Author name: Ek Janta Ki Awaaz

National

Israeli Embassy Staff Shot Dead : अमेरिका में इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या…संदिग्ध ने Free Palestine के नारे लगाए…

वाशिंगटन, 22 मई| Israeli Embassy Staff Shot Dead :  अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी जो कि दुनिया की सबसे सुरक्षित जगह भी मानी जाती है, वहां से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां बुधवार की शाम को इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। ये घटना यहूदी म्यूजियम के पास हुई है। होमलैंड सिक्योरिटी सेक्रेटरी क्रिस्टी नोएम ने इस घटना की पुष्टि की है। ये यहूदी म्यूजियम वाशिंगटन डीसी में FBI के फील्ड ऑफिस से कुछ कदम की दूरी पर स्थित है संदिग्ध चिल्लाया- Free Palestine सामने आई जानकारी के मुताबिक, इजरायली दूतावास के कर्मचारियों की हत्या के संदिग्ध को गोलीबारी से पहले म्यूजियम के बाहर टहलते देखा गया था। जब उसे हिरासत में लिया गया, तो वह Free Palestine के नारे लगाने लगा। संदिग्ध की पहचान शिकागो के रहने वाले 30 साल के एलियास रोड्रिगेज के रूप में हुई है। सगाई करने वाले थे मृतक- इजरायली राजदूत मेट्रोपॉलिटन पुलिस की प्रमुख पामेला स्मिथ ने जानकारी दी है कि दो मृतकों में एक पुरुष और एक महिला (Israeli Embassy Staff Shot Dead)हैं। वह यहूदी म्यूजियम में एक कार्यक्रम से बाहर निकल रहे थे। तभी 30 वर्षीय संदिग्ध ने चार लोगों के एक समूह के पास पहुंचा और उन पर गोलियां चला दीं। अमेरिका में इजरायल के राजदूत येचिएल लीटर ने जानकारी दी है कि इस घटना में मारे गए पुरुष और महिला की सगाई होने वाली थी। शख्स ने महिला को अगले सप्ताह यरूशलेम में प्रपोज करने के इरादे से इस सप्ताह एक अंगूठी भी खरीदी थी। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिया बयान इस पूरी घटना पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान भी सामने आ गया है। ट्रंप ने कहा- “ये घटना भयानक और स्पष्ट रूप से यहूदी-विरोधी भावना पर आधारित हैं। ये अब समाप्त होनी चाहिए! नफरत और कट्टरपंथ के लिए अमेरिका में कोई जगह नहीं है। मैं पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना जताता हूं। बहुत दुख की बात है कि ऐसी चीजें हो सकती हैं! भगवान सभी का भला करे!” इजरायली दूतावास ने दिया बयान अमेरिका में इजरायली दूतावास के प्रवक्ता ताल नैम ने कहा, “आज शाम वाशिंगटन डीसी में स्थित कैपिटल यहूदी म्यूजियम में एक कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों को करीब से गोली मार दी गई। हमें कानून अधिकारियों पर पूरा भरोसा है कि वे शूटर को पकड़ लेंगे और अमेरिका में इजरायल के प्रतिनिधियों और यहूदी समुदायों की रक्षा (Israeli Embassy Staff Shot Dead)करेंगे।” FBI के प्रमुख काश पटेल भी बोले अमेरिकी जांच एजेंसी FBI के प्रमुख काश पटेल ने भी इस पूरी घटना पर बयान जारी किया है। उन्होंने कहा- “वाशिंगटन फील्ड ऑफिस के पास हुई गोलीबारी के बारे में मुझे और मेरी टीम को जानकारी दी गई है। हम अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए काम कर रहे हैं। कृपया पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करें। हम इस बारे में लोगों को अपडेट करते रहेंगे।” इजरायल ने क्या कहा? संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के राजदूत डैनी डैनन ने इस पूरी घटना को यहूदी विरोधी आतंकवाद का घृणित कृत्य करार दिया (Israeli Embassy Staff Shot Dead)है। उन्होंने एक पोस्ट में कहा- “हमें भरोसा है कि अमेरिका के अधिकारी इस आपराधिक कृत्य के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। इजराइल दुनिया भर में अपने नागरिकों और प्रतिनिधियों की सुरक्षा के लिए दृढ़ता से काम करना जारी रखेगा।”

Petrol and Diesel Price: Big Breaking...! Change in Petrol and Diesel prices in Chhattisgarh...? See the list here
BREAKING NEWS, Raipur

Petrol and Diesel Price : बिग ब्रेकिंग…! छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव…? यहां देखें List

रायपुर, 22 मई। Petrol and Diesel Price : छत्तीसगढ़ में आज, 22 मई 2025 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है। पिछले कुछ दिनों से इनकी कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। रायपुर में पेट्रोल और डीजल की वर्तमान कीमतें: यह कीमतें 10 मई 2025 से अपरिवर्तित हैं और इसमें केंद्र सरकार के उत्पाद शुल्क और राज्य सरकार के वैट शामिल हैं। हर दिन सुबह 6 बजे तेल विपणन कंपनियां (OMCs) इन कीमतों की समीक्षा करती हैं और आवश्यकतानुसार संशोधन करती हैं। यदि आप रायपुर में पेट्रोल या डीजल की ताजा कीमतों के बारे में जानना चाहते हैं, तो आप PetrolDieselPrice.com वेबसाइट्स पर नियमित रूप से अपडेट्स प्राप्त कर सकते हैं। 14 मार्च को कम हुए थे दाम मार्च में पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel Price) के भाव में कटौती की गई थी। 14 मार्च को पेट्रोल और डीजल के भाव में 2-2 रुपये की कटौती की गई थी, लेकिन यह कटौती बहुत बड़ी नहीं थी क्योंकि पेट्रोल और डीजल के दाम अब भी बहुत अधिक हैं। महानगरों में इतना हुआ पेट्रोल-डीजल का दाम प्रमुख शहरों में तेल की कीमतें

Saint Premananda: Army-Teacher-Chartered Accountant...! Left influential jobs and immersed himself in devotion... Know here about the 5 dedicated disciples of Vrindavan's gem 'Premananda Maharaj'
National

Saint Premananda : सेना-शिक्षक-चार्टर्ड अकाउंटेंट…! प्रभावशाली नौकरियां छोड़कर हुए भक्ति में लीन…वृंदावन के रत्न ‘प्रेमानंद महाराज’ के समर्पित 5 शिष्य के बारे में जानें यहां

डेस्क रिपोटर, 21 मई। Saint Premananda : बाबा प्रेमानंद महाराज जी के प्रमुख शिष्य वे हैं जिन्होंने सांसारिक सुख-सुविधाओं को त्याग कर भक्ति के मार्ग को अपनाया और महाराज जी के साथ वृंदावन में साधना और सेवा में समर्पित हो गए। इन शिष्यों में से कुछ की प्रेरणादायक कहानियां इस प्रकार हैं- नवल नागरी बाबा नवल नागरी बाबा जी पंजाब के पठानकोट के निवासी हैं। उन्होंने 2008 में भारतीय सेना में सेवा शुरू की और 2017 तक देश की सेवा की। 2016 में, कारगिल से दिल्ली की यात्रा के दौरान वे वृंदावन पहुंचे और वहाँ श्री प्रेमानंद महाराज के प्रवचन सुने। इन प्रवचनों से प्रभावित होकर उन्होंने सेना से इस्तीफा दे दिया और आध्यात्मिक मार्ग अपनाते हुए प्रेमानंद महाराज के शिष्य बन गए। वर्तमान में, नवल नागरी बाबा जी वृंदावन स्थित राधा केलिकुंज आश्रम में रहते हैं और आश्रम की व्यवस्थाओं में सक्रिय भूमिका निभाते हैं। महामधुरी बाबा महामधुरी बाबा जी पीलीभीत के निवासी हैं और पहले एक असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में काम करते थे। उनका संपर्क प्रेमानंद महाराज से उनके भाई के माध्यम से हुआ। जब वे पहली बार वृंदावन आए, तो महाराज जी के आशीर्वाद से उनका जीवन पूरी तरह बदल गया। उन्होंने अपना प्रोफेसर का पद छोड़ दिया और साधु का जीवन अपनाया। अब वे प्रेमानंद महाराज के साथ रहते हैं और उनका यह निर्णय यह साबित करता है कि जब व्यक्ति का दिल सत्य और भक्ति की ओर मुड़ता है, तो संसार की सारी सांसारिक बातें उसे त्यागनी पड़ती हैं। श्यामा शरण बाबा श्यामा शरण बाबा जी प्रेमानंद महाराज के एक ऐसे शिष्य हैं, जिनका संबंध उनके साथ खून के रिश्ते से भी जुड़ा है। वे महाराज जी के भतीजे हैं और उनका जन्म उसी घर में हुआ था, जहां प्रेमानंद महाराज का जन्म हुआ था। बचपन से ही उन्हें अपने घर में महाराज जी के जीवन के प्रेरणादायक किस्से सुनने को मिलते थे। इस कारण, उनका दिल भक्ति के मार्ग की ओर खिंचता गया और उन्होंने महाराज जी से दीक्षा लेकर उनका शिष्यत्व स्वीकार किया। उनका जीवन यह बताता है कि जब एक व्यक्ति अपने परिवार और गुरु के आशीर्वाद से जुड़ा होता है, तो वह भक्ति के रास्ते पर चलते हुए जीवन के उच्चतम उद्देश्यों की प्राप्ति कर सकता है। अलबेलीशरण बाबा अलबेलीशरण बाबा जी दिल्ली के निवासी हैं और पहले एक चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) के रूप में कार्यरत थे। प्रेमानंद महाराज के प्रवचन सुनने के बाद उन्होंने सांसारिक जीवन को त्याग दिया और भक्ति के मार्ग को अपनाया। अब वे प्रेमानंद महाराज के साथ रहते हैं और आश्रम की सेवा में लगे रहते हैं। आनंद प्रसाद बाबा  आनंद प्रसाद बाबा दिल्ली से ताल्लुक रखते हैं और उनका फुटवियर का बिजनेस था। साल 2018 में जब उन्होंने प्रेमानंद जी महाराज का प्रवचन सुना तो व्यापार छोड़कर  भक्ति में मन रमा लिया। अब वह प्रेमानंद महाराज जी के साथ रहकर आश्रम की विभिन्न गतिविधियों में योगदान दे रहे हैं। इन शिष्यों के जीवन से यह स्पष्ट होता है कि प्रेमानंद महाराज जी (Saint Premananda) के प्रवचन और आशीर्वाद से प्रभावित होकर कई लोग भक्ति के मार्ग पर चलने का निर्णय लेते हैं और सांसारिक जीवन को त्याग कर आध्यात्मिक साधना में समर्पित हो जाते हैं।

Chhattisgarh

Officer Transfers in Chhattisgarh 2025 : छत्तीसगढ़ में अफसरों की नई तैनाती फेरबदल…ये है लिस्ट…

रायपुर, 21 मई। Officer Transfers in Chhattisgarh 2025 : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा को किए गए प्रशासनिक फेरबदल को केवल रूटीन ट्रांसफर मानना इस बार शायद जल्दबाज़ी होगी। यह फेरबदल उस रणनीतिक सोच का हिस्सा माना जा सकता है, जिसके तहत राज्य सरकार अपने विभागों में नए संतुलन और ऊर्जा का संचार करना चाहती है। सामान्य प्रशासन विभाग ने जिन दो अवर सचिव और तीन अनुविभागीय अधिकारियों का स्थानांतरण किया है, उन्हें उन विभागों में तैनात किया गया है, जो विकास, शिक्षा और रोजगार जैसे प्राथमिक क्षेत्रों से जुड़े हैं। यह एक तरह से संकेत भी (Officer Transfers in Chhattisgarh 2025)है कि सरकार उन विभागों में अनुभवी और प्रभावी अधिकारियों को आगे लाकर नीतिगत निष्पादन में तेजी लाना चाहती है। ये हैं वह प्रमुख बदलाव जो इशारा कर रहे नई दिशा की ओर: दीपशिखा भगत अब स्कूल शिक्षा विभाग में नियुक्त की गई हैं — जहां शैक्षणिक गुणवत्ता और अवसंरचना सुधार की बड़ी जिम्मेदारी है। शोभरण सिंह चौरागढ़े को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भेजा गया है — जो सरकार की जमीनी योजनाओं के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कुसुम कांत अब कौशल विकास से हटकर स्कूल शिक्षा में योगदान (Officer Transfers in Chhattisgarh 2025)देंगी — यह शिक्षा क्षेत्र में दक्ष प्रबंधन की जरूरत को दर्शाता है। आनंद शुक्ला को वित्त विभाग से स्थानांतरित कर सामान्य प्रशासन विभाग में लाया गया है, जिससे विभागीय समन्वय और दक्षता को बढ़ावा मिलेगा। केनस नायक को तकनीकी शिक्षा और रोजगार विभाग में भेजा गया है — यह रोजगार सृजन को लेकर सरकार की मंशा को दर्शाता है।

Developing India-The Security Dimension: PM to attend the 60th All India Conference of Directors General/Inspectors General of Police in Raipur on 29-30 November
Chhattisgarh

DRG Operation : नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक प्रहार…! खूंखार नक्सली नेता की मौत पर PM मोदी ने छत्तीसगढ़ ऑपरेशन को ‘असाधारण सफलता’ बताया…यहां देखें Tweet

नारायणपुर, 21 मई। DRG Operation : छत्तीसगढ़ पुलिस की जिला रिजर्व गार्ड (DRG) ने अबूझमाड़ क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण ऑपरेशन के दौरान 27 नक्सलियों को ढेर कर दिया है, जिनमें कुख्यात नक्सल नेता नंबाला केशव राव (उर्फ़ बसवराज) भी शामिल हैं। नंबाला केशव राव पर 1 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था और वह 2010 में 75 CRPF जवानों की शहादत और 2013 के जीरम घाटी नरसंहार का मास्टरमाइंड था। इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने AK-47 राइफल, विस्फोटक सामग्री और अन्य हथियारों को भी बरामद किया है। यह मुठभेड़ छत्तीसगढ़ के नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों के बॉर्डर पर स्थित अबूझमाड़ क्षेत्र में हुई, जो नक्सल गतिविधियों के लिए जाना जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ऑपरेशन की सराहना करते हुए इसे ‘असाधारण सफलता’ करार दिया और सुरक्षाबलों की बहादुरी और समर्पण की सराहना की। यह ऑपरेशन नक्सल नेटवर्क की रीढ़ पर करारा प्रहार है और छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खात्मे की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

National

Inspector Sahab Fond Watching Dance : दारोगा साहब भी नाच देखने के शौकीन हैं…Video देख लोगों ने किए फनी कमेंट्स…

नई दिल्ली, 21 मई| Inspector Sahab Fond Watching Dance : सोशल मीडिया की गलियों में कब क्या देखने को मिल जाए, कुछ बताया नहीं जा सकता है। हर दिन लोग कुछ न कुछ ऐसा पोस्ट कर ही देते हैं, जो उन्हें अनोखा या फिर सबसे हटके लगता है। ऐसे अनगिनत पोस्ट सोशल मीडिया पर देखने को मिलते हैं और फिर उन्हीं सब में से कुछ जो वाकई में अलग होता है या फिर इंटरनेट की अधिकतर जनता को अलग लगता है, वो वायरल हो जाता है। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं और रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी तमाम वायरल पोस्ट देखे ही होंगे। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में क्या दिखा? अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है वो किसी ऑर्केस्ट्रा को है। वहां पर एक लड़की डांस कर रही है और कुछ लोग वहां बैठकर उस लड़की का डांस देख रहे हैं। उन्हीं लोगों के बीच में एक पुलिस वाला भी बैठा हुआ नजर आ रहा है। पुलिस की वर्दी में बैठे शख्स को डांस देखते हुए वीडियो में देखा जा सकता (Inspector Sahab Fond Watching Dance)है। अब यह वीडियो कब का है और किस जगह का है, इसकी जानकारी नहीं दी गई है मगर अभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। यहां देखें वायरल वीडियो आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर jeejaji नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो पर लिखा है, ‘ड्यूटी हो रही बहुत भयंकर।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2 हजार से अधिक लोगों ने लाइक भी किया है। वीडियो देखने के बाद लोगों ने भी कमेंट किया (Inspector Sahab Fond Watching Dance)है। एक यूजर ने लिखा- अरे सर क्या बात है। दूसरे यूजर ने लिखा- असली हप्पू सिंह। तीसरे यूजर ने लिखा- मौज मस्ती नहीं रुकनी चाहिए। चौथे यूजर ने लिखा- बिहार में आपका स्वागत है। वहीं कई यूजर्स ने हंसने वाला रिएक्शन दिया है। View this post on Instagram A post shared by JEEJAJI (@jeejaji)

National

Hippopotamus Chasing Man : शख्स के पीछे पड़ा दरियाई घोड़ा…खाने के लिए खोला बड़ा सा मुंह…आगे जो हुआ इस Video में देखें…

नई दिल्ली, 21 मई| Hippopotamus Chasing Man : सोशल मीडिया पर वाइल्ड लाइफ से जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन कुछ वीडियोज़ ऐसे भी होते हैं। जो लोगों के दिलों की धड़कनों को बढ़ा देते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स पर विशालकाय दरियाई घोड़ा (हिप्पो) हमला करता नजर आया। इस खौफनाक वीडियो में शख्स की जान बाल-बाल बची, और उसका यह दिल दहला देने वाला वीडियो अब इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है| शख्स पर दरियाई घोड़े ने किया हमला इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @AMAZlNGNATURE नामक अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 66 लाख लोगों ने देखा और 25 हजार लोगों ने लाइक किया है। वीडियो में नजर आ रहा शख्स किसी चिड़ियाघर का जूकीपर लग रहा (Hippopotamus Chasing Man)है। वीडियो में शख्स को दरियाई घोड़े के बाड़े (enclosure) से भागता हुआ देखा जा सकता है। उसके ठीक पीछे एक विशाल दरियाई घोड़ा उसका पीछा कर रहा होता है। इतने में शख्स उस बाड़े के चौखट पर गिर पड़ता है और वह दरियाई घोड़ा अपना मुंह खोले उसे खाने के लिए तैयार हो जाता है। दरियाई घोड़ा गुस्से में गुर्राता हुआ शख्स के बेहद करीब पहुंच जाता है, लेकिन आखिरी पल में शख्स तेजी से उठकर भाग निकलता है और उसकी जान बच जाती है। बेहद आक्रामक होते हैं दरियाई घोड़े यह वीडियो देखकर लोग हैरान रह गए। कई लोगों ने इसकी तुलना हॉलीवुड की थ्रिलर फिल्मों से की, तो कुछ ने शख्स की किस्मत की तारीफ की। एक यूजर ने कमेंट किया, “यह तो किसी हॉरर मूवी का सीन लगता है!” वहीं, दूसरे ने लिखा, “दरियाई घोड़ा कितना खतरनाक हो सकता (Hippopotamus Chasing Man)है, यह वीडियो उसका सबूत है।” बता दें कि दरियाई घोड़े को देखकर भले ही लगे कि वे धीमे और शांत स्वभाव के हैं, लेकिन हकीकत में वे अफ्रीका के सबसे खतरनाक जानवरों में से एक हैं। ये जानवर बेहद आक्रामक होते हैं, और इंसानों या जानवरों को भी खतरा मानकर उन हमला कर देते हैं। एक वयस्क दरियाई घोड़ा 4000 पाउंड तक वजनी हो सकता है और जमीन पर 20 मील प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है। पानी में ये और भी खतरनाक होते हैं, क्योंकि वे तेजी से तैर सकते हैं और चुपके से हमला करते हैं।

National

Maneger-Costumer Fight Video : यह भारत है, कन्नड़ नहीं बोलूंगी”…SBI मैनेजर और कस्टमर के बीच छिड़ी बहस पर क्यों मचा बवाल…? देखें VIDEO

बेंगलुरु, 21 मई| Maneger-Costumer Fight Video : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) शाखा के मैनेजर का कन्नड़ भाषा में बात करने से इनकार करना विवाद की वजह बन गया। इस घटना का वीडियो सामने आया है। दरअसल, एक ग्राहक एसबीआई शाखा के अधिकारी से कन्नड़ में बात करने की मांग करता है, लेकिन महिला अधिकारी ने इसका विरोध किया। महिला अधिकारी कर रही हैं कि वह कन्नड़ नहीं बोलेंगी। इसके बाद यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे बड़ा बवाल मच गया। विवाद के बढ़ने के बाद, महिला अधिकारी ने एक माफी वीडियो जारी किया। इस घटना ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का ध्यान आकर्षित (Maneger-Costumer Fight Video)किया, जिन्होंने एसबीआई को इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने के लिए धन्यवाद दिया| क्या कहा था महिला अधिकारी ने? वीडियो में जब ग्राहक यह कहता है कि “यह कर्नाटक है, मैम”, तो महिला अधिकारी का जवाब होता है, “यह भारत है।” इसके बाद वह कहती हैं, “मैं कन्नड़ नहीं बोलूंगी, मेरा मातृभाषा हिंदी है।” इस घटना के बाद, एक शख्स ने सोशल मीडिया पर यह लिखा, “एसबीआई शाखा मैनेजर और स्टाफ कन्नड़ भाषा का अपमान कर रहे हैं। कर्नाटका के लोगों पर हिंदी थोप रहे हैं। ग्राहकों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं।” इस व्यक्ति ने केंद्र और राज्य सरकार से त्वरित कार्रवाई की अपील की थी। महिला अधिकारी ने माफी क्यों मांगी? यह वीडियो एक्स पर वायरल हो रहा है और कई लोगों द्वारा शेयर किया जा रहा है। ऐसी ही एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए बैंक ने कहा, “हम एओ साउथ बेंगलुरु की सूर्य नगर शाखा में हाल ही में (Maneger-Costumer Fight Video)हुई घटना से बहुत चिंतित हैं। इस मामले की गहन जांच की जा रही है। भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों की भावनाओं को प्रभावित करने वाले किसी भी व्यवहार के प्रति शून्य सहनशीलता की नीति रखता है। हम सभी नागरिकों के प्रति सम्मानजनक और गरिमापूर्ण आचरण सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता में दृढ़ हैं।” मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का बयान कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा, “एसबीआई शाखा मैनेजर का कन्नड़ और अंग्रेजी बोलने से इनकार और नागरिकों के प्रति उनके असम्माननीय व्यवहार की कड़ी निंदा की जाती है।” उन्होंने एसबीआई का धन्यवाद भी किया कि उन्होंने इस मामले में त्वरित कार्रवाई (Maneger-Costumer Fight Video)की और अधिकारी को स्थानांतरित कर दिया।” एसबीआई की आई प्रतिक्रिया एसबीआई ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी, जिसमें बैंक ने कहा, “इस मामले की गहन जांच की जा रही है। भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों की भावनाओं को प्रभावित करने वाले किसी भी व्यवहार के प्रति शून्य सहनशीलता की नीति रखता है। हम सभी नागरिकों के प्रति सम्मानजनक और गरिमापूर्ण आचरण सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता में दृढ़ हैं।” कन्नड़ भाषा को लेकर विवाद क्यों बढ़ा? इस पूरे विवाद के बाद सोशल मीडिया पर कन्नड़ भाषा को लेकर बड़ी बहस छिड़ गई। कुछ लोगों ने कर्नाटक में कन्नड़ बोलने की जरूरत की बात की, जबकि अन्य ने यह तर्क दिया कि भारत में विभिन्न भाषाएं बोली जाती हैं और हर किसी के लिए सभी भाषाओं को सीखना संभव नहीं (Maneger-Costumer Fight Video)है। इसके साथ ही, यह विवाद उत्तर भारत और दक्षिण भारत के बीच भाषाई और सांस्कृतिक मतभेदों को लेकर भी बढ़ गया।

Crime

Serial Killer Story : टैक्सी ड्राइवरों की हत्या कर मगरमच्छों को खिलाता था लाशें…हैरान कर देगी ‘डॉक्टर डेथ’ की कहानी…ऐसे पकड़ा गया…

दिल्ली, 21 मई| Serial Killer Story : दिल्ली पुलिस ने ‘डॉक्टर डेथ’ के नाम से कुख्यात एक सीरियल किलर को गिरफ्तार किया है, जो पिछले साल पैरोल पर छूटने के बाद फरार हो गया था। अपराधी को राजस्थान के दौसा स्थित एक आश्रम से गिरफ्तार किया गया, जहां वह पुजारी बनकर रह रहा था। आयुर्वेद डॉक्टर से अपराधी बने 67-वर्षीय देवेन्द्र शर्मा को हत्या के कई मामलों में दोषी ठहराया गया था। वह जिन लोगों की हत्या करता था उनके शव यूपी के कासगंज स्थित उस हजारा नहर में फेंकने के लिए कुख्यात था, जिसके पानी में काफी संख्या में मगरमच्छ मौजूद होते हैं| कोर्ट सुना चुका है मृत्युदंड की सजा ‘डॉक्टर डेथ’ के नाम से कुख्यात सीरियल किलर देवेन्द्र शर्मा को दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा में सात अलग-अलग मामलों में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई (Serial Killer Story)थी और गुड़गांव की एक अदालत ने तो उसे मृत्युदंड की सजा भी सुनाई थी। डिप्टी पुलिस कमिश्नर आदित्य गौतम ने बताया कि देवेंद्र शर्मा 2002 से 2004 के बीच कई टैक्सी और ट्रक चालकों की बेरहमी से हत्या करने के जुर्म में तिहाड़ जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था, लेकिन अगस्त 2023 में वह पैरोल पर छूटने के बाद से फरार था। लंबी है क्राइम हिस्ट्री गौतम ने बताया कि शर्मा और उसके साथी फर्जी यात्राओं के लिए चालकों को बुलाते थे, उनकी हत्या कर देते थे और फिर उनके वाहनों को ‘ग्रे मार्केट’ में बेच देते (Serial Killer Story)थे। इसके बाद शव को हजारा नहर में फेंक दिया जाता था, ताकि कोई सबूत न बचे। शर्मा पर हत्या, अपहरण और लूट के 27 से अधिक मामले दर्ज हैं। 1998 से 2004 के बीच अवैध किडनी ट्रांसप्लांट रैकेट चलाने के लिए वह पहली बार कुख्यात हुआ था। उसने कई राज्यों में काम कर रहे डॉक्टरों और बिचौलियों की मदद से 125 से अधिक अवैध ट्रांसप्लांट की सुविधा देने की बात कबूल की थी। 5-7 लाख रुपये में होता था किडनी का सौदा पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी मुलाकात डॉ. अमित से साल 1998 में हुई थी। डॉ. अमित ने दिल्ली, गुरुग्राम और कई अन्य शहरों में अवैध किडनी ट्रांसप्लांट का अड्डा बना रखा (Serial Killer Story)था। अमित ने उससे किडनी डोनर लाने को कहा। जब वे एक डोनर के लिए 5 से 7 लाख रुपए देने को तैयार हो गए तो देवेंद्र इसके लिए राजी हो गया। वह बिहार, बंगाल और नेपाल के गरीब लोगों को लालच देकर डॉ. अमित के पास लाता था। इन लोगों ने वर्ष 1998 से 2004 के बीच 125 से अधिक किडनी ट्रांसप्लांट किए। वर्ष 2004 में गुरुग्राम में किडनी रैकेट मामले में देवेंद्र और अमित को गिरफ्तार किया गया था।

National

Husband-Wife Viral Video : लड़कियों को ऐसे पति मिलने लगे तो उनका क्या होगा…आप खुद देखिए वायरल Video…

नई दिल्ली, 21 मई| Husband-Wife Viral Video : सोशल मीडिया पर ऐसा कोई दिन नहीं जाता होगा जब कुछ पोस्ट न होता हो। हर दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ पोस्ट करते हैं और फिर उन्हीं में से कुछ सोशल मीडिया पर वायरल भी होते हैं। हंसी-मजाक के अलावा सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो और फोटो वायरल होते हैं। कभी-कभी कुछ ऐसे वीडियो और फोटो सामने आते हैं जिन्हें देखने के बाद इंसान हैरान हो जाता है क्योंकि ऐसा कुछ देखने की उम्मीद उसे नहीं होती है। आप अगर सोशल मीडिया पर (Husband-Wife Viral Video)हैं और रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी ऐसे कई वायरल पोस्ट देखे होंगे। अभी भी एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में क्या दिखा? अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक  शख्स बाइक पर जा रहा है। पीछे उसका बच्चा और बीवी बैठी हुई है। एक जगह वो ट्रक के काफी करीब होता है और टक्कर होने से बचाने के लिए वो बाइक को अचानक हल्का सा मोड़ता है। इस कारण बैलेंस बिगड़ता है और उसकी बीवी बाइक से नीचे उतर जाती है। हैरानी का पल इसके बाद का है क्योंकि उसे जरा भी एहसास नहीं होता (Husband-Wife Viral Video)है कि बाइक पर से कोई उतरा है और वजन कम हुआ है। वो अपनी मस्ती में जाते हुए नजर आता है। एक शख्स यह देHusband-Wife Viral Video : सोशल मीडिया पर ऐसा कोई दिन नहीं जाता होगा जब कुछ पोस्ट न होता हो। हर दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ पोस्ट करते हैं और फिर उन्हीं में से कुछ सोशल मीडिया पर वायरल भी होते हैं।खता है और उसके पीछे जाते हुए उसे टोकता है, पूछता है कि उसकी बीवी कहां मगर उसे फर्क ही नहीं पड़ता है। आगे क्या हुआ, वो वीडियो में नजर नहीं आता है। यहां देखें वायरल वीडियो आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @terakyalenadena नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए फनी तरीके से कैप्शन में लिखा है, ‘मुसीबत से छुटकारा पाने का तराकी थोड़ा कैजुअल है।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 52 हजार लोगों ने देख लिया (Husband-Wife Viral Video)है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- बच्चा भी परेशान है। दूसरे यूजर ने लिखा- उस दिन बंदा घर के बाहर सोया है। तीसरे यूजर ने लिखा- सुन भी नहीं रहा है। चौथे यूजर ने लिखा- वो नशे में है।