Author name: Ek Janta Ki Awaaz

New Industrial Policy: CM Sai left for Delhi from Raipur...! Will leave for a foreign trip this evening... Listen to the video here
Chhattisgarh

New Industrial Policy : रायपुर से दिल्ली रवाना हुए CM साय…! आज शाम विदेश यात्रा पर होंगे रवाना…यहां सुनिए VIDEO

रायपुर, 21 अगस्त। New Industrial Policy : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सुबह राजधानी रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। उनके साथ मंत्री रामविचार नेताम और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल भी दिल्ली पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री को रवाना करते वक्त मंत्री गजेंद्र यादव और मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने एयरपोर्ट पर सीऑफ किया। सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री साय दिल्ली में वरिष्ठ केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। यह मुलाकात संभावित रूप से राज्य से जुड़े कुछ अहम विषयों और आगामी योजनाओं को लेकर हो सकती है। दिल्ली प्रवास के बाद मुख्यमंत्री साय आज शाम विदेश यात्रा पर रवाना होंगे। इस अंतरराष्ट्रीय दौरे में उनके साथ मुख्य सचिव अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, उद्योग सचिव रजत कुमार और CSIDC के प्रबंध निदेशक विश्वेश कुमार भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि यह दौरा निवेश और औद्योगिक विकास को लेकर अहम है। मुख्यमंत्री 31 अगस्त को विदेश दौरे से लौटेंगे। इस यात्रा को सरकार की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निवेश लाने की पहल के रूप में देखा जा रहा है। उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे सीएम साय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (New Industrial Policy) जापान की ओसाका में वर्ल्ड एक्सपो में उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे और छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे। सीएम का पहला विदेश दौरा काफी मायनों में बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है। दरअसल छत्तसीगढ़ में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। ऐसे में छत्तीसगढ़ की सरकार इस पर प्रयास कर रही है।

Girlfriend Found in Pieces: Two sacks found in a foul-smelling well... Woman's body found in 7 pieces... Former Pradhan murdered his girlfriend
National

Girlfriend Found in Pieces : दुर्गंध कुएं से मिली दो बोरी…7 टुकड़ों में मिली महिला की लाश…पूर्व प्रधान ने कर दी गर्लफ्रेंड की हत्या

झांसी, 21 अगस्त। Girlfriend Found in Pieces : झांसी के टोड़ी फतेहपुर क्षेत्र में बोरे में मिले महिला के क्षत-विक्षत शव के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार, यह कोई हादसा नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या थी, जिसे महिला के प्रेमी और उसके साथियों ने अंजाम दिया। मृतका की पहचान टीकमगढ़ निवासी रचना यादव के रूप में हुई है, जिसकी हत्या उसके प्रेमी, पूर्व प्रधान संजय पटेल ने शादी के दबाव से परेशान होकर की। क्या है पूरा मामला? 13 अगस्त को किशोरपुर गांव के एक किसान ने खेत के पास स्थित कुएं से दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची और कुएं से दो बोरियां बाहर निकालीं, तो अंदर महिला के शरीर के टुकड़े पाए गए। सिर, हाथ और पैर गायब थे। बाद में 17 अगस्त को कुएं से एक और बोरी बरामद हुई जिसमें महिला के दोनों हाथ मिले, जबकि सिर और पैर अब भी गायब थे। पुलिस की जांच में लगे 8 टीमें झांसी एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने मामले की जांच के लिए 8 टीमें बनाई थीं। 100 गांवों में पूछताछ, 200 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगालने के बावजूद पुलिस के हाथ कुछ खास नहीं लगा। बोरियों के धागे, ईंटों और मिट्टी की भी फॉरेंसिक जांच कराई गई। महिला की पहचान तब हो पाई जब एक पोस्टर देखकर एक व्यक्ति ने अपनी बहन के लापता होने की सूचना दी। मृतका की पहचान रचना यादव के रूप में हुई, जिसके पति की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी। रचना और संजय के बीच थे संबंध रचना यादव का अपने जेठ से विवाद था और वह संजय पटेल (Girlfriend Found in Pieces) से मदद ले रही थी। इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। रचना संजय पर शादी का दबाव बना रही थी और उससे पैसों की मांग भी करती थी। इसी से परेशान होकर संजय ने अपने भतीजे संदीप पटेल और एक अन्य साथी प्रदीप अहिरवार के साथ मिलकर रचना की हत्या की साजिश रची।

The case of a female guard injecting a patient in Gariaband District Hospital has heated up… The collector has issued a notice to the CMHO and the civil surgeon
Chhattisgarh

Gariaband जिला अस्पताल में महिला गार्ड द्वारा मरीज को इंजेक्शन लगाए जाने का मामला गरमाया…कलेक्टर ने CMHO और सिविल सर्जन को थमाया नोटिस

गरियाबंद, 20 अगस्त। Gariaband जिला अस्पताल गरियाबंद में एक महिला सुरक्षा गार्ड द्वारा मरीज को इंजेक्शन लगाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। घटना की खबर सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने सीएमएचओ (मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी) और सिविल सर्जन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। गंभीर लापरवाही मानते हुए जांच के आदेश प्रशासन ने इस पूरे घटनाक्रम को स्वास्थ्य सेवा में घोर लापरवाही करार दिया है। कलेक्टर ने इस मामले की जांच के स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों के अनुसार, महिला गार्ड द्वारा मरीज को इंजेक्शन लगाया जाना अस्पताल प्रशासन की मानव संसाधन और प्रक्रिया में चूक को दर्शाता है। नोटिस का जवाब नहीं देने की स्थिति में CMHO और सिविल सर्जन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है। प्रशासन की सख्त चेतावनी जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अस्पताल जैसी संवेदनशील जगह पर इस तरह की लापरवाही न सिर्फ मरीज की जान के लिए खतरा है, बल्कि स्वास्थ्य तंत्र की साख पर भी सवाल खड़ा करता है।

Demand for Agricultural College building intensifies...! City residents take out bike rally...announcement of a strike...see the video here
Chhattisgarh

Agricultural College भवन की मांग तेज़…! शहरवासियों ने निकाली बाइक रैली…महाबंद का एलान…यहां देखें VIDEO

फिंगेश्वर/राजिम, 20 अगस्त। Agricultural College : फिंगेश्वर में कृषि महाविद्यालय के स्थायी भवन निर्माण को लेकर नगरवासियों का आक्रोश फूट पड़ा है। नगर विकास समिति और स्थानीय लोगों के नेतृत्व में आज बाइक रैली निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने शासन-प्रशासन से जल्द भवन निर्माण की मांग करते हुए 21 और 22 अगस्त को फिंगेश्वर महाबंद का एलान किया है। 8 साल से छात्रावास में संचालित हो रहा है कॉलेज नगर विकास समिति के अनुसार, बीते 8 वर्षों से आईटीआई छात्रावास में कृषि महाविद्यालय का संचालन किया जा रहा है। कई बार प्रशासन को स्थायी भवन के लिए भूमि भी दिखाई जा चुकी है, लेकिन अब तक न तो भूमि आबंटित हुई है, न ही भवन निर्माण शुरू हुआ है। इससे छात्रों और नगरवासियों में गहरी नाराज़गी है। प्रदर्शनकारियों की चेतावनी अगर शासन ने मांगें नहीं मानीं तो दो दिवसीय महाबंद के बाद उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा। नगर पंचायत फिंगेश्वर के अध्यक्ष राजेंद्र सूर्यवंशी ने कहा, हमारी मांग जायज़ है। कॉलेज इतने सालों से बिना भवन के चल रहा है। हमने प्रशासन को कई बार लिखा है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। नगर विकास समिति के अध्यक्ष भागवत हरित ने कहा कि, हमने ज़मीन दिखा दी है, फिर भी सरकार चुप बैठी है। 21-22 अगस्त को हड़ताल होगी। अगर बात नहीं बनी तो आंदोलन और तेज़ होगा। वरिष्ठ नागरिक रामू राम साहू ने कहा कि, हमारे बच्चों का भविष्य अधर में है। फिंगेश्वर जैसे कस्बे में कॉलेज होना गर्व की बात है, लेकिन बिना भवन के कैसी शिक्षा मिलेगी?” क्या है मांग? कृषि महाविद्यालय के लिए स्थायी भवन का तत्काल निर्माण। भूमि आबंटन की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाए। छात्रों को बेहतर सुविधा देने की दिशा में काम हो। दो दिन का महाबंद की अपील नगर विकास समिति और नागरिकों ने व्यापारियों और आम जनता (Agricultural College) से महाबंद में सहयोग की अपील की है। साथ ही प्रशासन से जल्द निर्णय लेने की मांग की है ताकि आंदोलन की स्थिति न बने।

Governor and Speaker: Breaking news...! Raman Singh is the Governor of Maharashtra... Amar Agarwal is the Speaker...? Signs of a decision after meeting PM Modi in Delhi
Chhattisgarh, Politics

Governor and Speaker : ब्रेकिंग न्यूज…! रमन सिंह महाराष्ट्र के राज्यपाल…अमर अग्रवाल स्पीकर…? दिल्ली में PM मोदी से मुलाकात के बाद फैसले के संकेत

रायपुर, 20 अगस्त। Governor and Speaker : छत्तीसगढ़ के दिग्गज भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को महाराष्ट्र का अगला राज्यपाल बनाया जा सकता है। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, रमन सिंह पिछले दो दिनों से दिल्ली में थे और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इसी मुलाकात के बाद से यह लगभग तय माना जा रहा है कि उन्हें जल्द ही महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया जाएगा। हालांकि, आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं हुई है। अमर अग्रवाल हो सकते हैं नए स्पीकर रमन सिंह फिलहाल छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष हैं। उनके राज्यपाल बनने की संभावना के बीच यह भी खबर है कि उनकी जगह अमर अग्रवाल को विधानसभा अध्यक्ष बनाया जा सकता है। अमर अग्रवाल छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक वरिष्ठ चेहरा रहे हैं और पूर्व मंत्री भी रह चुके हैं। छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल आज पौने दो साल बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार ने बड़ा कैबिनेट विस्तार किया है। तीन नए चेहरे कैबिनेट में शामिल किए गए हैं। इसे पार्टी के संगठनात्मक संतुलन और 2028 की तैयारियों के तौर पर देखा जा रहा है। रमन सिंह का राजनीतिक सफर डॉ. रमन सिंह का राजनीतिक करियर कवर्धा नगर पालिका के पार्षद (Governor and Speaker) से शुरू हुआ था। वे सांसद, केंद्रीय मंत्री और फिर 2003 से 2018 तक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहे। 2023 में वे फिर से विधायक चुने गए और विधानसभा अध्यक्ष बने। अगर उन्हें महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया जाता है, तो यह उनके राजनीतिक करियर का एक और बड़ा मुकाम होगा।

Lok Sabha: Uproar in the House...! Bill copy torn... Papers thrown at Amit Shah... Fierce debate on 3 important bills... See here
Politics

Lok Sabha : सदन में हंगामा…! बिल की कॉपी फाड़ी… अमित शाह पर कागज फेंके…3 महत्वपूर्ण विधेयकों पर तीखी बहस…यहां देखें

नई दिल्ली, 20 अगस्त। Lok Sabha : लोकसभा में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तीन महत्वपूर्ण विधेयकों को पेश किया, जिनमें गंभीर आपराधिक मामलों में लगातार 30 दिन जेल में रहने पर किसी संवैधानिक पदाधिकारी को पद से हटाने का प्रावधान शामिल है। इन विधेयकों के पेश होते ही सदन में भारी हंगामा और नारेबाजी देखने को मिली। विधेयकों की मुख्य बातें सदन में हंगामा बिल पेश होते ही विपक्ष ने कड़ा विरोध जताया। टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने वेल में आकर नारेबाजी शुरू की। कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने बिल की कॉपी फाड़कर गृह मंत्री की ओर फेंक दी। सपा सांसद धर्मेंद्र यादव और पार्टी के अन्य सांसद भी वेल में पहुंचे और नारेबाजी की। विपक्षी सांसदों ने अमित शाह का माइक मोड़ने की भी कोशिश की। स्थिति बिगड़ने पर लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। सत्ता पक्ष का बचाव में उतरना गृह मंत्री को विरोध से घिरा देख कई भाजपा सांसद, रवनीत बिट्टू, किरेन रिजिजू, कमलेश पासवान, सतीश गौतम आदि –वेल में आकर अमित शाह के चारों ओर घेरा बना लिया और विपक्षी सांसदों को रोकने की कोशिश की। अमित शाह का जवाब- हम इतने बेशर्म नहीं हैं गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष के व्यवहार की कड़ी आलोचना करते हुए कहा, मैं जब एक झूठे मामले में जेल गया था, तब नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दिया था। अदालत से क्लीन चिट मिलने तक मैंने कोई पद स्वीकार नहीं किया। हम इतने बेशर्म नहीं कि आरोप लगें और पद पर बने रहें। विपक्ष हमें नैतिकता का पाठ न पढ़ाए। राजनीति में शुचिता और नैतिकता जरूरी है, इसलिए यह विधेयक लाया गया है। जेपीसी को भेजे गए विधेयक अमित शाह ने तीनों विधेयकों को 21 सदस्यीय संयुक्त संसदीय समिति (JPC) को भेजने का प्रस्ताव रखा, जिसे ध्वनिमत से पारित किया गया। स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा, कुछ विधेयक राजनीति में शुचिता और मर्यादा के लिए लाए जाते हैं। विपक्ष को भी इस भावना का सम्मान करना चाहिए। विपक्षी दलों ने इन विधेयकों को राजनीतिक हथकंडा बताया, जबकि सरकार ने इसे राजनीति में नैतिकता की पुनर्स्थापना की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम करार दिया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जेपीसी में होने वाली चर्चाओं के बाद ये विधेयक क्या रूप लेते हैं और विपक्ष की रणनीति क्या होगी।

Historic Decision in HC: High-paid wife asks for alimony from husband... High Court's clear decision...? See here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Division of Departments : बड़ी खबर…! मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा…किसे मिला कौन सा विभाग…यहां देखें पूरी List

रायपुर,20 अगस्त। Division of Departments : छत्तीसगढ़ में आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली सरकार ने हाल ही में शपथ लिए तीन नए मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया है। मंत्रिमंडल के इस बहुप्रतीक्षित विस्तार के साथ ही अब सरकार ने स्पष्ट कार्य विभाजन करते हुए नए चेहरों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी हैं। तीनों मंत्रियों को मिले ये विभाग गजेंद्र यादव – गुरु खुशवंत साहेब – राजेश अग्रवाल –

Political War: Political battle intensifies with cabinet expansion...! Congress taunts... 4 BJP stalwarts were merged to make a satirical video, watch it here
Chhattisgarh, Politics

Political War : मंत्रिमंडल विस्तार के साथ सियासी संग्राम तेज…! कांग्रेस का तंज…4 BJP दिग्गजों को मर्च कर बनाया व्यंग्यात्मक VIDEO यहां देखें

रायपुर, 20 अगस्त। Political War : छत्तीसगढ़ में आज चिर प्रतीक्षित मंत्रिमंडल विस्तार संपन्न हुआ। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में तीन नए मंत्रियों ने शपथ ली। गजेंद्र यादव (दुर्ग संभाग), गुरु खुशवंत साहब (रायपुर संभाग) और राजेश अग्रवाल (सरगुजा संभाग) को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। कुछ ही समय में विभागों का भी बंटवारा किया जाना है। लेकिन इस राजनीतिक घटनाक्रम के साथ ही अब सियासी बयानबाजी और व्यंग्य की जंग भी तेज हो गई है। कांग्रेस ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भाजपा पर सीधा हमला बोला है। कांग्रेस का VIDEO हमला- “छन से टूटे कोई सपना” मंत्रिमंडल विस्तार के बाद कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक विडंबनात्मक वीडियो जारी किया, जिसमें पुराने वरिष्ठ भाजपा नेताओं जिसमें अमर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, राजेश मूणत और अजय चंद्राकर जैसे चेहरों की तस्वीरें एक भावनात्मक गाने “छन से टूटे कोई सपना” के साथ जोड़कर दिखाई गईं। “प्रदेश भाजपा को मिला नया मार्गदर्शक मंडल…बधाई” इस पोस्ट के ज़रिए कांग्रेस ने भाजपा पर अपने वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी का आरोप लगाया और इसे संगठनात्मक दरकिनार करने की रणनीति बताया। भाजपा की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं भाजपा की ओर से अभी तक इस वीडियो (Political War) या टिप्पणी पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन अंदरूनी सूत्रों का मानना है कि पार्टी ने नई पीढ़ी और क्षेत्रीय संतुलन को प्राथमिकता देने की रणनीति के तहत ये फैसले लिए हैं।

Government Cabinet: After the oath taking of three new ministers, Chief Minister Vishnudev Sai spoke... Listen to the video here
Chhattisgarh, Politics

Government Cabinet : तीन नए मंत्रियों की शपथ के बाद बोले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय…यहां सुनिए VIDEO

रायपुर, 20 अगस्त। Government Cabinet : छत्तीसगढ़ में आज हुए मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य की विकास यात्रा को लेकर बड़ा बयान दिया है। तीन नए मंत्रियों की शपथ के साथ सरकार का मंत्रिमंडल अब पूर्ण रूप में सामने आया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अब छत्तीसगढ़ सरकार का मंत्रिमंडलीय परिवार पूरा हो चुका है, और राज्य ध्रुव गति से प्रगति के मार्ग पर अग्रसर होगा। विदेश यात्रा को लेकर बोले CM मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपनी आगामी विदेश यात्रा पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि वे राज्य में निवेश लाने के उद्देश्य से विदेश जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम निवेशकों को छत्तीसगढ़ में आमंत्रित करने के लिए विदेश जा रहे हैं। इससे प्रदेश में उद्योग आएंगे और हमारे बेटा-बेटियों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। मुख्यमंत्री का यह बयान उनके ‘विकास और रोजगार केंद्रित विजन’ को रेखांकित करता है। राज्य सरकार का फोकस अब सिर्फ योजनाओं के क्रियान्वयन तक सीमित नहीं, बल्कि बड़ी औद्योगिक परियोजनाओं और ग्लोबल निवेशकों को आकर्षित करने पर भी है। आज कैबिनेट विस्तार आज तीन नए मंत्री – गजेंद्र यादव, गुरु खुशवंत साहब और राजेश अग्रवाल ने मंत्री पद की शपथ ली। इस विस्तार से मंत्रिमंडल को क्षेत्रीय संतुलन मिला है और अब यह पूर्ण रूप में कार्य करने को तैयार है। मंत्रिमंडल विस्तार (Government Cabinet) के बाद मुख्यमंत्री का यह बयान स्पष्ट संकेत देता है कि छत्तीसगढ़ सरकार अब नई ऊर्जा और दिशा के साथ काम करेगी। विदेश प्रवास का उद्देश्य भी सरकार के रोजगार और निवेश केंद्रित दृष्टिकोण को दर्शाता है। अब देखने वाली बात होगी कि इन्वेस्टर मीट और वैश्विक साझेदारियों से राज्य में किस स्तर का आर्थिक परिवर्तन आता है।

Cabinet Expansion: Political congratulations pour in on the cabinet expansion... Congress MLA's witty jibe... said- dominance will remain... but whose...? See here
Chhattisgarh, Politics

Cabinet Expansion : साय कैबिनेट विस्तार पर सियासी बधाईयों का तांता…कांग्रेस MLA का चुटीला तंज…बोले- दबदबा बना रहेगा…लेकिन किसका…? यहां देखें

रायपुर, 20 अगस्त। Cabinet Expansion : छत्तीसगढ़ में आज हुए साय कैबिनेट विस्तार के बाद सियासी हलकों में बधाईयों और प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। इसी बीच अकलतरा से कांग्रेस विधायक राघवेन्द्र कुमार सिंह ने एक अलग ही अंदाज़ में अपनी बधाई दी, जो अब चर्चा का विषय बन गई है। पूर्व कांग्रेसियों पर निशाना या शुभकामना विधायक राघवेन्द्र सिंह ने शपथ लेने वाले मंत्रियों में से राजेश अग्रवाल (अंबिकापुर) और गुरु खुशवंत साहब (आरंग) का नाम लेते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “दो पूर्व कांग्रेसियों को मंत्री बनने पर हार्दिक बधाई। दबदबा बना रहेगा।” उनकी यह टिप्पणी राजनीतिक हलकों में शुभकामना के साथ-साथ चुटीला तंज भी मानी जा रही है। गौरतलब है कि दोनों नेता कभी कांग्रेस से जुड़े रहे हैं और अब भाजपा सरकार में मंत्री पद तक पहुंचे हैं। बता दें कि, गुरु खुशवंत साहब और राजेश अग्रवाल दोनों की छवि अपने-अपने क्षेत्र में जमीनी नेताओं की रही है। राजनीतिक सफर में पार्टी बदलाव के बावजूद दोनों ने जनता का भरोसा कायम रखा, और अब उन्हें मंत्री बनने का मौका मिला। कांग्रेस का सधा हुआ सियासी संदेश विधायक राघवेन्द्र सिंह का यह बयान भाजपा सरकार पर सीधा हमला नहीं करता, लेकिन यह जरूर दिखाता है कि कैबिनेट में शामिल नए चेहरों की पृष्ठभूमि को लेकर कांग्रेस सतर्क है और इस अवसर को सियासी रूप से भुनाने का प्रयास कर रही है। जहां एक ओर राज्य सरकार कैबिनेट विस्तार (Cabinet Expansion) के जरिए प्रशासनिक मजबूती की कोशिश में जुटी है, वहीं दूसरी ओर विपक्ष इस अवसर को राजनीतिक टिप्पणियों और कटाक्षों के लिए भी इस्तेमाल कर रहा है।