इंदौर, 03 जुलाई। Raja Raghuvanshi : चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में जहां एक ओर एसआईटी ने अपनी जांच लगभग पूरी कर ली है, वहीं अब इस मामले में एक नया विवाद खड़ा हो गया है। राजा की बहन सृष्टि रघुवंशी द्वारा सोशल मीडिया पर दिए गए एक विवादास्पद बयान को लेकर असम पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें तलब किया है। क्या था मामला? असम पुलिस का आरोप सृष्टि ने मांगी माफी विवाद बढ़ने पर सृष्टि रघुवंशी ने माफी मांगते हुए कहा कि उनका उद्देश्य किसी की भावना आहत करना नहीं था, वे केवल अपने भाई की मौत से आहत थीं। विपिन रघुवंशी की मांग एसआईटी की कार्रवाई मामले की स्थिति संक्षेप में घटक विवरण हत्या का स्थान गुवाहाटी (असम) मुख्य पीड़ित राजा रघुवंशी (ट्रांसपोर्टर, इंदौर निवासी) मुख्य आरोपी सोनम (संदिग्ध), सिलोम जेम्स, लोकेंद्र तोमर, बलवीर नए विवाद सृष्टि रघुवंशी का बयान, असम पुलिस द्वारा केस दर्ज परिवार की मांग गोविंद (सोनम का भाई) का नार्को टेस्टसृष्टि रघुवंशी के लगातार वीडियो पोस्ट करने पर इंटरनेट यूजर्स तीखी टिप्पणियां कर रहे हैं। एक यूजर ने सृष्टि के कमेंट बॉक्स में लिखा, भाई का हनीमून पर मर्डर हो गया और बहन पब्लिसिटी और व्यूज ले रही है। तो दूसरे यूजर ने लिखा, कंटेंट पर फोकस करो दीदी…शेमलेस। वहीं एक अन्य ने लिखा, भाई मर गया लेकिन बहन को इंस्टाग्राम पर लाइक्स और फॉलोअर्स चाहिए…। सृष्टि रघवुंशी का कमेंट सेक्शन अलग-अलग कमेंट्स से भरा पड़ा है। इंटरनेट यूजर्स तीखी टिप्पणियां सृष्टि रघुवंशी के लगातार वीडियो पोस्ट करने पर इंटरनेट यूजर्स तीखी टिप्पणियां कर रहे हैं। एक यूजर ने सृष्टि के कमेंट बॉक्स में लिखा, भाई का हनीमून पर मर्डर हो गया और बहन पब्लिसिटी और व्यूज ले रही है। तो दूसरे यूजर ने लिखा, कंटेंट पर फोकस करो दीदी…शेमलेस। वहीं एक अन्य ने लिखा, भाई मर गया लेकिन बहन को इंस्टाग्राम पर लाइक्स और फॉलोअर्स चाहिए…। सृष्टि रघवुंशी का कमेंट सेक्शन अलग-अलग कमेंट्स से भरा पड़ा है।