Author name: Ek Janta Ki Awaaz

National

NIA Multi-State Operation : जासूसी नेटवर्क तोड़ने में जुटी एनआईए…8 राज्यों में 15 ठिकानों पर छापेमारी…

नई दिल्ली, 1 जून, सीजी भास्कर। NIA Multi-State Operation : पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में CRPF के एएसआई मोती राम जाट की गिरफ्तारी के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने देशभर में जासूसी नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। शनिवार को 8 राज्यों के 15 ठिकानों पर छापेमारी की गई, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, वित्तीय दस्तावेज और संदिग्ध सामग्री जब्त की गई। क्या है मामला? 20 मई को CRPF जवान मोती राम जाट को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी (PIO) से जुड़ाव और संवेदनशील सूचनाएं साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया (NIA Multi-State Operation)था। जांच में सामने आया कि वह 2023 से लगातार राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी जानकारी लीक कर रहा था और इसके बदले आर्थिक लाभ भी उठा रहा था। कहां-कहां हुई छापेमारी? राज्य: दिल्ली महाराष्ट्र हरियाणा उत्तर प्रदेश राजस्थान छत्तीसगढ़ असम पश्चिम बंगाल प्रमुख कार्रवाई: कोलकाता: 3 स्थानों पर छापेमारी, ट्रैवल एजेंसी संचालक मोहम्मद मसूद आलम से पूछताछ गोरखपुर: बैंकाक में रहने वाले व्यापारी पन्ने लाल यादव के घर छापा, बेटा अमन से (NIA Multi-State Operation)पूछताछ हरियाणा (जींद): कारोबारी कशिश कोचर के बैंक खातों की जांच, दुबई यात्रा रिकॉर्ड खंगाले क्या मिला जांच में? मनी लॉन्ड्रिंग और विदेशी ट्रांजेक्शन के सबूत मोबाइल फोन, लैपटॉप, बैंक दस्तावेज, रजिस्ट्री कागजात जब्त संदिग्धों को NIA मुख्यालय, दिल्ली में पूछताछ के लिए तलब NIA का बयान एनआईए के अनुसार, पाकिस्तान का खुफिया नेटवर्क भारत में आंतरिक सुरक्षा को खतरे में डालने की साजिशों में सक्रिय (NIA Multi-State Operation)है। यह कार्रवाई उसी नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में एक अहम कदम है।

National

Bank Holiday June 2025 : इस महीने कुल 12 दिन बंद रहने वाले हैं बैंक…जरूरी काम निपटाने हैं तो देख लें यह लिस्ट…

नई दिल्ली, 1 जून। Bank Holiday June 2025 : वैसे तो आजकल अधिकतर बैंकिंग काम घर बैठे मोबाइल से ही हो जाते हैं। लेकिन फिर भी कई ऐसे काम हैं, जिनके लिए बैंक जाना ही पड़ता है। इनमें लोन लेने, कैश जमा करवाने, बड़े अमाउंट का RTGS करने और चेक जैसे कई काम शामिल हैं। अगर आपको भी जून के महीने में ऐसे कामों के लिए बैंक ब्रांच जाना है, तो छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें। अगर आप बिना यह लिस्ट देखे बैंक गए और बैंक बंद हुआ तो आपका समय तो खराब होगा ही, जरूरी काम भी रुक जाएगा। जून महीने में अलग-अलग जोन में कुल 12 दिन बैंकों की छुट्टी रहने वाली (Bank Holiday June 2025)है। इनमें से 7 छुट्टियां रविवार, दूसरे शनिवार और चौथे शनिवार को मिलाकर हैं। वहीं, 5 अन्य छुट्टियां आ रही हैं। आइए जानते हैं। जून महीने में इन तारीखों पर बंद रहेंगे बैंक 1 जून 2025 : रविवार होने के चलते इस दिन पूरे देश में बैंकों का सार्वजनिक अवकाश है। 6 जून 2025 : इस दिन पूरे देश में ईद-उल-अजहा मनाया जाएगा। हालांकि, इस दिन सिर्फ केरल के सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक बंद रहने वाले हैं। 7 जून 2025 : इस दिन पूरे देश में बकरीद उत्सव मनाया जाएगा। इस कारण लगभग सभी राज्यों में प्राइवेट और सरकारी बैंक बंद रहने वाले हैं। 8 जून 2025 : रविवार होने के चलते इस दिन पूरे देश में बैंकों का सार्वजनिक अवकाश है। 11 जून 2025 : ये दिन संत कबीर को समर्पित (Bank Holiday June 2025)है। इसलिए हिमाचल और सिक्किम में बैंक बंद रहने वाले हैं। 14 जून 2025 : दूसरा शनिवार होने के चलते पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी। 15 जून 2025 : रविवार होने के चलते इस दिन पूरे देश में बैंकों का सार्वजनिक अवकाश है। 22 जून 2025 : रविवार होने के चलते इस दिन पूरे देश में बैंकों का सार्वजनिक अवकाश है। 27 जून 2025 :  इस दिन रथ यात्रा निकाली (Bank Holiday June 2025)जाएगी। वहीं इस दिन कांग त्योहार भी मनाया जाता है। इस दिन ओडिशा और मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे। 28 जून 2025 : चौथा शनिवार होने के चलते पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी। 29 जून 2025 : रविवार होने के चलते इस दिन पूरे देश में बैंकों का सार्वजनिक अवकाश है। 30 जून 2025 : इस दिन रेमना नी की वजह से मिजोरम में बैंक क्लोज रहेंगे।

Liquor Scam Accused: Liquor scam breaking...! Absconding businessman accused Vijay Bhatia arrested from Delhi for a long time... ACB bringing him to Raipur
BREAKING NEWS, Raipur

Liquor Scam Accused : शराब घोटाला ब्रेकिंग…! लंबे समय से फरार कारोबारी आरोपी विजय भाटिया को दिल्ली से किया गिरफ्तार…ACB ला रही रायपुर

रायपुर, 01 जून। Liquor Scam Accused : काफी समय से फरार चल रहे शराब घोटाले के आरोपी और पूर्व सरकार से जुड़े प्रभावशाली कारोबारी विजय भाटिया को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। वह पूर्व में भिलाई निवासी रहा है। सूत्रों के अनुसार, अंदरूनी सूत्र की मुखबिरी के चलते विजय भाटिया के ठिकाने की जानकारी मिली, जिसके आधार पर एसीबी (ACB) की टीम ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया। फिलहाल विजय भाटिया को हवाई मार्ग से रायपुर लाया जा रहा है, जहां आगे की पूछताछ और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। विजय भाटिया पर शराब घोटाले में अहम भूमिका निभाने का आरोप है।

Rationalization Process: A big step towards education reform in Chhattisgarh…! 5000 teachers will be recruited…but this will be the condition
Chhattisgarh, Education

Rationalization Process : छत्तीसगढ़ में शिक्षा सुधार की दिशा में बड़ा कदम…! इस शर्त पर होगी 5000 शिक्षकों की भर्ती…यहां देखें

रायपुर, 01 जून। Rationalization Process : छत्तीसगढ़ सरकार ने शिक्षा व्यवस्था को मजबूत और प्रभावी बनाने के लिए प्रदेश में 5000 शिक्षकों की चरणबद्ध भर्ती की घोषणा की है। यह भर्ती युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया के बाद की जाएगी, जिसके तहत शिक्षकों और शालाओं का तर्कसंगत समायोजन किया जा रहा है। युक्तियुक्तकरण का उद्देश्य है कि सभी स्कूलों में छात्र-शिक्षक अनुपात संतुलित हो, कोई स्कूल शिक्षकविहीन न रहे। जिन स्कूलों में छात्र कम हैं और शिक्षक अधिक, वहां से शिक्षकों को जरूरतमंद स्कूलों में स्थानांतरित किया जा रहा है। इससे शिक्षकों की कमी वाले स्कूलों को लाभ मिलेगा और संसाधनों का बेहतर उपयोग सुनिश्चित हो सकेगा। शिक्षा प्रणाली को अधिक प्रभावी बनाने के प्रयास वर्तमान में प्रदेश की 30,700 प्राथमिक शालाओं में औसतन 21.84 बच्चे प्रति शिक्षक और 13,149 पूर्व माध्यमिक शालाओं में 26.2 बच्चे प्रति शिक्षक हैं, जो राष्ट्रीय औसत से बेहतर है। हालांकि अभी भी 212 प्राथमिक और 48 पूर्व माध्यमिक स्कूल शिक्षकविहीन हैं, और 6,872 स्कूलों में केवल एक शिक्षक कार्यरत हैं। 166 स्कूलों का समायोजन प्रस्तावित है, जिनमें छात्र संख्या बहुत कम है और नजदीक ही अन्य स्कूल मौजूद हैं। इससे ड्रॉपआउट दर में कमी, सुविधाओं की एकीकृत उपलब्धता औरगुणवत्तापूर्ण शिक्षा* का मार्ग प्रशस्त होगा। छात्रों को मिलेंगे एक्सपर्ट टीचर सरकार की इस पहल (Rationalization Process) से बच्चों को विशेषज्ञ शिक्षक, बेहतर शैक्षणिक माहौल, और लैब, लाइब्रेरी व कंप्यूटर जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। शालाओं और शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण से बच्चों को ज्यादा योग्य और विषय के हिसाब से विशेषज्ञ शिक्षक मिलेंगे। जिन स्कूलों में पहले गिनती के ही छात्र होते थे, वे अब पास के अच्छे स्कूलों में जाकर बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में इस बदलाव से शिक्षा का स्तर सुधरेगा। छत्तीसगढ़ सरकार की मंशा है कि हर बच्चे को अच्छी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले। यह पहल राज्य की शिक्षा व्यवस्था को ज्यादा सशक्त और संतुलित बनाएगी। युक्तियुक्तकरण से न सिर्फ शिक्षकों का समुचित उपयोग होगा, बल्कि बच्चों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा भी मिलेगी।

Sister-in-Law Beheaded: Everyone was scared after seeing the horrifying scene...! He kept roaming on the road after killing his sister-in-law and cutting off her head
Crime

Sister-in-Law Beheaded : खौपनाक दृश्य देख हर कोई सहमा…! भाभी की हत्या…फिर ‘सिर’ काटकर मंदिर के सामने लगाया जयकारा…कमजोर दिल वाले न देखें बैक 2 बैक VIDEO

कोलकाता, 01 जून। Sister-in-Law Beheaded : पश्चिम बंगाल से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक देवर ने अपनी भाभी की हत्या कर उसका सिर काट डाला। इतना ही नहीं इसके बाद देवर एक हाथ में भाभी का कटा सिर और दूसरे हाथ में धारदार हथियार लेकर सड़क पर घूमता रहा। ये खौपनाक दृश्य जिसने भी देखा वो सहम गया। ये दिल दहला देने वाली पूरी घटना दक्षिण 24 परगना जिले के बसंती थाना क्षेत्र के भरतगढ़ इलाके की है। इस हत्याकांड से पूरा इलाका दहशत में है। हालांकि बसंती थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान बिमल मंडल के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों ने इस हत्याकांड के मामले में बताया कि आरोपी बिमल मंडल में अपनी भाभी की हत्या करने के बाद किसी भी तरह का कोई डर नहीं दिखा, बल्कि आरोपी कटे हुए सिर और हथियार के साथ सड़क पर देर तक घूमा। इसके बाद वो मंदिर के पास जाकर खड़ा हो गया, वहां भी हथियार लहराता रहा। आरोपी ने कुबूला जुर्म स्थानीय लोगों के अनुसार इस दौरान आरोपी बिमल मंडल के चेहरे पर कोई भाव ही नहीं था। उसने इस घिनौने और खौफनाक कृत्य को शांत भाव और सहजता से स्वीकार लिया। कई लोग तो दृश्य देख भाग गए। वहीं कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। राहगीरों से सूचना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि आरोपी स्वंय ही थाने की ओर बढ़ रहा था। पुलिस ने उसे वहीं हिरासत में ले लिया। पुलिस पुछताछ में उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। देवर-भाभी के बीच लंबे समय से था तनाव आरोपी ने बताया कि वो अपनी भाभी का हत्यारा है। उसने ये भी कहा कि वो खुद को पुलिस के हवाले करने जा रहा था। पुलिस ने कटे हुए सिर और हत्या के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले हथियार को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस की शुरुआती जांच में बिमल और उसकी भाभी के बीच लंबे समय से चल रहे पारिवारिक तनाव की बात सामने आई है। पुलिस को जांच में हत्या से पहले घर में झगड़ा होने की बात पता चली है, जिसके बाद आरोपी ने ये खौफनाक और घिनौना काम किया। पुलिस मान रही है कि आरोपी मानसिक रूप से असंतुलित (Sister-in-Law Beheaded) हो सकता है। इसलिए पुलिस आरोपी की मानसिक जांच करवा रही है। गिरफ्तार करने के साथ ही आरोपी पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आरोपी की मानसिक जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

Price of LPG Cylinder: Big Breaking...Reduction in LPG cylinder prices...! Air travel also cheaper...See the list here
BREAKING NEWS

Price of LPG Cylinder : बिग ब्रेकिंग…LPG सिलेंडर की कीमतों में कमी…! हवाई यात्रा भी सस्ती…यहां देखें List

नई दिल्ली, 01 जून। Price of LPG Cylinder : आज, 1 जून 2025 से भारत में कई महत्वपूर्ण बदलाव लागू हो गए हैं, जो आम आदमी से लेकर कारोबारियों तक को राहत देंगे। इन बदलावों से आम जनता और व्यवसायों को राहत मिलेगी। हालांकि, कुछ नियमों पर आपत्तियां भी उठाई गई हैं, लेकिन इनका उद्देश्य व्यवस्था में सुधार और पारदर्शिता लाना है। 1. कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में ₹24 की कमी तेल विपणन कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर (Price of LPG Cylinder) की कीमत में ₹24 की कमी की घोषणा की है। अब यह सिलेंडर ₹1,723.50 में मिलेगा, जो पहले ₹1,747.50 का था। यह कदम छोटे व्यवसायों और रेस्टोरेंट्स के लिए राहत का कारण बनेगा। वहीं दूसरी ओर कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है। 2. हवाई यात्रा के ईंधन (ATF) की कीमतों में 1.5% की कमी विमानन टरबाइन ईंधन (ATF) की कीमतों में 1.5% की कमी की गई है। अब यह ₹90,455.47 प्रति किलोलीटर हो गई है। इससे हवाई यात्रा की लागत में कमी आने की संभावना है, जिससे टिकटों की कीमतों में भी गिरावट हो सकती है। दरअसल, ऑयल मार्केट कंपनियों ने LPG Price Cut के साथ ही हवाई ईंधन यानी एयर टर्बाइन फ्यूल के दाम में भी कटौती की है। 3. महाराष्ट्र में सहकारी हाउसिंग सोसाइटियों के लिए नए नियम लागू महाराष्ट्र सहकारी सोसाइटी अधिनियम, 1960 के तहत नए नियम लागू किए गए हैं। इनमें मेंटेनेंस शुल्क की समान दर, ऑनलाइन बैठकों की कानूनी मान्यता, और पुनर्विकास प्रक्रियाओं में सुधार जैसे प्रावधान शामिल हैं। हालांकि, कुछ सोसाइटियों ने इन नियमों पर आपत्ति जताई है, लेकिन इनका उद्देश्य संचालन में पारदर्शिता और मानकीकरण लाना है। 4. डेरिवेटिव्स के एक्सपायरी दिन मंगलवार और गुरुवार तक सीमित भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने डेरिवेटिव्स के एक्सपायरी दिन को मंगलवार और गुरुवार तक सीमित कर दिया है। यह कदम निवेशकों की सुरक्षा और बाजार की स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है। इससे अत्यधिक सट्टेबाजी को नियंत्रित किया जा सकेगा। 5. महाराष्ट्र में सहकारी हाउसिंग सोसाइटियों के लिए नए नियम लागू महाराष्ट्र सहकारी सोसाइटी अधिनियम, 1960 के तहत नए नियम लागू किए गए हैं। इनमें मेंटेनेंस शुल्क की समान दर, ऑनलाइन बैठकों की कानूनी मान्यता, और पुनर्विकास प्रक्रियाओं में सुधार जैसे प्रावधान शामिल हैं। हालांकि, कुछ सोसाइटियों ने इन नियमों पर आपत्ति जताई है, लेकिन इनका उद्देश्य संचालन में पारदर्शिता और मानकीकरण लाना है। 6. Mutual Fund का नियम में बदलाव जून महीने के पहले दिन से म्यूचुअल फंड से जुड़ा एक नियम भी बदलने (Mutual Fund Rule Change) जा रहा है। बता दें कि मार्केट रेग्यूलेटर सेबी (SEBI) ने ओवरनाइट म्यूचुअल फंड स्कीम्स के लिए नया कट-ऑफ टाइम लागू किया है और यह 1 जून से प्रभावी होने वाला है। अब से ऑफलाइन ट्रांजैक्शन के लिए समय 3 PM और ऑनलाइन के लिए 7 PM से होगा। इसके बाद किए गए ऑर्डर अगले वर्किंग डे पर माने जाएंगे। 7. EPFO 3.0 रोलआउट  सरकार ईपीएफओ का नया वर्जन EOFO 3.0 लॉन्‍च करने की योजना बना रही है और इसे जून में ही पेश किए जाने की तैयारी है। इसके लॉन्‍च होने के बाद आपका पीएफ क्‍लेम (PF Claim) बहुत ही आसान होने वाला है और इसके साथ ही अब ईपीएफओ मेंबर्स एटीएम मशीन (ATM) और यूपीआई (UPI) के जरिए पीएफ के पैसों की निकासी करने में भी सक्षम होंगे। इसके लॉन्‍च होने के बाद देश के 9 करोड़ से ज्‍यादा लोगों को इसका लाभ मिलेगा। 8. Credit Card से जुड़े नियम बात करें,स पांचवें बड़े बदलाव के बारे में तो ये क्रेडिट कार्ड यूजर्स से जुड़ा हुआ है। अगर आप कोटक महिंद्रा बैंक का कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो फिर आज 1 जून 2025 से आपके लिए नियम बदल रहे हैं। बैंक वेबसाइट के मुताबिक, इस बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर का Auto Debit Transaction अगर फेल होता है, तो बैंक की ओर से 2 फीसदी का बाउंस चार्ज लागू किया जा सकता है। ये न्यूनतम 450 रुपये और अधिकतम 5000 रुपये हो सकती है। इसके अलावा पहली तारीख से बैंक के ज्यादातर क्रेडिट कार्ड पर मंथली फाइनेंस चार्ज में इजाफा हो सकता है। इसे फिलहाल लागू 3.50 फीसदी (42% वार्षिक) से बढ़कर 3.75 फीसदी (45% वार्षिक) तक किया जा सकता है। 9. आधार कार्ड सहित इनमें भी बड़े बदलाव लागू June 2025 का महीना आधार कार्ड यूजर्स से लेकर एफडी निवेशकों के लिए भी खास है। इस महीने होने वाले अन्य बदलावों पर बात करें, तो UIDAI द्वारा आधार यूजर्स को फ्री आधार कार्ड अपडेट की डेडलाइन (Free Aadhaar Update Deadline) इसकी महीने की 14 तारीख को खत्म हो रही है और फिर इस काम के लिए 50 रुपये का तय शुल्क चुकाना होगा। इसके अलावा कई बैंक जून में फिक्स्ड डिपॉजिट और लोन की ब्याज दरों में (Price of LPG Cylinder) बदलाव कर सकते हैं, क्‍योंकि रिजर्व बैंक ने रेपो रेट घटाया है। तो वहीं UPI को लेकर NPCI ने नया नियम लागू कर रही है, जिसके तहत UPI पेमेंट करते वक्त यूजर को सिर्फ ‘Ultimate Beneficiary’ यानी असली रिसीवर का बैंकिंग नाम ही दिखेगा। QR कोड या एडिट किए गए नाम अब नहीं दिखेंगे। ये नियम 30 जून तक सभी UPI ऐप्स को लागू हो सकता है।

IRS Dispute : Twist in officers' dispute...! Serious allegations made against subordinate's IPS wife including assault and blackmailing
National

IRS Dispute : अधिकारियों के विवाद में Twist…! मारपीट-ब्लैकमेलिंग सहित अधीनस्थ और उनकी IPS पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप

लखनऊ, 01 जून। IRS Dispute : लखनऊ में भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के अधिकारियों के बीच बढ़ते विवाद ने एक गंभीर मोड़ लिया है। हाल ही में, IRS अधिकारी गौरव गर्ग ने अपने वरिष्ठ सहयोगी योगेंद्र मिश्रा पर शारीरिक हमले का आरोप लगाया था। इस घटना के बाद, योगेंद्र मिश्रा ने एक विस्तृत सार्वजनिक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने खुद को एक संगठित और प्रतिशोधपूर्ण उत्पीड़न का शिकार बताया है। उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। घटना का विवरण योगेंद्र मिश्रा के अनुसार, 29 मई 2025 को लखनऊ के आयकर कार्यालय में सीआईटी (प्रशासन) के समक्ष सूचना मांगने के दौरान गौरव गर्ग ने उन्हें गालियां दीं और शारीरिक हमला किया। उन्होंने दावा किया कि पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड है और कई अधिकारियों ने इसे देखा भी है। इससे पहले, 13 फरवरी 2025 को एक विभागीय क्रिकेट मैच के दौरान एक मामूली विवाद हुआ था, जिसे उसी दिन आपसी सहमति से सुलझा लिया गया था। लेकिन कुछ महीनों बाद, गौरव गर्ग ने अपनी आईपीएस पत्नी के माध्यम से उस वीडियो को एक पत्रकार को भेजा, जिसे 29 मार्च 2025 को ट्विटर पर सार्वजनिक किया गया। योगेंद्र मिश्रा का आरोप है कि इस वीडियो के जरिए उन्हें 50,000 रुपये की ब्लैकमेलिंग का प्रयास भी किया गया। आरोपों का खंडन योगेंद्र मिश्रा ने कहा कि उनके ऊपर लगाए गए आरोप एक संगठित प्रतिशोध की कड़ी हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि इस हमले की घटना के बाद भी उन्हें ही हमलावर के रूप में पेश करने की कोशिश की जा रही है, जबकि उनके पास सीसीटीवी फुटेज, गवाहों और डिजिटल साक्ष्यों के माध्यम से पूरी घटना का खंडन करने के पर्याप्त आधार हैं। योगेंद्र मिश्रा ने रखीं चार मांगें न्यायिक प्रक्रिया फिलहाल, योगेंद्र मिश्रा ने लखनऊ के पुलिस आयुक्त और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को औपचारिक शिकायत दे दी है। अब देखना होगा कि उनके लगाए गए आरोपों की कितनी गंभीरता से जांच होती है, और इस विवाद में आगे क्या मोड़ आता है।

Physical Relation: A heart wrenching incident...! Wife refused to have 'sex'... Angry husband set her on fire
Crime

Physical Relation : दिल दहला देने वाली घटना…! पत्नी ने ‘सेक्स’ से किया इनकार…गुस्साए पति ने लगा दी आग

मुंबई, 01 जून। Physical Relation : मुंबई के चेंबूर इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 46 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी को आग के हवाले कर दिया। घटना शुक्रवार दोपहर की है, जब पति ने पत्नी से शारीरिक संबंध बनाने की मांग की, लेकिन महिला ने काम पर जाने की जल्दी का हवाला देते हुए इनकार कर दिया। पुलिस ने आरोपी पति को अरेस्ट कर लिया है, जबकि महिला को गंभीर हालत में सायन के लोकमान्य तिलक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला 33% जल गई आरसीएफ पुलिस के अनुसार, महिला करीब 33% जल गई हैं। आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी दिनेश आव्हाड वाशी नाका इलाके में रहता है, जबकि उसकी पत्नी घरेलू सहायिका का काम करती है। शुक्रवार को जब वह घर से काम पर निकलने की तैयारी कर रही थी, तब दिनेश ने उससे शारीरिक संबंध बनाने की ज़िद की। महिला ने इनकार किया तो दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। अवैध संबंध का था शक पुलिस का कहना है कि आरोपी को शक था कि उसकी पत्नी के किसी अन्य व्यक्ति से अवैध संबंध हैं, इसी शक को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे। घटना वाले दिन, दोपहर के समय पत्नी द्वारा संबंध बनाए जाने से इनकार करने पर आरोपी गुस्से में आ गया और दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। बहस के दौरान आरोपी ने पत्नी पर अवैध संबंधों का आरोप लगाया और उसे आत्महत्या करने के लिए उकसाया। इस पर महिला ने गुस्से में खुद पर मिट्टी का तेल डालकर खुदकुशी की कोशिश की, लेकिन माचिस नहीं जली। इसी दौरान आरोपी ने घर में गैस स्टोव पर कागज जलाया और जलता हुआ कागज महिला पर फेंक दिया। पीड़िता के बयान के आधार पर होगी आगे की कार्रवाई पड़ोसियों ने महिला की चीख-पुकार सुनकर तुरंत मदद की और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची आरसीएफ पुलिस ने गंभीर रूप से झुलसी महिला को अस्पताल में भर्ती कराया (Physical Relation) और आरोपी पति को हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और पीड़िता के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल, महिला की मेडिकल रिपोर्ट और उसके बयान के आधार पर केस को आगे बढ़ाया जाएगा।

Big Success for Police: Police tightens its grip on high-tech thieves...! Goods worth lakhs seized...5 accused involved in theft of 21 lakhs arrested...Watch the video here
Raipur

Big Success for Police : हाईटेक चोरों पर पुलिस का शिकंजा…! लाखों का सामान जब्त…21 लाख की चोरी में शामिल 5 आरोपी गिरफ्तार…यहां देखें Video

रायपुर, 31 मई। Big Success for Police : राजधानी रायपुर में हुई एक बड़ी चोरी की वारदात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई में एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट एवं थाना सरस्वती नगर की संयुक्त टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 21 लाख रुपये का चोरी का माल बरामद किया है। इस पूरे मामले में पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम डी.आर. पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक अमन झा, उप पुलिस अधीक्षक क्राइम संजय सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच को गति दी। संयुक्त टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर पीड़ित तथा आस-पास के लोगों से पूछताछ की। साथ ही, क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए और मुखबिरों की सहायता से संदिग्धों की पहचान कर कार्रवाई की गई। जांच के दौरान चौबे कॉलोनी निवासी मयंक दीक्षित की संलिप्तता सामने आई, जिसे हिरासत में लेकर सघन पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने चोरी की घटना को स्वीकार करते हुए चोरी के आईफोन निखिल गर्ग, चंदन वर्मा, अमित अग्रवाल और आशीष लखवानी को देना कबूला। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 16 नग आईफोन, 02 स्मार्टवॉच, 01 एप्पल ईयरपॉड तथा घटना में प्रयुक्त एक एक्टिवा स्कूटी बरामद की, जिसकी कुल कीमत लगभग ₹21,00,000 आँकी गई है। गिरफ्तार आरोपी इनके विरुद्ध धारा 317(4) बी.एन.एस. के तहत कार्यवाही की गई है। जांच टीम में रहे शामिल निरीक्षक रविंद्र यादव (थाना प्रभारी सरस्वती नगर), प्रभारी निरीक्षक परेश पांडेय, सउनि प्रेमराज बारिक, प्र.आर. विजय पटेल, संतोष दुबे, महेन्द्र राजपूत, टीकम साहू, राकेश पांडेय, अभिषेक सिंह, शिवम द्विवेदी, पुरुषोत्तम सिन्हा तथा सउनि उमाशंकर वर्मा की इस कार्रवाई में प्रमुख भूमिका रही। पुलिस विभाग (Big Success for Police) द्वारा इस सफल कार्रवाई के लिए टीम को सराहना प्रदान की गई है और आम जनता से भी अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

Teachers Adjustment: Breaking...Adjustment of surplus teachers started...! Transparent process in presence of Collector in Korba...Teacher expressed satisfaction
Chhattisgarh, Education

Teachers Adjustment : ब्रेकिंग…अतिशेष शिक्षकों का समायोजन शुरू…! कोरबा में कलेक्टर की मौजूदगी में पारदर्शी प्रक्रिया…शिक्षिका ने जताई संतुष्टि

कोरबा, 31 मई। Teachers Adjustment : राज्य शासन के निर्देशानुसार कोरबा जिले में अतिशेष प्रधान पाठकों और सहायक शिक्षकों की काउंसिलिंग प्रक्रिया शुक्रवार को राजीव गांधी ऑडिटोरियम, ट्रांसपोर्ट नगर में शुरू हुई। कलेक्टर अजीत वसंत की उपस्थिति में चल रही इस प्रक्रिया का उद्देश्य शिक्षकविहीन और एकल शिक्षकीय विद्यालयों में नियमित शिक्षकों की पदस्थापना सुनिश्चित करना है। वरिष्ठता के आधार पर हो रही है काउंसिलिंग प्रथम चरण में वरिष्ठ प्रधान पाठकों की काउंसिलिंग की गई, जिन्होंने सूचीबद्ध रिक्त स्कूलों में से अपनी पसंद का विद्यालय चुना। इसके बाद सहायक शिक्षकों की काउंसिलिंग प्रक्रिया जारी रही, जिसमें वे भी निर्धारित सूची से विद्यालयों का चयन कर रहे हैं। पारदर्शिता और त्वरित पदस्थापना कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने कहा कि काउंसिलिंग पूरी पारदर्शिता के साथ संचालित की जा रही है और चयन के साथ ही नवीन पदस्थापना आदेश तत्काल जारी किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि इससे दूरस्थ क्षेत्रों के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी। शिक्षकों की प्रतिक्रिया प्राथमिक शाला जेंझरा की शिक्षिका (Teachers Adjustment) देकुमारी साहू ने नवीन विद्यालय ढेलवाडीह में स्थानांतरण को लेकर संतोष जताते हुए कहा, ‘मैं खुश हूं कि मुझे अपनी पसंद का विद्यालय मिला। अब मैं बच्चों को और अच्छे से पढ़ा सकूंगी।’ इस प्रक्रिया से न केवल शिक्षकों का सही समायोजन हो रहा है, बल्कि लंबे समय से खाली पड़े स्कूलों को भी स्थायी शिक्षक मिलने जा रहे हैं, जिससे जिले की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार होगा।