Author name: Ek Janta Ki Awaaz

SK Memorial Hall: YouTube sensation 'Khan Sir' made third record on Rakshabandhan...! Emotional salute of 15,000 Rakhis... watch the video here
Education

SK Memorial Hall : यूट्यूब सेंसेशन ‘खान सर’ ने रक्षाबंधन पर बनाया तीसरा रिकॉर्ड…! 15,000 राखियों का भावनात्मक सैल्यूट…यहां देखें VIDEO

पटना, 10 अगस्त। SK Memorial Hall : एसके मेमोरियल हॉल में प्रसिद्ध शिक्षक और YouTuber सेंसेशन खान सर ने इस रक्षाबंधन को एक भव्य उत्सव में तब्दील कर दिया। लगभग 15,000 छात्राओं ने उनकी कलाई पर राखी बांधी। ऐसा आयोजन जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। दरअसल, पटना में, इस साल रक्षाबंधन प्रसिद्ध शिक्षक और यूट्यूबर खान सर के नेतृत्व में एक विशाल सांस्कृतिक समारोह में बदल गया, जिसमें उनके हज़ारों छात्रों ने भाग लिया। इस अवसर पर 15,000 से ज़्यादा छात्राएँ शामिल हुईं और इस कार्यक्रम की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से लोकप्रिय हुए, जिससे इस आयोजन की व्यापकता और उत्साह का पता चला। हास्य और भावनात्मकता का मिश्रण खान सर ने भावुक अंदाज़ में कहा, “इतनी राखियाँ कि मैं अब हाथ भी नहीं उठा पा रहा हूँ।” उनकी इस मज़ाकिया प्रतिक्रिया ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियाँ बटोरी। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने यह भी बताया कि राखियाँ इतनी भारी थीं कि उनके हाथों में ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित हो गया। खान सर ने कहा कि छात्राएँ अपने घर से दूर, उन्हें अपनी बहन मानकर राखी बांधने आईं, इसने जाति, धर्म और प्रदेश जैसी सीमाओं को पार कर मानवता का प्रतीक प्रस्तुत किया। इस आयोजन में स्नेहपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए 156 प्रकार के व्यंजन की व्यवस्था की गई थी, जिससे सभी छात्राओं को सांस्कृतिक और भावनात्मक रूप से समृद्ध अनुभव मिला। क्यों है खास “हैट्रिक” इसलिए क्योंकि खान सर ने पिछले वर्षों (SK Memorial Hall) के रिकॉर्ड 7,000 और 10,000 के बाद इस साल एक नया 15,000+ राखी रिकॉर्ड बनाया। यह प्रेम और अपनत्व का प्रतीक बन गया, जहाँ छात्राओं ने उन्हें सिर्फ शिक्षक नहीं बल्कि ‘भाई’ के रूप में स्वीकारा साथ ही, खान सर के इस आयोजन ने रक्षाबंधन उत्सव में सांस्कृतिक सौहार्द की एक मिसाल कायम की।

Breaking...Deputy CM registered at two places...! Accused of having 2 EPIC cards...Questions raised on transparency of SIR process...See here
Politics

Breaking…Deputy CM दो जगह पंजीकृत…! 2 EPIC कार्ड रखने का आरोप…SIR प्रक्रिया की पारदर्शिता पर उठे सवाल…यहां देखें

पटना, 10 अगस्त। Deputy CM : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने राज्य की Special Intensive Revision (SIR) ड्राफ्ट वोटर लिस्ट को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि डिप्टी CM विजय कुमार सिन्हा के नाम पर दो अलग-अलग EPIC (वोटर आईडी) कार्ड हैं, जो दो अलग निर्वाचन क्षेत्रों, पटना और लखीसराय में पंजीकृत हैं और इसमें जन्मतिथि/उम्र भी अलग-अलग दर्ज है। उन्होंने दोनों EPIC के डिजिटल विवरण मीडिया के सामने प्रदर्शित किए। तेजस्वी ने सवाल उठाया- क्या यह SIR प्रक्रिया का दोष है या खुद डिप्टी CM की कथित “धांधली”? वहीं, विजय कुमार सिन्हा ने सफाई में कहा कि उन्होंने 5 अगस्त को पटना से नाम हटवाने के लिए BLO को आवेदन दिया है, जिससे दोबारा पंजीकरण की समस्या हो सकती है। चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया प्रारंभिक जांच में, आयोग ने आरवीसी संख्या RAB0456228 को सत्यापित कर बताया कि यह पहले के सालों (2015, 2020) में इस्तेमाल भी की गई है और वर्तमान ड्राफ्ट लिस्ट में भी मौजूद है। दूसरी संख्या, RAB2916120, किसी आधिकारिक रिकॉर्ड में नहीं मिली, इसकी उत्पत्ति और सत्यता की जांच जारी है। निर्वाचन आयोग ने तेजस्वी यादव को नोटिस जारी किया और उनसे संदिग्ध EPIC कार्ड (RAB2916120) को जांच के लिए सौंपने का निर्देश दिया है। इस कथित फर्जी दस्तावेज़ के उपयोग को आपराधिक प्रावधानों के तहत जांचा जाएगा और उन्हें 16 अगस्त तक यह कार्ड जमा करने को कहा गया है। राजनीतिक झंझावात दूसरी ओर, तेजस्वी ने आयोग पर फर्जी EPIC की कहानी बनाने का आरोप लगाया और SIR प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी और जनताविरोधी छंटनी का आरोप लगाया। NDA नेताओं ने RJD नेता पर दो वोटर आईडी रखने का आरोप लगाते हुए इसे अपराध करार दिया और चुनाव आयोग से FIR दर्ज करने की मांग की है। SIR ड्राफ्ट लिस्ट विवाद के बीच, EC ने बिहार में लगभग 65.6 लाख नामों को हटाया है, जिससे राज्य की मतदाता संख्या लगभग 7.89 करोड़ से घटकर 7.24 करोड़ हो गई है, यह व्यापक राजनीतिक और संवैधानिक बहस का विषय बना हुआ है। ये आरोप और प्रतिक्रिया बिहार की राजनीतिक गतिशीलता को और भी गर्म बना रहे हैं, विशेषकर विधानसभा चुनावों से पहले मतदाता सूची की समीक्षा पर राजनीति की तीव्रता को देखते हुए।

Satta App: Viral advertisement of Mahadev Satta App...! Ex CM Bhupesh Baghel's X post...wrote- Take ED and CBI sir...? See here
Chhattisgarh, Politics

Satta App : महादेव सट्टा ऐप के वायरल विज्ञापन…! Ex CM भूपेश बघेल का X पोस्ट…लिखा- लीजिए ED और CBI साहब…? यहां देखें

रायपुर, 10 अगस्त। Satta App : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महादेव सट्टा ऐप के सोशल मीडिया पर छाए विज्ञापनों को लेकर बड़ी टिप्पणी की और ED/CBI को कोसा। भूपेश ने पूछा- अब कौन दे रहा है संरक्षण? केंद्रीय गृह मंत्री या छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री? उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि क्या कार्रवाई केवल बयान देने पर होगी या वास्तविक कार्रवाई होनी चाहिए। बता दें कि, महादेव सट्टा ऐप मामले में छत्तीसगढ़ की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत 21 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की थी, जिसमें एसारूप था कि प्रमोटर्स ने हवाला के माध्यम से प्रोटेक्शन मनी दी गई थी। इसमें भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश जैसी धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ था। वहीं, सीबीआई ने दिसंबर 2024 में FIR दर्ज की और मार्च-अप्रैल 2025 में छापे चलाए, जिसमें पूर्व सीएम को आरोपी नंबर 6 बनाया गया। बघेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि उनकी सरकार ने सट्टा ऐप (Satta App) पर कार्रवाई की थी, जबकि वर्तमान सरकार निष्क्रिय है, साथ ही उन्होंने राजनीतिक साजिश का भी आरोप लगाया।

Meta Alert: 10 bullets in hand...and caption- Good bye, come and meet me ok...! Meta AI alerted the police with a suicide signal...see what happened after that
National

Meta Alert : हाथ में 10 गोलियां और कैप्शन- गुड बाय, मिलने आ जाना ओके…! मेटा AI ने सुसाइड संकेत से पुलिस को किया अलर्ट…उसके बाद जो हुआ यहां देखें

आगरा, 10 अगस्त। Meta Alert : शुक्रवार रात लगभग 10 बजे, आगरा की एक 11वीं की छात्रा ने इंस्टाग्राम पर एक रील पोस्ट की जिसमें वह दाहिने हाथ में 10 गोलियां दिखा रही थी, आधे खाकर पानी पी रही, फिर बाकी गोलियां भी निगल रही थी। कैप्शन था: “इतनी दवाई से तो काम हो ही जाएगा। गुड बाय, मिलने आ जाना… ओके।” वीडियो तुरंत मेटा AI द्वारा सुसाइड के संकेत के रूप में फ्लैग कर लिया गया और आगरा पुलिस की सोशल मीडिया सेल को अलर्ट भेजा गया। केवल 18 मिनट में पुलिस पहुंची लड़की के घर अलर्ट मिलने के केवल 18 मिनट में पुलिस लड़की के घर पहुंची। वहां पर पता चला कि उसे बुखार था और परिवार को कोई अग्रिम जानकारी नहीं थी, परिजन चौंक गए थे। पुलिस अंदर गई, छात्रा से बताया गया कि यह पूरी रील ‘फॉलोअर्स बढ़ाने’ के चक्कर में मज़ाक में बनाई गई थी। पुलिस ने छात्रा को गंभीरता से काउंसलिंग दी, उसे समझाया कि इस तरह की पोस्टिंग समाज में गलत संदेश पहुंचा सकती है। परिजनों को भी ध्यान रखने और निगरानी रखने की हिदायत दी गई। छात्रा ने अपनी गलती स्वीकार की। टेक + पुलिस का संवेदनशील तालमेल यह घटना आगरा की पुलिस और मेटा AI की अलर्ट प्रणाली के सहयोग का उदाहरण है; जहाँ अतिशीघ्र प्रतिक्रिया ने हालात की संवेदनशीलता को सुलझाया।

Mass Suicide: Heartbreaking incident...! Mother tied 3 innocent children in a sari and jumped into the canal...4 died a painful death
National

Mass Suicide : हृदय विदारक घटना…! मां ने 3 मासूम बच्चों को साड़ी में बांधकर नहर में लगाई छलांग…4 की दर्दनाक मौत

बांदा, 10 अगस्त। Mass Suicide : रक्षाबंधन पर बांदा में हुई हृदय विदारक घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। दरअसल, यहां एक महिला ने अपने 3 मासूम बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली।बताया जा रहा है कि त्यौहार की रात मृतका का अपने पति से झगड़ा हुआ था। इसके बाद वह अपने तीनों बच्चों को लेकर घर से निकल गई। उसने तीनों बच्चों को कमर में साड़ी से बांधा और घर से 1 किलोमीटर दूर नहर में कूद गई। जिससे चारों की मौत हो गई। सुबह जब पति उठा तो घर में पत्नी और बच्चे नहीं मिले। उसने गांव में उनकी तलाश की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। गांव की नहर के पास महिला की चूड़ी और बच्चों के चप्पल पड़े थे। इसके बाद नहर में उनकी तलाश की गई। शनिवार सुबह चारों के शव नहर से बरामद किए गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मामला बांदा कोतवाली के रिसौरा गांव का है। गमगीन परिवार, गांव में मातम चारों शवों के गांव पहुंचते ही मातम छा गया। रिश्तेदार और पड़ोसी बच्चों की मासूमियत और त्योहार के दिन हुए इस हादसे को याद कर फूट-फूटकर रो पड़े। एएसपी शिव राज ने कहा कि घरेलू विवाद या मानसिक तनाव की स्थिति में लोग परिवार और दोस्तों से बात करें, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। घटना नरैनी कोतवाली क्षेत्र के रिसौरा गांव की है। पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में मामला घरेलू कलह (Mass Suicide) का लग रहा है, लेकिन पुलिस अन्य एंगल पर भी जांच कर रही है।

Breaking... Big accident in Jaitpur...! The wall of the house collapsed due to heavy rain... 8 people died a painful death
Accident, BREAKING NEWS

Jaitpur Harinagar Accident : ब्रेकिंग…जैतपुर में बड़ा हादसा…! भारी बारिश से घर की दीवार गिरी…8 लोगों की दर्दनाक मौत

दक्षिणी दिल्ली, 09 अगस्त। Jaitpur Harinagar Accident : जैतपुर के हरिनगर गांव में वर्षा की वजह से एक प्लॉट की बाउंड्री दीवार गिरने से उसके नीचे दो बच्चों सहित आठ लोग दब गए। इस हादसे में तीन बच्चियों सहित आठ लोगों की मौत हो गई।  प्राथमिक जानकारी के अनुसार मलबे में दबने से आठ वर्षीय रविना, आठ वर्षीय हसीना, सात वर्षीय रुकसाना, 30 वर्षीय ओबीयुल, 40 वर्षीय मुतजली, 26 वर्षीय सफीकुील और 25 वर्षीय डोली शामिल है। यह सभी कूड़ा बीनने का काम करते थे। मूलरूप से पश्चिम बंगाल (Big accident in Jaitpur) के बर्धमान जिले के रहने वाले हैं। प्लॉट के अंदर दीवार के पास कुछ लोगों ने झुग्गी बना रखी थी। इन्हीं झुग्गियों के ऊपर दीवार का मलबा गिर गया। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अनुसार, उन्हें दक्षिण पूर्वी दिल्ली के जैतपुर स्थित हरि नगर में एक इमारत का एक हिस्सा गिरने की सूचना मिली है। दो दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं।

Pride of India: Shocking case...! Restaurant barred entry for wearing Indian attire... Government intervened... Now the owner removed the 'dress code'... Added 'Rakshabandhan offer'... Watch the video here
National

Pride of India : हैरान करने वाला मामला…! भारतीय परिधान पहनने पर रेस्टोरेंट ने किया प्रवेश वर्जित…सरकार का हस्तक्षेप…अब मालिक ने ‘ड्रेस कोड’ हटाया…‘रक्षाबंधन ऑफर’ जोड़ा…यहां देखें VIDEO

नई दिल्ली, 09 अगस्त। Pride of India : दिल्ली में एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक कपल का आरोप है कि सूट-सलवार और पैंट टीशर्ट में होने की वजह से उन्हें पीतमपुरा के एक रेस्टोरेंट में घुसने से रोक दिया गया। जिसके बाद दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री को टैग करते हुए लिखा है कि रेस्टोरेंट में भारतीय कपड़ों पर रोक का वीडियो सामने आया है। जो किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है। जिसपर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मामले का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को इस घटना की जांच व तुरंत कार्यवाही के निर्देश दे दिए। बहरहाल, यह क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इस तरह की घटना स्वीकार्य नहीं : कैबिनेट मंत्री वहीं, दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि पीतमपुरा में रेस्टोरेंट की जो घटना हुई है, उसकी मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। भारतीय परिधान या हमारे पहनावे को लेकर इस तरह का व्यवहार सिर्फ वही कर सकता है जो भारतीय नहीं हो। उन्होंने कहा कि सरकार भारतीय पहनावे और संस्कृति व परंपराओं को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रयास करती है। इस तरह का व्यवहार सिर्फ ब्रिटिशर्स या गोरे करते थे। इस घटना के ऊपर सरकार कार्रवाई करेगी। माफी मांगने से कानून का मामला खत्म नहीं होगा हालांकि, रेस्टोरेंट के मालिक नीरज अग्रवाल ने एक वीडियो के माध्यम से माफी माँगी और स्पष्ट किया कि वहां कोई कपड़े आधारित नीति नहीं है। उन्होंने भीड़ और बिना बुकिंग स्थितियों को इस घटना का संभावित कारण बताया। इतना ही नहीं उन्होंने रेस्टोरेंट के बाहर एक नोटिस लगाया है, जिसमें यह लिखा है कि भारतीय पारंपरिक पोशाक में आने वाले मेहमानों का स्वागत है।रक्षाबंधन के अवसर पर भारतीय पोशाक में आने वाली महिलाओं के लिए विशेष डिस्काउंट की घोषणा की गई है। मालिक ने रेस्टोरेंट के बाहर लगाया नोटिस रेस्टोरेंट के मैनेजर द्वारा माफी मांगने के सवाल पर सिरसा ने कहा कि माफी मांगने से कानून का मामला खत्म नहीं होता, जो भी कानूनी कार्रवाई इस मामले में बनती होगी वो की जाएगी। देश की राजधानी के अंदर इस तरह की घटना स्वीकार्य नहीं है।

Kheer Ganga River: ISRO's satellite analysis on 'flood'...! 36 crore cubic meters of debris engulfed the entire area... bodies of loved ones buried beneath it... watch VIDEO
National

Kheer Ganga River : ISRO का ‘सैलाब’ पर सैटेलाइट विश्लेषण…! 36 करोड़ घन मीटर मलबे ने पूरे क्षेत्र को लिया अपनी चपेट में…इसके नीचे दफ़न प्रियजनों के शव…देखें VIDEO

उत्तरकाशी, 09 अगस्त। Kheer Ganga River : उत्तरकाशी में मंगलवार को खीर गंगा नदी में अचानक आई सैलाब, संभवतः बादल फटने या ग्लेशियल झील टूटने की वजह से, धराली गांव सहित आसपास के इलाक़ों में भारी तबाही मचा दी। वहीं अब गांव में मलबे में दबे लोगों को खोजने का काम शुरू हो गया है। उत्तरकाशी से गंगोत्री तक एक ही सड़क है, जो धराली से गुजरती है। हर्षिल से धराली की 3 किमी की सड़क 4 जगह पर 100 से 150 मीटर तक खत्म हो चुकी है। भटवाड़ी से हर्षिल तक तीन जगह लैंडस्लाइड हुई है और एक पुल टूटा है। ऐसे में धराली तक सड़क खुलने में 2-3 दिन और लग सकते हैं। इस घटना में कम से कम आधा धराली गांव मलबे और कीचड़ में दब गया। ISRO के सैटलाइट विश्लेषण एक ISRO के सैटलाइट विश्लेषण में सामने आया है कि लगभग 36 करोड़ घन मीटर मलबे ने पूरे क्षेत्र को अपनी चपेट में लिया, जिससे धराली गाव अस्तित्वहीन हो चुका है। मिट्टी, बड़े-बड़े मलबा और कीचड़ की बाढ ने गांव को लगभग पूरी तरह नष्ट कर दिया। मलबे की ऊँचाई तीन मंजिला इमारत से भी ज़्यादा हो गई थी। मानव और संरचनात्मक क्षति अब तक कई लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि अधिक संख्या में लोग लापता बताए जा रहे हैं, स्थानीय अंदाज़ों के अनुसार यह संख्या 50 से अधिक भी हो सकती है। सैकड़ो लोगों को बचाया गया है, लेकिन कई लोग अभी भी फिर से बरामद किए जाने की उम्मीद है। बचाव और राहत प्रयास सेना, NDRF, SDRF, ITBP और स्थानिक प्रशासन राहत कार्यों (Kheer Ganga River) में शामिल हैं। हेलीकॉप्टरों का उपयोग, स्निफर डॉग्स, ड्रोन और भारी मशीनरी को काम में लाया जा रहा है ताकि मलबे में दबे लोगों को खोजा जा सके। NDMA (राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण) ने धराली घटना की त्वरित समीक्षा और जांच के लिए टीम भेजने की घोषणा की है, ताकि भविष्य की आपदा तैयारी बेहतर बनाई जा सके। मलबे में दबे तबाही का मंजर

RPR Bullion Association: Raipur Sarafa Association released the list of new executive...see the list here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

RPR Bullion Association : रायपुर सराफा एसोसिएशन ने जारी की नई कार्यकारिणी की सूची…यहां देखें List

रायपुर, 09 अगस्त। RPR Bullion Association : रायपुर सराफा एसोसिएशन ने अपनी नई कार्यकारिणी की सूची जारी कर दी है, जिसका कार्यकाल तीन साल तक रहेगा। यहाँ कार्यकारिणी के प्रमुख पदाधिकारी और सदस्य हैं। प्रमुख पदाधिकारी वरिष्ठ संरक्षक और संरक्षक वरिष्ठ संरक्षक: कस्तूरचंद बूरड़, रामकुमार अग्रवाल, शिवराज भंसाली, धरमचन्द निमाणी, भीखमचंद कोचरसंरक्षक: मदनलाल अग्रवाल, मगेलाल मालू, तिलोक चंद बरडिया, राजेन्द्र शर्मा, सुनील सोनी (विधायक), और अन्य सलाहकार मंडल राजेन्द्र सेठिया, विमल मालू, इन्द्रजीत सलूजा, गौतम लोढ़ा, महावीर पारख, नीलेश शाह (जे.जे.), और अन्य अन्य जिम्मेदारियां संगठन मंत्री: प्रवीण मालू, आकाश गोलछाप्रचार प्रसार मंत्री: वैभव गोलछा (वर्धमान), तरूण कोचर (मानस ज्वेलर्स), डॉ. मनीष गुप्ताप्रशासनिक समिति: प्रकाश झाबक, पी. उत्तम गोलछा (अजय), पवन सोनी, अमित गोलछा

Terrorist Encounter: Big Breaking News... 2 soldiers martyred in encounter...! One terrorist also killed
BREAKING NEWS, National

Terrorist Encounter : बिग ब्रेकिंग…एनकाउंटर में 2 जवान शहीद…! एक दहशतगर्द भी ढेर

श्रीनगर, 09 अगस्त। Terrorist Encounter : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के अखाल इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ का आज नौवां दिन है। बीती रात भर इलाके में जोरदार धमाकों और गोलीबारी की आवाजें गूंजती रहीं। इस दौरान सेना के दो जवान शहीद हो गए, जबकि पिछली रात की गोलीबारी में दो अन्य जवान घायल हुए हैं।  अब तक 10 जवान घायल अब तक मुठभेड़ में एक आतंकी का शव बरामद हुआ है, जबकि कुल मिलाकर दो जवान शहीद और दस जवान घायल हो चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक, घने जंगल और प्राकृतिक गुफा जैसे ठिकानों का फायदा उठाकर कम से कम तीन या उससे ज्यादा आतंकी अब भी छिपे हुए हैं। यह मुठभेड़ पिछले कई दशकों में सबसे लंबा चला रहा आतंक विरोधी अभियान बन गया है। 1 अगस्त को सुरक्षाबलों ने शुरू किया था ऑपरेशन भारतीय सुरक्षाबलों ने 1 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों की तलाश में ‘ऑपरेशन अखल’ शुरू किया था। यह कार्रवाई इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद शुरू हुई थी। माना जा रहा है कि यहां 2 से 3 आतंकी छिपे हो सकते हैं। भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ( Terrorist Encounter) के अनुसार, सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने दक्षिण कश्मीर के जंगल क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी के इनपुट के आधार पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।