Author name: Ek Janta Ki Awaaz

Entertainment

Shefali Jariwala death : ‘बिग बॉस 13’ फेम शेफाली जरीवाला का निधन, 42 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

नई दिल्ली, 28 जून। Shefali Jariwala death : ‘बिग बॉस 13’ की कंटेस्टेंट और कांटा लगा फेम एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 27 जून की रात शेफाली को अचानक सीने में तेज दर्द हुआ। उनके पति पराग त्यागी और तीन अन्य लोग उन्हें तुरंत मुंबई के अंधेरी इलाके स्थित एक अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। किसने की पुष्टि? टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अस्पताल के रिसेप्शनिस्ट ने इस दुखद खबर की पुष्टि की है। शेफाली जरीवाला के अचानक हुए निधन से फैंस और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई (Shefali Jariwala death)है। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें याद कर रहे हैं और श्रद्धांजलि दे रहे हैं। सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि अली गोनी, राजीव अदातिया और अन्य सोशल मीडिया पर अपनी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। अली गोनी ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “शेफाली जरीवाला के आकस्मिक निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध और दुखी हूं। लाइफ बहुत अनप्रिडिक्टेबल (Shefali Jariwala death)है। RIP।” दूसरी ओर, राजीव अदातिया ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “ये बहुत शॉकिंग है। यह बहुत दुखद है।” वहीं अभिनेत्री मोनालिसा को इस दुखद खबर पर यकीन ही नहीं हुआ। अंतिम संस्कार की तैयारी अभी तक परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही उनकी तरफ से जानकारी दी जाएगी। फिलहाल शेफाली का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और परिवार की ओर से अंतिम संस्कार की तैयारियां की जा रही हैं। ‘कांटा लगा’ से रातों-रात स्टार बन गई थीं शेफाली शेफाली जरीवाला 2002 में आए सुपरहिट गाने ‘कांटा लगा’ से रातों-रात स्टार बन गई थीं। इसके बाद उन्होंने ‘मुझसे शादी करोगी’ जैसी फिल्मों और कई म्यूजिक एल्बम्स में काम किया। टीवी पर भी उन्होंने ‘नच बलिए 5’ और ‘बिग बॉस 13’ जैसे रिएलिटी शोज में हिस्सा लिया (Shefali Jariwala death)था। उनकी पर्सनल लाइफ भी हमेशा चर्चा में रही। उन्होंने पहले हरमीत गुलजार से शादी की और फिर तलाक लिया और बाद में पराग त्यागी के साथ सात फेरे लिए। बचपन में पड़ते थे मिर्गी के दौरे कुछ समय पहले शेफाली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें बचपन में मिर्गी के दौरे पड़ते थे और इस बीमारी की वजह से उनकी जान भी जा सकती थी। हालांकि, उन्होंने अपनी लाइफस्टाइल और हिम्मत से इस बीमारी को काफी हद तक कंट्रोल कर लिया था।

National

Eye Washing With Urine : महिला का पेशाब से आंखें धोने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल…डॉक्टर ने बताया कितना खतरनाक है ऐसा करना…देखें Video…

नई दिल्ली, 28 जून। Eye Washing With Urine : सोशल मीडिया पर लोग लाइक पाने और वीडियो वायरल करने के चक्कर में कुछ भी कर रहे हैं। ऐसा ही एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें एक महिला अपने पेशाब से आंखें साफ करने का अनोखा तरीका बता रही है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। ये महिला पुणे की है जो पेशाब से आंखों को होने वाले फायदे बता रही है। इस बारे में हमने आई स्पेशलिस्ट से बात की और जाना कि ऐसा करना आंखों के लिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है। बिना सोचे समझे जो लोग इंस्टाग्राम पर शेयर किए वीडियोज को फॉलो कर लेते हैं उन्हें क्या नुकसान हो सकता (Eye Washing With Urine)है। आपको बता दें ये वीडियो पुणे की एक महिला नुपुर पिट्टी ने पोस्ट किया है जो खुद को हेल्थ ट्रेनर कहती हैं। महिला ने पेशाब से आंखें धोना-प्रकृति की अपनी औषधि लिखकर इस वीडियो को पोस्ट किया है। वीडियो क्लिप में महिला खुद सुबह अपने टॉयलेट से आंखों को धोने का लाइव दिखा रही है। महिला का दावा है कि ऐसा करने से आखों का सूखापन, लालिमा और जलन जैसी समस्याओं में मदद मिलती है। डॉक्टर ने लोगों को किया अलर्ट जब इस बारे में डॉ. महिपाल सिंह सचदेव, चेयरमेन और मेडिकल डायरेक्टर (सेंटर फॉर साइट ग्रुप ऑफ आई हॉस्पिटल्स) से बात की तो उन्होंने बताया कि ऐसा करना आंखों के लिए बेहद खतरनाक हो सकता (Eye Washing With Urine)है। इससे आपकी आंखों को रौशनी हमेशा के लिए जा सकती है और आप अंधे भी हो सकते हैं। अंधा बना सकते हैं ऐसे वायरल वीडियो डॉक्टर ने बताया कि शरीर से निकलने के बाद पेशाब साफ नहीं रहता। इसमें बैक्टीरिया, अपशिष्ट पदार्थ और दूसरी इंप्योरिटी आ सकती है। जिन्हें आंखों के संवेदनशील टिशूज पर कभी नहीं लगाना चाहिए। आंखें बहुत सेंसिटिव होती हैं और किसी भी बाहरी पदार्थ खासतौर से शरीर से निकले अपशिष्ट पदार्थ जैसे टॉयलेट लगाने से आंखों को गंभीर नुकसान हो सकता (Eye Washing With Urine)है। इससे गंभीर जलन, लालिमा, इंफेक्शन जैसे कंजेक्टिवाइटिस और यहां तक कि कॉर्नियल अल्सर या हमेशा के लिए अंधापन जैसा डैमेज हो सकता है।

National

Terrible Accident Viral Video : कुल्लू-मनाली हाईवे से कार नीचे खाई में गिरी…हादसे का Video कैमरे में हुआ कैद…देख मुंह में आ जाएगा कलेजा…

कुल्लू-मनाली, 28 जून। Terrible Accident Viral Video : कुल्लू-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। लेकिन इस हादसे में जो हुआ, वो किसी चमत्कार से कम नहीं। कार का चालक, जिसकी जान पर बन आई थी, गाड़ी के साथ खाई में गिरने से पहले बाहर निकल गया और उसकी जान बच गई। यह पूरा मंजर पास किसी ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कुल्लू-मनाली हाईवे पर हुआ ये खौफनाक हादसा ये हादसा कुल्लू-मनाली हाईवे पर हुआ। वायरल वीडियो में साफ तौर पर कार को नीचे गहरी खाई में गिरते हुए देखा जा सकता है। संभवतः तीखे मोड़ या सड़क पर फिसलन की वजह से कार अनियंत्रित हुई होगी और नीचे खाई में गिरी होगी। हालांकि, अभी तक हादसे का स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका है। कार सड़क से फिसलकर गहरी खाई की ओर लुढ़कने (Terrible Accident Viral Video)लगी। लेकिन, जैसे ही कार खाई में गिरी, चालक किसी तरह दरवाजे से बाहर निकल गया, जिसके बाद गाड़ी तो खाई में समा गई, लेकिन चालक की जान बच गई। ड्राइवर की जान बची इस हादसे में चालक का बच जाना किसी चमत्कार से कम नहीं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, चालक को जैसे ही लगा कि गाड़ी खाई में जा रही है, उसने तुरंत दरवाजा खोला और बाहर कूदने की कोशिश की। गाड़ी के साथ खाई में जाने से ठीक पहले वह गाड़ी से बाहर निकल आया। चालक को मामूली खरोंच और चोटें आईं, लेकिन उसकी जान बच (Terrible Accident Viral Video)गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और सड़क की फिसलन को हादसे की वजह माना जा रहा है। पुलिस ने चालक का बयान दर्ज किया है और गाड़ी को खाई से निकालने का काम जारी है। यह मंजर इतना खौफनाक था कि आसपास मौजूद लोग दहशत में आ गए। कुछ स्थानीय लोग और राहगीर तुरंत चालक की मदद के लिए दौड़े। चालक को मामूली चोटें आईं, लेकिन उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। गाड़ी को खाई से निकालने के लिए बचाव दल को बुलाया गया, लेकिन गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी

National

Train Viral Video : रेलवे ट्रैक पर महिला ने दौड़ाई कार…अधिकारियों ने रोकने की कोशिश की तो बढ़ा दी स्पीड…देखें Viral Video…

हैदराबाद, 28 जून। Train Viral Video : तेलंगाना के हैदराबाद में शराब के नशे में धुत महिला ने रेलवे ट्रैक पर कार दौड़ा दी। रेल अधिकारियों ने ट्रैक पर कार देखी तो उनके होश उड़ गए। अधिकारियों ने महिला को रोकने की कोशिश की तो उसने कार की स्पीड बढ़ा दी। ऐसे में रेलवे के अधिकारियों ने भी कुछ दूर तक कार का पीछा करने के बाद हार मान ली। मामले की जानकारी रेलवे स्टेशन को दी गई। इसके बाद बेंगलुरू-हैदराबाद लाइन पर ट्रेनों को रोक दिया गया। थोड़ी देर बाद जब महिला कार को पटरियों से नीचे ले गई तो हालात सामान्य हुए। बताया जा रहा है कि महिला शराब के नशे में थी। इसी वजह से उसने यह हरकत की। अधिकारियों ने इस घटना को लेकर जांच शुरू कर दी (Train Viral Video)है और यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि शराबी महिला कार लेकर रेलवे ट्रैक पर कैसे पहुंची। वायरल वीडियो में क्या? इस घटना के कई वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें एक कार पटरियों पर दौड़ती हुई नजर आ रही है। घटना शंकरपल्ली रेलवे स्टेशन के पास हुई। रेल अधिकारियों ने बताया कि ट्रैक पर कार को देख सभी अधिकारी और कर्मचारी हैरान रह गए। पूरे स्टाफ में हड़कंप मच (Train Viral Video)गया। एहतियातन बेंगलुरू-हैदराबाद के बीच ट्रेनों को रोक दिया गया। जब कार पटरी से बाहर गई तो रेल सेवाएं दोबारा शुरू हुईं पटरी से बाहर कैसे गई कार? पटरी पर दौड़ती कार को देखकर रेलवे के कर्मचारी और अधिकारी हैरान रह गए। उन्होंने कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन शराबी महिला ने कार की स्पीड बढ़ा दी। ऐसे में रेल कर्मचारियों ने कार का पीछा करना शुरू किया और उस ट्रैक पर चलने वाली ट्रेनों को रोक दिया गया। थोड़ी दूर चलने के बाद महिला ने कार पटरी से उतार दी। ऐसे में कार नीचे उतरकर पेड़ों से टकरा (Train Viral Video)गई और रुक गई। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। कार के पेड़ से टकराने से उसके शीशे टूट गए थे। रेलवे पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया और बाद में खुलासा किया कि वह शराब के नशे में थी

National

Murder Daughter-In-Law : बहू की हत्या कर दफनाने से पहले ससुर ने किया था दुष्कर्म…साजिश में सास भी थी शामिल, जांच में खुलासा…

फरीदाबाद, 28 जून। Murder Daughter-In-Law : हरियाणा के फरीदाबाद जिले में बहू की हत्या कर शव को घर के बाहर दफनाने के मामले की जांच रिपोर्ट सामने आ गई है। ससुर ने हत्या करने से पहले बहू के साथ दुष्कर्म किया था। पुलिस ने कहा कि बहू की हत्या में सास भी शामिल थी और उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है मृतका का पति है फरार पुलिस के मुताबिक, मृतका का पति अरुण घटना के बाद से फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। एक अधिकारी ने कहा कि मुख्य आरोपी भूप सिंह (ससुर) को अपराध शाखा ने फिर से तीन दिन की रिमांड पर लिया (Murder Daughter-In-Law)है। उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान ससुर ने खुलासा किया कि हत्या की योजना पहले ही बना ली गई थी। 15 अप्रैल को बनाई थी हत्या की योजना मामले की जांच में शामिल एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 24 वर्षीय बहू की हत्या की योजना 15 अप्रैल को बनाई गई थी। उसके पति व सास भी इस योजना में शामिल थे। उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान भूप सिंह ने कथित तौर पर खुलासा किया कि योजना के अनुसार सास को 15 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के एटा में अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए भेज दिया गया था। नींद में मिलाईं गोलियां पुलिस के अनुसार, 21 अप्रैल की रात को अरुण ने अपनी पत्नी और बहन काजल के खाने में नींद की गोलियां मिला (Murder Daughter-In-Law)दीं। पुलिस ने कहा कि खाना खाने के बाद दोनों ही भूतल और पहली मंजिल पर अपने-अपने कमरों में गहरी नींद में सो गए। अकेले ही हत्या करने गया ससुर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि तय हुआ कि ससुर अकेले ही बहू की हत्या करेगा और अरुण भूतल पर बने कमरे में चला गया। उन्होंने कहा कि भूप सिंह देर रात तन्नू के कमरे में घुसा और दुपट्टे से उसका गला घोंटने ही वाला (Murder Daughter-In-Law)था लेकिन बेहोश बहू को मारने से पहले आरोपी ने उससे दुष्कर्म किया। पहले से खोदे गड्ढे में फेंका शव पुलिस ने कहा कि भूप सिंह ने अपने बेटे और पत्नी को दुष्कर्म के बारे में नहीं बताया। कुछ देर बाद मुख्य आरोपी ने अरुण को ऊपर कमरे में बुलाया और दोनों ने शव को उठाकर गली में पहले से खोदे गए गड्ढे में पर फेंक दिया। गड्ढे से निकाला गया बहू का शव इसके बाद दोनों आरोपियों ने शव के ऊपर ईंट और मिट्टी डाल दी। आस-पड़ोस के लोगों को बताया गया कि गड्ढा सीवर बनाने के लिए किया गया है। नायब तहसीलदार जसवंत सिंह के सामने गड्ढा खोदा गया और बहू का शव बाहर निकाला गया। शिकोहाबाद की रहने वाली थी बहू ससुराल पक्ष के चार लोगों भूप सिंह, सास सोनिया, बेटे अरुण सिंह और बेटी काजल के खिलाफ पल्ला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। बहू की हत्या कर ससुराल पक्ष के लोगों ने शव को घर के सामने ही दफना दिया था। ससुराल पक्ष के लोगों ने करीब दो महीने तक गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराकर मामले को छिपाए रखा। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद की रहने वाली महिला की शादी दो साल पहले रोशन नगर इलाके में रहने वाले अरुण सिंह से हुई थी

Patwari Committed Suicide: Suspended Patwari in Bilaspur committed suicide…declared himself innocent in suicide note…see here
All

Patwari Committed Suicide : बिलासपुर में निलंबित पटवारी ने की आत्महत्या…सुसाइड नोट में बताया खुद को निर्दोष…यहां देखें

बिलासपुर, 27 जून। Patwari Committed Suicide : बिलासपुर जिले में एक निलंबित पटवारी सुरेश मिश्रा ने आत्महत्या कर ली है। उनका शव उनकी बहन के फार्महाउस में फंदे से लटका मिला है। पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें सुरेश मिश्रा ने खुद को निर्दोष बताया है और भ्रष्टाचार के आरोपों को षड्यंत्र करार दिया है. मामले की पृष्ठभूमि आरोप और जांच आत्महत्या की वजह

Puri Rath Yatra: Rath Yatra of Puri...! Lord Jagannath was taken out of the temple with ritual...enthusiasm was seen among the devotees...see the pictures and make your eyes worth it
National

Puri Rath Yatra : पुरी की रथ यात्रा…! रस्म के साथ मंदिर से बाहर निकाली गई भगवान जगन्नाथ…भक्तों में दिखा उत्साह…तस्वीरों में देखें और अपनी आंखों को सार्थक कीजिए

पुरी, 27 जून। Puri Rath Yatra : ओडिशा के पुरी में विश्वप्रसिद्ध जगन्नाथ रथ यात्रा उत्सव की शुरुआत भव्य और पारंपरिक ‘पहांडी अनुष्ठान’ के साथ हुई। इस अनुष्ठान के दौरान जगन्नाथ मंदिर के सेवायतों (सेवादारों) द्वारा भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की मूर्तियों को मंदिर से बाहर लाकर रथों तक ले जाया गया। पहांडी अनुष्ठान रथ यात्रा का एक अत्यंत महत्वपूर्ण भाग है, जिसमें भगवान को मंडप से रथ तक धीरे-धीरे झूमते हुए ले जाया जाता है। इस दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठता है- ढोल, मृदंग, घंघरू और मंत्रोच्चारण के बीच हजारों श्रद्धालु “जय जगन्नाथ” के उद्घोष के साथ अपने आराध्य के दर्शन कर भावविभोर हो जाते हैं। तीनों रथ- नंदिघोष (जगन्नाथ का रथ), तालध्वज (बलभद्र का रथ) और दर्पदलन (सुभद्रा का रथ) को पारंपरिक रूप से लकड़ी से बनाया गया है और इन्हें श्रद्धालु खींचते हैं। रथ यात्रा के दौरान भगवानों को गुंडिचा मंदिर तक ले जाया जाएगा, जहां वे नौ दिन निवास करेंगे। इसके बाद वे बहुड़ा यात्रा के जरिए पुनः अपने मूल मंदिर लौटेंगे। पुरी की यह रथ यात्रा भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक है, जिसे देखने के लिए देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पुरी पहुंचते हैं। प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। पहांडी अनुष्ठान के साथ ही रथ यात्रा का शुभारंभ हो गया है और पुरी नगरी (Puri Rath Yatra) एक बार फिर भक्ति, आस्था और उल्लास के रंग में रंग उठी है।

Ludhiana Drum Murder: Dead body of a young man in a blue drum...! 4 accused including a woman arrested... brutally murdered in intoxicated state... curtain raised from the murder case
Crime

Ludhiana Drum Murder : नीला ड्रम में युवक की लाश…! महिला सहित 4 आरोपी गिरफ्तार…नशे में की थी बेरहमी से हत्या…हत्याकांड से उठाया पर्दा

लुधियाना/पंजाब। 27 जून। Ludhiana Drum Murder : पंजाब के लुधियाना स्थित शेरपुर इलाके में 36 घंटे पहले नीले ड्रम में मिले युवक की लाश ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी। अब पुलिस ने इस रहस्यमयी हत्याकांड से पर्दा उठा दिया है। इस मामले में एक महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो नाबालिगों को किशोर न्याय अधिनियम के तहत हिरासत में लिया गया है। शेरपुर के एक सुनसान खाली प्लॉट में मिला था शव मृतक की पहचान मनोज उर्फ राजू के रूप में हुई है, जो लुधियाना के भारती कॉलोनी, गली नंबर 5 का निवासी था। उसका शव एक नीले प्लास्टिक ड्रम में बंद हालत में शेरपुर के एक सुनसान खाली प्लॉट में मिला था। शव की हालत देखकर ही स्पष्ट था कि हत्या बेहद क्रूर तरीके से की गई है। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि वारदात वाली रात सभी आरोपी शराब के नशे में थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर मनोज के साथ विवाद हुआ और सभी ने मिलकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। जब मनोज बेसुध होकर गिर पड़ा, तो उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घबराए आरोपियों ने शव को कमरे में ही रखा और अगली सुबह उसे रस्सी से बांधकर एक नीले ड्रम में भर दिया। फिर ई-रिक्शा के जरिए शव को शेरपुर इलाके के एक सुनसान प्लॉट में फेंक दिया। लोगों ने संदिग्ध ड्रम की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद शव बरामद किया गया। CCTV फुटेज बना सुराग सेफ सिटी प्रोजेक्ट के कैमरों की मदद से जांच आगे बढ़ी। एक फुटेज में आरोपी ई-रिक्शा में नीला ड्रम ले जाते दिखे। पुलिस ने रिक्शा चालक रोहित को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसने पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस आधार पर फागू प्रसाद, ऊषा देवी, नीरज कुमार और सीटू कुमार को गिरफ्तार किया, जबकि दो नाबालिग जयवीर और विशाल को किशोर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। चारों वयस्क आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड (Ludhiana Drum Murder) पर लिया गया है। पुलिस इस हत्याकांड की गहराई से जांच कर रही है और हत्या की असली वजह जानने की कोशिश जारी है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल झगड़े की बात सामने आई है, लेकिन सभी एंगल से जांच की जा रही है।

Stress Free Life: An example of self-love...! The happiness of a woman running carefree like a child on the road... just watch this video once
Entertainment

Stress Free Life : खुद से प्यार की मिसाल…! सड़क पर बच्चों की तरह बेफिक्र दौड़ती महिला की खुशी…बस एक बार इस Video देखिए

डेस्क रिपोर्ट। Stress Free Life : कभी आपने गौर किया है, जब कोई व्यक्ति बिना किसी चिंता, तनाव या भय के, पूरी बेफिक्री के साथ हँसते-खेलते बच्चों की तरह दौड़ता है, तो उसके चेहरे पर एक अनोखी चमक होती है। यही चमक होती है असली ख़ुशी की, जो न किसी शर्त की मोहताज होती है, न किसी बाहरी मंज़िल की। यह खुशी है खुद से प्यार करने की, खुद को अपनाने की। सड़क पर दौड़ती हुई वह महिला, जिसकी खुशी बच्चों जैसी मासूमियत लिए हो, हमें यही सिखाती है, खुद से प्यार करना कितना जरूरी है। आज के इस व्यस्त और प्रतिस्पर्धात्मक दौर में हम अक्सर अपने असली एहसासों और खुद की ज़रूरतों को भूल जाते हैं। हम अपने आप को इतना दबा देते हैं कि कहीं अपनी खुशी भी कहीं खो सी जाती है। लेकिन वह महिला, जो सड़क पर दौड़ रही है, उसकी हर खुशी की छलक हमें बताती है कि असली स्वतंत्रता अपने आप को बिना शर्त प्यार करने में है।

IAS Mayank Agarwal appointed as Joint Secretary in the Department of Good Governance and COO of CHIPS... See order here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Administrative Transfer : रायपुर से खबर…! वाणिज्यिक कर विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल…150 से अधिक अधिकारियों का तबादला…यहां देखें जंबो List

रायपुर, 27 जून। Administrative Transfer : राज्य सरकार ने वाणिज्यिक कर विभाग की कार्यशैली में पारदर्शिता और गुणवत्ता लाने के उद्देश्य से विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला आदेश जारी किया है। इस प्रशासनिक फेरबदल के तहत लंबे समय से एक ही स्थान पर पदस्थ 150 से अधिक अधिकारियों को इधर-उधर किया गया है। जारी आदेश के अनुसार, राज्य कर उपायुक्त, राज्य कर संयुक्त आयुक्त, राज्य कर सहायक आयुक्त, साथ ही राज्य कर निरीक्षक एवं राज्य कर अधिकारी स्तर के अधिकारियों का तबादला किया गया है। सरकार का मानना है कि इस कदम से विभागीय कार्यों में नई ऊर्जा आएगी और कर संग्रहण प्रक्रिया अधिक प्रभावी एवं पारदर्शी बन सकेगी। अधिकारियों के स्थानांतरण की सूची वाणिज्यिक कर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है। सूत्रों के अनुसार, जिन अधिकारियों का लंबे समय से एक ही स्थान पर पदस्थापन था, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर अन्य स्थानों पर भेजा गया है, ताकि प्रशासनिक निष्पक्षता बनी रहे। सरकार का उद्देश्य इस व्यापक फेरबदल का मकसद न केवल विभाग की कार्यप्रणाली को दुरुस्त करना है, बल्कि भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगाना और बेहतर राजस्व संग्रह सुनिश्चित करना है।