Author name: Ek Janta Ki Awaaz

Raipur NHMMI Hospital's license suspended... Fine imposed in the case of Bharti Devi Khemani's death in air ambulance... Cancellation notice issued
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Raipur NHMMI हॉस्पिटल का लाइसेंस निलंबित…एयर एम्बुलेंस में भारती देवी खेमानी की मृत्यु के मामले में जुर्माना…निरस्तीकरण नोटिस जारी

रायपुर, 22 मई। Raipur NHMMI छत्तीसगढ़ के कलेक्टर गौरव सिंह ने रायपुर NHMMI हॉस्पिटल, लालपुर का अनुज्ञा पत्र (लायसेंस) निलंबित करते हुए जुर्माना और निरस्तीकरण नोटिस जारी किया है। यह कार्रवाई 12 सितंबर 2024 को एयर एम्बुलेंस में भारती देवी खेमानी की मृत्यु के मामले में की गई है। मामला क्या था? मृतक भारती देवी खेमानी को 2 सितंबर 2024 को NHMMI अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के बाद अस्पताल ने उन्हें हैदराबाद रेफर किया और एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था की। परिवार से 8 लाख रुपये की अतिरिक्त वसूली की गई, जबकि एयर एम्बुलेंस में आवश्यक चिकित्सा उपकरण और डॉक्टर की उपस्थिति नहीं थी। रायपुर एयरपोर्ट पर ऑक्सीजन सप्लाई में समस्या के कारण मरीज की हालत बिगड़ गई और उनकी मृत्यु हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि यह लापरवाही और अवैध वसूली का मामला है। पीड़ित भारती के पति और 2 बच्चों ने इस अस्पताल के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने और राज्य सरकार को मामले से अवगत कराया था।  जांच और कार्रवाई जांच कमेटी ने पाया कि अस्पताल प्रबंधन ने नर्सिंग होम एक्ट की धारा 9(1) और अनुसूची 1 के प्रावधानों का उल्लंघन किया। अस्पताल ने बिना डॉक्टर के एयर एम्बुलेंस में मरीज को भेजा, जो कि एक्ट के तहत गंभीर लापरवाही मानी जाती है। इसलिए कलेक्टर ने अस्पताल का अनुज्ञा पत्र निलंबित करते हुए 30 दिनों का निरस्तीकरण नोटिस जारी किया है। जुर्माना और भुगतान प्रक्रिया Raipur NHMMI अस्पताल पर 20,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। यह राशि डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से रायपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में जमा करनी होगी।

Five Day Weekend: End of Five Day Week in Chhattisgarh...! Starting from this department... see order copy here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Five Day Weekend : छत्तीसगढ़ में पूर्ववर्ती सरकार में लागू 5 डे वीक खत्म…! इस विभाग से शुरुआत…यहां देखें आदेश Copy

रायपुर, 22 मई। Five Day Weekend : छत्तीसगढ़ सरकार ने पूर्ववर्ती शासनकाल में लागू की गई फाइव डे वीक (5 दिवसीय कार्य सप्ताह) प्रणाली को समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसकी पहली झलक पुलिस विभाग में देखने को मिली है, जहां पुलिस मुख्यालय रायपुर शनिवार को भी खुलेगा। डीजीपी अशोक जुनेजा के निर्देश पर अब पुलिस मुख्यालय में शनिवार को भी कार्यालयीन कार्य संचालित होंगे। कार्य समय और उपस्थिति पुलिस मुख्यालय रायपुर में अब सप्ताह में छह दिन कार्यालय खुलेगा। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) प्रशासन द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि कार्यालयीन कार्यों की महत्ता और उनकी संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए लंबित प्रकरणों के शीघ्र निपटारे के लिए शनिवार को भी उपस्थिति अनिवार्य होगी। अन्य विभागों पर प्रभाव पुलिस विभाग में शनिवार को कार्यालय खुलने के बाद, यह संभावना जताई जा रही है कि अन्य सरकारी विभागों में भी फाइव डे वीक प्रणाली समाप्त की जा सकती है। हालांकि, इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इस बदलाव से सरकारी कर्मचारियों (Five Day Weekend) की कार्य क्षमता और उत्पादकता में वृद्धि की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि, इस निर्णय के प्रभावों का मूल्यांकन समय के साथ किया जाएगा। प्रमुख घटनाएं रायगढ़ : कलेक्टर कार्यालय में बुधवार को निरीक्षण के दौरान 8 अधिकारी और 48 कर्मचारी सुबह 10 बजे तक उपस्थित नहीं पाए गए। सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और एक दिन का वेतन काटने की चेतावनी दी गई है। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) : कलेक्टर के औचक निरीक्षण में 41 अधिकारी और कर्मचारी समय पर कार्यालय नहीं पहुंचे। 5 विभागों के कार्यालयों में ताले लगे पाए गए। कलेक्टर ने सभी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। जशपुर : यहां के अधिकांश सरकारी कार्यालयों में सुबह 10 बजे के बाद भी ताले लटके मिले। कर्मचारियों का कहना है कि वे 11 बजे के बाद आते हैं। बिलासपुर : कलेक्टर के निर्देश पर कोटा एसडीएम ने तीन प्रमुख कार्यालयों का निरीक्षण किया, जहां 33 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

National

Girl Scuty Viral Video : लड़की ने स्कूटी चलते वक़्त लडको 1 बार नहीं बल्कि कई बार ठोका…देखे आप भी Video…

नई दिल्ली, 22 मई| Girl Scuty Viral Video : आज के समय में आपको बहुत ही कम लोग ऐसे मिलेंगे जो स्मार्ट फोन तो अपने पास रखते हैं मगर फिर भी वो सोशल मीडिया से दूर रहते हैं वरना आजकल तो बच्चे तक सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाए हुए हैं। आपके घर में भी शायद किसी बच्चे ने सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाया होगा। आप भी अगर सोशल मीडिया पर हैं तो फिर आपको पता होगा कि हर दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है। कुछ वायरल पोस्ट देखकर लोग हैरान होते हैं तो कुछ पोस्ट लोगों को हंसने और ट्रोल करने पर मजबूर कर देता है। अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है वो दूसरे टाइप का ही है। वायरल वीडियो में क्या दिखा? अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि लड़की ने पहले से ही एक स्कूटी में अपनी स्कूटी को भिड़ाया हुआ है। वैसे तो उस स्कूटी पर भी तीन लोग बैठे हैं और ट्रैफिक के नियम को तोड़ रहे हैं। वीडियो में आगे नजर आता है कि लड़की अपनी स्कूटी को पीछे खींचती (Girl Scuty Viral Video)है और फिर आगे बढ़ने लगती है मगर इस दौरान वो स्पीड कंट्रोल नहीं कर पाती है और एक दूसरी स्कूटी में हल्की सी टक्कर मारते हुए सामने जाकर एक चाचा में भिड़ा देती है जिस कारण वो चाचा और लड़की दोनों गिर जाते हैं। यहां देखें वायरल वीडियो आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @PalsSkit नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘कुछ भी हो, मैं तो लड़की के सपोर्ट में हूं। जब पता है कि दीदी स्कूटी चला रही है तो रोड खाली करो न।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 21 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया (Girl Scuty Viral Video)है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- स्कूटी चलाते हुए दीदी को सलाम। दूसरे यूजर ने लिखा- दीदी तो हेवी ड्राइवर निकली। तीसरे यूजर ने लिखा- रोड क्या पूरा मोहल्ला खाली होना चाहिए।

National

Wedding Viral Video : आप भी देखिए लापरवाही का नतीजा…वायरल Video देख आप कभी भी नहीं करेंगे यह वाली गलती…

नई दिल्ली, 22 मई| Wedding Viral Video : आज के समय में शादी में दिखावे की काफी चीजें होने लगी हैं। सोशल मीडिया पर लोग एक वीडियो देखते हैं और उसमें नजर आता है कि किसी कपल ने अपनी शादी में कुछ नया किया है तो बाकी भी उसी होड़ में लग जाते हैं और अपनी शादी में उन चीजों को करने लगते हैं। इस तरह समय-समय पर ट्रेंड बदलता है और इंसान उन चीजों को फॉलो करने में लग जाता है। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं तो आपने ऐसे कई वीडियो देखे होंगे और कुछ वीडियो में यह भी देखा होगा कि उसी ट्रेंड को फॉलो करने के चक्कर में हादसे भी देखने को मिलते हैं। अभी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। वायरल वीडियो में क्या दिखा? आपने देखा होगा कि आजकल कई शादियों में शोबाजी के चक्कर में दूल्हा और दुल्हन के हाथ में एक-एक कोल्ड फायर गन थमा दिया जाता है जिसे फायर करते (Wedding Viral Video)हुए वो एंट्री करते हैं या फिर एक जगह खड़े रहते हैं। ऐसा ही कुछ वायरल वीडियो में दिखा। वीडियो में नजर आता है कि कार की छत से बाहर निकले हुए दूल्हा और दुल्हन कोल्ड फायर गन का यूज कर रहे हैं और इसी दौरान दुल्हन के हाथ में मौजूद कोल्ड फायर गन ब्लास्ट कर जाता है। इस ब्लास्ट के कारण दूल्हे की पगड़ी में आग लग जाती है मगर वो अभी भी शोबाजी में लगा हुआ है क्योंकि उसे पता ही नहीं। लोग आग देखते हैं तो फटाफट उसे बुझाते हैं। यहां देखें वायरल वीडियो आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- गजब नौटंकी रहती है आजकल की शादियों में। दूसरे यूजर ने लिखा- शादी का मतलब शादी नहीं होता, शोबाजी होता है। तीसरे यूजर ने लिखा- ये खतरनाक (Wedding Viral Video)था। एक अन्य यूजर ने लिखा- बच गया नहीं तो हो गया कल्याण।

Controversial incident: Congress leader and teacher caught red handed in objectionable condition...! Beaten up badly...
BREAKING NEWS, Raipur

STF Action : बिग ब्रेकिंग…! छत्तीसगढ़ में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ पर कार्रवाई…सरकार ने गठित की SIT…मकान मालिकों के लिए जरूरी सूचना…यहां देखें

रायपुर, 21 मई। STF Action : छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों, पाकिस्तानी और रोहिंग्या मुसलमानों के खिलाफ राज्य सरकार ने विशेष अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत स्पेशल टास्क फोर्स (STF) गठित की गई है, जो संदिग्धों की पहचान करके उन्हें होल्डिंग सेंटर तक पहुंचाएगी। राज्य में पहली बार 33 जिलों में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) का गठन किया गया है। इस टीम में 20 से ज्यादा सदस्य रहेंगे। इस टीम को लीड राजपत्रित रैंक के अधिकारी करेंगे। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव ने यह आदेश प्रदेश के सभी कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को 15 मई को जारी किया है। गोपनीय जानकारी के चलते पूरा पत्र नहीं दिखा सकते। STF का कार्य और होल्डिंग सेंटर की भूमिका STF का मुख्य उद्देश्य अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की पहचान करना और उन्हें होल्डिंग सेंटर तक पहुंचाना है। होल्डिंग सेंटर एक अस्थायी केंद्र होगा, जहां इन संदिग्धों को रखा जाएगा और उनकी नागरिकता की स्थिति की जांच की जाएगी। यह केंद्र उच्च सुरक्षा मानकों से लैस होगा, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या भागने की कोशिश को रोका जा सके। मकान मालिकों के लिए चेतावनी यदि आपने अनजाने में या जानबूझकर किसी बांग्लादेशी नागरिक, पाकिस्तानी या रोहिंग्या मुसलमान को अपने मकान में किराएदार या सहायक के रूप में रखा है, तो आप पर भी कड़ी कानूनी कार्रवाई हो सकती है। राज्य सरकार ने सभी मकान मालिकों से अपील की है कि वे अपने किरायेदारों के दस्तावेजों की जांच करें और सत्यापन करवाएं। यदि सत्यापन नहीं कराया गया, तो ऐसे मकान मालिकों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। कार्रवाई की स्थिति अब तक राज्य में 2,000 से अधिक संदिग्धों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। इनकी पहचान के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, पैन कार्ड जैसे दस्तावेजों की जांच की जा रही है। इसके अलावा, प्रदेश के विभिन्न जिलों में सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं, जिनमें दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, कोंडागांव और बस्तर शामिल हैं। घुसपैठियों पर ऐसे होगी कार्रवाई छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों पर सख्ती करने की तैयारी है। ये आदेश उसी से जुड़ा है। हालांकि इसमें कई जानकारी गोपनीय है इसलिए दैनिक भास्कर भी उसे समझते हुए साझा नहीं कर सकता। हालांकि गाइडलाइन में स्पष्ट किया गया है कि केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए नियमों के तहत घुसपैठियों पर कार्रवाई होगी। जिला प्रशासन और पुलिस के माध्यम से घुसपैठियों की पूरी जानकारी की जांच उसके मूल क्षेत्र से होगी। 30​ दिनों के अंदर सत्यापन के बाद घुसपैठिए के निर्वासन संबंधी रिपोर्ट भेजनी होगी। जांच की अवधि के दौरान संदिग्ध को होल्डिंग सेंटर में रखा जाएगा। अगर जांच के दौरान संदिग्ध बांग्लादेशी या रोहिंग्या पाया जाता है तो उसका बायोमैट्रिक्स और डिटेल गृह मंत्रालय के विदेशी पहचान पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा। ये पोर्टल https://identification-mha-goc-in है। जहां पर इंटरनेट उपलब्ध नहीं होगा, वहां पर इस प्रक्रिया को ऑफलाइन किया जाए। जिला पुलिस मॉड्यूल के तहत जिले में उपलब्ध बायोमैट्रिक उपकरण का उपयोग करेगी। बायोमैट्रिक को कैप्चर करने के लिए नफीस सॉफ्टवेयर का उपयोग बंद कर दिया जाएगा। घुसपैठियों की गिरफ्तारी की सूचना विदेश मंत्रालय को भेजनी होगी। जारी गाइडलाइन (STF Action) के अनुसार प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे लोगों को शिनाख्त की जाएगी। उनके दस्तावेजों की जांच की जाएगी। जांच के दौरान संदिग्ध विदेशी पाया गया, तो उसकी बॉयोमेट्रिक और जनसांख्यिकी ब्योरा एकत्र किया जाएगा। इस ब्योरे को राज्य सरकार को भेजा जाएगा। इस डेटा को एकत्र करने के लिए सेंटर को हाईटेक बनाया जाएगा। सेंटर में विदेशी नागरिको को मूलभूत सुविधा के अलावा चिकित्सा सुविधा भी दी जाएगी। अलग-अलग जिले में ये हैं STF के प्रभारी सबसे बड़ी टीम राजनांदगांव में इस अभियान के तहत, पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिकों (STF Action) के खिलाफ ठाणे, मुंबई और अन्य स्थानों पर भी कार्रवाई की है। इन नागरिकों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भारत में प्रवेश किया था और अब उन्हें गिरफ्तार किया गया है। राज्य सरकार का यह अभियान राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने और अवैध प्रवासियों की पहचान करके उन्हें उनके देश वापस भेजने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

Hubby Murdered: Principal along with students killed her 'teacher husband'... burnt the body in the forest and then took out the underwear...?
Crime

Hubby Murdered : प्रधानाध्यापिका ने छात्रों के साथ मिलकर की ‘शिक्षक पति’ की हत्या…जंगल में शव जलाया फिर अंडरवियर…?

यवतमाल, 21 मई। Hubby Murdered : महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला मुख्याध्यापिका ने अपने पति की हत्या जहर देकर की और फिर शव को तीन छात्रों की मदद से जंगल में ले जाकर जला दिया। 15 मई को यवतमाल के चौसाला जंगल में एक जला हुआ शव बरामद हुआ था। पुलिस ने शव की पहचान शंतनु अरविंद देशमुख के रूप में की। जांच के दौरान पता चला कि उनकी पत्नी, निधि देशमुख, जो कि सनराइज इंग्लिश मीडियम स्कूल की प्रधानाध्यापिका हैं, ने 13 मई को अपने पति को जहर देकर मार डाला। इसके बाद, उसने तीन नाबालिग छात्रों की मदद से शव को चौसाला जंगल में ले जाकर पेट्रोल से जलाया। पुलिस ने मोबाइल फोन की कॉल रिकॉर्डिंग्स और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपी महिला और छात्रों को गिरफ्तार किया। इस मामले की जांच लोहारा पुलिस स्टेशन के निरीक्षक यशोधरा मुनेश्वर के नेतृत्व में की जा रही है। सबूतों से खुला राज पुलिस की जांच में सामने आया कि शंतनु और निधि का एक साल पहले प्रेम विवाह हुआ था। हाल के दिनों में दोनों के बीच झगड़े बढ़ गए थे, जिससे शंतनु ने निधि को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। इससे तंग आकर निधि ने अपने पति की हत्या की योजना बनाई और अपने ट्यूशन में आने वाले दो छात्रों की मदद ली। इसके लिए उसने अपने ट्यूशन में आने वाले दो छात्रों की मदद ली। इसी बीच 13 मई को निधि ने शांतनु को विष देकर मार डाला। उसका शव घर में ही पड़ा था। इसके बाद निधि ने तीन छात्रों को घर बुलाकर शव को चौसाला जंगल में ले जाकर ठिकाने लगाया। हालांकि, अगले दिन उसे शव की पहचान हो जाने का डर सताने लगा, तो वह फिर रात में जंगल गई और पेट्रोल डालकर शव को जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने शव पर मिले शर्ट और बटन के आधार पर जांच जारी रखी और शांतनु के दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसी से शव की पहचान हुई।  वहीं, जब पुलिस ने निधि से पूछताछ की, तो शुरू में वह पुलिस को गुमराह करती रही, लेकिन घर में मिला अंडरवियर और शव पर मिले अंडरवियर एक ही कंपनी का होने से पुलिस को शक हुआ और दबाव बढ़ाने पर निधि ने जुर्म कबूल कर लिया।कबूलनामा के आधार पर पुलिस ने निधि और तीन नाबालिग छात्रों को हिरासत में लिया है। उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 109 और 238 के तहत मामला दर्ज (Hubby Murdered) किया गया है। पुलिस ने मोबाइल फोन की कॉल रिकॉर्डिंग्स और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपी महिला और छात्रों को गिरफ्तार किया। इस मामले की जांच लोहारा पुलिस स्टेशन के निरीक्षक यशोधरा मुनेश्वर के नेतृत्व में की जा रही है।

Surajpur's DEO suspended...had demanded a bribe of Rs 2 lakh in lieu of releasing incentive money to a private school
Chhattisgarh

Teacher Reinstated After Molestation Allegation : 4 दिन में ‘पवित्र’ कैसे हो गया हेडमास्टर…? छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक की चौंकाने वाली बहाली…सीएम के निर्देशों की खुली उड़ाई जा रही धज्जियाँ…

बिलासपुर, 22 मई| Teacher Reinstated After Molestation Allegation : छत्तीसगढ़ में नाबालिग छात्राओं से अश्लील हरकत और छेड़छाड़ जैसे गंभीर आरोपों में निलंबित किए गए शिक्षकों को सिर्फ चार दिन में बहाल किया जा रहा है। सरकारी स्कूलों में बेटियों की सुरक्षा को लेकर जिस संवेदनशीलता की अपेक्षा की जाती है, वह फाइलों की चालाकी में दम तोड़ती नजर आ रही है। मुख्य खुलासे: रामकिशोर निर्मलकर, हेडमास्टर को “बैड टच” केस में 15 मई को निलंबित किया गया था, लेकिन 4 दिन में ही बहाल कर नए स्कूल में भेज दिया गया। डीईओ ऑफिस ने आरोपों की गंभीरता को दरकिनार कर, जांच लंबित रहने के बावजूद बहाली और पदस्थापना का आदेश जारी कर (Teacher Reinstated After Molestation Allegation)दिया। अशोक कुमार कुर्रे, एक अन्य शिक्षक, जिन पर एफआईआर दर्ज है, उन्हें भी बहाल कर स्कूल भेजा गया है। सीएम के निर्देशों की अनदेखी? मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहले स्पष्ट रूप से कहा था कि बेटियों के साथ छेड़खानी के मामलों में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन इस घटनाक्रम से प्रशासनिक तंत्र की मनोवृत्ति और लापरवाही सामने आई है। बेटियों के लिए डर का माहौल इस बहाली ने बच्चों के अभिभावकों में आक्रोश भर दिया (Teacher Reinstated After Molestation Allegation)है। परिजन सवाल कर रहे हैं – “क्या स्कूल अब सुरक्षित नहीं बचे?” सोशल मीडिया पर विरोध “4-Day Cleansing?”, “Betiyon ka kya hoga?” जैसे हैशटैग ट्विटर और फेसबुक पर ट्रेंड करने लगे हैं। कई महिला संगठनों ने डीईओ पर कार्रवाई की मांग की है।

Chhattisgarh

Basavaraju Naxal Encounter : अबूझमाड़ में खत्म हुआ ‘रेड टेरर’ का अध्याय…बसवराजु की मौत से टूटी माओवाद की कमर…शवों को एयरलिफ्ट कर ले जाया जा रहा जिला मुख्यालय…

रायपुर/नारायणपुर, 22 मई 2025| Basavaraju Naxal Encounter : छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ जंगलों में हुए ऑपरेशन ने नक्सली नेटवर्क की रीढ़ तोड़ दी है। बसवराजु जैसे कुख्यात शीर्ष माओवादी नेता का एनकाउंटर महज एक कामयाबी नहीं, बल्कि यह विचारधारा के आतंक पर निर्णायक प्रहार है। मुठभेड़ में 27 नक्सलियों का ढेर, दो जवानों की शहादत, और सुरक्षाबलों की जीत के जश्न ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अब माओवादी नेटवर्क अपनी रणनीतिक ताकत और मनोबल — दोनों में कमजोर हो रहा है। इस रिपोर्ट की खास बातें: बसवराजु की मौत माओवादियों के लिए वैचारिक और संगठनात्मक दोनों मोर्चों पर बड़ा झटका है। ऑपरेशन में DRG (District Reserve Guard) की भूमिका बेहद निर्णायक (Basavaraju Naxal Encounter)रही। ये वह फोर्स है, जो नक्सलियों की भाषा, चाल और जंगलों की पहचान रखती है — और उन्हें उन्हीं की शैली में मात देती है। DRG में वे भी शामिल हैं जो कभी नक्सली थे और अब हथियार छोड़ कर राष्ट्र की रक्षा में लगे हैं। शहादत देने वाले दो वीर जवानों को नारायणपुर जिला मुख्यालय में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। ग्राउंड वीडियो वायरल: एक वायरल वीडियो में जवानों को शव बरामद करते और विजय का उत्सव मनाते देखा जा सकता है। यह सिर्फ ऑपरेशन की जीत नहीं, आत्मविश्वास की वापसी का प्रतीक है। विशेष विश्लेषण: क्या खत्म हो रहा है नक्सल नेटवर्क? विशेषज्ञों के मुताबिक बसवराजु की मौत से माओवादियों के कमांड एंड कंट्रोल में बड़ा शून्य पैदा हुआ है। उसके बाद मारे गए 5 और नक्सली यह संकेत देते हैं कि संगठन अब डिफेंसिव मोड में आ चुका (Basavaraju Naxal Encounter)है। DRG: जनता से निकली, जनता की सुरक्षा में लगी फोर्स स्थानीय युवाओं से बनी यह यूनिट जंगल की भाषा, गंध और रणनीति को समझती है कई DRG जवान पूर्व नक्सली हैं – वे नक्सल मानसिकता को अंदर से जानते (Basavaraju Naxal Encounter)हैं DRG की सफलता, ‘लोकल बनाम लोकल’ मॉडल की जीत है

Chhattisgarh

DGP Office Circular Chhattisgarh : सिर्फ छुट्टी नहीं…सिस्टम में सख्ती का संकेत…डीजीपी के आदेश से बदल रही है वर्क कल्चर की परिभाषा…देखें आदेश…

रायपुर, 22 मई| DGP Office Circular Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में शनिवार की छुट्टी खत्म होने का फैसला केवल ड्यूटी शेड्यूल का मामला नहीं है — यह प्रशासनिक अनुशासन और जवाबदेही की एक नई लकीर खींचने की शुरुआत भी मानी जा रही है। पुलिस मुख्यालय (PHQ) से जारी सर्कुलर में डीजीपी के निर्देश पर शनिवार को भी पूरे स्टाफ की उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई है। यह आदेश न केवल पुलिस कर्मियों को प्रभावित करेगा, बल्कि सरकारी कामकाज की सोच और कार्यसंस्कृति में बदलाव का संकेत भी देता है। क्या है आदेश का असली मतलब? पत्र में कहा गया है कि प्रकरणों के समय-सीमा में निराकरण के लिए सप्ताह का हर कार्यदिवस जरूरी है। इसीलिए अब शनिवार को भी पुलिस मुख्यालय और अधीनस्थ शाखाएं चालू (DGP Office Circular Chhattisgar)रहेंगी। एडीजी और एआईजी स्तर के अधिकारियों को खुद मौजूद रहकर सभी शाखाओं की मॉनिटरिंग का निर्देश दिया गया है। यह केवल एक ‘ऑफिशियल कम्युनिकेशन’ नहीं, बल्कि उस सोच का हिस्सा है जहां सरकार “वर्क लाइफ बैलेंस” से ज्यादा “वर्क कमिटमेंट” पर ज़ोर देती दिख रही है। वर्क–कल्चर शिफ्ट: क्या यही है नया प्रशासनिक टेम्पलेट? विशेषज्ञ मानते हैं कि यह फैसला वर्क कल्चर रिफॉर्म की दिशा में पहला सख्त कदम है। पहले ही मंत्रालय और एचओडी कार्यालयों में शनिवार को अधिकारी नियमित रूप से उपस्थित हो रहे (DGP Office Circular Chhattisgarh)हैं। अब इस व्यवस्था को धीरे-धीरे जनसेवा से जुड़े अन्य विभागों तक ले जाने की तैयारी भी हो सकती है। जनता के लिए कितना फायदेमंद? शुक्रवार को अधूरे कामों को लेकर जो असुविधा होती है, वह अक्सर सोमवार तक खिंच जाती है। यदि कलेक्ट्रेट, राजस्व और जनसेवा कार्यालय शनिवार को भी खुले (DGP Office Circular Chhattisgarh)रहेंगे, तो जनता को राहत मिल सकती है। यानी, छुट्टी तो गई—but सेवाओं की उपलब्धता बढ़ेगी।

Effect of Vastu Shastra: Keeping money in the wrong direction can cause financial loss...see auspicious direction and place here
Blog

Effect of Vastu Shastra : गलत दिशा में पैसे रखने से हो सकते हैं आर्थिक नुकसान…यहां देखें शुभ दिशा और स्थान

डेस्क रिपोर्टर, 22 मई। Effect of Vastu Shastra : वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में पैसों को रखने की दिशा और स्थान का सीधा प्रभाव आपकी आर्थिक स्थिति पर पड़ता है। यदि आप पैसों को गलत दिशा या स्थान पर रखते हैं, तो यह आपकी कमाई और समृद्धि पर नकारात्मक असर डाल सकता है। आइए जानते हैं कि घर में पैसों को कहां और कैसे रखना चाहिए ताकि आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहे। घर में पैसों को रखने के लिए शुभ दिशा दक्षिण-पश्चिम दिशा (नैऋत्य कोण) : वास्तु शास्त्र के अनुसार, पैसों की तिजोरी या कैश बॉक्स को हमेशा दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए। इस दिशा में रखने से घर में पैसों की कमी नहीं होती और आर्थिक स्थिति मजबूत रहती है। उत्तर-पूर्व दिशा (ईशान कोण) : यह दिशा भी पैसों को रखने के लिए शुभ मानी जाती है। यहां रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और धन की वृद्धि होती है। गलत दिशा में पैसों को रखने से होने वाले नुकसान उत्तर-पश्चिम दिशा : इस दिशा में पैसों को रखने से घर में धन की कमी हो सकती है और आर्थिक संकट आ सकते हैं। उत्तर-पूर्व दिशा : इस दिशा में पैसों को रखने से धन की हानि हो सकती है और आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है। पैसों को रखने के दौरान ध्यान रखने योग्य बातें अव्यवस्थित स्थान पर न रखें : पैसों को हमेशा साफ-सुथरे और व्यवस्थित स्थान पर रखें। अव्यवस्था से नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। फटे-पुराने नोटों से बचें : पैसों में फटे या पुराने नोट रखने से धन की ऊर्जा में बाधा उत्पन्न होती है। धारदार वस्तुओं से बचें : पैसों के साथ धारदार वस्तुएं जैसे चाकू, कैंची आदि नहीं रखनी चाहिए, क्योंकि यह आर्थिक स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव डालती हैं। आर्थिक समृद्धि के लिए अतिरिक्त उपाय मनी प्लांट या तुलसी का पौधा लगाएं : घर में मनी प्लांट या तुलसी का पौधा लगाने से धन का आगमन बढ़ता है और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। श्रीयंत्र या गोमती चक्र रखें : तिजोरी में श्रीयंत्र या गोमती चक्र रखने से धन की स्थिरता बनी रहती है और आर्थिक समृद्धि बढ़ती है। यदि आप इन वास्तु शास्त्र के सिद्धांतों (Effect of Vastu Shastra) का पालन करते हैं, तो आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। याद रखें, सही दिशा और स्थान पर पैसों को रखना आपके जीवन में समृद्धि और सफलता ला सकता है।