Author name: Ek Janta Ki Awaaz

Son Evil Deeds : Son, daughter-in-law and other woman arrested for abandoning their elderly mother on the road…scenes that shame humanity…watch the video here
Crime

Son Evil Deeds : बुजुर्ग मां को सड़क पर छोड़ने वाले बेटा-बहू और अन्य महिला गिरफ्तार…मानवता को शर्मसार करने वाले दृश्य…यहां देखे VIDEO

रामनगरी/अयोध्या, 31 जुलाई। Son Evil Deeds : रामनगरी में लगभग एक सप्ताह पहले (23–24 जुलाई की रात), एक 80 वर्षीय कैंसर से पीड़ित बुजुर्ग महिला भगवती को उसके परिवार ने ई-रिक्शा में लाकर रात के अंधेरे में सड़क किनारे छोड़ दिया था। वह तीन घंटे तक तड़पती रही और बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान वेंटिलेटर सपोर्ट रहते हुए मौत हो गई। घटना का वीडियो (CCTV फुटेज) सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें दो महिलाएं और एक पुरुष वृद्धा को ई-रिक्शा से उतारकर सड़क किनारे छोड़ते दिखे। गिरफ्तारी और कानूनी कार्रवाई पुलिस ने दत्तक पुत्र राजू सिंह, बहू और एक अन्य महिला (जिसे परिवार मित्र बताया जा रहा है) को अरेस्ट कर लिया है।पुलिस ने बताया कि आरोपी राजू सिंह नशे का आदी भी हैं। वह भी इस घटना में शामिल माना जा रहा है और अब तलाश में हैं। पुलिस ने मामला दर्ज करते समय कहा कि इस पर FIR दर्ज की गई है, BNS 105 (culpable homicide not amounting to murder) और आरोपितों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना का विस्तृत विवरण बुजुर्ग महिला की पहचान भगवती (लगभग 80 वर्ष) के रूप में की गई है, जो गोंडा जिले के नागवा गाँव की निवासी एवं ब्रजपाल की पत्नी थीं। कैंसर तथा गंभीर गले की चोट से पीड़ित महिला सड़क पर छोड़ दिए जाने पर न बोल सकीं, न चल सकीं और इलाज के दौरान अस्पताल में ही उनका निधन हो गया। घटना स्थल की CCTV फुटेज में स्पष्ट रूप से देखा गया कि कैसे आरोपी वृद्धा को ई-रिक्शा से सड़क किनारे एक चादर में लपेटकर छोड़कर भाग गए। पुलिस की कार्रवाई पुलिस ने चार टीमें बनाई हैं, आसपास के जिलों में चौकसियां बढ़ा दी गई हैं और सोशल मीडिया, पोस्टर व पम्पलेट सहायता से परिजनों की पहचान की कोशिश चल रही है। SSP गौरव ग्रोवर और IG Praveen Kumar ने इस घटना को एक भयानक पारिवारिक क्रूरता (Son Evil Deeds) बताया और कहा कि “जिम्मेदारों को बख्शा नहीं जाएगा।” क्यों महत्वपूर्ण है यह मामला यह केवल एक व्यक्तिगत घटना नहीं, बल्कि बुजुर्गों के अधिकारों और सामाजिक मूल्य संकट को उजागर करती है। भारत में वृद्धाओं को सम्मान और संरक्षण देने वाले कानून हैं, जैसे दिल्ली में Maintenance & Welfare of Parents and Senior Citizens Act, लेकिन इस तरह की घटनाएं सामाजिक जागरूकता की कमी को रेखांकित करती हैं। इलाज के पैसे नहीं था इसलिए छोड़ दिया: आरोपी बहू  गिरफ्तार की गई बहू जया सिंह ने पुलिस को बताया कि उसका पति राजू सिंह शराब का आदी है और घर खर्च में कोई मदद नहीं करता है। सास का इलाज नहीं हो पा रहा था, इसलिए पड़ोस की एक महिला और एक युवक की मदद से उसने सास को सड़क पर लावारिस छोड़ दिया था।  1 मिनट 22 सेकंड के CCTV वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक युवक और दो महिलाएं एक बुजुर्ग को सड़क किनारे लिटाते हैं। एक महिला चादर से उन्हें ढंकती है। कुछ देर बाद एक और महिला आकर चादर हटाकर उनके चेहरे को देखती है। फिर तीनों लोग ई-रिक्शा में बैठकर वहां से चले जाते हैं। वहीं, बुजुर्ग महिला रात भर पड़ी-पड़ी कराहती रहती हैं।

Malegaon Bomb Blasts : Big Breaking...! Big decision in Malegaon bomb blast case...all 7 accused including Sadhvi Pragya Singh Thakur acquitted
BREAKING NEWS

Malegaon Bomb Blasts : बिग ब्रेकिंग…! मालेगांव बम धमाके मामले में में आया बड़ा फैसला…साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर सहित सातों आरोपी बरी

मुंबई, 31 जुलाई। Malegaon Bomb Blasts : मुंबई की विशेष NIA कोर्ट ने आज, 31 जुलाई 2025 को मालेगांव में 2008 के भीकू चौक धमाके मामले में सभी सात आरोपियों को बरी कर दिया, जिसमें साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (पूर्व भाजपा सांसद), लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित, रिटायर्ड मेजर रमेश उपाध्याय सुधाकर चतुर्वेदी, सुधाकर धर द्विवेदी, अजय राहिरकर और समीर कुलकर्णी शामिल हैं। निर्णय के प्रमुख बिंदु केस पृष्ठभूमि घटना दिनांक: 29 सितंबर 2008, मालेगांव (भीकू चौक) दुर्घटना परिणाम: 6 की मौत, लगभग 100 घायल प्राथमिक जांच: महाराष्ट्र ATS ने की; बाद में केस 2011 में NIA को स्थानांतरित आरोपपत्र: 2016 में NIA द्वारा दायर किया, जिसमें MCOCA की धाराएं 2017 में हटाई गईं; इसके बाद UAPA, IPC, और Explosive Substances Act के तहत मुकदमा चलाया गया साक्ष्य श्रेणी 323 गवाहों की गवाही, जिनमें से 34 गवाह विरोधी पक्ष से पलट गए, 10,800 से अधिक दस्तावेज, 404 सामग्री और 1,300+ पृष्ठों के लिखित तर्क पेश किए गए। अभियुक्तों का दावा था कि ATS द्वारा कथित रूप से दबाव, प्रताड़ना और फर्जी प्रवृतिबद्धता कराए गए बयानों पर आधारित जांच की गई थी; NIA ने ATS की जांच में गंभीर खामियां पाईं और कई साक्ष्यों को खारिज कर दिया गया। पहलू विवरण निर्णय दिनांक 31 जुलाई 2025 निर्णायक कोर्ट विशेष NIA कोर्ट, मुंबई (जज A. K. लाहोटी) बरी किये गए आरोपी सात (प्रज्ञा ठाकुर, प्रसाद पुरोहित, उपाध्याय व अन्य) निर्णय का कारण सबूतों की विश्वसनीयता, गवाहों का पलटना, प्रक्रिया संबंधी त्रुटियाँ अर्जित प्रभाव लगभग 17 वर्षों बाद केस बंद—राजनीतिक संवेदनशीलता पर महत्वपूर्ण मोड़

Monsoon Break: Monsoon has come to a halt in Chhattisgarh...! Rare spell of record rainfall in the entire state... Yellow alert issued in only 10 districts... See the figures here
Chhattisgarh

Monsoon Break : छत्तीसगढ़ में मनसून पर विराम…! पूरे प्रदेश में रिकॉर्ड बारिश का विरल दौर…केवल 10 जिलों में यलो अलर्ट जारी…यहां देखें आंकड़े

रायपुर, 31 जुलाई। Monsoon Break : छत्तीसगढ़ में बीते दो दिनों से मानसून पर ब्रेक लगा हुआ है। पिछले 48 घंटों में बस्तर और रायपुर संभाग के कुछ स्थानों को छोड़ दें तो बाकी जगहों पर ज्यादा बारिश हुई नहीं है। पिछले 48 घंटे में, बस्तर और रायपुर संभाग को छोड़कर अधिकांश हिस्सों में बारिश सामान्य स्तर से कम रही। मौसम विभाग ने कबीरधाम, राजनांदगांव, बालोद, दुर्ग, बेमेतरा, धमतरी, रायपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद, गरियाबंद इन दस जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी किया है। बारिश के आंकड़े 28 जुलाई तक राज्य का औसत वर्षा स्तर 603 मिमी था, 29 जुलाई को बढ़ कर 611.5 मिमी, 30 जुलाई तक कुल 623 मिमी वर्षा हो चुकी थी। इस तरह, 28 और 29 जुलाई के बीच सिर्फ 8.5 मिमी बारिश, 29 और 30 जुलाई के बीच 11.5 मिमी, कुल मिलाकर 28 से 30 जुलाई तक लगभग 20 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। ये आंकड़े दर्शाते हैं कि बारिश की गति इस अवधि में बहुत धीमी रही। हालांकि, त्रुटियां संभव हैं क्योंकि कुछ स्रोत में कुल जुलाई बारिश 592 मिमी तक भी रिपोर्ट हुई है। पूरे जुलाई माह में स्थिति इस महीने अब तक लगभग 453 मिमी बारिश दर्ज की गई है। 25 से 29 जुलाई (6 दिनों) में कुल 153 मिमी वर्षा हुई। पिछले दस वर्षों में सिर्फ दो बार जुलाई में बारिश 400 मिमी से अधिक दर्ज हुई है: 2023 में 566.8 मिमी, और 2016 में 463.3 मिमी रही थी। रायपुर शहर में जुलाई के अंत तक 436 मिमी बारिश दर्ज की गई है। स्थिति की तुलना करने पर, 2025 में राज्य की औसत बारिश (1 जून से 27 जुलाई तक) 592.2 मिमी थी। रायपुर जिले में 546.2 मिमी, बालोदाबाजार 536.3, महासमुंद 509.7, धमतरी 460.4 और गरियाबंद 449.5 मिमी दर्ज हुई। अगले दो दिनों की संभावना IMD व स्थानीय मौसम केंद्र के अनुसार, एक-दो दिनों में मानसून फिर सक्रिय होने वाला है। Heavy to Very Heavy rainfall की स्थिति संभव है, जिससे कुछ जिलों में ऑरेंज-यलो अलर्ट जारी हो सकते हैं। रिपोर्ट सारांश विषय स्थिति मॉनसून ब्रेक पिछले 2 दिन मानसून थमा हुआ था ** बारिश (28-Jul से 30-Jul)** कुल ~20 मिमी जुलाई माह में कुल बारिश ~453 मिमी 25–29 जुलाई (6 दिन) 153 मिमी यलो अलर्ट जिलों की सूची कबीरधाम, राजनांदगांव, बालोद, दुर्ग, बेमेतरा, धमतरी, रायपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद, गरियाबंद भविष्यवाणी अगले 1–2 दिनों में बारिश फिर सक्रिय होने की संभावना, heavy rain की चेतावनी

Earthquake in Ambikapur: Big news...! Earthquake tremors felt in Ambikapur... the center was in Jashpur
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Earthquake in Ambikapur : बड़ी खबर…! अंबिकापुर में महसूस किए भूकंप के झटके…जशपुर में था सेंटर

अंबिकापुर, 31 जुलाई। Earthquake in Ambikapur : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में गुरुवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर भूकंप आया। भूकंप की भनक लगते ही लोग घरों से बाहर निकल गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4 .1 मांपी गई है। भूकंप का सेंटर जशपुर जिले के बगीचा इलाके बताया जा रहा है। पिछले 3 सालों में कई बार सरगुजा में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार भूंपक को सेस्मोलॉजी सेंटर से ज्यादा लोकेट नहीं किया है। भूकंप 4 के मैग्नीड्यूड का है. इससे बहुत ज्यादा जान-माल की हानि नहीं होती है। इस वजह से अभी ये नेशनल मैप पर नहीं आया है। भूकंप के लिहाज से जशपुर भी एक संवेदनशील इलाका है। भू गर्भ शास्त्री अनिल सिन्हा बताया कि जशपुर से कई नदियां होकर गुजरती है। ऐसे इलाके कमजोर होते हैं। इन इलाकों में जो धरती के अंदर मौजूद छोटे प्लेट्स होते है, उनका लगातार एडजेस्मेंट होता रहता है। इसी वजह से भूकंप के हल्के झटके लगातार आते रहते हैं। जशपुर में कोई बड़ा माइंस नहीं है। इस वजह से इस भूकंप की तीव्रता कम है। घटना का सारांश विषय विवरण मैग्नीट्यूड लगभग 4.1 (कुछ रिपोर्ट्स में संशोधित कर 3.9) समय (IST) ~10:28 AM, 24 मार्च 2023 केंद्र (एपिसेंटर) सुरजपुर‑भटगांव क्षेत्र (~22 किमी NW of Ambikapur) अनुभव अवधि करीब 5–7 सेकंड प्रभाव क्षेत्र अंबिकापुर, सूरजपुर, कोरिया, आसपास के क्षेत्रों हानि/नुकसान कोई जान-माल की क्षति नहीं हुई भूगर्भीय कारण सक्रिय फॉल्ट लाइन, प्लेट मूवमेंट, कोयला खनन का प्रभाव

Viral Well of Death: This VIDEO created a stir on social media...! Bike kept running for hours without a driver in the 'Well of Death'... See here
Accident

Viral Well of Death : इस VIDEO ने मचाया सोशल मीडिया पर हलचल…! ‘मौत के कुएं’ में बिना ड्राइवर के घंटों दौड़ती रही बाइक…यहां देखिए

उत्तर प्रदेश, 30 जुलाई। Viral Well of Death : उत्तर प्रदेश में महराजगंज जिले के इटहिया गांव में सावन मेले के दौरान आयोजित ‘मौत का कुआं’ के रोमांचकारी स्टंट शो में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। संत कबीर नगर जिले का एक युवक स्टंट के दौरान संतुलन खो बैठा और करीब 15 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया। हादसे के बाद भी बाइक करीब एक घंटे तक बिना सवार के कुएं की दीवारों पर अनियंत्रित होकर चलती रही। मेले में मौजूद हजारों दर्शक यह दृश्य देखकर दहशत में आ गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने मेले की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मेले में ‘मौत का कुआं’ ईटहिया गांव के पंचमुखी शिव मंदिर परिसर में आयोजित सावन मेला पूर्वांचल में ‘मिनी बाबा धाम’ के नाम से मशहूर है। इस मेले में हर साल भारी भीड़ उमड़ती है, और ‘मौत के कुएं’ का स्टंट शो मुख्य आकर्षणों में से एक है। इस बार भी स्टंट शो देखने के लिए हजारों लोग जमा थे। संतकबीरनगर जिले के इंद्र कुमार (25 वर्ष) इस शो में बाइक स्टंट कर रहे थे। स्टंट के दौरान इंद्र कुमार हवा में झूलती बाइक के साथ संतुलन बनाने की कोशिश कर रहे थे, तभी वह अचानक नियंत्रण खो बैठे और करीब 15 फीट की ऊंचाई से सीधे नीचे जा गिरे। हादसे के बाद मेले में अफरा-तफरी मच गई। बिना सवार के अनियंत्रित बाइक दीवारों पर दौड़ती रही आयोजकों ने स्टंट को रोकने की कोशिश की, लेकिन बाइक बिना सवार के कुएं की दीवारों पर अनियंत्रित रूप से दौड़ती रही। करीब एक घंटे तक बाइक दीवारों से टकराते हुए चक्कर लगाती रही, जिसने दर्शकों के बीच खौफ का माहौल पैदा कर दिया। आयोजकों और कुछ साहसी लोगों ने किसी तरह बाइक को रोका और घायल इंद्र कुमार को बाहर निकाला। उनकी हालत गंभीर थी, और उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है। सोशल मीडिया पर वायरल घटना का वीडियो घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Well of Death) होने के बाद मेले की सुरक्षा व्यवस्था और आयोजकों की लापरवाही पर सवाल उठने लगे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, न तो हादसे के समय प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था थी, न ही स्टंट के लिए उचित सुरक्षा उपाय किए गए थे। स्टंटमैन के पास न तो हेलमेट था, न ही अन्य सुरक्षा उपकरण। स्थानीय लोगों का कहना है कि ‘मौत के कुएं’ जैसे जोखिम भरे खेलों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी अब बड़ी दुर्घटनाओं का कारण बन रही है।

Independence Day: 25 Chhattisgarh policemen will be honored on Independence Day...3 awarded gallantry medals posthumously...see list here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

IPS Transfer Breaking : 8 IPS अफसरों का तबादला…! किसे कहां मिली जिम्मेदारी यहां देखें List

रायपुर, 30 जुलाई। IPS Transfer Breaking : राज्य सरकार ने 8 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। गृह विभाग से जारी आदेश के मुताबिक आईपीएस ईशु अग्रवाल रायपुर आजाद चौक सीएसपी होंगे। आईपीएस धर्मेंद्र सुमंत कुमार को राजनांदगांव से सरगुजा भेजा गया है। आईपीएस मयंक मिश्रा को सरगुजा से रायगढ़, आईपीएस हर्षित मेहर को रायगढ़ से दुर्ग भेजा गया है। आईपीएस राहुल बंसल को दुर्ग से सरगुजा, आईपीएस वंसल जैन को पुलिस मुख्यालय से राजनांदगांव, आईपीएस अभिषेक चंद्रवेदती को रायपुर से धमतरी, आईपीएस गगन कुमार को बस्तर से बिलासपुर भेजा गया है। यहां देखें List

CG Transfer Breaking: 75 officers of State Administrative Service transferred...see list here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

CG Transfer Breaking : राज्य प्रशासनिक सेवा के 75 अधिकारियों का तबादला…यहां देखें List

रायपुर, 30 जुलाई। CG Transfer Breaking : छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 75 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। कई जिलों के अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर और मुख्य कार्यपालन अधिकारी बदले गए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आज इसका आदेश जारी कर दिया गया है।

Cabinet News: Important meeting of Vishnudev Sai Cabinet on August 19, many big decisions will be taken before the foreign tour
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

CM Cabinet Decesion : साय कैबिनेट में लिए बड़े फैसले…! कृषि भूमि मूल्य निर्धारण प्रणाली में सुधार सहित इन मुद्दों पर लिए गए निर्णय…बिंदुवार यहां देखें

रायपुर, 30 जुलाई। CM Cabinet Decesion : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित कैबिनेट की बैठक में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिला खनिज संस्थान न्यास नियम, 2015 में संशोधन भारत सरकार के खान मंत्रालय एवं प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना (PMKKKY‑2024) निर्देशों के अनुसार छत्तीसगढ़ जिला खनिज संस्थान न्यास नियम, 2015 में बदलाव किए जाएंगे। न्यूनतम 70% राशि उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्रों, जैसे पेयजल, पर्यावरण रक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, महिला एवं बाल विकास, वृद्ध व निर्बल वर्ग कल्याण, कौशल विकास, रोजगार, साफ़-सफाई, आवास, पशुपालन, में खर्च करने का निर्णय लिया गया। साधारण रेत उत्खनन एवं व्यवसाय नियम-2025 की मंज़ूरी छत्तीसगढ़ गौण खनिज साधारण रेत (उत्खनन एवं व्यवसाय) नियम 2019 एवं 2023 को निरसित करते हुए नए नियम 2025 को लागू करने का निर्णय। उद्देश्य: अवैध उत्खनन रोकना, पारदर्शी नियंत्रण लाना, पर्यावरण एवं सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करना। रेत खदान आवंटन अब इलेक्ट्रॉनिक नीलामी के माध्यम से होगा, जिससे राजस्व में वृद्धि की संभावना। कृषि भूमि की बाजार मूल्य निर्धारण प्रक्रिया में बदलाव ग्रामीण कृषि भूमि की दर निर्धारण में 500 वर्गमीटर तक के भू-खंड की दर हटाकर, सम्पूर्ण रकबा हेक्टेयर दर से गणना की जाएगी। सिंचित भूमि के लिए दो‑गुना दर लागू करने का प्रावधान समाप्त। शहरी सीमा के लगे ग्रामों व निवेश क्षेत्र की भूमियों पर वर्गमीटर में दर निर्धारित करने का निर्णय। नवा रायपुर सेक्टर‑3 में क्रिकेट अकादमी हेतु भूमि आबंटन छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (CSCS) को नवा रायपुर, ग्राम परसदा में 7.96 एकड़ भूमि दी जाएगी। इससे राज्य में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट अकादमी स्थापित होगी, जिससे स्थानीय प्रतिभाओं को विकास का अवसर मिलेगा और राज्य को राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिलेगी। मीडिया एवं स्रोत उपलब्धता मौजूदा समय तक विशिष्ट प्रेस विज्ञप्ति या समाचार रिपोर्ट (जैसे Times of India, The New Indian Express) का कोई प्रत्यक्ष स्रोत नहीं मिला है जो 30 जुलाई 2025 की इस मंत्रिपरिषद बैठक को विस्तार से कवर करता हो। सामान्यतः ऐसी जानकारी राज्य सरकार की अधिकृत सरकारी वेबसाइट या राज्य सूचना विभाग की प्रेस विज्ञप्ति में उपलब्ध होती है। हालांकि, आपने जो विवरण साझा किया है, वह स्पष्ट एवं सुव्यवस्थित है और इसमें शासन की नीतिगत दिशा स्पष्ट रूप से अभिव्यक्त है। इन निर्णयों से स्पष्ट है कि सरकार ने खनिज अपेक्षाजन्य नीतिगत सुधार, भूमि एवं रेत से सम्बंधित नियम व पारदर्शिता, कृषि भूमि मूल्य निर्धारण में सुधार, और खेल के क्षेत्र में नवाचार एवं संरचनात्मक विकास को प्राथमिकता दी है।

DEO Strict Action: Two head teachers suspended in Bemetara...! Financial irregularities exposed...Governor Ramen Deka has adopted a school
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

DEO Strict Action : बेमेतरा में दो प्रधान पाठक निलंबित…! वित्तीय गड़बड़ियों ने खोली पोल…एक स्कूल को राज्यपाल रामेन डेका ने लिया है गोद

बेमेतरा, 30 जुलाई। DEO Strict Action : बेमेतरा जिले के दो प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया गया है। दोनों प्रधान पाठक के खिलाफ बेमेतरा जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक, पीएम श्री शासकीय प्राथमिक शाला उघरा के प्रधान पाठक धनेश्वरी करभाल पर अनियमित का आरोप लगा था। वहीं प्राथमिक शाला टेमरी के प्रधान पाठक कपिल नारायण बिना जानकारी दिए अनुपस्थिति थे। वित्तीय अनियमितताओं का आरोप डीईओ बेमेतरा ने शासकीय प्राथमिक शाला उघरा की प्रधान पाठिका धनेश्वरी करभाल को निलंबित कर दिया है। उन पर वित्तीय अनियमितताओं का आरोप है, कैश बुक और बिल वाउचर का मिलान नहीं, क्रय समिति का गठन और अनुमोदन नहीं, एक ही फर्म से बार-बार टुकड़ों में बिल कारण खरीद दिखाने की कोशिश, स्टॉक रजिस्टर में खर्च का विवरण नहीं, हस्ताक्षर प्रमाणित नहीं और दोष सिद्ध होने पर उन्हें कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी बेमेतरा में मुख्यालय दिया गया है। भेजा गया स्पष्टीकरण असंतोषजनक पाया बता दें कि राज्यपाल रामेन डेका द्वारा गोद लिए गए क्षेत्र टेमरी (DEO Strict Action) के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक कपिल नारायण वर्मा को अनुपस्थिति के कारण निलंबित कर दिया गया। उन्होंने बिना सूचना अथवा प्रमाण पत्र के लंबे समय की अनुपस्थिति की।जिसके बाद उनके द्वारा भेजा गया स्पष्टीकरण असंतोषजनक पाया गया। निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी नवागढ़ निर्धारित किया गया है।

Death to Well Collapse: Big update on the incident of well collapse in Korba… Bodies of husband and wife found without head and hands… son missing
All

Death to Well Collapse : कोरबा में कुआं धंसने की घटना पर बड़ी अपडेट…पति-पत्नी के सिर और हाथ विहीन मिले शव…बेटा लापता VIDEO

कोरबा, 30 जुलाई। Death to Well Collapse : कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र, धनवार गांव में 29 जुलाई मंगलवार को करीब 40  फीट गहराई वाला एक कच्चा कुआं धंस गया। इसमें छेदूराम श्रीवास (65), उनकी पत्नी कंचन बाई (53) और उनका 30 वर्षीय पुत्र गोविंद दब गए। परिवार के सदस्यों की लापता अवस्था के चलते इलाके में खोजबीन की गई। घटनास्थल के पास तीनों की चप्पलें मिलीं, जिससे उन्हें कुएं के अंदर दबे होने की आशंका हुई। इस आधार पर पुलिस ने घटना की सूचना दी और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस और SDRF (राज्य आपदा मोचन बल) की टीम मलबा हटाकर बचाव कार्य में जुटी हुई है। पानी और मिट्टी निकालने के लिए मोटर पंप और JCB मशीनों का उपयोग किया जा रहा है। पति-पत्नी के शव मिले काफी मशक्क्त के बाद पति-पत्नी की शव बरामद हो चुकी हैं। कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी ने बताया कि पति-पत्नी की लाशें विभद्र स्थिति में मिली हैं, जिसमें एक का सिर नहीं है और दूसरे का हाथ नहीं है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। हालांकि पुत्र लेकिन गोविंद की लाश अभी नहीं मिली है और उसकी तलाश जारी है। पुलिस एवं स्थानीय लोगों की मदद से आपदा मोचन बल जुड़े हुए हैं।बहरहाल, गांव में कुंए के धंसने से एक परिवार के तीन सदस्य दब गए। पुलिस और SDRF मिलकर मलबा निकालने और बचाव कार्य कर रहे हैं।