Author name: Ek Janta Ki Awaaz

Free Trade Agreements: Chief Minister Sai called the India-UK Free Trade Agreement the gateway to Chhattisgarh's progress... expressed gratitude to PM Modi
All

Free Trade Agreements : मुख्यमंत्री साय ने भारत-UK मुक्त व्यापार समझौते को बताया छत्तीसगढ़ की प्रगति का द्वार…PM मोदी को जताया आभार

रायपुर, 26 जुलाई। Free Trade Agreements : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भारत और यूनाइटेड किंगडम (UK) के बीच हुए मुक्त व्यापार समझौते को भारत की आर्थिक यात्रा का नया अध्याय बताते हुए इसे छत्तीसगढ़ जैसे कृषि और शिल्प आधारित राज्यों के लिए ऐतिहासिक अवसर करार दिया है। मुख्यमंत्री ने इस समझौते के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह कदम स्थानीय उत्पादों को वैश्विक बाजार में पहचान दिलाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। 99% निर्यात को ब्रिटेन में शुल्क-मुक्त पहुंच मुख्यमंत्री साय ने बताया कि इस समझौते के तहत भारत के 99% निर्यात उत्पादों को ब्रिटेन में बिना शुल्क के प्रवेश मिलेगा। इसका सीधा लाभ किसानों, कारीगरों, बुनकरों, हस्तशिल्पियों और एमएसएमई क्षेत्र को मिलेगा। $23 अरब डॉलर के नए व्यापार अवसर मुख्यमंत्री ने अनुमान जताया कि इस समझौते से लगभग 23 अरब डॉलर के व्यापार अवसर सामने आएंगे, जिससे रोजगार, निवेश और उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। छत्तीसगढ़ के लिए विशेष अवसर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ जैसे राज्य जहां की अर्थव्यवस्था कृषि, कुटीर उद्योग और पारंपरिक हस्तशिल्प पर आधारित है, उन्हें अब वैश्विक व्यापार का हिस्सा बनने का अवसर मिलेगा। राज्य सरकार द्वारा निर्यात सहायता केंद्र, गुणवत्ता नियंत्रण, और वैश्विक मानकों पर आधारित प्रशिक्षण के माध्यम से स्थानीय उत्पादकों को अंतरराष्ट्रीय बाजार के लिए तैयार किया जाएगा। ‘वोकल फॉर लोकल’ से ‘ग्लोबल’ तक की यात्रा मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ को ग्लोबल स्तर तक ले जाने की प्रतिबद्धता की सराहना की और कहा कि यह समझौता उसी विजन का परिणाम है। मुख्य बिंदु मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस समझौते को ‘नए भारत की वैश्विक उड़ान’ (Free Trade Agreements) की संज्ञा दी है।

CM Sai's statement on PM Narendra Modi's longest tenure...! Said- Modi became the world's most popular leader
Chhattisgarh

PM Narendra Modi के सबसे लंबे कार्यकाल पर CM साय का बयान…! बोले– विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता बने मोदी

रायपुर 26 जुलाई। PM Narendra Modi के बतौर प्रधानमंत्री सबसे लंबे कार्यकाल को लेकर छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय ने शनिवार को प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी आज विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता बन चुके हैं, और उनका नेतृत्व भारत के लिए गर्व का विषय है। मुख्यमंत्री साय ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में हर क्षेत्र में भारत को आगे बढ़ाया है। उन्होंने न केवल देश के भीतर विकास को गति दी है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी भारत का मान-सम्मान बढ़ाया है।” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मंत्र को आधार बनाकर एक भारत, श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार किया है। उनके नेतृत्व में भारत ने वैश्विक मंच पर अपनी पहचान और प्रभाव को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। मुख्यमंत्री साय का यह बयान ऐसे समय में आया है जब पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत के स्वतंत्र इतिहास में सबसे लंबे समय तक लगातार प्रधानमंत्री रहने का रिकॉर्ड बना लिया है। यह बयान पार्टी के भीतर प्रधानमंत्री के नेतृत्व पर आस्था और विश्वास को एक बार फिर रेखांकित करता है। मोदी के नेतृत्व की विशेषताएं 140 करोड़ भारतीयों का मान बढ़ाया: साय ने कहा कि पीएम मोदी ने हर वर्ग, हर क्षेत्र के लोगों के लिए योजनाएं बनाकर समावेशी विकास को सुनिश्चित किया है। विश्व में बढ़ा भारत का प्रभाव: विदेश नीति, डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया जैसी पहलों से भारत का वैश्विक रुतबा बढ़ा। लोकप्रियता में शीर्ष पर: विभिन्न अंतरराष्ट्रीय सर्वे और रिपोर्ट्स के अनुसार, मोदी आज विश्व के (PM Narendra Modi) सबसे लोकप्रिय नेताओं में गिने जाते हैं।

Samruddhi Rice Mill Unit: Chhattisgarh Environment Board takes strict action against Samruddhi Rice Mill Unit-2 which is being operated without permission... Electricity supply has been cut off
Chhattisgarh

Samruddhi Rice Mill Unit : बिना अनुमति संचालित समृद्धि राइस मिल यूनिट-2 पर छत्तीसगढ़ पर्यावरण मंडल की सख्त कार्रवाई…विद्युत आपूर्ति की गई बंद

रायपुर, 26 जुलाई। Samruddhi Rice Mill Unit : छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल (CECB) ने ग्राम बारपाली स्थित समृद्धि राइस मिल यूनिट-2 को पर्यावरणीय कानूनों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई करते हुए 21 जुलाई 2025 को बंद करने का आदेश जारी किया है। यह निर्णय मिल के बिना वैध “Consent to Operate” (संचालन की स्वीकृति) के संचालन पाए जाने के बाद लिया गया। निरीक्षण में सामने आया बड़ा उल्लंघन मंडल की निरीक्षण टीम ने दौरे के दौरान पाया कि राइस मिल बिना वैध जल (Water Act, 1974) और वायु (Air Act, 1981) स्वीकृतियों के लगातार संचालन में थी। इस गंभीर पर्यावरणीय उल्लंघन को लेकर मंडल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मिल को बंद करने का आदेश जारी किया और विद्युत वितरण कंपनी को विद्युत आपूर्ति तत्काल विच्छिन्न करने के निर्देश दिए। कानूनी प्रावधानों के तहत कार्रवाई CECB के अनुसार, राज्य में सभी औद्योगिक इकाइयों को उनकी प्रदूषण क्षमता के अनुसार चार श्रेणियों – रेड, ऑरेंज, ग्रीन और व्हाइट, में वर्गीकृत किया गया है। रेड, ऑरेंज और ग्रीन श्रेणियों के उद्योगों को संचालन प्रारंभ करने से पूर्व CECB से “Consent to Establish” और “Consent to Operate” लेना अनिवार्य है। व्हाइट श्रेणी के उद्योगों को केवल सूचना देनी होती है, पर यदि वे जल या वायु प्रदूषण फैलाते हैं, तो उन्हें भी अनुमति लेनी पड़ती है। पर्यावरण मंडल की अपील CECB ने सभी औद्योगिक इकाइयों से अपील की है कि वे संचालन से पहले आवश्यक पर्यावरणीय अनुमतियाँ अवश्य लें और प्रदूषण नियंत्रण मानकों का पूर्ण पालन करें। मंडल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सभी की संयुक्त जिम्मेदारी है और किसी भी उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Raid on deputy Ranger House: Wealthy deputy ranger...! Vigilance officers were shocked to see cash and jewellery
BREAKING NEWS, National

Raid on deputy Ranger House : धनकुबेर डिप्टी रेंजर…! कैश और ज्वैलरी देखकर विजिलेंस अधिकारियों के उड़े होश…यहां देखें VIDEO

ओडिशा, 26 जुलाई। Raid on deputy Ranger House : ओडिशा के कोरापुट जिले में तैनात वन विभाग के डिप्टी रेंजर रामचंद्र नेपाक के खिलाफ सतर्कता विभाग की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। शुक्रवार सुबह विजिलेंस विभाग ने उनके कोरापुट, भुवनेश्वर और जयपुर स्थित छह ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। शुरुआती जांच में ही भारी मात्रा में नकदी, सोना-चांदी और करोड़ों की संपत्ति मिलने से हड़कंप मच गया। छापे में बरामद ₹1.43 करोड़ नकद राशि 1.5 किलो सोना 4.6 किलो चांदी करीब ₹6 करोड़ की चल-अचल संपत्ति रामचंद्र नेपाक की मासिक तनख्वाह महज ₹76,880 है, जबकि उनके पास पाई गई संपत्ति उनकी आय के ज्ञात स्रोतों से कई गुना अधिक है। विजिलेंस ने इसे अवैध संपत्ति करार देते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है। सतर्कता विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, इस कार्रवाई में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और लेनदेन के रिकॉर्ड भी जब्त किए गए हैं। नेपाक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (Prevention of Corruption Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिन ठिकानों पर छापा पड़ा जांच जारी अब सतर्कता विभाग इस बात की जांच कर रहा है कि इतनी संपत्ति आखिर किस माध्यम से और किसके सहयोग से इकट्ठा की गई। सूत्रों के मुताबिक, और भी बड़े नामों के खुलासे की संभावना है। यह मामला केवल एक अधिकारी का नहीं, बल्कि सिस्टम में छिपे उस व्यापक भ्रष्टाचार की झलक (Raid on deputy Ranger House) है जो जमीन से लेकर जंगल तक फैला हुआ है।

Shameful Relation : People of the world, watch humanity die...! The 'old mother' brought in an e-rickshaw was left on the road... the poor thing died... watch the video here
National

Shameful Relation : दुनियावालों मानवता को मरते देख लो…! ई-रिक्शा में लाई ‘वृद्ध मां’ को सड़क पर छोड़ा…बेचारी मर गई…यहां देखें VIDEO

अयोध्या, 26 जुलाई। Shameful Relation : रामनगरी अयोध्या से एक मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला को उसके परिजनों ने ई-रिक्शा में लाकर रात के अंधेरे में सड़क किनारे छोड़ दिया। यह पूरी घटना किशुन दासपुर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो में दिखी बेरुखी की हद सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा गया कि रात करीब 11:30 बजे एक ई-रिक्शा रुकता है। रिक्शे से एक कमजोर बुजुर्ग महिला को उतार कर वहां छोड़ दिया जाता है। न उसे सहारा दिया गया, न कोई बात की गई, रिक्शा चालक जो कथित तौर पर उसका रिश्तेदार है, तेजी से वहां से चला गया। महिला वहीं बैठी रह गई, असहाय, भयभीत और खामोश। सुबह जब राहगीरों ने बुजुर्ग को देखा, तो पास जाकर हाल जानने की कोशिश की। वह बेहद कमजोर और मानसिक रूप से भ्रमित स्थिति में मिली। उसने केवल इतना कहा, घर ने निकाल दिया…” हालांकि, अब खबर आ रही है कि बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और महिला की पहचान करने के साथ-साथ आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है। स्थानीय लोगों ने दी मदद स्थानीय निवासियों ने तत्परता दिखाते हुए महिला को भोजन, पानी और कंबल उपलब्ध कराया। प्रशासन को सूचना भी दी गई, लेकिन अब तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, न ही परिजनों की ओर से कोई खोजखबर ली गई है। यह घटना न केवल रिश्तों की संवेदनशीलता पर सवाल खड़े करती है, बल्कि पूरे समाज के सोचने का विषय बन गई है। लोगों का कहना है, “अगर आज ये किसी और के साथ हुआ है, तो कल किसी के भी साथ हो सकता है।” पुलिस ने शुरू की कार्रवाई पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर ई-रिक्शा चालक (Shameful Relation) की पहचान शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि महिला को उसके परिजन ही छोड़कर गए थे। बुजुर्ग महिला को अस्थायी आश्रय गृह भेज दिया गया है और मामला संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।

Heavy Rain: Torrential rain in Chhattisgarh...! City dwellers in distress... Schools closed... Snakes enter homes... Watch the video here
Chhattisgarh

Heavy Rain : छत्तीसगढ़ में मूसलाधार बारिश…! बेहाल शहरवासी…स्कूलों में छुट्टी…घरों में घुसे सांप…यहां देखें VIDEO

रायपुर/बलरामपुर/डोंगरगढ़, 26 जुलाई। Heavy Rain : छत्तीसगढ़ में बीते 48 घंटों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। तेज बारिश और जलभराव की स्थिति के चलते कई जिलों में स्कूल बंद करने पड़े हैं, वहीं कई इलाकों में पानी घरों तक पहुंच गया है, जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। यहां तक कि, कुछ घरों के भीतर तक सांप घुस आए, जिससे डर और अनहोनी की आशंका से लोगों में दहशत फैल गई है। स्कूलों में छुट्टी घोषित बारिश का सबसे ज्यादा असर छात्रों और विद्यालयों पर पड़ा है, बलरामपुर जिले में विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूलों में अस्थायी छुट्टी की घोषणा कर दी है। डोंगरगढ़ में भी सुरक्षा की दृष्टि से सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। डोंगरगढ़ के निचले इलाकों में जलभराव डोंगरगढ़ के कालकापारा, वार्ड नंबर 02, टिकरापारा सहित कई निचले इलाकों की सड़कों पर पानी भर गया है। यदि जल्द जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं हुई, तो पानी घरों में घुसने का खतरा बना हुआ है। ग्राम कोलेन्द्रा से सामने आए एक वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बरसात का पानी कई घरों में घुस चुका है। नगर पालिका की तैयारियों पर सवाल भारी बारिश ने शहरी और ग्रामीण इलाकों की ड्रेनेज व्यवस्था की पोल खोल दी है। जल निकासी की लचर व्यवस्था को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी है। लोगों का कहना है कि नगर पालिका की मानसून पूर्व तैयारियां सिर्फ कागज़ों तक सीमित रहीं। पढ़ाई भी बाधित स्कूलों में पानी भरने और रास्ते बंद होने से शिक्षण व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है। सुरक्षा के मद्देनजर स्कूल बंद किए गए हैं, जिससे अभिभावकों ने थोड़ी राहत महसूस की है, लेकिन बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। स्थिति पर प्रशासन की नजर प्रशासन ने राहत और बचाव कार्यों के लिए संबंधित विभागों को अलर्ट पर रखा है। साथ ही नगरपालिकाओं को निर्देश दिया गया है कि जलभराव (Heavy Rain) वाले इलाकों से पानी की निकासी शीघ्र कराई जाए।

IRCTC's big step...! 2.5 crore fake user IDs deactivated... Now tatkal tickets will be available only to Aadhaar verified users... Rules changed in emergency quota as well
National

IRCTC का बड़ा कदम…! 2.5 करोड़ फर्जी यूजर ID किए गए डिएक्टिवेट…अब तत्काल टिकट सिर्फ आधार वेरिफाइड यूजर्स को ही मिलेंगे…इमरजेंसी कोटे में भी बदले नियम

नई दिल्ली, 26 जुलाई। IRCTC : भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग सिस्टम में लगातार हो रहे दुरुपयोग को रोकने के लिए IRCTC पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 2.5 करोड़ से अधिक यूजर ID डिएक्टिवेट कर दिए हैं। यह कदम संदिग्ध बुकिंग पैटर्न, फर्जी यूजर्स और बॉट्स के जरिये तत्काल टिकट हथियाने वाले एजेंटों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से उठाया गया है। यह जानकारी संसद में सांसद ए.डी. सिंह के सवाल के जवाब में केंद्र सरकार की ओर से दी गई। सरकार ने कहा कि यह निर्णय यात्रियों के हित में लिया गया है ताकि वास्तविक यात्रियों को कंफर्म टिकट मिल सके और एजेंटों की मनमानी पर रोक लग सके। तत्काल टिकट बुकिंग में मिली बड़ी राहत पहले तत्काल टिकट बुकिंग विंडो खुलते ही कुछ ही मिनटों में टिकट खत्म हो जाते थे। शिकायतें मिल रही थीं कि एजेंट बॉट्स की मदद से टिकट बुक कर लेते हैं और आम यात्री खाली हाथ रह जाता है। लेकिन हालिया बदलावों के बाद अब यात्रियों को बॉट्स से बचाव और अधिक पारदर्शिता का लाभ मिल रहा है। सरकार द्वारा किए गए बड़े बदलाव मिलेगा फायदा रेलवे के इन कड़े और तकनीकी रूप से उन्नत उपायों से, आम यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ेगी। एजेंटों का वर्चस्व टूटेगा। फर्जी बुकिंग पर रोक लगेगी। तत्काल और इमरजेंसी कोटे की सही उपयोगिता सुनिश्चित होगी। IRCTC और रेलवे द्वारा उठाया गया यह कदम यात्रियों की सुविधा और पारदर्शिता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण सुधार है। यह न केवल टिकट बुकिंग सिस्टम को बेहतर बनाएगा, बल्कि डिजिटल ट्रांजैक्शन को भी प्रोत्साहन देगा। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करें और बुकिंग से पहले सभी जानकारियां अपडेट रखें।

Student Suicide: She came out of the class swinging her key ring...and jumped from the fourth floor lobby...Video of student suicide
National

Student Suicide : क्लास से चाबी का छल्ला घुमाते हुए निकली…और चौथी मंजिल की लॉबी से लगाई छलांग…छात्रा के सुसाइड का VIDEO

अहमदाबाद, 26 जुलाई। Student Suicide : अहमदाबाद के नवरंगपुरा इलाके में स्थित सोम ललित स्कूल में 10वीं कक्षा की छात्रा ने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना गुरुवार को दोपहर 12:30 बजे के आसपास हुई, जब छात्रा ने लंच ब्रेक के दौरान कक्षा से बाहर आकर लॉबी की रेलिंग से छलांग लगा दी। स्कूल से मिली जानकारी के अनुसार, छात्रा 15 दिन पहले एक महीने की छुट्टी के बाद स्कूल लौटी थी। परिवार ने उसका मेडिकल सर्टिफिकेट भी स्कूल में जमा कर दिया था। घटना वाले दिन छात्रा को उसके पिता स्कूल छोड़कर गए थे और थोड़ी देर बाद छात्रा चिल्लाने लगी, जिसे शिक्षकों ने शांत कराया। बहरहाल, पुलिस ने छात्रा का मोबाइल भी जब्त कर लिया है। साथ ही, सहपाठियों, दोस्तों और स्कूल के शिक्षकों से भी पूछताछ की जा रही है। उधर, स्कूल प्रशासन ने सुबह से लेकर इस पूरी घटना तक के सभी सीसीटीवी फुटेज नवरंगपुरा थाने को दे दिए हैं। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि छात्रा कक्षा से बाहर आती है और लॉबी की रेलिंग से नीचे कूद जाती है। परिवार आर्थिक रूप से संपन्न नवरंगपुरा थाने से मिली जानकारी (Student Suicide) के अनुसार, बच्ची के परिवार में उसके माता-पिता और एक छोटा भाई है। उसके पिता की नारनपुरा इलाके में दुकान है। परिवार आर्थिक रूप से संपन्न है और घर में किसी बात को लेकर कोई तनाव नहीं था। शहर के डीईओ ने भी स्कूल से रिपोर्ट मांगी है।

Disclosure of Murder: Dispute over love affair... childhood friends brutally murdered him... stuffed him in a sack and threw him in a pit filled with water
Chhattisgarh

Disclosure of Murder : प्रेम संबंध को लेकर विवाद…बचपन के दोस्तों ने ही कर दी बेरहमी से हत्या…बोरी में भरकर पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया

रायपुर, 26 जुलाई। Disclosure of Murder : राजधानी रायपुर के राखी थाना क्षेत्र के ग्राम बेंद्री स्थित गिट्टी खदान में 24 जुलाई को मिली युवक की लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस सनसनीखेज हत्याकांड में पुलिस ने दो आरोपियों – साहेब दास मानिकपुरी और सोहन उर्फ पिंटू को गिरफ्तार किया है। दोनों ने मिलकर अपने ही बचपन के दोस्त दिनेश मानिकपुरी उर्फ माडल (20 वर्ष) की चाकू और पत्थरों से हत्या कर शव को बोरी में भरकर पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया था। लड़की को लेकर हुआ था विवाद जांच में सामने आया कि मृतक दिनेश का गांव की एक लड़की से प्रेम संबंध था। कुछ समय पहले उसने उस लड़की को साहेब दास की प्रेमिका बताकर शिकायत कर दी थी, जिसके चलते साहेब दास की लड़की के परिजनों द्वारा पिटाई हुई थी। इसी रंजिश में साहेब दास ने अपने दोस्त पिंटू के साथ मिलकर दिनेश से बदला लेने की योजना बनाई। खदान में शराब पार्टी के दौरान बनी साजिश 20 जुलाई की शाम तीनों दोस्तों ने ग्राम बेंद्री के गिट्टी खदान के पास बैठकर शराब पी। नशा चढ़ने के बाद साहेब दास ने दिनेश से उसकी शिकायत को लेकर सवाल किया, जिस पर दिनेश हँसने लगा। इसी बात से नाराज़ होकर साहेब दास और पिंटू ने चाकू से दिनेश के गले और पेट पर वार किया। जब वह अधमरा हो गया, तो पहचान मिटाने की नीयत से पत्थर से उसके चेहरे और सिर को कुचल दिया। इसके बाद दोनों ने शव को बोरी में भरकर उसमें पत्थर डालकर खदान के पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया। पुलिस की सटीक जांच 23 जुलाई को मृतक के परिजनों ने थाना मंदिर हसौद में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 24 जुलाई को जब ग्राम बेंद्री के गिट्टी खदान में बोरी में शव मिला तो एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट और राखी थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। मृतक की पहचान कपड़ों और हुलिए के आधार पर दिनेश मानिकपुरी के रूप में की गई। पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण और पूछताछ के आधार पर आरोपियों को पकड़ा, जो पहले लगातार गुमराह कर रहे थे। कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने हत्या की बात कबूल कर ली। बरामदगी और कार्रवाई पुलिस ने आरोपियों (Disclosure of Murder) के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन और मोबाइल फोन जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 103(1), 238 BNS के तहत हत्या का मामला दर्ज कर न्यायिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मृतक और दोनों आरोपी बचपन के दोस्त थे, लेकिन प्रेम संबंध को लेकर उपजा विवाद अंततः एक जघन्य अपराध में बदल गया

Congress in Turmoil: Political uproar in Congress over suggesting Ramesh Bais' name for the post of Vice President...! Deepak Baij's letter created a stir within the party, leaders maintained silence
Chhattisgarh, Politics

Congress in Turmoil : उपराष्ट्रपति पद के लिए रमेश बैस का नाम सुझाने पर कांग्रेस में मचा सियासी बवाल…! दीपक बैज की चिट्ठी से पार्टी के अंदरखाने में हलचल, नेताओं ने साधी चुप्पी

रायपुर, 25 जुलाई। Congress in Turmoil : भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश बैस को उपराष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनाए जाने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासी माहौल गर्मा गया है। यह मांग प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज द्वारा की गई है, जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर रमेश बैस का नाम सुझाया है। बैज ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि रमेश बैस सात बार सांसद रहे हैं और तीन राज्यों के राज्यपाल के तौर पर कार्य कर चुके हैं। साथ ही उन्होंने यह भी सुझाव दिया है कि यदि बैस को उम्मीदवार नहीं बनाया जाता तो छत्तीसगढ़ के किसी अन्य नेता को उपराष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनाया जाना चाहिए। पार्टी में असहजता, नेता बोले- “कोई टिप्पणी नहीं” प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की इस चिट्ठी ने पार्टी के भीतर असहजता पैदा कर दी है। पार्टी के कई वरिष्ठ नेता इस विषय पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं। पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव ने भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देने से साफ इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वे इस पर हैरान हैं, लेकिन फिलहाल कुछ नहीं कहना चाहते। चिट्ठी हाईकमान की सहमति से या निजी राय? यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दीपक बैज ने यह पत्र पार्टी हाईकमान के निर्देश पर लिखा है या यह उनकी व्यक्तिगत पहल है। इस अस्पष्टता ने कांग्रेस के भीतर भ्रम की स्थिति उत्पन्न कर दी है, क्योंकि आमतौर पर इस तरह के मुद्दों पर पार्टी की राय एकसमान होती है। भाजपा की प्रतिक्रिया इस मुद्दे पर कृषि मंत्री और भाजपा नेता रामविचार नेताम ने तंज कसते हुए कहा कि, “बैज के पत्र से ऐसा लगता है कि कांग्रेस के पास उपराष्ट्रपति पद के लिए कोई उम्मीदवार नहीं बचा है। कांग्रेस ने अब पूरी तरह सरेंडर कर दिया है।” बहरहाल, दीपक बैज की (Congress in Turmoil) इस चिट्ठी ने एक ओर जहां राजनीतिक हलचल को जन्म दिया है, वहीं कांग्रेस पार्टी के भीतर एक अंतर्विरोध को भी उजागर कर दिया है। अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि पार्टी हाईकमान इस मुद्दे पर क्या रुख अपनाता है, और क्या दीपक बैज को इस कदम के लिए समर्थन मिलेगा या फटकार।