Author name: Ek Janta Ki Awaaz

Uncategorised

UP के एक और माफिया के खिलाफ चला बाबा का बुलडोजर, दर्ज हैं 52 FIR, 3 करोड़ का बंगला ध्वस्त

गोरखपुर : UP के एक और माफिया के खिलाफ योगी सरकार का बुलडोजर गरजा है. मामला गोरखपुर से जुड़ा है, जहां राकेश यादव के अवैध निर्माण पर भी जीडीए ने बुलडोजर चलाया है. माफिया राकेश यादव के करोड़ों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाकर गिराया जा रहा है. करीब 7000 स्क्वायर फीट में माफिया राकेश यादव के 4000 एरिया में बने अवैध निर्माण को जीडीए द्वारा गिराया जा रहा है. दरअसल माफिया राकेश यादव द्वारा अपराध से अर्जित अवैध प्रॉपर्टी को खाली कराने की कवायद में जिला प्रशासन जुटा है. एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी, सीओ चौरीचौरा एएसपी मानुष पारिख और जीडीए के अधिकारियों की मौजूदगी में माफिया राकेश यादव के बंद मकान का ताला तोड़कर घर में रखे गए घरेलू सामान को निकाला गया, जिसके बाद माफिया राकेश यादव के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया है. गुलरिहा थाना क्षेत्र के झुंगिया इलाके में कार्रवाई की गई है. गौरतलब है कि गोरखपुर जेल में बंद माफिया राकेश यादव के अवैध निर्माण पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. आपको बता दें कि माफिया राकेश यादव पर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में 52 मुकदमें दर्ज हैं. दिलचस्प है कि जिले का टॉप-10 बदमाशों में माफिया राकेश यादव का नाम शामिल है. सीएम सिटी में चिन्हित अपराधियों पर नकेल कसने की कवायद में जिला प्रशासन लगातार शिकंजा कसा जा रहा है, इसी क्रम में माफिया अजीत शाही, विनोद उपाध्याय के बाद अब माफिया राकेश यादव पर बड़ी कार्रवाई के तहत माफिया राकेश यादव के करोड़ों के अवैध निर्माण को गिराया जा रहा है. फिलहाल जिले के टॉप टेन माफियाओं पर लगातार अभियान चलाकर उनके द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति पर बुलडोजर चलाया जा रहा है.

Uncategorised

जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा में हताहत, 50 से अधिक लोग घायल, 5 की हालत नाजुक, गर्मी से भी बेहोश हुए कई लोग

जगन्नाथ पुरी में भारत की सबसे प्रसिद्ध रथ यात्रा निकाली जाती है। यहां देश के कोने-कोने से लोग दर्शन के लिए आते हैं। वहीं जगन्नाथ पुरी में हताहत की खबर सामने आई है। जहां पुरी रथ यात्रा में बलभद्र के ताल ध्वज रथ खींचते समय मर्चीकोट चौक पर धक्का-मुक्की से अफरा-तफरी मच गई। इसमें 50 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को पुरी जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। रथ खींचते वक़्त हुई घटनाबताया जा रहा है कि रथ खींचते समय भक्तों में धक्का-मुक्की हुई। जिसके चलते लोग नीचे गिर गए। वहीं कुछ लोग उन्हें कुचलते हुए आगे बढ़ गए। सभी घायलों को पुरी सदर मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना मरीचिकोट चौराहे पर हुई। इससे पहले भी 6 घायलवहीं, इससे पहले जगन्नाथ महाप्रभु के पहंडी के दौरान प्रभु रथ पर चढ़ाते समय सीढ़ी से फिसलने के कारण 6 सेवक घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, इन सेवकों को प्राथमिक उपचार के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। सभी सेवक स्वस्थ बताया जा रहे हैं। गर्मी से भी बेहोश हुए कई लोगरथयात्रा के दौरान पुरी जगन्नाथ धाम में भीषण गर्मी का प्रकोप भी झेलना पड़ा। जिससे लोग बीमार पड़ने लगे। गर्मी के चलते कई लोग बेहोश होकर गिर पड़े। सेवकों द्वारा सभी को पुरी सदर अस्पताल ले जाया गया। 10 लाख से अधिक श्रद्धालु शामिलविश्व प्रसिद्ध रथयात्रा देखने के लिए पूरी में लाखों की संख्या में भक्त पहुंचे। 10 लाख से अधिक श्रद्धालु जगन्नाथ धाम की रथयात्रा में शामिल हुए हैं।

Uncategorised

बलात्कारी बाबा : आसाराम से भी खतरनाक निकला स्वामी पूर्णानंद! नाबालिग लड़की को आश्रम में बनाया बंधक

देश में पाखंडी बाबाओं की बाढ़ सी आ गई है. ये धार्मिक चाेला ओढ़कर काली करतूत कर रहे हैं. आसाराम, राम रहीम की तरह कई बलात्कारी आज भी यौन शोषण में लिप्त हैं. आश्रम में 15 साल की नाबालिग का रेप का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. आसाराम से भी बहुत खतरनाक 64 साल के स्वामी पूर्णानंद ने मासूम को बंधक बनाकर लगातार एक साल तक दुष्कर्म करता रहा. इसका खुलासा तब हुआ जब लड़की वहां से किसी भी तरह से छूटकर बाहर निकली. पूरा मामला आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम स्थित ज्ञानानंद आश्रम का आश्रम का है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस लड़की को परिवार वालों ने खुद ही आश्रम में भेजा था. जहां स्वामी प्रशासक पूर्णानंद सरस्वती ने नाबालिग लड़की का शारीरिक और मानसिक शोषण किया. इस संबंध में लड़की ने नजदीकी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस केस में आरोपी पूर्णानंद स्वामी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि 64 साल के स्वामी पूर्णानंद ने एक साल तक आश्रम में 15 साल की बच्ची को बंधक बनाकर रखा और बलात्कार करता रहा. जब बच्ची ने विरोध किया तो वह उसे जंजीर में बांध कर रखने लगा. उसे सिर्फ चावल और पानी खाने को देता. उसके नहाने पर पाबंदी लगा दी गई थी. नाबालिग लड़की को बाल्टी में शौच करने को मजबूर किया गया. मासू एक साल तक आश्रम में तड़पती रही. किसी तरह वह भागकर निकली और पूरी आपबीती बताई. बंधक बनाकर लगातार करता रहा रेपमीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित लड़की ने पुलिस को बताया कि उसके माता-पिता की कुछ साल पहले मौत हो गई थी. दोनों की मौत के बाद वो अपनी नानी के घर रहने आ गई थी. लेकिन कुछ समय बाद ही उसे ज्ञानानंद आश्रम भेज दिया गया. पिछले दो साल से वो आश्रम में रह रही थी. कुछ महीने तक सब ठीक रहा. लेकिन उसके बाद उसे परेशान किया जाने लगा. आरोप है कि पूर्णानंद सरस्वती स्वामी ने एक बार नहीं बल्कि कई बार उसका यौन शोषण किया. पूर्णानंद स्वामी गिरफ्तारइस दौरान वो कई बार आश्रम से बाहर निकलने की कोशिश की. लेकिन उसे बाहर नहीं जाने दिया गया. इस तरह उसका लगातार मानसिक और शारीरिक शोषण किया गया. किसी तरह जब वो आश्रम से बाहर निकली तो सीधे विजयवाड़ा पहुंची. यहां के एक थाने में उसने शिकायत दी. मामला नाबालिग लड़की से जुड़ा था. इसलिए पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की. अब आरोपी पूर्णानंद स्वामी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. बलात्कारी बाबाओं की लिस्ट लंबीबता दें कि बलात्कारी बाबाओं की लिस्ट लंबी है. लड़की का यौन शोषण करने वाला आसाराम पिछले कई सालों से जेल की सजा काट रहा है. वहीं डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा राम रहीम ने अपने आश्रम के मुख्यालय में दो महिला शिष्यों से बलात्कार किया था. राम रहीम भी 20 साल की सजा काट रहा है. जेल जाने वाले बाबाओं में स्वामी नित्यानंद का नाम भी शामिल है. नित्यानंद पर बच्चों का अपहरण करने और अपने शिष्यों के साथ दुष्कर्म करने के भी आरोप हैं.

Uncategorised

क्या मां गंगा पर सिर्फ हिंदुओं का हक? मुस्लिम परिवार को युवकों ने घाट से भगाया, सामने आया वीडियो

हरिद्वार: देश के कई राज्यों में ​इन दिनों हिंदू मुस्लिम के बीच नफरत की लहर देखने को मिल रही है। इसका ताजा उदाहरण उत्तरखंड की धर्मनगरी हरिद्वार में देखने को मिला, जहां प्रसिद्ध महाराजा अग्रसेन घाट पर मुस्लिम परिवार के सदस्यों को ये कहते हुए भगा दिया कि गंगा घाटों पर सिर्फ हिंदुओं को आने की अनुमति है। अब सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि करोड़ों लोगों को जीवन देने वाली मां गंगा पर सिर्फ हिंदुओं का अधिकार है? फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो पर पुलिस ने संज्ञान लिया है और मामले की जांच कर रही है। सामने आए इस वीडियो में हालांकि युवक-युवतियां उस युवक से बहस करते दिख रहे हैं और एक युवक तो कह रहा है वह हर की पौड़ी पर गाड़ी चलाता है। लेकिन उन्हें बाहर भगाने वाला युवक कुछ भी सुनने से इनकार करते हुए उनसे घाट परिसर से बाहर जाने को कहता रहता है। वीडियो सामने आने के बाद हरकत में आयी पुलिस ने घटना को संवेदनशील मानते हुए शहर क्षेत्राधिकारी जूही मनराल को मामले की जांच सौंप दी है। मामले में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष और तत्कालीन हरिद्वार नगर पालिका (अब नगर निगम) के पूर्व अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि इस तरह की घटनाएं धर्मनगरी के लिए काफी गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि नियमानुसार हरिद्वार और कनखल थाना क्षेत्र में गैर हिंदू स्थाई रूप से निवास नहीं कर सकता और हर की पौड़ी क्षेत्र में गैर हिंदू का प्रवेश भी वर्जित है, लेकिन ज्वालापुर कोतवाली के तहत आने वाले महाराजा अग्रसेन घाट पर किसी भी संप्रदाय के व्यक्ति के आने-जाने और गंगा स्नान करने पर कोई प्रतिबंध नहीं है।

All

MP News: क्या महाकाल के गर्भगृह में भक्तों के प्रवेश पर लग सकता है प्रतिबंध, जानें क्या है पूरा मामला

उज्जैन। उज्जैन के महाकाल ज्योर्तिलिंग में लगातार क्षरण हो रहा है। लगातार अभिषेक, भस्म और भक्तों के छूने से शिवलिंग में गढ्डे पड़ गए हैं, जो लगातार बढ़ रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बनी आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया और जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की समिति ने इस साल की अपनी रिपोर्ट में यह बड़ा खुलासा करते हुए चिंता जाहिर की है। सुप्रीम कोर्ट की समितियों ने गर्भगृह में लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित करने की सलाह भी दी है। 2019 से हर साल ये समिति महाकाल परिसर का निरीक्षण कर सुप्रीम कोर्ट को रिपोर्ट सौंपती है। दिसंबर 2022 में समिति ने निरीक्षण किया। इसमें पाया कि 2021 में दिए गए कई सुझावों पर अमल नहीं किया गया। खासकर शिवलिंग पर भस्म का गिरना, श्रद्धालुओं की स्पर्श पूजा और रगड़ने से ज्योतिर्लिंग को काफी नुकसान हुआ है। अप्रैल 2021 की रिपोर्ट में समिति ने लिखा था- रगड़ने, भस्म गिरने और स्पर्श पूजा से ज्योतिर्लिंग पर छोटे-छोटे छिद्र बन गए हैं, ये बढ़ रहे हैं। इनमें पूजन सामग्री के कण रह जाते हैं। इससे बैक्टीरिया पनपते हैं, जिससे क्षरण हो रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक शिवलिंग का आकार 50 सालों में धीरे-धीरे घटा है। जांच के बाद समिति ने सुप्रीम कोर्ट में जो रिपोर्ट सबमिट की है। उसके मुताबिक ग्राफिक्स इन -समिति के सुझाव- जलाभिषेक के जल की क्वालिटी जांच हो- भस्म का पीएच मान रोज जांचा जाए। मुंडमाला का वजन कम किया जाए। शिवलिंग पर ज्यादा भार नहीं रखना चाहिए, भस्म आरती के दौरान शिवलिंग ढंका हो। भस्म के बाद लिंग को आरओ के पानी से 2 3 बार धोया जाए। शिवलिंग पर दूध, पानी और अन्य सामग्री का उपयोग कम हो। शिवलिंग के आसपास ड्रेनेज ठीक किया जाए। गर्भगृह में लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जाए- एंट्री और एग्जिट पॉइंट अलग अलग हों।

Raipur

छत्तीसगढ़: नहीं चलेंगे OLA, Uber और Rapido, कैब सर्विस लेने वालों को हो सकती है भारी परेशानी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज ओला, उबर और रैपीडो कंपनियों की मनमानी से परेशान कैब संचालकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का फैसला लिया है। छत्तीसगढ़ स्वाभिमान टैक्सी युवा मालिक कल्याण संघ के बैनर तले यह हड़ताल किया जायेगा। संघ के पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि ओला, उबर, रैपीडो कंपनी द्वारा चालक व मालिक के साथ अत्याचार किया जा रहा है। पिछले तीन सालों से निजी कंपनियां लगातार हमारा शोषण करते आ रहे हैं। जब तक हमें पहले जैसे प्रोत्साहन राशि दिया जाए। हमारा प्रतिशत 20 से घटाकर 15 प्रतिशत किया जाए। कैब संचालकों ने मांग की ये मांगवहीं कैब संचालकों ने मांग किया कि रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट में पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराया जाए। शहर में गैरकानूनी तरीके से निजी नंबर की बाइक में कमर्शियल काम रैपीडों, ओला और उबर के द्वारा किया जा रहा है। इस पर तत्काल रोक लगाकर उन्हें भी कमर्शियल किया जाना चाहिए। शहर में टैक्सी सर्विस का काम निजी नंबर की गाड़ियां कर रही है। प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा। परिवहन विभाग को इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक हड़ताल जारी रहेगा। कई मांगों को लेकर कैब संचालकों ने सेवा ठप्प की और तूता में धरना देंगे। इन स्थानों रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई में टैक्सी नहीं चलेगी। कमर्शियल काम के लिए कमर्शियल टैक्सी को ही परमिशन मिले। पुलिस चालान ऑनलाइन, तो कागजात, फिटनेस भी ऑनलाइन चेक करें। प्रदेश में प्राइवेट कार का कमर्शियल इस्तेमाल बंद हो। सरकार एयरपोर्ट पर पार्किंग अलॉट करें।

Uncategorised

साउथ स्टार राम चरण और उपासना के घर गूंजी किलकारी, शादी के 11 साल बाद आई खुशियां…

चेन्नई। साउथ स्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी ने 20 जून को उपासना और राम चरण ने अपने पहले बेबी का स्वागत किया है. एक्ट्रेस ने हैदराबाद के अस्पताल में बेबी गर्ल को जन्म दिया है. अस्पताल से साउथ सुपरस्टार राम चरण का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. RRR स्टार राम चरण और उपासना 11 साल पहले 14 जून 2012 में शादी के बंधन में बंधे थे. साउथ स्टार और उनकी पत्नी के बेबी के स्वागत की खबर हैदराबाद के अपोलो अस्पताल ने शेयर की, जिसे राम चरण के एक फैन क्लब ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें लिखा है, “मिस उपासना कामिनेनी और मिस्टर राम चरण की बेबी गर्ल का जन्म 20 जून 2023 को अपोलो हॉस्पिटल जुबली हिल्स-हैदराबाद में हुआ है. बेबी और मां दोनों बिल्कुल सुरक्षित हैं. पिता चिरंजीवी ने बीते साल दी थी गुड न्यूजबता दें इससे पहले राम चरण के पिता और साउथ सिनेमा के सुपरस्टार चिरंजीवी ने अपनी बहू उपासना की प्रेग्नेंसी की न्यूज फैंस के साथ शेयर की थी. उन्होंने अपने ट्वीट पर परिवार की खुशी एक्स्प्रेस करते हुए लिखा था, “हनुमान जी की कृपा से, हम ये शेयर करते हुए बहुत खुश हैं कि उपासना और राम चरण जल्द ही अपने पहले बेबी का स्वागत करने वाले हैं. ढेर सारा प्यार और आभार”.

All

OMG! इस दबंग पुलिस ऑफिसर की फिटनेस का हर युवा दीवाना, जिन्हें देख थर-थर कांपते हैं मुजरिम

OMG! अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए कई लोग योग करते है लेकिन अपने शरीर को फिट रखने के लिए कई लोग जिम करते है. शरीर को स्वस्थ रखने के साथ-साथ फिट रखने के लिए क्या टिप्स हमें अपनाना चाहिए आज हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे. दरअसल, बाबा महाकाल की नगरी में दिन रात लॉ आर्डर संभालने वाले एक ऐसे थाना प्रभारी (पुलिस इंस्पेक्टर) के बारे में हम आपको बताने जा रहे है, जिनकी फिटनेस का हर युवा दीवाना है. जिनके लुक के आगे बॉलीवुड स्टार्स भी मानो पानी भरने लगेंगे. एक ऐसे थाना प्रभारी जिन्हें देख मुजरिम भी थर-थर कांपते हैं. जिनकी पहचान ही फिटनेस है. ऑफिसर के सामने बॉलीवुड स्टार्स भी मानो भरने लगेंगे पानीथाना प्रभारी विक्रम कहते है फिटनेस के लिए योग करें या जिम में एक घंटे के समय में खुद को ईमानदारी से देना जरूरी है. विक्रम कहते हैं कि मेरे पिता कुश्ती में चैंपियन रहे हैं. वह एक आर्मी मैन थे. उन्हीं को देखकर फिट रहने की प्रेरणा मिली. स्कूल टाइम से ही मैं जिम कर रहा हूं. मुझे लगता है फिट रहने से आदमी मेंटली काफी फिट रहता है जो भी फिटनेस के लिए जिम एक्सरसाइज करता है वह एक प्रॉपर डाइट लेता है. यही सबसे जरूरी है. साथ ही सबसे बड़ा टास्क यह है कि पुलिस में टाइम नहीं है और 24×7 काम करना है. एक घंटा कम से कम शरीर को देना जरूरी है. विक्रम सिंह का कहना है कि मेरी बेटी है, उसको 6 साल की उम्र से ट्रेनिंग दे रहा हूं. मेरी इच्छा है वो कोई अच्छा खेल सेलेक्ट कर देश का नाम रोशन करें. साथ ही में जब भी छुट्टी मिलती है तो बाहर घूमने निकल जाता हूं. नए लोगों से मिलता हूं. नई जगह जाता हूं. ट्रैवल करता हूं क्योंकि फिटनेस के लिए सिर्फ जिम प्रोटीन जरूरी नहीं है. यह सब चीजें भी जरूरी हैं. जानिए विक्रम की रूटीन व डाइट प्लानथाना प्रभारी विक्रम सिंह इवने ने कहा कि पुलिसकर्मियों का कोई रूटीन नहीं होता. कब लॉ ऑर्डर के लिए आदेश आ जाएं, कह नहीं सकते लेकिन फिर भी 1 घंटे का समय मैं निकालता हूं. घर से एक्सरसाइज के लिए निकलने से पहले स्प्राउट्स व बाद में अंडे, वेजिटेबल्स, प्रोटीन शेक. यही चीज दोपहर में और रात में में सबसे ज्यादा प्रोटीन पर ध्यान देता हूं. कौन है ये थाना प्रभारी जानिएउज्जैन जिले के थाना नागझिरी में पदस्थ है. थाना प्रभारी विक्रम सिंह इवने जिनकी उम्र 33 वर्ष है. वह शादीशुदा हैं और परिवार में 55 वर्षीय मां लीला देवी पत्नी, दो बेटियां 7 वर्ष की अमायरा और 1 वर्ष की कियांशा हैं. विक्रम मूल रूप से मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के आमला के निवासी हैं. 2012 में एसआई रेंक पर पुलिस विभाग में पोस्टिंग हुई, जिसके बाद वर्ष 2021 में थाना प्रभारी के पद पर पदोन्नत हुए.

All

Dream Astrology: सपने में इन जीवों का दिखना देता है शुभ संकेत, जमकर धन लाभ की ओर होता है इशारा

Dream Astrology: स्वप्न शास्त्र के अनुसार हर सपने के पीछे कुछ ऐसे संकेत छिपे होते हैं जो आपको आने वाले समय के बारे में सचेत करते हैं। सोते समय लगभग सभी सपने देखते हैं। कई सपने अच्छे होते हैं तो कई सपने बुरे होते हैं। हर सपने के पीछे कोई न कोई मतलब जरूर छिपा होता है। हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी को धन-ऐश्वर्य, वैभव की देवी माना जाता है। माता लक्ष्मी के आशीर्वाद से व्यक्ति की सोई हुई किस्मत भी जाग उठती है। माता लक्ष्मी के आगमन के पहले संकेत मिलते हैं।आइए जानते हैं कि सपने में दिखाई देने वाले वे जीव कौन से हैं, जो भविष्य में होने वाली शुभ घटनाओं की ओर इशारा करते हैं। सपने में छिपकली देखनाछिपकली का संबंध मां लक्ष्मी से बताया गया है। यदि सपने में आपको छिपकली दिखाई दे तो इसका मतलब है कि आपको जल्द ही धन प्राप्ति होने वाली है। ऐसा सपना कर्ज मुक्ति की ओर भी इशारा करता है। शरीर पर छिपकली गिरना भी काफी शुभ माना जाता है। हाथीहाथी सपने में आते हैं तो इसे कुछ लोग सौभाग्य, बल और सफलता का संकेत मानते हैं। सपने में यदि हाथी या सफेद हाथी देखें तो समझ जाएं कि आपके जीवन में धन-वैभव, ऐश्वर्य की एंट्री होने वाली है। आपको उन्नति और सम्मान मिलने वाला है। मेंढककुछ संस्कृतियों में मेंढक को शुभ संकेत माना जाता है। यह मनोरंजन, खुशी, संतुष्टि और अच्छे समय की प्रतीक हो सकता है। लव पार्टनर या लाइफ पार्टनर के साथ रिश्‍ते में प्रगाढ़ता बढ़ती है। कामों में सफलता मिलती है। सरीसृपसरीसृप, जैसे की सांप या नाग स्वप्न में शुभ माना जाता है। इसे ज्ञान, अद्भुतता, उन्नति और रहस्यों के संकेत के रूप में देखा जाता है। सपने में मछली दिखनामछली सपने में दिखाई देने पर कुछ लोग उत्साह, धन, लाभ और सौभाग्य के संकेत के रूप में इसे व्याख्या करते हैं। ये सपना अटका हुआ पैसा मिलने का भी इशारा देता है। यदि सिंगल जातक को सपने में मछली दिखे तो उसका जल्द विवाह हो जाता है।

Uncategorised

Cyclone Biparjoy : चक्रवाती तूफान में 707 महिलाओं ने बच्चों को दिया जन्म

चक्रवात बिपरजॉय के दौरान गुजरात में कुल 707 महिलाओं ने बच्चों को जन्म दिया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ‘गुजरात में चक्रवात बिपरजोय के दौरान प्रभावित इलाकों से 1,206 गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित रूप से अलग-अलग अस्पतालों और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में शिफ्ट किया गया, जिनमें से 707 महिलाओं ने बच्चों को जन्म दिया.’ गंभीर स्थिति में 108 नंबर की 202 एंबुलेंस को तैयार रखा गया है. घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने के लिए 302 सरकारी एंबुलेंस भी तैनात की गई हैं. साथ ही राज्य के 458 अस्पतालों में इमरजेंसी और सभी ट्रॉमा सुविधाओं के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सभी डॉक्टर स्टैंडबाय पर थे, ताकि अगर कोई घायल व्यक्ति अस्पताल पहुंचता है तो उसका तुरंत इलाज किया जा सके. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन ने आश्रय गृहों की पहचान की थी, जिनमें महिलाओं, गर्भवती महिलाओं और बच्चों को रखा गया था, जहां सभी लोगों के लिए भोजन, आवास, राशन की व्यवस्था की गई थी. एहतियात के तौर पर 73,000 से अधिक जानवरों को भी प्रभावित क्षेत्रों से सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया था, हालांकि चक्रवात के दौरान 60 से 70 जानवर भी मारे गए. अधिकारियों द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, कुल 8 पक्के और 156 कच्चे घर क्षतिग्रस्त हुए. इसके अलावा 647 झुग्गियां भी तूफान के चपेट में आ गईं. राज्य में चक्रवात के कारण 3021 पेड़ उखड़ गए. वहीं सैकड़ों पोल गिरने से हजारों गांवों की बिजली गुल हो गई, हालांकि अब बिजली व्यवस्था को तेजी से बहाल किया जा रहा है. अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्थिति का स्वयं जायजा लिया और उन कदमों के निर्देश दिए जिन्हें उठाया जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का मार्गदर्शन किया.