Author name: Ek Janta Ki Awaaz

All, Business

एक फीट का जानवर, जो कर देता है कोबरा का काम तमाम

King Cobra Fight Video: किंग कोबरा का नाम सुनते ही आंखों के आगे फन निकाले हुए मौत नजर आती है. धरती के सबसे जहरीले जीवों में किंग कोबरा का नाम शुमार है. एक बूंद जहर ही किसी का काम तमाम करने के लिए काफी है. पलक झपकते ही किंग कोबरा शिकार का नामोनिशान मिटा देता है. लेकिन एक जानवर ऐसा भी है, जिस पर न तो बिच्छू के जहर का असर होता है और ना ही किंग कोबरा के. इसको कोबरा से जरा भी खौफ नहीं है. इस जानवर का नाम है मीरकैट्स. ये छोटे जीव नेवले के परिवार से संबंधित हैं. ये अकसर दक्षिण अफ्रीका के अर्ध-शुष्क और शुष्क क्षेत्रों में पाए जाते हैं. इनका वजन 2 पाउंड तक होता है और ऊंचाई 12 इंच (1 फीट) तक हो सकती है. इनकी नजर, सूंघने की ताकत और सुनने की क्षमता काफी ज्यादा होती है. नहीं होता जहर का असरये छोटी छिपकलियों, बिच्छू, सांपों और उसके अंडों का शिकार करते हैं. इनको ‘वरदान’ है कि कोबरा और बिच्छू के जहर का इन पर कोई असर नहीं होगा. ये उनको भी अपना शिकार बना लेते हैं. चूंकि ये शुष्क क्षेत्रों में रहते हैं, इसलिए जो खाना ये खाते हैं, उसी भोजन से उनको पानी मिलता है. इनकी उम्र 10 से 13 साल के बीच होती है. मीरकैट्स बेहद सामाजिक जीव होते हैं.इनको एक-दूसरे के साथ खेलना पसंद होता है. इनके समूह के हर सदस्य का एक काम होता है, जिसका फायदा सबको मिलता है. बिलों में रहते हैं मीरकैट्सजब ये शिकार करते हैं तो उसकी भी रणनीति बनाते हैं.कुछ साथी शिकार की तलाश करते हैं, कुछ रणनीति बनाते हैं तो कुछ शिकार करते हैं. ये प्रादेशिक जानवर हैं. इनके क्षेत्र का औसत आकार 4 वर्ग मील है. ये उस क्षेत्र में छेद बनाते हैं और खतरा होने पर उसी में छिप जाते हैं. मीरकैट्स बारिश के मौसम में संभोग करते हैं. एक मादा मीरकैट्स 2-5 बच्चों को जन्म देती है. ये बच्चे तब तक मां के साथ बिल में रहते हैं, जब तक वे ठोस खाना खाने के लिए तैयार नहीं हो जाते.

All

Surya-Budh Yuti: सूर्य-बुध मिलकर चमकाएंगे इन राशि वालों की किस्मत

Surya-Budh Yuti: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर ग्रह एक निश्चित समय अवधि के बाद राशि परिवर्तन करता है। जिससे कई शुभ योगों का निर्माण होता है। ज्योतिष में सूर्य और बुध ग्रह को काफी खास माना गया है। फिलहाल सूर्यदेव मिथुन राशि में विराजमान हैं। 24 जून को बुध ग्रह भी मिथुन राशि में गोचर कर गए हैं। सूर्य और बुध के एक ही राशि में होने से बुधादित्य राजयोग का निर्माण हो रहा है। बुधादित्य राजयोग को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। बुध और सूर्य के एक साथ आने से कई राशि वालों का भाग्योदय होगा। आइए जानते हैं कि वे राशियां कौन सी हैं। मेष राशिसूर्य और बुध की युति मेष राशि वालों को काफी फायदा देने वाली है। इस समय आपको किस्मत का साथ मिलेगा। वहीं बिजनेस में कोई बड़ा प्रोजेक्ट शुरू कर सकते हैं। विदेश यात्रा के भी योग बन रहे हैं। अटके हुए काम पूरे होंगे। आय में वृद्धि हो सकती है। परिवार का सहयोग प्राप्त होगा। जीवनसाथी के साथ मधुर संबंध बनेंगे। वृषभ राशिवृषभ राशि के जातकों को सूर्य और बुध की युति शुभ परिणाम देगी। सूर्य के प्रभाव से पुराने निवेश से लाभ मिलेगा। वहीं स्टॉक मार्केट, लाॅटरी से अच्छा लाभ कमा सकते हैं। नौकरी और व्यापार में तरक्की मिलेगी। आपका परफॉर्मेंस अच्छा होगा। तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे। किसी पुराने मित्र से मिलने के योग बन रहे हैं। मिथुन राशिसूर्य और बुध की युति से बना बुधादित्य योग मिथुन राशि वालों को व्यापार में काफी फायदा कराने वाला है। आय में वृद्धि होगी। जिसे नौकरी और कारोबार का भाव माना जाता है। इस समय आपको नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है। कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारियां मिलेगी। परिवार और समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। धनु राशिसूर्य और बुध धनु राशि वालों के लिए खुशियां लेकर आने वाले हैं। आपको पिता की संपत्ति मिलने के योग हैं। आय में वृद्धि होगी। आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी। नौकरी बदलना चाहते हैं तो ये समय आपके लिए शुभ है। संतान की ओर से सुखद समाचार प्राप्त हो सकता है। भाई बहन का सपोर्ट मिलेगा। विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं।

All

Kedarnath Video: घोड़े की नाक में जबरदस्ती ठूंस दी ‘चरस’ भरी स‍िगरेट, सामने आया वीडियो

Kedarnath Video: हमेशा से ही उत्तराखंड का केदारनाथ श्रद्धालुओं का केंद्र बिंदु रहा है लेकिन कई बार वहां से भी दिल को दहला देने वाले मामले सामने आ जाते हैं. इसी कड़ी में एक बहुत ही भयानक वीडियो सामने आया है जब दो लोगों ने मिलकर एक बेजुबान घोड़े पर जुल्म किया है. हुआ यह कि सिगरेट में चरस मिलाकर उसे घोड़े के मुंह और नाक में ठूंसने की कोशिश की गई. यह पूरा मामला तब सामने आया जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसके बाद पुलिस की एक टीम मामले में एक्टिव हो गई. दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले की है. यहां केदारनाथ में ही ऐसी क्रूरता सामने आई जब दो लोगों ने एक घोड़े को नशे के लिए चरस से भरी सिगरेट पिलाई दी. उन दोनों ने यह सब कैमरे के सामने किया है. वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि घोड़े की नाक में दो लोग सिगरेट पिलाने की कोशिश कर रहे हैं. इस सिगरेट में कथित तौर पर चरस भरी गई थी. Marijuana Cigarette:इतना ही नहीं बहुत ही जोर लगाकर ऐसा घोड़े के साथ किया जा रहा है. वीडियो में घोड़े को मुंह हटाते हुए भी देखा गया है लेकिन वे दोनों जबरदस्ती कथित गांजे के रोल को घोड़े के मुंह में डाल रहे हैं. इसके बाद उसे धुंआ भी छोड़ते हुए देखा गया है. इस दौरान वे दोनों कभी घोड़े का मुंह दबा रहे हैं तो कभी उसकी नाक दबा रहे हैं. वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद तमाम लोगों ने बवाल काट दिया. लोगों ने सोशल मीडिया के ही माध्यम से इन घोड़ा संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इन संचालकों की पहचान कर रही है. यही नहीं पुलिस ने लोगों से यह अपील की है कि वे इस तरह की घटना को तुरंत रिपोर्ट करें। वायरल वीडियो के जवाब में उत्तराखंड पुलिस ने ट्वीट किया कि वे मामले की जांच कर रहे हैं.

All

Krishna Puja Vidhi: भगवान कृष्ण की किस पूजा से कटेंगे आपके कष्ट और पूरी होंगी मनोकामनाएं

हिंदू धर्म में भगवान श्री कृष्ण एक ऐसे देवता हैं, जिन्हें पूर्णावतार माना जाता है. भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति जीवन से जुड़े सभी दुखों और परेशानियों को पलक झपकते दूर करने वाली मानी गई है. जिस कृष्ण का नाम जपते ही इंसान के सभी कष्ट दूर और कामनाएं पूरी हो जाती हैं, उस बंशी बजैया की पूजा के लिए सनातन पंरपरा में कई उपाय बताए गये हैं. मान्यता है कि यदि कोई व्यक्ति कान्हा की पूजा में उनकी प्रिय चीजों को चढ़ाकर इन उपायों को करता है तो उस पर हर समय कृष्ण की कृपा बरसती है और उसे संंसार के सभी सुख प्राप्त होते हैं. सनातन परंपरा में किसी भी देवता की कृपा पाने और मनोकामना को पूरा करने के लिए उस देवता से जुड़े मंत्र का जप करने का विधान है. ऐसे में यदि आप भगवान श्री कृष्ण की पूजा करते हैं तो आपको उनकी पूजा में प्रतिदिन ‘ॐ श्रीकृष्णाय नम:’ मंत्र का पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ जप करना चाहिए. मान्यता है कि इस मंत्र का जप करते ही भगवान श्री कृष्ण अपने भक्तों को संकट से बचाने के लिए दौड़े चले आते हैं. कान्हा के इस मंत्र को जपने से उनके भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. पौराणिक मान्यता के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण को बांसुरी बहुत ज्यादा प्रिय थी, जिसके कारण वे अक्सर अपनी बांसुरी को अपने साथ लिए रहते थे. यही कारण है कि उनके भक्त उन्हें बंसी बजैया के नाम से बुलाते हैं. हिंदू मान्यता के अनुसार यदि कोई व्यक्ति भगवान श्रीकृष्ण की पूजा में उनकी प्रिय बांसुरी चढ़ाता है तो वे शीघ्र ही प्रसन्न होकर उसके सारे दुख हर लेते हैं. भगवान श्रीकृष्ण को बांसुरी की तरह मोर और उसका पंख बहुत ज्यादा प्रिय था. ऐसे में यदि कोई व्यक्ति भगवान श्री कृष्ण की पूजा में उन्हें विशेष रूप से मोर का पंख चढ़ाता है तो उसकी मनोकामना शीघ्र ही पूरी होती है. मान्यता है कि यदि किसी की कुंडली में कालसर्प दोष हो तो वह उससे जुड़े कष्टों से मुक्ति पाने के लिए भगवान श्री कृष्ण की पूजा में चढ़ा मोरपंख अपने बिस्तर के नीचे रखकर सोए. मान्यता है कि इस उपाय को करने पर व्यक्ति को अपने जीवन में शीघ्र ही बड़ा बदलाव देखने को मिलता है. हिंदू मान्यता के अनुसार यदि किसी देवता को उसकी प्रिय चीज का भोग लगाया जाए तो वह शीघ्र ही प्रसन्न होकर साधक पर अपनी कृपा बरसाते हैं. ऐसे में यदि आप कान्हा की कृपा चाहते हैं तो आपको उनकी पूजा में उनके प्रिय भोग यानि मक्कखन, मिश्री, चरणामृत, लड्डू आदि के साथ तुलसी पत्र जरूर चढ़ाना चाहिए. यदि आपको अभी तक संतान सुख नहीं प्राप्त हो पाया है या फिर होने के बाद भी उसका सुख नहीं हासिल हो पा रहा है तो आपको भगवान श्रीकृष्ण की पूजा प्रतिदिन जरूर करनी चाहिए. मान्यता है कि यदि कोई व्यक्ति कान्हा की पूजा में संतान गोपाल मंत्र का पाठ करता है तो उसे संतान सुख अवश्य प्राप्त होता है.

Uncategorised

मध्यप्रदेश में पोस्टर वॉर के बाद Video वॉर, कमलनाथ को बताया ‘करप्शन नाथ’

मध्यपद्रेश में कुछ महीने बाद विधानसभा चुनाव हैं, लेकिन सियासी पारा अभी से चरम पर है। मध्यप्रदेश में पोस्टर वॉर के जरिए तेजी से आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। पोस्टर वॉर पर हो रही बयानबाजी पर वायरल हुए चार वीडियो ने और ज्यादा तड़का लगा दिया है। आपको बता दें की शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करप्शन नाथ वाले चार वीडियो वायरल हुए हैं, चारों वीडियो के जरिए कमलनाथ को ‘करप्शन नाथ’ बताया गया है। इससे पहले शुक्रवार (23 जून) की शुरुआत कमलनाथ के ‘वांटेड’ और ‘करप्शन नाथ’ वाले पोस्टर से हुई। भोपाल के बाद कमलनाथ के चुनावी क्षेत्र छिंदवाड़ा और कई जिलों में इस तरह के पोस्टर चस्पा हो गए, वहीं शाम होते होते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भी पोस्टर भोपाल शहर में देखे गए। CM शिवराज के पोस्टर लगते ही भाजपा अटैकिंग मोड में आ गई है। भाजपा ने प्रेस कॉफ्रेंस में कमलनाथ और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए। पोस्टर से मध्य प्रदेश का विकास नहीं रोक सकती कांग्रेस- विष्णुदत्त शर्माकमलनाथ के पोस्टर पर तंज कसते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने सवाल किया कि कमलनाथ के पोस्टर पर दिग्विजय सिंह और गोविन्द सिंह चुप क्यों हैं? क्यों दोनों नेताओं ने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी? वहीं वी डी शर्मा ने साफ कर दिया की शिवराज चौहान के खिलाफ पोस्टर से कांग्रेस मध्यप्रदेश का विकास नहीं रोक सकती। वीडी ने दावा किया की शिवराज और विकास एक दूसरे के पर्याय हैं। वीडी शर्मा ने दावा किया कि, “कमलनाथ और कांग्रेस ने खींझ कर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ पोस्टर लगाने की हरकत की है। वो दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के इशारे पर की गई। शिवराज के राज में आज मध्यप्रदेश विकास का मॉडल बन गया है। वीडी शर्मा ने पोस्टर वॉर के बाद कमलनाथ सरकार के 15 महीनों में हुए भ्रष्टाचार भी गिनाए।जो 15 महीनों का अवसर कमलनाथ आपको मिला। मैं ये कहना चाहता हूं कि उन 15 महीनों में भी आपने गरीब के हक और अधिकार को छीना, भ्रष्टाचार में आप आकंट डूब गए थे।प्रवीण कक्कड और मिगलानी के यहां छापों के दौरान 281 करोड़ रु. नगद पकड़े गए थे। कौन थे ये लोग, कहां से आया था ये पैसा?‘करप्टनाथ’ शब्द का प्रयोग जिसने भी किया,आपके मित्रों ने किया जिसने भी किया, आम समाज के किसी व्यक्ति ने किया तो वो गलत नहीं किया,कमलनाथ जी मध्यप्रदेश इसका जवाब पूछ रहा है।आपके नेता चाहें गोविंद सिंह रहे हों, आपके नेता जो उस समय के कैबिनेट के मंत्री थे, उन सभी ने ये आरोप लगाया था कि सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूब गई है।आपकी सरकार के दौरान 7 बांध और नहर परियोजना के काम शुरू होने से पहले 877 करोड़ रु. का भुगतान कर दिया गया।

Raipur

CG Breaking : भाजपा के दिवंगत विधायक विद्यारतन भसीन के नाम से जाना जाएगा यह मार्ग

दुर्ग. CG Breaking :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधायक भसीन के वैशाली नगर निवास पहुंचकर स्व. विद्यारतन भसीन को श्रद्धांजलि दी. सीएम ने परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान परिजनों की मांग पर सीएम भूपेश बघेल ने कातुलबोड़ से जामुल पहुंच मार्ग का नाम दाऊ विद्यारतन भसीन मार्ग करने की घोषणा की. इस दौरान दिवंगत विधायक के नाम पर मार्ग का नामकरण रखने पर विद्यारतन भसी की बड़ी बेटी दिव्या भसीन ने सीएम भूपेश बघेल का आभार जताया. सीएम भूपेश बघेल ने कहा, विधायक निधि के करोड़ 97 लाख की राशि उनके विधानसभा क्षेत्र में खर्च किए जाएंगे. स्व. भसीन ने पहले ही विकास कार्यों का प्रस्ताव बनाया था, जिसे विधायक निधि से पूरा किया जाएगा.

Raipur

CG की बेटी ने अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में लहराया परचम

सरगुजा. CG की बेटी ने महानगर मुम्बई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय जीत कुन डो प्रतियोगिता में दो गोल्ड मैडल जीतकर सरगुजा जिले सहित छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है. मुम्बई में जीत का परचम लहराकर अम्बिकापुर पहुंची छात्रा का रेलवे स्टेशन पर स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जीत दर्ज करने के बाद छात्रा वर्ल्ड चैंपियन शिप की तैयारी में जुट गई है. दरअसल अंबिकापुर के मणिपुर क्षेत्र में रहने वाली साक्षी साहू होली क्रॉस स्कूल में कक्षा 9वीं की छात्रा है. उन्होंने बीते 17 और 18 जून को मुंबई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय जीत कुन डो चैंपियनशिप में भाग लिया और 16 वर्ष के नीचे आयु वर्ग में मुंबई और दिल्ली की खिलाड़ी को हराकर दो स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. साक्षी की नजर अब वर्ल्ड चैंपियनशिप पर है. साक्षी के माता-पिता ने भी साक्षी का खूब समर्थन किया और आगे भी समर्थन करने की बात कह रहे हैं. साक्षी के माता-पिता ने कहा, साक्षी के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जीत दर्ज कर गोल्ड मेडल प्राप्त करने से अंबिकापुर सहित छत्तीसगढ़ का नाम रोशन हुआ है.

All

2050 तक वैश्विक स्तर पर 1.3 अरब लोग मधुमेह से होंगे पीड़ित, अध्ययन में हुआ खुलासा

नई दिल्ली: दुनिया में मधुमेह तेजी से महामारी का रूप ले रहा है. मौजूदा वक्त में इस बीमारी से वैश्विक स्तर पर 50 करोड़ लोग पीड़ित हैं और अगले 30 साल में हर देश में मधुमेह पीड़ितों की संख्या में इजाफा होने का अंदेशा है जो दोगुनी होकर 1.3 अरब तक पहुंच सकती है. प्रतिष्ठित स्वास्थ्य पत्रिका ‘द लैंसेट’ में प्रकाशित एक नए विश्लेषण में यह दावा किया गया है. मुख्य लेखक एवं यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन के स्कूल ऑफ मेडिसिन में इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैलुएशन (आईएचएमई) में मुख्य शोध विज्ञानी लियान ओंग ने कहा, ‘‘जिस गति से मधुमेह के मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है वह न केवल चिंताजनक है बल्कि दुनिया में प्रत्येक स्वास्थ्य प्रणाली के लिए चुनौतीपूर्ण भी है.’’ शोधकर्ता ने कहा कि लगभग सभी वैश्विक मामलों में 96 प्रतिशत मामले ‘टाइप 2’ मधुमेह (टी2डी) के हैं. ओंग ने ‘ग्लोबल बर्डेन ऑफ डिजीज’ (जीबीडी) 2021 अध्ययन का इस्तेमाल किया और 1990 एवं 2021 के बीच 204 देशों में उम्र एवं लिंग के आधार पर मधुमेह के प्रसार, रोगियों की संख्या और इससे मृत्यु का अध्ययन किया तथा 2050 तक मधुमेह की स्थिति का आकलन किया. विश्लेषण के अनुसार, हालिया और सबसे अधिक व्यापक गणनाएं दिखाती हैं कि रोग की मौजूदा वैश्विक प्रसार दर 6.1 प्रतिशत है जो इसे मृत्यु एवं निशक्तता के 10 प्रमुख कारणों में से एक बनाती है. अध्ययन से यह पता चला है कि क्षेत्रीय स्तर पर यह दर उत्तर अमेरिका और पश्चिम एशिया में सबसे अधिक 9.3 प्रतिशत है जो 2050 तक बढ़कर 16.8 होने की संभावना है और लातिन अमेरिका एवं कैरेबियाई देशों में यह दर 11.3 प्रतिशत है. अनुसंधानकर्ताओं ने यह भी पाया कि मधुमेह के लक्षण विशेष रूप से 65 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों में पाए गए हैं और उक्त जनसांख्यिकीय के लिए 20 प्रतिशत से अधिक की वैश्विक प्रसार दर दर्ज की गयी. क्षेत्रीय आधार पर उत्तर अफ्रीका और पश्चिम एशिया में इस आयु वर्ग में सर्वाधिक दर 39.4 प्रतिशत थी, जबकि मध्य यूरोप, पूर्वी यूरोप और मध्य एशिया में यह सबसे कम 19.8 प्रतिशत थी.

All

आखिर क्या है ‘WhatsApp Pink’ का माजरा? पुलिस को…..

WhatsApp Scam Link: WhatsApp पर आए दिन नए-नए स्कैम आते हैं जिनके झांसे में अगर यूजर्स आ जाएं तो पलक झपकते ही उनका अकाउंट खाली हो सकता है. ऐसे ही एक स्कैम ने एक बार फिर से दस्तक दी है और ये WhatsApp Pink के नाम से हड़कंप मचा रहा है. इसे लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि यूजर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस देने के लिए इसे तैयार किया गया है. इसके बारे में ज्यादातर लोगों को कोई भी जानकारी नहीं है, ऐसे में आप भी इसके झांसे में आकर अपना सब कुछ गवां सकते हैं. आपके साथ ऐसा कुछ ना हो इस बात का ध्यान रखते हुए आज हम आपको इस स्कैम के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं. क्या है WhatsApp Pink स्कैमदरअसल स्कैमर्स लोगों को एक लिंक भेजते हैं और उनसे ‘पिंक व्हाट्सएप’ डाउनलोड करने और अपने ऐप को नया रूप देने के लिए कहा जाता है. यदि वे लिंक पर क्लिक करते हैं, तो यूजर्स के अकाउंट से भारी रकम गायब हो सकता है. घोटाले के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए, मुंबई पुलिस ने हाल ही में चेतावनी जाती है. जारी की गई एडवाइजरी में कहा गया है कि लोगों को इस नए फ्रॉड के बारे में आगाह किया गया और उनसे ऐप डाउनलोड न करने या ऐसे लिंक पर क्लिक न करने का आग्रह किया गया. मुंबई पुलिस के मुताबिक, ‘पिंक व्हाट्सएप’ प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होने वाली एक अफवाह है. मैसेज एक अपडेट पेश करने का वादा करता है जो प्लेटफ़ॉर्म के लोगो का रंग बदल देगा. इसके अलावा मैसेज में ये भी बताया गया है कि इससे यूजर्स को एक बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलेगा. इन्हीं झांसों में आकर लोग स्कैम में फंस जाते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आपको पता होना चाहिए कि अगला कदम क्या होगा जिससे आप खुद को और अपने बैंक अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं. मुंबई पुलिस की एडवाइजरी में कहा गया है, “अतिरिक्त फीचर्स के साथ नए पिंक लुक वाले व्हाट्सएप के बारे में हाल ही में व्हाट्सएप यूजर्स के बीच चल रही खबर एक अफवाह है जो दुर्भावनापूर्ण सॉफ़्टवेयर के माध्यम से आपके मोबाइल को हैक कर सकती है. साइबर धोखाधड़ी करने के लिए भोले-भाले उपयोगकर्ताओं को अपने जाल में फंसाने के लिए धोखेबाजों को तरह-तरह की नई तरकीबें और तरीके अपनाते देखना कोई असामान्य उदाहरण नहीं है. यह उपयोगकर्ताओं के लिए है कि वे इस प्रकार की धोखाधड़ी के प्रति जागरूक, सतर्क और चौकस रहें और डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहें.”

Uncategorised

ओडिशा : सरकारी अधिकारी के परिसरों पर छापे, तीन करोड़ रुपये की नकदी बरामद

ओडिशा में एक सरकारी अधिकारी के आवासों पर छापेमारी में तीन करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस की सतर्कता शाखा ने ओडिशा प्रशासनिक सेवा (ओएएस) के अधिकारी प्रशांत कुमार राउत के भुवनेश्वर, नबरंगपुर और अन्य स्थानों पर स्थित आवासों पर छापेमारी की। राउत नबरंगपुर जिले में अतिरिक्त उप जिलाधिकारी के पद पर तैनात हैं। पड़ोसी के छत पर फेंक दिए नकदी से भरे छह कार्टूनअधिकारियों ने बताया कि भुवनेश्वर में कानन विहार स्थित राउत के आवास पर सतर्कता शाखा की टीम पहुंची तो उनकी पत्नी ने नकदी से भरे छह कार्टून पड़ोसी के छत पर फेंक दिए और उसे छिपाने का अनुरोध किया। बाद में सतर्कता की टीम ने पड़ोसी के घर से ये कार्टून बरामद किए और कई मशीनों की सहायता से उसमें रखी नकदी की गिनती की। नबरंगपुर स्थित राउत के आवास से भी 89.5 लाख रुपये नकद और सोने के गहने बरामद किए गए। अधिकारियों के मुताबिक, यह राज्य में किसी सरकारी अधिकारी के पास से नकदी की दूसरी सबसे बड़ी बरामदगी है। इससे पहले, अप्रैल 2022 में गंजम जिले में लघु सिंचाई प्रभाग में सहायक अभियंता के पद पर तैनात कार्तिकेश्वर राउल के ठिकानों पर छापेमारी में 3.41 करोड़ रुपये बरामद किए गए थे। रिश्वत लेने के आरोप में 2018 में हुई थी गिरफ्तारीअधिकारियों ने बताया कि प्रशांत राउत के खिलाफ कार्रवाई जारी है। छापेमारी की कार्रवाई में विभाग की करीब नौ टीमें लगी हुई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, राउत को 2018 में एक पंचायत कार्यकारी अधिकारी से कथित तौर पर एक लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जब वह सुंदरगढ़ जिले में बीडीओ के रूप में कार्यरत थे।