Author name: Ek Janta Ki Awaaz

ED Raids: Big ED raid on Congress MLA Satish Sail's premises...! 6.75 kg gold and cash worth crores seized
National

ED Raids : कांग्रेस MLA सतीश सैल के ठिकानों पर ED की बड़ी छापेमारी…! 6.75 किलो सोना और करोड़ों की नकदी जब्त

नई दिल्ली/बेंगलुरु, 17 अगस्त। ED Raids : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कर्नाटक के करवार से कांग्रेस विधायक सतीश कृष्णा सैल के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग (धनशोधन) और अवैध लौह अयस्क निर्यात घोटाले में बड़ी कार्रवाई की है। देश के चार प्रमुख शहरों, कर्नाटक, गोवा, मुंबई और नई दिल्ली, में एक साथ की गई छापेमारी के दौरान 6.75 किलो सोना, ₹1.68 करोड़ नकद, और ₹14.13 करोड़ की बैंक जमा राशि को जब्त/फ्रीज किया गया। ED का दावा यह मामला 2010 के बेलकेरी पोर्ट लौह अयस्क घोटाले से जुड़ा है। आरोप है कि वन विभाग द्वारा जब्त किए गए करीब ₹86.78 करोड़ मूल्य के लौह अयस्क को गैरकानूनी तरीके से निर्यात किया गया। इस अवैध निर्यात में कई कंपनियों और कारोबारी समूहों की मिलीभगत सामने आई है। ED का दावा है कि सतीश सैल की कंपनियां भी इस घोटाले में अहम भूमिका में थीं। कार्रवाई में क्या मिला? कैसे हुई मनी लॉन्ड्रिंग ED का आरोप है कि अवैध लौह अयस्क निर्यात से हुई कमाई को वैध दिखाने के लिए शेल कंपनियों और विभिन्न बैंक खातों का इस्तेमाल किया गया। यह पैसा रियल एस्टेट और व्यापारिक निवेश के जरिए घुमाया गया ताकि असली स्रोत को छिपाया जा सके। राजनीतिक पृष्ठभूमि और विवाद सतीश कृष्णा सैल पहले जनता दल (सेक्युलर) में थे और बाद में कांग्रेस में शामिल हुए। वर्तमान में वे करवार विधानसभा सीट से विधायक हैं। अब तक विधायक की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन कांग्रेस खेमे में हलचल तेज हो गई है। जैसा कि अक्सर होता है, इस कार्रवाई को लेकर राजनीतिक बयानबाज़ी भी तेज हो गई है। कांग्रेस समर्थकों का कहना है कि यह राजनीतिक बदले की कार्रवाई है, जबकि भाजपा इसे कानून का सामान्य पालन बता रही है। ED ने PMLA (धनशोधन रोकथाम अधिनियम) के तहत मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है। छापेमारी में मिले दस्तावेज़ों और डिजिटल साक्ष्यों की फॉरेंसिक जांच की जाएगी, ताकि लेन-देन की पूरी श्रृंखला सामने लाई जा सके। यह मामला कर्नाटक के बहुचर्चित लौह अयस्क घोटाले को एक बार फिर सुर्खियों (ED Raids) में ले आया है, और यह देखना अहम होगा कि जांच में आगे किन-किन नामों का खुलासा होता है। ईडी ने संकेत दिए हैं कि जल्द ही और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं।

Tragic Road Accident: Tragic road accident in Amanaka...! Tragic death of a student returning from ISKCON temple
Accident, BREAKING NEWS

Tragic Road Accident : आमानाका में दर्दनाक सड़क हादसा…! इस्कॉन मंदिर से दर्शन कर लौट रही छात्रा की दर्दनाक मौत

रायपुर, 17 अगस्त। Tragic Road Accident : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के आमानाका इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसे में डिफेंस की तैयारी कर रही एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी दो सहेलियां बाल-बाल बचीं और उन्हें मामूली चोटें आई हैं। यह हादसा चंदनडीह टर्निंग के पास तब हुआ जब तीनों छात्राएं एक्टिवा पर सवार होकर इस्कॉन मंदिर से दर्शन कर अपने हॉस्टल लौट रही थीं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक छात्रा की पहचान भूमि चंद्राकर (निवासी बेमेतरा) के रूप में हुई है, जो रायपुरा स्थित आदर्श डिफेंस एकेडमी में प्रशिक्षण ले रही थी और खुशी गर्ल्स हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। घटना के वक्त वह अपनी सहेली अनामिका वैद (निवासी बागबाहरा, महासमुंद) की एक्टिवा पर तीसरी सहेली कामिनी साहू (निवासी बालोद) के साथ इस्कॉन मंदिर से दर्शन कर लौट रही थी। जब तीनों छात्राएं चंदनडीह टर्निंग से रायपुर की ओर यू-टर्न ले रही थीं, उसी वक्त लोहे से लदा एक 18 चक्का ट्रक उनके पास से गुजर रहा था। तभी अचानक एक्टिवा के बीच में बैठी भूमि चंद्राकर का दुपट्टा ट्रक के पिछले टायर में फंस गया, जिससे वह असंतुलित होकर ट्रक के पहियों के नीचे आ गई और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक्टिवा चला रही अनामिका और पीछे बैठी कामिनी सड़क पर दूर जा गिरीं और उन्हें हल्की चोटें आईं। घटना के बाद हंगामा हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों में गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने ट्रक को रोककर उसमें तोड़फोड़ कर दी। गुस्साए लोगों ने ट्रक ड्राइवर की जमकर पिटाई भी की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंची आमानाका थाना पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया। ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने मृतका के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिवार और संस्थान में शोक इस हादसे के बाद आदर्श डिफेंस एकेडमी और खुशी गर्ल्स हॉस्टल में शोक की लहर है। छात्रा भूमि चंद्राकर एक होनहार और मेहनती छात्रा मानी जाती थी। परिजन रायपुर के लिए रवाना हो चुके हैं। यह हादसा न केवल एक होनहार बेटी की असमय मौत (Tragic Road Accident) का कारण बना, बल्कि यह भी दिखाता है कि सड़क पर थोड़ी सी असावधानी किस तरह जानलेवा साबित हो सकती है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। सुरक्षा अपील ट्रैफिक नियमों का पालन करें, एक्टिवा/बाइक पर तीन सवारी से बचें और खुले कपड़ों का विशेष ध्यान रखें जो चलती गाड़ियों में फंस सकते हैं।

BJP Leader Arrested : Big news...BJP leader arrested...! Accused of murdering wife for girlfriend
Crime

BJP Leader Arrested : बड़ी खबर…BJP नेता गिरफ्तार…! प्रेमिका के लिए पत्नी की हत्या का आरोपी

अजमेर, 17 अगस्त। BJP Leader Arrested : राजस्थान के अजमेर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक स्थानीय नेता रोहित सैनी को अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह वारदात 10 अगस्त को हुई थी और शुरुआत में इसे लूटपाट की घटना बताने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस जांच में सामने आया कि यह एक पूर्व नियोजित हत्या थी, जो नेता ने अपनी प्रेमिका के कहने पर अंजाम दी। हत्या का पर्दाफाश एडिशनल एसपी रूरल दीपक कुमार ने बताया कि 10 अगस्त को रोहित सैनी ने पुलिस को सूचना दी कि उसके घर में लुटेरे घुसे और उन्होंने उसकी पत्नी संजू की हत्या कर दी। साथ ही कीमती गहने भी लूट लिए। शुरू में मामला लूटपाट जैसा प्रतीत हुआ, लेकिन पुलिस को रोहित के बयानों में बार-बार विरोधाभास नजर आया। साजिश का तरीका संदेह गहराने पर जब पुलिस ने रोहित से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने सच्चाई कबूल कर ली। उसने बताया कि वह लंबे समय से रितु सैनी नामक महिला के साथ प्रेम संबंध में था। उसकी पत्नी संजू उसके रास्ते की सबसे बड़ी रुकावट बन चुकी थी। प्रेमिका रितु ने ही उस पर दबाव बनाया कि संजू को रास्ते से हटा दिया जाए। प्रेमिका की इसी “शर्त” को पूरा करने के लिए रोहित ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। हत्या के बाद रोहित ने घटनास्थल को इस तरह से तैयार किया कि मामला लूट का लगे, घर में बिखरा सामान, खाली अलमारियां और गहनों की कथित चोरी। लेकिन पुलिस की सूझबूझ और बारीकी से की गई जांच ने उसकी साजिश की परतें खोल दीं। प्रेमिका भी गिरफ्तार जांच में जब प्रेमिका रितु सैनी की भूमिका सामने आई, तो पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं और उनसे यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस हत्या में और कौन-कौन शामिल था। राजनीतिक हलकों में हड़कंप घटना के बाद भाजपा की स्थानीय इकाई में हलचल मच गई है। हालांकि पार्टी की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक पार्टी रोहित सैनी से किनारा कर सकती है। यह घटना एक बार फिर यह सवाल उठाती है कि व्यक्तिगत लालच और अनैतिक रिश्तों के कारण समाज में किस हद तक नैतिक पतन हो रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चार्जशीट दाखिल कर न्यायालय में सख्त (BJP Leader Arrested) सजा की मांग की जाएगी। पुलिस का कहना है कि उनके पास पर्याप्त सबूत हैं, और जल्द ही इस हत्याकांड का मुकदमा कोर्ट में तेज़ी से चलाया जाएगा।

Suicide After Murder: Father killed 4 children by throwing them in a well...then committed suicide by tying his own hands and legs with a rope...sensation spread after finding 5 bodies together
National

Suicide After Murder : पिता ने 4 बच्चों को कुएं में फेंककर मार डाला…फिर अपने ही हाथ-पैर को रस्सी से बांधकर कर ली आत्महत्या…एक साथ 5 बॉडी मिलने से फैली सनसनी

अहिल्यानगर, 17 अगस्त। Suicide After Murder : महाराष्ट्र के अहिल्यानगर जिले में एक व्यक्ति की पत्नी से लड़ाई हुई तो उसने अपने चार बच्चों की कुएं में फेंककर हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी खुदकुशी कर ली। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुएं से सभी के शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है। सभी के शवों को निकलवारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है। मृत बच्चों की आयु 6 से 9 वर्ष के बीच है। मृतक अरुण काले ( उम्र 35) का शव कुएं से जब बाहर निकाला गया, तब उसका बाया हाथ और बाया पांव रस्सी से बंधा नजर आया। पत्नी से झगड़े के बाद उठाया आत्मघाती कदम जानकारी के अनुसार अहिल्यानगर जिले के श्रीगोन्दा तहसील के चिखली कोरेगांव के अरुण काले की पत्नी के साथ शनिवार को लड़ाई हो गई। झगड़े के बाद अरुण आश्रमशाला में पढ़ रहे अपने चार बच्चों को लेकर बाइक पर बिठाकर शिरडी से 10 किलोमीटर दूर कोराहले गांव स्थित खेत के कुएं में गया।  यहां पहुंचने के बाद उसने अपनी एक बेटी और तीन बेटों को कुएं में फेंक दिया, इसके बाद खुद भी कुएं में कूद गया। जिससे पांचों लोगों की मौत हो गई। पांचों की जब काफी देर तक जानकारी नहीं लगी तो परिजनों ने तलाश शुरू की। जिसके बाद जानकारी मिली कि अरुण काले ने चार बच्चों के साथ कुएं में कूदकर जान दे दी है।  इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस पहुंची और सभी शवों को कुएं से बाहर निकलवाया। पुलिस ने बताया कि अरुण काले नामक व्यक्ति ने पत्नी से लड़ाई के बाद अपने चार बच्चों के साथ कुएं में कूदकर जान दे दी।

Cabinet Expansion: CM Sai clarified his stand…! On the basis of Haryana formula…?
Chhattisgarh

Cabinet Expansion : सीएम साय ने साफ किया अपना रुख…! हरियाणा फॉर्मूले के आधार…?

रायपुर, 16 अगस्त। Cabinet Expansion : विदेश दौरे पर पर जाने से पहले CM साय ने मंत्रिमंडल विस्तार होने को लेकर अपना रुख स्पष्ट किया है। जब उनसे इस पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने सहज भाव में कहा- हो भी सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि इस बार संभावित कैबिनेट सूची हरियाणा फॉर्मूले के आधार पर तैयार की जा रही है। इसमें क्षेत्रीय और जातिगत संतुलन का विशेष ध्यान रखा जाएगा, और तीन नए मंत्री बनाए जा सकते हैं। मंत्रिपरिषद में शामिल होने की अटकलों में जिन नामों का उल्लेख है, उनमें विधायक गजेंद्र यादव, खुशवंत साहेब, अमर अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, पुरंदर मिश्रा और राजेश मूणत शामिल हैं; इनमें से कोई तीन हो सकते हैं शामिल। नई औद्योगिक नीति और निवेश प्रस्ताव मुख्यमंत्री ने बताया कि नई औद्योगिक नीति शुरू होने के बाद अब तक ₹1.23 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। यह नीति निवेशकों के लिए टैक्स, भूमि, बिजली जैसे क्षेत्रों में रियायतें और सिंगल विंडो क्लियरेंस, रैम्प योजना जैसी सहूलियतें प्रदान करती है। औद्योगिक क्षेत्र और रोजगार: रैंप योजना के तहत सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) को समर्थन मिला है। निवेश-पत्र भी वितरित किए गए, 16 निवेशकों को भेजे गए इनविटेशन से लगभग ₹11,733 करोड़ के निवेश और 9,000 से अधिक युवाओं के लिए रोजगार सृजन की संभावनाएं जुड़ी हैं। उद्योग नीति का सार्वजनिक प्रभाव: रायपुर में आयोजित Chhattisgarh Industry Dialogue‑2 के दौरान, मुख्यमंत्री ने One‑Click Single Window System 2.0, State Logistics Policy‑2025, और Jan Vishwas Bill की घोषणा की, जिससे औद्योगिक संचालन और लॉजिस्टिक इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार होगा। इस कार्यक्रम में लगभग ₹1.23 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव आए, और 20,627 emplois के अवसर बनने की उम्मीद बताई गई है। लक्ष्य है- नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ को एक उच्च‑तकनीकी औद्योगिक केंद्र में बदलना। चाहे वह नौकरी सृजन हो, औद्योगिक पार्कों का विकास हो या प्रशासनिक बोझ को कम करना, मुख्यमंत्री ने सभी पहलुओं पर बल दिया है।

Amazing Incident: The little lioness of Bastar...! An innocent girl chewed a 'krait snake' thinking it was a toy... The snake died... The girl is safe
Chhattisgarh

Amazing Incident : बस्तर की नन्हीं शेरनी…! मासूम बच्ची ‘करैत सांप’ को खिलौना समझकर चबाई…सांप की मौत…बच्ची सुरक्षित

जगदलपुर, 16 अगस्त। Amazing Incident : छत्तीसगढ़ के जगदलपुर (परपा थाने के ग्राम कोयेनार) में 9 महीने की मासूम मानवी कश्यप ने एक करैत सांप को खिलौना समझकर दांतों से काट दिया, जिससे सांप की मौत हो गई, लेकिन बच्ची पूरी तरह सुरक्षित रही। रोचक और चौंकाने वाला यह वाकया तब हुआ जब बच्ची कमरे में खेल रही थी और दरवाजे के पास छिपा सांप दिखाई दिया, मानवी ने उसे पकड़कर काटना शुरू कर दिया। परिजनों ने उसे तुरंत मेकाज अस्पताल, जगदलपुर ले जाकर भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने 24 घंटे निगरानी में रखा और शुभ समाचार यह है कि अगले दिन ही उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। यह घटना गाँव में चर्चा का विषय बनी। लोग मानवी को ‘नन्ही शेरनी’ नाम से पुकारने लगे। बताया जा रहा है कि मानवी की मां बीमार थी और परिवार खेत पर गया हुआ था। इस दौरान बच्ची घर पर अकेली खेल रही थी और खेलते-खेलते उसने सांप को अपने दांतों से काट लिया, लेकिन चमत्कारिक रूप से सांप कुछ ही पलों में मर गया, जबकि बच्ची पूरी तरह सुरक्षित बाहर आ गई।

Hostel Repair Scam: Big news came on the second day of Independence Day...! Scam in Korba Tribal Development Department... FIR against 8 including then Assistant Commissioner Maya Warrior... See order copy here
Chhattisgarh

Hostel Repair Scam : स्वतंत्रता दिवस के दूसरे दिन आई बड़ी खबर…! कोरबा आदिवासी विकास विभाग में घोटाला…तत्कालीन सहायक आयुक्त माया वारियर सहित 8 के खिलाफ FIR…यहां देखें आदेश कॉपी

कोरबा, 16 अगस्त। Hostel Repair Scam : कोरबा में छात्रावास मरम्मत को लेकर विभागीय भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के मद्देनज़र FIR दर्ज कर दी गई है। यह FIR छात्रावास मरम्मत में करोड़ों रुपए के कथित भ्रष्टाचार के लिए आदिवासी विकास विभाग की कोरबा इकाई की तत्कालीन सहायक आयुक्त माया वारियर, विभागीय SDO, उप अभियंता, डाटा एंट्री ऑपरेटर और चार फर्मों के खिलाफ यह दर्ज की गई है। ठेका कंपनियों को जमकर फायदा पहुंचाया इस कार्रवाई की अनुमति कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश पर दी गई, और यह FIR आदिवासी विकास विभाग में हुई जांच के आधार पर दर्ज हुई है। कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश पर हुए जांच में पाया गया कि छात्रावास मरम्मत और नवीनीकरण के नाम पर ठेका कंपनियों को जमकर फायदा पहुंचाया गया है। करीब 3 करोड़ 83 लाख 28 हजार रूपये के 34 निविदा कार्यो को आबंटन सिर्फ 4 ठेका कंपनियों को दिया गया। इनमें मेसर्स श्री साई ट्रेडर्स को 73.28 लाख रूपये के 9 कार्य, मेसर्स श्री साई कृपा बिल्डर्स को एक करोड़ 14 लाख रूपये के 9 कार्य, मेसर्स एस.एस.ए.कंस्ट्रक्शन को 49 लाख रूपये के 6 कार्य और मेसर्स बालाजी इंफ्रास्ट्रक्टर कटघोरा को 1 करोड़ 47 लाख रूपये के 10 कार्य आबंटित किये गये। लेकिन जांच में इन सारे 34 निविदा और भुगतान से संबंधित एक भी दस्तावेज कार्यालय में नही मिल सके। वहीं भौतिक सत्यापन में करीब 80 लाख रूपये के ऐसे कार्य मिले, जिनका कार्य कराये बगैर ही कागज में कार्य पूर्ण बताकर ठेका कंपनियों को बोगस पेमेंट कर दिया गया। माया वारियर, रानी साहू (पूर्व कलेक्टर) के कार्यकाल के दौरान सहायक आयुक्त थीं। उस अवधि में जिला खनिज निधि (DMF) से छात्रावासों में मरम्मत, आश्रमों के नवीनीकरण आदि के लिए करोड़ों रुपये का फंड था, जिसमें जिले को केंद्र सरकार की सहायता के तहत फंड प्रदान किया गया। सारे दस्तावेज कार्यायल से गायब सीएजी की रिपोर्ट में 126 छात्रावासों और आश्रमों के नवीनीकरण के लिए स्वीकृत राशि के एक बड़े हिस्से का भुगतान बिना टेंडर और कार्य के धरातल पर पूरा किए गया पाया गया। विभागीय रिकॉर्ड जैसे निविदा अभिलेख, कैश-बुक, कार्य आदेश, मापक पुस्तिका, देयक वाउचर कार्यालय से गायब पाए गए। भौतिक सत्यापन में ऐसे कार्य मिले जो आधे-अधूरे थे, फिर भी उन्हें पूरी तरह पूरा बताया गया और भुगतान कर दिया गया, लगभग ₹80 लाख बोगस पेमेंट मिले, जबकि ₹48 लाख के चार कार्य आज तक शुरू ही नहीं किए गए। DMF घोटाले में माया वारियर को ED ने गिरफ्तार कर अदालत से 7 दिनों की रिमांड ली, यह गिरफ्तारियाँ अक्टूबर 2024 के आसपास हुई थीं। आरोपों के संदर्भ में तत्कालीन कलेक्टर रानू साहू, माया वारियर और अन्य अधिकारियों के विरुद्ध भी बड़ी कार्रवाई हुई है, जिसमें ED और EOW दोनों की जांच शामिल हैं। इस मामले में अब FIR की कार्रवाई ने तात्कालिक सामाजिक और प्रशासनिक गहमागहमी उत्पन्न कर दी है।

IPS Shweta Choubey: Chhattisgarh's daughter becomes Uttarakhand's lioness...! IPS Shweta Choubey receives Chief Minister's Commendable Service Medal... Watch VIDEO here
Chhattisgarh

IPS Shweta Choubey : छत्तीसगढ़ की बेटी बनी उत्तराखंड की शेरनी…! आईपीएस श्वेता चौबे को मिला मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक…यहां देखें VIDEO

विशेष डेस्क रिपोर्ट। IPS Shweta Choubey : स्वतंत्रता दिवस का पर्व देशभर में न केवल आज़ादी की गौरवगाथा को स्मरण करने का दिन होता है, बल्कि यह उन अधिकारियों और कर्मयोगियों को सम्मानित करने का भी अवसर है जिन्होंने अपने कर्तव्यों से समाज और राष्ट्र के लिए मिसाल कायम की है। ऐसे ही नामों में इस वर्ष शामिल हुआ है छत्तीसगढ़ मूल की IPS अधिकारी श्वेता चौबे का, जिन्हें उत्तराखंड सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया गया। छत्तीसगढ़ से उत्तराखंड तक का सफर IPS श्वेता चौबे का नाम न केवल पुलिस महकमे में बल्कि समाजसेवा, महिला सुरक्षा और प्रशासनिक दक्षता के लिए जाना जाता है। वे छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में जन्मीं और पली-बढ़ीं। उनके पिता, दिवंगत IPS विजय शंकर चौबे, छत्तीसगढ़ पुलिस के पूर्व DGP और दो बार राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित हो चुके हैं। श्वेता ने अपने पिता के नक्शे-कदम पर चलते हुए प्रशासनिक सेवा की राह चुनी। बचपन छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में बिताने के बाद उन्होंने UKPSC (उत्तराखंड लोक सेवा आयोग) की परीक्षा पास की और DSP के रूप में अपने कॅरियर की शुरुआत की। समय के साथ वे अपने काम के लिए जानी जाने लगीं और विभागीय पदोन्नति के बाद उन्हें IPS रैंक प्राप्त हुआ। महिला सुरक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य श्वेता चौबे का कार्यकाल हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन उन्होंने हर बार अपने साहस, निष्ठा और तेज़ निर्णय क्षमता से सबका दिल जीता। आपदा राहत हो या महिला सुरक्षा उन्होंने हर क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। हाल ही में उत्तराखंड में बादल फटने की घटनाओं के बाद जब शासन ने विशेष राहत एवं बचाव टीम का गठन किया, तो उसमें भी श्वेता को विशेष जिम्मेदारी दी गई थी। उन्होंने मौके पर रहकर राहत कार्यों का नेतृत्व किया। इसके अतिरिक्त, महिला सुरक्षा को लेकर चलाए गए “ऑपरेशन पिंक” के तहत उनके प्रयासों को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया और इसी के लिए उन्हें स्कोच अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया। लगातार मिल रहे राष्ट्रीय सम्मान 26 जनवरी 2025 को उन्हें उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया था। 15 अगस्त 2025 को उत्तराखंड सरकार ने उन्हें मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक से नवाजा। गौरव की बात छत्तीसगढ़ के लिए श्वेता चौबे की उपलब्धियां न केवल उनकी व्यक्तिगत जीत हैं, बल्कि यह छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है कि राज्य की बेटी आज दूसरे राज्य में अपनी पहचान का झंडा बुलंद कर रही है। एक राज्य की बेटी जब दूसरे राज्य में “शेरनी” के नाम से पहचानी जाती है, तो यह स्पष्ट हो जाता है कि प्रतिभा और समर्पण की कोई सीमा नहीं होती। सम्मान के पीछे समर्पण की कहानी श्वेता चौबे का यह सम्मान (IPS Shweta Choubey) न केवल एक पदक की प्राप्ति है, बल्कि यह उन तमाम महिलाओं के लिए प्रेरणा है जो अपने कर्म और कर्तव्य से देश का नाम रोशन कर रही हैं। छत्तीसगढ़ की माटी से निकली यह बेटी आज उत्तराखंड की सरहदों पर कानून, सेवा और सुरक्षा का प्रतीक बन चुकी है और आने वाले वर्षों में उनसे कई और उपलब्धियों की उम्मीद की जा सकती है।

Horrific Road Accident: Gruesome death...! The car caught fire while being dragged after the accident on the highway...father burnt alive...son is serious
Accident

Horrific Road Accident : वीभत्स मौत…! हाईवे पर हादसे के बाद घसीटते समय गाड़ी में लगी आग…पिता जिंदा जलकर राख…बेटा गंभीर

फिरोजाबाद, 15 अगस्त। Horrific Road Accident : फिरोजाबाद में शुक्रवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे ने हाईवे पर कोहराम मचा दिया। मक्खनपुर थाना क्षेत्र के रूपसपुर चौराहे के पास मोपेड और बाइक की आमने-सामने टक्कर के बाद मोपेड में अचानक आग लग गई। इस हादसे में मोपेड सवार 52 वर्षीय मुन्नालाल की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उनका बेटा 32 वर्षीय आशु गंभीर रूप से झुलस गया। अराव थानाक्षेत्र के गांव भारोल निवासी मुन्नालाल अपने बेटे आशु के साथ बालाजी मंदिर दर्शन को निकले थे। जैसे ही वे रूपसपुर पुलिया के पास पहुंचे, सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक से उनकी मोपेड की जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों वाहन पलट गए और देखते ही देखते मोपेड में आग लग गई। मुन्नालाल आग की लपटों में घिर गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया। उनका बेटा आशु बुरी तरह झुलस गया। वहीं, बाइक सवार दंपती मैनपुरी के थाना कुर्रा क्षेत्र के लहरा अम्नीपुर निवासी 30 वर्षीय जयदीप और उनकी पत्नी 26 वर्षीय मोहिनी भी गंभीर रूप से घायल हो गए। वे मैनपुरी से आगरा दवा लेने जा रहे थे। बताया जा रहा है कि वाहन के पलटने से मोपेड से पेट्रोल सड़क (Horrific Road Accident) पर गिरा। इस दौरान सड़क पर गाड़ी की रगड़ से चिनगारी निकली और आग लग गई। बेहोश होने के चलते मुन्नालाल उठ नहीं पाए। वह आग की चपेट में आ गए। राहगीरों ने दौड़कर उनके बेटे आशू को आग से बाहर खींच लिया। मैनपुरी के रहने वाले बाइक सवार दंपती जयदीप, मोहिनी भी गंभीर रूप से घायल हो गए।

Independence Festival: Ruckus during Independence Day celebrations in Home Minister's district...! Three youths chased and beat up a young man... Watch the video here
Chhattisgarh

Independence Festival : स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान हंगामा…! एक युवक को तीन युवकों ने दौड़ाकर पीटा…यहां देखें Video

कवर्धा, 15 अगस्त। Independence Festival : स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर जब पूरा देश आजादी का पर्व मना रहा था, वहीं गृहमंत्री के गृह जिले में आयोजित परेड और झांकी समारोह के दौरान अप्रत्याशित हंगामा देखने को मिला। जिले के पीजी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह के दौरान कुछ युवकों के बीच झड़प हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना पीजी कॉलेज परेड ग्राउंड की है, जहां सरकारी विभागों और स्कूलों द्वारा रंगारंग झांकियां प्रस्तुत की जा रही थीं। इसी बीच, मैदान के एक कोने में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब तीन लड़कों ने एक लड़के को दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया। मौजूद दर्शकों ने शोर मचाया, जिसके बाद मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तुरंत हस्तक्षेप कर पीड़ित को हमलावरों से बचाया। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने तीनों युवकों (Independence Festival) को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह मामला आपसी रंजिश का हो सकता है, लेकिन इसमें किसी संगठित गिरोह या राजनीतिक कारण की भी जांच की जा रही है।