Author name: Ek Janta Ki Awaaz

National

Girl-Boy Viral Video : लड़की को हाथ लगाना पड़ा भारी…बॉयफ्रेंड ने कॉलर पकड़ा और पटककर मारा…प्रैंक का बोल बचा लड़का…

नई दिल्ली, 28 जून। Girl-Boy Viral Video : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक प्रैंक की वजह से एक लड़के को भारी कीमत चुकानी पड़ी। इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक लड़की पर डोरे डालने की कोशिश एक शख्स के लिए मुसीबत बन गई, जब उसकी गर्लफ्रेंड के बॉयफ्रेंड ने उसे प्रैंक करते पकड़ लिया| प्रैंक करना लड़के को पड़ गया भारी यह वीडियो एक शॉपिंग मॉल का है, जहां एक कपल एक साथ समय बिता रहा था। वीडियो में दिखाया गया है कि एक लड़की मॉल की स्वचालित सीढ़ियों पर खड़ी है। तभी दूसरी तरफ की सीढ़ी पर खड़ा एक लड़का पास में आता है और उसके गालों पर हाथ फेर देता (Girl-Boy Viral Video)है। पीछे लड़की का बॉयफ्रेंड खड़ा होकर यह तमाशा देखते रहता है। लड़के की ये हरकत लड़की के बॉयफ्रेंड को नागवार गुजरती है और वह तुरंत लड़के का कॉलर पकड़ उसे सीढ़ियों पर ही पटक देता है और एक-दो मुक्के भी जड़ देता है। बॉयफ्रेंड का गुस्सा देख लड़का खुद को बचाना ही बेहतर समझता है और वह समय रहते प्रैंक-प्रैंक चिल्लाने लगता है। जब लड़की के बॉयफ्रेंड को पता चलता है कि लड़का प्रैंक कर रहा है और ये सब कैमरे में रिकॉर्ड हो (Girl-Boy Viral Video)रहा तब वह उसे छोड़ देता है। इस दौरान मॉल में मौजूद लोग इस ड्रामे को देखकर हैरान रह गए और कई लोगों ने अपने फोन निकालकर इस घटना को रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया। वीडियो में लड़के को बार-बार यह कहते सुना जा सकता है कि यह सिर्फ एक “प्रैंक” था। वीडियो पर लोगों के रिएक्शन यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @WorldDarkWeb2 नामक अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने देखा और 42 हजार लोगों ने लाइक किया है। इस वीडियो को देखकर जहां कुछ लोग हंस रहे हैं, वहीं कुछ ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रैंक की सीमाओं पर सवाल उठाए (Girl-Boy Viral Video)हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, “प्रैंक के नाम पर कुछ भी कर लेना ठीक नहीं, खासकर जब बात किसी लड़की की हो।” वहीं, एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “बॉयफ्रेंड ने तो सही सबक सिखाया, अगली बार प्रैंक करने से पहले सोचेगा।” कुछ लोगों ने इस वीडियो को स्क्रिप्टेड बताया|

AISATS: 259 people died in plane crash...! Footage of staff partying 8 days after the accident goes viral…4 senior officers sacked…Watch VIDEO here
National

AISATS : विमान हादसे में 259 लोगों की मौत…! दुर्घटना के 8 दिन बाद पार्टी करते स्टाफ का फुटेज वायरल…4 वरिष्ठ अधिकारी बर्खास्त…यहां देखें VIDEO

नई दिल्ली/ गुरुग्राम, 28 जून। AISATS : एयर इंडिया की ग्राउंड हैंडलिंग सेवा प्रदाता कंपनी AISATS (Air India SATS) के चार वरिष्ठ अधिकारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है। यह कार्रवाई एक वायरल वीडियो के बाद की गई, जिसमें ये अधिकारी गुरुग्राम में एक पार्टी के दौरान डांस और जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो ऐसे वक्त सामने आया है जब देश अभी भी 12 जून को हुए एयर इंडिया फ्लाइट AI171 के दर्दनाक हादसे से उबर नहीं पाया है। इस हादसे में 259 यात्रियों की मौत हो गई थी, और केवल एक व्यक्ति ही जीवित बच सका था। क्या है वीडियो में? वीडियो में AISATS के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अब्राहम जकारिया समेत कुछ कर्मचारी तेज संगीत पर नाचते हुए दिखाई देते हैं।पार्टी का आयोजन गुरुग्राम के एक प्राइवेट स्थान पर किया गया था, और ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। समाज का आक्रोश इस वीडियो को लेकर जनता में काफी गुस्सा है। लोग इसे असंवेदनशील और अमानवीय बता रहे हैं, क्योंकि यह उस समय हुआ जब, देश भर में शोक की लहर थी। मृतकों के शवों की पहचान और अंतिम संस्कार की प्रक्रिया जारी थी। कई परिवार अपने प्रियजनों के शवों की प्रतीक्षा कर रहे थे। AI171 हादसे की पृष्ठभूमि ब्लैक बॉक्स के दोनों हिस्से दिल्ली लाए जा चुके हैं, और विस्तृत जांच जारी है। AISATS का आधिकारिक बयान AISATS ने एक प्रेस रिलीज में कहा, “AI171 हादसे से प्रभावित परिवारों के साथ हम गहरी संवेदना प्रकट करते हैं। यह वीडियो हमारी कंपनी के मूल्यों और नैतिकता के विरुद्ध है। इस गैर-जिम्मेदाराना आचरण में शामिल सभी कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है।” कंपनी की छवि को नुकसान AI171 हादसे के बाद राष्ट्र गहरे शोक में था, और ऐसे समय में AISATS के अधिकारियों की पार्टी का वीडियो सामने आना न सिर्फ असंवेदनशीलता की मिसाल है, बल्कि यह दिखाता है कि कुछ संस्थाओं में शोक और सम्मान की भावना कमजोर पड़ रही है। कंपनी द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई सराहनीय है, लेकिन भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए कड़े आचार संहिता और प्रशिक्षण की आवश्यकता है।

Padm Shree Bharat Sevashram Sangh's Kartik Maharaj trapped in rape case...! Woman accuses him of sexual harassment
National

Padm Shree भारत सेवाश्रम संघ के कार्तिक महाराज रेप केस में फंसे…! महिला ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

मुर्शिदाबाद, 28 जून। Padm Shree भारत सेवाश्रम संघ से जुड़े कर्तिक महाराज पर एक महिला ने बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने आरोप लगाया है कि महाराज ने नौकरी का झांसा देकर न सिर्फ धोखा दिया बल्कि मानसिक दबाव डालकर जबरन शारीरिक संबंध भी बनाए। इस मामले में मुर्शिदाबाद जिले के नबग्राम थाने में एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। क्या हैं आरोप? पुलिस की कार्रवाई कर्तिक महाराज का पक्ष राजनीतिक जुड़ाव से बढ़ी संवेदनशीलता भारत सेवाश्रम संघ की चुप्पी आगे क्या? यह मामला न केवल कानून और समाज के लिए गंभीर (Padm Shree) है, बल्कि ऐसे प्रतिष्ठित सम्मानित व्यक्तियों की भूमिका को लेकर भी सार्वजनिक आस्था पर प्रश्न खड़े करता है।

Crime, National

Murder To School Owener : स्कूल में सो रहे थे प्रबंधक धनंजय पाल…तभी रात में कुल्हाड़ी से काटकर कर दी हत्या…जानें पूरा मामला…

देवरिया, 28 जून। Murder To School Owener : उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां रुद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के राम नगर टोले पर बीती रात सोते समय एक प्राइवेट स्कूल प्रबंधक की निर्मम हत्या कर दी गई। स्कूल प्रबंधक धनंजय पाल अपने स्कूल में ही सो रहे थे। हत्यारे ने उनके सिर पर धारदार हथियार से वार किया और उनकी हत्या कर दी। ये टीमें पहुंची जांच के लिए सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक सहित तमाम थानों की पुलिस पहुंची। पुलिस की कई टीमें मामले की जांच में जुट गईं हैं। वहीं, फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड टीम सहित तमाम एजेंसियां जांच के लिए घटना स्थल पर पहुंच चुकी हैं। घटनास्थल से कुल्हाड़ी बरामद घटना की जानकारी होते ही गांव के सैंकड़ों लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई (Murder To School Owener)है। हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया गया है। डीडीएम पब्लिक स्कूल में सो रहे थे प्रबंधक बता दें कि रुद्रपुर के फतेहपुर गांव के राम राम नगर टोले में डीडीएम पब्लिक स्कूल है। जहां के प्रबंधक धनंजय पाल थे। उनकी उम्र 55 साल के करीब थी। बीती रात वह स्कूल कैंपस में सो रहे थे। तभी हत्यारे ने उनकी निर्मम हत्या कर दी। जल्द ही हत्यारों को किया जाएगा गिरफ्तार दो साल पहले फतेहपुर गांव के एक टोले में जमीनी विवाद में सात लोगों के निर्मम हत्या हुई थी। इसकी वजह से यह गांव सुर्खियों में (Murder To School Owener)था। मौके पर मौजूद पुलिस कप्तान विक्रांत वीर ने कहा कि स्कूल भवन में  हत्या हुई है। जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Private Publishers: Private publishers' books banned in private schools...now only NCERT books will be used for studies...see DEO's order here
Education

Private Publishers : प्राइवेट स्कूलों में निजी प्रकाशकों की किताबों पर बैन…अब सिर्फ NCERT की किताबों से होगी पढ़ाई…DEO का आदेश यहां देखें

रायपुर, 28 जून। Private Publishers : जिले के प्राइवेट स्कूलों के लिए एक अहम आदेश जारी हुआ है, जिसमें निजी प्रकाशकों की पुस्तकों के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अब जिले के सभी अशासकीय (प्राइवेट) स्कूलों में सिर्फ NCERT (एनसीईआरटी) द्वारा निर्धारित पाठ्य पुस्तकों से ही पढ़ाई कराई जा सकेगी। यह आदेश जिला शिक्षा अधिकारी (DEO), रायपुर की ओर से जारी किया गया है। आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि जिले के सभी प्राइवेट स्कूलों को शिक्षा विभाग के नियमानुसार शालाओं का संचालन सुनिश्चित करना होगा और निर्धारित निर्देशों का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य है। साथ ही निरीक्षण व अनुपालन की रिपोर्ट भी जिला कार्यालय में प्रस्तुत करनी होगी। आदेश में क्या लिखा है? “जिला रायपुर अंतर्गत अशासकीय विद्यालयों में शासकीय नियमानुसार शालाओं का संचालन किये जाने हेतु संलग्न निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाना सुनिश्चित करें एवं निरीक्षण/पालन प्रतिवेदन इस कार्यालय में प्रस्तुत करें।” प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन की आपत्ति इस आदेश के खिलाफ छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन ने नाराजगी जाहिर की है। एसोसिएशन ने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर आदेश पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। एसोसिएशन का तर्क अब आगे क्या?

Dirty Videos Sell: Parents kept making live videos of themselves having sex and selling them… Parents became pornographic content criminals to continue the education of talented daughters… will shock you
National

Dirty Videos Sell : माता-पिता अपने सेक्स करते हुए लाइव VIDEO बनाकर बेचता रहा…प्रतिभाशाली बेटियों की पढ़ाई जारी रखने पेरेंट्स बने अश्लील कंटेंट अपराधी…झकझोर देगी

हैदराबाद, 29 जून। Dirty Videos Sell : हैदराबाद के अंबरपेट स्थित मल्लिकार्जुन नगर इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक दंपती को मोबाइल एप के ज़रिए अश्लील कंटेंट और लाइव सेक्स एक्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आईटी एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। HD कैमरे से अश्लील वीडियो बनाकर बेचते थे पुलिस के अनुसार, आरोपी दंपती HD कैमरे की मदद से सेक्स एक्ट के वीडियो शूट कर मोबाइल एप पर अपलोड करते थे।जिसके लिए उन्हे प्रति लाइव वीडियो के लिए ₹2,000 मिलते थे। जबकि रिकॉर्डेड क्लिप्स के लिए अतितिक्त ₹500 चार्ज करते थे। वीडियो में वे अपनी पहचान छिपाने के लिए मास्क पहनते थे। क्लिप्स खरीदने वालों में अधिकांश युवा थे। घर से चला रहा था पूरा नेटवर्क इस पूरे रैकेट की जानकारी ईस्ट जोन टास्क फोर्स को गुप्त सूचना के माध्यम से मिली।पुलिस ने दंपती के घर पर छापा मारा।HD कैमरे, मोबाइल फोन, रिकॉर्डिंग उपकरण सहितकई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ज़ब्त किए।जांच के दायरे में अब वे लोग भी हैं जिन्होंने पैसे देकर अश्लील क्लिप्स खरीदी थीं।उन्हें नोटिस भेजे गए हैं। बेटियों की फीस भरने के लिए उठाया कदम पुलिस पूछताछ में आरोपी दंपती ने दावा किया कि उनके पास बेटियों की पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए पैसे नहीं थे। पति कैब चालक है और अक्सर बीमार रहता है। उनकी बड़ी बेटी बीटेक सेकंड ईयर में पढ़ रही है और छोटी बेटी ने इंटर में 470 में से 468 अंक हासिल किए हैं। कपल का कहना है कि ऑटो चलाने से गुजारा मुश्किल था लिहाजा ऑनलाइन अश्लील कंटेंट बनाकर पैसे कमाने का रास्ता अपनाया। आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज, जांच जारी पुलिस ने बताया कि इस दंपती की कमाई, ऑटो (Dirty Videos Sell) से होने वाली आय से कहीं अधिक थी। आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच जारी है। साथ ही वीडियो खरीदने वालों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। यह मामला इंटरनेट के बढ़ते दुरुपयोग और आर्थिक तंगी के कारण उठाए गए घातक कदमों की एक नज़ीर बनकर सामने आया है।

Shameful: Shameful act in virtual hearing of High Court...! The defendant participated in the virtual hearing of the court while sitting in the toilet commode... watch the video here
National

Shameful : हाईकोर्ट की वर्चुअल सुनवाई में शर्मनाक हरकत…! प्रतिवादी टॉयलेट के कमोड में बैठकर अदालत की वर्चुअल सुनवाई में हुआ शामिल…यहां देखें VIDEO

अहमदाबाद, 29 जून। Shameful : गुजरात हाईकोर्ट से एक बेहद अस्वाभाविक और शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसने ना सिर्फ न्यायपालिका की गरिमा को ठेस पहुंचाई बल्कि वर्चुअल कोर्ट की अनुशासनहीनता पर भी बहस छेड़ दी है। 20 जून को जस्टिस निरजर एस. देसाई की अदालत में एक मामले की वर्चुअल सुनवाई चल रही थी, जब एक शख्स ने ‘समद बैटरी’ नाम से लॉगइन कर सुनवाई में हिस्सा लिया। लेकिन जो दृश्य कैमरे में कैद हुआ, उसने कोर्ट रूम के सभी प्रतिभागियों को हैरान कर दिया- वह व्यक्ति टॉयलेट में बैठा हुआ था, और कैमरे में साफ़-साफ़ दिख रहा था कि वह स्वच्छ क्रिया में लिप्त था। कैमरे में कैद हुआ पूरा दृश्य वीडियो में दिखा कि व्यक्ति पहले तो गले में ब्लूटूथ इयरफोन डाले हुए बैठा था, लेकिन जैसे ही उसने कैमरा एडजस्ट किया, यह स्पष्ट हो गया कि वह शौचालय में बैठा हुआ है। इतना ही नहीं, वह स्वयं को साफ करते हुए और फिर वॉशरूम से निकलकर दूसरे कमरे में जाते हुए भी कैमरे में रिकॉर्ड हो गयाविवादित मामला: शिकायतकर्ता ही बना प्रतिवादी कोर्ट के रिकॉर्ड के अनुसार, यह व्यक्ति उस याचिका में प्रतिवादी था जिसमें एफआईआर रद्द करने की मांग की गई थी, और यही व्यक्ति मूल शिकायतकर्ता भी था। अदालत ने यह केस दोनों पक्षों के बीच सौहार्दपूर्ण सुलह के आधार पर समाप्त करते हुए एफआईआर रद्द कर दी। हालांकि, व्यक्ति की हरकत ने कोर्ट की प्रक्रिया को असहज बना दिया। पहले भी हो चुकी हैं अनुशासनहीन घटनाएं यह पहली बार नहीं है जब वर्चुअल सुनवाई के दौरान शिष्टाचार का उल्लंघन हुआ हो। सोशल मीडिया पर भी उड़ा मज़ाक, उठे सवाल इस वीडियो को X (पूर्व में ट्विटर) पर @advsanjoy नामक यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा, “क्या हम उम्मीद कर सकते हैं कि कम से कम वादी सुनवाई के दौरान शौच तो न करें? हे भगवान!” यह पोस्ट 65,000 से अधिक बार देखा गया और 500 से ज्यादा लाइक्स मिले। कई यूजर्स ने इसे कोर्ट की अवमानना बताया, जबकि कुछ ने वीडियो को फेक कहकर नकारा। परंतु एक बात साफ़ है- इस घटना ने वर्चुअल कोर्ट सिस्टम की गंभीरता और अनुशासन को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या कहता है न्याय व्यवस्था? न्यायिक विशेषज्ञों का मानना है कि वर्चुअल कोर्ट की सुविधा संवेदनशील (Shameful) और गरिमामय मंच है, जिसे कोई आम वीडियो कॉल नहीं समझा जाना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट्स पहले ही इसके लिए आचार संहिता (Code of Conduct) जारी कर चुके हैं, लेकिन लापरवाही और अनदेखी ऐसी घटनाओं को जन्म दे रही है।

Naglok Found: Shocking revelation in Chhattisgarh...! A kingdom of snakes was hidden under the house... Snakes and children came out from two rooms in Deori village... Watch the rescue operation video here
Raipur

Naglok Found : छत्तीसगढ़ में चौंकाने वाला मामला…! घर के नीचे छिपा था सर्पों का साम्राज्य…देवरी गांव में दो कमरों से निकले नाग-नागिन और बच्चे…यहां देखें रेस्क्यू ऑपरेशन VIDEO

रायपुर, 29 जून। Naglok Found : राजधानी रायपुर से महज़ 12 किलोमीटर दूर आरंग ब्लॉक के देवरी गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक सामान्य घर के फर्श के नीचे सर्पों का बसेरा मिला। इंद्रकुमार साहू नामक ग्रामीण के घर से एक-एक कर 35 से अधिक सांप निकाले गए, जिनमें नाग-नागिन के साथ कई छोटे-छोटे सांप शामिल थे। छोटे सांप दिखने के बाद शुरू हुआ मामला कुछ दिन पहले इंद्रकुमार साहू को अपने घर के अंदर दो छोटे सांप दिखाई दिए। उन्होंने उन्हें बाहर छोड़ दिया, परंतु जब अगले दिन भी वही स्थिति रही तो उन्होंने गांववालों को सूचना दी। गांव के एक सांप पकड़ने में निपुण व्यक्ति को बुलाया गया और घर की जांच शुरू की गई। टाइल्स हटते ही सामने आया नागलोक घर के फर्श पर लगे टाइल्स को ठोक-ठोककर जांचने पर एक जगह खोखला भाग महसूस हुआ। जब टाइल्स को हटाया गया तो नीचे से सर्पों का घोंसला मिला। दो कमरों के नीचे सांपों के बिल और गड्ढे बने हुए थे, जहां नाग, नागिन और लगभग 35 सांपों ने डेरा डाल रखा था। पुलिस और वन विभाग का रेस्क्यू ऑपरेशन इंद्रकुमार के परिवार ने तुरंत डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही आरंग पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। सभी सांपों को सावधानीपूर्वक पकड़कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया। बरसात में बढ़ जाती हैं ऐसी घटनाएं बरसात के मौसम में सांप और बिच्छू जैसे जीव अक्सर शुष्क और सुरक्षित स्थान की तलाश में घरों में घुस आते हैं। हालांकि एक ही घर में इतनी बड़ी संख्या में सांपों का मिलना असामान्य और चौंकाने वाली घटना है। ग्रामीणों में दहशत घटना के बाद पूरे गांव में भय और चर्चा का माहौल है। आसपास के लोग भी अपने घरों की जांच कराने लगे हैं। इंद्रकुमार का परिवार अस्थायी रूप से घर छोड़कर रिश्तेदारों के यहां शरण (Naglok Found) लिए हुए है।

Conjunction of Celestial Planets: Moon and Ketu together will create a dangerous inauspicious yoga...people of these zodiac signs have to be careful
National

Conjunction of Celestial Planets : चन्द्रमा और केतु मिलकर बनाएंगे खतरनाक अशुभ योग…इन राशि वालों को रहना है सावधान

ज्योतिष डेस्क, 29 जून। Conjunction of Celestial Planets : ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार, आज यानि 29 जून 2025 को आकाशीय ग्रहों का एक विशेष संयोग बन रहा है, जो अशुभ फलदायक माना जा रहा है। इस दिन चंद्रमा और केतु का मिलन विशेष ग्रह योग बना रहा है, जिसे चंद्र-केतु युति कहा जाता है। यह योग मानसिक अस्थिरता, भ्रम, गलत निर्णय और आकस्मिक घटनाओं का संकेत देता है। क्या है चंद्र-केतु युति? ज्योतिष में चंद्रमा मन और भावनाओं का कारक होता है, जबकि केतु रहस्य, भ्रम, कटौती और अनजाने भय से जुड़ा ग्रह है। जब ये दोनों ग्रह एक ही राशि में आते हैं, तो व्यक्ति की मानसिक स्थिति पर गहरा प्रभाव डालते हैं। इस युति के दौरान किन राशियों पर पड़ेगा विशेष प्रभाव? 1. वृश्चिक, मीन और कर्क राशि:इन राशि वालों को विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए। मानसिक तनाव, पारिवारिक उलझनें और कार्यक्षेत्र में भ्रम जैसी स्थिति बन सकती है। 2. मिथुन और कन्या राशि:धन संबंधी निर्णय सोच-समझकर लें। निवेश से बचें और कोई नया कार्य शुरू न करें। 3. अन्य राशियों के लिए:सामान्य सतर्कता बरतना फायदेमंद रहेगा। कोई भी कदम भावनाओं में बहकर न उठाएं। कैसे करें इस अशुभ योग का समाधान? ज्योतिषीय दृष्टिकोण से सावधानी ही सुरक्षा है हालांकि सभी ज्योतिषीय योग (Conjunction of Celestial Planets) किसी न किसी रूप में प्रभाव डालते हैं, लेकिन चंद्र-केतु का मिलन मन की स्थिरता को प्रभावित कर सकता है। ऐसे में यह जरूरी है कि भावनात्मक संतुलन बनाए रखें और जल्दबाजी से बचें।

International Yoga Guru: Dongargarh is ashamed...! Adulterous Jatadhari Baba's big disclosure... Sex toys found in the bathroom... Investigation of foreign funding and sex racket continues... See here
Entertainment

International Yoga Guru : डोंगरगढ़ शर्मसार…! व्यभिचारी जटाधारी बाबा का बड़ा खुलासा…बाथरूम में मिले Sex Toys…विदेशी फंडिंग और सेक्स रैकेट की जांच जारी…यहां देखें

रायपुर, 29 जून। International Yoga Guru : छत्तीसगढ़ की धार्मिक नगरी डोंगरगढ़ इन दिनों एक सनसनीखेज खुलासे की वजह से सुर्खियों में है। योग और अध्यात्म के नाम पर बनाए गए एक आश्रम में अय्याशी, नशे और अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट के संचालन का पर्दाफाश हुआ है। मामले में मुख्य आरोपी तरुण अग्रवाल उर्फ जटाधारी बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का संबंध शहर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी परिवार से बताया जा रहा है। छापे में चौंकाने वाले सबूत पुलिस द्वारा प्रज्ञागिरी पहाड़ियों के पास स्थित फार्महाउस जैसे योग आश्रम पर छापेमारी में जो कुछ मिला, उसने सबको हैरान कर दिया। बरामद हुए सामान में शामिल हैं: ‘योगगुरु’ की आड़ में अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क आरोपी तरुण अग्रवाल खुद को “अंतरराष्ट्रीय योगगुरु” बताता था। उसने गोवा में करीब 20 साल बिताए, जहां उसने विदेशी संपर्क बनाए। उसके बाद उसने डोंगरगढ़ की शांत पहाड़ियों को ‘गोवा जैसी जिंदगी’ का नया केंद्र बनाने की योजना रची। ‘योग आश्रम’ को “सेठ श्री बालकिशन प्रसाद अग्रवाल मेमोरियल फाउंडेशन” के नाम से पंजीकृत कर सामाजिक संस्था का आवरण दिया गया था। लेकिन असल में यह आश्रम नशे, अनैतिक गतिविधियों और अंतरराष्ट्रीय देह व्यापार का केंद्र बन चुका था। पुलिस जांच के बड़े बिंदु पुलिस और अन्य एजेंसियां अब मामले की गहराई से जांच कर रही हैं। जिन मुख्य बिंदुओं पर जांच हो रही है: समाज में सदमा और आक्रोश डोंगरगढ़, जिसे उसकी धार्मिक और आध्यात्मिक पहचान के लिए जाना जाता है, इस प्रकरण के चलते एक बड़े सामाजिक झटके से गुजर रहा है। स्थानीय लोगों में आक्रोश है कि एक शांत धार्मिक स्थल को इस तरह बदनाम किया गया। आगे की कार्रवाई पुलिस ने इस मामले को बेहद गंभीर मानते हुए इसे अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़ा संगठित अपराध माना है। आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियों की संभावना जताई जा रही है। साथ ही विदेशी युवतियों से पूछताछ और उनकी पहचान भी जांच का हिस्सा है। यह मामला छत्तीसगढ़ में धार्मिक स्थलों (International Yoga Guru) के नाम पर चल रहे फर्जी आश्रमों की हकीकत को उजागर करता है। प्रशासन के लिए यह एक चेतावनी है कि धार्मिक या सामाजिक संस्थानों की आड़ में चल रहे ऐसे कृत्यों पर सख्त निगरानी रखी जाए।