Author name: Ek Janta Ki Awaaz

HC in Vrindavan Hotel: Be careful...! Hidden camera found in a hotel in Vrindavan in the holy city... The person who came to visit made a video himself and made it viral... Watch here
National

HC in Vrindavan Hotel : सावधान…! धर्मनगरी वृंदावन के एक होटल में मिला Hidden Camera…घूमने आए शख्स ने खुद ही VIDEO बनाकर किया वायरल…यहां देखें

मथुरा, 26 जून। HC in Vrindavan Hotel : वृंदावन और मथुरा जैसे धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था और आश्रमों के अतिथियों को लेकर गंभीर चिंताएं जताई जा रही हैं। दरअसल, एक वीडियो में दिखाया गया है कि वृंदावन के एक होटल के कमरे में स्विचबोर्ड के पास लगी लाइट को होटल के मेहमानों ने हिडन कैमरा बताया। इस बात से हड़कंप मच गया और उन्होंने जागरूकता के लिए इसे सोशल मीडिया पर वायरल किया। कपल के लिए ऐसी जगह अनसेफ ​घूमने आए शख्स ने बताया कि वो वृंदावन आया था और उसने एक होटल लिया और देखो होटल में हमें क्या दिखा, यहां एक हिडन कैमरा लगा है। आप देख पा रहे होंगे इसमें एक डिजाइन बना है जिसमें से एक लाइट आ रही है और फिर यही लाइट नीचे भी जल रही है, लाइट बंद करेंगे तो आपको एक नीली लाइट ऊपर नीचे दोनों तरफ दिखाई देगी, उन्होंने आगे कहा, मतलब कपल के लिए ऐसी जगह कितनी अनसेफ हैं, दोस्तों अगर होटलों में रुक रहे हैं, तो सावधानी के साथ ही सब चेक करके ही रुकें। लोगों ने दी प्रतिक्रिया लोगों के भी अपने-अपने मत हैं, किसी ने कहा कि भाई ये स्विच बोर्ड का इंडिकेटर है, एक ने कहा कि अरे ये कैमरा नहीं है, ऐसी लाइट हमारे घर में भी लगी है, तो एक ने कहा, भाई ये वीडियो डिलीट कर दे, क्यों गाली खाने वाले काम कर रहा है। खैर प्रतिक्रिया सबकी अलग-अलग हैं, और शायद हो सकता है ये इंडिकेटर हो, लेकिन अगर आप किसी जगह पर रुक रहे हैं, तो कुछ होटल सेफ्टी टिप्स हैं, जिनका ध्यान रखना आपके लिए जरूरी है। छिपे हुए कैमरे की पहचान करने का सबसे आसान तरीका (HC in Vrindavan Hotel) है कि आप अपने स्मार्टफोन की फ्लैशलाइट को उन जगहों पर फोकस करें जो आपको संदिग्ध लगें, जहां कैमरा छिपा हो सकता है। फोन की सफ़ेद रोशनी कैमरे के लेंस पर चमकेगी, जिससे कैमरा आसानी से दिखाई देगा। अगर आपको कुछ अजीब लगे, तो उस जगह पर जाकर खुद ही ध्यान से जाँच करें।

Accident in Badrinath: Big accident on Badrinath highway...! Bus falls into the overflowing Alaknanda river... many people missing, see VIDEO here
Accident, BREAKING NEWS

Accident in Badrinath : बदरीनाथ हाइवे पर बड़ा हादसा…! उफनती अलकनंदा नदी में गिरी बस…कई लोग लापता यहां देखें VIDEO

देहरादून, , 26 जून। Accident in Badrinath : रुद्रप्रयाग-बदरीनाथ हाइवे पर गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। धोलतीर इलाके में यात्रियों से भरी बस अलकनंदा नदी में जा गिरी। बस गिरते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्‍त पांच से छह यात्री बस से नीचे नदी में जा गिरी। बस में कुल 18 यात्रियों की बात कही जा रही है। बचाव और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। घटनास्‍थल से एक यात्री का शव बरामद हुआ है। 18 में से 7 लोगों को बचा लिया गया है जबकि 11 लापता हैं। रेस्क्यू टीमों द्वारा त्वरित राहत और बचाव कार्य शुरू करते हुए कुछ घायलों को सुरक्षित बाहर निकालकर उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। एक शव को भी बरामद किया गया है, जबकि अन्य व्यक्तियों की खोजबीन और रेस्क्यू अभियान जारी है। घटनास्थल पर एसडीआरएफ, पुलिस बल,  और स्थानीय प्रशासन की टीमें राहत कार्यों में जुटी हुई हैं। संपूर्ण अभियान सीनियर अधिकारियों की निगरानी में संचालित किया जा रहा है। जनपद पुलिस आमजन से अपील कर रही है कि कृपया धैर्य बनाए रखें और किसी भी प्रकार की भ्रामक अथवा अपुष्ट जानकारी पर विश्वास न करें। एजेंसी के मुताबिक, पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता आईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया, “रुद्रप्रयाग जिले के घोलथिर इलाके में एक टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गया। अब तक मिली जानकारी के अनुसार बस में 18 लोग सवार थे।” गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे (Accident in Badrinath) ने बताया, “रुद्रप्रयाग जिले के घोलथिर में 18 सीटर टेंपो ट्रैवलर के अलकनंदा नदी में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है और सात लोग घायल हो गए हैं। बचाव अभियान के लिए एसडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं।” 

Transfer of Medical Officers: Big administrative stir...! Gariaband CMHO Gargi Yadu removed... Names of 58 medical officers in the transfer order issued at midnight... See the list here...
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Transfer of Medical Officers : बड़ी प्रशासनिक हलचल…! गरियाबंद CMHO गार्गी यदु हटाई गईं…आधी रात को जारी तबादला आदेश में 58 चिकित्सा अधिकारियों के नाम…यहां देखें List…

गरियाबंद, 26 जून। Transfer of Medical Officers : गरियाबंद जिला अस्पताल और स्वास्थ्य विभाग में पिछले दो महीनों से चल रही आंतरिक कलह आखिरकार बड़ा प्रशासनिक फेरबदल लेकर आई है। विवादों के केंद्र में रहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) गार्गी यदु को धमतरी स्थानांतरित कर दिया गया है। अब उनकी जगह यू.एस. नवरत्न को गरियाबंद का नया CMHO नियुक्त किया गया है। विवाद और आरोपों की श्रृंखला डीडीओ प्रभार (ड्रॉइंग एंड डिस्बर्सिंग ऑफिसर) संभालने के बाद से ही गरियाबंद के जिला अस्पताल में आंतरिक मतभेद और कर्मचारियों की नाराज़गी सामने आने लगी थी। कर्मचारियों ने CMHO गार्गी यदु की छोटी बहन सृष्टि, जो बतौर कंसल्टेंट नियुक्त थीं, के दुर्व्यवहार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। आरोपों की गंभीरता को देखते हुए सृष्टि को पहले ही राजधानी रायपुर वापस बुला लिया गया था। प्रशासनिक निर्णय 15 दिन बाद गार्गी यदु को भी गरियाबंद से हटा दिया गया है। रातोंरात आदेश जारी कर राज्य सरकार ने 58 मेडिकल अफसरों का तबादला कर दिया। आदेश के अनुसार: जिला अस्पताल गरियाबंद में अन्य बदलाव क्या कहती है ये हलचल? इस पूरे घटनाक्रम से यह साफ है कि स्वास्थ्य विभाग, विशेषकर जिला अस्पताल स्तर पर, प्रशासनिक अनुशासन और कार्य व्यवहार को लेकर गंभीर चिंताओं का सामना कर रहा है। कर्मचारी और प्रशासनिक स्तर पर संवाद की कमी और पारिवारिक हस्तक्षेप जैसे आरोपों ने पूरे तंत्र की विश्वसनीयता को प्रभावित किया है।

Former MLA of Bilaspur: Big news...! Ex MLA Shailesh Pandey received death threat... Rs 20 lakh ransom was demanded
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Former MLA of Bilaspur : बड़ी खबर…! Ex MLA शैलेश पांडे को मिली जान से मारने की धमकी…मांगी गई 20 लाख की फिरौती

बिलासपुर, 26 जून। Former MLA of Bilaspur : शहर के पूर्व विधायक शैलेश पांडे को एक अनजान शख्स ने जान से मारने की धमकी दी है और 20 लाख रुपये की मांग की है। यही नहीं, धमकी देने वाले ने कहा कि यदि रकम नहीं दी गई तो उनकी बेटी को अगवा कर लिया जाएगा। इस गंभीर घटना की रिपोर्ट सकरी थाना में दर्ज कराई गई है और पुलिस जांच में जुट गई है। घटना का विवरण पुलिस की कार्रवाई पूर्व विधायक की प्रतिक्रिया शैलेश पांडे ने मीडिया से बातचीत में कहा, “यह केवल मुझे नहीं, मेरे परिवार की सुरक्षा से भी जुड़ा विषय है। मैं चाहता हूं कि पुलिस सख्ती से इस पर कार्रवाई करे और असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार करे।” यह मामला क्यों गंभीर है:

CG WCD Transfer List 2025: 91 officers transferred in Chhattisgarh Women and Child Development Department...! See the jumbo list here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

CG WCD Transfer List 2025 : छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग में 91 अफसरों का तबादला…! यहां देखें जंबो List

रायपुर, 26 जून। CG WCD Transfer List 2025 : छत्तीसगढ़ सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग ने 25 जून 2025 को कुल 91 अधिकारियों का तबादला किया है, यह आदेश स्थानांतरण नीति 2025, कंडिका 3.15 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से लागू हुआ। इसका उद्देश्य राज्यभर में महिला एवं बाल विकास से जुड़ी योजनाओं और परियोजनाओं में गति लाना बताया गया है। इस तबादले की मुख्य बातें यह आदेश स्थानांतरण नीति–2025 के अंतर्गत जारी हुआ, जिसे 4–5 जून 2025 को कैबिनेट ने मंजूरी दी थी। नीति के तहत जिला स्तर पर स्थानांतरण की प्रक्रिया 14 जून से 25 जून 2025 तक चलेगी। न्यूनतम दो वर्ष सेवा अनिवार्य, जबकि गंभीर बीमारी या सेवानिवृत्ति से पूर्व राहत दी जाएगी। तीसरी और चौथी श्रेणी के कर्मचारियों के तबादलों की सीमा क्रमश: 10% व 15% निर्धारित है। स्थानांतरण आदेश अब ई‑ऑफिस सिस्टम से जारी होंगे, जिससे पारदर्शिता बढ़ेगी।

National

Gareebon Ka Imran Hashmi : गरीबों का इमरान हाशमी…! इस गरीब कपल का Video हो रहा है खूब वायरल…लोगों ने किए कमेंट…

नई दिल्ली, 26 जून। Gareebon Ka Imran Hashmi : आज के समय में सोशल मीडिया का यूज बहुत ही कॉमन हो गया है। लगभग हर कोई सोशल मीडिया पर है और दिन में थोड़ा समय तो बिताता ही होगा। आप भी अगर उन्हीं लोगों में से एक हैं तो फिर आप यह जानते ही होंगे कि हर दिन कुछ न कुछ पोस्ट और कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है। कभी-कभी तो कोई वीडियो इतना वायरल हो जाता है कि हर कुछ पोस्ट के बाद वही वीडियो नजर आता है। सोशल मीडिया के अधिकतर प्लेटफॉर्म पर वो वीडियो लोग पोस्ट करते हैं और अभी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में ऐसा क्या है। इस वीडियो में क्या दिखा? अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि सड़क के किनारे एक गरीब कपल खड़ा है। लड़के ने लड़की को अपनी बांहों में पकड़ा हुआ है और लड़की शायद उससे नाराज (Gareebon Ka Imran Hashmi)है। इसके बाद वो उसे मनाता हुआ नजर आता है। वो फिल्मी स्टाइल में ही लड़की को अपनी तरफ मोड़ता हुआ नजर आता है और वो फिर वो उसे मनाता हुआ दिखाई देता है। अब यह वीडियो कब का है और किस जगह का है, इसकी जानकारी तो किसी ने नहीं दी मगर वीडियो खूब वायरल हो रहा है। हर कुछ देर बाद यह वीडियो नजर आ ही जाता है। आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @itztheani नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो के ऊपर टेक्स्ट में लिखा है, ‘ये देख भाई गरीबों का इमराम हाशमी।’ वहीं कैप्शन में लिखा है, ‘गरीबों का इमरान हाशमी।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लोगों ने देख लिया (Gareebon Ka Imran Hashmi)है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- उसके पास भी बंदी है। दूसरे यूजर ने लिखा- साथ में भीख मांगने के लिए मना रहा है। वहीं एक यूजर ने हंसने वाला रिएक्शन दिया है।

National

Filter On Face : दीदी फिल्टर लगाना भूल गई और Video हो गया वायरल…लोगों ने भी किए कमेंट…

नई दिल्ली, 26 जून। Filter On Face : सोशल मीडिया मजेदार वीडियो देखने का बहुत ही सही प्लेटफॉर्म है। यहां सुबह से लेकर शाम तक अलग-अलग फनी वीडियो लोग पोस्ट करते रहते हैं जिन्हें देखने से हर किसी के चेहरे पर हंसी आ जाती है। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं तो फिर आपको तो कुछ बताने की जरूरत ही नहीं क्योंकि आप भी सोशल मीडिया के वीडियो और पोस्ट देखते ही होंगे। हर दिन हंसी और मजाक के कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट होते हैं और उन्हें देखने के बाद लोग अपनी हंसी को नहीं ही रोक पाते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है और ये वाला भी आपको हंसाएगा जरूर। आइए आपको वीडियो के बारे में बताते हैं। वायरल वीडियो में क्या दिखा? अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक लड़की चिकन बनाते समय वीडियो बना रही है। वो उसे साफ कर रही है और इस दौरान अपनी भाषा में कुछ बोल भी रही है। इसके बाद वो जब कैमरे में देखती है तो उसे पता चलता है कि उसने फिल्टर तो लगाया ही नहीं (Filter On Face)है। इसके बाद तुरंत वो फिल्टर लगाकर खूबसूरत हो जाती है। यह वीडियो उसे शायद जानबूझकर बनाया होगा या फिर दूसरी लड़कियों को ट्रोल करने के लिए बनाया हो। खैर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Anxyxr नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘दीदी फिल्टर लगाना भूल गई।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लोगों ने देख लिया (Filter On Face)है। एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद कमेंट करते हुए लिखा- भूल गई। दूसरे यूजर ने लिखा- बहुत फनी है। तीसरे यूजर ने लिखा- ऐसे ही लड़कों को बेवकूफ बनाती हैं लड़कियां।

National

Jhonpdi Look Like Mahal : शख्स की झोपड़ी देख हर कोई बनना चाहता है उसके जैसा गरीब…Video में आखिर ऐसा क्या दिखा…?

नई दिल्ली, 26 जून। Jhonpdi Look Like Mahal : सोशल मीडिया पर ऐसा कोई दिन नहीं जाता होगा जब लोग कुछ पोस्ट न करते हो। हर दिन अनगिनत वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा पोस्ट किया जाता है जिन्हें आप और हम अपने-अपने अकाउंट के जरिए देखते ही ((Jhonpdi Look Like Mahal))हैं। सोशल मीडिया पर जुगाड़, स्टंट, ड्रामा, अतरंगी हरकत समेत कई सारी चीजों के वीडियो वायरल होते रहते हैं। उन्हें देखने के बाद लोग उसके मुताबिक रिएक्ट भी करते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए फिर आपको उस वीडियो के बारे में बताते हैं। वायरल वीडियो में क्या दिखा? अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक जगह पर झोपड़ी है जो पेडों और पौधों के बीच में है। मगर पहली हैरानी तो यह देखकर होती है कि उस झोपड़ी के बाहर AC का आउटडोर यूनिट लगा हुआ ((Jhonpdi Look Like Mahal))है। इसके बाद वीडियो बनाने वाला शख्स और भी करीब जाता है और अंदर का नजारा दिखाता है। वीडियो में नजर आता है कि उस झोपड़ी के अंदर एक मस्त AC लगा हुआ है। इसके साथ मिनी फ्रिज भी रखा हुआ है, टीवी भी लगा हुआ है और बिस्तर पर लेटकर बंदा मजे से टीवी देख रहा है। यही वो कारण है कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर theindiancasm नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 66 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है और वीडियो को देखने के बाद लोगों ने इसके जैसा ही गरीब होने की बात कही है। एक यूजर ने लिखा- मैं भी इतना ही गरीब होना चाहती हूं। दूसरे यूजर ने लिखा- मुझे भी ऐसा ही घर (Jhonpdi Look Like Mahal)चाहिए। तीसरे यूजर ने लिखा- हमको भी इतना गरीब बनना है। चौथे यूजर ने लिखा- गरीबी हो तो ऐसी। पांचवें यूजर ने लिखा- भाई ऐसा गरीब भगवान मुझे भी बना दे।

National

Wild Viral Video : काटे जा रहा था अंदर का सुलेमानी कीड़ा…मगरमच्छ की पूंछ पकड़ दे रहा था मौत को दावत…आगे जो हुआ वह देख हो गया शांत…देखें Video…

नई दिल्ली, 26 जून। Wild Viral Video : कुछ लोग जोश से इतने भरे होते हैं कि कभी-कभी इसी जोश की वजह से अपना होश खो बैठते हैं। ऐसे ही एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि जब उस शख्स के अंदर का “सुलेमानी कीड़ा” जागा तो उसने मगरमच्छ की पूंछ पकड़कर मौत को दावत ही दे डाली। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो बेहद ही डरावना है। इसे देख लोगों की रूह कांप गई मगरमच्छ के साथ खिलवाड़ कर रहा था शख्स यह दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @therealtarzann नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वीडियो में एक तालाब का नजारा दिख रहा है, जहां एक मगरमच्छ कीचड़ में लेटे आराम फरमा रहा है। तभी एक शख्स उस शांत पड़े मगरमच्छ के पास जाता है और उसकी पूंछ पकड़कर खींचने लगता (Wild Viral Video)है। लेकिन अगले ही पल मगरमच्छ फुर्ती से पलटता है और उस शख्स पर जोरदार हमला बोल देता है। शख्स उस मगरमच्छ के हमले से बाल-बाल बचता है और तुरंत मगरमच्छ से दूरी बना लेता है। यह देख वहां मौजूद लोग डर के मारे चीखने-चिल्लाने लगते हैं। वीडियो पर लोगों का रिएक्शन वीडियो के वायरल होते ही लोगों के कमेंट का सिलसिला शुरू हो गया। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “लगता है इसे अपनी जिंदगी से मोह खत्म हो गया है।” दूसरे ने लिखा, “भाई का जिगरा तो देखो, मगरमच्छ को ही चैलेंज कर (Wild Viral Video)डाला।” तीसरे ने लिखा, “लोग सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए क्या-क्या नहीं कर रहे, मगरमच्छ जैसे खतरनाक जानवर के साथ मजाक करना जानलेवा हो सकता है। View this post on Instagram A post shared by Mike Holston (@therealtarzann)

Crime

Daughet Death After Beating : अफेयर का पता चलने पर बेटी को मरने तक पीटा…केमिकल डालकर दफनाई लाश…50 दिन बाद फ्रॉक के टैग ने खोल दिया राज…

बिहार, 26 जून। Daughet Death After Beating : बिहार में पुलिस ने एक मर्डर केस में सनसनीखेज खुलासा किया। है। खुलासे के बाद इस हृदयविदारक घटना ने पूरे क्षेत्र के लोगों को झकझोर कर रख दिया है। एक पिता द्वारा अपनी ही बेटी की निर्मम हत्या की यह वारदात समाज के लिए एक गंभीर प्रश्न छोड़ती है कि क्या प्रेम संबंधों को लेकर आज भी इतनी कट्टरता है कि एक पिता अपने ही कलेजे के टुकड़े की जान ले लेगा मामला मोतिहारी का है जहां आरोपी पिता ने बीते 4 मई को अपनी नाबालिग बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज होकर बेटी की हत्या कर शव को दफना दिया और घटना के 50 दिन बीत जाने के बाद भी वह सामान्य जीवन जीता (Daughet Death After Beating)रहा। आइये आपको इस सनसनीखेज वारदात की पूरी कहानी बताते हैं। क्या है पूरा मामला? पूर्वी चंपारण जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र के नायक टोला गांव में एक किसान के द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि पुलवा घाट के समीप मक्का के खेत से तेज बदबू आ रही है। सूचना के बाद मौके पर तुरकौलिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार अपने दल बल के साथ पहुंचे और बदबू आ रहे मक्के के खेत पर जांच पड़तल की। तब पता चला कि मक्के के खेत में किसी के शव को दफनाया गया है जिसके बाद थानाध्यक्ष ने इसकी सूचना वरीय अधिकारी को (Daughet Death After Beating)दी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक मोतिहारी के निर्देश पर मजिस्ट्रेट एवं एफएसएल टीम की उपस्थिति में गड्ढे खुदाई शुरू हुई। खुदाई के दौरान गड्ढे से कुछ ऐसा निकला कि सबके होश उड़ गए। पुलिस ने गड्ढे से पूरी तरह सड़े-गले शव के अवशेष बरामद किए। इसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया कि आखिर यह शव है किसका। शव की पहचान पुलिस के लिए बनी चुनौती शव की हालत खराब होने की वजह से उसकी पहचान करना पुलिस के लिए चुनौती बन गया था। सड़ी-गली लाश की पहचान के लिए शव के अवशेष को एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर के फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग में डीएनए प्रोफाइलिंग के लिए भेजा गया। टेलर मास्टर के टैग ने खोल दिया हत्या का राज जांच पड़ताल के दौरान तुरकौलिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार को शव से चिपका हुआ एक ऐसा सुराग मिला जिससे पुलिस को शव पहचानने में काफी मदद (Daughet Death After Beating)मिली। दरअसल, घटनास्थल से शव से चिपके पीले रंग का कढ़ाईदार फ्रॉक बरामद हुआ, जिसने आगे की जांच का महत्वपूर्ण सुराग दिया। फ्रॉक में पुलिस को एक टेलर मास्टर का टैग मिला जिससे पुलिस ने न सिर्फ शव की पहचान की बल्कि हत्यारे तक भी पहुंचे गई। पिता ही निकला मासूम बेटी का हत्यारा पुलिस उस टैग को लेकर उस टेलर मास्टर के पास पहुंची तो पता लगा कि मनोज सिंह ने अपने बेटी केलिए दो फ्रॉक सिलवाए थे। तब जाकर पता चला कि मृतका कोई और नहीं बल्कि इंटर की छात्रा चांदनी कुमारी है जिसकी उम्र लगभग 16 साल थी। शव की पहचान होते ही पुलिस हत्यारे की खोज में जुटी है और पहले प्रयास में ही पुलिस को सफलता मिली। आरोपी मनोज सिंह बेटी की हत्या के बाद भी सामान्य जीवन जी रहा था से। जब उससे बेटी के बारे में पूछताछ की गई तो पहले तो वह बातों को टालता है, लेकिन जैसे ही पुलिस सख्त हुई, उसने पूरी कहानी बता दी। आरोपी मनोज के मुताबिक लव अफेयर को लेकर उसने बेटी को डांटा और पीटा था। जब वह नहीं मानी तो उसकी हत्या कर दी। घर से 4 किमी दूर ले जाकर दफनाया शव आरोपी मनोज के मुताबिक लव अफेयर को लेकर उसने बेटी को डांटा और पीटा था। जब वह नहीं मानी तो 4 मई की सुबह उसकी हत्या कर दी। मनोज ने लाश को रात भर घर में छिपाए रखा। सुबह होने से पहले रात को बाइक से बेटी की लाश को घर से 4 KM दूर पुलावा घाट के पास मक्के की खेत में दफना दिया। 20 जून तक उसने बेटी की मौत का राज छिपाकर रखा, लेकिन बेटी के लिए सिलवाए गए एक फ्रॉक के टैग ने सारा राज खोल कर रख दिया। आरोपी पिता गिरफ्तार आरोपी मनोज सिंह को गिरफ्तार किया गया है। उसकी निशानदेही पर एक मोटरसाइकिल, एक मोबाइल फोन, घटना के समय का मृतका का पीला कढ़ाईदार फ्रॉक, घटना से जुड़े वस्त्र और सामग्री के आधार पर कारवाई में जुटी है