Author name: Ek Janta Ki Awaaz

All

क्रिकेटर से शेफ बने Suresh Raina, एम्सटरडैम में खोला इंडियन रेस्टोरेंट

क्रिकेट की दुनिया में अपना जलवा बिखेरने के बाद अब Suresh Raina ने एक नई पारी की शुरुआत कर दी है। उन्होंने विदेशी सरजमीं पर एक नया रेस्टोरेंट खोला है, जहां वे इंडियन फूड सर्व करते नजर आने वाले हैं। यह जग जाहिर है कि विश्वभर में भारतीय पकवान पसंद किए जाते हैं। अब सुरेश रैना भी गोरे लोगों को लजीज भारतीय खाने का स्वाद चखाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। पूर्व क्रिकेटर ने नीदरलैंड्स की राजधानी एम्सटरडैम में रैना इंडियन रेस्टोरेंट खोला है। उन्होंने सेशल मीडिया पर नए रेस्टोरेंट की झलक दिखाई। रेस्टोरेंट का नाम ‘RAINA’ है। फोटोज में रैना शेफ के गेटअप में नजर आ रहे हैं और वह किचन में खाना बना रहे हैं। नए रेस्टोरेंट की ओपनिंग पर क्रिकेटर्स, सेलेब्स और फैंस उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। क्रिकेट और कुकिंग से है प्यारसुरेश रैना का क्रिकेट और कुकिंग से प्यार किसी से छिपा नहीं है। साल 2020 में उन्होंने अंतरर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। रैना ने कहा कि अब वह भारत का जायका यूरोप के लोगों को चखाना चाहते हैं। भज्जी और विराट ने किया कमेंटरेस्टोरेंट की ओपनिंग पर यूजर्स उन्हें बधाई दे रहे हैं। पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह ने कहा कि वह खाने के लिए आ रहे हैं। वहीं विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर रैना के पोस्ट को री-शेयर किया और लिखा कि जब भी वह एम्सटरडैम जाएंगे तो रेस्टोरेंट में खाना जरूर खाएंगे। दीपक चाहर, अनुभव सिंह बस्सी, कुलदीप यादव, ड्वेन ब्रावो और बॉबी देओल सहित अन्य कई हस्तियों ने कमेंट किया है।

Uncategorised

MP Police Constable Recruitment: 7 हजार से अधिक पदों पर सीधी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी

भोपाल।MP Police Constable Recruitment: मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, कर्मचारी चयन मंडल ने एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। भर्ती के लिए अभ्यर्थी 26 जून से आवेदन कर सकेंगे। वहीं आवेदन की अंतिम तारीख 10 जुलाई निर्धारित की गई है। मध्य प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के कुल 7411 पदों पर सीधी भर्ती होगी। जिसमें 2646 पद विशेष सशस्त्र बल के लिए ये केवल पुरूष उम्मीदवारों के लिए, विशेष सशस्त्र बल छोड़कर 4444 पद, कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेट) के लिए 371 पद हैं। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 जून से शुरू की जाएगी। 10 जुलाई तक आवेदन भर सकेंगे। वहीं 15 जुलाई तक संशोधन का मौका रहेगा। 12 अगस्त से परीक्षा शुरू होगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणानुसार एमपी पुलिस कांस्टेबल की इस नई भर्ती में फाइनल मेरिट लिस्ट में फिजिकल टेस्ट के अंक भी जोड़े जाएंगे। इस भर्ती के नियम पहले निकली एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती से अलग हैं। अभी तक जहां पीईटी (शारीरिक दक्षता परीक्षा) महज क्वालिफाइंग होती है, वहीं इस नई भर्ती में पीईटी के मार्क्स मिलेंगे। एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के दो चरण होंगे, लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट। दोनों ही 100-100 नंबर के होंगे। दो घंटे की लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। कांस्टेबल जीडी पदों की मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट में प्राप्तांकों के आधार पर बनेगी। कांस्टेबल जीडी अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट में न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स लाने पर प्रथम चरण लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट में प्राप्त अंकों के योग के आधार पर फाइनल सेलेक्शन होगा। फिजिकल फिटनेस टेस्ट – कुल 100 मार्क्स का होगा। पुरुषों के लिए- गोला फेंक – 7.26 किग्रा और महिलाओं के लिए – गोला फेंक – 4 किग्रा। 800 मीटर की दौड़ के लिए एक अवसर और लंबी कूद और गोला फेंक के लिए तीन अवसर दिए जाएंगे। दौड़ के अंधिकतम अंक 40, लंबी कूद और गोला फेंक के 30-30 अंक निर्धारित किए गए हैं। कांस्टेबल जीडी के अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट में कम से कम 30 फीसदी अंकलाने होंगे। 30 अंक लाने पर ही उनके मार्क्स लिखित परीक्षा के अंकों के साथ जोड़े जाएंगे। वहीं कोरोना के चलते अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की छूट दी गई है। नोटिफिकेशन

All

Wedding News: दहेज में नहीं मिली बुलेट तो बारात लेकर नहीं आया दूल्हा, दुल्हन मेहंदी लगाकर करती रही इंतजार

Wedding News: यूपी के बहराइच जिले में एक दुल्हन सजधज कर अपने होने वाले शौहर का बेसब्री से इंतजार करती रही और उसके घर वाले बारातियों के स्वागत की तैयारियों में जुटे हुए थे. लड़की पक्ष के लोगों के पांव तले की जमीन उस वक्त सरक गई, जब दहेज में बुलेट न पाने के कारण लड़के वालों ने बारात लाने से इंकार कर दिया. यह मामला जिले में नानपारा इलाके का है. जहां के बंजरिया गांव के रहने वाले नियामत अली ने अपनी बेटी की शादी डेढ़ साल पहले श्रावस्ती जिले के बहोरवा गांव निवासी इस्माइल के साथ तय की थी. दोनों पक्षों की रजामंदी के अनुसार, बीते 20 जून को दोनों की शादी होनी थी. बुलेट नहीं मिली तो लड़के वालों ने बारात लाने से किया मनादहेज में बुलेट न मिलने के कारण अचानक लड़के वालों ने बारात लाने से साफ मना कर दिया. वहीं लड़की वाले बारात का इंतजार करते रहे. लड़की वालों ने बारातियों के लिये हर तरह का इंतजाम किया. सभी मेहमानों के लिए खाना बनवाया लेकिन बाराती नहीं आए और शादी के लिये सारा साजो-सामान धरा का धरा रह गया. कोतवाली नानपारा के बंजरिया गांव में शादी के लिए पकवान बनना शुरू हो गए. टेंट भी लग गए लेकिन दहेज में बुलेट नहीं मिला तो श्रावस्ती से बारात नहीं आई. बीते 20 जून को आनी थी लड़की के घर बारातबता दें कि कोतवाली नानपारा अंतर्गत अशरफा बंजारिया गांव निवासी तरन्नुम पुत्री नियामत अली का विवाह श्रावस्ती जिले के थाना हरदत्त नगर गिरंट क्षेत्र के कलंदरी गांव निवासी इस्माइल पुत्र हनीफ के साथ तय हुआ था. इसके लिए लड़की पक्ष के लोगों ने पूरी तैयारी कर ली. दहेज में देने के लिए बेड, अलमारी, सोफा सेट समेत अन्य सामान बनवा लिया. सभी 20 जून को बारात के आने का इंतजार करने लगे, लेकिन जैसे ही लड़की वालों को पता चला कि दहेज में बुलट न मिलने के कारण लड़के वाले बारात नहीं ला रहे तो उनके सारे अरमानों पर पानी फिर गया. इस मामले में पुलिस में लड़की पक्ष के लोगों ने दी थी तहरीरलाख मिन्नतों के बाद भी जब लड़के पक्ष के लोग बारात नहीं लाये तो लड़की पक्ष के लोगों ने लड़का पक्ष के खिलाफ पुलिस कोतवाली में तहरीर दी है. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है. लड़की पक्ष गरीब होने की वजह से देने में असमर्थता जताया तो लड़के वालों ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया. इस मामले में एसपी सिटी ने बताया कि इरफान अली की तरफ से तहरीर मिली है कि उनकी बेटी की शादी श्रावस्ती जिले से तय थी, लेकिन दहेज में बुलेट न दे पाने के कारण लड़के वाले बारात लेकर नहीं आए. जिस मामले की जांच कर विधिक करवाही करने की बात कही है.

All

Gayatri Mantra: गायत्री मंत्र का इस तरह करें जाप, धन-संपत्ति व सुख-समृद्धि में होगी वृद्धि

Gayatri Mantra: हिंदू धर्म में देवी गायत्री को वेद माता कहा जाता है. धार्मिक रूप से मां गायत्री को ब्राह्मण का सत्व माना जाता है. इसमें वर्तमान, बीता हुआ कल और आने वाले कल का समावेश है. इसी कारण से इन्हें त्रिमूर्ति के रूप में भी पूजा जाता है. कमल के फूल पर बैठी हुईं मां गायत्री धन-संपत्ति और सुख-समृद्धि की ओर संकेत करती हैं. इतनी अधिक विशेषताएं होने के कारण ही मां गायत्री के मंत्र ओम् भूर्भुवः स्वः तस्यवितुर्वरेण्यं, भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात। को महामंत्र भी कहा जाता है. गायत्री मंत्र के जाप से कोई भी मनुष्य ब्रह्मा जी के काफी निकट पहुंचकर उनकी कृपा पा सकता है अर्थात ईश्वर तक पहुंचने और मन की शांति पाने का यह सबसे श्रेष्ठ और सरल उपाय है. सबसे अच्छी बात यह है कि गायत्री माता की उपासना कभी भी किसी भी स्थिति में की जा सकती है. इनकी उपासना किसी भी स्थिति में की जाए, लाभदायक ही है. Gayatri Mantra in Hindi: विधिपूर्वक आस्था और सच्ची भावना के साथ न्यूनतम कर्मकांडों के साथ की गई उपासना अत्यंत फलदायी मानी गई है. दैनंदिन पूजा में तीन माला गायत्री मंत्र का जाप आवश्यक माना गया है. ज्योतिष शास्त्र के विद्वानों के लिए तो नित्य प्रति 11 माला का जाप बताया गया है, जो ज्योतिषी गायत्री मंत्र की 11 मालाओं का जाप करते हैं, उन्हें ही ईश्वर ग्रहों की स्थिति का सही आकलन करने वाला बनाता है. ऐसे लोग ही ज्योतिष विद्वान बन पाते हैं. प्रातः नित्य कर्म स्नान आदि से निवृत्त होने के बाद घर के मंदिर के सामने सुखासन अथवा पद्मासन की मुद्रा में बैठकर जाप करना चाहिए. एक बात ध्यान रखिए कि जाप करते समय उच्चारण के होठ हिलते रहने चाहिए, किंतु आवाज इतनी धीमी निकालनी चाहिए कि पास में बैठा व्यक्ति भी न सुन पाए. माला जप और मंत्रोच्चार के साथ इस तरह की भावना की जाए कि हम निरंतर पवित्र हो रहे हैं. दुर्बुद्धि के स्थान पर सद्बुद्धि का संचार हो रहा है.

Uncategorised

छुट्टी नहीं मिली तो डिप्टी कलेक्टर ने दे दिया इस्तीफा, लिखा- धार्मिक भावनाएं हुईं आहत

मध्य प्रदेश की महिला डिप्टी कलेक्टर ने अपनी नौकरी से इसलिए इस्तीफा दे दिया, क्योंकि उसके घर में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में जाने की अनुमति देने से सामान्य प्रशासन विभाग ने इनकार कर दिया था. मामला छतरपुर जिले लवकुशनगर का है, यहां एसडीएम के पद पर निशा बांगरे पदस्थ हैं. गृह प्रवेश और धार्मिक आयोजन में हिस्सा लेना चाहती थींनिशा बैतूल जिले के आमला में 25 जून से शुरू हो रहे अंतरराष्ट्रीय सर्व धर्म शांति सम्मेलन में हिस्सा लेना चाहती थीं. इसके लिए उन्होंने अवकाश मांगा और आवेदन भी किया लेकिन उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इस आयोजन में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं मिली. इस आयोजन के संयोजक उनके पति हैं. वह अपने मकान के गृह प्रवेश के साथ ही विश्व शांति दूत तथागत बुद्ध की अस्थियों के दर्शन करने जाना चाहती थीं. अवकाश नहीं मिलने से नाराज निशा ने दिया इस्तीफाधार्मिक आयोजन में जाने के लिए अवकाश और अनुमति न मिलने से नाराज निशा बांगरे ने सामान्य प्रशासन विभाग की प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनका कहना है कि उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं, इसलिए वे इस्तीफा दे रही हैं. काफी अरसे से अवकाश पर रही हैं निशा बांगरेसूत्रों के मुताबिक, पिछले काफी अरसे से निशा बांगरे अवकाश पर रहीं और उनके आगामी राज्य विधानसभा चुनाव में आमला से चुनाव लड़ने की भी चर्चा है. एक बार तो वह स्वयं भी कह चुकी हैं कि जनता अगर ऐसा चाहती है, तो वे विचार करेंगी. 2016 में पास की थी मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षामीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, निशआ बांगरे ने अशोक प्रोद्योगिकी संस्थान से 2010 से 2014 के बीच इंजीनियरिंग की थी. कुछ समय नौकरी करने के बाद उन्होंने इस्तीफा देकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की. साल 2016 में उन्होंने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा पास की. साल 2017 में भी उन्होंने यह परीक्षा पास कर डिप्टी कलेक्टर का पद पाया.

Uncategorised

26 जून को यहां लगेगा रोजगार मेला, जानिए कितनी मिलेगी सैलेरी?

पीलीभीत. उत्तरप्रदेश के पीलीभीत जिले के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. पीलीभीत शहर में 26 जून को एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा. जहां विभिन्न कम्पनियों के तमाम पदों के लिए वॉक इन इंटरव्यू लिया जाएगा . यह रोजगार मेला शहर के देशनगर इलाके में स्थित जिला सेवायोजन कार्यालय में 26 जून सुबह 10 बजे से शाम तक चलेगा.शहर के जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर में लगने वाले रोजगार मेले में नौकरी की तलाश करने वाले युवा भाग ले सकते है. रोजगार मेले में भाग लेने के लिए आप की उम्र 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए. साथ ही आपके पास आठवीं, हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक/आईटीआई डिप्लोमा तक की शैक्षणिक योग्यता होनी अनिवार्य है. मेले में भाग लेने के लिए आपको ऊपर दी गई शैक्षणिक योग्यताओं से संबंधित दस्तावेज, 2 पासपोर्ट साइज फोटो, 2 कॉपी बायोडाटा के साथ आना होगा. आपको परिसर में ही मौजूद रजिस्ट्रेशन कैंप पर निशुल्क रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा. जिसके बाद आप वहां मौजूद कंपनियों को इंटरव्यू दे सकते है. 26 जून को ही चयन प्रक्रिया पूरी होगी. एलआईसी समेत बड़ी कंपनियां लेंगी हिस्सारोजगार मेले पर अधिक जानकारी देते हुए जिला रोजगार सहायता अधिकारी विवेक कुमार शुक्ला ने बताया कि, 26 को लगने वाले रोजगार मेले में पुखराज हेल्थ केयर, एलआईसी ऑफ इंडिया समेत तमाम बड़ी कंपनियां युवाओं को रोजगार प्रदान करेंगी. यह मेला युवाओं के लिए एक अच्छा मौका है. जिससे वह अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर रोजगार हासिल कर अपने भविष्य को मजबूत कर सकेंगे. बताया जा रहा है कि योग्यता के अनुसार युवाओं को अच्छी सैलरी पैकेज भी मेले में दी जा सकती है.

Raipur

छत्तीसगढ़ में मानसून ने दी दस्तक, सुकमा के लिए रेड अलर्ट जारी, अगले 72 घंटे में कई हिस्सों में जमकर होगी बारिश

छत्तीसगढ़ में दक्षिण पश्चिम मानसून ने एंट्री कर ली है। भिलाई में झमाझम बारिश हुआ है। मौसम विभाग द्वारा इसकी अधिकृत सूचना भी जारी कर दी गई है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तरी सीमा रत्नगिरी, बीजापुर, निजामाबाद, दुर्ग, डाल्टनगंज, बक्सर और सिद्धार्थ नगर से होते हुए छत्तीसगढ़ पहुंचा है। मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए सुकमा जिले के लिए रेड अलर्ट जारी करते हुए यहां गरज-चमक के साथ भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रदेश के बस्तर, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों में एक-दो जगहों पर गरज-चमक के साथ भारी से अति भारी बारिश के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों यलो अलर्टमौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे के लिए बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिलों में एक दो जगहों पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना जतायी है। इसके अलावा अगले 48 घंटों के लिए बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, गरियाबंद, धमतरी, कोंडागांव, कांकेर और नारायणपुर जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। दुर्ग तक पहुंचा मानसूनमौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि मानसून के आगे बढ़ने की अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई है और मानसून आगे बढ़कर दुर्ग तक पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही मानसून पूरे प्रदेश को कवर कर लेगा और आने वाले 24 से 48 घंटों में प्रदेशभर में अच्छी बारिश की संभावना जताई गई हैै।

Raipur

CG News: 25 लोगों से भरी पिकअप पलटी, 14 लोग घायल…

सक्ती।CG News: सक्ती जिले में बड़ा हादसा हुआ है। यहां 25 लोगों से भरी एक पिकअप पलट गई। पिकअप पलटने से 14 लोग घायल हुए है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा सक्ती जिले के नदेली मोड़ के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि, पिकअप में 25 लोग सवार थे। सभी किसी कार्यक्रम में खाना बनाने के लिए लैलूंगा गए हुए थे। वापसी के दौरान नदेली मोड़ के पास यह हादसा हो गया। हादसे में 14 लोगों के घायल होने की खबर है। सभी घायलों को उपचार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। वही कुछ घायलों की हालत नाजुक होने पर प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया है।

Raipur

CRIME NEWS : दामाद ने की सास-ससुर की हत्या, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान, जानें पूरा मामला…

बलौदाबाजार-भाटापारा। CRIME NEWS: बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में एक दामाद ने अपने ससुर और सास की हत्या कर दी। उधार के रकम वापस नहीं मिलने से आरोपी दामाद ने इस वारदात को अंजाम दे दिया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला कसडोल थाना क्षेत्र का है। बता दें कि, कसडोल निवासी लक्ष्मी बाई (43) मानिकपुरी का शव पिछले दिनों सिद्ध खोल जलप्रपात मोड़ के पास मिली थी। शव के सर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी गई थी। इधर, लक्ष्मी बाई के पति नेहरु दास मानिकपुरी भी 20 मई से लापता था। कसडोल पुलिस लक्ष्मी बाई मानिकपुरी के हत्या और उसके लापता पति नेहरु दास की तलाश में जुटी थी। जांच के दौरान मिले तथ्यों के अनुसार मृतक के दामाद ईश्वर दास मानिकपुरी (41) निवासी महामाया पारा कसडोल को हिरासत में लिया और पूछताछ की। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने सास और ससुर के हत्या की बात कबूल की। इस कारण की हत्याआरोपी ईश्वर दास मानिकपुरी ने बताया कि उसने सास ससुर को 5 लाख रुपये उधार दिए थे। 5 लाख रुपये दूसरे से गारंटर बनकर उधार दिलवाया था। उधारी की रकम वापस लेने के लिए वह परेशान हो गया था। इसी दौरान एक दिन जब वह अपनी उधार दी हुई रकम मांगने अपने ससुर के घर पहुंचा तो उसने सास ससुर के द्वारा आपस में की जा रही बात को सुन लिया। ससुर आपस में बात कर रहे थे कि दामाद का पैसा है नहीं देने पर भी वह क्या करेगा। यह सुनकर उसे काफी गुस्सा आया और सास-ससुर के हत्या का प्लान बना लिया। जंगल में ले जाकर कर दी हत्या20 मई को उसने अपने मोटरसाइकिल में अपनी सास लक्ष्मी बाई मानिकपुरी को बहाने से बैठाकर कसडोल से आगे सिद्ध खोल जलप्रपात मोड़ के पास ले गया। वहां जाकर ईश्वरदास ने अपनी सास का मुंह दबाकर, पत्थर से मारकर हत्या कर दी। शव को घसीट कर झाड़ियों में छुपा दिया था। इसके बाद उसी दिन 20 मई को ही अपने ससुर को उसी स्प्लेंडर बाइक में जंगल में जड़ी बूटी लेने के बहाने बैठाकर पचपेड़ी जंगल ले गया और गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी। पकड़े जाने के डर से ससुर के शव को जला दिया था। पुलिस ने मृतक नेहरु दास मानिकपुरी का चश्मा, कपड़ा और मोबाइल के टुकड़े बरामद कर लिए है। पुलिस ने आरोपी दामाद ईश्वर दास मानिकपुरी पिता टुकेश्वर दास मानिकपुरी उम्र 41 वर्ष निवासी महामाया पारा कसडोल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

All

तो यहाँ से Manoj Muntashir ने कॉपी किए Adipurush के ये डायलॉग, लेकिन पकड़े गए !

पिछले शुक्रवार को प्रभास, सैफ अली खान, और कृति सेनन की फिल्म ‘Adipurush’ ने सिनेमाघरों में रिलीज की थी। अब इससे एक हफ्ता भी गुजर चुका है, लेकिन फिल्म अब तक विवादों से बच नहीं पाई है। सोशल मीडिया पर फिल्म के डायलॉग और सीन्स के बारे में बहुत हलचल है। लोग इसे नकारात्मक रिव्यू दे रहे हैं। इसके साथ ही कई बड़े स्टार्स ने भी ‘आदिपुरुष’ के निर्माताओं की तारीफ पर सवाल उठाए हैं। इस दौरान, सोशल मीडिया पर कुमार विश्वास ने एक पुराना वीडियो साझा करके मनोज मुंतशिर को ट्रोल किया है। आखिर कुमार विश्वास ने क्या कहा था?ऐसे में अब हम आपको बताते हैं कि कुमार विश्वास ने क्या कहा था। कुमार का ये वीडियो किसी कॉलेज इवेंट का है, जहां वो कह रहे हैं, ‘एमबीए सिखाता है कि आप मिनिमम इनपुट से मैक्सीमम आउटपुट निकालिए। हनुमान इसका अच्छा उदाहरण हैं। भगवान राम ने उन्हें भेजा कि जाओ लंका में, मेरा विजिटिंग कार्ड देकर आओ। उनकी पूंछ पर कपड़ा बांधा गया। कपड़ा किसका था रावण का, मिट्टी का तेल किसका था? जली किसकी?’ पहले भी लगा है आरोपबता दें, इस पर अब तक कुमार विश्वास की ओर से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। वहीं मनोज मुंतशिर पर ऐसे आरोप लगना कोई नई बात नहीं है। उन पर इस रह के आरोप पहले भी लगते रहे हैं। उनकी एक किताब ‘मेरी फतरत है मस्ताना’ मार्केट में आई थी, जिसके बाद भी उनका विरोध हुआ था और कहा गया था कि इसमें लिखी एक कविता के कुछ अंश कॉपी किए गए हैं।