत में लिखा है, कि मेरी नौकरी खत्म होने वाली है। मेरी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। इसलिए राशि की मांग करता हूं, लेकिन डीएफओ मुझे पैसे देने के बजाय अपशब्द कहतीं हैं। DFO ने आरोपों को बताया बेबुनियादऐसे में वनमंडल के अधिकारी द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारी के साथ कूट रचना षड्यंत्र कर दस्तावेज तैयार करवाने का भी जिक्र शिकायत कॉपी में किया गया है। वही इसको लेकर पीड़ित रेंजर ने न्याय की गुहार लगाते हुए मुंगेली जिले के सिटी कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि वनमंडल के अधिकारी शमा फारुखी के द्वारा मेरा निजी राशि गबन करने, अपशब्दों का प्रयोग करने धमकी देने, कूट रचना कर दस्तावेज तैयार करने के कारण उनके खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है। वहीं डीएफओ शमा फारूकी ने बताया कि उक्त रेंजर खिलाफ विभागीय जांच चल रहा है, जिसके चलते उन्होंने मुझपर झूठा आरोप लगाया है जबकि यह आरोप बेबुनियाद एंव झूठा है।