Author name: Ek Janta Ki Awaaz

IAS Transfer: IAS officers transferred in Chhattisgarh...! New posting of 5 officers... see list here
Chhattisgarh

Share Trading : शेयर ट्रेडिंग पर सख्ती…! शासकीय सेवकों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने जारी किए नए नियम…बिंदुवार यहां देखें

रायपुर, 25 जुलाई। Share Trading : छत्तीसगढ़ सरकार ने शासकीय सेवकों की शेयर बाजार में बढ़ती सक्रियता पर सख्त रुख अपनाते हुए शेयर ट्रेडिंग और निवेश को लेकर कड़ा आदेश जारी किया है। सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) की ओर से सभी विभाग प्रमुखों, कलेक्टरों, जिला पंचायत सीईओ और अन्य अधिकारियों को भेजे गए पत्र में स्पष्ट किया गया है कि बार-बार शेयरों की खरीद-बिक्री को सिविल सेवा आचरण का उल्लंघन माना जाएगा। अब देना होगा निवेश की जानकारी 30 जून 2025 को जारी अधिसूचना के तहत, सरकार ने शेयर, प्रतिभूतियां, डिबेंचर्स और म्युचुअल फंड्स को “जंगम संपत्ति” की श्रेणी में शामिल कर दिया है। छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम 19 में किए गए संशोधन के अनुसार: अगर कोई शासकीय सेवक या उसके परिवार का सदस्य ऐसे किसी साधन में दो माह के मूल वेतन से अधिक निवेश करता है, तो उसे प्राधिकृत अधिकारी को इसकी सूचना देना अनिवार्य होगा। किसी भी कैलेंडर वर्ष में यदि कुल निवेश की राशि छह माह के वेतन से अधिक हो जाती है, तो भी निर्धारित प्रोफार्मा में इसकी जानकारी देना आवश्यक होगा। इंट्रा डे, ऑप्शंस, बीटीएसटी पर सख्त नजर सरकार ने इंट्रा डे ट्रेडिंग, बीटीएसटी, फ्यूचर्स और ऑप्शंस जैसी बार-बार होने वाली खरीद-बिक्री गतिविधियों को नियमों का उल्लंघन मानते हुए, इसे लेकर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी है। ऐसे मामलों में छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम, 1966 के तहत कार्रवाई की जाएगी। सभी विभागों को पालन सुनिश्चित करने के निर्देश GAD सचिव की ओर से सभी संबंधित अधिकारियों को यह निर्देश भी दिया गया है कि वे अपने-अपने विभागों में नियमों का सख्ती से पालन करवाएं और शासकीय सेवकों को इस विषय में जागरूक करें। सरकार का यह कदम वित्तीय अनुशासन बनाए रखने और कर्मचारियों द्वारा किसी भी तरह के संदिग्ध आर्थिक व्यवहार को रोकने की दिशा में एक बड़ा प्रयास माना जा रहा है।

Youth Congress President: Youth Congress President Election…! Triangular competition heats up… Competition for the post of General Secretary is even tougher
Politics

Youth Congress President : युवा कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव…! गरमाया त्रिकोणीय स्पर्धा…महासचिव पद के लिए मुकाबला और भी तगड़ा

भोपाल, 25 जुलाई। Youth Congress President : मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला अब सबसे ज्यादा चर्चा में है। जहां पहले 19 उम्मीदवार थे, अब मुख्य रूप से तीन युवा नेता, यश घनघोरिया, शिवराज यादव, और अभिषेक परमार के बीच चुनावी टक्कर हो रही है। इन तीनों का क्षेत्रीय आधार भी मजबूत है, जिससे चुनाव में इनकी पकड़ और दिलचस्प हो जाती है। खासकर जबलपुर, भोपाल और ग्वालियर जैसे बड़े जिलों में इन तीनों की लीडरशिप को लेकर माहौल गरम है। सदस्यता अभियान ने तोड़ा रिकॉर्ड युवा कांग्रेस के सदस्यता अभियान ने भी रिकॉर्ड तोड़ा है। पहली बार 15 लाख से ज्यादा सदस्य बने हैं, जो इस चुनावी प्रक्रिया को और भी महत्वपूर्ण बनाता है। अब, जैसे ही सदस्यता प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, मतदान की प्रक्रिया भी शुरू होने वाली है, जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक के चुनाव होंगे। फिलहाल, चुनाव की प्रक्रिया और स्क्रूटनी का दौर चल रहा है, जिससे यह तय किया जाएगा कि किन्हें चुनाव लड़ने की अनुमति मिलेगी और किसे दस्तावेज़ों के आधार पर बाहर किया जाएगा। इसके अलावा, महासचिव पदों पर भी काफी रुचि देखने को मिल रही है। प्रदेश महासचिव के चुनाव में 182 उम्मीदवारों की मौजूदगी यह दर्शाती है कि प्रतिस्पर्धा कितनी तगड़ी है। इसमें भी कई आरक्षित श्रेणियों के लिए पद आरक्षित किए गए हैं, जैसे महिला, ओबीसी, अल्पसंख्यक, दिव्यांग और ट्रांसजेंडर। उमंग सिंघार के जिले में सबसे ज्यादा दावेदार युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष के चुनाव में भी गर्मी है, खासकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के जिले धार में, जहां 15 उम्मीदवारों ने जिलाध्यक्ष पद के लिए दावेदारी की है। वहीं, पूर्व सीएम कमलनाथ के जिले छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में स्थिति शांत है, क्योंकि वहां एक-एक उम्मीदवार हैं, जो निर्विरोध चुने जाएंगे। यह चुनाव न केवल युवा कांग्रेस के भविष्य (Youth Congress President) के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि मध्य प्रदेश की राजनीति में युवा नेतृत्व का आना और इस चुनावी प्रक्रिया से गहरे असर डालने का भी संकेत है।

Vice President: Demand for making Vice President from Chhattisgarh intensifies...! Congress writes letter to PM Modi...see here
Politics

Vice President : छत्तीसगढ़ से उपराष्ट्रपति बनाए जाने की मांग तेज…! कांग्रेस ने PM मोदी को लिखा पत्र…यहां देखें

रायपुर, 25 जुलाई। Vice President : उपराष्ट्रपति पद को लेकर सियासत गरमा गई है। छत्तीसगढ़ से सीनियर भाजपा नेता को देश का अगला उपराष्ट्रपति बनाए जाने की मांग जोर पकड़ रही है। इस संबंध में कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ को उपराष्ट्रपति पद में वरीयता देने की अपील की है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने अपने पत्र में कहा है कि छत्तीसगढ़ ने वर्ष 2000 से अब तक भारतीय जनता पार्टी को लगातार मजबूत समर्थन दिया है। 2014 में प्रदेश की 11 में से 10 लोकसभा सीटें भाजपा को मिलीं, 2019 में 9 और 2024 के आम चुनाव में फिर से 10 सीटें भाजपा की झोली में गईं। इसके बावजूद छत्तीसगढ़ को केंद्र में सिर्फ एक राज्यमंत्री स्तर का प्रतिनिधित्व मिला है। रमेश बैस को उपराष्ट्रपति बनाने की मांग तेज दीपक बैज ने कहा है कि छत्तीसगढ़ भाजपा में रमेश बैस जैसे वरिष्ठ और अनुभवी नेता हैं, जो सात बार सांसद रहे हैं और झारखंड, महाराष्ट्र और त्रिपुरा जैसे राज्यों में राज्यपाल की भूमिका निभा चुके हैं। ऐसे में पार्टी को चाहिए कि वह रमेश बैस जैसे नेता को देश के उपराष्ट्रपति पद के लिए नामित करे। उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ के 10 सांसदों में से किसी को भी अब तक कोई बड़ा या प्रभावशाली पद नहीं मिला है, जिससे प्रदेश की उपेक्षा का भाव स्पष्ट होता है। इस बीच उपराष्ट्रपति पद के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। भारत निर्वाचन आयोग शीघ्र ही इस संबंध में अधिसूचना जारी करेगा। लोकसभा और राज्यसभा के कुल 786 सदस्य इस चुनाव में भाग लेंगे। उपराष्ट्रपति बनने के लिए किसी भी उम्मीदवार को कम से कम 394 मतों की आवश्यकता होगी। विधानसभा के सदस्य इस चुनाव प्रक्रिया का हिस्सा नहीं होते। अब देखना होगा कि भाजपा नेतृत्व कांग्रेस (Vice President) की इस मांग पर क्या रुख अपनाता है और क्या छत्तीसगढ़ को इस बार राष्ट्रीय राजनीति में कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलती है।

Free Trade Agreement: Free trade agreement finalised between India and UK...! Scotch-whisky will be cheaper...what else can be expensive and cheap...? See the complete list here
BREAKING NEWS, National

Free Trade Agreement : भारत-UK के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट तय…! स्कॉच-व्हिस्की होंगी सस्ती…और क्या महंगा और सस्ता हो सकता है…? यहां देखें पूरी List

नई दिल्ली, 25 जुलाई। Free Trade Agreement : भारत और यूनाइटेड किंगडम (UK) के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर ऐतिहासिक सहमति बन गई है। दोनों देशों ने मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए हैं, जिससे अब व्यापारिक वस्तुओं पर टैरिफ या तो पूरी तरह खत्म हो जाएगा या फिर काफी कम कर दिया जाएगा। क्या है FTA का सीधा मतलब? अब भारत से UK जाने वाले उत्पादों पर टैक्स नहीं लगेगा, यानी ड्यूटी फ्री एक्सपोर्ट। वहीं UK से भारत आने वाली वस्तुओं पर टैक्स या तो कम कर दिया जाएगा या खत्म। आम उपभोक्ताओं को राहत: UK से आने वाले प्रीमियम उत्पादों– जैसे स्कॉच व्हिस्की, चमड़े के जूते, कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स, मरीन प्रोडक्ट्स और ज्वेलरी जो अब सस्ते दामों में उपलब्ध होंगे। प्रीमियम ब्रांड्स को मिलेगा बड़ा बाजार स्कॉच व्हिस्की, जो UK के स्कॉटलैंड में बनाई जाती है, भारत में एक प्रीमियम वाइन प्रोडक्ट के रूप में लोकप्रिय है। अभी तक भारत में इसके इम्पोर्ट पर 150% का भारी टैरिफ लगता था, लेकिन FTA के तहत, इम्पोर्ट टैरिफ को तत्काल प्रभाव से 75% कर दिया गया है। अगले 10 वर्षों में इसे घटाकर 40% तक लाने की योजना है। अनुमान है कि 30–50% तक कीमतें घट सकती हैं। उदाहरण के तौर पर. अभी जॉनी वॉकर ब्लैक लेबल (750ml) की कीमत भारत में ₹4,000–₹5,000 है। FTA के बाद यह घटकर ₹2,500–₹3,000 हो सकती है। व्हिस्की मार्केट पर असर कौन-कौन सी चीजें होंगी सस्ती? कौन-कौन सी चीजें महंगी हो सकती हैं? कुछ ऑटोमोबाइल, बाइक, स्टील प्रोडक्ट्स और एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स की कीमतों में बढ़ोतरी संभव है क्योंकि भारत में इनके प्रतिस्पर्धी उत्पाद पहले से मौजूद हैं। 🇮🇳 भारत को मिलेगा सबसे बड़ा लाभ व्यापार बढ़ेगा कई गुना वर्ष भारत-UK व्यापार 2022–23 $27–30 अरब डॉलर 2030 (FTA के बाद) $120 अरब डॉलर तक होने का अनुमान

Girl Taking Drugs : Video of a girl taking drugs in a private hotel in Raipur goes viral...! Political rhetoric intensifies... watch the video here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Girl Taking Drugs : रायपुर के एक निजी होटल में युवती के ड्रग्स लेने का वीडियो वायरल…! राजनीतिक बयानबाज़ी तेज़…यहां देखें VIDEO

रायपुर, 25 जुलाई। Girl Taking Drugs : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक निजी होटल में युवती द्वारा ड्रग्स लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसने राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी है। वायरल वीडियो में युवती को 500 रुपए के नोट से ड्रग्स की लाइन बनाते और फिर उसे चाटते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो सामने आने के बाद राजनीतिक दलों के बीच तीखी बयानबाज़ी शुरू हो गई है। वायरल वीडियो और राजनीतिक हलचल वीडियो के वायरल होते ही पूर्व कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय ने सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की डबल इंजन सरकार (केंद्र व राज्य दोनों में भाजपा) ड्रग्स माफियाओं को संरक्षण दे रही है। उन्होंने कहा, “ड्रग्स माफिया युवा पीढ़ी को नशे की गर्त में धकेल रहे हैं। सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। सवाल यह है कि आखिर डबल इंजन सरकार में ड्रग्स कहां से आ रही है?” भाजपा का जवाब कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा संगठन महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस को आरोप लगाने से पहले आत्मचिंतन करना चाहिए। उन्होंने कहा, “जो वीडियो में नशा करते दिख रहे हैं, हो सकता है उनका संबंध कांग्रेस परिवार से हो। कांग्रेस शासनकाल में ही नशे का नेटवर्क मजबूत हुआ था, जिसकी सफाई अब भाजपा सरकार कर रही है।” जांच और पुलिस कार्रवाई की मांग इस मामले में अभी तक पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान (Girl Taking Drugs) सामने नहीं आया है, लेकिन जनता और विपक्ष ने जल्द से जल्द जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने इस वीडियो को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं।

Action on Soft Porn: Big Breaking… Central Government takes big action on soft porn… 25 OTT apps and websites banned
BREAKING NEWS

Action on Soft Porn : बिग ब्रेकिंग…सॉफ्ट पॉर्न पर केंद्र सरकार की बड़ी कार्रवाई…25 ओटीटी ऐप्स और वेबसाइट्स बैन

नई दिल्ली, 25 जुलाई। Action on Soft Porn : केंद्र सरकार ने सॉफ्ट पॉर्न कंटेंट पर कड़ा एक्शन लेते हुए उल्लू ऐप, ALTT, देसीफ्लिक्स और बिग शॉट्स जैसे कई ऐप्स पर बैन लगा दिया है। इस संबंध में सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया है। सरकार ने नोटिफिकेश जारी कर इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को निर्देश दिए हैं कि वे देशभर में इस तरह का कंटेंट दिखाने वाली 25 वेबसाइट्स को तुरंत ब्लॉक करे। केंद्र सरकार (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय – MIB) ने ULLU, ALTT, Desiflix, Big Shots समेत कुल 25 ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म और मोबाइल ऐप्स पर बैन लगाया है, क्योंकि ये प्लेटफ़ॉर्म “soft pornographic” कंटेंट यानी नग्नता‑प्रधान या एडल्ट सामग्री प्रसारित कर रहे थे। इस आदेश के अंतर्गत इंटरनेट सेवा प्रदाताओं (ISPs) को निर्देश दिए गए हैं कि वे तुरंत इन प्लेटफ़ॉर्म्स की 25 वेबसाइट्स और संबंधित ऐप्स को ब्लॉक कर दें। बीस संबंधित ऐप्स की सूची में शामिल है: Prime Play, Hunters, Dream Films, Rangeen, NeonX VIP, और अन्य छोटे/ज्ञात‑नहीं प्लेटफ़ॉर्म्स जैसे Boomex, Navarasa Lite, Gulab App, MoodX, HotX VIP आदि। निर्णय के पीछे Department of Telecommunications (DoT) ने एक 90-पृष्ठ रिपोर्ट तैयार की थी, जिसमें इन प्लेटफ़ॉर्म्स के कंटेंट को “कथानकहीन, अत्यधिक यौन दृश्य” बताया गया है; उदाहरणार्थ ALTT की “Qatil Haseena” और ULLU की “Badan” सीरीज़ में कथानक की तुलना में नग्नता पर ज़्यादा जोर पाया गया। सरकार ने ये कार्रवाई निम्न कानूनों के उल्लंघन के आधार पर की है, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 67 एवं 67A (obscenity in electronic form), भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 294 (obscene acts) और नारी का Indecent Representation Act, 1986 की धारा 4। संक्षिप्त सारांश विषय जानकारी क्या ब्लॉक हुआ? ULLU, ALTT, Desiflix, Big Shots सहित कुल 25 प्लेटफ़ॉर्म्स और उनसे जुड़े 25 वेबसाइट/ऐप्स क्यों? अत्यधिक अश्लील, सेक्सुअल या नग्न कंटेंट, कथानक रहित सामग्री कानूनी आधार IT Act 2000 (§67,67A), BNS 2023 (§294), Indecent Representation Act 1986 (§4) कौन लागू कर रहा है? MIB द्वारा नोटिफिकेशन; DoT + ISPs द्वारा ब्लॉक्स इस अद्यतन कार्रवाई ने सरकार की डिजिटल कंटेंट निगरानी और सतर्कता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया जा रहा है। इसमें साफ संदेश दिया गया है कि अश्लीलता के नाम पर सामाजिक मान्यताओं और कानूनों की अवहेलना नहीं बर्दाश्त की जाएगी।

Accident in Govt School: Very sad news…! 6 children died tragically due to collapse of school roof… watch VIDEO here
Accident, BREAKING NEWS

Accident in Govt School : बड़ी दुखद खबर…! स्कूल की छत गिरने से 6 बच्चों की दर्दनाक मौत…यहां देखें VIDEO

जयपुर, 25 जुलाई। Accident in Govt School : राजस्थान के झालावाड़ जिले, मनोहर थाना क्षेत्र, पिपलोदी गांव में स्थित एक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की छत सुबह की प्रार्थना सभा के दौरान अचानक गिर गई। उस समय लगभग 60 विद्यार्थी क्लास में उपस्थित थे। घटना में अब तक 4‑6 बच्चों की मौत हुई है, आंकड़ें रिपोर्ट के अनुसार भिन्न हैं, कुछ रिपोर्टों में 4 बच्चों की मौत, 17 घायल, जबकि 25 बच्चे मलबे में दबे होने की आशंका बताई गई है। वहीं अन्य स्त्रोतों में 5 बच्चों की मौत हुई, और करीब 30 घायल, जिनमें से लगभग 11 की हालत गंभीर बताई गई है। एक समाचार में 6 बच्चों की मौत, और 29 घायल होने की जानकारी प्रकाशित हुई है। मृतकों और घायलों की संख्या पर विभिन्न रिपोर्टों में अंतर संकेत करता है कि अभी रेस्क्यू और प्राथमिक आंकलन चल रहा है। हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों, शिक्षकों, पुलिस, और प्रशासनिक अधिकारियों ने मिलकर बचाव कार्य में भाग लिया। मलबा हटाने के लिए जेसीबी मशीनों का प्रयोग किया गया। घायलों को मनोहर सीएचसी, और ज़रूरत पड़ने पर झालावाड़ जिला अस्पताल भेजा गया। राजकीय प्रतिक्रिया मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटना पर दुख व्यक्त किया और निर्देश दिए कि घायलों का इलाज सरकारी खर्चे पर किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को स्थिति नियंत्रित करने के लिए चेताया। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने उच्च‑स्तरीय जांच शुरू करने की घोषणा की और कहा कि इस तरह की “लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” उन्होंने घटना स्थल पर पहुंचने की बात कही। विपक्षी और स्थानीय नेताओं (Accident in Govt School) ने इस घटना को प्रशासन की अनदेखी एवं जर्जर इमारत की चेतावनी न सुनने से जुड़ी लापरवाही वाला मामला बताया।

Mistaken Identity: A shocking case...! Maulvi's son Mohammad Qasim was worshipping in the temple as 'Krishna'... Police arrested him
National

Mistaken Identity : हैरान कर देने वाला मामला…! मौलवी का बेटा मोहम्मद कासिम ‘कृष्ण’ बनकर मंदिर में कर रहा था पूजा…पुलिस ने किया गिरफ्तार

मेरठ, 24 जुलाई। Mistaken Identity : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने धार्मिक पहचान छिपाकर खुद को ‘कृष्ण’ बताकर एक प्राचीन शिव मंदिर में पुजारी के रूप में एक साल तक रहकर पूजा-पाठ किया, लेकिन जब उसकी असलियत सामने आई तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस जांच में युवक की पहचान मोहम्मद कासिम, निवासी बिहार के रूप में हुई है। कासिम के पिता एक मौलवी बताए जा रहे हैं। पहचान छिपाकर बना ‘पुजारी’ घटना दौराला थाना क्षेत्र के दादरी गांव की है। गांव के प्राचीन शिव मंदिर में पिछले एक साल से पुजारी नहीं थे। इसी दौरान एक युवक गांव पहुंचा और खुद को कृष्ण पुत्र संतोष, निवासी दिल्ली बताते हुए मंदिर में रहने की अनुमति मांगी। ग्रामीणों को कोई आपत्ति नहीं हुई और उन्होंने मंदिर की देखरेख के लिए उसे अनुमति दे दी। कासिम ने सुबह-शाम पूजा, हवन, प्रसाद वितरण, और ज्योतिष जैसी गतिविधियों से गांववालों का विश्वास जीत लिया। वह धीरे-धीरे धर्मगुरु के रूप में प्रतिष्ठा पाने लगा। शक के घेरे में आया ‘कृष्ण’ समय बीतने के साथ कुछ ग्रामीणों को उसके व्यवहार, भाषा और गतिविधियों पर संदेह हुआ। जब उससे पहचान पत्र मांगा गया, तो वह टालमटोल करता रहा और आधार कार्ड लाने के बहाने करीब 15 दिन के लिए गांव से गायब हो गया। इसके बाद वह फिर मंदिर में लौट आया और सामान्य तरीके से पूजा-पाठ करने लगा। हाल ही में मंदिर में एक भंडारे के दौरान वह एक कमरे से कुछ सामान निकाल रहा था, तब कुछ ग्रामीणों ने उसे रोका और कड़ी पूछताछ की। शक बढ़ने पर पुलिस को बुलाया गया। पुलिस जांच में हुआ खुलासा एसपी सिटी मेरठ आयुष विक्रम सिंह के अनुसार, पुलिस मौके पर पहुंची और युवक से सख्ती से पूछताछ की। उसने खुद को मोहम्मद कासिम, मूल निवासी बिहार बताया और यह भी स्वीकार किया कि उसके पिता मौलवी अब्बास हैं। कासिम ने स्वीकार किया कि उसने धार्मिक पहचान छिपाई, मंदिर में रहकर दान-पुण्य की राशि एकत्र की और उसका व्यक्तिगत उपयोग करता रहा। पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धार्मिक पहचान छिपाकर विश्वास में लेने, धोखाधड़ी, और आस्था से खिलवाड़ करने जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मंदिर से मिली दान राशि के दुरुपयोग की भी जांच की जा रही है। बिहार से सत्यापन जारी पुलिस ने कासिम के दावों की पुष्टि के लिए बिहार पुलिस से संपर्क (Mistaken Identity) कर लिया है। स्थानीय पते और पारिवारिक पृष्ठभूमि की जांच कराई जा रही है। मेरठ पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि क्या यह मामला किसी सुनियोजित साजिश का हिस्सा है या फिर व्यक्तिगत लाभ के लिए की गई धोखाधड़ी। एसपी सिटी ने कहा कि यदि इस मामले में कोई और व्यक्ति या संगठन शामिल पाया गया, तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

CG Transfer Breaking: 75 officers of State Administrative Service transferred...see list here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Big Transfers Breaking : वन विभाग में तबादलों की बड़ी सूची जारी…! 200 से अधिक कर्मचारियों का ट्रांसफर…यहां देखें List

रायपुर, 24 जुलाई। Big Transfers Breaking : छत्तीसगढ़ सरकार के वन विभाग ने सोमवार को बड़े पैमाने पर तबादलों का आदेश जारी किया है। विभागीय फेरबदल की इस सूची में कुल 205 अधिकारी-कर्मचारियों का नाम शामिल है। इन तबादलों को प्रशासनिक दृष्टि से जरूरी बताया गया है। तबादलों का ब्योरा 86 वनरक्षक (Forest Guard) 60 वनपाल (Forester) 27 उपवनक्षेत्रपाल (Deputy Range Officer) 32 लिपिक (Clerk) इन सभी को राज्य के विभिन्न वन परिक्षेत्रों में स्थानांतरित किया गया है। आदेश में यह भी उल्लेख है कि स्थानांतरण के बाद संबंधित कर्मचारी तत्काल कार्यभार ग्रहण करें, ताकि विभागीय कार्यों में कोई बाधा न आए। देखें आदेश

Horrible Road Accident: Two teachers of Eklavya Vidyalaya died tragically...! Several teachers injured; three seriously injured referred to Bilaspur
Accident, BREAKING NEWS

Horrible Road Accident : एकलव्य विद्यालय की दो शिक्षिकाओं की दर्दनाक मौत…! कई शिक्षक घायल; तीन गंभीर घायल बिलासपुर रेफर

कोरबा, 24 जुलाई। Horrible Road Accident : कटघोरा-अंबिकापुर मार्ग पर गुरुवार सुबह करीब 8 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में एकलव्य विद्यालय की दो शिक्षिकाओं की मौत हो गई, जबकि अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं गंभीर रूप से घायल हो गए। तीन घायलों को बिलासपुर रेफर किया गया है, वहीं अन्य का इलाज कोरबा के निजी अस्पताल में जारी है। हादसे का विवरण जानकारी के अनुसार, ग्राम नवागांव, कटघोरा से करीब 12 शिक्षक-शिक्षिकाएं एक टाटा विंगर (क्रमांक CG 10 FA 6917) में सवार होकर ड्यूटी के लिए पोड़ी स्थित एकलव्य विद्यालय जा रहे थे। सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं किराये के मकानों में परिवार सहित रहते हैं और रोजाना एक ही वाहन से विद्यालय आते-जाते हैं। जैसे ही वाहन तानाखार के पास पहुंचा, तभी अंबिकापुर की ओर से आ रहे माजदा मालवाहक (क्रमांक CG 12 BM 5954) ने टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विंगर चालक ने आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की और सामने से आ रहे मालवाहक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। दो शिक्षिकाओं की मौत हादसे में विंगर वाहन के परखच्चे उड़ गए। वाहन पलट कर सीधा खड़ा हो गया। अंदर बैठे लोग एक-दूसरे पर गिर पड़े और अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने तुरंत घायलों को बाहर निकालकर कटघोरा उप-स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। बाद में घायलों को कोरबा के निजी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। गंभीर रूप से घायल 30 वर्षीय अंजना शर्मा और 32 वर्षीय मंजू शर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई। एक शिक्षिका के साथ उसका मासूम बेटा भी वाहन में मौजूद था, जिसे हल्की चोटें आईं हैं। प्रशासन की त्वरित कार्रवाई घटना की जानकारी मिलते ही एकलव्य विद्यालय के प्राचार्य जीआर राजपूत घटनास्थल पर पहुंचे। कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को जप्त किया और विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। शोक की लहर घटना के बाद पूरे शैक्षणिक जगत और स्थानीय क्षेत्र में शोक की लहर है। शिक्षक समुदाय में दुख और आक्रोश है कि ओवरटेक जैसी लापरवाही भरी ड्राइविंग के कारण दो जिंदगियां असमय चली गईं। यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और सावधानी (Horrible Road Accident) बरतने की जरूरत की ओर इशारा करता है। दो शिक्षिकाओं की दुखद मौत ने कई परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया है।