Author name: Ek Janta Ki Awaaz

Mahtari Vandan: Good news for those deprived of Mahtari Vandan Yojana...! Forms will be filled again from 15th August...starting from this district
Chhattisgarh

Mahtari Vandan : महतारी वंदन योजना से वंचितों के लिए अच्छी खबर…! 15 अगस्त से फिर भरे जाएंगे फॉर्म…इस जिले से शुरुआत

रायपुर, 13 अगस्त। Mahtari Vandan : महतारी वंदन योजना से वंचित महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। 15 अगस्त से इस योजना की छूटी हुई महिलाओं को फिर से आवेदन करने का मौका मिलेगा। अभी इस योजना का लाभ बस्तर संभाग के नियद नेल्लानार योजना से जुड़े गांवों की छूटी हुई महिलाओं को दिया जाएगा। इससे पात्र महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए की सहायता राशि दी जाती है। नियद नेल्लानार योजना से जुड़े कैंप और गांवों की महिलाएं ही आवेदन कर सकेंगी। महिला एवं बाल विकास विभाग के संचालक पीएस एल्मा ने जारी चिट्ठी में कहा है कि 23 जुलाई को सीएम द्वारा ली गई विभागीय समीक्षा बैठक में​ दिए गए निर्देश के बाद यह प्रक्रिया शुरू की जा रही है। बताया गया है कि, बस्तर जिले में करीब 15,000 आवेदन अस्वीकृत कर दिए गए, जिससे हितग्राहियों तक राशि नहीं पहुंच सकी। 15 सितंबर तक सत्यापन 15 अगस्त से आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 31 अगस्त तक आवेदन लिए जाएंगे फिर एक से 15 सितंबर तक सेक्टर से लेकर जिला स्तर पर आवेदनों का सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद 16 से 25 सितंबर तक आवेदन वेबपोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे। आवेदन का पहला चरण आपको बता दें कि पहले चरण में आवेदन (Mahtari Vandan) अभियान फरवरी 2024 तक चला था, जिसकी अंतिम तिथि 20 फरवरी बताई गई थी।

Important update in the arrest of ex CM Baghel's son Chaitanya...! Challenged in High Court...ED asked for time...now next hearing on this day
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Ex CM बघेल के पुत्र चैतन्य की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण अपडेट…! हाइकोर्ट में चुनौती…ED ने मांगा समय…अब अगली सुनवाई इस दिन

रायपुर, 12 अगस्त। Ex CM : छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका की सुनवाई में आज महत्वपूर्ण developments सामने आए हैं: हाईकोर्ट में सुनवाई की स्थिति 5 अगस्त 2025 को बिलासपुर स्थित छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में जस्टिस अरविंद वर्मा की अदालत में सुनवाई हुई, जिसमें चैतन्य बघेल ने अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताकर चुनौती दी थी। और प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा, जिसके चलते उच्च न्यायालय ने अगली सुनवाई दो सप्ताह के लिए टाल दी है। अब अगले चरण में 26 अगस्त तक ED को जवाब दाखिल करना होगा। चैतन्य को 18 जुलाई को ED ने गिरफ्तार किया था। प्रारंभिक 14 दिनों की जांच रिमांड अवधि समाप्त होने पर, न्यायालय ने 18 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में बंद रखने का आदेश जारी किया है।

Masturbation: Shameful...! Seeing the girl alone, the young man started masturbating... the victim posted the video on Instagram
National

Masturbation : शर्मनाक…! असिस्टेंट मैनेजर लड़की को अकेला देख करने लगा हस्तमैथुन…पीड़िता ने इंस्टाग्राम पर डाली VIDEO

गुरुग्राम, 12 अगस्त। Masturbation : गुरुग्राम के राजीव चौक पर 2 अगस्त को एक शर्मनाक घटना सामने आई। जहां जयपुर की एक मॉडल के सामने व्यक्ति ने दिनदहाड़े हस्तमैथुन किया। पीड़िता जो बस से उतरकर कैब का इंतजार कर रही थी तब इसने अश्लील हरकत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस हरकत में आई। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। सबसे हैरानी की बात यह है कि आरोपी युवक अभिलाष कोई अनपढ़ नहीं है, बल्कि वह पेशे से इंजीनियर है और उसने एम.टेक किया है। वह गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में 14 लाख रुपये के सालाना पैकेज पर असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत है। छेड़छाड़ का आदी है युवक पुलिस के मुताबिक वारदात करने के बाद वह सीधे अपने कमरे पर लौट गया। इसके बाद बेखौफ होकर नौकरी पर जाने लगा। उसे यकीन था कि मास्क पहने होने की वजह से वह पहचान में नहीं आएगा। मगर, पुलिस ने CCTV से रूट चेक करते हुए उसे दबोच लिया। उसकी गिरफ्तारी के बाद एक और खुलासा हुआ है कि उसने एक और लड़की के साथ भी छेड़छाड़ की थी। जिस मामले में भी पुलिस उसे नामजद करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि मॉडल ने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर वीडियो डाली थी। जिसमें युवक प्राइवेट पार्ट निकालकर मास्टरबेट करते हुए नजर आ रहा था। युवती ने यह भी कहा था कि उस वक्त उसे पुलिस की मदद नहीं मिली। बहरहाल, 11 अगस्त को पुलिस ने 32 वर्षीय अभिलाष कुमार को गुरुग्राम के सेक्टर 49 से गिरफ्तार कर लिया। एक बच्चे का बाप है आरोपी गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक आरोपी अभिलाष विवाहित है। उसका एक बच्चा भी है। उसने गुरुग्राम के निजी कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग में M.Tech की है। वह निजी कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर काम कर रहा है। एक साल से वह गुरुग्राम के सेक्टर 11 में रह रहा था। अभिषेक ने इससे पहले JMD बिल्डिंग में काम करने वाली युवती के साथ ऐसी हरकत की थी। उस दौरान लड़की ने उसे टोका भी था कि तुम्हें शर्म नहीं आती। हालांकि अभिषेक सुधरा नहीं, उसने फिर मॉडल के सामने वही हरकत दोहराई।

Triple Murder Case: Sensational incident in Dhamtari...! Area shaken by the murder of 3 people... Watch the VIDEO here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Triple Murder Case : धमतरी में सनसनीखेज वारदात…! 3 लोगों की हत्या से दहला इलाका…यहां देखें VIDEO

धमतरी, 12 अगस्त। Triple Murder Case : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से हत्या का सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक साथ तीन लोगों की हत्या कर दी गई है। इस वारदात के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। 8 आरोपी गिरफ्तार बहरहाल, ट्रिपल मर्डर मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस की टीम ने वारदात को अंजाम देने वाले 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दो नाबालिग भी शामिल है। आरोपियों में से दो युवक कोर्रा गांव और 6 आरोपी मथुराडीह के रहने वाले हैं। मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र के न्यू अन्नपूर्णा ढाबा एवं फैमिली रेस्टोरेंट के पास का है। यहां आपसी विवाद को लेकर तीन युवकों में विवाद हो गया। सोमवार की आधी रात ढाबे में कुछ लोगों का पहले से ही विवाद चल रहा था। इसी बीच रायपुर से आए 3 लोग भी इस विवाद में शामिल हो गए। इसी बीच थोड़ी देर में ही रायपुर के तीनों युवकों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले हुए। तीनो युवको ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। हमले में दो अन्य युवक भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। मृतकों में से एक युवक की पहचान आलोक सिंह निवासी सेजबहार के रूप में हुई है। वहीं दो अन्य मृतक संतोषी नगर के निवासी बताए जा रहे हैं। तीनों युवक आपस में (Triple Murder Case) भाई थे। फ़िलहाल अर्जुनी पुलिस की टीम आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ में जुटी हुई है। वहीं तीनों मृतकों के शव को पुलिस की टीम ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद तीनों युवको के शव उनके परिजनों को सौंपे जाएंगे। मौके पर पुलिस मृतक तीनों युवक भाई थे 8 आरोपी गिरफ्तार

Collector Action: Big news from Surajpur district...! Pregnant woman gave birth to a child on the floor... Doctor and nurse absent from duty... RHO suspended
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Collector Action : सूरजपुर जिले से बड़ी खबर…! गर्भवती ने फर्श पर दिया बच्चे को जन्म…डॉक्टर नर्स ड्यूटी से नदारद…RHO निलंबित

सूरजपुर, 12 अगस्त। Collector Action : सूरजपुर जिले के भटगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में गंभीर लापरवाही सामने आई है, जहां प्रसव के लिए आई एक गर्भवती महिला को एक-दो नहीं बल्कि चार घंटे तक इलाज नहीं मिला। जिसके बाद मजबूरन फर्श पर ही असुरक्षित तरीके से प्रसव करवाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। जांच में अस्पताल की लापरवाही की पुष्टि होने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) सूरजपुर ने बड़ी कार्रवाई की। ड्यूटी पर तैनात RHO विक्टोरिया केरकेट्टा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वहीं मेडिकल ऑफिसर और स्टाफ नर्स को निलंबित करने के लिए राज्य शासन को पत्र भेजा गया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि प्रसव जैसी आपात स्थिति में स्वास्थ्यकर्मियों की अनुपस्थिति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 4 घंटे तक दर्द से तड़पती रही दरअसल, भैयाथान विकासखंड अंतर्गत ग्राम असना ढोढ़ी की 30 वर्षीय कुंती बाई, जिन्हें प्रसव पीड़ा के चलते स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन वे 4 घंटे तक दर्द से तड़पती रही। हॉस्पिटल में न नर्स मिली, न ही ड्यूटी डॉक्टर। मजबूरन सास ने फर्श पर ही असुरक्षित तरीके से प्रसव करवाया। प्रसव के दौरान फर्श पर खून फैल गया था, जिसे परिजनों ने ही साफ किया। नवजात शिशु को प्री-मैच्योर बताया गया है। मामला सामने आने पर CMHO ने जांच टीम गठित की है। उन्होंने जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही है। डॉक्टर और नर्स दोनों ही ड्यूटी से नदारद जानकारी के मुताबिक, कुंती बाई को शनिवार को उसे प्रसव पीड़ा होने लगी। जिसके बाद उनके परिजनों ने गांव की मितानिन से संपर्क किया। पता चला कि वह रायपुर में है। मितानिन ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भटगांव में ले जाने की सलाह दी। सास इंजोरिया बाई बहू को लेकर हॉस्पिटल पहुंची। हॉस्पिटल में उसे डिलीवरी रूम में भेज दिया गया। लेकिन प्रसव विभाग में जिस नर्स की ड्यूटी लगी थी, वह बिना पूर्व सूचना के गायब थी। उसका फोन भी बंद मिला। ड्यूटी डॉक्टर शीला सोरेन का भी फोन बंद मिला। हॉस्पिटल में डॉक्टर और नर्स के नहीं होने के कारण प्रसूता कुंती बाई 4 घंटे तक दर्द से तड़पती रही। 4 घंटे बाद उसने हॉस्पिटल के फर्श पर ही नवजात को जन्म दिया। उसकी सास इंजोरिया ने प्रसूता की मदद करते हुए प्रसव कराया। फिर बच्चे को फर्श से उठाकर बेड पर रखा।

Aam Aadmi Party leader dies in a road accident...! Husband accused of murder...PM report clears the matter
Accident, Chhattisgarh

Aam Aadmi Party नेत्री की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत…! पति पर हत्या का आरोप…PM रिपोर्ट ने किया मामला साफ

जांजगीर-चांपा, 12 अगस्त। Aam Aadmi Party : अकलतरा में आम आदमी पार्टी की नेत्री पूजा केवट की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हुई। दरअसल, यह हादसा 9 अगस्त की देर रात अकलतरा ओवरब्रिज के पास हुआ, जब पूजा अपने पति राहुल साहू और देवर प्रकाश साहू के साथ बिलासपुर से लौट रही थीं। बाइक अचानक अनियंत्रित होकर गिर गई, तभी पीछे से आ रहा ट्रेलर उन्हें कुचल गया। मौके पर ही पूजा की मौत हो गई, जबकि पति और देवर को मामूली चोटें आईं। जिसके बाद हंगामे का रूप ले लिया। परिजन और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता इसे हादसा मानने से इनकार कर दोबारा पोस्टमार्टम की मांग पर अड़ गए। करीब तीन घंटे चले विवाद के बाद तहसीलदार ने जांच का आश्वासन दिया, तब जाकर शव अंतिम संस्कार के लिए सौंपा गया। जानकारी के मुताबिक, बिल्हा निवासी पूजा केवट ने करीब एक साल पहले कल्याणपुर निवासी राहुल साहू से प्रेम विवाह किया था। राखी पर वह अपने पति और उनके रिश्तेदार प्रकाश साहू के साथ बाइक से बिलासपुर गई थी। पूजा ने वहां अपनी बहन से मुलाकात की, लेकिन माता-पिता के अंतरजातीय विवाह के खिलाफ होने के कारण मायके नहीं गई। रात करीब 12 बजे तीनों वापस अकलतरा लौट रहे थे, तभी राष्ट्रीय राजमार्ग-49 पर मुरलीडीह ओवरब्रिज के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। पूजा को सिर में गंभीर चोट आई और मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राहुल और प्रकाश को मामूली चोटें आईं। पति पर हत्या का आरोप 10 अगस्त को पोस्टमार्टम के बाद शव ससुराल पक्ष को सौंपा गया, लेकिन मायके वालों ने आरोप लगाया कि पूजा की हत्या की गई है। उनका कहना था कि शरीर पर चोट के निशान हैं और पूजा अक्सर पति की प्रताड़ना की शिकायत करती थी। आप नेताओं जसबीर सिंह चावला, मिथिलेश बघेल, प्रियंका शुक्ला समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौके पर पहुंचकर नारेबाजी करने लगे और शव का अंतिम संस्कार मायके गांव कडार में करने पर अड़े रहे। आखिरकार तहसीलदार शशि भूषण सोनी ने मौत की जांच के लिए टीम बनाने का भरोसा दिया, तब जाकर परिजन शांत हुए और शव कडार गांव ले जाकर अंतिम संस्कार किया गया। जिसके बाद पीएम रिपोर्ट ने सड़क हादसे में मौत की पुष्टि कर दी।

Pitru Paksha 2025: Pitru Paksha is the festival of satisfaction of ancestors...! Know which Shraddha should be performed on which dates... see the complete list here
Blog

Pitru Paksha 2025 : पितरों की तृप्ति का पर्व पितृपक्ष…! जानें किन-किन तिथियों को कौन-सा श्राद्ध करें…यहां देखें सम्पूर्ण List

धर्म डेस्क, 11 अगस्त। Pitru Paksha 2025 : पितृपक्ष वर्ष (श्राद्ध पक्ष) की शुरुआत 7 सितंबर, रविवार से हो रही है, और यह पावन अवधि 21 सितंबर, रविवार को “सर्वपितृ अमावस्या” के साथ समाप्त होगी। पितृपक्ष का धार्मिक महत्व पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए यह अवधि अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती है, जिसमें तर्पण, पिंडदान और श्राद्ध जैसे धार्मिक कर्म किए जाते हैं। धार्मिक मान्यता अनुसार, पितर इस दौरान धरती पर आते हैं और उनसे जुड़ी विधियों के माध्यम से उनकी आत्मा को तृप्त किया जाता है। इससे पितृ दोष शांत होता है और परिवार में समृद्धि, शांति व सुख की प्राप्ति होती है। पितृपक्ष में श्राद्ध की विधि श्राद्ध सामग्री सूची सामग्री उपयोग कुशा घास आसन व पूजा के लिए तिल (काले) तर्पण व पिंडदान में अक्षत (चावल) पूजा व पिंडदान में जौ पिंड बनाने के लिए जल (गंगाजल) तर्पण हेतु पिंड (चावल/जौ/घी/तिल मिश्रण) पितरों के लिए फल व मिठाई भोग हेतु वस्त्र (धोती आदि) ब्राह्मण को दान हेतु दक्षिणा ब्राह्मण सेवा में घी, शुद्ध भोजन सामग्री पकवान के लिए पात्र (पीतल/तांबा) तर्पण और दान के लिए पूजा थाली व दीपक धार्मिक विधियों हेतु विशेष ध्यान देने योग्य बातें कहां करें श्राद्ध? घर पर ब्राह्मण को बुलाकर कर सकते हैं। या गया, वाराणसी, प्रयागराज, उज्जैन, कुरुक्षेत्र, हरिद्वार जैसे पवित्र स्थलों पर भी श्राद्ध कर सकते हैं। पितृपक्ष की तिथियाँ तिथि दिन श्राद्ध तिथि का नाम 7 सितम्बर रविवार पूर्णिमा श्राद्ध 8 सितम्बर सोमवार प्रतिपदा श्राद्ध 9 सितम्बर मंगलवार द्वितीया श्राद्ध 10 सितम्बर बुधवार तृतीया/चतुर्थी श्राद्ध 11 सितम्बर गुरुवार पंचमी/महा भरणी श्राद्ध 12 सितम्बर शुक्रवार षष्ठी श्राद्ध 13 सितम्बर शनिवार सप्तमी श्राद्ध 14 सितम्बर रविवार अष्टमी श्राद्ध 15 सितम्बर सोमवार नवमी श्राद्ध 16 सितम्बर मंगलवार दशमी श्राद्ध 17 सितम्बर बुधवार एकादशी श्राद्ध 18 सितम्बर गुरुवार द्वादशी श्राद्ध 19 सितम्बर शुक्रवार त्रयोदशी / मघा श्राद्ध 20 सितम्बर शनिवार चतुर्दशी श्राद्ध 21 सितम्बर रविवार सर्वपितृ अमावस्या (सभी तिथियाँ हिन्दू पंचांग के अनुसार आश्विन मास की कृष्ण पक्ष में हैं)

Independence Day 2025: Police officers and jawans of Chhattisgarh will be honored on Independence Day...see list here
Chhattisgarh, Politics

Action by the EC : निर्वाचन आयोग की बड़ी कार्रवाई…! छत्तीसगढ़ के 9 दलों की मान्यता रद्द…देशभर के 344 दल भी सूची से बाहर…यहां देखें List

रायपुर, 11 अगस्त। Action by the EC : भारत निर्वाचन आयोग ने देशभर में निष्क्रिय और कागजी राजनीतिक दलों पर कड़ा शिकंजा कसते हुए 344 पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों (RUPPs) की मान्यता समाप्त कर दी है। इस ऐतिहासिक और साफ-सुथरी चुनाव प्रक्रिया की दिशा में उठाए गए कदम के तहत इन दलों को तकनीकी रूप से डीलिस्ट कर दिया गया है। इस बड़ी कार्रवाई की जद में छत्तीसगढ़ के भी 9 राजनीतिक दल आए हैं, जो अब निर्वाचन आयोग की सूची से हटा दिए गए हैं। जांच का आदेश और निष्कर्ष निर्वाचन आयोग ने यह कार्रवाई जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 29A के तहत की है। इस धारा के अनुसार, प्रत्येक पंजीकृत राजनीतिक दल को अपने नाम, पता और पदाधिकारियों की जानकारी आयोग को देनी होती है। इनमें किसी भी प्रकार का बदलाव होने पर इसकी सूचना तत्काल आयोग को देना अनिवार्य होता है। साथ ही, यदि कोई दल लगातार 6 वर्षों तक किसी भी चुनाव में भाग नहीं लेता, तो उसे डीलिस्ट किया जा सकता है। जून 2025 में निर्वाचन आयोग ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (CEOs) को निर्देश दिया था कि वे 345 गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की गतिविधियों, दस्तावेजों और नियमों के पालन की गहन जांच करें। जांच में पाया गया कि, कई दल चुनावी प्रक्रिया में सक्रिय नहीं थे। उन्होंने आयोग को अपनी अद्यतन जानकारी नहीं दी थी। कुछ दल केवल कागजों में ही अस्तित्व में थे और इनकी कोई जमीनी गतिविधि नहीं पाई गई। मान्यता रद्द पार्टियां छत्तीसगढ़ एकता पार्टी छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ समाजवादी पार्टी छत्तीसगढ़ संयुक्त जातीय पार्टी छत्तीसगढ़ विकास पार्टी पृथक बस्तर राज्य पार्टी राष्ट्रीय आदिवासी बहुजन पार्टी राष्ट्रीय मानव एकता कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय समाजवाद पार्टी (संविधान मोर्चा) देश में वर्तमान स्थिति चुनाव आयोग की इस कार्रवाई के बाद अब भारत में 6 राष्ट्रीय दल, 67 राज्य स्तरीय दल (क्षेत्रीय दल) और 2,854 पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल शेष रह गए हैं। निर्वाचन आयोग का मानना है कि यह कदम राजनीतिक दलों की जवाबदेही बढ़ाने और चुनावी प्रणाली को पारदर्शी बनाने की दिशा में अहम साबित होगा। आयोग ने स्पष्ट किया कि यह कवायद भविष्य में भी जारी रहेगी, जिससे निष्क्रिय और बेवजह पंजीकृत दलों को हटाया जा सके। छत्तीसगढ़ के जिन 9 दलों की मान्यता समाप्त हुई है, उनके नामों की घोषणा आयोग द्वारा जल्द की जाएगी। फिलहाल राज्य में मौजूद सक्रिय क्षेत्रीय और राष्ट्रीय दलों को इससे कोई असर नहीं पड़ा है। यह कार्रवाई यह भी संकेत देती है कि आने वाले समय में फर्जीवाड़े, बेनामी चंदा, और राजनीतिक दलों के नाम पर ग़ैर-कानूनी गतिविधियों पर निर्वाचन आयोग की नजर और सख्त होने वाली है।

World of Social Media: Frog Sutra...! Woman making video call with a live frog hanging around her neck... uproar on social media... watch the video here
Entertainment

World of Social Media : मेंढक सूत्र…! गले में जिंदा मेंढक लटकाकर वीडियो कॉल करती महिला…सोशल मीडिया पर मचा हंगामा…यहां देखें VIDEO

नई दिल्ली, 11 अगस्त। World of Social Media : सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ ऐसा सामने आ जाता है, जो लोगों को चौंका देता है। ऐसा ही एक अनोखा वीडियो इन दिनों इंस्टाग्राम पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला अपने गले में मंगलसूत्र की जगह जिंदा मेंढक लटकाए दिखाई दे रही है। महिला बेफिक्री से वीडियो कॉल पर बातचीत कर रही है, जबकि उसका “मेंढकसूत्र” लोगों को चौंका रहा है। क्या है वीडियो में? इस वीडियो में एक महिला वीडियो कॉल पर बात करते नजर आती है। सब कुछ सामान्य लगता है, लेकिन जैसे ही कैमरा उसके गले की चेन पर जाता है, वहां लटकता एक जीवित मेंढक दिखाई देता है। मेंढक पेंडेंट की तरह झूल रहा है और बीच-बीच में हल्के-हल्के उछल भी रहा है। हैरानी की बात यह है कि महिला इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देती, न डर, न घबराहट। मानो यह कोई आम गहना हो! असली है या एआई की चालाकी? वीडियो देखकर कई यूजर्स यह सवाल उठा रहे हैं कि क्या यह वीडियो असली है या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का कमाल? मेंढक की हरकतें काफी वास्तविक लगती हैं, लेकिन एआई तकनीक की वजह से अब असली और नकली में फर्क कर पाना भी मुश्किल हो गया है। वीडियो में मेंढक के मूवमेंट, महिला की सहजता और कैमरा एंगल को देखकर कुछ विशेषज्ञ इसे संभावित रूप से एआई जनरेटेड या एडिटेड वीडियो भी मान रहे हैं, लेकिन इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है। 30 लाख से अधिक व्यूज यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @inspire__.up नामक अकाउंट से शेयर किया गया है और अब तक इसे 30 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। कमेंट सेक्शन में मजेदार प्रतिक्रियाओं की बाढ़ “मेंढकसूत्र: प्यार की नई परिभाषा!” “पहले मंगलसूत्र, अब मेंढकलेस।” “पूरा मेंढक समाज डरा हुआ है।” “बेचारा मेंढक, उसकी भी कोई फीलिंग्स हैं!” “नागिन का शिकार आखिर मिल ही गया।” कुछ यूजर्स ने चिंता भी जताई है और इसे पशु क्रूरता बताया (World of Social Media) है, तो वहीं कुछ इसे केवल फनी कंटेंट के तौर पर ले रहे हैं। यह वीडियो भले ही मजाक के तौर पर वायरल हो रहा हो, लेकिन यह सवाल जरूर उठाता है कि सोशल मीडिया पर वायरल होने की होड़ में लोग अब किस हद तक जा सकते हैं? चाहे यह वीडियो असली हो या एआई का जादू, यह जरूर साबित करता है कि सोशल मीडिया पर कुछ भी संभव है।

America Got Talent: Amazing talent...! Suraj can rotate his head 90 degrees without any problem... Watch the video here
National

America Got Talent : हैरान कर देने वाली प्रतिभा…! बिना तकलीफ के सिर को 90 डिग्री तक घुमा लेते हैं सूरज…यहां देखें Video

प्रयागराज/हंडिया, 10 अगस्त। America Got Talent : प्रतिभा किसी सुविधा की मोहताज नहीं होती, इस बात को सच कर दिखाया है प्रयागराज जिले के हंडिया तहसील के बासुपुर गांव निवासी सूरज यादव ने। अपनी मेहनत और अद्वितीय कला के दम पर सूरज इन दिनों अमेरिका में ‘अमेरिका गॉट टैलेंट’ जैसे प्रतिष्ठित मंच पर अपना हुनर बिखेर रहे हैं। आम इंसान के लिए असंभव दरअसल, हंडिया तहसील के बासुपुर गांव के सूरज यादव अपने सिर को 90 डिग्री तक बेहद आसानी से घुमा लेते हैं, जो आम इंसान के लिए लगभग असंभव माना जाता है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, सूरज की यह अनोखी शारीरिक क्षमता उसे बचपन से ही है। बिना किसी तकलीफ या दर्द के, वह अपना सिर बाईं या दाईं ओर बिल्कुल समकोण (90 डिग्री) तक घुमा सकते हैं। इस अद्भुत कौशल को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट जाती है, और अब सूरज सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बनते जा रहे हैं। असाधारण लचीलापन सूरज बताते हैं, “मैंने कभी इस कला की विशेष ट्रेनिंग नहीं ली। यह प्राकृतिक रूप से ही मुझे संभव हुआ। शुरुआत में लोग डरते थे, लेकिन अब लोग इसे देखकर दंग रह जाते हैं।” डॉक्टरों के अनुसार, यह किसी असाधारण लचीलापन (Hypermobility) का उदाहरण हो सकता है, लेकिन बिना जांच के कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी। अंतरराष्ट्रीय नृत्य समूह से जुड़े सूरज वह बी यूनिक क्रू नामक एक अंतरराष्ट्रीय नृत्य समूह से जुड़े हैं और इसके माध्यम से उन्होंने अमेरिका सहित कई देशों में अपने टैलेंट का प्रदर्शन किया है। उनके प्रदर्शन के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और लोग उनकी प्रतिभा की जमकर सराहना कर रहे हैं। अमेरिका में अपने टैलेंट का लोहा मनवा चुके सूरज ने राज्य सरकार से आर्थिक सहायता की अपील की है।