Author name: Ek Janta Ki Awaaz

Chaitanya Baghel: 'Bhupesh's son's' investment expansion...! Evidence of financial transactions found in pen drive from Charton India...Video
Chhattisgarh, Politics

Ex CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को 5 दिन की ED रिमांड…! कोर्ट ने दी पूछताछ की अनुमति…यहां देखें VIDEO

रायपुर, 18 जुलाई। Ex CM : छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले से जुड़े मामले में गिरफ्तार किए गए चैतन्य बघेल को रायपुर की विशेष अदालत ने 5 दिन की ईडी रिमांड पर भेज दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को शुक्रवार को भिलाई स्थित निवास से ईडी ने हिरासत में लिया था। कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें रायपुर लाया गया और अदालत में पेश किया गया, जहां ईडी ने 7 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन अदालत ने 5 दिन की मंजूरी दी। क्या हुआ कोर्ट में? ईडी ने कहा कि चैतन्य से शराब घोटाले की फंडिंग, फर्जी कंपनियों से लिंक, और प्रवर्तन के जरिए धन शोधन की जांच करनी है। बचाव पक्ष ने गिरफ्तारी को राजनीति से प्रेरित बताते हुए विरोध किया। सुनवाई के बाद कोर्ट ने 5 दिन की रिमांड मंजूर की। भूपेश बघेल ने कहा कि, “जन्मदिन के दिन बेटा गिरफ्तार हुआ। ये जांच नहीं, बदले की राजनीति है। अब ईडी क्या पूछेगी?

CG Assembly Monsoon Session: Fierce debate in the assembly over the sack scam...! Minister Lakhanlal Dewangan made the announcement
Chhattisgarh

CG Assembly Monsoon Session : विधानसभा में बोरे बासी घोटाले को लेकर तीखी बहस…! मंत्री लखनलाल देवांगन ने की घोषणा

रायपुर, 18 जुलाई। CG Assembly Monsoon Session : छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र में बोरे‑बासी घोटाले को लेकर तीखी बहस हुई और श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने इस पर विधायकों की समिति द्वारा जांच कराने की घोषणा की। क्या है बोरे‑बासी घोटाला? यह मामला छत्तीसगढ़ की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार (भूपेश बघेल के कार्यकाल) की 1 मई मजदूर दिवस पर “छत्तीसगढ़ी खान‑पान” को बढ़ावा देने के आयोजन से जुड़ा है। RTI से मिली जानकारी के अनुसार, बिना निविदा के 8 करोड़ रुपये से अधिक का खर्च रायपुर में बोरे‑बासी कार्यक्रम पर किया गया। विधायकों की उठाई आवाज भाजपा विधायकों राजेश मूणत, अजय चंद्राकर, धर्मजीत सिंह ने सदन में जोर देकर मांग की कि इस “घोटाले” को जांचा जाए। मंत्री देवांगन की घोषणा श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि सदन की मांग को ध्यान में रखते हुए एक विशेष विधायकों की समिति जारी कर जांच करेगी । जांच से क्या निकल सकता है? यह कदम प्रदेश में जनहित और सत्ता पक्ष की जवाबदेही के लिहाज (CG Assembly Monsoon Session) से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जांच रिपोर्ट से सामने आने वाले निष्कर्ष राजनीतिक और प्रशासनिक दिशा दोनों में असर डाल सकते हैं।

Premananda Maharaj: I am trapped in the addiction of marijuana, drugs and alcohol, save me...! Listen to the advice given by Premananda Maharaj here Video
Entertainment

Premananda Maharaj : मैं गांजा, Drugs, और दारू के नशे में फंस गई हूं मुझे बचा लो…! प्रेमानंद महाराज ने जो सलाह दी यहां सुनें Video

धर्म डेस्क, 18 जुलाई। Premananda Maharaj : प्रेमानंदजी महाराज की सलाह संवेदनशील, व्यावहारिक और अत्यंत प्रभावी है। उन्होंने सिद्ध किया है कि प्रेम, आत्म-पुष्टि और आध्यात्मिक अनुशासन मिलकर किसी भी गंभीर समस्या का समाधान कर सकते हैं। इसी क्रम में, प्रेमानंद जी महाराज ने ऐसी खतरनाक लतों जिसमें गांजा, ड्रग्स, शराब शामिल है, में फंसी महिलाओं और युवाओं के लिए अत्यंत प्रभावी और मानवीय सलाह दी है। ठान लो-आत्म-निर्णय सबसे पहला कदम महाराज ने स्पष्ट कहा: “अगर आप खुद सुधारना नहीं चाहतीं, तो दुनिया की कोई ताकत मदद नहीं कर सकती।” नशा छोड़ने की मजबूत आत्म-प्रतिज्ञा ही सबसे पहला और अटूट उपाय है। पुरानी गलतियों को भुला दो नशे की आदतों और असफलताओं को पीछे छोड़ो। उनकी सलाह है कि अपनी पुरानी गलतियों को मिट्टी डाल दो, उन्हें भूल जाओ, और नए सिरे से जीवन की शुरुआत करो। प्यार और सहानुभूति से बने रहें वयं‑व्यसन को केवल प्यार और निवेदन से ही रोका जा सकता है, सजा या डांट से नहीं। उन्होंने कहा, “नशे के शिकार बच्चों/युवाओं को प्यार-दुलार से समझो, तभी वे छोड़ेंगे।” चिकित्सकीय मदद लेने में हिचकिचाहट न करें महराज चिकित्सक की सहायता लेने का भी समर्थन करते हैं- समय रहते प्रोफेशनल मदद से इलाज संभव है। सलाह में यह भी शामिल है कि ज़रूरत पड़ने पर डॉक्टर और काउंसलर से संपर्क करें। आध्यात्मिक मार्ग अपनाएं प्रेमानंद जी ने (Premananda Maharaj) अध्यात्म, सत्संग, नाम-जप और गुरु-संकल्प से नशे की आदतों को खत्म करने का प्रभावी तरीका बताया। उनके अनुसार यह शास्त्र आधारित जागृति ले आती है और ठोस बदलाव संभव बनाती है।

Chhattisgarh Assembly: Big disclosure regarding Mahtari Vandan Yojana...! More than 58 thousand women ineligible... new applications also closed...! See here what information Minister Laxmi Rajwade gave in the assembly
Chhattisgarh

Chhattisgarh Assembly : महतारी वंदन योजना को लेकर बड़ा खुलासा…! 58 हजार से अधिक महिलाएं अपात्र…नए आवेदन भी बंद…! मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने विधानसभा में क्या जानकारी दी…यहां देखें List

रायपुर, 18 जुलाई। Chhattisgarh Assembly : छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन ‘महतारी वंदन योजना’ को लेकर बड़ा खुलासा हुआ। महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने जानकारी दी कि योजना में अब तक 58,540 अपात्र महिलाओं को लाभार्थी सूची से हटाया गया है। इन महिलाओं को अब योजना की मासिक राशि नहीं मिलेगी। अपात्र महिलाएं सूची से बाहर समय-समय पर मिल रही शिकायतों के आधार पर जांच कर यह कार्रवाई की गई। 58,540 महिलाएं अब योजना की सूची से हटा दी गई हैं। नए आवेदन फिलहाल नहीं 1 अप्रैल 2024 से जून 2025 तक नए हितग्राहियों को शामिल नहीं किया गया। सुशासन तिहार के दौरान 1,35,884 महिलाओं ने आवेदन किया, लेकिन उन्हें अभी लाभ नहीं दिया जा रहा। वर्तमान लाभार्थियों की संख्या जून 2025 तक योजना के तहत 69,42,478 पात्र महिलाएं लाभ ले रही हैं। इन महिलाओं के लिए ₹10,434.05 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। आधार अपडेट नहीं होने से कई महिलाएं वंचित बिलासपुर जिले में बड़ी संख्या में महिलाएं आधार संबंधी तकनीकी समस्याओं के कारण योजना का लाभ नहीं ले सकीं।बिल्हा ब्लॉक में स्थिति इस प्रकार रही- माह निष्क्रिय आधार से वंचित महिलाएं आधार लिंक न होने से वंचित जनवरी 254 – फरवरी 307 – मार्च 351 – अप्रैल 1,412 – मई 2,025 – जून 2,025 2,614 जुलाई 2024 की स्थिति में इन जिलों में भुगतान शेष जिला शेष भुगतान राशि (₹) बिलासपुर 4,85,200 जांजगीर 3,64,700 कोरबा 5,57,500 रायगढ़ 3,70,350 गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) 1,31,850 सक्ती 2,46,500 सारंगढ़-बिलाईगढ़ 1,89,850 विपक्ष का कटाक्ष और सवाल विधायक राघवेंद्र सिंह, लालजीत सिंह राठिया और धरमलाल कौशिक सहित अन्य सदस्यों ने योजना की पारदर्शिता, आधार समस्याओं और बकाया भुगतान पर सवाल उठाए। वहीं मंत्री राजवाड़े ने आश्वस्त किया कि पात्र हितग्राहियों को लाभ देने में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। क्या है महतारी वंदन योजना यह योजना छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक संबल देने के उद्देश्य से शुरू की गई है, जिसके अंतर्गत हर पात्र महिला को मासिक ₹1000 की सहायता राशि प्रदान की जाती है।

Birthday Boy Chaitanya Baghel taken into custody by ED...! Former media advisor said- Last time it was Bhupesh Baghel's birthday...and today it is Chaitanya's...is this just a coincidence...? Watch the video here
All

Birthday Boy चैतन्य बघेल को ईडी ने हिरासत में लिया…! पूर्व मीडिया सलाहकार ने कहा- पिछली बार भूपेश बघेल का जन्मदिन था…और आज चैतन्य का…ये केवल संयोग…? यहां देखें Video

रायपुर/भिलाई, 18 जुलाई। Birthday Boy : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर राजनीतिक गरमी तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास पर शुक्रवार सुबह से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी जारी है। इसी बीच बड़ी खबर यह सामने आ रही है कि भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ईडी ने हिरासत में ले लिया है। यह कार्रवाई उस दिन हो रही है जब चैतन्य का जन्मदिन है, जिससे राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया है। क्या है पूरा मामला शुक्रवार सुबह से ईडी की टीमें सीआरपीएफ जवानों के साथ भूपेश बघेल के निवास पर दस्तावेजों की जांच कर रही हैं। इसी दौरान यह जानकारी सामने आई कि चैतन्य बघेल को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है, लेकिन स्थानीय पुलिस और सुरक्षाबलों की मौजूदगी बढ़ा दी गई है। राजनीतिक संदेश कांग्रेस नेताओं और भूपेश समर्थकों का कहना है कि ईडी की ये कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध का हिस्सा है। इस बात को और बल तब मिला जब भूपेश बघेल ने सुबह ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “ईडी आ गई है। आज विधानसभा सत्र का आखिरी दिन है। तमनार के जंगल काटे जाने का मुद्दा उठाना था।” भूपेश के करीबी और पूर्व मीडिया सलाहकार विनोद वर्मा ने मीडिया को बताया कि, “जब पिछली बार ईडी ने दबिश दी थी, तब भूपेश बघेल का जन्मदिन था। और आज दबिश चैतन्य के जन्मदिन पर हो रही है। ये केवल संयोग नहीं हो सकता।” कार्यकर्ताओं में रोष जैसे ही चैतन्य को हिरासत में लिए जाने की खबर फैली, कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Birthday Boy) की भीड़ भूपेश बघेल के निवास के बाहर जुटने लगी। वहां नारेबाजी शुरू हो गई और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात करना पड़ा।

Birth of a Newborn Baby: The family reached home with the newborn daughter...! The second son of one and a half years got drowned in the drain due to the strong flow of water while urinating... The mother fainted after seeing the dead body... Watch the video here
National

Birth of a Newborn Baby : नवजात बेटी को लेकर घर पहुंचा परिवार…! डेढ़ साल का दूसरा बेटा पेशाब करते समय पानी के तेज बहाव में नाले में समा गया…मृत देह देख बेसुध मां…यहां देखिए Video

रीवा, 18 जुलाई। Birth of a Newborn Baby : रीवा जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक ओर परिवार में नवजात बेटी के जन्म की खुशी थी, वहीं अगले ही दिन उस परिवार का डेढ़ साल का मासूम बेटा बाढ़ के पानी में बह गया। घटना ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है। घटना अमहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत विवेकानंद नगर की है। बुधवार को पूनम गुप्ता ने संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में एक बच्ची को जन्म दिया था। गुरुवार को जैसे ही वह अपने नवजात के साथ घर लौटी, पूरा परिवार खुशी के माहौल में डूबा हुआ था। लेकिन उसी दिन दोपहर के समय अचानक बारिश के कारण पास के नाले का जलस्तर बढ़ गया, और देखते ही देखते पूरा इलाका जलमग्न हो गया। पिता विजय गुप्ता ने बताया कि उनका डेढ़ साल का बेटा रुद्रांश गुप्ता घर के दरवाजे पर पेशाब करने के लिए निकला था, तभी अचानक तेज बहाव में वह नाले के पानी में बह गया। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और SDRF की टीम मौके पर पहुंच गई। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया, लेकिन अब तक बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला है। तहसीलदार शिवशंकर शुक्ला ने जानकारी दी कि स्थानीय प्रशासन पूरी ताकत से तलाश में जुटा है। बारिश और अतिक्रमण बना हादसे का कारण जिले में हुई भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। आरोप है कि नालों पर अतिक्रमण और समय पर सफाई नहीं होने के कारण पानी ने रिहायशी इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। सामान्य नालियों का पानी लोगों के बेडरूम तक पहुंच गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पालिक निगम की लापरवाही ने इस मासूम की जान ले ली। कई बार नालों की सफाई और अतिक्रमण हटाने की मांग की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। परिवार में मातम बेटी के जन्म की खुशखबरी के बीच आई यह त्रासदी गुप्ता परिवार के लिए किसी दुखद सपने से कम नहीं। परिवार के सदस्य और पड़ोसी सदमे में हैं। पूरे इलाके में शोक का माहौल है। गुप्ता परिवार में त्रासदी पूरे इलाके में शोक मृत देह देख बेसुध मां

Raid at Ex CM House: Big political upheaval in Chhattisgarh...! Congress workers gather at Ex CM Baghel's residence... watch video here
Chhattisgarh, Politics

Raid at Ex CM House : छत्तीसगढ़ में बड़ा राजनीतिक भूचाल…! Ex CM बघेल के निवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जमावड़ा…यहां देखें Video

भिलाई/रायपुर, 18 जुलाई। Raid at Ex CM House : छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बार फिर उबाल आ गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार सुबह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास पर तीसरी बार छापा मारा है। यह कार्रवाई 3200 करोड़ रुपये के कथित शराब घोटाले और महादेव सट्टा एप मामले से जुड़ी बताई जा रही है। ईडी के अधिकारी शुक्रवार सुबह तीन गाड़ियों में सवार होकर सीआरपीएफ जवानों के साथ भूपेश बघेल के निवास पहुंचे। टीम ने घर को चारों ओर से घेर लिया और दस्तावेजों की गहन पड़ताल शुरू की। बताया जा रहा है कि यह छापा सिर्फ भूपेश बघेल के निवास तक सीमित नहीं है, बल्कि उनके करीबी सहयोगियों के ठिकानों पर भी समानांतर छापामारी चल रही है। अब तक की बड़ी बातें भूपेश बघेल ने ईडी छापे को बताया राजनीतिक साजिश ईडी की कार्रवाई के तुरंत बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा, “आज विधानसभा सत्र का आखिरी दिन है। अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठना था। भिलाई निवास में साहेब ने ईडी भेज दी है।” उनके इस बयान को एक राजनीतिक इशारा माना जा रहा है, जिससे केंद्र सरकार और ईडी की निष्पक्षता पर सवाल खड़े हो गए हैं। भिलाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जमावड़ा ईडी की दबिश की खबर फैलते ही भूपेश बघेल के समर्थन में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उनके निवास के बाहर जुटने लगे। नारेबाजी शुरू हो गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया। स्थिति को देखते हुए सीआरपीएफ की अतिरिक्त टुकड़ियां तैनात कर दी गई हैं। घोटाले से जुड़ा पृष्ठभूमि ईडी की कार्रवाई (Raid at Ex CM House) अभी जारी है। सूत्रों के मुताबिक, इस बार की जांच पूर्व सीएम के डिजिटल डिवाइसेज और वित्तीय दस्तावेजों पर केंद्रित है। कांग्रेस ने इस छापेमारी को “राजनीतिक बदले की कार्रवाई” करार देते हुए दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की तैयारी भी शुरू कर दी है।

Raipur Central Jail: Youth Congress leader Ashish Shinde attacked with a sharp weapon in jail...serious injuries on face
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Raipur Central Jail : जेल में युवा कांग्रेस नेता आशीष शिंदे पर धारदार हथियार से हमला…चेहरे पर गंभीर चोटें

रायपुर, 18 जुलाई। Raipur Central Jail : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित सेंट्रल जेल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। गुरुवार को जेल परिसर के भीतर युवा कांग्रेस नेता आशीष शिंदे पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया। हमला साई नामक विचाराधीन बंदी ने अपने साथी के साथ मिलकर किया। इस वारदात के बाद जेल प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं। चेहरे, हाथ और छाती पर गंभीर चोटें आशीष शिंदे को गंभीर हालत में मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार उनके चेहरे, हाथ और छाती पर गहरी चोटें आई हैं। फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है लेकिन डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी है। हमले के पीछे रंजिश या साजिश? पुलिस ने इस हमले को लेकर FIR दर्ज कर ली है और साई व उसके साथी बंदी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश या जेल के भीतर किसी गहरी साजिश की आशंका जताई जा रही है। यह भी देखा जा रहा है कि कहीं शिंदे पर हमला किसी पुराने विवाद या केस से जुड़ा बदला तो नहीं था। यह पहली बार नहीं है जब रायपुर सेंट्रल जेल में हिंसक वारदात हुई हो। पिछले सप्ताह भी दो कैदियों – साहिल और सोहेल – ने एक साथी बंदी पर हमला कर दिया था। लगातार हो रही घटनाओं के बाद जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। राजनीतिक हलकों में हलचल युवा कांग्रेस नेता पर जेल में हमला होने से राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मची हुई है। कांग्रेस की ओर से इस मामले में कड़ी जांच की मांग की जा रही है। साथ ही जेल में कैदियों की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाने की भी मांग उठ रही है। कौन हैं आशीष शिंदे? आशीष शिंदे रायपुर (Raipur Central Jail) के युवा कांग्रेस अध्यक्ष और एक सक्रिय राजनीतिक कार्यकर्ता हैं। उनकी गिरफ्तारी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी तांत्रिक केके श्रीवास्तव से जुड़े एक मामले में हुई थी। केके श्रीवास्तव करोड़ों की ठगी के आरोप में जेल में बंद है और उस पर जेल से भागने की साजिश का आरोप भी है। पुलिस जांच में सामने आया कि शिंदे ने कथित रूप से श्रीवास्तव की मदद की थी, जिसके चलते उन्हें भी जेल भेजा गया।

ED Raid: ED raids at former CM Bhupesh Baghel's house at 6 am...! A large number of police forces deployed outside the house
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

ED Raid : पूर्व CM भूपेश बघेल के घर पर सुबह 6 बजे ED का छापा…! मकान के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात

रायपुर, 18 जुलाई। ED Raid : छत्तीसगढ़ के भिलाई में शुक्रवार की सुबह-सुबह ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ऑफिस पर छापा मारा। यह कार्रवाई सुबह 6 बजे शुरू हुई। ईडी के अधिकारी बघेल के घर पहुंचे। उनके साथ सीआरपीएफ के जवान भी थे। भारी संख्या में पुलिस और जवान मौके पर मौजूद हैं। बेटे चैतन्य बघेल के ठिकानों पर छापेमारी भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ईडी उनके घर आई है। विधानसभा सत्र का आखिरी दिन है और आज अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा उठना था। बघेल ने आरोप लगाया कि इसी वजह से साहेब ने ईडी को भेजा है। पहले भी मार्च 2025 में बघेल के घर पर ईडी ने छापा मारा था। कांग्रेस के मीडिया विभाग ने भी इसकी पुष्टि की है। शराब घोटाले के मामले में ईडी रायपुर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पहले भी हुआ छापेमारी मार्च 2025 में भी ईडी ने भूपेश बघेल के यहां छापेमार कार्रवाई की थी। बघेल ने बताया था कि उनका परिवार मिलकर खेती करते हैं। उनके पास 140 एकड़ जमीन है। उन्होंने कहा था कि उनके पास वही सब कुछ है जो उन्होंने घोषित किया है। ईडी ने इसकी जांच की थी। बघेल ने यह भी बताया था कि अलग-अलग लोगों से 33 लाख रुपए नकद मिले थे। यह पैसा उनकी पत्नी, बेटे, बहू और बेटियों से मिला था। उन्होंने कहा था कि वे खेती और डेयरी का काम करते हैं। इसमें स्त्रीधन भी शामिल है। स्त्रीधन का मतलब है वह संपत्ति जो एक महिला को शादी के समय मिलती है। भूपेश बघेल ने जताई नाराजगी इस बार भी भूपेश बघेल ने इसी तरह के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि विधानसभा में सवाल पूछने की वजह से उनके घर पर ईडी का छापा मारा गया है। यह देखना होगा कि इस छापेमारी में ईडी को क्या मिलता है और आगे क्या होता है। फिलहाल, यह मामला छत्तीसगढ़ की राजनीति में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Taj Mahal: Humanity shamed...! An old man was left in a closed car after tying his hands and legs...the family was busy watching the Taj Mahal...see here
National

Taj Mahal : मानवता शर्मसार…! हाथ-पैर बांध कर बुजुर्ग को बंद कार में छोड़ा…ताजमहल देखने में व्यस्त रहा परिवार…यहां देखें

आगरा, 17 जुलाई। Taj Mahal : उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल परिसर से एक हैरान करने वाली और अमानवीय घटना सामने आई है। ताजमहल के पश्चिमी गेट स्थित पार्किंग में एक बुजुर्ग व्यक्ति को बेसुध हालत में एक कार के अंदर हाथ-पैर बंधे हुए पाया गया। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग व्यक्ति घंटों तक भीषण गर्मी और उमस के बीच कार में बंद थे, जिससे उनकी तबीयत बेहद बिगड़ गई। घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब पार्किंग में ड्यूटी पर तैनात गार्ड को एक संदिग्ध स्थिति में खड़ी कार दिखी। जब गार्ड ने झांककर देखा तो अंदर एक बुजुर्ग व्यक्ति बेहोश पड़े थे। उनके हाथ-पैर कपड़े से बंधे हुए थे, जिससे मामला और भी संदेहास्पद हो गया। गार्ड ने तुरंत अन्य कर्मचारियों की मदद ली और कार का शीशा तोड़कर बुजुर्ग को बाहर निकाला। उन्हें पानी पिलाया गया, लेकिन वे इतने कमजोर थे कि कुछ बोल भी नहीं पा रहे थे। एंबुलेंस बुलाई गई और बुजुर्ग को अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत अब भी गंभीर बताई जा रही है। परिवार पर लापरवाही का शक प्रत्यक्षदर्शी और स्थानीय टूरिस्ट गाइड मोहम्मद असलम के अनुसार, “बुजुर्ग व्यक्ति कुछ भी नहीं बोल पा रहे थे, उनकी हालत देख सभी लोग हैरान रह गए।” कार पर महाराष्ट्र की नंबर प्लेट और ‘महाराष्ट्र शासन‘ का स्टिकर लगा हुआ था। छत पर यात्रियों का सामान भी बंधा था, जिससे यह अंदेशा है कि परिवार महाराष्ट्र से आगरा घूमने आया था और बुजुर्ग को कार में बंद करके ताजमहल घूमने चला गया। पुलिस कर रही है जांच इंस्पेक्टर कुंवर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि, “शुरुआती जांच में यह मामला गंभीर लापरवाही या असंवेदनशीलता का लग रहा है।” पुलिस अब कार के मालिक की पहचान कर रही है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। इस घटना ने आम लोगों के बीच गंभीर आक्रोश (Taj Mahal) पैदा किया है और सवाल उठाए जा रहे हैं कि क्या पर्यटन स्थलों पर वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा और सम्मान के लिए कोई सख्त व्यवस्था नहीं होनी चाहिए।