Author name: Ek Janta Ki Awaaz

Accident on Barabanki Road: A huge tree fell on a roadways bus...! 5 people died a painful death... see here
Accident, BREAKING NEWS

Accident on Barabanki Road : रोडवेज बस पर गिरी एक भारी भरकम पेड़…! 5 लोगों की दर्दनाक मौत…यहां देखें

बाराबंकी, 08 अगस्त। Accident on Barabanki Road : बाराबंकी–हैदरगढ़ मार्ग पर हरख राजा बाजार के पास भारी बारिश में एक भारी पेड़ रोडवेज बस पर गिर गया। इसके चलते बस में सवार यात्रियों की हालत भयावह हो गई। यात्रियों से भरी रोडवेज बस पर एक भारी-भरकम पेड़ गिर गया। इस हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। पेड़ गिरने की घटना के बाद रास्ते में लंबा जाम लग गया। पुलिस-प्रशासन ने मौके पर जाकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और रूट क्लियर कराया। इस दौरान बस में फंसी एक महिला यात्री का लोग वीडियो बनाने लगे। इसपर उसने कहा- ‘यहां जिंदगी मौत का सवाल है और आप वीडियो बना रहे हैं, अगर आकर पेड़ की डाल हटवाने में मदद करते तो हम लोग बाहर निकल आते।’ जिसके बाद वीडियो शूट कर रहे लड़के को भीड़ ने वहां से हटा दिया। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। लोग जान बचाने के लिए बस की खिड़की से कूदते नजर आए। आनन-फानन में घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सीएमओ ने फिलहाल पांच मौतों की पुष्टि कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि बस बाराबंकी से हैदरगढ़ जा रही थी। हादसे में चालक समेत पांच लोगों की जान चली गई। इनमें महिला टीचर भी शामिल हैं, जो ट्रेनिंग पर छुट्टी के बावजूद BO के आदेश पर स्कूल जा रही थीं। पेड़ गिरने की घटना में कई बस यात्री घायल हुए हैं। उनका उपचार अस्पताल में चल रहा है। यातायात सामान्य है।

SI Chandradeep Nishad: Sub Inspector made his house a swimming pool... watch the video which went viral on social media here
National

SI Chandradeep Nishad : सब इंस्पेक्टर ने अपने घर को ही बना लिया स्विमिंग पूल…सोशल मीडिया पर जमकर वायरल VIDEO यहां देखें

प्रयागराज, 08 अगस्त। SI Chandradeep Nishad : इन दिनों प्रयागराज में बाढ़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में यूपी पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर चंद्रदीप निषाद के घर में बाढ़ का पानी घुस आया, तो वो पूजा पाठ करते नजर आए। आपको बता दें कि प्रयागराज के दारागंज इलाके में उत्तर प्रदेश पुलिस के सब इंस्पेक्टर चंद्रदीप निषाद का घर भी बाढ़ की चपेट में है। मोरी मोहल्ले की गलियों में गंगा का पानी घरों तक पहुंच चुका है, लेकिन चंद्रदीप निषाद इसे त्रासदी नहीं बल्कि मां गंगा का आशीर्वाद मान रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में वह वर्दी पहने अपने घर के बाहर मां गंगा की पूजा करते नजर आ रहे हैं। वह ड्यूटी पर जाने से पहले गंगाजल में खड़े होकर गंगा मैया को पुष्प अर्पित करते हैं और दूध से उनका अभिषेक भी करते हैं। घर के पानी में तैराकी उनके घर के दरवाजे पर ‘निषाद राज भवन, मोरी, दारागंज, प्रयागराज’ लिखा हुआ साफ नजर आता है। साथ ही एक बोर्ड पर ‘सब इंस्पेक्टर चंद्रदीप निषाद, उत्तर प्रदेश पुलिस’ भी लिखा है। यही पुष्टि करता है कि यह श्रद्धालु वही सब इंस्पेक्टर हैं जिनका यह भावपूर्ण वीडियो वायरल हो रहा है। ऐसे ही एक दूसरे वीडियो में में चंद्रदीप निषाद अपने घर के पहले कमरे में भर चुके बाढ़ के पानी में स्नान करते हुए “जय मां गंगे” का जयकारा लगाते दिख रहे हैं। घर के बाहर बाढ़ के पानी में वह तैरते भी दिखे। मां गंगा का किया स्वागत इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर खूब रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। यह केवल जल संकट नहीं, आस्था की गहराई को दिखाने वाला पल है। चंद्रदीप निषाद ने वीडियो में यह भी कहा कि, “मां गंगा करोड़ों श्रद्धालुओं को बुलाकर हर साल स्नान कराती हैं, लेकिन इस बार वह खुद मेरे घर आई हैं। यह मेरा सौभाग्य है।” उन्होंने मां गंगा का स्वागत फूलों से किया और उन्हें अपने दरवाजे पर पधारने के लिए धन्यवाद भी दिया। हालांकि प्रयागराज (SI Chandradeep Nishad) में बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त है, लेकिन आस्था की यह तस्वीर बताती है कि इस शहर में श्रद्धा की गहराई किसी बाढ़ के संकट से कम नहीं होती। संकट के समय भी लोगों की भक्ति अडिग है, और मां गंगा के प्रति अगाध आस्था आज भी हर दिल में बसी हुई है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लाखों लोग सब इंस्पेक्टर चंद्रदीप निषाद की भक्ति भाव की तारीफ कर रहे हैं।

Independence Day 2025: Police officers and jawans of Chhattisgarh will be honored on Independence Day...see list here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

ED IT Raid : दुर्ग-भिलाई में बड़े पैमाने पर छापेमारी…! सहेली ज्वेलर्स के ठिकानों पर संयुक्त दबिश

दुर्ग, 08 अगस्त। ED IT Raid : शुक्रवार को शहर के नामचीन सहेली ज्वेलर्स के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को छापा मारा है। हालांकि आईपीएस कार्यालय पर भी छापेमारी की खबर है। जिसमें एक आईपीएस अधिकारी और सराफा व्यवसायी के घर और परिसरों पर कार्रवाई शामिल रही। ये रेड दुर्ग-भिलाई क्षेत्र में लक्षित की गई कार्रवाई का हिस्सा थीं। शहर के नामचीन सहेली ज्वेलर्स के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को छापा मारा है। बताया जा रहा है कि सहेली ज्वेलर्स के ठिकानों पर शराब घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के तहत कार्रवाई की गई है। ईडी और सीबीआई के अधिकारी संचालक से पूछताछ करने के साथ दस्तावेजों की पड़ताल कर रहे हैं।

Independence Day 2025: Police officers and jawans of Chhattisgarh will be honored on Independence Day...see list here
All

Gang Rape of Tribal Girl : 3 साल में 7418 रेप…! सीधी की घटना से थर्राया एमपी

सीधी, 08 अगस्त। Gang Rape of Tribal Girl : मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया है। जिसके बाद तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोचा है। बताया जा रहा है कि युवती अपने मंगेतर के साथ जंगल घूमने और फोटो खिंचाने के लिए निकली थी। इसी दौरान चार बदमाशों ने युवक पर हमला कर उसे घायल कर दिया और युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, हालांकि एक आरोपी अभी भी फरार है। घटना चुरहट के जंगल में हुई। मंगलवार को हुई घटना के बाद पीड़िता रोती-बिलखती गांव पहुंची और पास ही भवन निर्माण कार्य में लगे लोगों से मदद मांगी और अपनी आपबीती सुनाई। बताया जा रहा है कि वह अपने प्रेमी के साथ जंगल से बाहर आने के लिए नीचे उतर रही थी, तभी आरोपी ने उसका मुंह दबा कर बंद किया और प्रेमी के सिर पर डंडे से वार कर उसे घायल कर दिया। वह ज़मीन पर गिर पड़ा। दो आरोपी पीड़िता को घसीटकर जंगल की ओर ले गए, जबकि दो युवकों ने प्रेमी को पकड़ रखा था। पीड़िता ने बताया कि वह गिड़गिड़ाती रही। उसने आरोपियों के पैर भी पकड़े, लेकिन उन्होंने एक न सुनी। कांग्रेस ने बीजेपी पर किया तीखा हमला मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस घटना को शर्मनाक और मानवता को कलंकित करने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि यह घटना प्रदेश में कानून-व्यवस्था की भयावह स्थिति को उजागर करती है। पटवारी ने बीते तीन सालों के आंकड़े बताए। उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल में 7418 दलित और आदिवासी महिलाओं के साथ बलात्कार हुआ है। 338 गैंग रेप और 558 हत्याओं की घटनाएं दर्ज हुई हैं। औसतन हर दिन सात महिला का रेप औसतन हर दिन सात दलित या आदिवासी बेटियां (Gang Rape of Tribal Girl) इस क्रूरता का शिकार हो रही हैं। यह आंकड़े ही भाजपा सरकार की विफलता को प्रमाणित करते हैं। पटवारी ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार की निष्क्रियता, अपराधियों के बढ़ते हौसले और पीड़ितों को न्याय न मिलने के कारण दलितों, आदिवासियों और महिलाओं के उत्पीड़न की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।

Vehicle Parking Dispute: Big news…! Actress's brother killed in a parking dispute... had a fight with 2 people
BREAKING NEWS, Entertainment

Vehicle Parking Dispute : बड़ी खबर…! महज पार्किंग विवाद में अभिनेत्री के भाई की हत्या…2 लोगों से हुआ था झगड़ा…यहां देखें VIDEO

नई दिल्ली, 08 अगस्त। Vehicle Parking Dispute : बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या का मामला सामने आया है। दिल्ली के निजामुद्दीन में पार्किंग को लेकर हुमा के भाई आसिफ कुरैशी की हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के नाम गौतम और उज्जवल हैं। दोनों सगे भाई हैं। उज्जवल ने सबसे पहले आसिफ कुरैशी पर हमला किया था। गौतम की उम्र 18 साल जबकि उज्जवल की 19 साल है। निजामुद्दीन के जंगपुरा भोगल बाजार लेन में गुरुवार देर रात स्कूटी को गेट से हटाकर साइड में लगाने को लेकर विवाद हुआ था। इस विवाद में आरोपियों ने आसिफ कुरैशी पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल आसिफ को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पार्किंग विवाद को लेकर दिया वारदात को अंजाम मृतक की पत्नी और रिश्तेदारों का कहना है कि मामूली बात पर आरोपियों ने बेरहमी से वारदात को अंजाम दिया। मृतक की पत्नी ने बताया कि पहले भी पार्किंग विवाद को लेकर मेरे पति से उनका झगड़ा हुआ था। मेरे पति काम से लौटकर घर पहुंचे तो घर के सामने पड़ोसी की स्कूटी लगी हुई थी, जिसको हटाने के लिए उन्होंने पड़ोसी को कहा, लेकिन पड़ोसी ने स्कूटी हटाने के बजाय उनके साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया और तेज धारदार नुकीली चीज से उनकी हत्या कर दी गई। आसिफ की पत्नी सैनाज कुरैशी ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने पहले भी पार्किंग विवाद (Vehicle Parking Dispute) को लेकर आसिफ से झगड़ा किया था। जब आसिफ घर लौट रहे थे तो उन्होंने पड़ोसी की स्कूटी घर के सामने लगी देखी। जब उसने पड़ोसियों से इसे हटाने को कहा लेकिन स्कूटी हटाने के बजाए उन लोगों ने आसिफ पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। मृतक के रिश्तेदारों का कहना है कि आसिफ को जानबूझकर मारा गया है। उनके एक रिश्तेदार जावेद ने बताया कि पहले भी दो बार आसिफ से जानबूझकर झगड़ा किया गया ताकि उन पर हमला किया जा सके। उस पर पहले भी हमले किए गए थे।

Rape of Girl: A heart wrenching incident from Dantewada...! When the girl protested against the rape, a liquor bottle was put in her private part
Chhattisgarh

Rape of Girl : दंतेवाड़ा से दिल दहला देने वाली घटना…! युवती ने बलात्कार का विरोध किया तो उसके प्राइवेट पार्ट में डाल दी शराब की बोतल

दंतेवाड़ा, 07 अगस्त। Rape of Girl : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने नशे में धुत एक युवती के साथ पहले दुष्कर्म किया और फिर उसके प्राइवेट पार्ट में शराब की बोतल से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। वारदात कुआकोंडा थाना क्षेत्र के पालनार गांव की है। युवती ने छककर पी शराब 25 जुलाई को पालनार के बाजार में गई युवती देर शाम तक घर नहीं लौटी। बताया गया कि उसने शराब पी रखी थी और घर लौटने की स्थिति में नहीं थी। इसी बीच गांव का युवक भीमाराम मरकाम उसे देख नीयत बिगड़ बैठा। उसने पहले युवती से रेप किया और जब उसने विरोध किया तो उसके प्राइवेट पार्ट पर शराब की बोतल से हमला कर दिया। रातभर युवती घायल अवस्था में बारिश में पड़ी रही और सुबह उसकी मौत हो गई। अगले दिन ग्रामीणों ने युवती की नग्न हालत में लाश देख पुलिस को सूचना दी। आरोपी भीमाराम गिरफ्तार जांच में पुलिस को भीमाराम पर शक हुआ। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने माना कि उसने रेप के बाद युवती पर हमला किया और भाग गया था। पुलिस ने उसे दुष्कर्म और हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Independence Day 2025: Police officers and jawans of Chhattisgarh will be honored on Independence Day...see list here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

CG District Police Force : आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में तेजी…! पात्र अभ्यर्थियों के लिए व्यापम की वेबसाइट पर पंजीयन अनिवार्य…यहां देखें Link

रायपुर, 07 अगस्त। CG District Police Force : छत्तीसगढ़ में जिला पुलिस बल के आरक्षक संवर्ग के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया एक बार फिर से रफ्तार पकड़ चुकी है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (व्यापम) अब पात्र अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा आयोजित कर रहा है। इसके लिए पंजीयन एवं परीक्षा केंद्र चयन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अभ्यर्थियों को करना होगा व्यापम की वेबसाइट पर पंजीयन पात्र अभ्यर्थियों को vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर अपनी प्रोफाइल आईडी के माध्यम से पंजीयन करना होगा, साथ ही लिखित परीक्षा के लिए पसंदीदा जिले का चयन करना अनिवार्य है। पंजीयन पूर्ण होने के बाद व्यापम द्वारा पंजीयन नंबर और रोल नंबर जारी किया जाएगा, जिसके माध्यम से अभ्यर्थी ऑनलाइन प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। व्यापम ने यह स्पष्ट किया है कि जो अभ्यर्थी समय पर पंजीयन नहीं करेंगे, उन्हें लिखित परीक्षा में शामिल होने का अवसर नहीं मिलेगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी। लिखित परीक्षा का आयोजन PHQC25 अंतर्गत यह लिखित परीक्षा PHQC25 कोड के अंतर्गत ली जा रही है। इससे पूर्व आरक्षक भर्ती के प्रथम चरण में दस्तावेजों की जांच, शारीरिक नापजोख तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा पूर्ण हो चुकी है। आवश्यक जानकारी पंजीयन, ऑनलाइन आवेदन, भर्ती नियम, परीक्षा निर्देश, पाठ्यक्रम आदि की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट https://vyapamcg.cgstate.gov.in पर जा सकते हैं। किसी भी प्रकार की परेशानी या तकनीकी सहायता के लिए व्यापम (CG District Police Force) का हेल्पलाइन नंबर 0771-2972780 पर संपर्क किया जा सकता है। व्यापमं वेबसाइट पर पंजीयन उपरांत ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने की प्रारंभिक तिथि 05.08.2025 (मंगलवार) ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने की अंतिम तिथि 27.08.2025 (बुधवार) सायं 5.00 बजे तक परीक्षा की तिथि 14.09.2025 (रविवार) परीक्षा का समय पूर्वान्ह (02 घंटे) प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि 08.09.2025 (सोमवार) परीक्षा केन्द्र 05 संभागीय मुख्यालयों में

Principal Suspended: The principal's negligence is at its peak...! The windows, doors and iron grills of the school building were being stolen for a long time...! The principal hid it... DPI suspended him... Order Copy
Chhattisgarh, Education

Principal Suspended : प्राचार्य की लापरवाही की हद…! लंबे समय से स्कूल भवन की खिड़कियां-दरवाजे-लोहे की ग्रिल हो रही थीं चोरी…! प्रिंसिपल ने छिपाया…DPI ने किया निलंबित…आदेश Copy

बिलासपुर, 07 अगस्त। Principal Suspended : छत्तीसगढ़ के बिल्हा ब्लॉक के शासकीय हाई स्कूल बेलतरा में लगभग ₹65 लाख मूल्य की सरकारी सामग्री की चोरी, प्रभारी प्राचार्य कावेरी यादव द्वारा रिपोर्ट न करना और विभाग को सूचना न देना, तथा इसके परिणामस्वरूप उनकी तत्काल निलंबन की कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार, शासकीय हाईस्कूल बेलतरा में सरकारी मद से विद्यालय भवन निर्माण और मरम्मत के लिए लाखों रुपये की सामग्रियां, जैसे खिड़कियां, दरवाजे, लोहे की ग्रिल, फिटिंग्स संग्रहित थीं, लेकिन एक दिन स्कूल निरीक्षण के दौरान पता चला कि ये सभी सामग्री गायब है। जब विभागीय जांच कराई गई तो पता चला कि यह चोरी काफी समय पहले हुई थी, लेकिन प्रभारी प्रधानाचार्य ने न तो इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई और न ही कानूनी प्रक्रिया का पालन किया। मामला जब लोक शिक्षण संचालक ऋतुराज रघुवंशी के संज्ञान में आया, तो उन्होंने इस पर सख्त रुख अपनाया। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि प्रभारी प्राचार्य कावेरी यादव (मूल पद: व्याख्याता, एलबी) ने पद की गरिमा के विपरीत आचरण किया है। उन्होंने न केवल चोरी की घटना को छिपाया बल्कि विभाग और शासन को वित्तीय नुकसान भी पहुँचाया। इस आधार पर संचालक ने कावेरी यादव को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 के उल्लंघन का दोषी मानते हुए गंभीर कदाचार की श्रेणी में रखा है। आदेश में कहा गया है कि उन्होंने अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन नहीं किया और शासन को 65 लाख की हानि पहुँचने दी। हालांकि, लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से जारी आदेश में उल्लेख किया गया है कि निलंबन की अवधि में कावेरी यादव का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी, बिल्हा कार्यालय (Principal Suspended) रहेगा। उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा। आदेश Copy

Independence Day 2025: Police officers and jawans of Chhattisgarh will be honored on Independence Day...see list here
BREAKING NEWS, Entertainment

Restrictions on Religious Festivals : ब्रेकिंग…! रायपुर में 5 दिन मांस-मटन बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध…यहां देखें किस दिन रहेगी बंद List

रायपुर, 07 अगस्त। Restrictions on Religious Festivals :शहर में 15 से 27 अगस्त तक मांस और मटन की बिक्री पर प्रतिबंध को लेकर एक बड़ी अपडेट आई है। इसमें मेयर मीनल चौबे के निर्देश पर पांच प्रमुख त्योहारों पर मटन की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की तारीखों और कार्रवाई पर प्रकाश डाला गया है। रायपुर नगर निगम की महापौर मीनल चौबे के निर्देश पर नगर निगम क्षेत्र में 15 से 27 अगस्त 2025 तक मांस-मटन की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। इस दौरान 5 प्रमुख त्योहारों पर विशेष रूप से नॉनवेज बिक्री पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। त्योहार और तिथियां 15 अगस्त – स्वतंत्रता दिवस 16 अगस्त – कृष्ण जन्माष्टमी 19 अगस्त – पर्युषण पर्व (जैन धर्म) 26 अगस्त – श्रीगणेश चतुर्थी 27 अगस्त – पर्युषण पर्व (अंतिम दिन) निगरानी और कार्रवाई नगरपालिका का स्वास्थ्य विभाग इस प्रतिबंध को लागू करवाने में सक्रिय होगा। सभी मांस-मटन की दुकानें, होटल और रेस्टोरेंट्स बंद रहेंगे। यदि कोई प्रतिष्ठान नियम का उल्लंघन करता पाया गया, तो मांस जब्त कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिसमें दुकान का सील, जप्ती, और विवेचना शामिल हो सकती है। संकलक और प्रशासनिक रूपरेखा यह निर्णय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के आदेशों के अनुरूप लिया गया है, जैसा पहले बुद्ध पूर्णिमा, रामनवमी, और अन्य पर्वों पर लागू किया जा चुका है। महापौर मीनल चौबे (बिहार भाजपा) ने पहले भी महावीर जयंती, रामनवमी जैसे धार्मिक अवसरों पर नॉनवेज बिक्री पर प्रतिबंध की कार्रवाई सुनिशिचत करवाई थी। यह प्रतिबंध स्पष्ट संदेश देता है कि धार्मिक त्योहारों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान सार्वजनिक भावनाओं का सम्मान अपरिहार्य है, और प्रशासन इससे समझौता नहीं करेगा। माहौल संवेदनशील रहने के इस विशेष समय में, अनुपालन न करने वालों के लिए सख्ती अनिवार्य है।

Mass Killing of Dogs: Horrifying incident...! This is not 1-2...more than 25 innocent animals were brutally killed...watch the video here
Crime, National

Mass Killing of Dogs : खौफनाक वारदात…! ये 1-2 नहीं…25 से ज़्यादा निर्दोष बेजुबानों की निर्मम हत्या…यहां देखें VIDEO

राजस्थान, 07 अगस्त। Mass Killing of Dogs : राजस्थान के झुंझुनूं जिले से एक ऐसी खौफनाक वारदात सामने आई है जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है। नवलगढ़ क्षेत्र के कुमावास गांव में एक बंदूकधारी दरिंदा पिछले दो दिन से खुलेआम घूम-घूमकर कुत्तों को गोली मार रहा है। 2 और 3 अगस्त की रातें इस गांव के लिए किसी काले साए से कम नहीं थीं। गांव की गलियों में खून बहता रहा और जानवर एक-एक कर दम तोड़ते रहे। हथियार लेकर घूमता व्यक्ति ये कोई एक-दो जानवरों की हत्या नहीं है, पूरा मामला 25 से ज्यादा बेजुबानों की निर्मम हत्या से जुड़ा है। जैसे ही कुत्ता नजर आया, बदमाश ने बिना कुछ सोचे फायरिंग शुरू कर दी। सनसनी तब फैली जब इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक व्यक्ति हथियार लेकर घूम रहा है और कुत्तों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहा है। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और हेड कॉन्स्टेबल शुभकरण को तत्काल जांच के लिए मौके पर भेजा गया। गांव पहुंचने पर दृश्य और भी भयानक निकले। जगह-जगह खून से सने कुत्तों के शव पड़े मिले। कुछ अभी भी तड़प रहे थे। ग्रामीण है खूनी खेल का मास्टरमाइंड पुलिस जांच में सामने आया कि इस खूनी खेल का मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि डुमरा गांव का रहने वाला श्योचंद बावरिया है। उसने ही अपनी बंदूक से कुत्तों की जान ली। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और गिरफ्तारी की तैयारी चल रही है। गांव में आक्रोश इधर गांव में तनाव है, आक्रोश है और डर भी। लोगों का कहना है कि इस तरह की बेरहमी उन्होंने पहले कभी नहीं देखी। बच्चों और बुजुर्गों में डर का माहौल है, आज कुत्ते मरे हैं, कल किसी इंसान को गोली मार दी गई तो? गांव की पूर्व सरपंच सरोज झांझड़िया ने इस पर मोर्चा संभाल लिया है। उन्होंने एसपी से मुलाकात कर पूरे मामले की शिकायत की और बताया कि आरोपी श्योचंद ने जानबूझकर ये हत्याएं की हैं। उसका दावा कि कुत्तों ने उसकी बकरियों को मारा था, बिलकुल झूठा है। न तो किसी की बकरी मरी और न ही किसी पर कुत्तों ने हमला किया। झूठे बहाने से मुआवजा मांगने का आरोप पूर्व सरपंच का यह भी कहना है कि आरोपी और उसके कुछ साथी एक साजिश के तहत यह सब कर रहे हैं। उन्होंने शक जताया कि यह गैंग करीब 5 महीने पहले भी गांव में आया था और अब दोबारा आकर खौफ फैलाने की कोशिश कर रहा है। उनका मकसद है, पहले जानवरों को मारो, फिर झूठा बहाना बनाकर मुआवजा मांगो। इस पूरी वारदात ने न सिर्फ झुंझुनूं बल्कि पूरे राजस्थान को हिला कर रख दिया है। जानवरों की इतनी निर्मम हत्या, वह भी खुलेआम, कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रही है। लोग पूछ रहे हैं, अगर अब भी गिरफ्तारी नहीं हुई, तो अगला निशाना कौन होगा? पुलिस कह रही है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा, लेकिन गांव वालों की बेचैनी बढ़ती जा रही है। जब तक श्योचंद सलाखों के पीछे नहीं पहुंचता, कुमावास की रातें चैन से नहीं कटेंगी।