Author name: Ek Janta Ki Awaaz

Blackmailing Case: Ayurvedic doctor commits suicide in Durg...! Blackmailing by showing obscene video...9 arrested
Chhattisgarh, Crime

Blackmailing Case : दुर्ग में आयुर्वेदिक डॉक्टर की आत्महत्या…! अश्लील VIDEO दिखाकर ब्लैकमेलिंग…9 गिरफ्तार

दुर्ग, 27 मई। Blackmailing Case : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक आयुर्वेदिक डॉक्टर की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इन आरोपियों ने डॉक्टर का अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर पांच लाख रुपये की मांग की थी। परेशान डॉक्टर ने सुसाइड नोट में इन आरोपियों का नाम लिया था और उन्हें अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया था। भिलाई अपनी बहन के घर लगाई फांसी 18 मई को भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र स्थित टाटा लाइन में डॉक्टर बी राठौर का शव उनके कमरे में फांसी (Blackmailing Case) से लटका हुआ मिला था। डॉक्टर कांकेर जिले के चारामा ब्लॉक के पुरी गांव में पदस्थ थे और दुर्ग के निवासी थे। कुछ दिन पहले उनका एक अश्लील वीडियो वायरल हुआ था। डॉक्टर के शव के पास से मिले सुसाइड नोट में उन्होंने कुछ लोगों का नाम लिया और उनके द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। उनका शव 18 मई को घर में मिला था। डाॅक्टर कांकेर जिले के चारामा ब्लाॅक के पुरी गांव में पोस्टेड थे और दुर्ग के रहने वाले थे। कुछ दिन पहले डाॅक्टर का एक अश्लील वीडियो भी वायरल हुआ था। डाॅक्टर के शव के पास से मिले सुसाइड नोट में इसका जिक्र था, जिसमें कुछ लोगों का नाम और उनके द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप डॉक्टर ने लगाया था। मृतक डाॅक्टर घटना से दो दिन पहले ही भिलाई अपनी बहन के घर पहुंचे थे। घटना वाली रात खाना खाने के बाद सोने के लिए अपने कमरे में चले गये थे। अगले दिन 18 मई को उनका कमरा काफी देर तक बंद रहा तो परिवार के लोगोें ने बाहर से आवाज लगाई। कोई आवाज नहीं मिलने पर परिवार के सदस्यों ने दरवाजा को तोड़ दिया और अंदर जाकर देखा तो डाॅक्टर का शव फंदे से लटक हुआ था। जांच के दौरान डाॅक्टर के पास से एक सुसाइड नोट मिला था। उसमें किसी युवती के साथ आपत्तिजनक वीडियो बना के वायरल करने और ब्लैकमेल करने की बात लिखी हुई थी। साथ ही खुद की मौत का जिम्मेदार कुछ लोगों को बताया गया था। नोट के आधार पर पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आज इस पूरे मामले का खुलासा दुर्ग पुलिस ने किया। पुलिस कार्रवाई पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर जांच शुरू की और 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने मामले में अश्लील वीडियो और 8 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। यह मामला साइबर अपराध, ब्लैकमेलिंग (Blackmailing Case) और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर पहलुओं को उजागर करता है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है, लेकिन यह सवाल भी खड़ा करता है कि समाज में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए और क्या कदम उठाए जाने चाहिए।

Rationalization Update: Sharp reaction of teacher leaders on rationalization order... Listen to the video here
All

Rationalization Update : युक्तियुक्तिकरण आदेश पर शिक्षक नेताओं की तीखी प्रतिक्रिया…यहां सुनिए VIDEO

रायपुर, 27 मई। Rationalization Update : शिक्षा विभाग द्वारा हाल ही में जारी किए गए युक्तियुक्तिकरण आदेश पर शिक्षक नेताओं और साझा मंच ने तीव्र प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उनका आरोप है कि विभाग ने यह कदम अपनी विफलताओं को छुपाने और शिक्षकों के अधिकारों का उल्लंघन करने के उद्देश्य से उठाया है। शिक्षक नेताओं के सवाल शिक्षक नेताओं ने विभाग से निम्नलिखित सवाल पूछे हैं: विभाग का पक्ष विभाग ने इस आदेश को शिक्षकों की कार्यक्षमता और विद्यालयों की आवश्यकता के अनुसार युक्तियुक्तिकरण के रूप में प्रस्तुत किया है। उनका कहना है कि यह कदम शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने और संसाधनों के उचित उपयोग के लिए उठाया गया है। शिक्षक नेताओं (Rationalization Update) और साझा मंच की चिंताएं विभाग के इस कदम के प्रति संदेह और विरोध को दर्शाती हैं। वे चाहते हैं कि विभाग इस आदेश के पीछे के कारणों को स्पष्ट करे और शिक्षकों के अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करे। मनीष मिश्रा, केदार जैन और वीरेंद्र दुबे के सवालों का शिक्षा विभाग के पास क्या जवाब है? क्या विभाग ने अपनी गलती छिपाने के लिए युक्तियुक्तकरण आदेश जारी किया है ?

Luxury Wellness Salon: Big Breaking...! Sex racket busted in Raipur...Female operator of Luxury Wellness Salon and Spa Center absconding
BREAKING NEWS, Raipur

Luxury Wellness Salon : बिग ब्रेकिंग…! रायपुर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़…लक्ज़री वेलनेस सैलून एंड स्पा सेंटर की महिला संचालक फरार

रायपुर, 27 मई। Luxury Wellness Salon : रायपुर के न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में स्थित एक लक्ज़री वेलनेस सैलून एंड स्पा सेंटर में देह व्यापार के मामले का खुलासा हुआ है। पुलिस ने महिला संचालक के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम, 1956 की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। रायपुर रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा द्वारा दिए गए निर्देश और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के मार्गदर्शन में रायपुर शहर में संचालित 80 से अधिक स्पा सेंटरों में औचक जांच की गई। पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई। मौके से कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि स्पा सेंटर का संचालन देह व्यापार के उद्देश्य से किया जा रहा था। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश जारी है। इस घटना ने एक बार फिर से स्पा सेंटरों के माध्यम से चल रहे अनैतिक व्यापार की ओर ध्यान आकर्षित किया है। पुलिस अधिकारियों (Luxury Wellness Salon) का कहना है कि इस तरह की गतिविधियों के खिलाफ उनकी कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी प्रकार के अनैतिक व्यापार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Makeup Artist: The owner bid farewell to his maid like this before the wedding... created a storm on social media... watch the video here
National

Makeup Artist : मालिक ने अपनी Maid को शादी से पहले इस तरह किया विदा…सोशल मीडिया पर ला दिया तूफान…यहां देखें Video

दिल्ली, 27 मई। Makeup Artist : दिल्ली की मेकअप आर्टिस्ट नैना अरोड़ा ने हाल ही में अपनी घरेलू सहायिका मुस्कान की शादी से पूर्व विदाई का एक भावनात्मक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है। इस वीडियो में मुस्कान को परिवार के सदस्य की तरह सम्मान और प्रेम मिलता हुआ दिखाई दे रहा है, जो न केवल नैना के परिवार की उदारता को दर्शाता है, बल्कि समाज में घरेलू सहायिकाओं के प्रति सम्मानजनक दृष्टिकोण की आवश्यकता को भी रेखांकित करता है। नैना ने इस वीडियो के साथ लिखा, “यह मुस्कान है, हमारे परिवार की सदस्य जो नभ की बड़ी बहन की तरह देखभाल करती है। अब उसकी शादी होने वाली है।” यह शब्द केवल एक संदेश नहीं थे – यह उसकी भूमिका के लिए एक फेयरवेल थी जो कर्तव्य से कहीं ज़्यादा थी। ऐसे समाज में जहां घरेलू सहायकों पर अक्सर ध्यान नहीं दिया जाता, यह विदाई उन्हें उस गरिमा, सालों से देखभाल और सम्मान की शक्तिशाली याद दिलाती है जिसके वे हकदार हैं। लोगों ने किए कमेंट्स इस वीडियो को मेकअप आर्टिस्ट नैना अरोड़ा द्वारा शेयर किया गया है, उपहार और आंसू भरी विदाई के मार्मिक पल कैद किए गए हैं। साधारण पोशाक पहने मुस्कान उस परिवार के बीच खड़ी थी, जिसकी उसने निष्ठा से सेवा की थी, और उनका आशीर्वाद और दिल से निकले शब्द ग्रहण कर रही थी। तो वहीं वीडियो देखने के बाद लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया एक यूज़र्स ने लिखा मुस्कान की मेकअप आप खुद करना मैम। वहीं दूसरे यूज़र्स ने लिखा बहुत प्यारी वीडियो है। और तीसरे ने लिखा फैमिली हमेशा खुश रहेगी। इस वीडियो में मुस्कान को परिवार के साथ विदाई लेते हुए देखा जा सकता है, जहां उसे आशीर्वाद और प्रेम से नवाज़ा जा रहा है। लोगों ने इस वीडियो पर सकारात्मक प्रतिक्रियाएं दी। यह घटना यह दर्शाती (Makeup Artist) है कि यदि हम किसी से सच्चे दिल से प्यार करते हैं, तो वह व्यक्ति हमारे लिए अपना बन जाता है। नैना और मुस्कान के बीच का यह संबंध इस बात का प्रतीक है कि सच्चे रिश्ते न केवल खून के रिश्तों से बनते हैं, बल्कि समझ, सम्मान और प्रेम से भी बनते हैं।

Bageshwar Dham: 7 members of a family who returned from Baba Dhirendra Shastri's Katha committed suicide...all their bodies were found in the car
National

Bageshwar Dham : बाबा धीरेंद्र शास्त्री की कथा से लौटे एक परिवार के 7 लोगों ने की आत्महत्या…कार में मिला सभी की Body

बालोद, 27 मई। Bageshwar Dham :हरियाणा के पंचकूला में सामूहिक आत्महत्या का मामला सामने आया है। पुलिस जांच में पता चला है कि ये सभी सोमवार को पंचकूला के सेक्टर-28 में हो रही बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री की कथा में शामिल होने आए थे। बागेश्वर धाम के बाबा की कथा से लौटते समय सेक्टर-27 में खड़ी कार में एक परिवार के सात सदस्यों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को रात करीब 11 बजे सूचना मिली कि एक कार में कई लोग बेहोश पड़े हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में छह लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि एक की हालत गंभीर थी और जिसकी बाद में मौत हो गई। कार में बैठे माता-पिता और बच्चों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सात शव बरामद किए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि सभी सातों शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। कार में ही खाया जहर वहीं पंचकुला की एसीपी हिमाद्री कौशिक के अनुसार, “हमें सूचना मिली थी कि ओजस अस्पताल में छह लोगों को लाया गया है। जब हम यहां पहुंचे तो पाया कि सभी की मौत हो चुकी है। एक अन्य व्यक्ति को सेक्टर 6 सिविल अस्पताल लाया गया। उसे भी मृत घोषित कर दिया गया। प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। घटना के सामने आने के बाद से ही सभी जांच अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। सभी मृतक एक ही परिवार के सदस्य हैं।” गाड़ी में से मिला सुसाइड नोट बताया जा रहा है कि प्रवीण मित्तल के साथ पिता देशराज मित्तल माता, उनकी पत्नी तीन बच्चे शामिल थे। बताया जा रहा है कि जब यह सेक्टर 27 के पास होटल ढूंढने के लिए पहुंचे तो उसे वक्त परिवार के मुखिया प्रवीण मित्तल ने अपने पूरे परिवार के साथ जहर खा लिया। हालांकि, अब तक यह भी पता नहीं चला है कि जहर किसी खाने की चीज में मिलाया गया था या कैसे इसे बच्चों को दिया गया। गाड़ी में से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसकी जांच पुलिस जांच कर रही है। कर्ज से परेशान था परिवार पंचकूला पुलिस के अनुसार सभी सातों शवों को पंचकूला के निजी अस्पतालों की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच के लिए मौके से नमूने लिए हैं। पुलिस ने बताया कि प्रवीण ने हाल ही में देहरादून में (Bageshwar Dham) टूर एंड ट्रैवल का कारोबार शुरू किया था। कारोबार में प्रवीण ने काफी पैसा लगाया, लेकिन सफल नहीं हुआ। इस तरह घाटे के कारण प्रवीण का परिवार कर्ज में डूब गया। परिवार का गुजारा करना बहुत मुश्किल हो गया था।

Operation Maad: The body was rotting...no legal claim came...Narayanpur police performed the last rites of 8 Naxalites including Basavaraju
Chhattisgarh

Operation Maad : बॉडी सड़ रही थी…कोई कानूनी दावा भी नहीं आया…बसवराजू सहित 8 नक्सलियों का नारायणपुर पुलिस ने अंतिम किया संस्कार

बालोद, 27 मई। Operation Maad : छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में 21 मई 2025 को सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए 28 नक्सलियों में से 8 के शवों का नारायणपुर जिले में पुलिस ने अंतिम संस्कार किया। इनमें से प्रमुख नक्सली नेता बसवराजू, जिन पर 10 करोड़ रुपये का इनाम था, भी शामिल थे। मुठभेड़ में कुल 27 नक्सली मारे गए, जबकि एक शव माओवादी संगठन ने अपने पास रखा। परिवार नहीं था मौजूद पुलिस ने बताया कि मारे गए नक्सलियों में से 20 के शव उनके परिजनों को सौंपे गए, जबकि 7 शवों का अंतिम संस्कार सुरक्षाबलों ने किया। इन शवों में बसवराजू का शव भी शामिल था। नारायणपुर जिले के एसपी ने बताया कि, बॉडी सड़ रही थी, कोई कानूनी दावा भी नहीं आया। लिहाजा शवों का अंतिम संस्कार सुरक्षाबलों की उपस्थिति में किया गया और इस दौरान कोई भी परिजन उपस्थित नहीं था। दक्षिण बस्तर डिवीजन को बड़ा नुकसान इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में से 6 पर कुल 48 लाख रुपये का इनाम था। इनमें से रूपेश उर्फ कोलू उर्फ शम्भा गोसाई, जो 2009 में मदनवाड़ा हमले का मास्टरमाइंड था, पर 25 लाख रुपये का इनाम था। इसके अलावा जगदीश उर्फ सुखलाल उर्फ रमेश, जो डीवीसीएम माड़ डिवीजन का कमांडर था, पर 16 लाख रुपये का इनाम था। महिला नक्सली सरिता उर्फ बसंती, जो पीपीसीएम की सदस्य थी, पर 8 लाख रुपये का इनाम था। इन तीनों के मारे जाने से दक्षिण बस्तर डिवीजन कमेटी को बड़ा नुकसान हुआ है। पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की है। इस ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन माड़़’ (Operation Maad) के तहत अंजाम दिया गया, जिसमें नारायणपुर, दंतेवाड़ा और कोंडागांव जिलों की संयुक्त टीम ने भाग लिया। यह मुठभेड़ छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

Murder of Baiga: Sensational case of 'sacrifice' in Balod…! Tantrik killed Baiga
Chhattisgarh, Crime

Murder of Baiga : बालोद में ‘बलि’ का सनसनीखेज मामला…! तांत्रिक ने कर दी बैगा की हत्या

बालोद, 27 मई। Murder of Baiga : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के हल्दी थाना क्षेत्र के ग्राम सिर्राभाठा में तंत्र-मंत्र के नाम पर एक बैगा की बलि देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना सोमवार की सुबह की है, जब तिहारू राम निषाद ने अपने घर में तांत्रिक क्रिया के लिए डौंडी से एक तांत्रिक को बुलाया। इस दौरान तिहारू राम ने गांव के बैगा पुनीत राम गोंड़ को अपने घर बुलाया। तंत्र-मंत्र के नाम पर तांत्रिक और परिजनों की करतूत पुनीत राम गोंड़ को घर बुलाने के बाद तांत्रिक और घर में मौजूद लोगों ने मिलकर तंत्र-मंत्र की आड़ में उसकी बलि दे दी। पुनीत राम गोंड़ की हत्या के बाद शव को घर के आंगन में दफन कर दिया गया। घटना के बाद कमरे से नींबू, सिंदूर और भाला जैसे तंत्र-मंत्र से जुड़े सामान मिले हैं, जिससे अंधविश्वास और तंत्र क्रिया की ओर इशारा मिलता है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तांत्रिक और घर में मौजूद लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या और अंधविश्वास से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। डेढ़ माह पहले मृतक बैगा के बेटे की भी हत्या हुई बताया जा रहा है कि जिसकी हत्या हुई है, उस बैगा के बेटे ललित ठाकुर की डेढ़ माह पहले नारायणपुर में हत्या हो चुकी है। बेटे की मौत के बाद उसने गांव में बैगा का काम छोड़ने का फैसला कर लिया था और तब से वह अकेला गुमसुम रह रहा था। मृतक की बेटी का कहना है कि उनके पिता को कई बार पड़ोसी ने बुलावा भेजा था। जिससे बाद वह उनके घर गया था। घर में मुर्गे की सब्जी और शराब की बॉटल की बरामद की गई है। इस घटना ने राज्य में अंधविश्वास (Murder of Baiga) के खिलाफ सख्त कानून की आवश्यकता को फिर से उजागर किया है। विशेषज्ञों का कहना है कि शिक्षा और जागरूकता के माध्यम से ही इस समस्या पर काबू पाया जा सकता है। बहरहाल, पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

CG School Yuktiyuktkaran : Merger of schools with low student numbers...! See the list of merged schools here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

CG School Yuktiyuktkaran : कम छात्र संख्या वाले स्कूलों का मर्ज़र…! यहां देखिए मर्ज स्कूलों की सूची

रायपुर, 27 मई। CG School Yuktiyuktkaran : छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के स्कूलों और शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण (राशनलाइजेशन) की प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया है। इसका उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, शिक्षकों की समुचित तैनाती और संसाधनों का बेहतर उपयोग सुनिश्चित करना है। स्कूलों का युक्तियुक्तकरण कम छात्र संख्या वाले स्कूलों का मर्ज़र: राज्य में जिन प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में छात्रों की संख्या 10 से कम है, उन्हें समीपवर्ती स्कूलों में मर्ज़ किया जाएगा। इससे स्कूलों की संख्या में कमी आएगी और संसाधनों का बेहतर उपयोग होगा। एकल शिक्षक वाले स्कूलों की स्थिति: राज्य में 6,872 प्राथमिक स्कूलों में केवल एक ही शिक्षक कार्यरत हैं, जबकि 212 प्राथमिक स्कूल पूरी तरह से शिक्षक विहीन हैं। ऐसे स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी या उन्हें अन्य स्कूलों में समायोजित किया जाएगा। शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण अतिशेष शिक्षकों का समायोजन: राज्य में कई स्कूलों में शिक्षकों की संख्या अधिक है, जबकि कुछ स्कूलों में शिक्षक कम हैं। अतिशेष शिक्षकों को ऐसे स्कूलों में भेजा जाएगा जहां शिक्षक की कमी है, ताकि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो सके। शिक्षकों की पदोन्नति और भर्ती: हालांकि युक्तियुक्तकरणब्रेकिंग (CG School Yuktiyuktkaran) की प्रक्रिया शुरू की गई है, शिक्षकों की पदोन्नति और नई भर्ती की प्रक्रिया भी जारी रहेगी। शिक्षक संघों ने पदोन्नति की प्रक्रिया को प्राथमिकता देने की मांग की है। समयसीमा स्कूलों का युक्तियुक्तकरण: 7 मई से 25 मई 2025 तक।शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण: 15 मई से 10 जून 2025 तक।

Death in Attempt to Steal Coal: Sad news from Korba...! 2 youths died while trying to steal coal... buried under soil collapse
Chhattisgarh

Death in Attempt to Steal Coal : कोरबा से दुखद खबर…! कोयला चोरी के प्रयास में 2 युवकों की मौत…मिट्टी धंसने से दबे

कोरबा, 27 मई। Death in Attempt to Steal Coal : कोरबा जिले के गेवरा-दीपका खदान सीमा क्षेत्र में एक दुखद घटना घटी है, जिसमें कोयला चोरी के इरादे से प्रतिबंधित खनन क्षेत्र में घुसे 2 युवकों की मिट्टी धंसने से मौत हो गई। जबकि एक युवक गम्भीर रूप से घायल है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और जांच जारी है। घटना का विवरण प्रारंभिक जांच में सामने आया है, तीनों युवक गेवरा-दीपका खदान के प्रतिबंधित क्षेत्र में कोयला चोरी करने गए। उन्होंने सुरक्षा चौकियों को पार किया और कोई भी सुरक्षा उपकरण नहीं पहना था। यह क्षेत्र खतरनाक और बंद खनन क्षेत्र है, जहां कोयला निकालने के लिए दीवारें लगभग 15 से 25 फीट ऊंची होती हैं। स्थानीय पुलिस के अनुसार, इन युवकों ने दीवारों में खुदाई करके कोयला निकालने का प्रयास किया, जिससे मिट्टी धंसने से वे दब गए। रेस्क्यू अभियान हादसे की जानकारी मिलते ही SECL, पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया।जानकारी के अनुसार, 18 वर्षीय विशाल यादव और 24 वर्षीय धन सिंह कंवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 19 वर्षीय साहिल धनवार को गंभीर चोटें आईं हैं और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और जांच जारी है। SECL का बयान SECL प्रबंधन ने बताया कि यह हादसा प्रतिबंधित क्षेत्र में हुआ है, जहां किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है। स्थानीय लोग अक्सर इस क्षेत्र में घुसकर कोयला निकालने का प्रयास करते हैं, जो खतरनाक साबित हो सकता है। प्रशासन की अपील प्रशासन ने स्थानीय निवासियों से अपील की है कि वे खतरनाक क्षेत्रों में घुसकर कोयला निकालने (Death in Attempt to Steal Coal) का प्रयास न करें, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। यह घटना खदानों के आस-पास सुरक्षा उपायों की आवश्यकता को रेखांकित करती है, ताकि स्थानीय लोग इस तरह के खतरों से बच सकें।

Missing Newly Couple: The couple who went on honeymoon in Shillong is missing...! They had rented a scooty and went out for a stroll... Contact was lost since May 22
National

Missing Newly Couple : शिलांग में हनीमून पर गए दंपती लापता…! स्कूटी किराए पर लेकर निकले थे घूमने…22 मई से टूटा संपर्क

इंदौर, 27 मई। Missing Newly Couple : इंदौर के नवविवाहित दंपती राजा रघुवंशी (29) और सोनम रघुवंशी (30) शिलांग में हनीमून के दौरान लापता हो गए हैं। वे 20 मई को मेघालय स्थित चेरापूंजी (Sohra) गए थे और 22 मई से उनका कोई संपर्क नहीं हो पाया है। स्थानीय पुलिस के अनुसार, दंपती ने शिलांग के कीटिंग रोड से एक स्कूटी किराए पर ली थी और मावलखैत तथा नोंगरीट की यात्रा की थी। उन्होंने शिपारा होमस्टे में रात बिताई और अगले दिन सुबह लगभग 5:30 बजे नोंगरीट से प्रस्थान किया। हालांकि, स्कूटी मावलखैत में नहीं मिली, बल्कि 23 मई को सोहरा रिम के पास एक सुनसान स्थान पर स्कूटी पाई गई, जिसमें चाबी लगी हुई थी। स्थानीय समुदाय के सदस्यों ने स्कूटी देखी और पुलिस को सूचित किया। इसके बाद, दंपती के परिजनों ने लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस, होमगार्ड और स्थानीय समुदाय मिलकर खोज अभियान चला रहे हैं। हालांकि, पुलिस ने फिलहाल किसी भी आपराधिक गतिविधि की पुष्टि नहीं की है, लेकिन दंपती के लापता होने की परिस्थितियां रहस्यमय हैं। परिजनों और पुलिस अधिकारियों (Missing Newly Couple) ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को इस मामले से संबंधित कोई जानकारी हो, तो वे स्थानीय पुलिस से संपर्क करें। यह घटना पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा और सतर्कता की आवश्यकता को रेखांकित करती है, विशेषकर उन स्थानों पर जहां पर्यटक कम आते हैं और आपातकालीन सेवाएं सीमित होती हैं।