Author name: Ek Janta Ki Awaaz

Hareli Utsav at CM Residence: A glimpse of Chhattisgarhi traditions seen in CM House…! A glimpse of cultural splendor scattered along with agricultural equipment… see here
Chhattisgarh

Hareli Utsav at CM Residence : CM हाउस में दिखी छत्तीसगढ़ी परंपराओं की झलक…! कृषि उपकरणों के साथ बिखरी सांस्कृतिक वैभव की झलक…यहां देखें

रायपुर, 24 जुलाई। Hareli Utsav at CM Residence : छत्तीसगढ़ी लोकजीवन की खुशबू लिए हरेली तिहार का पारंपरिक उत्सव आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निवास में विधिवत रूप से आरंभ हुआ। छत्तीसगढ़ एक ऐसा प्रदेश है, जहाँ प्रत्येक अवसर और कार्य के लिए विशेष प्रकार के पारंपरिक उपकरणों एवं वस्तुओं का उपयोग होता आया है। हरेली पर्व के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में ऐसे ही पारंपरिक कृषि यंत्रों एवं परिधानों की झलक देखने को मिली, जो छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की अमूल्य धरोहर हैं। काठा सबसे बाईं ओर दो गोलनुमा लकड़ी की संरचनाएँ रखी गई थीं, जिन्हें ‘काठा’ कहा जाता है। पुराने समय में जब गाँवों में धान तौलने के लिए काँटा-बाँट प्रचलन में नहीं था, तब काठा से ही धान मापा जाता था। सामान्यतः एक काठा में लगभग चार किलो धान आता है। काठा से ही धान नाप कर मजदूरी के रूप में भुगतान किया जाता था। खुमरी सिर को धूप और वर्षा से बचाने हेतु बांस की पतली खपच्चियों से बनी, गुलाबी रंग में रंगी और कौड़ियों से सजी एक घेरेदार संरचना ‘खुमरी’ कहलाती है। यह प्रायः गाय चराने वाले चरवाहों द्वारा सिर पर धारण की जाती है। पूर्वकाल में चरवाहे अपने साथ ‘कमरा’ (रेनकोट) और खुमरी लेकर पशु चराने निकलते थे। ‘कमरा’ जूट के रेशे से बना एक मोटा ब्लैंकेट जैसा वस्त्र होता था, जो वर्षा से बचाव के लिए प्रयुक्त होता था। कांसी की डोरी यह डोरी ‘कांसी’ नामक पौधे के तने से बनाई जाती है। पहले इसे चारपाई या खटिया बुनने के लिए ‘निवार’ के रूप में प्रयोग किया जाता था। डोरी बनाने की प्रक्रिया को ‘डोरी आंटना’ कहा जाता है। वर्षा ऋतु के प्रारंभ में खेतों की मेड़ों पर कांसी पौधे उग आते हैं, जिनके तनों को काटकर डोरी बनाई जाती है। यह डोरी वर्षों तक चलने वाली मजबूत बुनाई के लिए उपयोगी होती है। झांपी ढक्कन युक्त, लकड़ी की गोलनुमा बड़ी संरचना ‘झांपी’ कहलाती है। यह प्राचीन समय में छत्तीसगढ़ में बैग या पेटी के विकल्प के रूप में प्रयुक्त होती थी। विशेष रूप से विवाह समारोहों में बारात के दौरान दूल्हे के वस्त्र, श्रृंगार सामग्री, पकवान आदि रखने के लिए इसका उपयोग किया जाता था। यह बांस की लकड़ी से निर्मित एक मजबूत संरचना होती है, जो कई वर्षों तक सुरक्षित बनी रहती है। कलारी बांस के डंडे के छोर पर लोहे का नुकीला हुक लगाकर ‘कलारी’ तैयार (Hareli Utsav at CM Residence) की जाती है। इसका उपयोग धान मिंजाई के समय धान को उलटने-पलटने के लिए किया जाता है।

Mumbai Blast Case: Big news...! Supreme Court puts interim stay on the decision to acquit 12 accused... but gives relief from arrest
BREAKING NEWS

Mumbai Blast Case : बड़ी खबर…! सुप्रीम कोर्ट ने 12 आरोपियों को बरी करने के फैसले पर लगाई अंतरिम रोक…लेकिन गिरफ्तारी से दी राहत

नई दिल्ली/मुंबई, 24 जुलाई। Mumbai Blast Case : सुप्रीम कोर्ट ने 2006 के मुंबई लोकल ट्रेन ब्लास्ट मामले में एक बड़ा फैसला सुनाते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा 12 आरोपियों को बरी किए जाने के फैसले पर अंतरिम रोक लगा दी है। हालांकि, अदालत ने यह भी स्पष्ट किया कि इन आरोपियों को फिलहाल दोबारा गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। यह फैसला महाराष्ट्र सरकार की ओर से दाखिल की गई विशेष अनुमति याचिका (SLP) पर सुनवाई के दौरान लिया गया। राज्य सरकार ने बॉम्बे हाईकोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी थी, जिसमें 3 जुलाई को 12 आरोपियों को साक्ष्यों के अभाव में बरी कर दिया गया था। सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि मामले में गंभीर आरोप लगे हैं और यह राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक सुरक्षा से जुड़ा मामला है, इसलिए हाईकोर्ट के फैसले की गहन जांच जरूरी है। कोर्ट ने कहा कि हाईकोर्ट का फैसला तुरंत लागू न हो, इस पर स्थगन (Stay) जरूरी है। साथ ही पीठ ने यह भी स्पष्ट किया कि बरी किए गए आरोपियों को दोबारा हिरासत में नहीं लिया जाएगा, जब तक कि आगे की सुनवाई न हो जाए। अगली सुनवाई तक यथास्थिति बनी रहेगी सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों को नोटिस जारी करते हुए कहा कि इस मामले की अगली सुनवाई तक वर्तमान स्थिति बरकरार रहेगी। यानी, आरोपी जेल से बाहर रहेंगे, लेकिन हाईकोर्ट के बरी करने का आदेश लागू नहीं माना जाएगा। 2006 का मामला 11 जुलाई 2006 को मुंबई की लोकल ट्रेनों में सात सिलसिलेवार धमाके हुए थे, जिनमें 189 लोग मारे गए थे और 800 से ज्यादा घायल हुए थे। इस मामले में कुल 13 आरोपियों को दोषी ठहराया गया था, जिनमें से 12 को बाद में हाईकोर्ट ने बरी कर दिया था। एक आरोपी की सजा को बरकरार रखा गया। यह मामला भारत के आतंकी मामलों (Mumbai Blast Case) में सबसे गंभीर मामलों में से एक रहा है। सुप्रीम कोर्ट का यह निर्णय न केवल कानूनी प्रक्रिया की गहराई को दर्शाता है, बल्कि यह भी बताता है कि ऐसे मामलों में अंतिम निर्णय तक पूरी सावधानी और न्यायिक विवेक आवश्यक है।

Cruel Father: Heartbreaking incident in Rampur...! In demand of dowry, father hung his 8 month old child upside down and paraded him around the village... Watch the viral video here
Crime

Cruel Father : रामपुर में दिल दहला देने वाली घटना…! दहेज की मांग में पिता ने 8 महीने के मासूम को उल्टा लटकाकर पूरे गांव में घुमाया…यहां देखें वायरल VIDEO

रामपुर/उत्तर प्रदेश, 24 जुलाई। Cruel Father : यूपी के रामपुर जिले के मिलक थाना क्षेत्र से एक बेहद अमानवीय और झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। दहेज की मांग पूरी न होने पर एक पिता ने अपने ही 8 महीने के मासूम बेटे को उल्टा लटकाकर गांव की गलियों में घुमाया। इस शर्मनाक करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पीड़िता की मानें तो उसकी शादी साल 2023 में हुई थी और तब से ही उसे ससुरालवालों द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है। पति सहित परिवारजन 2 लाख रुपये नकद और एक कार की मांग कर रहे हैं। जब मांग पूरी नहीं हुई, तो पति ने मासूम बेटे को उल्टा लटकाकर चार बार पूरे गांव में घुमाया। वीडियो में देखा गया कि वह खुद ग्रामीणों से कह रहा है कि इसका वीडियो बनाओ। पीड़िता ने कहा, “अब मेरे पास पैसे नहीं हैं, तो मैं कहां से दूं? मेरे बच्चे की तबीयत बहुत खराब हो गई है, मैं इलाज करवा रही हूं। मैं चाहती हूं कि मेरे पति और उसके पूरे घर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।” थाना मिलक खानम की इंचार्ज निशा खटाना ने जानकारी दी कि आरोपी पति के खिलाफ धारा 151 के तहत चालान किया गया है और मामला परामर्श केंद्र को भेजा गया है। हालांकि, इस कार्रवाई को लेकर लोगों में नाराजगी है और सवाल उठ रहे हैं कि इतनी गंभीर और अमानवीय हरकत पर सिर्फ 151 में चालान क्यों किया गया। ग्रामीणों में आक्रोश, पीड़िता को न्याय की आस घटना के बाद से गांव में आक्रोश है और लोग आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं, पीड़िता ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है और कहा है कि वह गरीब है और उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। सोशल मीडिया पर भी यह मामला तेजी से वायरल हो रहा है। यूज़र्स और स्थानीय सामाजिक संगठनों का कहना है कि एक मासूम की जान के साथ इस हद तक खिलवाड़ करने वाले आरोपी को सिर्फ परामर्श केंद्र भेज देना और धारा 151 में चालान करना न्याय की अनदेखी है। लोग मांग कर रहे हैं कि आरोपी पर कठोर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी हो, ताकि भविष्य में कोई ऐसा दुस्साहस न कर सके। यह घटना न सिर्फ कानून व्यवस्था बल्कि हमारी सामाजिक चेतना (Cruel Father) पर भी सवाल खड़े करती है। जब तक ऐसी दरिंदगी पर कठोर और त्वरित कार्रवाई नहीं होती, तब तक दहेज जैसी सामाजिक बुराई यूं ही मासूम ज़िंदगियों को निगलती रहेगी।

Independence Day: 25 Chhattisgarh policemen will be honored on Independence Day...3 awarded gallantry medals posthumously...see list here
All

BJP ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की नई जिला कार्यकारिणी की घोषणा…! 16 कार्यकर्ताओं को मिली जिम्मेदारी…यहां देखें List

रायपुर, 23 जुलाई। BJP ने संगठनात्मक मजबूती और आगामी चुनावी तैयारियों को ध्यान में रखते हुए गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की नई जिला कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। कुल 16 कार्यकर्ताओं को संगठन में स्थान देकर उन्हें अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इन नेताओं की रही प्रमुख भूमिका प्रदेश भाजपा महामंत्री जगदीश रामू रोहरा ने बताया कि नई कार्यकारिणी की घोषणा प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंह देव, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय और जिला अध्यक्ष लालजी यादव की सहमति से की गई है। भाजपा ने स्पष्ट किया है कि इस नई कार्यकारिणी के गठन से संगठनात्मक ढांचे को और सुदृढ़ किया जाएगा। आगामी पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों को देखते हुए पार्टी बूथ स्तर पर भी सक्रियता बढ़ाने की रणनीति बना रही है। जमीनी कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता BJP ने इस बार स्थानीय और सक्रिय कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता देकर यह संकेत दिया है कि पार्टी स्थानीय नेतृत्व को मजबूती देना चाहती है। इससे युवाओं और नए चेहरों को भी संगठन में आगे आने का मौका मिलेगा। पार्टी नेतृत्व ने उम्मीद जताई है कि नई कार्यकारिणी जिला संगठन को नई ऊर्जा और दिशा देगी, जिससे पार्टी जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत होकर उभरेगी।

Death by Poisonous Gas: Sad news from Mungeli...! Uncle-nephew die a painful death due to poisonous gas coming out of the well... mourning spread in the village
Accident, Chhattisgarh

Death by Poisonous Gas : मुंगेली से दुखद खबर…! कुएं से निकली जहरीली गैस से चाचा-भतीजे की दर्दनाक मौत…गांव में पसरा मातम

मुंगेली, 23 जुलाई। Death by Poisonous Gas : छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में चाचा-भतीजे की जान चली गई, जब वे कुएं में मोटर पंप की मरम्मत के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आ गए। हादसे के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। क्या है मामला? घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम खेड़ा की है। 35 वर्षीय पुरुषोत्तम निषाद सुबह अपने घर के कुएं में मोटरपंप के फुटबॉल में फंसे कचरे को साफ करने उतरा था। लेकिन कुएं के भीतर मिथेन गैस जैसी जहरीली गैस का रिसाव हो रहा था, जिससे उसका दम घुटने लगा और वह कुएं में बेहोश होकर गिर पड़ा। उसकी हालत देखकर 50 वर्षीय चाचा दिनेश निषाद घबराहट में बिना किसी सुरक्षा उपकरण के कुएं में उतर गया और वह भी जहरीली गैस की चपेट में आ गया। रेस्क्यू ऑपरेशन, लेकिन नहीं बची जान गांव में शोर मचने पर स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। कुछ ही देर में कलेक्टर कुंदन कुमार, एसपी भोजराम पटेल और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। कुएं में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और घंटों की मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। गांव में मातम, प्रशासन की अपील घटना के बाद खेड़ा गांव में मातम पसरा हुआ है। कलेक्टर कुंदन कुमार ने इसे प्राकृतिक आपदा मानते हुए मुआवजे की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने जनता से अपील की है कि, “कोई भी नागरिक बिना सुरक्षा उपायों के कुएं या टैंकों में न उतरे। बरसात के मौसम में इस तरह के हादसों की संभावना अधिक रहती है।” कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि, पुराने और खाली कुओं को चिन्हित किया जाए। उन्हें खतरे के टैग के साथ चिह्नित कर जागरूकता अभियान चलाया जाए मृतकों के परिवार को मिलेगा मुआवजा प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मृतकों के परिवार को राजस्व आपदा राहत निधि के तहत मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही आर्थिक व सामाजिक सहायता के लिए भी प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। सावधानी ही सुरक्षा है यह हादसा (Death by Poisonous Gas) एक कड़वी सीख है कि अनजाने में की गई लापरवाही कैसे दो परिवारों को उजाड़ सकती है। प्रशासन का कहना है कि अब हर गांव में जागरूकता अभियान चलाकर इस तरह के हादसों को रोका जाएगा।

Double Murder: Double murder case revealed in Abhanpur...! The village quack doctor brutally murdered an elderly couple... watch the video here
Chhattisgarh

Double Murder : अभनपुर में दोहरे हत्याकांड का खुलासा…! गांव के झोलाछाप डॉक्टर ने बुजुर्ग दंपति की कर दी निर्मम हत्या..यहां देखें Video

रायपुर, 23 जुलाई। Double Murder : छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के अभनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरोदा गांव में बुजुर्ग दंपत्ति की सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाला कोई पेशेवर अपराधी नहीं, बल्कि गांव का ही झोलाछाप डॉक्टर निकला। पुलिस ने आरोपी राकेश कुमार बारले को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानिए आरोपी की कहानी 16 जुलाई को बिरोदा गांव में रहने वाले भूखन ध्रुव और उनकी पत्नी रूखमणी ध्रुव की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने गंभीरता से मामले की जांच करते हुए एक संयुक्त टीम बनाई, जिसमें अभनपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच शामिल थीं। पांच दिनों की मेहनत, 200 से अधिक लोगों से पूछताछ और घटनास्थल के आसपास के CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंची।गिरफ्तार आरोपी राकेश कुमार बारले गांव में आरके मेडिकल नाम से दुकान चलाता था और झोलाछाप तरीके से इलाज करता था। मृतका रूखमणी कुछ समय से हाथ दर्द की समस्या के लिए उसका इलाज ले रही थी, लेकिन कोई राहत नहीं मिली। इलाज में असर न दिखने पर वह अक्सर ताने मारती और गांव में उसकी बुराई करती थी। हत्या की रात क्या हुआ? वहीं मृतक भूखन ध्रुव ने अपनी जमीन बेचने का सौदा आरोपी के जरिए रायपुर के एक व्यक्ति से तय किया था, जिसके एवज में राकेश ने 10 हजार रुपये एडवांस लिए थे। बाद में भूखन ने जमीन बेचने से इनकार कर दिया और रुपये वापस नहीं लौटाए। हत्या वाले दिन भूखन ध्रुव ने आरोपी को अपने घर बीपी जांच के लिए बुलाया। जैसे ही राकेश घर पहुंचा, रूखमणी ने एक बार फिर ताने मारे। इससे नाराज होकर उसने पहले खाट पर लेटे भूखन के गले और छाती पर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी। तभी रुखमणी गर्म पानी लेकर कमरे में आई, तो उसने उस पर भी चाकू से हमला कर दिया और मौके पर ही उसकी भी हत्या कर दी। हत्या के बाद राकेश अपने गांव कोड़ापारा (धमतरी) भाग गया, कपड़े बदले और हत्या में प्रयुक्त हथियार व अन्य सामान एक नाले में फेंक दिया। फिर सामान्य रूप से वापस बिरोदा लौट आया और मेडिकल दुकान में इलाज करने लगा ताकि किसी को शक न हो। लेकिन पुलिस की पैनी नजर और सटीक पूछताछ ने आखिरकार आरोपी को गुनाह कबूलने पर मजबूर कर दिया। पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू, बाइक व अन्य सबूत बरामद कर लिए हैं। एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने की पुष्टि एसएसपी रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह (Double Murder) ने प्रेस वार्ता में इस जघन्य हत्याकांड की जानकारी देते हुए बताया कि यह पूरी तरह से व्यक्तिगत रंजिश और मानसिक आक्रोश का परिणाम था। आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। यह घटना एक बार फिर यह दिखाती है कि झोलाछाप चिकित्सा सेवाओं और गैर-प्रशिक्षित लोगों के भरोसे जीवन कितना असुरक्षित हो सकता है। साथ ही, समाज में बढ़ते असहिष्णुता और आक्रोश की प्रवृत्ति भी चिंता का विषय बन गई है।

Ruckus at Farewell Party: Farewell party of SBI employees in Bijapur becomes the reason for ruckus... Video of drinking and noise goes viral
Chhattisgarh

Ruckus at Farewell Party : बीजापुर में SBI कर्मियों की विदाई पार्टी बना हंगामे का कारण…स्थानीय लोगों की नाराजगी…शराबखोरी और शोरगुल का Video वायरल

बीजापुर, 23 जुलाई। Ruckus at Farewell Party : बीजापुर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के कर्मचारियों द्वारा आयोजित एक विदाई पार्टी अब विवादों में घिरती नजर आ रही है। रविवार रात को नए आवंटित बैंक भवन में एक कर्मचारी की विदाई के अवसर पर आयोजित पार्टी देर रात तक शराब पार्टी में बदल गई, जिससे आसपास के लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। क्या है मामला? एसबीआई शाखा जल्द ही बीजापुर के मुख्य मार्ग पर स्थित अपने नए भवन में स्थानांतरित होने वाली है। इसी भवन में रविवार को एक कर्मचारी की विदाई पार्टी का आयोजन किया गया था। शुरुआत में यह एक औपचारिक विदाई समारोह था, लेकिन देर रात तक यह पार्टी शराबखोरी और डांस में तब्दील हो गई। वायरल वीडियो ने खोली पोल सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बैंक के कर्मचारी शराब के नशे में तेज़ संगीत पर थिरक रहे हैं और शोरगुल मचा रहे हैं। वीडियो में बैंक परिसर को पार्टी स्थल में बदला हुआ देखा जा सकता है, जो सरकारी संस्थान की गरिमा के खिलाफ माना जा रहा है। स्थानीय लोगों की नाराजगी आसपास के रहवासियों ने आरोप लगाया है कि रात भर तेज संगीत, शोरगुल और हुल्लड़ से उन्हें नींद में खलल हुआ। कुछ राहगीरों ने भी बैंक परिसर से आ रही आवाजों पर आश्चर्य जताया। लोगों ने इस बात पर नाराजगी जताई है कि सार्वजनिक स्थान, वह भी एक सरकारी बैंक भवन को इस तरह पार्टी के लिए इस्तेमाल करना अनुचित है। प्रशासन से कार्रवाई की मांग स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन और बैंक प्रबंधन से इस पूरे मामले की जांच कर जिम्मेदार कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसे मामलों में यदि सख्त कदम न उठाए गए तो आने वाले समय में यह एक परंपरा बन सकती है, जिससे शासकीय संस्थानों की साख पर असर पड़ेगा। बैंक जैसे संस्थानों में इस तरह का गैर-पेशेवर व्यवहार न सिर्फ नियमों की अवहेलना है, बल्कि आम जनता की उम्मीदों के भी खिलाफ है। प्रशासन और बैंक प्रबंधन को इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए उचित कदम उठाने की जरूरत है।

Accident at Gevra Mine: Tragic accident in Korba's Gevra mine...! Helper dies after being hit by reverse drill machine
Accident, Chhattisgarh

Accident at Gevra Mine : कोरबा की गेवरा खदान में दर्दनाक हादसा…! रिवर्स ड्रिल मशीन की चपेट में आने से हेल्पर की मौत

कोरबा, 23 जुलाई। Accident at Gevra Mine : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले की गेवरा कोयला खदान में बुधवार तड़के एक दर्दनाक हादसे में एक हेल्पर की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब एक ड्रिल मशीन को रिवर्स किया जा रहा था और पीछे खड़े कर्मचारी राजन राणा मशीन की चपेट में आ गए। मृतक की पहचान राजन राणा के रूप में हुई है, जो नेपाल का निवासी था और ठेका कंपनी कलिंगा के अधीन खदान में कार्यरत था। वह गेवरा खदान के 22 नंबर मेस में निवास करता था। प्रशासन की कार्रवाई घटना सुबह लगभग 3 बजे की है, जब ड्रिल मशीन का चालक लापरवाही से वाहन को रिवर्स कर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चालक को यह अंदाज़ा नहीं था कि पीछे राजन खड़ा है। जैसे ही वाहन पीछे बढ़ा, राजन राणा उसमें आकर कुचला गया। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही खदान प्रबंधन और पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में हादसे का कारण चालक की लापरवाही माना जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल इस हादसे के बाद खदान कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि खदान में सुरक्षा मानकों की अनदेखी आम बात हो गई है। कर्मचारियों ने मांग की है कि मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए और जिम्मेदार कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई हो। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल राजन राणा के आकस्मिक निधन से परिजनों का बुरा हाल है। उनका कहना है कि वह रोज़ की तरह ड्यूटी पर गया था, लेकिन कभी लौटकर नहीं आया। परिजनों और कर्मचारियों ने मिलकर खदान प्रबंधन से जवाबदेही तय करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पुख्ता कदम उठाने की मांग की है। यह हादसा एक बार फिर खदानों में कार्यरत श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल खड़े करता है। क्या जीवन की कीमत पर ही उत्पादन चलेगा? प्रशासन और कंपनियों के लिए यह एक चेतावनी है कि समय रहते ठोस कदम न उठाए गए, तो ऐसे हादसे फिर दोहराए जा सकते हैं।

BJP leader Kedar Kashyap's nephew dies in a road accident...! High speed bike collided with a divider
Accident, BREAKING NEWS

BJP Leader केदार कश्यप के भतीजे की सड़क हादसे में मौत…! डिवाइडर से जा टकराई तेज रफ्तार बाइक

रायपुर, 23 जुलाई। BJP Leader : नया रायपुर में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे निखिल कश्यप (22 वर्ष) की मौत हो गई। हादसा सुबह करीब 4:30 बजे मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में हुआ। जानकारी के अनुसार, निलेश किसी काम से बाइक में सवार होकर जा रहा था, तभी उसकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार एक अन्य युवक भी घायल हो गया है। जिसका इलाज जारी है। बता दें कि मृतक के पिता पूर्व सांसद दिनेश कश्यप हैं। मृतक निखिल की मां वेदवती कश्यप बस्तर जिला पंचायत की वर्तमान अध्यक्ष है। इनके दो बेटे थे। जिसमें से एक बेटे गौरव कश्यप बस्तर जनपद पंचायत के सदस्य हैं। मिली जानकारी के अनुसार मृतक निखिAल अपने दोस्त के साथ रात में घूमने निकला था। सत्य साईं हॉस्पिटल के पास रात लगभग 4:30 बजे गाड़ी नियंत्रित होकर के डिवाइडर से टकरा गई। जिससे निखिल के चेहरे पर चोट आई है। मौके पर ही मौत हो गई।वहीं दोस्त घायल है। जिसका इलाज जारी है दोनों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। हादसे की सूचना मिलते ही मंदिर हसौद पुलिस मौके (BJP leader Kedar Kashyap) पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की सूचना पर मंत्री केदार कश्यप एक्सीडेंट वाले स्थान पर पहुंचे। साथ ही रायपुर के एसएसपी भी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Accident in Kanwar Yatra: High speed car crushed Kanwar pilgrims...! 4 devotees died a painful death... many are serious
Accident, BREAKING NEWS

Accident in Kanwar Yatra : तेज रफ्तार कार ने कांवड़ यात्रियों को कुचला…! 4 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत…कई गंभीर

ग्वालियर, 23 जुलाई। Accident in Kanwar Yatra : सावन के पवित्र महीने में कांवड़ यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं के साथ ग्वालियर में बड़ा हादसा हो गया। मंगलवार देर रात करीब 1 बजे कंपू थाना क्षेत्र में शीतला माता रोड तिराहे के पास तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे पैदल चल रहे कांवड़ियों को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में चार कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। कैसे हुआ हादसा? घटना ग्वालियर-शिवपुरी लिंक रोड (आगरा-मुंबई नेशनल हाइवे) के पास की है। सभी कांवड़िए भदावना से जल भरकर अपने गांव सीडना (घाटीगांव थाना क्षेत्र) लौट रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार कार ने श्रद्धालुओं को पीछे से टक्कर मार दी। कार की रफ्तार इतनी अधिक थी कि वह खुद भी अनियंत्रित होकर पलट गई। मृतकों और घायलों की पहचान हादसे में मौके पर ही पूरन उर्फ बकीला बंजारा, दिनेश बंजारा और रमेश बंजारा की मौत हो गई, जबकि छोटू बंजारा, प्रहलाद बंजारा और बाबा गोसाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान छोटू बंजारा ने दम तोड़ दिया। अन्य सात कांवड़ियों को मामूली चोटें आई हैं। कार चालक फरार, गाड़ी जब्त हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त कार में तोड़फोड़ कर दी। मौका पाकर कार चालक भाग निकला। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कार मालिक का नाम राहुल बाथम है जो पारदी मोहल्ला का निवासी बताया जा रहा है। सीएसपी हिना खान ने बताया, “घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी ड्राइवर की तलाश की जा रही है।” हादसे के बाद क्षेत्र में गुस्से का माहौल है। पुलिस ने एहतियात के तौर पर इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है। परिजनों की मांग मृतकों के परिजन विनोद कुमार ने सरकार से मांग (Accident in Kanwar Yatra) की है कि आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए और पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता दी जाए। उन्होंने कहा, “हमारे बच्चे भक्ति भाव से कांवड़ लाने गए थे, किसी को क्या पता था कि ऐसा हादसा हो जाएगा।”