Author name: Ek Janta Ki Awaaz

Crime, Raipur

इस दिन होगी छात्रावास अधीक्षक भर्ती 2023 की परीक्षा

रायपुर। व्यापम ने संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण नवा रायपुर के अंतर्गत होने वाले छात्रावास अधीक्षक एवं छात्रावास अधीक्षिका भर्ती परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी है। छात्रावास अधीक्षक भर्ती 2023 की परीक्षा 23 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इसके लिए 30 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए है। आपको बता दें कि, इस भर्ती के लिए 18 मई 2023 से 11 जून 2023 तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे। जिसमें 12 से 14 जून तक के त्रुटि सुधार के लिए मौका दिया गया था। अब इस भर्ती के लिए परीक्षा 23 जुलाई को आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि होने के कारण यह परीक्षा 30 जिलों में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी द्वारा दिए गए वर्तमान पत्र में दिए गए जिले के आधार पर परीक्षा केंद्र का आवंटन किया जाएगा।

Uncategorised

मणिपुर में राहुल गांधी के काफिले को पुलिस ने रोका, जानें क्या है कारण

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज से दो दिवसीय दौरे पर मणिपुर पहुंचे हुए हैं। इंफाल पहुंचने के बाद राहुल गांधी राहत शिविरों का दौरा करने के लिए चुरापचांदपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने उनके काफिले को रोक दिया और आगे जाने के लिए उन्हें इजाजत नहीं दी। जानकारी के अनुसार, इलाके हिंसा और आगजनी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोक दिया। पुलिस की ओर से मामले की जानकारी दी गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रास्ते में हिंसा की आशंका के चलते काफिले को रोका गया। बिष्णुपुर जिले के उटलू गांव के पास राजमार्ग पर टायर जलाए गए और काफिले पर कुछ पत्थर भी फेंके गए। हमें ऐसी घटनाओं के दोहराए जाने की आशंका है। इसलिए हमें राहुल गांधी की काफिले को रोकना पड़ा।

Politics, Raipur

CG BREAKING: SP कार्यालय के सामने कत्ल! खून से लथपथ मिली महिला की लाश

कांकेर।CG BREAKING: छत्तीसगढ़ के कांकेर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने स्थित घर में 70 वर्षीय महिला की लाश मिली है. जमीन पर खून और जबड़े में चोट के निशान मिले हैं. महिला अकेले घर में रहती थी. वहीं इस कत्ल के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है. दरअसल, कांकेर कोतवाली प्रभारी अजय साहू ने बताया कि एमजी वार्ड में चम्पा बाई अपने भतीजे के साथ रहती थी. भतीजा 20 जून को अपने गांव चला गया था. तब से महिला अकेले घर मे रहती थी. 28 जून को भतीजे को पड़ोसियों ने सूचना दी. महिला मृत हालात में घर में जमीन पर पड़ी है. महिला के जबड़े में चोट के निशान हैं. जमीन पर काफी खून भी बहा पड़ा है. भतीजे की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. अभी हत्या और हादसे को लेकर जांच जारी है. जगदलपुर से फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है. डॉग स्कॉयड की भी मदद ली जा रही है. गौरतलब हो कि जिस घर से महिला की लाश मिली है उसके ठीक सामने एसपी कार्यलय है. ऐसे में पुलिस पूरी बारीकी से जांच कर रही है.

Crime, Raipur

Raipur News: Swiggy ने की राजधानी के कई रेस्टारेंट से ठगी

रायपुर.Raipur News होटलों से खाना लेकर होम डिलीवरी करने वाली Swiggy के ठगी का मामला सामने आया है. इस पूरे मामले की शिकायत राजधानी रायपुर के Girnar Restaurant के संचालक ने मौदहापारा थाना पुलिस से की है. सूत्रों के मुताबिक Swiggy द्वारा ऐसी ठगी राजधानी रायपुर के तमाम रेस्टॉरेंट संचालकों से की गई है और वे तमाम संचालक अब एक के बाद एक अपने थानाक्षेत्र में कंपनी के खिलाफ शिकायत और एफआईआर दर्ज करने की तैयारी में है. गिरनार रेस्टॉरेंट के संचालक ने पुलिस से जो शिकायत की है उसके मुताबिक Swiggy और रेस्टारेंट के बीच जो कमीशन की डील हुई थी वो अलग थी, लेकिन कंपनी ने फर्जी हस्ताक्षर कर एक दूसरा एग्रीमेंट किया जिसमें 21% कमीशन काटा जा रहा था. रेस्टारेंट संचालक ने जब इसका हिसाब किया तब उन्हें इस बात की जानकारी मिली. जिसके बाद ये पूरा मामला होटल एसोसिएसन तक पहुंचा और सभी होटल संचालकों ने इसकी जांच की, तो लगभग ऐसी तमाम ठगी सभी के साथ होने की जानकारी मिली है. हालांकि अब तक इस मामले में सिर्फ गिरनार होटल के संचालक ने पुलिस से इसकी शिकायत की है. शिकायत में आनंद डेनियल, लक्ष्मीनंदन रेड्डी, लॉरेन चार्लेस, श्रीहर्षा मेजेटी, सुमेर जुनेजा, साहिल बरूवा के नाम से की गई है जो Bundl Technologies Private Limited के उच्च पदों पर पदस्थ बताए जा रहे है.

Nand Kumar Sai: Whatever circumstances have presented themselves before me...? Senior tribal leader Nand Kumar Sai resigned by writing this in the letter...see
Raipur

BREAKING NEWS : नंद कुमार साय को मिला कैबिनेट मंत्री का दर्जा

रायपुर।BREAKING NEWS छत्तीसगढ़ सरकार ने नंद कुमार साय को छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम का अध्यक्ष नियुक्त किया है, इसके साथ ही उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साय को नए दायित्व के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

All

फ्लाइट में बैठे-बैठे बोर हो रही थी लड़की, अचानक करने लगी ऐसा काम, सोच में पड़े यात्री

Woman Applies Mehendi On Plane: फ्लाइट्स में लंबे घंटे वास्तव में उबाऊ हो सकते हैं. हालांकि, आप समय बिताने के लिए टीवी शो, फिल्में देख सकते हैं या फिर किताबे पढ़ सकते हैं या गाने सुन सकते हैं, लेकिन कुछ समय बाद आपको थकान महसूस होने लग सकती है. तो, आप और क्या कर सकते हैं? फिलहाल, हाल ही में फ्लाइट में एक महिला को अपने हाथों में मेहंदी सजाते हुए देखा गया. जी हां, आपने उसे सही पढ़ा है. वीडियो पोस्ट होने के बाद से इस पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया आ रही है. इंस्टाग्राम हैंडल @miss__bliss ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें आप उन्हें मेहंदी लगाते हुए देख सकते हैं. फ्लाइट में बैठकर मेहंदी लगाती हुई नजर आई लड़कीवीडियो की शुरुआत में दिख रहा है कि वह छह घंटे की फ्लाइट पर हैं. फिर अगले शॉट में आप उन्हें हाथों में मेहंदी लगाते हुए देख सकते हैं. इस पोस्ट को 31 मई को शेयर किया गया था. पोस्ट किए जाने के बाद से इसे दो लाख से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है और संख्या अभी भी बढ़ रही है. पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट भी शेयर किए हैं. एक व्यक्ति ने कमेंट में लिखा, “आपमें वास्तव में उस स्मेल से अन्य यात्रियों को परेशान करने का दुस्साहस है.” एक दूसरे ने कहा, “मैं हमेशा से ऐसा करना चाहती थी, फिर मैंने सोचा कि मेहंदी की स्मेल कभी-कभी कुछ लोगों के लिए बहुत तेज़ होती है.” View this post on Instagram A post shared by Miss Bliss (Rukaiya) (@miss__bliss) वीडियो को देख कई लोगों ने दी प्रतिक्रियावीडियो पर तीसरे यूजर ने लिखा, “मैं चाहता हूं कि आप मेहंदी की स्मेल से अन्य यात्रियों को परेशान न करें.” वहीं कुछ लोगों को यह बेहद ही अच्छा लगा. एक यूजर ने लिखा, “मुझे उम्मीद है कि अगली उड़ान में मुझे आपके बगल में बैठने का मौका मिलेगा.” दूसरे ने लिखा, “आपने फ्लाइट के अंदर बैठकर अच्छा टाइम पास खोजा, खूबसूरत दिख रही है मेहंदी.” तीसरे ने शख्स ने लिखा, “आपका आइडिया मुझे बेहद पसंद आया.” इस वीडियो के बारे में आप क्या सोचते हैं?

All

Devshayani Ekadashi 2023: जानें देवशयनी एकादशी से विष्णु भगवान कहां करते हैं आराम

Devshayani Ekadashi Vrat: देवशयनी एकादशी से श्री हरि विष्णु जी के चातुर्मास विश्राम पर जाने की बात तो सभी जानते हैं, किंतु क्या आप जानते हैं कि भगवान इस बीच कहां पर शयन करते हैं. इस वर्ष अधिकमास होने के कारण भगवान चार नहीं, बल्कि पांच माह विश्राम करेंगे. विष्णु जी का यह शयन 29 जुलाई से शुरू होगा और 23 नवंबर को पूरा होगा. भगवान के शयन की बहुत ही रोचक कथा है. राजा बलिश्रीमद्भागवत महापुराण के अष्टम स्कंद में दानवीर बलि की कथा इसके पौराणिक महत्व को दर्शाती है. भगवान वामन ने जब राजा बलि से साढ़े तीन पग भूमि का दान मांगा और तीन ही पग में तीनों लोक नाप लिए, तब भी साक्षात श्री हरि का सानिध्य पा चुके ज्ञानवान राजा बलि साहस और वचन का मान रखते हुए बोले, प्रभु धन से ज्यादा महत्व धनी का होता है, इसलिए आपने जिसके धन को तीन पग में शुमार कर लिया है, आधा पग उसकी देह का भी आकलन कर लें. बलि की प्रेमपूर्ण भक्ति, अनुराग एवं त्याग से गदगद भगवान विष्णु ने उसे पाताल लोक का अचल राज देकर और वरदान मांगने को कहा. राजा बलि ने वचनबद्ध हो चुके विष्णु जी से कहा, प्रभु, आप नित्य मेरे महल में निवास करें. उसी समय से श्री हरि वर के रूप में अपने किए वादे का अनुपालन करते हुए तीनों देवता अर्थात विष्णु जी के साथ महादेव और ब्रह्मा जी भी देवशयनी एकादशी से देव प्रबोधिनी एकादशी तक पाताल लोक में निवास करते हैं, इसलिए कहा जाता है कि जिसने केवल इस आषाढ़ एकादशी का व्रत रखकर कमल पुष्पों से भगवान विष्णु का पूजन कर लिया, उसे त्रिदेव के पूजन का फल प्राप्त होता है. व्रत-उपासनाविद्वानों के अनुसार चातुर्मास की इस अवधि में श्री विष्णु का ध्यान कर व्रत, उपवास पूजा-अर्चना आदि करना चाहिए. प्रतिदिन प्रातः काल स्नान करके जो भगवान विष्णु के समक्ष खड़ा होकर ‘पुरुषसूक्त’ का जप करता है, उसकी बुद्धि बढ़ती है. जो अपने हाथ में फल लेकर मौन भाव से भगवान विष्णु की एक सौ आठ परिक्रमा करता है, वह कभी भी पाप में लिप्त नहीं होता है. इस अवधि में जो व्यक्ति रोज वेदों का पाठ कर भगवान विष्णु की आराधना करता है, वह विद्वान होता है. यदि चार महीनों तक नियम का पालन करना संभव न हो तो मात्र कार्तिक मास में ही सब नियमों का पालन करना चाहिए. चार माह में उपयोगी वस्तुएं त्यागने का व्रत लेने वाले उन वस्तुओं को ब्राह्मण को दान करें तो त्याग सफल होता है. माना जाता है कि जो मनुष्य भगवान विष्णु के उद्देश्य से केवल शाकाहार करके वर्षा के चार महीने व्यतीत करता है, वह धनी होता है. जो इस अवधि में प्रतिदिन नक्षत्रों का दर्शन करके केवल एक बार ही भोजन करता है, वह धनवान और रूपवान होता है तथा जो एक दिन का अंतर देकर भोजन करते हुए चौमासा व्यतीत करता है, वह सदा बैकुंठ धाम में निवास करता है.

Uncategorised

Breaking News: चंद्रशेखर आजाद को बदमाशों ने मारी गोली

Breaking News. आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण पर सहारनपुर के देवबंद इलाके में जानलेवा हमला हो गया है. बदमाशों ने गोली चला दी. बताया जा रहा है कि आजाद की गाड़ी पर गोलियां चलाई गई है. गोली आजाद को छूते हुए निकल गई. उनको देवबंद के सरकार अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है.

All

1 जुलाई से होने जा रहे हैं ये बड़े बदलाव

कुछ ही दिनों में जून का महीना खत्म होने वाला है और 3 दिन बाद ही देशभर में कई बड़े बदलाव होने जा रहा है, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा. इसमें इनकम टैक्स रिटर्न, क्रेडिट कार्ड और एलपीजी समेत कई तरह के नियमों में चेंज होगा. इन बदलावों का आम आदमी की जेब और जीवन पर सीधा असर पड़ेगा. आइए जानते हैं कि जुलाई में वे क्या बदलाव होने जा रहे हैं, जिससे हर व्यक्ति प्रभावित होगा. जुलाई में 15 दिन बंद रहेंगे बैंकजुलाई महीने में बैंक की 15 दिन की छुट्टियां है. इस महीने कई त्योहार हैं, जिसकी वजह से बैंक बंद रहेंगे. अगर आपको भी बैंक से जुड़ा कोई भी जरूरी काम है तो उससे पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें. जूते-चप्पल को लेकर लिया ये फैसला1 तारीख से देशभर में खराब क्वालिटी के जूते-चप्पलों के निर्माण और उसकी बिक्री पर रोक लगने जा रही है. सरकार ने बताया है कि 1 तारीख से क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर (QCO) को देशभर में लागू करने का आदेश दिया है, जिसके बाद में देश की सभी फुटवियर कंपनियों को QCO का पालन करना होगा. भी ये क्वालिटी स्टैंडर्ड्स बड़े और मझोले स्तर के मैन्युफैक्चरर्स और आयातकों के लिए ही लागू होंगे, लेकिन 1 जनवरी, 2024 से छोटे स्तर के फुटवियर मैन्युफैक्चरर्स के लिए भी इनका पालन करना अनिवार्य होगा. 31 तारीख तक फाइल करें ITRइसके अलावा इनकम टैक्स फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है तो आपको इस तारीख से पहले ही अपना आईटीआर फाइल करना होगा. यदि 31 जुलाई के भीतर आईटीआर दाखिल नहीं किया गया है, तो ऐसी स्थिती में आपको पेनाल्टी भरना पड़ सकता है. क्रेडिट कार्ड को लेकर लागू होगा ये नियमविदेश में क्रेडिट कार्ड से हुए खर्च पर 1 जुलाई, 2023 से टीसीएस शुल्क लगाने का प्रावधान हो सकता है. इसके तहत यद‍ि आपका खर्च 7 लाख या इससे ज्‍यादा है तो आपको 20 प्रत‍िशत टीसीएस का भुगतान करना पड़ेगा. शिक्षा एवं चिकित्सा से जुड़े खर्च पर यह शुल्क घटकर 5 प्रत‍िशत रह जाएगा. विदेश में एजुकेशन के ल‍िए कर्ज लेने वाले वाले टैक्‍सपेयर्स पर 7 लाख से ज्‍यादा राशि पर 0.5 प्रत‍िशत का टीसीएस शुल्क देना होगा. गैस सिलेंडर के दाम में होगा बदलावइसके अलावा हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया जाता है. सरकारी तेल कंपनियां 1 तारीख को गैस सिलेंडर के दामों की समीक्षा करती हैं. अप्रैल, मई और जून की पहली तारीख को कमर्श‍ियल स‍िलेंडर की कीमत में कटौती की गई, लेक‍िन पिछले कुछ महीनों से घरेलू स‍िलेंडर के रेट में क‍िसी प्रकार का बदलाव नहीं हो रहा है.

All, Politics

दिल्ली में लूटरों का कहर! अब कश्मीरी गेट में व्यापारी से 4 लाख की लूट

नई दिल्ली: दिल्ली के प्रगति मैदान सुरंग के अंदर दिन-दहाड़े चौंकाने वाली लूट के महज 3 दिन बाद, मंगलवार देर शाम राष्ट्रीय राजधानी के कश्मीरी गेट इलाके में बदमाशों ने एक और लूट को अंजाम दिया. इस बार बाइक सवार दो बदमाश एक बिजनेसमैन से करीब 3 लाख रुपये कैश समेत उसकी स्कूटी लूटकर ले गए. दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘सूचना मिली कि कल शाम दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में एक व्यापारी से लगभग 4 लाख रुपये लूट लिए गए हैं. जांच की जा रही है.’ लूट की घटना इलाके में लगे सुरक्षा कैमरों में कैद हो गई, जहां लुटेरों को पीड़ित के स्कूटर पर भागते देखा जा सकता है. पिछले 10 दिनों में दिल्ली में लूट का यह तीसरा मामला है. बावजूद इसके कि दिल्ली पुलिस ने सड़क पर होने वाले अपराधों को रोकने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अपनी रात्रि गश्त तेज कर दी है और कड़ी निगरानी रखी है. महज तीन दिन पहले 24 जून को प्रगति मैदान सुरंग के अंदर एक डिलीवरी एजेंट और उसके सहयोगी से बंदूक की नोक पर 2 लाख रुपये लूट लिए गए थे. दिल्ली पुलिस को मिले सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में देखा जा सकता है कि मोटरसाइकिल सवार 4 लोगों ने कार को रोका और बंदूक की नोक पर चांदनी चौक के ओमिया एंटरप्राइजेज के डिलीवरी एजेंट और उसके सहयोगी को लूट लिया. दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को बताया कि प्रगति मैदान टनल लूट के सिलसिले में अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गत 19 जून को एक और लूट की सूचना मिली, जब तीन बदमाशों ने मंडोली इलाके में एक व्यक्ति से कथित तौर पर 1 लाख रुपये लूट लिए. दिल्ली पुलिस के मुताबिक 27 जून को दोपहर 1ः15 बजे थाना कश्मीरी गेट पर 2 लाख रुपये और एक स्कूटी की लूट के संबंध में एक पीसीआर कॉल मिली. पुलिस कर्मी मौके युधिष्ठिर सेतु पर पहुंचे और सुनील कुमार जैन 56 वर्ष जो शाहदरा के रहने वाले हैं उनसे मिले, जिन्होंने बताया कि वह खोया मंडी कश्मीरी गेट से अपने आवास पर जाने के लिए आ रहे थे. वह किसी कॉल को सुनने के लिए रुके. इसी बीच एक स्कूटी पर सवार 2 लोगों ने पिस्तौल जैसी चीज दिखाकर पैसे मांगे. तभी एक मोटरसाइकिल आई और एक व्यक्ति उनके पास आया और चाबी देने को कहा. जब उन्होंने चाबी दी तो बदमाश स्कूटी पर सवार होकर भाग गए. उनका कहना है कि स्कूटी की डिग्गी में उनके करीब साढ़े चार लाख रुपये थे. थाना कश्मीरी गेट में आईपीसी 394/34 की धारा में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दीगई है. मामले को सुलझाने और दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए स्थानीय सब डिवीजन और जिले के स्टाफ की कई टीमों को लगाया गया है.