Author name: Ek Janta Ki Awaaz

Murder of Mother: Horrific incident from Jashpur district...! Mother was murdered and cut into pieces...then he sat near the dead body and started singing...if you don't believe it, watch the video here
Chhattisgarh, Crime

Murder of Mother : जशपुर से विभत्स घटना…! मां की हत्या कर टुकड़ों में काटा…फिर शव के पास बैठकर गाने लगा गाना…यकीन न हो तो यहां देखें VIDEO

जशपुर, 26 अगस्त। Murder of Mother : जशपुर जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र में एक विभत्स घटना सामने आई है। यहां जीत राम यादव ने अपनी ही मां गुला बाई पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। इतना ही नहीं आरोपी ने मां का शव कई टुकड़ों में बंट गया। घटना कुनकुरी के रेस्ट हाउस के सामने स्थित बेदरभद्रा बस्ती में हुई। इस अमानवीय घटना को अंजाम देने के बाद जीत राम शव के पास बैठकर गाना गाने लगा। हाथ में कुल्हाड़ी थामे बैठे आरोपी को देखकर पूरे गांव में दहशत फैल गई और लोग इकट्ठा हो गए। बहरहाल, घटना की सूचना मिलते ही कुनकुरी पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी लाश के पास हथियार लेकर बैठा था और किसी को पास आते देख कुल्हाड़ी लहराने लगता। इस वजह से लोग उसके करीब जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। काफी मशक्कत के बाद पुलिस टीम ने आरोपी को काबू में लेकर गिरफ्तार किया और कुल्हाड़ी जब्त कर ली। हत्या के पीछे के कारणों का लगाया जा रहा है पता घटना के समय घर में परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे, लेकिन उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों के बयान दर्ज किए हैं। कुनकुरी पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी का कहना है कि हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और विस्तृत जानकारी सामने आने पर साझा की जाएगी। प्रारंभिक जांच में पुलिस को (Murder of Mother) पता चला है कि आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। स्थानीय लोगों के अनुसार, जीत राम कुछ समय पहले तक केरल में मजदूरी करता था। वहीं उसके व्यवहार में अचानक बदलाव आया और उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ने लगी। दो दिन पहले ही परिजन उसे इलाज के लिए घर लेकर आए थे।

Tirupati Balaji Temple: Devotee donated 121 kg gold to Tirupati temple…worth ₹140 crores…you will be shocked to see the top 10 biggest donations…see the list here
National

Tirupati Balaji Temple : तिरुपति मंदिर को भक्त ने दान किया 121 किलो सोना…कीमत ₹140 करोड़…शीर्ष 10 सबसे बड़े दान देखकर चौंक जाएंगे…यहां देखें List

तिरुमाला, 26 अगस्त। Tirupati Balaji Temple : विश्वविख्यात तिरुपति बालाजी मंदिर में श्रद्धा और भक्ति का एक अनोखा उदाहरण सामने आया है। एक भक्त ने मंदिर को 121 किलो सोना दान किया, जिसकी बाजार मूल्य लगभग ₹140 करोड़ रुपए आंकी गई है। इस ऐतिहासिक दान की जानकारी स्वयं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने सार्वजनिक की, जिससे देशभर में चर्चा का विषय बन गया है। भक्ति से व्यापार तक, फिर लौटकर सेवा में समर्पण मुख्यमंत्री नायडू ने बताया कि यह भक्त पहले तिरुपति मंदिर में प्रार्थना कर व्यवसाय शुरू करने की प्रेरणा लेकर गया था। समय के साथ उस भक्त ने बड़ा व्यापार खड़ा किया और 6,000–7,000 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया। अपने जीवन की इस सफलता का श्रेय श्री वेंकटेश्वर स्वामी को देते हुए, उसने मंदिर को 121 किलो सोना भेंट करने का संकल्प लिया — जो अब पूरा कर दिया गया है। मूर्ति को प्रतिदिन 120 किलो सोने से सजाया जाता है मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्तमान में तिरुपति मंदिर में स्थित भगवान श्री वेंकटेश्वर की मूर्ति को प्रतिदिन लगभग 120 किलो सोने के आभूषणों से सजाया जाता है। इस पर भक्त ने कहा कि वह इससे अधिक योगदान देना चाहता है और 140 करोड़ रुपये मूल्य का 121 किलो सोना दान करेगा, जिसे अब मंदिर ट्रस्ट को सौंप दिया गया है। भक्ति, आस्था और सेवा का प्रतीक तिरुमाला स्थित श्री वेंकटेश्वर मंदिर को दुनिया के सबसे धनी और श्रद्धेय मंदिरों में गिना जाता है। यहाँ हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। मंदिर ट्रस्ट द्वारा व्यवस्थाओं को सुचारु बनाए रखने के लिए राज्य सरकार और टीटीडी (तिरुमला तिरुपति देवस्थानम) मिलकर काम करते हैं। श्रद्धा की शक्ति और दान की परंपरा तिरुपति मंदिर में दान केवल एक धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि धार्मिक आस्था, सामाजिक योगदान और व्यक्तिगत कृतज्ञता का प्रतीक है। आम आदमी से लेकर देश के बड़े उद्योगपति तक, सभी इस मंदिर के चरणों में श्रद्धा के रूप में धन और आभूषण अर्पित करते आए हैं। मुख्यमंत्री की ओर से श्रद्धालु को सम्मान मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने दानदाता की गोपनीयता बनाए रखते हुए उसकी भावना की सराहना की और कहा, यह दान केवल सोना नहीं, बल्कि भगवान के प्रति आस्था और समाज के प्रति जिम्मेदारी का प्रतीक है। यहाँ तिरुपति बालाजी मंदिर (श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर, तिरुमला) में अब तक मिले प्रमुख बड़े दान की सूची दी गई है। इस मंदिर को देश और दुनिया के सबसे धनी मंदिरों में गिना जाता है और समय-समय पर उद्योगपतियों, राजनेताओं, फिल्मी हस्तियों और आम भक्तों से करोड़ों का दान प्राप्त होता रहा है। तिरुपति बालाजी मंदिर में अब तक के प्रमुख बड़े दान वर्ष / तिथि दानकर्ता दान की प्रकृति अनुमानित मूल्य अगस्त 2025 अज्ञात भक्त 121 किलो सोना ₹140 करोड़ मई 2025 संजीव गोयनका (उद्योगपति) हीरा जड़ित सोने का हार ₹3.63 करोड़ जुलाई 2025 सुदर्शन एंटरप्राइजेज, चेन्नई 2.5 किलो सोना ₹2.4 करोड़ जनवरी 2025 वाईवीएसएस भास्कर राव (सेवानिवृत्त IRS अधिकारी) संपत्ति ₹3.66 करोड़ 2022 अज्ञात श्रद्धालु 108 सोने के सिक्के (प्रत्येक पर भगवान बालाजी की छवि) ₹50 लाख+ 2021 मुकेश अंबानी परिवार आभूषण, नकद और पूजा सामग्री ₹1.5 करोड़+ (अनुमानित) 2018 वी. विजयकांत रेड्डी (NRI) 2 करोड़ नकद और 2 किलो सोना ₹3.5 करोड़ 2015 एक गुप्त जापानी भक्त 5 किलो सोना ₹1.3 करोड़ (उस समय की दर पर) 2000 के दशक में रमेश कुमार (बेंगलुरु के व्यवसायी) हर साल ₹1 करोड़ नकद 10 वर्षों तक योगदान ध्यान देने योग्य बातें दान के प्रमुख रूप शीर्ष 10 बड़े दान क्र॰ दानकर्ता / स्रोत दान का विवरण मूल्य (अनुमानित) 1 निहितनाम NRI भक्त 121 किलो सोना ₹140 करोड़ 2 TTD द्वारा प्राप्त कुल (साल 2023) 1,031 किलो सोना ₹773 करोड़ 3 M. Ramalinga Raju (NRI) नकद योगदान ₹16 करोड़ 4 संजय पास्सी और श्रीमती शालिनी पास्सी (पास्को ग्रुप) नकद योगदान ₹10 करोड़ 5 गोपाल बालकृष्णन (तिरुनेलवेली) ₹7 करोड़ को 7 ट्रस्टों में विभाजित किया कुल ₹10 करोड़ 6 चेन्नई परिवार (रिवती विस्वनाथन) नकद ₹3.20 करोड़ + संपत्ति ₹6 करोड़ कुल ₹9.20 करोड़ 7 संजीव गोयनका (उद्योगपति) हीरा-न्यूक्त सोने का हार ₹3.63 करोड़ 8 YVSS भास्कर राव (सेवानिवृत्त IRS अधिकारी) संपत्ति दान ₹3.66 करोड़ 9 सुदर्शन एंटरप्राइजेज (चेन्नई) 2.5 किलो सोना ₹2.4 करोड़ 10 काल्यम रमन कृष्णमूर्ति (बेंगलुरु भक्त) ₹1 करोड़ नकद (अन्नदाय समर्थन ट्रस्ट) ₹1 करोड़

Ganesh Utsav: Administration strict on DJ...! No NOC will be given for operation... If rules are broken, ₹1 lakh fine will be imposed... DJ confiscated for the second time... See the serial list here
Raipur

Ganesh Utsav : DJ पर प्रशासन सख्त…! संचालन को नहीं मिलेगी NOC…नियम तोड़ा तो ₹1 लाख जुर्माना…दूसरी बार में डीजे जब्त…यहां देखें क्रमवार List

रायपुर, 26 अगस्त । Ganesh Utsav : आज से शुरू गणेशोत्सव और आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए रायपुर जिला प्रशासन ने डीजे और ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। मंगलवार को रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ASP लखन पटले की अध्यक्षता में डीजे संचालकों के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमें कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए गए। डीजे संचालन के लिए नहीं मिलेगी NOC बैठक में स्पष्ट किया गया कि इस बार प्रशासन द्वारा किसी भी डीजे संचालक को NOC (अनापत्ति प्रमाण पत्र) नहीं दिया जाएगा। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि कोई भी आयोजनकर्ता या मंडली बिना अनुमति के डीजे का उपयोग न करें, अन्यथा कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अस्पताल, स्कूल, सार्वजनिक स्थलों से 100 मीटर के दायरे में डीजे प्रतिबंधित प्रशासन ने यह भी आदेश दिया है कि अस्पताल, शैक्षणिक संस्थान और अन्य सार्वजनिक स्थलों से 100 मीटर की परिधि में डीजे और तेज आवाज वाले यंत्र पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। यह नियम ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण मानकों के तहत लागू किया गया है। रात 10 बजे के बाद साउंड सिस्टम पर पूर्ण रोक ध्वनि नियंत्रण कानून के तहत रात 10 बजे के बाद किसी भी प्रकार के डीजे या ध्वनि विस्तारक यंत्रों के संचालन पर पूर्ण प्रतिबंध लागू रहेगा। इसके उल्लंघन पर प्रत्यक्ष ₹1 लाख जुर्माना और दूसरी बार पकड़े जाने पर डीजे को जब्त करने की चेतावनी दी गई है। ASP का स्पष्ट संदेश बैठक में ASP लखन पटले ने कहा, गणेशोत्सव (Ganesh Utsav) धार्मिक आस्था का पर्व है, लेकिन इसके नाम पर ध्वनि प्रदूषण और कानून व्यवस्था को प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा। सभी आयोजकों और डीजे संचालकों को निर्देशित किया गया है कि वे नियमों का कड़ाई से पालन करें, अन्यथा प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। प्रशासन ने आयोजकों और आम नागरिकों से अपील की है कि गणेशोत्सव को शांतिपूर्ण और मर्यादित ढंग से मनाएं। धार्मिक भावनाओं की गरिमा बनाए रखते हुए कानून और पर्यावरण की मर्यादा का भी ध्यान रखें।

Digital Revolution: Digital revolution in liquor sales...! Now pick up the bottle and pay with UPI...will this be convenient for the government...sellers...customers...? Understand point-wise here
Chhattisgarh

Digital Revolution : शराब बिक्री में डिजिटल क्रांति…! अब बोतल उठाओ और UPI से चुकाओ…इससे सरकार…विक्रेताओं…ग्राहकों की सहूलियत…? बिंदुवार यहां समझें

रायपुर विश्लेषण, 26 अगस्त। Digital Revolution : छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में अब शराब की खरीद डिजिटल पेमेंट मोड (UPI, कार्ड, मोबाइल वॉलेट) से भी की जा सकेगी। यह व्यवस्था धीरे-धीरे सभी लाइसेंसी शराब दुकानों पर लागू की जा रही है। इसका उद्देश्य पारदर्शिता बढ़ाना, नकद लेनदेन में कमी लाना और सरकार के राजस्व में सुधार करना है। इस बदलाव से किसे क्या फायदा अब तक शराब की बिक्री लगभग पूरी तरह कैश आधारित होती थी। अब सरकार ने शराब दुकानों को POS मशीन, QR कोड और डिजिटल भुगतान प्रणाली से लैस करने का निर्णय लिया है, जिससे ग्राहक UPI, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या मोबाइल वॉलेट के जरिए भुगतान कर सकेंगे। 1. सरकार को फायदा राजस्व में पारदर्शिता आएगी, जिससे कर चोरी पर रोक लगेगी। नकद लेन-देन के कारण होने वाले गैर-पंजीकृत बिक्री और कालेधन के प्रवाह को रोका जा सकेगा। बिक्री डेटा रियल टाइम में सरकार के पास पहुंचेगा, जिससे राजस्व रिपोर्टिंग और निगरानी आसान होगी। 2. विक्रेताओं को फायदा? नकदी के प्रबंधन की जरूरत कम होगी, जिससे चोरी या लूट की आशंका घटेगी। बिक्री रिकॉर्ड पारदर्शी होगा, जिससे ऑडिट और लाइसेंस नवीनीकरण में सुविधा होगी। ग्राहक संतुष्ट होंगे, जिससे बिक्री में वृद्धि की संभावना है। 3. ग्राहकों को फायदा? विक्रेताओं की प्रतिक्रिया राजधानी रायपुर और दुर्ग के कुछ लाइसेंसी दुकानदारों ने इस कदम का स्वागत किया है। हालांकि कुछ विक्रेताओं ने शुरुआत में नेटवर्क और तकनीकी समस्याओं, ट्रांजेक्शन शुल्क और ग्राहकों की डिजिटल साक्षरता की कमी को लेकर चिंता भी जताई है। सुरक्षा और ट्रैकिंग का फायदा डिजिटल भुगतान के जरिए हर बिक्री का रिकॉर्ड स्टोर होता है, जिससे राज्य सरकार को शराब की खपत का भौगोलिक विश्लेषण भी संभव होगा। इसके अलावा, यह व्यवस्था नकली शराब की रोकथाम में भी मददगार हो सकती है, क्योंकि हर बोतल की बिक्री का डिजिटल लिंक रिकॉर्ड में होगा। चुनौतियाँ भी हैं ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क और POS मशीन की उपलब्धता बड़ी चुनौती हो सकती है। डिजिटल पेमेंट फ्रॉड का जोखिम, विशेषकर अपरिचित ग्राहकों द्वारा QR कोड से छेड़छाड़। नकदी पर निर्भर ग्राहकों को शुरुआत में असुविधा हो सकती है। दीर्घकालिक प्रभाव विशेषज्ञों के अनुसार, यह निर्णय भारत की डिजिटल इकॉनॉमी को मजबूती देगा। शराब बिक्री जैसी बड़ी नकद आधारित अर्थव्यवस्था को डिजिटल करना, काले धन पर चोट की दिशा में एक मजबूत कदम माना जा सकता है। सरकार का यह कदम जहां एक ओर टैक्स कलेक्शन को बढ़ावा देगा, वहीं दूसरी ओर ग्राहकों को सुविधा और विक्रेताओं को सुरक्षा प्रदान करेगा। हालांकि इसके लिए तकनीकी ढांचे और जन जागरूकता को और बेहतर बनाने की जरूरत होगी, तभी यह पहल पूर्ण रूप से सफल हो सकेगी।

Mutual Enmity: Fierce fighting between two groups in Raipur...kicks and punches continued...VIDEO viral
Chhattisgarh

Mutual Enmity : रायपुर में सरेराह दो गुटों में जमकर मारपीट…लात-घूंसे चलते रहे…VIDEO वायरल

रायपुर, 26 अगस्त। Mutual Enmity : राजधानी रायपुर में आपसी रंजिश को लेकर दो गुटों के बीच सरेराह जमकर मारपीट हुई। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। मामला पंडरी थाना क्षेत्र के साइंस सेंटर के पास का बताया जा रहा है। क्या है पूरा मामला? मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात करीब साइंस सेंटर के पास दो गुट आपस में भिड़ गए। पहले कहासुनी हुई, फिर बात हाथापाई तक पहुंच गई। इसके बाद सड़क पर खुलेआम लात-घूंसे और थप्पड़ चलने लगे। दोनों गुटों में मारपीट की पूरी घटना पास से गुजर रहे किसी राहगीर ने अपने मोबाइल में कैद कर ली, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह घटना रायपुर के पंडरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आती है, हालांकि कुछ हिस्से मोवा थाना सीमा से भी सटे हुए हैं। फिलहाल पंडरी पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है और दोनों गुटों की पहचान की जा रही है। आपसी रंजिश का मामला प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों गुटों के बीच पुरानी रंजिश थी, जिसको लेकर यह भिड़ंत हुई। हालांकि अब तक किसी पक्ष ने पुलिस में आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन वायरल वीडियो को आधार मानकर पुलिस ने स्वतः संज्ञान (Suo Motu) में मामला लिया है। पुलिस का बयान पंडरी थाना प्रभारी के अनुसार, घटना की जानकारी वीडियो के माध्यम से मिली है। संबंधित व्यक्तियों की पहचान की जा रही है। CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही सभी आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी। वीडियो से फैली सनसनी घटना का वीडियो वायरल होने के बाद शहर में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं। राह चलते लोगों में भी दहशत का माहौल देखने को मिला। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि करीब 5 से 6 युवक एक-दूसरे पर हमला कर रहे थे और कोई रोकने की हिम्मत नहीं कर पाया।

Rain and Flood Havoc: Heavy rain and flood wreak havoc in Chhattisgarh...! 17 people swept away...3 dead...watch the video here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Rain and Flood Havoc : छत्तीसगढ़ में भारी बारिश और बाढ़ का कहर…! 17 लोग बहे…3 की मौत…यहां देखें VIDEO

रायपुर, 26 अगस्त। Rain and Flood Havoc : छत्तीसगढ़ में भारी बारिश और बाढ़ ने कहर मचा दिया है। राज्य के विभिन्न हिस्सों से बाढ़ से जुड़ी कई दर्दनाक घटनाएं सामने आई हैं। सोमवार को आए दिनभर के घटनाक्रमों में कुल 17 लोग बाढ़ के पानी में बह गए, जिनमें से 11 को सुरक्षित बचा लिया गया, 3 की मौत हो गई, जबकि 3 अब भी लापता हैं। हादसे बिलासपुर, बीजापुर और पचपेड़ी जिलों से सामने आए हैं। बिलासपुर: मरही माता मंदिर दर्शन के दौरान हादसा बिलासपुर जिले में स्थित मरही माता मंदिर में दर्शन करने गए चार बच्चे बाढ़ के तेज बहाव में बह गए। घटना के बाद राहत और बचाव टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन बच्चों के शव बरामद किए, जबकि एक बच्चा अब भी लापता है। मंदिर के पास बह रही नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने से यह हादसा हुआ। बीजापुर: इंद्रावती नदी में नाव पलटी बीजापुर जिले में इंद्रावती नदी में एक नाव पलट गई। नाव में कुल 11 लोग सवार थे, जिनमें से 9 को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन दो बच्चियाँ लापता हैं। प्रशासन की ओर से SDRF और स्थानीय पुलिस की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है। पचपेड़ी: 12 वर्षीय बालक बहा पचपेड़ी क्षेत्र में एक 12 साल का बच्चा नदी के तेज बहाव में बह गया। घटना की जानकारी मिलते ही SDRF की टीम मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया गया, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। मौसम विभाग का अलर्ट राज्य में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। रायपुर, बिलासपुर, बीजापुर, महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी और बेमेतरा समेत कई जिलों में आगामी 48 घंटों तक भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। प्रशासन ने की लोगों से अपील प्रशासन ने नदियों के किनारे न जाने और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से दूर रहने की अपील की है। साथ ही, स्कूलों में अवकाश घोषित किए गए हैं और राहत शिविर तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। राहत कार्य जारी हैं। प्रशासन व आपदा प्रबंधन विभाग लगातार निगरानी कर रहा है।

Canara Bank Fraud: Big action by ED...! 9.5 lakh cash... jewelry worth 2.33 crores... two vehicles... digital equipment seized... 50 bank accounts frozen... accused caught from a five star hotel like this
BREAKING NEWS, National

Canara Bank Fraud : ईडी की बड़ी कार्रवाई…! 9.5 लाख नकदी…2.33 करोड़ के आभूषण…दो वाहन…डिजिटल उपकरण जब्त…50 बैंक खाते फ्रीज…फाइव स्टार होटल से ऐसे पकड़ा आरोपी

मुंबई, 26 अगस्त। Canara Bank Fraud : मुंबई में मौजूद ED के क्षेत्रीय कार्यालय की टीम ने केनरा बैंक से जुड़े 117.06 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के सिलसिले में वॉन्टेड आरोपी अमित अशोक थेपड़े को एक फाइव स्टार होटल से गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) 2002 के तहत चल रही जांच के तहत की गई है। ईडी के अधिकारियों ने बताया कि वॉन्टेड आरोपी अमित अशोक थेपड़े काफी समय से बचता फिर रहा था, लेकिन इसी दौरान ईडी की टीम को एक खुफिया जानकारी मिली। जिसके आधार पर 24 अगस्त को ईडी के अधिकारियों ने दक्षिण मुंबई के एक प्रमुख पांच सितारा होटल में छापेमारी की और वहां से आरोपी अमित अशोक को गिरफ्तार कर लिया।  ईडी के अधिकारियों ने जांच में पाया कि आरोपी उस फाइव स्टार होटल में पिछले दो महीनों से ठहरा हुआ था। जब होटल परिसर में तलाशी के दौरान 9.5 लाख रुपये की नकदी, 2.33 करोड़ रुपये मूल्य का सोना, सोने और हीरे के आभूषण, दो वाहन और डिजिटल उपकरण जब्त किए गए। साथ ही आरोपी से संबंधित 50 से ज़्यादा बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए। जिनमें वित्तीय लेनदेन के महत्वपूर्ण सबूत होने का शक है। गिरफ्तारी कैसे हुई? पीएमएलए की स्पेशल कोर्ट ने आरोपी को पांच दिनों के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया है। ED ने सीबीआई और एसीबी, पुणे द्वारा गैलेक्सी कंस्ट्रक्शन्स एंड कॉन्ट्रैक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड (GCCPL) और मिट्सम एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड (MEPL) के खिलाफ दर्ज दो एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की। अमित थेपड़े के स्वामित्व और नियंत्रण वाली दोनों कंपनियों ने विभिन्न अचल संपत्तियों को गिरवी रखकर केनरा बैंक से ऋण सुविधाएं हासिल की थीं। जांच से पता चला कि आरोपियों ने पहले से बेची जा चुकी संपत्तियों को गिरवी रखकर या उन्हीं संपत्तियों को दो बार गिरवी रखकर बैंक को धोखा देने की साजिश रची, जिससे उन्हें लोन मिला और बाद में निजी उपयोग के लिए पैसा बैंक से निकाला गया। ED को आगे की जांच से पता चला है कि अमित थेपड़े ने आपराधिक गतिविधियों से प्राप्त अवैध धन को परतों में बांटने और एकीकृत करने के लिए एक जटिल वित्तीय नेटवर्क बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उसकी गिरफ्तारी व्यापक निगरानी और फोरेंसिक वित्तीय विश्लेषण के बाद हुई है, जिसमें कई ऐसे लेन-देन सामने आए हैं जिनका उद्देश्य अपराध की आय के वास्तविक स्रोत को छिपाना और उसे वैध संपत्ति के रूप में प्रस्तुत करना था। इस मामले में आगे की जांच जारी है। जब्ती और खुलासे होटल से बरामद ₹9.5 लाख नकद ₹2.33 करोड़ के सोने व हीरे के आभूषण दो लग्ज़री वाहन डिजिटल डिवाइसेज़ 50 से अधिक बैंक खातों को फ्रीज किया गया है, जिनमें संदेहास्पद लेनदेन के प्रमाण मिले हैं।

Liquor Lovers: Big news for liquor lovers of Chhattisgarh...! Now this system will be implemented in liquor shops... see here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Liquor Lovers : छत्तीसगढ़ के शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खबर…! अब शराब की दुकानों में लागू होगी यह व्यवस्था…यहां देखें

रायपुर, 25 अगस्त। Liquor Lovers : छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश की सभी शराब दुकानों में कैशलेस व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया है। जल्द ही राज्य भर में ग्राहक ऑनलाइन पेमेंट से ही शराब खरीद सकेंगे। यह निर्देश आज आबकारी मंत्री लखनलाल देवांगन ने आबकारी विभाग की समीक्षा बैठक में दिए। 100% कैशलेस पेमेंट का लक्ष्य आबकारी मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि, शराब दुकानों में शत-प्रतिशत भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से हो, इसके लिए व्यवस्था सुनिश्चित करें। ऑनलाइन भुगतान को हर हाल में प्रोत्साहित किया जाए। 24×7 निगरानी के लिए CCTV कैमरा अनिवार्य मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप आबकारी मंत्री ने निर्देश दिए हैं कि सभी मदिरा दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य किया जाए। मुख्यालय से 24 घंटे निगरानी की व्यवस्था हो। अवैध मदिरा एवं मादक पदार्थों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। फॉर्म हाउस, ढाबों, होटलों मे अवैध बिक्री पर सख्ती आबकारी मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि फार्म हाउस, ढाबों और होटलों में अवैध शराब की बिक्री पर नजर रखी जाए और शराब पार्टियों पर त्वरित कार्रवाई की जाए।अंतरराज्यीय सीमाओं पर चेकपोस्टों को और अधिक सतर्क बनाया जाए। राजस्व लक्ष्य और योजनाओं की समीक्षा बैठक में मंत्री ने राजस्व लक्ष्यों की प्राप्ति पर चर्चा की, लाइसेंसिंग, मार्केटिंग कॉरपोरेशन, बार एवं क्लब संचालन की जानकारी ली तथा आगामी महीनों के लिए सुदृढ़ कार्ययोजना बनाने पर बल दिया। बैठक में शामिल वरिष्ठ अधिकारी इस बैठक में वाणिज्य कर एवं आबकारी सचिव आर. संगीता विशेष सचिव, देवेन्द्र कुमार भारद्वाज अपर आयुक्त, आशीष श्रीवास्तव अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा प्रदेश के दोनों आबकारी निगमों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बता दें कि, यह पहल राज्य में पारदर्शिता बढ़ाने, नकदी (Liquor Lovers) पर निर्भरता कम करने और अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने की दिशा में अहम मानी जा रही है।

Dearness Allowance: Chhattisgarh government's big decision...! Employees will get 55% dearness allowance...order issued
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Dearness Allowance : छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला…! कर्मचारियों को मिलेगा 55% महंगाई भत्ता…आदेश जारी

रायपुर, 25 अगस्त। Dearness Allowance : राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी का आदेश औपचारिक रूप से जारी कर दिया है। सातवें वेतनमान में आने वाले कर्मचारियों को अब 1 सितंबर 2025 से 55% DA मिलेगा। वहीं छठवें वेतनमान के कर्मचारियों को 252% DA दिया जाएगा। 7वां वेतनमान मौजूदा DA : 53%बढ़ोतरी : 2%अब मिलेगा : 55%लागू : 1 सितंबर 2025 से 6ठा वेतनमान बढ़ोतरी: 6%अब मिलेगा: 252% DA भुगतान तिथि महंगाई भत्ते की नई दरों का लाभ सितंबर 2025 के वेतन से मिलेगा, जो अक्टूबर 2025 में देय होगा। आदेश की प्रमुख बातें: मुख्यमंत्री की घोषणा पर अमल गौरतलब है कि 19 अगस्त को हुई राज्य कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री ने DA में 2% बढ़ोतरी का ऐलान किया था। अब उसका औपचारिक आदेश जारी कर दिया गया है, जिससे प्रदेश के लाखों कर्मचारी लाभान्वित होंगे।

Everyday Accident: Gariaband Breaking...! Impact of the news of a public voice... As soon as the news on the bad condition of the road was published, repair work started within 4 hours... Villagers expressed gratitude
All

Everyday Accident : गरियाबंद ब्रेकिंग…! एक जनता की आवाज़ खबर का असर…सड़क की दुर्दशा पर खबर छपते ही 4 घंटे में शुरू हुआ मरम्मत कार्य…ग्रामीणों ने जताया आभार VIDEO

उरेन्द्र साहू/गरियाबंद, 25 अगस्त। Everyday Accident : रविवार को खराब सड़क के मुद्दे पर खबर प्रकाशित हुई थी। जिसके बाद सोमवार सुबह ही ग्राम सहसपुर में खराब सड़क को लेकर प्रकाशित खबर के बाद, लोक निर्माण विभाग (PWD) राजिम की टीम ने मौके पर पहुंचकर सड़क मरम्मत कार्य शुरू कर दिया। कुछ ही घंटों में सड़क पर आवागमन सुचारू रूप से शुरू हो गया है। Everyday Accident : बदहाल सड़क से रोज दुर्घटना…! PWD, PHE और PMJSY विभाग मौत को दे रही दावत खबर के 4 घंटे भीतर हरकत में आया विभाग आपको बता दें कि मरम्मत से पहले घुटने तक गड्ढे लोगों को परेशान कर रहे थे। लोग आए दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे थे और उस स्थान पर बड़ी दुर्घटना की संभावना दिखाई दे रही थी। जिस पर गरियाबंद संवाददाता ने जनहित में कार्य करते हुए खबर प्रकाशित की। ग्रामीणों का आभार कुछ घंटे के अंदर लोक निर्माण विभाग ने बजरी (Everyday Accident) से गड्ढों को भरकर सड़क को आवाजाही के लिए खोल दिया। आसपास के ग्रामीणों ने हमारे संवाददाता और मीडिया टीम का आभार व्यक्त किया है, जिनकी पहल पर यह सुधार हुआ। उन्होंने कहा कि, सड़क की समस्या बहुत दिनों से थी, लेकिन हम बहुत खुश हैं। घुटने भर गड्ढे लोगों को परेशान ग्रामीण बता दे, सहसपुर लोहरसी मार्ग पर घुटने भर गड्ढे लोगों को परेशान कर रही है। ग्रामीणों के बताये अनुसार PHE विभाग द्वारा नाली निर्माण किया जा रहा था उस दौरान पाइप लाइन लगाने के लिये रोड को खोदा था और कामचलाऊ मिट्टी डाल कर छोड़ दिया अब वही स्थान बड़े गड्ढे का रूप ले लिया है और आय दिन राहगीर दुर्घटना के शिकार होते जा रहे है, तीज त्यौहार के दिन होने से मार्ग मे आवगमन बड़ गयी है. दोपहया वाहन गिर जा रहे है। वही बात करें खुटेरी की तो हालत बद से बत्तर हो चुकी है, इस मार्ग से जाना मतलब जान हथेली मे लेना मानो जंगल मे जवान नक्सलियों से युद्ध करने जा रही हो और परिणाम किसके पक्ष में आएगा इसका कुछ नहीं कहा जा सकता कुछ इसी प्रकार इस मार्ग की स्थिति बनी हुई है। देर रात अंधेरे में जाने पर अक्सर लोग गिर जा रहे हैं और कीचड़ से लगभग हो जा रहे हैं सड़क की हालत देख लोग अब उसे मार्ग में जाने से कतरा रहे हैं।