Author name: Ek Janta Ki Awaaz

All

Shamli Love JIhad: 4 शादी कर चुका राशिद हिंदू युवती को लेकर हुआ फरार

शामली. Shamli Love JIhad: उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में लव जिहाद का मामला सामने आया है. यहां पर राशिद नामक मुस्लिम युवक एक हिंदू युवती को बहला-फुसला कर ले गया. आरोप है कि मुस्लिम युवक गांव का ही रहने वाला है और उसने अपने प्रेम जाल में फसाकर हिंदू युवती से शादी कर ली है. जिसके विरोध में लड़की के परिजन व हिंदू संगठन के लोग बाबरी थाने पहुंचे और वहां पर उन्होंने थाने का घेराव करते हुए जल्द से जल्द युवती की बरामदगी की मांग की. परिजनों व हिंदू संगठनों का कहना है कि आरोपी राशिद के परिजन परवेज व नदीम अपने साथियों के साथ घर पर भी पहुंचे थे, जहां उन्होंने केस वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दी है. जिससे परिजन खौफजदा है. जिसके बाद युवती के परिजन थाने और कानूनी कार्रवाई की मांग की.परिजन व हिंदू संगठनों का कहना है कि अगर पुलिस जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं करती है तो वह एक महापंचायत का आयोजन करेंगे. पहले से ही हैं चार पत्नियांदरअसल, मामला बाबरी थाना क्षेत्र के गांव आदमपुर का है, जहां राशिद पुत्र शहीद पर हिंदू युवती को भगा ले जाने का आरोप है. बताया जा रहा है कि राशिद ने 4 शादी कर रखी है. आरोप है कि उनमें से एक मुस्लिम व तीन हिंदू लड़कियां है. और अब गांव की ही एक और हिंदू युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है. बताया जा रहा है कि दोनों ने कोर्ट मैरिज कर लिया है. हालांकि राशिद व हिंदू युवती का अभी तक कोई पता नहीं लग पाया है. परिजनों के मुताबिक उन्होंने शामली के बाबरी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है. हालांकि पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा तो पंजीकृत कर लिया है, लेकिन अभी तक राशिद व हिन्दू युवती को बरामद नहीं कर पाई हैं. जिसके विरोध में परिजनों ने थाने पहुंचकर घेराव किया और हिंदू संगठनों ने कार्रवाई न होने पर बाबरी थाना अध्यक्ष को एक महापंचायत की चेतावनी दी है. महापंचायत की चेतावनीप्रदेश में लगातार बढ़ रहे लव जिहाद के मामलों को लेकर हिंदू संगठन काफी नाराज है. हिंदू संगठन के स्वामी यशवीर महाराज ने कहा कि यदि पुलिस द्वारा लड़की को शीघ्रता से बरामद नहीं किया जाता है तो वह आगे की रणनीति तय करेंगे. वहीं बाबरी थानाध्यक्ष का कहना है कि 4 लोगों के खिलाफ संबंधित मामले में मुकदमा पंजीकृत किया गया है और आगे की आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल परिजनों ने जल्द से जल्द युवती की बरामदगी की मांग की है. परिजनों का आरोप है कि लगातार उन पर राशिद के साथियों व परिजनों द्वारा दबाव बनाया जा रहा है और उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है. अब ऐसे में अगर परिवार जन को कुछ होता है तो उसका जिम्मेदार शामली पुलिस प्रशासन होगा.

Uncategorised

​Railway Recruitment 2023: रेलवे में निकली इन पद पर भर्तियां

South Central Railway Jobs 2023: साउथ सेंट्रल रेलवे ने एक भर्ती अधिसूचना जारी किया है. जिसके अनुसार रेलवे में जूनियर टेक्निकल एसोसिएट के पद पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवार एससीआर की आधिकारिक साइट scr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पद पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 जून 2023 है. यह भर्ती अभियान साउथ सेंट्रल रेलवे में जूनियर टेक्निकल एसोसिएट के 35 पद को भरेगा. जिनमें सिविल इंजीनियरिंग के 19 पद, इलेक्ट्रिकल (ड्राइंग) के 10 पद और एस एंड टी (ड्राइंग) के 6 पद शामिल हैं. जरूरी शैक्षिक योग्यताइस अभियान के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास सम्बंधित विषय में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवारों के पास मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए. आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 60 प्रतिशत नंबरों से पास होना चाहिए. जबकि एससी और एसटी वर्ग के 50 प्रतिशत मार्क्स से पास होना जरूरी है. उम्र सीमाभर्ती के लिए अप्लाई करने वाले सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 33 साल के बीच होनी चाहिए. जबकि ओबीसी वर्ग के लिए अधिकतम उम्र 36 साल और एससी/एसटी के लिए 38 वर्ष तय की गई है. ऐसे होगा चयनइन पद पर अभ्यर्थियों का चयन योग्यता, अनुभव और व्यक्तित्व/बुद्धि के आधार पर किया जाएगा. इतना देना होगा आवेदन शुल्कभर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये तय किया गया है. जबकि एससी/एसटी/ओबीसी/महिला/अल्पसंख्यक/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपये तय किया गया है. शुल्क का भुगतान एफए और सीएओ / एससीआर / एससी के पक्ष में प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी के सचिव और वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी (इंजीनियरिंग), प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी के कार्यालय, चौथी मंजिल, कार्मिक विभाग, रेल निलयम दक्षिण मध्य रेलवे, सिकंदराबाद, पिन- 500025.के पक्ष में डिमांड ड्राफ्ट के रूप में किया जाना चाहिए.

All

BAN vs AFG: अफगानिस्तान को 546 रनों से हराकर बांग्लादेश ने रचा इतिहास

ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 546 रनों से हरा दिया. टेस्ट क्रिकेट में 21वीं सदी में यह सबसे बड़ी जीत है. बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 382 रन बनाए थे. इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 146 रनों पर सिमट गई थी. इसके बाद बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 425 रन बनाकर डिक्लेयर किया और अफगानिस्तान को सिर्फ 115 रनों पर समेट दिया. इस तरह बांग्लादेश ने 546 रनों की विशाल जीत दर्ज की. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की यह तीसरी सबसे बड़ी जीत है. नजमुल होसैन शंतो ने दोनों पारियों में जड़े शतकअफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में बांग्लादेश के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने दोनों ने ही शानदार प्रदर्शन किया. पहली पारी में ओपनर महमुदल हसन ने 76 और तीन नंबर के बल्लेबाज़ नजमुल होसैन शंतो ने 146 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. वहीं मुश्फिकुर रहीम ने 47 और मेहंदी हसन मिराज ने 48 रनों की पारी खेली. इसके बाद गेंदबाजी में तेज गेंदबाज एबादत हुसैन ने चार विकेट चटकाए. वहीं तैजुल इस्लाम, मेहंदी हसन मिराज और शोरिफुल इस्लाम को दो-दो सफलता मिलीं. दूसरी पारी में बांग्लादेश के लिए एक बार फिर नजमुल होसैन शंतो ने शतक जड़ा. इस बार शंतो ने 124 रन बनाए. दोनों पारी में शतक जड़ने की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड मिला. इसके अलावा मोमिनुल हक ने 121 रन बनाए. वहीं ओपनर जाकिर हसन ने 71 और कप्तान लिट्टन दास ने नाबाद 66 रनों की पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में तस्कीन अहमद ने चार और शोरिफुल इस्लाम ने तीन विकेट चटकाए. एबादत हुसैन और मेहंदी हसन मिराज को एक-एक सफलता मिली. 546 रनों से टेस्ट जीतकर बांग्लादेश ने तोड़ा 112 साल पुराना रिकॉर्डटेस्ट क्रिकेट में रनों के लिहाज से बांग्लादेश के नाम अब तीसरी सबसे बड़ी जीत हो गई है. इस रिकॉर्ड लिस्ट में पहले नंबर पर इंग्लैंड और दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है. इंग्लैंड ने 1928 में 675 रनों से जीत दर्ज की थी. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 1934 में 562 रनों से टेस्ट मैच जीता था.

Raipur

CG News: आदिपुरुष को लेकर सीएम बघेल का बड़ा बयान, क्या फ़िल्म हो सकती है बैन?

CG News: बॉलीवुड की हाल में ही रिलीज हुई प्रभाष की फिल्म आदिपुरुष को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है। फ़िल्म अपने कैरेक्टर्स समेत कई कमियों को लेकर विरोध का सामना कर रही है। फिर चाहे वह फिल्म के डायलॉग हो या फिर उसके अभिनेता लोगों ने सभी पर सवाल उठाया है और श्रीराम का अपमान बताया है। तो वही फिल्म को लेकर जनता से लेकर राजनितिक गलियारों में भी इसको लेकर बहस मची हुई। जहां कई सामाजिक संघटनो ने फ़िल्म को लेकर कोर्ट का रुख किया तो वही कई राजनितिक दलों ने भी फ़िल्म का विरोध करते हुए उसे बैन तक करने की बात कह डाली। इसी क्रम में आज फ़िल्म को लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल मीडिया से रूबरू हुए और उन्होंने फ़िल्म निर्माताओं को आड़े हाथों लिया। सीएम बघेल ने कहा कि जनता की मांग आएगी तो आदिपुरूष को छत्तीसगढ़ में बैन करने की बात सोची जाएगी।सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि पहले बॉलीवुड पर कोई नियंत्रिन नहीं था, लेकिन आज सबको नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है। डायरेक्टर और लेखक दिल्ली के इशारे पर काम कर रहे हैं. कश्मीर फाइल्स और केरल स्टोरी पर बोलने वाले भाजपा नेता चुप क्यों है। आदिपुरुष में संवाद और भाषा अमर्यादित है। तुलसी रामायण में भगवान राम को मर्यादा पुरुषोत्तम बताया गया है, लेकिन इसमें अमर्यादित शब्दो का चयन किया गया है। आदिपुरुष में हनुमान जी के पात्र का डायलॉग बेहद ही निम्न स्तर का है। राजीव गांधी जब प्रधानमंत्री थे तब उन्होंने रामानंद सागर से कहकर रामायण सीरियल बनवाया था। जो उस समय काफी लोकप्रिय हुआ था बाजार बंद हो जाता था, गाड़ियां रुक जाती थी, काम-धाम छोड़कर सब रामायण का इंतजार करते थे। भूपेश बघेल ने आगे कहा, राजनीतिक दल के लोग जो धर्म के ठेकेदार बनते हैं आखिर वे इस मामले में मौन क्यों हैं। कश्मीर फाइल्स और केरल स्टोरी को लेकर बीजेपी के नेता बयान देते रहे हैं। लेकिन आदिपुरुष को लेकर ये मौन क्यों हैं? बीजेपी के निचले स्तर के नेता कुछ नहीं बोल पा रहे हैं। बचपन से ही हमारा परिचय हनुमान से ज्ञान,शक्ति और भक्ति के प्रतीक के रूप में कराया गया है। आपको बता दें कि हाल में ही प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म आदिपुरुष 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। जहां फिल्म के रिलिज होते ही इसके कैरेक्टर्स को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है। आदिपुरुष के बहाने भगवान राम और हनुमान की तस्वीर को पहले विकृत किया गया, और उनके पात्रों द्वारा अमर्यादित शब्द बुलवाए गए है। हमारे आराध्य देव जिनके प्रति हमारी आस्था है उनके पात्रों से ऐसा शब्द बुलवाना आपत्तिजनक है और मैं इसकी निंदा करता हूं।

Uncategorised

मंदिर में प्रवेश के लिए ड्रेस कोड: मध्यप्रदेश के इस मंदिर में हाफ पैंट, कैपरी-लोअर पहने पुरुषों को नहीं मिलेगी एंट्री

अशोकनगर। देश के मशहूर मंदिरों की तर्ज पर अशोकनगर जिले के मंदिर में भी श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड जारी किया गया है. जिले में स्थित प्रसिद्ध तार वाले बालाजी मंदिर में सर्व समाज के निर्णय के बाद यह फैसला किया गया है. लोगों को मर्यादित वस्त्र पहनकर मंदिर में दर्शन के लिए आने की अपील की गई है. कुछ दिन पहले शहर में सर्व समाज के लोगों की एक बैठक आयोजित की गई थी. बैठक में यह निर्णय लिया था कि शहर और समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ समाज कार्य करेगा. इसके बाद ही फैसला किया गया कि मंदिर में लोग मर्यादा में आएं. सर्व समाज के निर्णय के बाद मंदिर के बाहर इससे संबंधित एक बैनर लगाया गया है. इसमें स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि पुरुष कैपरी, हाफ पैंट या लोअर पहनकर मंदिर नहीं आएं. महिलाएं भी सिर ढंककर ही मंदिर में प्रवेश करें. श्रद्धालुओं की माने तो वो भी इसका सपोर्ट कर रहे है. उनका कहना है कि जब बड़े बड़े शहरों में डिस्को में जाने के लिए ड्रेस कोड है, तो वो मंदिरों में क्यों नहीं. भारत में अपना रहे विदेशी वेशभूषाउनका कहना है कि मंदिर हमारी आस्था का केंद्र है. जिसमें हमारी संस्कृति की झलक दिखना चाहिए. विदेशी लोग हमारे देश की वेशभूषा को अपना रहे है और हम कहां जा रहे है. उधर जिस समिति द्वारा ये निर्णय लिया गया है उनका मानना है कि हमने कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है सिर्फ लोगों से अपील की है और लोग उसका पालन भी कर रहे हैं. 200 साल पुराना है मंदिरशहर का सुप्रसिद्ध मंदिर जो तार वाले बालाजी के नाम से विख्यात है. यह लगभग 200 वर्ष पुराना मंदिर है. इस मंदिर के नाम के पीछे भी एक कहानी है. कई वर्षों पहले इस मंदिर के पीछे से टेलीफोन के खंभों से होकर कई तार निकले हुए थे. जिसके बाद टेलीफोन एक्सचेंज कंपनी के अधिकारी अपने उद्बोधन में इस मंदिर को तार वाले बालाजी के नाम से संबोधित करते थे. तब से ही मंदिर का नाम तार वाले बालाजी मंदिर के नाम से प्रसिद्ध हो गया. जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंचते हैं.

Uncategorised

पति-पत्नी और वो: परिवार के बीच विवाद के बाद जमकर मारपीट

विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा के कोतवाली थाना क्षेत्र के भगत सिंह कॉलोनी में अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पहली पत्नी और सालियों पर ऑटो चढ़ा कर घायल करने और मारपीट का आरोप लगाया है। शख्स ने अपनी मां के गायब होने के पीछे पहली पत्नी और सालों का हाथ बताया है। इधर पहली पत्नी हरि बाई ने अपने पति धनराज और अन्य लोगों पर मारपीट करने और लगातार प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। जबकि धनराज के साले ने अपने जीजा पर चाकूबाजी कर घायल करने का आरोप लगाया। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, दोनों पक्षों से करीब 4 लोगों के घायल होने की खबर है। इसमें धनराज की दूसरी पत्नी भी घायल बताई गई है। दरअसल पहली पत्नी हिरा बाई के भाई ने धनराज पर आरोप लगाते हए बताया कि वो उसकी बहन को पांच सालों से प्रताड़ित कर रहा है। कई बार समझाया भी गया, मामला कोर्ट गया वहां से लिखा पढ़ी के बाद कुछ दिन ठीक रहा, उसके बाद फिर से मारपीट और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। मामला पहले से कोतवाली थाने में दर्ज है। वहीं बताया जा रहा है कि धनराज की दूसरी पत्नी वहीं मोहल्ले में दूसरे घर में रहती है। जिसके कारण परिवार में आए दिन विवाद की स्थिति बनी रहती है। आज विवाद इतना बढ़ा कि नौबत हाथापाई पर आ गई और घटना में कई लोग घायल हो गए है। फिलहाल सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

Uncategorised

लुधियाना में लुटेरी हसीना मनदीप उर्फ मोना पति के साथ गिरफ्तार, 5.75 करोड़ बरामद, 2 अभी भी फरार

चंडीगढ़. लुधियाना की लुटेरी हसीना के रूप में चर्चित हुई मनदीप कौर उर्फ मोना आखिरकार पुलिस के शिकंजे में फंस ही गई है. उस पर 8.49 करोड़ रुपये के सीएमएस कैश लूटने का आरोप है और वह इस मामने में फरार चल रही थी. पुलिस ने मास्टरमाइंड मनदीप उर्फ ​​मोना के साथ उसके पति जसविंदर सिंह को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस को उसकी लोकेशन उत्तराखंड में मिली थी, जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इस केस में दो अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को लुधियाना पुलिस ने मोना को पकड़ने के लिए ‘लेट्स केज द क्वीन बी’ ऑपरेशन शुरू किया था. पुलिस की पांच टीमें मास्टरमाइंड मोना की तलाश में दबिश दे रही थीं. इस मामले में पूर्व में गिरफ्तार किए गए लोगों में मनजिंदर सिंह, मनदीप सिंह, हरविंदर सिंह, परमजीत सिंह, हरप्रीत सिंह और नरिंदर सिंह शामिल हैं. जो आरोपी फरार हैं उनके नाम अरुण कुमार और नन्नी बताए गए हैं. इस लूट केस में पुलिस ने अब तक 5.75 करोड़ रुपये की बरामदगी कर ली है. अभी ढाई करोड़ से अधिक की धनराशि की बदामदगी को लेकर पुलिस एक्शन में है. 10 जून को दिया था लूट की घटना को अंजामगौरतलब है कि लुधियाना में राजगुरु नगर के समीप सीएमएस इंफो सिस्टम्स लिमिटेड के कार्यालय में 10 जून को 8.49 करोड़ रुपये की लूट हुई थी. इस मामले में पहले पुलिस ने 60 घंटे से भी कम समय में 10 आरोपियों में से पांच मुख्य संदिग्धों को पकड़ लिया गया था. शनिवार की तड़के लगभग 10 हथियारबंद लोगों का एक समूह कंपनी के कार्यालय में घुस गया थे और पांच कर्मचारियों को बंधक बनाकर कंपनी के दफ्तर से 8.49 करोड़ रुपये लूटकर कैश वैन में बैठकर फरार हो गए थे. बाद में उन्होंने वैन को मुल्लांपुर के पास छोड़ दिया था. किस आरोपी से कितने रुपयों की बरामदगीपुलिस ने वैन से कंपनी के तीन हथियार बरामद किए थे. पुलिस ने मनजिंदर सिंह से एक करोड़ रुपये, मनदीप सिंह से 50 लाख रुपये, हरविंदर सिंह उर्फ ​​लंबू से 75 लाख रुपये व अपराध में इस्तेमाल की गई फोल्डेबल सीढ़ी, परमजीत सिंह से 25 लाख रुपये और 25 लाख रुपये बरामद करने का दावा किया है. पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि लुटेरों ने वारदात को अंजाम देने के लिए दो अलग-अलग गुट बना लिए थे. वे जानबूझकर अपने मोबाइल फोन घटनास्थल पर नहीं ले गए थे, ताकि उनकी लोकेशन का पता न लगाया जा सके.

Uncategorised

Sidhu Musewala Murder Case: सभी आरोपियों को अदालत में पेश करने का आदेश

चंडीगढ़. Sidhu Musewala Murder Case: पंजाब के लोकप्रिय दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की सुनवाई के दौरान एक भी आरोपी अदालत में पेश न किए जाने के बाद मानसा की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) ने जेल प्रशासन को सभी आरोपियों को 28 जून को व्यक्तिगत रूप से या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अदालत में पेश किए जाने के आदेश जारी किए हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, मूसेवाला मर्डर केस की सुनवाई करते हुए मानसा की मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुरभि पराशर ने कहा कि इन आरोपियों के वारंट 28 जून के लिए फिर से जारी किए जाएं और जेल अधीक्षकों को निर्देश दिया जाता है कि वे उन्हें व्यक्तिगत रूप से या वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत में पेश करें. एसआइटी ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और जग्गू भगवानपुरिया सहित 31 अभियुक्तों के खिलाफ दो आरोपपत्र दायर किए हैं. इसमें दावा किया गया है कि यह हत्या बिश्नोई और बंबीहा गिरोहों के गैंगवार का हिस्सा थी. मूसेवाला हत्याकांड मामले में पंजाब पुलिस द्वारा चार्जशीट दायर किए हुए 9 महीने से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अदालत ने अभी तक आरोपियों के खिलाफ आरोप तय नहीं किए हैं, क्योंकि अधिकारियों के लिए एक साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी को पेश करना एक चुनौती है. पुलिस अभी तक की सुनवाई के दौरान एक बार में 6 ही आरोपियों को पेश कर पाई है, जबकि लॉरेंस बिश्नोई को सुनवाई में सिर्फ एक बार वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया है. कुल 31 आरोपियों में से पुलिस ने 27 को गिरफ्तार किया था, लेकिन उनमें से दो मनदीप सिंह और मनमोहन सिंह तरनतारन जिले की गोइंदवाल जेल में हुई झड़प में मारे गए थे. गोल्डी बराड़, लिपिन नेहरा, अनमोल बिश्नोई, लॉरेंस बिश्नोई के भाई और उनके भतीजे सचिन बिश्नोई थापन विदेश में हैं. बिश्नोई को हाल ही में बठिंडा जेल में स्थानांतरित कर दिया गया है, जबकि अमृतसर में पुलिस मुठभेड़ में दो आरोपी जगदीप रूपा और मनप्रीत मारे जा चुके हैं.गौरतलब है कि मूसेवाला की मानसा जिले के जवाहरके गांव में 29 मई, 2022 को हमलावरों ने उनकी कार में गोली मारकर हत्या कर दी थी.

Uncategorised

MP NEWS: मुस्लिम लड़की से शादी करने पर मिलेगा 11 हजार का इनाम

जबलपुर। MP NEWS: मध्य प्रदेश के जबलपुर में हिन्दू धर्म सेना के अध्यक्ष का एक विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि अगर, कोई हिन्दू लड़का मुस्लिम लड़की से शादी करता है, तो उसे 11 हजार रुपये का उपहार दिया जाएगा। योगेश अग्रवाल ने कहा कि मुस्लिम युवती और हिंदू युवक प्रेम विवाह करता है तो संगठन उसकी मदद करेगा। हिन्दू धर्मसेना और चंडी वाहिनी ने हिंदू युवकों को दूसरे धर्म में शादी का खर्च उठाने का ऐलान भी किया है। हिन्दू धर्म सेना के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने कहा कि लव जिहाद के माध्यम से हमारी बच्चियों को भगाकर ले जाया जा रहा है। उनका धर्म परिवर्तन कर निकाह कर रहे है। बाद में हमारी हिन्दू बच्चियों की जिंदगी बर्बाद हो जाती है। उसकी लाश सूटकेश में पाई जाती है। ये किसी से छुपा नहीं है। इसे रोकने के लिए हमने आह्वान किया है। अगर हिन्दू नौजवानों का मुस्लिम युवती से प्रेम संबंध है तो हम स्वागत करेंगे। हम विवाह करवाएंगे और 11 हजार की राशि उपहार स्वरूप में देंगे। चंडी वाहिनी की अध्यक्ष लता सिंह ठाकुर ने कहा कि हमने 11 हजार का इनाम नहीं रखा है। इनाम तो प्रतिस्पर्धा में रखा जाता है। ये प्रतिस्पर्धा नहीं है। हमारी भारतीय संस्कृति में, सनातन धर्म में विवाह एक पवित्र बंधन है। बहुत सुंदर संस्कार है। ये लव जिहाद नहीं है। इसलिए अगर हमारा हिन्दू बच्चा किसी भी धर्म, पंत, मजहब से युवती से प्रेम विवाह कर लाता है तो हम निश्चित रूप से उसको उपहार स्वरूप में राशि देंगे। अभी 11 हजार है, हो सकता है आने वाले समय में हम उसको बढ़ा भी दें। उपहार देना हमारी भारतीय संस्कृति में है। लता सिंह ठाकुर ने आगे कहा कि हमारे घर में यदि कोई भी बच्ची आती है, चाहे वो विधर्मियों की ही क्यों ना हो, मगर हमारे लिए वो पूज्यनीय है। हम ऐसा नहीं करते है। हमारी बच्चियों को वो बरगला कर, झूठ बोलकर ले जाते है। जबकि उनके मजबह में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि हिन्दू लड़कियों से शादी नहीं करना है, नहीं किया जाता है। वो वर्जित है। उसको लाओं, उसका उपभोग करो अच्छी तरह से, बच्चे पैदा करो, नहीं होता तो, तुम्हारी बात नहीं मानती है तो काटो पीटो, उसके टुकड़े-टुकड़े करो, उसको फ्रीज, सूटकेस में बंद करो, कूकर में पाकाओं, ये हमारी संस्कृति में नहीं है। हमारी संस्कृति ये की किसी भी धर्म की बच्ची अगर हमारे धर्म में आती है, तो उसका ससम्मान, स्वागत, सतकार करते है, गृहलक्ष्मी मनाते है, इसलिए हमने ये उपहार स्वरूप यह राशि रखी है। बता दें कि शुक्रवार को जबलपुर जिले के समदड़िया माॅल में फैशन शो आयोजित किया गया था। जिसमें अधिकतर हिंदू लड़कियों ने शो में भागीदारी ली थी। इस बीच हिंदू संगठन को सूचना मिली कि फैशन शो के आड़ में हिंदू लड़कियों को फंसाया जा रहा है। मौके पर पहुंचे हिंदू धर्म सेना के अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं ने मॉल में जाकर जमकर हंगामा किया और फैशन शो रुकवाया। हिंदू संगठन ने फैशन शो की आड़ में हिंदू लड़कियों को फंसाने का आरोप लगाया गया है। हिंदू धर्म सेना के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने बताया कि मुस्लिम लड़के मॉल में फैशन शो करवा रहे हैं। इस शो में हिस्सा लेने के लिए हिंदू लड़कियों से दो-दो हजार रुपये लिए गए। इसी आधार पर इस शो को रुकवाया गया है। उन्होंने कहा कि लव जिहाद में यह भी एक षड्यंत्र है। मुस्लिम युवक शो के माध्यम से हिंदू लड़कियों से निकटता बढ़ाकर लव जिहाद को बढ़ावा दे रहे हैं। फिलहाल ओमती थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Raipur

CG News: Adipurush फिल्म पर लगेगा बैन! मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- जनता की मांग पर…

रायपुर : CG News: आदिपुरुष फिल्म को लेकर देशभर में बवाल मचा है. इसको लेकर छत्तीगसढ़ में भी विवाद हो रहा है. इस फिल्म को बैन करने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है. सीएम बघेल ने कहा कि जनता की मांग आएगी तो आदिपुरूष को छत्तीसगढ़ में बैन करने की बात सोची जाएगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पहले बॉलीवुड पर नियंत्रित नहीं था, लेकिन आज सबको नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है. डायरेक्टर और लेखक दिल्ली के इशारे पर काम कर रहे हैं. कश्मीर फाइल्स और केरल स्टोरी पर बोलने वाले भाजपा नेता चुप क्यों है. सीमए ने कहा कि जनता की मांग आएगी तो आदिपुरूष को छत्तीसगढ़ में बैन करने की बात सोची जाएगी. बता दें कि प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म आदिपुरुष 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म के रिलिज होते ही देशभर में बवाल मचा हुआ है.