Author name: Ek Janta Ki Awaaz

Uncategorised

Suhana Khan की अगली फिल्म में नजर आएंगे शाहरुख खान?

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ‘जवान’ के बाद अब एक नई फिल्म को लेकर लाइमलाइट में आ गए हैं. इस नई फिल्म में शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं. जी हां…हाल में ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि ‘द आर्चीज’ के बाद सुहाना खान की अगली फिल्म में शाहरुख खान भी दिखाई देंगे. इतना ही नहीं सुहाना खान के नेकस्ट प्रोजेक्ट में शाहरुख खान को-प्रोड्यूसर भी होंगे…! शाहरुख-सुहाना करेंगे साथ में स्क्रीन शेयर!मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख खान फिल्म ‘पठान’ के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के साथ एक फिल्म प्रोड्यूस करने वाले हैं. इस फिल्म में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान बतौर लीड होंगी. तो वहीं शाहरुख खान का एक्सटेंडेड कैमियो रोल होगा, जिस तरह से उन्होंने फिल्म डियर जिंदगी में निभाया था. रिपोर्ट की मानें तो फिल्म के डायरेक्टर को अभी पक्का करना बाकी है, अगर सब कुछ सही जाता है तो ‘टाइगर वर्सेज पठान’ के बाद शाहरुख और सिद्धार्थ का यह तीसरा कोलैब्रेशन होगा. कास्टिंग पर काम हो गया है शुरू!रिपोर्ट्स की मानें तो सुहाना खान और शाहरुख खान के अलावा फिल्म में एक तगड़ी कास्ट होने वाली है. कहा जा रहा है कि मेकर्स ने कास्टिंग को लेकर काम भी शुरू कर दिया है. खबरों के मुताबिक, शाहरुख खान और सुहाना खान की फिल्म को इस साल के आखिरी तक फ्लोर पर लाने की प्लानिंग है. बता दें, फिलहाल शाहरुख खान ‘जवान’ और ‘डंकी’ को लेकर बिजी से चल रहे हैं. वहीं फिल्ममेकर सिद्धार्थ आनंद भी ऋतिक रोशन के साथ फाइटर को लेकर बिजी हैं.

Uncategorised

आम जनता को लगा बड़ा झटका, 4 गुना महंगा हुआ टमाटर

Tomato Price Increased: इस समय देशभर में हर दिन महंगाई बढ़ती जा रही है. गर्मी के मौसम की वजह से सब्जियों की कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है, जिसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ रहा है. इस समय टमाटर का भाव (Tomato Price) दोगुना हो गया है. खुदरा भाव में टमाटर का भाव 80 रुपये से बढ़कर 120 रुपये प्रति किलो हो गया है. इसके अलावा होलसेल मार्केट में टमाटर का बाव 30-35 रुपये प्रति किलो से बढ़कर अब 65-70 रुपये प्रति किलो हो गया है. 4 गुना बढ़ा टमाटर का भावअचानक हुई बारिश की वजह से सब्जियों की कीमतों में जोरदार बढ़त देखने को मिल रही है. सिर्फ 20-25 रुपये किलो बिकने वाले टमाटर का भाव अब मार्केट में 120 रुपये प्रति किलो के भाव तक पहुंच गया है. पिछले 4 से 5 दिनों के अंदर ही टमाटर का भाव 4 गुना ज्यादा बढ़ गया है. टमाटर के साथ ही कई और सब्जियों के भाव भी बढ़ गए हैं. क्यों आई है कीमतों में तेजी?आपको बता दें टमाटर की कीमतों में इजाफा कई वजह से हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बारिश के मौसस में हुई देरी और ज्यादा गर्मी पड़ने की वजह से टमाटर की कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है. इसके अलावा किसानों की खेती की तरफ कम हो रही रुचि का असर भी फसल और उसकी कीमतों पर देखने को मिल रहा है. दिल्ली की मंडी में क्या है भाव?दिल्ली की आजादपुर मंडी की बात की जाए तो यहां के थोक व्यापारी ने बताया है कि पिछले 2 दिनों में टमाटर की कीमतें दोगुनी हो गई हैं. हरियाणा और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में टमाटर की आपूर्ति कम हो गई है, जिसकी वजह से भी कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है. टमाटर व्यापारी ने दी जानकारीटमाटर व्यापारी अशोक गनोर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस समय हम बेंगलुरु से टमाटर ले रहे हैं. हाल ही में हुई बारिश की वजह से टमाटर के कई पेड़ खराब हो गए हैं. इस नुकसान की वजह से भी किसानों ने टमाटर की खेती करना कम कर दिया है. इसके अलावा कई किसानों ने तो टमाटर की खेती इस कारण से बंद भी कर दी है.

All

नशे में साइनबोर्ड पर चढ़ गया शख्स, फिर….देखेवायरल वीडियो

Trending Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसे शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जो नशे में साइनबोर्ड पर चढ़ जाता है. फिर वहीं पुशअप और स्ट्रेचिंग शुरू कर देता है. शख्स को देखने के लिए सड़कों पर भीड़ आ जाती है. जिस तरह से शख्स साइनबोर्ड पर चढ़कर पुशअप लगा रहा है वो एक भारी मुसीबत में भी फंस सकता था. अगर उसका थोड़ा सा भी बैलेंस बिगड़ता तो वो हादसे का शिकार हो जाता. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो उड़िशा का बताया जा रहा है. वीडियो को देखने के बाद लोग अपेने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं. शाइनबोर्ड पर चढ़ा शख्सवायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक शख्स सड़क पर लगे शाइनबोर्ड पर चढ़ जाता है. मालूम होता है कि वो नशे में है और उसे कुछ समझ नहीं आ रहा है कि वो क्या कर रहा है. शख्स सरकता हुआ साइनबोर्ड के बीच में आ जाता है और फिर पुशअप करने लगता है. इतना ही नहीं वो इस दौरान योगा भी करता है. शख्स ने इस दौरान शर्ट भी नहीं पहनी हुई है. शख्स की इस हरकत को देख सड़कों पर लोगों की लाइन लग गई. उन्हीं में से किसी ने शख्स का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. View this post on Instagram A post shared by Sambalpuri Mahani (@sambalpuri_mahani._) खूब वायरल हो रहा वीडियोवीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह शख्स सानबोर्ड पर ही पुशअप लगा रहा है. कई लोग खड़े होकर उसकी हरकतों को देख रहे हैं लेकिन उसे कुछ फर्क नहीं पड़ रहा है. इस वीडियो पर खूब कॉमेंट्स भी आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘संडे को जिम बंद रहता है इसलिए वो बेचारा एक्सराइज कर रहा है.’ एक और यूजर ने लिखा है, ‘क्या यार देसी पीने के बाद भी सिर्फ 5 पुशअप में थक गया.’ एक अन्य यूजर ने कॉमेंट किया है, ‘ये बंदा आर्मी लवर है नाकि जिम लवर.’ इसे sambalpuri_mahani नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है.

All

14 बेटे-बेटियों को छोड़ पीएम MODI को 25 बीघा जमीन देने का किया फैसला

पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर होंगे. इस दौरे से पहले उनके आने की तैयारियों के बीच राजगढ़ जिले की एक 100 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने अपनी एक खास इच्छा जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि वो पीएम मोदी से मिलना चाहती हैं. बुजुर्ग महिला के 14 बच्चे हैं लेकिन उन्होंने पीएम मोदी को अपना सबसे खास बेटा बताया है. महिला ने कहा है कि वह अपनी 25 बीघा जमीन पीएम मोदी के नाम करना चाहती हैं. दरअसल, मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के हरिपुरा जागीर गांव की बुजुर्ग महिला का नाम मांगी बाई है. बुजुर्ग ने कहा कि मेरे 14 बेटे हैं लेकिन मोदी भी मेरा लाल है, मैं मोदी को अपना बेटा इसलिए मानती हूं क्योंकि वह मुझे मुआवजा दे रहा है. हर महीने गेहूं देता है और पेंशन भी दे रहा है. महिला ने यहां तक कहा कि मैं अपनी 25 बीघा जमीन मोदी को दे दूंगी. मेरी इच्छा बस पीएम मोदी से मिलने की है. PM Modi से मिलना चाहती हैं बुजुर्गपीएम मोदी को लेकर महिला ने कहा कि मैंने टीवी पर मोदी को कई बार देखा है. मैं उससे मिलना चाहती हूं, पर मुझे उनसे कौन मिलाएगा. मैं हर दिन मोदी के लंबी उम्र के लिए दुआ कर करती हूं. मेरे सभी बच्चों में मेरा बेटा सबसे स्पेशल है. बुजुर्गों को घर दे रहा है. खाने-पीने के लिए सारी चीजें दे रहा है. PM Modi को आशीर्वाद देने की इच्छाबुजुर्ग महिला ने बताया कि उसने अपने घर की दीवार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फोटो लगाकर रखी है. हर सुबह उठकर महिला सबसे पहले पीएम मोदी की फोटो देखती है. महिला ने कहा कि मेरी इच्छा है कि मैं एक बार मोदी के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दूं. महिला ने ये भी कहा पीएम से मिलकर मैं उनसे यह भी कहना चाहती हूं कि वो मेरी पेंशन को थोड़ा और बढ़ा दें. मोदी के कारण पल रहा है परिवारबता दें कि बुजुर्ग मांगी बाई ने बताया है कि मेरे 12 बेटियां और 2 बेटे हैं. महिला ने कहा कि मोदी जितना मेरे काम आता है, उतना 14 बच्चे नहीं आता है. मैं हर रोज सुबह उनकी फोटो देखती हूं. मोदी के कारण ही हमारा परिवार पल रहा है. इसलिए वो अपनी 25 बीघा जमीन पीएम मोदी के नाम करना चाहती हैं.

All, Chhattisgarh

गुस्से से झल्ला उठी Parineeti, बोलीं- यार बस करो, देखें VIDEO

Parineeti Chopra और राघव चड्ढा अपनी सगाई के समय काफी लाइमलाइट में रहे. दोनों की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया में छाए रही. इसके बाद साथ में कुछ वक्त बिताते भी नजर आए, अब परिणीति के हर मूवमेंट पर पेपराजी की नजर रहती है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ जब वह एक इंवेट में शामिल होने पहुंची, लेकिन यह क्या कैमरे को देखते ही परिणीति का मिजाज ही बदल गया और वह अपने एटीट्यूड को रोक नहीं पाए और उन पर बरस पड़ी. परिणीति चोपड़ा एक इवेंट पर पहुंची थीं. एक्ट्रेस जब इवेंट के अंदर एंटर कर रही थीं, उसी वक्त पैपराजी भी उनका इंतजार कर रहे थे कि कब परिणीति इस तरफ आएं और वे उन्हें क्लिक करें. लेकिन परिणीति ने जैसे ही पैप्स को देखा तो उनका मूड खराब हो गया! परिणीति ने इस दौरान इरिटेट होकर कहा, ‘अरे यार बस’. देखिये वीडियो- View this post on Instagram A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood) Parineeti के इस व्यवहार पर नाराज हुए लोगपरिणीति के इस बिहेव पर लोग सोशल मीडिया में तरह-तरह का रिएक्शन आ रहे है. लोगों को एक्ट्रेस का यह व्यवहार बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. एक यूजर ने लिखा, पहले मैं इन्हें लाइक करती थी, लेकिन परिणीति को ऐसे देखकर अब मुझे नफरत हो गई है. एक यूजर ने लिखा कि जब से इनकी इंगेजमेंट हुई है तब से परिणीति अपनी रिंग ही शो ऑफ करती रहती हैं. एक ने लिखा कि पहले मीडिया को बुलाओ फिर भगाओ. तो किसी न कहा कि इतनी बड़ी तो सिलेब्रिटी नहीं हो जितना ऐटीट्यूड दिखा रही हो.

Love Marriage: Pind Daan of a living daughter again... This time the matter is not Hindu-Muslim but...?
Uncategorised

Love Marriage : फिर एक जीवित बेटी का किया पिंडदान…इस बार मामला हिंदू-मुस्लिम नहीं बल्कि…?

फिरोजाबाद, 26 जून। Love Marriage : एक बार फिर प्रेम विवाह करने वाली जीवित बेटी का एक पिता ने पिंडदान कर दिया। इस बार मामला हिंदू-मुस्लिम का नहीं बल्कि ऊंच-नीच जाति का है। मामला फिरोजाबाद जिले से है जहां शिक्षिका बेटी के ‘प्रेम’ से नाराज पिता ने जिंदा रहते हुए ही उसका विधि-विधान से गंगा में पिंडदान कर दिया। दूसरी और लड़के के स्वजन ने 27 जून को विधि-विधान से शादी तय कर दी। मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रेमी संग घर से चली गई थी बेटी बिजली विभाग में संविदा पर तैनात कर्मचारी की बेटी सरकारी स्कूल में शिक्षिका है। वह पड़ोसी मुहल्ले के एक युवक से प्रेम करती है। दोनों शादी करना चाहते हैं, लेकिन दोनों के स्वजातीय न होने से युवती के स्वजन तैयार नहीं थे। इस बीच युवती 20 मई को प्रेमी संग घर से चली गई। विधिविधान से किया पिंडदान पिता ने जानकारी कर उसे ऊंच-नीच का हवाला देकर समझाया। मगर, बेटी जिद पर अड़ी रही। पिता को यह भी जानकारी मिली कि दोनों ने किसी मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया है। बेटी के इस कदम से पिता टूट गए। उन्होंने उससे रिश्ते खत्म कर रविवार को उसका कासगंज के सोरों स्थित गंगा घाट पर विधिविधान से पिंडदान किया। इसके लिए त्रयोदशी संस्कार की ही तरह नगर में निमंत्रण पत्र बांटे गए। युवती के पिता के साथ स्वजन, रिश्तेदार और नगर के कुछ लोग (Love Marriage) सोरों गए।

All

राजधानी के लोगों को लगा बिजली का जोरदार झटका

Delhi Electricity Rate: देश की राजधानी दिल्ली में रहने वाले लोगों को महंगाई का झटका लग सकता है. दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी में बिजली महंगी हो सकती है. दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) ने पावर परचेज एग्रीमेंट पर दर बढ़ाने की इजाजत दी है. कितनी महंगी होगी बिजली?दिल्ली में बिजली 10 फीसदी महंगी हो सकती है. बॉम्बे सबअर्बन इलेक्ट्रिक सप्लाई (बीएसईएस) ने पावर परचेज को लेकर डीईआरसी में अर्जी लगाई थी, जिसे मंजूरी मिल गई है. हालांकि इस पर अंतिम फैसला दिल्ली सरकार लेगी. सरकार को फैसला लेना है कि ये बढ़ी हुई दर बिजली के बिलों में शामिल होगी या नही. इससे पहले भी जब पावर परचेज एग्रीमेंट की दर बढ़ी है तो सरकार ने इसका खर्च बिजली कंपनियों को खुद ही उठाने को कहा था. लोगों के बिलों में कोई अंतर नहीं आया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दक्षिणी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और दिल्ली के ट्रांस यमुना क्षेत्र में रहने वाले लोग बिजली बढ़ोतरी से प्रभावित होंगे. साथ ही एनडीएमसी यानी नई दिल्ली क्षेत्र पर भी इसका असर पड़ेगा. जो लोग बीवाईपीएल के जरिए बिजली ले रहे हैं, उन्हें 9.42% अतिरिक्त टैरिफ देना होगा. वहीं, जो लोग बीआरपीएल उपभोक्ता हैं उन्होंने 6.39 फीसद ज्यादा बिजली का बिल देना पड़ेगा. इसके अलावा जो लोग एनडीएमसी इलाकों में रह रहे हैं उन्हें 2 फीसदी ही टैक्स चुकाना पड़ेगा. इन कंपनियों ने पिछले साल आयोग को लिखे एक पत्र में पीपीएसी में बढ़ोतरी की मांग की थी. बता दें जिन इलाकों में टीपीडीडीएल यानी टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड बिजली दे रही है उन्हीं लोगों कोवल राहत है, क्योंकि टाटा ने बिजली में बढ़ोतरी नहीं की. दिल्ली के कुछ इलाकों में टाटा बिजली देती है.

Bastar Report: When the cabinet minister 'Baba' suddenly arrived at the tea stall to take the ground report of Bastar
Raipur

Bastar Report : बस्तर की ग्राउंड रिपोर्ट लेने जब केबिनेट मंत्री ‘बाबा’ अचानक पहुंचे चाय की टपरी पर

जगदलपुर, 26 जून। Bastar Report : चुनाव सम्मेलन, प्रदर्शन, आरोप-प्रत्यारोप के बीच केबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव बस्तर की ग्राउंड रिपोर्ट लेने कार्यकर्ताओं के बीच जा पहुंचे। दिलचस्प नजारा ये है कि मंत्री ने गवेषणा के लिए एक चाय की टपरी को चुना। कांग्रेस पार्टी के बूथ चलो अभियान के कार्यक्रम में टीएस बाबा ने जगदलपुर पहुँच कर चाय की चुस्कियों के बीच चुनाव पर चर्चा की। सिंहदेव कांग्रेस पार्टी के सेक्टर प्रभारी एवं संयुक्त सचिव शहर ज़िला कांग्रेस कमिटी दुर्योधन कश्यप के ठाकुर रोड स्थित चाय दुकान में पहुँचे और चाय दुकान में बैठ कर चाय पी एवं कार्यकर्ताओं से चर्चा भी की। आपको बता दें कि कांग्रेस बूथ चलो अभियान की शुरुआत कर रही है। इसकी शुरुआत बस्तर संभाग से की जा रही है। संभाग के सभी 12 विधानसभा सीटों में कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता बूथ चलो अभियान में जुटेंगे, खास बात यह है कि इस अभियान में पार्टी के सभी सीनियर नेताओं को प्रभारी बनाया गया है। सीएम भूपेश बघेल जगदलपुर तो कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम भानुप्रतापपुर विधानसभा और चरणदास महंत बस्तर विधानसभा में बूथ चलो अभियान में शामिल होंगे। इसके अलावा कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा कांकेर और जय सिंह अग्रवाल केशकाल में बूथ लेवल पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक लेंगे. वहीं कोंडागांव में प्रेमसाय सिंह टेकाम, अंतागढ़ में अनिला भेड़िया, नारायणपुर में सांसद दीपक बैज ,चित्रकोट विधानसभा में टी.एस सिंह देव, दंतेवाड़ा में कवासी लखमा, कोटा विधानसभा में फूलोदेवी नेताम  और बीजापुर में शिव कुमार डहरिया मौजूद रहेंगे. सभी विधानसभा प्रभारियों (Bastar Report) के द्वारा बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की बैठक ली जाएगी।

SECL Mines: VIDEO of brutality of Tripura Rifle jawans from Surajpur district...view
Accident, Raipur, Sports

SECL Mines : सूरजपुर जिले से त्रिपुरा राइफल के जवानों की क्रूरता का आया VIDEO…देखें

सूरजपुर, 26 जून। SECL Mines : सूरजपुर जिला में एसईसीएल की खदान में तैनात त्रिपुरा राइफल के जवानों की हैवानियत का विडियों सामने आया हैं। यहां कोयला चोरी के नाम पर पकड़े दो युवको को जवानों ने पुलिस को सौंपने के बजाये खुद ही सजा दे दिया। खदान के गंदे पानी से नहलाया बताया जा रहा हैं कि जवानों ने पहले तो खदान के गंदे नाली में दोनों युवको को लेटने का आदेश दिया गया। इसके बाद भी जब जवानों का मन नही भरा, तो उन्होने खदान परिसर में ही बंदूक की बट और डंडे से दोनों युवकों की बुरी तरह से पिटाई करने का विडियों बनाया गया। सोशल मीडिया में अब ये विडियों सामने आया हैं, जिसके बाद एसईसीएल प्रबंधन के हाथ-पांव फूल गये हैं। खदान कैम्पस में ही बनाकर रखा बंधक पूरा घटनाक्रम एसईसीएल के विश्रामपुर क्षेत्रांतर्गत गायत्री परियोजना का हैं। जानकारी के मुताबिक गायत्री परियोजना में तैनात त्रिपुरा राइफल के जवानों ने टोमिन राम और उसके साथी को खदान क्षेत्र से पकड़ा था। जवानों का आरोप हैं कि दोनों युवक खदान में कोयला चोरी करने घुसे हुए थे। जिन्हे पकड़ने के बाद जवानों ने उन्हे पुलिस को देने की बजाये एसईसीएल खदान के कैम्पस में ही बंधक बनाकर रखा गया। इसके बाद दूसरे दिन सुबह खदान की सुरक्षा में तैनात जवानों ने दोनों संदिग्ध युवको को खुद ही सजा देने का फैसला ले लिया गया। बताया जा रहा हैं कि जवानों ने पहले दोनों युवको को खदान के गंदे नाली में लेटने का आदेश दिया। नाली में गंदगी के बीच लेटने के बाद दोनों युवको को घुटने के बल बैठाकर चलाया गया। इस दौरान तकलीफ बताने पर जवानों ने टोमिन राम को बंदूक के बट और डंडे से पीटते रहे। ग्रामीणों में भारी आक्रोश इस घटना का बकायदा जवानों ने विडियों भी बनाया गया। घटना के बाद पीड़ित युवको को छोड़ दिया गया। उधर इस घटना का विडियों सामने आने के बाद जहां पीड़ित युवक के परिवार के साथ ही स्थानीय ग्रामीणों में गहरा आक्रोश हैं। वहीं इस घटना के बाद एसईसीएल की खदान में तैनात जवानों की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लग गया है। बताया जा रहा हैं कि मारपीट की घटना का शिकार टोमिन राम का बड़ा भाई फौज में 10 साल सेवा दे चुका हैं। परिवार वालों का आरोप हैं कि उनका बेटा खदान की तरफ घुमने गया हुआ था। बावजूद इसके जवानों ने उसे कोयला चोर बताकर उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की गयी। फिलहाल इस घटना के बाद पीड़ित युवक और परिवार के लोग घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराने की बात अब कह रहे हैं। वही दूसरी तरफ एसईसीएल प्रबंधन (SECL Mines) ने इस घटना पर चुप्पी साध ली हैं।

Tragic Accident: Bus filled with 55 passengers fell into ditch, 8 dead, 35 injured, chaos created
Uncategorised

Fatal Road Accident : दुखद खबर… 2 बसों की टक्कर…12 लोगों की दर्दनाक मौत, 7 गंभीर

गंजाम, 26 जून। Fatal Road Accident : भीषण सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ, जब एक ओएसआरटीसी बस और एक निजी बस की आमने-सामने की टक्कर हो गई है। हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। यह दुख सड़क दुर्घटना गंजम के दिगपहांडी के पास देर रात हुई। मृतकों में 6 पुरुष- 4 महिलाएं-2 नाबालिग घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे स्थानीय और पुलिस की मदद से घायलों को अस्पातल पहुंचाया गया। घायलों को इलाज बेरहामपुर के मेडिकल कॉलेज हो रहा है। ओडिशा सरकार ने पीड़ितों और घायलों के लिए आर्थिक मदद का ऐलान किया है। अधिकारियों ने बताया कि अब तक 12 लोगों के मारे जाने की सूचना है। मृतकों में 6 पुरुष, 4 महिलाएं और 2 नाबालिग शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने जताया दुःख बताया जा रहा है कि बरहमपुर में एक स्थानीय मिनी बस और ओएसआरटीसी बस की आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिससे यह हादसा हुआ। इसमें 12 लोगों की जान चली गई। यह घटना ओडिशा के गंजाम जिले के दिगहांडी इलाके से सामने हुई है।ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिवार को 3-3 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।