Author name: Ek Janta Ki Awaaz

CM Sai Cabinet Expansion: The much awaited expansion of Vishnudev Sai cabinet in Chhattisgarh...! 3 new ministers took oath... now preparations for division of departments
Chhattisgarh, Sports

CM Sai Cabinet Expansion : छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय कैबिनेट का बहुप्रतीक्षित विस्तार…! 3 नए मंत्रियों ने ली शपथ…अब विभागों के बंटवारे की तैयारी

रायपुर, 20 अगस्त। CM Sai Cabinet Expansion : छत्तीसगढ़ की राजनीति में आज एक महत्वपूर्ण अध्याय जुड़ गया, जब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य मंत्रिमंडल का बहुप्रतीक्षित विस्तार हुआ। राज्यपाल की मौजूदगी में तीन नए मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। ये शपथ ग्रहण समारोह रायपुर स्थित राजभवन में आयोजित किया गया। शपथ लेने वाले तीन नए मंत्री विभागों का बंटवारा जल्द, कुछ मंत्रियों के विभागों में भी बदलाव तीनों मंत्रियों को आज दोपहर बाद विभागों का आवंटन किया जाएगा। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के पास फिलहाल जो अतिरिक्त विभाग हैं, वे भी आज बांटे जाएंगे। इसमें शिक्षा विभाग प्रमुख रूप से शामिल है। संभावित विभागों को लेकर चर्चाएं गजेंद्र यादव को शिक्षा, उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा विभाग मिलने की संभावना जताई जा रही है। गुरु खुशवंत साहब को धर्म, संस्कृति एवं पर्यटन विभाग की जिम्मेदारी दी जा सकती है। राजेश अग्रवाल को परिवहन और खनिज संसाधन विभाग मिलने की अटकलें हैं। संतुलन साधने की कोशिश इस विस्तार के जरिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने क्षेत्रीय और सामाजिक संतुलन बनाए रखने की कोशिश की है। तीनों नेता अलग-अलग संभागों से हैं, दुर्ग, रायपुर और सरगुजा, जिससे राज्य के भौगोलिक प्रतिनिधित्व को मजबूती मिली है।

Swearing in of Ministers: Ministers' oath taking LIVE...! 3 ministers are taking oath in Raj Bhavan... watch live telecast
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Swearing in of Ministers : मंत्रियों का शपथ ग्रहण LIVE…! राजभवन में 3 मंत्री ले रहे हैं शपथ…देखिये सीधा प्रसारण

Swearing in of Ministers : मंत्रियों का शपथ ग्रहण LIVE…! राजभवन में 3 मंत्री ले रहे हैं शपथ…देखिये सीधा प्रसारण

Free Ration: Important news for ration card holders...! Changes in free ration scheme...1 crore ineligible people identified...Instructions to remove names...See list here
National

Free Ration : राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर…! मुफ्त राशन योजना में बदलाव…1 करोड़ अपात्रों की पहचान…नाम हटाने के निर्देश…यहां देखें List

नई दिल्ली, 20 अगस्त। Free Ration : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ने मुफ्त राशन योजना (NFSA) को लेकर एक महत्वपूर्ण और कड़ा फैसला लिया है। अब वे राशन कार्डधारक जो इस योजना के पात्र नहीं हैं, जल्द ही सूची से बाहर किए जा सकते हैं। सरकार ने स्पष्ट कहा है कि ऐसे लाभार्थी जो करदाता हैं, चार पहिया वाहन के मालिक हैं या किसी कंपनी के निदेशक हैं, वे गरीबों के लिए चलाई जा रही इस योजना के हकदार नहीं हैं। किन्हें योजना से हटाया जा सकता है? केंद्र सरकार ने विभिन्न सरकारी डाटाबेस का मिलान करके करीब 1 करोड़ से अधिक राशन कार्डधारकों की पहचान की है, जिन्हें जल्द ही योजना से बाहर किया जा सकता है। इनमें शामिल हैं: इन आंकड़ों की पुष्टि खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग द्वारा की गई है। क्रॉस वेरिफिकेशन के लिए उपयोग किए गए स्रोत राशन कार्डधारकों की जानकारी को निम्नलिखित मंत्रालयों और विभागों के डाटाबेस से मिलाया गया- इस क्रॉस-वेरिफिकेशन का उद्देश्य अपात्र लोगों को हटाकर वास्तविक जरूरतमंदों को लाभ देना है, जो फिलहाल प्रतीक्षा सूची में हैं। राज्यों की भूमिका क्या होगी? केंद्र सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि डुप्लिकेट कार्डों की पहचान करना और अपात्र लोगों को हटाना राज्यों की जिम्मेदारी है। इसके लिए सभी राज्यों के मुख्य सचिवों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। किन्हें नहीं मिलेगा अब मुफ्त राशन? सरकार के नियमों के अनुसार, निम्नलिखित श्रेणियों के लोग मुफ्त राशन योजना के योग्य नहीं माने जाएंगे, सभी सरकारी कर्मचारी, जिनकी वार्षिक आय 1 लाख रुपये या उससे अधिक है, चार पहिया वाहन मालिक और आयकर देने वाले नागरिकों को यह लाभ नहीं मिलेगा। राशन योजना की मौजूदा स्थिति अधिकारी बोले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण (Free Ration) विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा- “यह कदम वास्तविक जरूरतमंदों को योजना का लाभ देने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है। हमने राज्यों को सभी जरूरी आंकड़े और निर्देश दे दिए हैं। आगे की कार्रवाई अब राज्यों को करनी है।

Threat to Journalist: Contractor's bullying...! Threat to kill journalist... Demand for strict action from police
Chhattisgarh

Threat to Journalist : ठेकेदार की दबंगई…! पत्रकार को जान से मारने की धमकी…पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग

राजिम/नवापारा, 20 अगस्त। Threat to Journalist : पत्रकारों पर बढ़ते हमलों की फेहरिस्त में एक और चिंताजनक मामला जुड़ गया है। गोबरा नवापारा में स्थानीय यूट्यूब पत्रकार नागेन्द्र निषाद को जान से मारने की धमकी दी गई है। वजह, उन्होंने वार्ड क्रमांक 03 में बन रही घटिया डामर सड़क निर्माण की सच्चाई उजागर की थी। ठेकेदार को नहीं भाया सच दरअसल, 18 अगस्त को एक यूट्यूब चैनल पर एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी, जिसमें मोहल्लेवासियों की शिकायत के आधार पर निर्माणाधीन सड़क की निम्न गुणवत्ता को उजागर किया गया। रिपोर्ट में स्थानीय लोगों की नाराज़गी और प्रतिक्रिया भी दिखाई गई थी। खबर के वायरल होते ही संबंधित ठेकेदार रजत बंगानी ने नागेन्द्र निषाद को 18 अगस्त की शाम करीब 6:57 बजे कॉल कर जान से मारने की धमकी दी। पत्रकार के मुताबिक, ठेकेदार ने धमकी भरे लहजे में कहा, “तुम्हें नहीं पता मैं कौन हूं… वीडियो डिलीट नहीं किया तो गाड़ी में घूमते-घूमते कुछ भी हो सकता है…हमारे 8-10 लोग मिलकर मारेंगे तो कैमरे में अच्छा रिकॉर्डिंग आएगा।” इसके अलावा उसने अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया और डराने की कोशिश की। परिवार में दहशत इस धमकी से नागेन्द्र और उनका परिवार सदमे में है। नागेन्द्र ने बताया कि पत्रकारिता के दौरान उन्हें फील्ड में अक्सर अकेले जाना पड़ता है, जिससे किसी भी अनहोनी की आशंका बढ़ गई है। उन्होंने गोबरा नवापारा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए ठेकेदार के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। कार्रवाई की मांग घटना के विरोध में क्षेत्र के पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता और बुद्धिजीवी भी एकजुट हो गए हैं। सभी ने इस हरकत की कड़े शब्दों में निंदा की और चेतावनी दी कि यदि दोषी ठेकेदार पर त्वरित और कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। यह घटना न सिर्फ एक पत्रकार को धमकाने (Threat to Journalist) की है, बल्कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर सीधा हमला है। अब देखना यह है कि पुलिस और प्रशासन पत्रकार की सुरक्षा और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा में कितनी तत्परता और सख्ती दिखाते हैं।

Indian Railways Luggage Rules: Big news...! Now there will be 'airport style' luggage checking at railway stations... Fine will be imposed on luggage exceeding the prescribed limit... See the list of luggage here
National

Indian Railways Luggage Rules : बड़ी खबर…! अब रेलवे स्टेशनों पर होगा ‘एयरपोर्ट स्टाइल’ लगेज चेकिंग…तय सीमा से ज्यादा सामान पर लगेगा जुर्माना…यहां देखें लगेज की List

लखनऊ, 19 अगस्त। Indian Railways Luggage Rules : अगर आप अक्सर ट्रेन से सफर करते हैं और भारी सामान साथ लेकर चलते हैं, तो अब आपको सतर्क रहने की जरूरत है। भारतीय रेलवे ने एक नई लगेज चेकिंग व्यवस्था लागू करने का फैसला किया है, जिसमें अब प्रमुख स्टेशनों पर एयरपोर्ट की तर्ज पर यात्रियों के बैग की जांच की जाएगी। यह व्यवस्था उत्तर रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे द्वारा लखनऊ और प्रयागराज मंडल के कुछ प्रमुख स्टेशनों से शुरू की जा रही है। क्या है नई व्यवस्था? रेलवे अब स्टेशनों पर यात्रियों के सामान का वजन और आकार जांचेगा। इसके लिए स्टेशन परिसर में इलेक्ट्रॉनिक लगेज वेट मशीनें लगाई जा रही हैं। लखनऊ नॉर्दर्न रेलवे के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी के अनुसार, इस कदम का उद्देश्य यात्रा को सुरक्षित, सुविधाजनक और अनुशासित बनाना है। नए लगेज नियम-मुफ्त सीमा और शुल्क श्रेणी मुफ्त लगेज सीमा अतिरिक्त छूट (बिना शुल्क) फर्स्ट एसी 70 किलो +10 किलो तक फ्री सेकेंड एसी 50 किलो +10 किलो तक फ्री थर्ड एसी/स्लीपर 40 किलो +10 किलो तक फ्री जनरल/2nd सिटिंग 35 किलो +10 किलो तक फ्री अगर वजन तय सीमा से अधिक हुआ, तो सामान की बुकिंग करानी होगी और अतिरिक्त शुल्क देना पड़ेगा। केवल वजन ही नहीं, बल्कि बैग का आकार भी महत्वपूर्ण है। यदि बैग का आकार तय सीमा से अधिक हुआ, तो वजन सीमा में होने पर भी पेनल्टी लग सकती है। किन स्टेशनों पर लागू होगी व्यवस्था? नए नियमों को इन प्रमुख स्टेशनों पर लागू किया जा रहा है: इन स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक लगेज वेट स्कैनर लगाए जा रहे हैं, जो यात्रियों के प्रवेश से पहले ही सामान का मूल्यांकन करेंगे। नियम तोड़ने पर क्या होगा? तय सीमा से ज्यादा सामान ले जाने पर पेनल्टी देनी होगी। यदि बिना बुकिंग के भारी सामान पकड़ा गया, तो यात्रियों को फाइन देना होगा और सामान ट्रेन में ले जाने से रोका जा सकता है। बदलाव का उद्देश्य रेलवे अधिकारियों के अनुसार, “कई बार यात्री तय सीमा से अधिक सामान लेकर कोच में अव्यवस्था और सुरक्षा संकट पैदा करते हैं। इस व्यवस्था का उद्देश्य यात्रा को सुगम, सुरक्षित और नियंत्रित बनाना है।” यह व्यवस्था फिलहाल कुछ स्टेशनों पर लागू की जा रही है, लेकिन धीरे-धीरे इसे देशभर में फैलाया जा सकता है।

Historic Decision in HC: High-paid wife asks for alimony from husband... High Court's clear decision...? See here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

CM विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल का विस्तार कल…! सुबह 10:30 बजे नए मंत्री लेंगे शपथ

रायपुर, 19 अगस्त। CM Vishnudev Sai : छत्तीसगढ़ की राजनीति में लंबे समय से चल रहा मंत्रिमंडल विस्तार का इंतजार अब आखिरकार खत्म होने जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य मंत्रिपरिषद का विस्तार कल, 20 अगस्त को सुबह 10:30 बजे किया जाएगा। इस मौके पर नए मंत्रियों को राजभवन में शपथ दिलाई जाएगी। राजभवन में तैयारियां पूरी राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राज्यपाल रमेन डेका खुद इस ऐतिहासिक अवसर पर मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री के हालिया बयान से यह साफ हो गया है कि अब इंतजार खत्म हो चुका है। मुख्यमंत्री का बड़ा संकेत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार शाम मीडिया से बात करते हुए कहा- “इंतजार की घड़ी अब पूरी होने वाली है, बहुत जल्द बड़ा फैसला सामने आएगा।” इस बयान के बाद ही राजनीतिक हलकों में हलचल और तेज हो गई थी। भाजपा विधायक दल को दी गई सूचना भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी विधायकों को शपथ ग्रहण समारोह की औपचारिक सूचना भेज दी है। इस सूचना के बाद यह तय हो गया कि अब नए चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल होने जा रहे हैं।

Lunar Eclipse: Second lunar eclipse of the year 2025...! It will be visible in India...'Blood Moon' will also appear on full moon...See the time and precautions here
National

Lunar Eclipse : साल 2025 का दूसरा चंद्र ग्रहण…! भारत में दिखाई देगा…पूर्णिमा पर भी लगेगा ‘ब्लड मून’…यहां देखें समय और सावधानियां

डेस्क रिपोर्ट, 19 अगस्त। Lunar Eclipse : इस साल भाद्रपद मास की पूर्णिमा तिथि पर साल का दूसरा और आखिरी पूर्ण चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है। यही पूर्णिमा से पितृपक्ष की शुरुआत भी होती है। इस दिन चंद्रमा का रंग लाल दिखाई देगा, जिसे ब्लड मून कहा जाता है। सूतक काल में न करें ये गलतियां यह एक ग्रहण पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा और भारत में स्पष्ट रूप से दिखाई देगा। इसी कारण इस बार इसका सूतक काल भी मान्य रहेगा। आइए जानते हैं कि भारतीय समयानुसार इस चंद्र ग्रहण का समय क्या रहेगा और इसके सूतक काल में कौन सी गलतियां करने से आपको बचना है। चंद्र ग्रहण का समय (भारतीय समयानुसार) ग्रहण आरंभ: रात 9:58 बजे ग्रहण समाप्ति: रात 1:26 बजे (8 सितंबर) सूतक काल का समय सूतक प्रारंभ: दोपहर 12:57 बजे (7 सितंबर) चूंकि यह ग्रहण भारत में दृश्यमान होगा, इसलिए सूतक काल मान्य रहेगा। सूतक काल में क्या न करें? पितृपक्ष का आरंभ और सावधानी इस दिन पितृपक्ष की शुरुआत भी हो रही है। इसलिए परंपरागत रिवाज जैसे श्राद्ध कर्म, तर्पण आदि को सूतक काल लगने से पहले ही पूरा कर लें। वैज्ञानिक कारण जब चंद्रमा पृथ्वी की छाया में पूरी तरह आ जाता है और सूर्य की सीधी रोशनी उस पर नहीं पड़ती, तब वह लाल रंग का दिखाई देता है। इसी खगोलीय घटना को ब्लड मून कहते हैं। चंद्र ग्रहण के बाद घर की साफ-सफाई करें, स्नान करें और मंदिरों में पुनः पूजा-अर्चना करें। याद रखें, ग्रहण केवल खगोलीय घटना नहीं, भारतीय संस्कृति में इसका धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व भी है। तारीख: 7 सितंबर 2025ग्रहण समय: रात 9:58 बजे से लेकर 1:26 बजे (8 सितंबर की रात तक)ग्रहण प्रकार: पूर्ण चंद्र ग्रहण (ब्लड मून)दृश्यता: भारत सहित एशिया, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अमेरिका, फिजी और अंटार्कटिका के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा।

Chaitanya Baghel: Big news from Raipur...! Chaitanya Baghel sent to jail on 14-day judicial remand till September 6
Chhattisgarh, Politics

CG Liquor Scam : चैतन्य बघेल को लगा बड़ा झटका…! तीसरी बार 14 दिन की न्यायिक रिमांड…1 सितंबर को अगली सुनवाई…यहां देखें VIDEO

रायपुर, 18 अगस्त। CG Liquor Scam : छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल की 14 दिन की न्यायिक रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद आज उन्हें विशेष न्यायालय में पेश किया गया। सुनवाई के दौरान विशेष अदालत ने उन्हें तीसरी बार 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 1 सितंबर को होगी। इस बीच प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चैतन्य बघेल की 5 दिन की कस्टोडियल रिमांड (हिरासत में पूछताछ) की मांग की है, जिस पर 19 अगस्त को सुनवाई की जाएगी। चैतन्य को उनके जन्मदिन पर किया था गिरफ्तार गौरतलब है कि चैतन्य बघेल को 18 जुलाई, उनके जन्मदिन के दिन, भिलाई स्थित उनके निवास से धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA), 2002 के तहत गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी की जानकारी 21 जुलाई को ईडी रायपुर जोनल कार्यालय द्वारा प्रेस नोट जारी कर सार्वजनिक की गई थी। ईडी ने यह जांच एसीबी/ईओडब्ल्यू रायपुर द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 और भारतीय दंड संहिता (IPC) की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज एफआईआर के आधार पर शुरू की थी। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि इस शराब घोटाले से राज्य के खजाने को लगभग 2,500 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचा है। यह रकम कथित तौर पर अवैध रूप से घोटाले से जुड़े लाभार्थियों की जेब में गई है। आगे की कार्रवाई अब 19 अगस्त को यह देखा जाएगा कि कोर्ट ईडी को चैतन्य बघेल (CG Liquor Scam) की कस्टडी में लेकर और पूछताछ की इजाजत देता है या नहीं। फिलहाल, चैतन्य बघेल न्यायिक हिरासत में जेल में हैं। यह मामला राजनीतिक गलियारों में हलचल मचाए हुए है और आने वाले दिनों में इसमें और भी अहम खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

Mahanadi on NH: A heart-wrenching incident in Arang...! A woman jumped by tying a dupatta on the railing of the bridge built on Mahanadi
Chhattisgarh

Mahanadi on NH : आरंग में दिल दहला देने वाली घटना…! महानदी पर बने पुल की रेलिंग पर दुपट्टा बांधकर महिला ने लगाई छलांग

आरंग, 18 अगस्त। Mahanadi on NH : रायपुर जिले के आरंग क्षेत्र से रक्षाबंधन के दिन एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। मायके पारागांव रक्षाबंधन मनाने आई महिला स्वाति त्रिवेदी ने आज सुबह महानदी में छलांग लगा दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और गोताखोरों की टीम पहुंची और महिला की तलाश शुरू कर दी। बता दें, आज सुबह ही पुलिस को सूचना मिली कि पारागांव में नेशनल हाईवे 53 पर महानदी में बने पुल पर एक महिला की स्कूटी रखी खड़ी है और पुल की रेलिंग पर दुपट्टा बंधा है। आशंका है कि किसी महिला ने पुल से महानदी में छलांग लगा दी है. सूचना मिलते ही पुलिस गोताखोरों की टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल में जुटी। पुलिस की जांच में पता चला कि स्कूटी किसी स्वाती त्रिवेदी नामक महिला की है। स्वाती की उम्र 27 वर्ष है और 2 साल पहले उसकी शादी रायपुर निवासी अजय त्रिवेदी के साथ हो चुकी है। महिला का एक ढाई महीने का बच्चा भी है। स्वाती रक्षाबंधन पर्व मनाने के लिए अपने मायके पारागांव आई थी, लेकिन अचानक पुल पर मिली स्कूटी और उसके दुपट्टे से आशंका है कि महिला ने नदी में छलांग लगाई है।  खोजबीन के दौरान गोताखोरों को एक शव नदी में दिखाई दिया, जिसे बाहर निकाला गया। लेकिन शव स्वाति त्रिवेदी का नहीं, बल्कि किसी दूसरी अज्ञात महिला का निकला। पुलिस के अनुसार, यह करीब 50 वर्ष की महिला है और शव दो से चार दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। आशंका जताई जा रही है कि शव महानदी में बहकर दूर से आया हो सकता है। पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची। जब पुलिस ने तलाश (Mahanadi on NH) शुरू की, तो कुछ दूरी पर दूसरी महिला की लाश बरामद हुई। मामला आरंग थाना क्षेत्र का है।

Road Accident Breaking: Woman SI returning from duty dies a painful death…! Trying to save a stray dog… speed of car 50… got serious head injury even after wearing a helmet
Accident, BREAKING NEWS

Road Accident Breaking : ड्यूटी से लौट रहीं महिला SI की दर्दनाक मौत…! आवारा कुत्ते को बचाने की कोशिश…गाड़ी की स्पीड 50…हेलमेट पहनने के बाद भी सिर में आई गंभीर चोट

गाजियाबाद, 18 अगस्त। Road Accident Breaking : उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग को एक गहरा आघात पहुंचा है। कविनगर थाना क्षेत्र में तैनात 25 वर्षीय महिला सब-इंस्पेक्टर रिचा शर्मा का सोमवार देर रात एक सड़क हादसे में दर्दनाक निधन हो गया। मूल रूप से कानपुर निवासी रिचा 2023 बैच की अधिकारी थीं और शास्त्रीनगर चौकी पर तैनात थीं। जानकारी के अनुसार, हादसा सोमवार रात करीब 2 बजे का है जब ड्यूटी समाप्त करने के बाद रिचा शर्मा स्कूटी से अपने किराए के आवास लौट रही थीं। शास्त्रीनगर के कार्ट चौक के पास अचानक एक आवारा कुत्ता सड़क पर आ गया। रिचा ने उसे बचाने की कोशिश में स्कूटी मोड़ी, लेकिन पीछे से आ रही कार ने उनको टक्कर मार दी। उनके सिर में गंभीर चोट लग गई। बता दें कि, बुलेट का स्पीड मीटर 50 पर ही रुका है। इससे स्पष्ट है कि गाड़ी बहुत तेज रफ्तार में नहीं थी। हादसे के बाद बुलेट भी क्षतिग्रस्त हो गई। पास में मौजूद दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी। इस भीषण टक्कर में उन्हें गंभीर सिर की चोटें आईं। हेलमेट पहनने के बावजूद चोट इतनी गहरी थी कि उनकी हालत नाजुक हो गई। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों और पुलिसकर्मियों ने तुरंत उन्हें सर्वोदय अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। रिचा की असमय मौत से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। साथी अधिकारी और स्थानीय लोग उनकी कर्मठता और व्यवहार कुशलता की सराहना कर रहे हैं।