Author name: Ek Janta Ki Awaaz

Uncategorised

नासिक: भगवान हनुमान की जन्मस्थली अंजनेरी हिल्स में बनेगा 6 KM का रोपवे

नई दिल्ली: भगवान हनुमान के भक्तों के लिए खुशखबरी है. केंद्र सरकार ने भगवान हनुमान की जन्मस्थली मानी जाने वाली नासिक की अंजनेरी पहाड़ियों के लिए 377 करोड़ रुपये की एक महत्वाकांक्षी 6 किलोमीटर लंबी रोपवे परियोजना बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसे अगले दो सालों में ब्रह्मगिरी ट्रेकिंग पॉइंट से अंजनेरी पहाड़ियों तक बनाया जाएगा, जो वर्तमान में एक खड़ी सड़क है और पैदल जाने में लगभग दो से तीन घंटे लगते हैं. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण पर्वतमाला योजना के तहत शुक्रवार को परियोजना के लिए बोलियां आमंत्रित कीं. अंजनेरी पहाड़ियों को भगवान हनुमान का जन्मस्थान कहा जाता है, और यहां एक गुफा के साथ-साथ एक अंजनी माता मंदिर भी है, जहां तीर्थयात्री और ट्रेकर्स आते हैं. मंदिर तक पहुंचने के लिए तीन पहाड़ों पर चढ़ना पड़ता है, जो 4,200 फीट से अधिक की ऊंचाई पर स्थित है. अगर एक बार रोपवे जिसकी लंबाई 5.7 किमी है तीन पहाड़ों के ऊपर आता है तो शीर्ष तक पहुंचने की यात्रा कुछ मिनटों में कम हो जाएगी. ऐसी और परियोजनाएंबताया था कि केंद्र सरकार साल 2024 तक 90 किमी की कुल 18 रोपवे परियोजनाओं की योजना बना रही है. इसमें श्रीनगर के शंकराचार्य मंदिर के लिए 1 किलोमीटर का रोपवे, कृष्णा नदी के उस पार कुरनूल में श्रीशैलम ज्योतिर्लिंग मंदिर, दूसरा लेह पैलेस और एक ग्वालियर किले तक शामिल है. उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर तक 2 किलोमीटर के रोपवे पर काम शुरू हो चुका है. पिछले साल, केंद्र सरकार ने उत्तराखंड में केदारनाथ मंदिर और हेमकुंड साहिब के अलावा वाराणसी में एक रोपवे विकसित करने के लिए निविदाएं भी मांगी थीं. तमिलनाडु में पलानी से लोकप्रिय हिल स्टेशन कोडाइकनाल तक 12 किलोमीटर की रोपवे परियोजना की योजना बनाई जा रही है. वहीं कर्नाटक के उडुपी जिले में कोदाचादरी पहाड़ियों के लिए एक और 7 किलोमीटर का रोपवे, और हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बिजली महादेव मंदिर के लिए 3 किलोमीटर से अधिक का एक रोपवे की भी योजना है. आंध्र प्रदेश में श्रीशैलम मंदिर के लिए एक और रोपवे तेलंगाना में ईगालापेंटा से कृष्णा नदी के पार बनाया जाएगा.

Raipur

CG NEWS: छत्तीसगढ़ के इस जलप्रपात पर लगाया गया प्रतिबंध

अंबिकापुर।CG NEWS: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले के लिब्रा वाटर फाल पर प्रतिबंध लगाने की खबर सामने आई है। यहां के रास्ते को भी बैरिकेट्स किया गया। जानकारी के मुताबिक लिब्रा वाटर फाल पर नाबालिगों के गुट में मारपीट की शिकायतें मिल रही थी और इस वॉटर फॉल पर 1 युवती की डूबने से मौत भी हुई थी। इन घटनाओं की वजह से ग्रामीणों की लगातार शिकायतें आ रही थी। दरअसल, अंबिकापुर के दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम लिबरा वाटर फॉल में हुए विवाद और 15 वर्षीय किशोरी की वाटर फॉल में डूबने से मौत के बाद पुलिस ने सुरक्षा को देखते हुए वाटर फॉल में जाने पर रोक लगा दिया है। नाबालिगों के 2 गुटों के बीच यहां मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ था। वहीं पूर्व में ग्रामीणों ने आए दिन हो रही हुड़दंग को देखते हुए यहां आने पर रोक लगाने की शिकायत की थी। इन सबको देखते हुए दरिमा पुलिस ने बैरिकेट लगाकर वाटर फॉल जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया है। गौरतलब है कि लिब्रा वाटरफॉल अंबिकापुर शहर से लगा हुआ है। युवतियां व नाबालिग अपने दोस्तों व परिजनों के साथ वाटर फॉल पहुंचते हैं। वहीं कई बार असामाजिक तत्वों द्वारा भी वाटर फॉल पहुंचकर हुड़दंग मचाया जाता है। असामाजिक तत्व के हुड़दंगी व किसी अनहोनी की आशंका से लिब्रा गांव के ग्रामीणों ने दरिमा थाने में शिकायत की थी। इसके बाद इसे बदं करने का निर्णय लिया गया।

Uncategorised

Cyclone Biparjoy Update: गुजरात में तबाही के बाद अब राजस्थान की ओर बढ़ा बिपरजॉय, दिल्ली समेत इन 4 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

Cyclone Biparjoy Update: बिपरजॉय तूफान गुरुवार (15 जून) की रात 11.30 बजे के करीब गुजरात के कच्छ जिले के जखाऊ तट से टकरा गया. तट से टकराने के बाद लगातार तूफान की रफ्तार कम हो रही है. जखाऊ और मांडवी समेत कच्छ और सौराष्ट्र के ज्यादातार हिस्सों में इस वक्त तेज बारिश हो रही है. अब ये तूफान राजस्थान की तरफ बढ़ रहा है- जहां हवा की रफ़्तार 75 से 85 किलोमीटर प्रति घंटे के करीब है. मौसम विभाग ने कहा है कि तूफान के चलते आज और कल गुजरात और राजस्थान में भारी बारिश होगी. अगले चार दिन तक राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, नई दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश होगी. कच्छ में भीषण बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. सौराष्ट्र और कच्छ में शुकवार (16 जून) को भारी बारिश जारी रहेगी. तूफान के चलते दिल्ली में अगले 4 दिन तक भारी बारिश हो सकती है. साथ ही अगले चार दिनों तक राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, नई दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश होगी. कई पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ेकच्छ जिले के जखाऊ और मांडवी कस्बों के पास कई पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए, जबकि घर के निर्माण में इस्तेमाल होने वाली टिन की चादरें उड़ गईं. द्वारका में पेड़ गिरने से तीन लोगों को चोटें आई हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है. गुजरात पुलिस राष्ट्रीय आपदा बल और सेना के दल द्वारका के अलग-अलग हिस्सों में उखड़े पेड़ों और बिजली के खंभों को हटाने का काम जारी है. सेना ने भुज, जामनगर, गांधीधाम के साथ-साथ नलिया, द्वारका और मांडवी में अग्रिम स्थानों पर 27 राहत टुकड़ियां तैनात की हैं. वायुसेना ने वड़ोदरा, अहमदाबाद और दिल्ली में एक-एक हेलीकॉप्टर को तैयार रखा है. नौसेना ने बचाव और राहत के लिए ओखा, पोरबंदर और बकासुर में 10-15 टीम को तैनात किया है, जिनमें से प्रत्येक में पांच गोताखोर और अच्छे तैराक शामिल हैं. आईएमडी की अहमदाबाद इकाई की निदेशक मनोरमा मोहंती ने बताया कि शुक्रवार को चक्रवात की तीव्रता कम होने के बावजूद तेज हवाएं चलेंगी. 99 ट्रेनें कर दी गई कैंसिलगुजरात के कई जिलों का हाल बेहाल है. मांडवी में समुद्र का रौद्र रूप दिख रहा है. अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का वलसाड में भी असर दिख रहा है. गुजरात के गिर सोमनाथ में समुद्र की लहरों से टकराकर एक घर धराशायी हो गया तो वहीं कई घरों को भारी नुकसान पहुंचा है. बिपरजॉय का असर ट्रेन सेवाओं पर भी देखने को मिला है. प्रभावित इलाकों में 18 जून तक 99 ट्रेन कैंसिल कर दी गई हैं. गुजरात के राहत आयुक्त आलोक पांडेय ने बताया कि अब तक 22 लोग घायल हुए हैं और तूफान के बाद 23 पशुओं की मौत हुई है. इसके साथ ही आगे संख्या ज्यादा होने की आशंका है. आईएमडी निदेशक डॉ मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि चक्रवात बिपरजॉय ने उत्तर पूर्व की ओर मूव कर लिया है और पाकिस्तान तट से सटे सौराष्ट्र-कच्छ को पार किया. चक्रवात अब समुद्र से जमीन की ओर बढ़ गया है और सौराष्ट्र-कच्छ की ओर केंद्रित है. उन्होंने बताया कि 16 जून की शाम को चक्रवाती तूफान डिप्रेशन में बदल जाएगा.

Crime, Raipur

CG BREAKING: राजधानी के VIP रोड का बदला नाम, अब इस नए नाम से जाना जाएगा मार्ग

रायपुर। CG BREAKING: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के VIP रोड का नाम बदल दिया गया है, इस मार्ग को अब नए नाम स्वर्गीय राजीव गांधी मार्ग के नाम से जाना जाएगा. महापौर एजाज ढेबर ने इसकी घोषणा की है. यह फैसला एमआईसी की बैठक में लिया गया है. इसके साथ ही MIC की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. नगर निगम रायपुर मुख्यालय में आज एमआईसी की बैठक हुई. यह बैठक महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में संपन्न हुई. 3 घंटे तक चली इस बैठक में 29 एजेंडों में चर्चा हुई. MIC की बैठक प्रस्तावों पर लिए गए फैसले की जानकारी देते हुए महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि सरोना टीचिंग ग्राउंड मामले को लेकर दिशा निर्देश प्रस्ताव पास हुआ है. अवैध नल कनेक्शन को 100 रुपए देकर वैध करा सकते है. व्यवसाई कारण और रेसीडेंशल रेट को निर्धारण किया है. शहर के वीआईपी रोड को अब स्वर्गीय राजीव गांधी मार्ग से जाना जाएगा. सफाई कर्मचारी को 5 हजार से बढ़कर 10 हजार रूपए मिलेगा. अधिकारियों के पदोन्नति के मामले में चर्चा हुई है. जवाहर बाजार की 92 दुकानों को किराए से देने का प्रस्ताव पास किया गया है. खाली प्लाट को किराया कम करने प्रस्ताव पास हुआ है. महापौर एजाज ढेबर ने अवैध नल को लेकर कहा कि 1 लाख 90 हजार घर वैध है, जिनमें से निगम अभी 1 लाख घरों से पैसा लेगी.