Author name: Ek Janta Ki Awaaz

Murder of Wife: Sensational murder from Durg district...! Wife strangled to death...accused husband surrenders
Chhattisgarh, Crime

Murder of Wife : दुर्ग जिले से सनसनीखेज हत्या…! पत्नी की गला दबाकर हत्या…आरोपी पति ने किया सरेंडर

दुर्ग, 25 अगस्त। Murder of Wife : दुर्ग जिले से एक सनसनीखेज हत्या की खबर सामने आई है। मामूली विवाद के चलते पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी, और फिर खुद थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। यह घटना जिले के नेवई थाना क्षेत्र की है, जहां शनिवार को यह वारदात हुई। घटना का पूरा घटनाक्रम पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी एकल तिवारी का अपनी पत्नी दीक्षा दुबे से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर एकल तिवारी ने दीक्षा का गला दबाकर उसकी मौके पर ही हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी एकल तिवारी ने खुद नेवई थाने पहुंचकर सरेंडर किया और पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है। एक साल पहले ही हुई थी शादी मृतिका दीक्षा दुबे की उम्र 20 वर्ष थी। वह राजनांदगांव के खपरी की रहने वाली थी। उसकी शादी 11 जुलाई 2024 को मरोदा सेक्टर निवासी एकल तिवारी से हुई थी। दीक्षा का भाई आईटीबीपी में पदस्थ है, जबकि आरोपी एकल तिवारी फ्लोर मिल चलाने और पूजा-पाठ कराने का काम करता है। परिजनों का आरोप मृतिका के परिजनों ने पुलिस को बताया कि आरोपी शादी के बाद से ही दीक्षा के साथ मारपीट और प्रताड़ना करता था। छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करता और कई बार उसे मायके भी छोड़ जाता था। समझाइश के बाद जब दीक्षा को वापस ले जाता, तो फिर से मारपीट शुरू कर देता। घटना वाले दिन भी मारपीट के बाद हत्या को अंजाम दिया गया। पुलिस ने मृतिका के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। कड़ी कार्रवाई की मांग पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर लिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। मृतिका के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Gas Cylinder Thief: Raipur Breaking...! Gas cylinder stolen from in front of the house in broad daylight... This shocking video is rapidly going viral
Chhattisgarh, Crime

Gas Cylinder Thief : रायपुर ब्रेकिंग…! दिनदहाड़े घर के सामने से चुराया गैस सिलेंडर…तेजी से वायरल हो रहा है चौंकाने वाला ये VIDEO

रायपुर, 25 अगस्त। Gas Cylinder Thief : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे छत्तीसगढ़ के रायपुर का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अज्ञात व्यक्ति दिनदहाड़े घर के सामने खड़ी गाड़ी से गैस सिलेंडर चुरा लेता है। वीडियो में पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। महज 30 सेकेंड के भीतर आरोपी बड़ी चालाकी से गाड़ी के पीछे रखा सिलेंडर उठाकर फरार हो जाता है। चौंकाने वाली बात यह है कि यह सब कुछ दिन के उजाले में हुआ, जब आस-पास लोग मौजूद थे। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को शेयर करते हुए कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि घटना रायपुर की ही है या किसी और जगह की, लेकिन छत्तीसगढ़ का बताते हुए यह वीडियो वायरल किया जा रहा है।पुलिस प्रशासन से इस वीडियो की सच्चाई की जांच की मांग की जा रही है।

Everyday Accident: Everyday accidents due to bad roads...! PWD, PHE and PMJSY departments are inviting death
Chhattisgarh

Everyday Accident : बदहाल सड़क से रोज दुर्घटना…! PWD, PHE और PMJSY विभाग मौत को दे रही दावत

गरियाबंद,  24 अगस्त। Everyday Accident : राजिम लोकनिर्माण विभाग अंतर्गत कस्बे के ग्राम सहसपुर, मार्ग, खुटेरी से मड़वाडीह PMGSY मार्ग इन दिनों राहगीरों के लिये काल बना हुआ है। हम इसलिये कह रहे है की पिछले पांच दिनों मे इस मार्ग पर दर्जनों दुर्घटना हो चुकी है किसी पैर पर चोट किसी हाँथ पर चोट किसी की माथे पर चोट किसी दिन जान को ले सकती है। घुटने भर गड्ढे लोगों को परेशान ग्रामीण सहसपुर लोहरसी मार्ग पर घुटने भर गड्ढे लोगों को परेशान कर रही है। ग्रामीणों के बताये अनुसार PHE विभाग द्वारा नाली निर्माण किया जा रहा था उस दौरान पाइप लाइन लगाने के लिये रोड को खोदा था और कामचलाऊ मिट्टी डाल कर छोड़ दिया अब वही स्थान बड़े गड्ढे का रूप ले लिया है और आय दिन राहगीर दुर्घटना के शिकार होते जा रहे है, तीज त्यौहार के दिन होने से मार्ग मे आवगमन बड़ गयी है. दोपहया वाहन गिर जा रहे है। वही बात करें खुटेरी की तो हालत बद से बत्तर हो चुकी है, इस मार्ग से जाना मतलब जान हथेली मे लेना मानो जंगल मे जवान नक्सलियों से युद्ध करने जा रही हो और परिणाम किसके पक्ष में आएगा इसका कुछ नहीं कहा जा सकता कुछ इसी प्रकार इस मार्ग की स्थिति बनी हुई है। देर रात अंधेरे में जाने पर अक्सर लोग गिर जा रहे हैं और कीचड़ से लगभग हो जा रहे हैं सड़क की हालत देख लोग अब उसे मार्ग में जाने से कतरा रहे हैं। बता दे की स्मार्ट से होकर बड़े-बड़े हाइवे चलते है और इसी में स्कूली बच्चों को स्कूल भी जाना है साथ में सड़क की बधाई स्थिति कहीं ना कहीं एक बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर रही है। इस मार्ग से होकर बड़े आला अफसर भी गुजरते हैं किंतु वह अपनी कार मे मजे के साथ गुजर जाते हैं किंतु दो पहिया वाहन वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Korba: Road in Korba becomes pond, waterlogging since two years, tired traders staged a unique protest
Business, Chhattisgarh

Korba : कोरबा में सड़क बनी तालाब, दो साल से जलभराव, थककर व्यापारियों ने किया अनोखा प्रदर्शन

कोरबा,  24 अगस्त। Korba : कोरबा जिले के कुसमुंडा क्षेत्र में सड़कों की बदहाल स्थिति और लंबे समय से चली आ रही समस्याओं के खिलाफ व्यापारियों ने एक अनूठा और प्रभावशाली विरोध प्रदर्शन किया। नाराज व्यापारियों ने विकास नगर के जलमग्न फोरलेन पर गड्ढों में जमा पानी में नहाकर प्रशासन के खिलाफ अपना आक्रोश जताया। इस विरोध प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दो साल से लगातार जलभराव, नहीं सुनवाई व्यापारिक संघ के अध्यक्ष अशोक राठौर ने बताया कि पिछले दो वर्षों से इमली छापर चौक और चर्च कॉम्प्लेक्स के पास सड़क की यही स्थिति बनी हुई है। बारिश शुरू होते ही सड़क पर बड़ा जलभराव हो जाता है जिससे दुकानदारों का व्यापार ठप हो जाता है। कॉलोनी के निवासी और राहगीर भी इस जलजमाव और कीचड़ भरी सड़कों से परेशान हैं। ओवर ब्रिज भी बंद, और बढ़ी परेशानी स्थानीय निवासियों ने बताया कि इमली छापर क्षेत्र का ओवर ब्रिज लंबे समय से बंद पड़ा है, जिससे वैकल्पिक रास्तों पर अत्यधिक दबाव पड़ रहा है। औद्योगिक क्षेत्रों – दीपका, कुसमुंडा, मोंगरा, हरदीबाजार सहित आसपास के गांवों से भारी वाहनों की आवाजाही इसी मार्ग से होती है, जिससे सड़क पर गड्ढे और गहराते जा रहे हैं। दुर्घटनाओं का भी खतरा ग्रामीणों और स्थानीय व्यापारियों के अनुसार, सड़क की बदहाली के चलते कई बार वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। इस मार्ग पर न तो पर्याप्त जल निकासी की व्यवस्था है और न ही समय पर मरम्मत होती है। मांगे और चेतावनी व्यापारियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराई जाए, जलभराव की समस्या दूर की जाए और ओवर ब्रिज को फिर से चालू किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।

Anti-Cheating BRA: A revolutionary anti-cheating bra…! The hook of the underwear will open only with the authorized fingerprint… uproar on social media… watch the video here
Entertainment

Anti-Cheating BRA : एक क्रांतिकारी एंटी-चीटिंग ब्रा…! सिर्फ अधिकृत फ़िंगरप्रिंट से खुलेगा अधोवस्त्र का हुक…सोशल मीडिया पर मचा बवाल…यहां देखें VIDEO

नई दिल्ली, 24 अगस्त। Anti-Cheating BRA : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजीबोगरीब वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि जापान में एक ‘एंटी-चीटिंग ब्रा’ बनाई गई है जो तब तक नहीं खुलती जब तक उसमें फिंगरप्रिंट स्कैन न किया जाए। वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और कई यूजर्स इसे असली प्रोडक्ट मानकर भ्रमित भी हो गए। क्या है वीडियो में? वायरल वीडियो में एक व्यक्ति ब्रा के क्लैस्प को दिखाता है, जिसमें एक इलेक्ट्रॉनिक लॉक लगा होता है।दावा है कि यह ब्रा तभी खुलेगी जब पति या प्रेमी का पंजीकृत फिंगरप्रिंट इस पर न लगेगा। इसीलिए इसे मजाक में “टच आईडी ब्रा” का नाम दिया गया। हकीकत क्या है? यह वीडियो असली प्रोडक्ट नहीं है। इसे जापान के ZAWAWORKS (युकी आइजावा) नामक क्रिएटर ने बनाया है, जो खुद को “Delusion Inventor” कहते हैं। वे सिर्फ फनी और फैंटेसी गैजेट्स बनाकर लोगों का मनोरंजन करते हैं। यह ब्रा भी केवल एक प्रोटोटाइप है और इसका उद्देश्य केवल हंसी मजाक करना था। कैसे बनाया गया था यह प्रोटोटाइप? ZAWAWORKS ने इसे 19 जुलाई 2024 को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किया था। उन्होंने बताया कि इसमें M5Stack फिंगरप्रिंट किट का इस्तेमाल किया गया था। बाद में उन्होंने साफ किया कि इसका कोई व्यावसायिक उद्देश्य नहीं था, यह बस एक जोक था। सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया जहां कुछ लोगों ने इसे हास्य और व्यंग्य के रूप में देखा, वहीं कई यूजर्स ने इस पर गंभीर आपत्ति जताई। कुछ महिलाओं ने कहा कि यह प्रोटोटाइप स्त्री स्वतंत्रता पर सवाल उठाता है और महिलाओं को नियंत्रित करने की सोच को दर्शाता है। कई यूजर्स ने लिखा, समाज का यही चेहरा है, मजाक के नाम पर महिला शरीर को वस्तु बना दिया जाता है। कुछ लोगों ने यह भी सवाल उठाया कि जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, पुरुष वर्ग ने इसे सीरियसली लेना शुरू कर दिया और इससे चीटिंग रोकी जा सकती है, जैसे तर्क देने लगे। ‘एंटी-चीटिंग ब्रा’ असल (Anti-Cheating BRA) में कोई नया इनोवेशन नहीं, बल्कि एक सोशल एक्सपेरिमेंट जैसा प्रोटोटाइप है जिसे मनोरंजन के लिए बनाया गया था। मगर यह भी साफ है कि ऐसे वीडियो समाज में जेंडर सेंसिटिविटी और नैतिकता पर गंभीर सवाल खड़े करते हैं।

Impact of the News: Impact of the news...! Investigation started in the case of death of cattle scattered in temporary Kanj House... Administration on the spot... Watch back to back videos here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Impact of the News : खबर का असर…! कांजी हाउस में बिखरे मवेशियों की मौत मामले में जांच शुरू…प्रशासन मौके पर…यहां देखें बैक टू बैक VIDEO

उरेन्द्र साहू/गरियाबंद 24 अगस्त। Impact of the News : फिंगेश्वर नगर पंचायत के अस्थायी कांजीहाउस में हुई गौवंश की मौतों को लेकर प्रशासन हरकत में आ गया है। एक जनता की आवाज़ ने सबसे पहले यह खबर दिखाई है, जिसके बाद अब इस मामले की जांच शुरू हो गई है। मौके पर पहुंची प्रशासनिक टीम बता दे, संवाददाता उरेन्द्र साहू ने सबसे पहले इस खबर को उजागर किया गया था, जिसके बाद प्रशासनिक टीम गौठान पहुंची। तहसीलदार, पुलिस बल और पशु चिकित्सकों की टीम मौके पर मौजूद है। जांच टीम ने मृत मवेशियों के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है, ताकि मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सके। यह खबर भी पढ़ें- Death of Cattle : गरियाबंद ब्रेकिंग…! अस्थायी कांजी हाउस में मवेशियों की मौत से हड़कंप…बिखरे पड़े है शव…यहां देखें बैक टू बैक VIDEO SDM ने दिए जांच के निर्देश राजिम SDM विशाल महाराणा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर यह तय होगा कि मवेशियों की मौत प्राकृतिक थी या लापरवाही का नतीजा। भूख-प्यास से मौत स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि गौठान में भोजन और पानी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी, जिसके चलते मवेशी भूख-प्यास से तड़पकर मरे। जगह-जगह गौठान के बाहर पड़े मवेशियों के शव भयावह स्थिति को उजागर कर रहे हैं। पहले भी हो चुके हैं सवाल इस अस्थायी कांजीहाउस में पहले (Impact of the News) भी सुविधाओं की कमी को लेकर आवाज उठती रही है, लेकिन प्रशासन की अनदेखी अब जानलेवा बनती दिख रही है। खबर का असर साफ दिख रहा है। सवाल ये है कि क्या दोषियों पर कार्रवाई होगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे?

Historic Decision in HC: High-paid wife asks for alimony from husband... High Court's clear decision...? See here
Chhattisgarh

Patwari Agitation Ends : पटवारी दफ्तर के लिए 1100 मंजूर…! राजस्व मंत्री से मुलाकात के बाद आंदोलन समाप्त

रायपुर, 24 अगस्त। Patwari Agitation Ends : राज्य के पटवारी संघ द्वारा आवश्यक संसाधनों की मांग को लेकर चल रहा ऑनलाइन बहिष्कार आंदोलन शनिवार को समाप्त हो गया। यह निर्णय राजस्व मंत्री टंकाराम वर्मा से हुई सकारात्मक चर्चा के बाद लिया गया। मंत्री वर्मा ने पटवारी कार्यालयों को सशक्त बनाने के निर्देश जारी करते हुए प्रत्येक कार्यालय को ₹1100 की राशि तत्काल उपलब्ध कराने की घोषणा की। राजस्व मंत्री ने बैठक के दौरान स्पष्ट संदेश दिया कि सरकार नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि अब, जब संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं, तो राजस्व प्रकरणों के निपटारे में किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मंत्री वर्मा ने कहा, “पटवारी कार्यालयों को मजबूती देने से न केवल ग्रामीण क्षेत्रों में, बल्कि शहरी क्षेत्रों में भी राजस्व से जुड़े कार्यों का त्वरित और पारदर्शी निराकरण संभव होगा।” इस बैठक के बाद राजस्व पटवारी संघ ने अपने ऑनलाइन बहिष्कार आंदोलन को समाप्त करने की घोषणा कर दी है। संघ के पदाधिकारियों ने मंत्री के आश्वासन और निर्णयों का स्वागत किया। मुख्य बिंदु इस फैसले से राज्य के लाखों नागरिकों को राहत मिलने (Patwari Agitation Ends) की उम्मीद है, जो पटवारी कार्यालयों में लंबित प्रकरणों से परेशान थे।

MBBS Counseling 2025: MBBS counseling in Chhattisgarh...! Allocation of 1988 seats completed in the first phase... CGDME gave clarity
Chhattisgarh

MBBS Counselling 2025 : छत्तीसगढ़ में MBBS काउंसलिंग…! पहले चरण में 1988 सीटों का आवंटन सम्पन्न…CGDME ने दी स्पष्टता

रायपुर, 24 अगस्त। MBBS Counselling 2025 : छत्तीसगढ़ राज्य में MBBS काउंसलिंग के पहले चरण में कुल 1988 सीटों का सफल आवंटन किया गया है। इस दौरान MBBS की 1396 और BDS की 284 सीटों पर प्रवेश सुनिश्चित हुआ। एलिजिबिलिटी लिस्ट और राज्य की मेरिट लिस्ट में अंतर को लेकर उठे सवालों पर CGDME (छत्तीसगढ़ निदेशालय चिकित्सा शिक्षा) ने स्थिति स्पष्ट की है। एलिजिबिलिटी और मेरिट लिस्ट में क्यों होता है अंतर? विभाग ने बताया कि 26 जुलाई 2025 को NTA द्वारा जारी की गई एलिजिबिलिटी लिस्ट सिर्फ अभ्यर्थियों द्वारा NEET फॉर्म में भरे गए एलिजिबिलिटी स्टेट पर आधारित होती है। इसमें डोमिसाइल सर्टिफिकेट या अन्य राज्यीय शर्तें शामिल नहीं होतीं। इसलिए कई बार NTA की लिस्ट में वे छात्र भी शामिल रहते हैं, जिन्होंने राज्य कोटे के लिए आवेदन ही नहीं किया होता। इसके विपरीत, राज्य की मेरिट लिस्ट उन्हीं अभ्यर्थियों के दस्तावेजों के आधार पर तैयार की जाती है, जिन्होंने छत्तीसगढ़ की डोमिसाइल शर्तें पूरी की हों और जरूरी प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए हों। उदाहरण के साथ समझाया गया अंतर CGDME ने महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के नियमों की तुलना करते हुए बताया कि महाराष्ट्र में डोमिसाइल के लिए 10वीं और 12वीं वहीं से पास करना अनिवार्य है। वहीं, छत्तीसगढ़ में केवल डोमिसाइल प्रमाण पत्र और राज्यीय शर्तें ही मायने रखती हैं। ऐसे में NEET फॉर्म में कोई छात्र महाराष्ट्र का एलिजिबिलिटी स्टेट भर दे और 12वीं छत्तीसगढ़ से कर डोमिसाइल शर्तें पूरी कर ले, तो वह छत्तीसगढ़ की मेरिट लिस्ट में वैध माना जाएगा। आरक्षण और प्रमाण पत्रों को लेकर भी किया गया स्पष्टीकरण विभाग ने कहा कि कई छात्र NEET फॉर्म में केंद्रीय OBC, SC/ST दर्ज करते हैं, जो छत्तीसगढ़ की आरक्षण सूची में नहीं आते। ऐसे अभ्यर्थियों को अनारक्षित श्रेणी में अवसर दिया जाता है। यदि फॉर्म भरते समय प्रमाण पत्र उपलब्ध न हो और काउंसलिंग में मूल निवासी प्रमाण प्रस्तुत किया जाए, तो छात्र को आरक्षित वर्ग में पात्र माना जाता है। दस्तावेजों की जांच और वैधता CGDME ने स्पष्ट किया कि काउंसलिंग के प्रत्येक आवंटन के बाद स्क्रूटनी अनिवार्य है। सभी प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा निर्धारित प्रारूप में जारी होने चाहिए। प्रवेश के एक दिन पहले तक जारी प्रमाण पत्र वैध माने जाएंगे। अमान्य या अनुपस्थित प्रमाण पत्र की स्थिति में आवंटन रद्द कर दिया जाएगा। जरूरत पड़ने पर क्रॉस वेरिफिकेशन भी किया जा सकता है। पारदर्शी काउंसलिंग प्रक्रिया प्रथम चरण में 1988 सीटों का आवंटन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ है। CGDME ने बताया कि पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन और पूर्ण पारदर्शिता के साथ तय नियमों के अंतर्गत कराई जा रही है। दूसरा चरण 27 अगस्त से प्रारंभ होगा। चयन प्रक्रिया छत्तीसगढ़ में MBBS और BDS काउंसलिंग (MBBS Counseling 2025) से जुड़ी जानकारी और अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट या विभागीय पोर्टल पर नजर बनाए रखें।

Serial Child Killer: After raping a two and a half year old girl, he murdered her and then did dirty things with her dead body too… the monster made more than 30 innocent people his victims
Crime

Serial Child Killer : ढाई साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या फिर शव के साथ भी किया गंदा काम…दरिंदे ने 30 से ज़्यादा मासूम को बनाया अपना शिकार

नई दिल्ली, 24 अगस्त। Serial Child Killer : दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को बहुचर्चित और दिल दहला देने वाले 2014 के मामले में 35 वर्षीय रविंद्र कुमार को हत्या और अपहरण का दोषी करार दिया है। अदालत ने कहा कि अभियोजन पक्ष ने पुख्ता सबूत पेश किए हैं और आरोपी की सफाई में कोई विश्वसनीयता नहीं है। अब 28 अगस्त को उसे सजा सुनाई जाएगी। क्या है मामला यह मामला 2014 में ढाई साल की मासूम बच्ची के अपहरण, दुष्कर्म और हत्या से जुड़ा है। बच्ची अचानक घर से लापता हो गई थी और कुछ घंटों बाद उसकी लाश बरामद हुई। पुलिस जांच के बाद रविंद्र कुमार की गिरफ्तारी हुई और पूछताछ में उसने न सिर्फ अपना अपराध कबूल किया, बल्कि यह भी स्वीकार किया कि वह अब तक 30 से अधिक बच्चियों को अपना शिकार बना चुका है। दरिंदगी की इंतिहा रविंद्र कुमार ने कबूल किया कि वह बच्चियों का अपहरण कर, उनसे दुष्कर्म करता था और फिर हत्या कर देता था। कई मामलों में वह शवों के साथ भी दरिंदगी करता था। पुलिस के अनुसार, वह नशे की हालत में रोज़ 30-40 किलोमीटर तक पैदल घूमकर शिकार की तलाश करता था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भयानक सच अदालत ने 23 अगस्त को कहा कि बच्ची को आखिरी बार रविंद्र के साथ देखा गया था, जो कि उसे अपराध से जोड़ता है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सिर पर गहरी चोट, होंठों पर दांतों के निशान और दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई है। पहले भी मिल चुकी है सजा साल 2015 में भी रविंद्र एक 6 साल की बच्ची के अपहरण मामले (Serial Child Killer) में गिरफ्तार हुआ था। मई 2023 में उसे उम्रकैद की सजा दी गई थी और वह तभी से जेल में बंद है। कोर्ट का कड़ा रुख अदालत ने रविंद्र कुमार को भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 363 (अपहरण) के तहत दोषी पाया। कोर्ट ने कहा, “यह अपराध न सिर्फ अमानवीय है, बल्कि समाज की आत्मा को झकझोर देने वाला है। ऐसे अपराधी के लिए कोई सहानुभूति या नरमी की गुंजाइश नहीं है।”

Death of Cattle: Gariaband Breaking...! Panic due to death of cattle in temporary Kanj House...dead bodies are scattered...see back to back videos here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Death of Cattle : गरियाबंद ब्रेकिंग…! अस्थायी कांजी हाउस में मवेशियों की मौत से हड़कंप…बिखरे पड़े है शव…यहां देखें बैक टू बैक VIDEO

उरेन्द्र साहू/गरियाबंद, 24 अगस्त। Death of Cattle : फिंगेश्वर नगर पंचायत के अस्थायी गौठान (कांजी हाउस) में 5 से अधिक मवेशियों की मौत हो गई है। मृत पशुओं के शव इधर-उधर बिखरे पड़े हैं, जिससे इलाके में दुर्गंध और आक्रोश दोनों फैल रहे हैं। लोगों का आरोप भूख-प्यास से मौत स्थानीय लोगों का आरोप है कि इन मवेशियों की मौत भूख और प्यास से तड़प-तड़प कर हुई है। गौठान में मौजूद करीब 200 से अधिक मवेशी भीषण कुपोषण और अव्यवस्था से जूझ रहे हैं। कुछ जगहों पर मवेशियों के कंकाल तक मिले हैं, जो प्रबंधन की लापरवाही की पोल खोलते हैं। शवों को फेंक दिया गया इधर-उधर मृत गायों और बैलों के शव बिना किसी व्यवस्था के खुले में फेंक दिए गए हैं, जिससे गौठान क्षेत्र में गंभीर संक्रमण और बदबू फैल रही है। इससे ग्रामीणों में भारी गुस्सा और नाराज़गी है। प्रशासन और नगर पंचायत पर लापरवाही का आरोप स्थानीय सामाजिक संगठनों और ग्रामीणों ने फिंगेश्वर नगर पंचायत पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जांच और कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि गौठानों के नाम पर केवल खानापूर्ति (Death of Cattle) हो रही है, ज़मीनी हकीकत बेहद भयावह है। मांगें और अगला कदम