Author name: Ek Janta Ki Awaaz

CG Transfer: Bulk transfer of state administrative officers, Deputy Collector Neeraj Kaushik posted in Korba, see order of who got posting where
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

IPS Transfer Breaking : छत्तीसगढ़ में 9 IPS अफसरों का तबादला…! यहां देखें List

रायपुर, 25 जून। IPS Transfer Breaking : राज्य सरकार ने 9 IPS अफसरों के तबादले किये हैं। छत्तीसगढ़ सरकार ने अब से कुछ देर पहले नौ आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। इनमें से कुछ को बस्तर से मैदानी इलाके में लाया गया है तो कुछ मैदानी इलाके से बस्तर भेजे गए हैं। तबादला लिस्ट

Dirty Wife: Wife made a dirty video with her lover and sent it to her husband...! Husband committed suicide in shock... expressed his heartache in the suicide video... the incident shook the whole society... watch here
Crime

Dirty Wife : पत्नी ने प्रेमी के साथ डर्टी वीडियो बनाकर पति को भेजा…! सदमे में पति ने की आत्महत्या…सुसाइड Video में बयां किया दर्दे दिल का हाल…घटना ने पूरे समाज को हिला दिया…यहां देखें

रोहतक, 25 जून। Dirty Wife : हरियाणा के रोहतक जिले के डोभ गांव से एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। एक युवक ने अपनी ही पत्नी और उसके प्रेमी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले युवक ने एक चार मिनट का वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने अपनी पीड़ा बयां करते हुए अपनी मौत के लिए पत्नी और उसके प्रेमी को जिम्मेदार ठहराया। पत्नी के अवैध संबंध ने छीनी जिंदगी मृतक युवक मगन ने अपने आखिरी वीडियो में बताया कि उसकी पत्नी दिव्या के हरियाणा पुलिस में तैनात जवान दीपक से अवैध संबंध थे। यह रिश्ता लंबे समय से चल रहा था और दोनों मिलकर मगन को मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। इतना ही नहीं, उन पर लगातार पैसों की मांग भी की जा रही थी। अश्लील वीडियो भेजकर किया ब्लैकमेल वीडियो में मगन ने खुलासा किया कि दिव्या और दीपक ने मिलकर एक अश्लील वीडियो बनाया और उसे भेजा, जिससे वह बुरी तरह आहत हुआ। इस हरकत से टूट चुके मगन ने अपने खेत में फांसी लगाकर जान दे दी। आत्महत्या से पहले उसने अपनी सारी आपबीती कैमरे में रिकॉर्ड की। 5 लाख का दबाव और फसल की बलि मगन ने यह भी बताया कि दिव्या ने दीपक के प्रमोशन के लिए उस पर 5 लाख रुपये देने का दबाव बनाया। मजबूरी में मगन ने अपनी फसल और जेवर बेचकर पैसे जुटाए और पत्नी के खाते में ट्रांसफर किए, लेकिन अगले ही दिन दिव्या ने वो पैसे दीपक के अकाउंट में भेज दिए। माता-पिता की हत्या का दबाव और धोखा वीडियो में एक और चौंकाने वाला खुलासा सामने आया, जिसमें मगन ने कहा कि दिव्या और दीपक चाहते थे कि वह अपने ही माता-पिता की हत्या कर दे और सारी जमीन बेचकर मुंबई चला जाए। इसके अलावा दिव्या ने अपनी पहली शादी की बात भी मगन से छुपाई थी। बच्चों को दादा-दादी के पास रखने की अपील अपने आखिरी संदेश (Dirty Wife) में मगन ने प्रशासन से निवेदन किया कि उसके बच्चों को उसकी पत्नी को न सौंपा जाए, बल्कि उन्हें उसके माता-पिता के पास ही रखा जाए। उसने दिव्या और दीपक को अपनी मौत का गुनहगार बताया और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और मृतक द्वारा बनाया गया वीडियो जब्त कर लिया गया है। गांव में इस दुखद घटना को लेकर गहरा शोक और रोष व्याप्त है।

Blind Murder Case Solved: Lawyer couple murdered a retired employee in a well-planned conspiracy...the body was put in a trolley bag and covered with cement...watch the video here
Crime, Raipur

Blind Murder Case Solved : वकील दंपति ने की सुनियोजित साजिश में रिटायर्ड कर्मचारी की हत्या…शव को ट्रॉली बैग में डालकर सीमेंट से ढंका…यहां देखें VIDEO

रायपुर, 24 जून। Blind Murder Case Solved : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक दिल दहला देने वाला अंधे कत्ल का मामला सामने आया है। DD नगर थाना क्षेत्र के वंडरलैंड वॉटर पार्क के पीछे डिपरापारा नाला के पास एक टिन की पेटी में बंद ट्रॉली बैग से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ। पुलिस और फॉरेंसिक टीम की जांच के बाद पता चला कि मृतक की पहचान किशोर पैकरा (58 वर्ष), निवासी हांडीपारा, आजाद चौक के रूप में हुई है। शव के ऊपर डाला गया था सीमेंट, दोनों पैर बंधे थे घटनास्थल पर बदबू की सूचना पर पहुंची पुलिस को एक टिन पेटी मिली, जिसमें लाल रंग के सूटकेस में शव बंद था। शव को छुपाने के लिए उस पर सीमेंट डाला गया था, और दोनों पैर बंधे हुए थे। यह स्पष्ट था कि हत्या कर शव को योजनाबद्ध तरीके से ठिकाने लगाने का प्रयास किया गया है। सीसीटीवी फुटेज और साइबर जांच से खुला राज डी.डी. नगर पुलिस और एंटी क्राइम यूनिट ने मिलकर जांच शुरू की और पांच टीमें गठित की गईं। मुख्य आरोपी पति-पत्नी, दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार पुलिस को जानकारी मिली कि अंकित उपाध्याय (वकील) और उसकी पत्नी शिवानी शर्मा हत्या के बाद दिल्ली फरार हो गए हैं।दोनों को 23 जून की रात फ्लाइट नंबर 6C5347 से दिल्ली भागते समय IGI एयरपोर्ट पर रायपुर पुलिस की सूचना पर गिरफ्तार किया गया। धोखाधड़ी और पैसों की लेनदेन बना हत्या की वजह पूछताछ में आरोपी अंकित उपाध्याय ने बताया: हत्या की तैयारी और क्रूरता की कहानी पुलिस ने तेजी से किया खुलासा, आरोपी जल्द लाए जाएंगे रायपुर आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. उमेद सिंह के निर्देशन में कार्यरत पुलिस टीम ने इस जघन्य हत्याकांड को मात्र 24 घंटे में सुलझा लिया। अब आरोपी पति-पत्नी को दिल्ली से रायपुर लाया जा (Blind Murder Case Solved) रहा है। घटना में शामिल दोनों सहयोगियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

Jagannath Rath Yatra: Puri Jagannath Rath Yatra...! The mythological history of Lord Jagannath is connected to Satya Yuga... Ram had ordered Vibhishan to worship him
National

Jagannath Rath Yatra : पुरी जगन्नाथ रथ यात्रा…! सतयुग से जुड़ता है भगवान जगन्नाथ का पौराणिक इतिहास…विभीषण को राम ने दिया था आराधना का आदेश

पुरी/ओडिशा, 25 जून। Jagannath Rath Yatra : ओडिशा के ऐतिहासिक श्री जगन्नाथ मंदिर में 27 जून को आषाढ़ शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर भव्य रथ यात्रा का आयोजन होने जा रहा है। यह उत्सव 5 जुलाई तक चलेगा और देशभर से लाखों श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की झलक पाने के लिए पुरी पहुंचेंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह मंदिर केवल धार्मिक नहीं, बल्कि पौराणिक इतिहास और रामायण काल से भी गहराई से जुड़ा हुआ है? सतयुग से द्वापर तक की यात्रा: युगों से जुड़ा है मंदिर का अस्तित्व पुरी का यह मंदिर केवल द्वापर युग या भगवान कृष्ण से नहीं, बल्कि सतयुग और त्रेता युग से भी जुड़ा हुआ माना जाता है। इससे यह स्पष्ट होता है कि भगवान जगन्नाथ की पूजा केवल किसी एक युग तक सीमित नहीं, बल्कि उनका अस्तित्व हर युग में बना रहा है। रामायण काल से संबंध: विभीषण को दिया था राम ने निर्देश रामायण के उत्तरकांड में वर्णन मिलता है कि भगवान राम ने लंका के राजा विभीषण को भगवान जगन्नाथ की आराधना करने का आदेश दिया था। आज भी पुरी मंदिर में विभीषण वंदना की परंपरा निभाई जाती है, जो इस बात का प्रतीक है कि इस मंदिर का रिश्ता रामायण काल से भी जुड़ा हुआ है। विमला देवी का महत्व: रावण की कुलदेवी से संबंध स्थानीय मान्यताओं के अनुसार, पुरी की यह पवित्र भूमि कभी रावण की कुलदेवी विमला माता के अधिकार में थी।आज भी मंदिर परिसर में विमला देवी की पूजा होती है। उन्हें योगमाया और परमेश्वरी कहा जाता है और वे जगन्नाथ मंदिर की रक्षक देवी मानी जाती हैं। तुलसीदास और रघुनाथ नामकरण 16वीं शताब्दी में संत तुलसीदास जब पुरी आए, तो उन्होंने भगवान जगन्नाथ को राम रूप में देखा और उन्हें रघुनाथ कहकर संबोधित किया।हालांकि मंदिर में श्रीकृष्ण, बलराम और सुभद्रा की पूजा होती है, तुलसीदास के दृष्टिकोण ने यह संदेश दिया कि राम और कृष्ण एक ही परम तत्व के दो रूप हैं। रथ यात्रा 2025 की तैयारियां जोरों पर पुरी में सुरक्षा, यातायात और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए तैयारियां अंतिम चरण में हैं। रथ यात्रा के दौरान श्रद्धालु तीनों देवताओं की विशाल रथों पर यात्रा का दर्शन करेंगे — जगन्नाथ रथ यात्रा न केवल एक धार्मिक आयोजन (Jagannath Rath Yatra) है, बल्कि यह भारत की पौराणिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत का भी प्रतीक है। सतयुग से लेकर कलियुग तक, इस मंदिर का महत्व आज भी अटूट बना हुआ है। जय जगन्नाथ!

Big Change in Education: CBSE's big decision...! 10th board exam twice from 2026...Internal assessment once a year...See new time table here
BREAKING NEWS, Education

Big Change in Education : CBSE का बड़ा फैसला…! 2026 से 10वीं बोर्ड परीक्षा दो बार…इंटर्नल असेसमेंट साल में एक बार…यहां देखें नया Time Table

नई दिल्ली, 25 जून। Big Change in Education : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब साल 2026 से सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित की जाएंगी। यह फैसला राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत छात्रों को बेहतर अवसर देने और परीक्षा के दबाव को कम करने के उद्देश्य से लिया गया है। सीबीएसई के एग्जाम कंट्रोलर संयम भारद्वाज ने जानकारी दी कि बोर्ड ने इस मॉडल को मंजूरी दे दी है। अब 10वीं के छात्र साल में दो बार बोर्ड परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। परीक्षा की नई समय-सारणी मुख्य बातें इस नई व्यवस्था का उद्देश्य छात्रों को दबाव मुक्त और लचीला शैक्षणिक वातावरण देना है, जिससे वे अपनी क्षमताओं के अनुरूप बेहतर प्रदर्शन कर सकें। विशेषज्ञों का मत है कि यह कदम छात्रों को आत्मविश्वास देने के साथ ही उन्हें तैयारी के लिए एक और मौका देगा। यह बदलाव कक्षा 10 से शुरू होकर भविष्य में कक्षा 12 की परीक्षाओं पर भी लागू किया जा सकता है। अधिक जानकारी और अपडेट के लिए CBSE की आधिकारिक वेबसाइट (Big Change in Education) और स्कूलों द्वारा जारी दिशा-निर्देशों पर नजर बनाए रखें।

Famous Raja Murder Case: Sonam Raghuvanshi's laptop and belongings recovered from the drain... Big revelation in Raja Raghuvanshi murder case
Crime, National

Famous Raja Murder Case : सोनम रघुवंशी का लैपटॉप और सामान नाले से बरामद…लैपटॉप और डिजिटल डिवाइसेज़ मौजूद…राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा खुलासा

शिलांग, 25 जून। Famous Raja Murder Case : बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में एक नया मोड़ आया है। प्रॉपर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया है कि उसने मृतका सोनम रघुवंशी का लैपटॉप और अन्य महत्वपूर्ण सामान फ्लैट से निकालकर इंडस्ट्री हाउस के पीछे एक नाले में फेंक दिया था। पुलिस जब सिलोम को साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंची तो नाले की तलाशी ली गई। इस दौरान पुलिसकर्मियों को सफेद रंग की एक थैली मिली, जिसे जब्त कर लिया गया है। आशंका जताई जा रही है कि इस थैली में सोनम का लैपटॉप और अन्य डिजिटल डिवाइसेज़ मौजूद हैं, जिनमें कई अहम राज़ छिपे हो सकते हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सोनम के हवाला कनेक्शन और अन्य आपराधिक गतिविधियों के सुराग इसी लैपटॉप से मिल सकते हैं। पुलिस ने इस खुलासे के बाद बिल्डर लोकेंद्र तोमर और सिलोम जेम्स को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की, जिसमें सिलोम ने कबूल किया कि उसे सोनम का सामान कहां है, इसकी जानकारी थी। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी जमा हो गए थे, जब पुलिस नाले की तलाशी ले रही थी। अब अगला कदम पुलिस ने बरामद सामान को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है और जल्द ही डिजिटल डेटा रिकवरी के जरिए मामले की परतें खोलने की तैयारी की जा रही है। यह मामला अब और गहराता जा रहा है, और आने वाले दिनों में सोनम रघुवंशी (Famous Raja Murder Case) की मौत से जुड़े कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। बता दें कि, राजा रघुवंशी ने 11 मई को सोनम से इंदौर में शादी की थी। 20 मई को दोनों हनीमून पर मेघालय गए, लेकिन 23 मई को राजा लापता हो गया और 2 जून को उसका शव चेरापूंजी के झरने के पास खाई में मिला। जांच में सामने आया कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर उसकी हत्या (Famous Raja Murder Case) की साजिश रची थी।

CG Transfer: Bulk transfer of state administrative officers, Deputy Collector Neeraj Kaushik posted in Korba, see order of who got posting where
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

CG Transfer Breaking : वित्त विभाग में जंबो तबादला…! सरकार ने जारी की ट्रांसफर List यहां देखें

रायपुर, 25 जून। CG Transfer Breaking : राज्य सरकार ने वित्त विभाग में बड़े पैमाने पर अधिकारियों-कर्मचारियों का तबादला किया है। वहीं कई अधिकारियाें को अतिरिक्त प्रभार से मुक्त भी किया है। देखें लिस्ट

National

Drunk School Teacher : नशे में टल्ली होकर स्कूल पहुंचीं टीचर मैडम…स्टाफ ने की शिकायत…VIDEO वायरल…

धार, 25 जून। Drunk School Teacher : जिले में एक शिक्षिका का हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां सिंघाना में एक महिला टीचर शराब के नशे में टल्ली होकर स्कूल पहुंच गई। स्कूल में कुछ मजदूर काम कर रहे थे, जिनके साथ महिला टीचर की बहसबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला टीचर को नशे में धुत अवस्था में देखा जा सकता है। इस दौरान स्कूल में बच्चे भी मौजूद थे। वहीं महिला टीचर के द्वारा इस प्रकार की हरकत कई बार की जा चुकी है। मना करने पर भी नहीं मानने के बाद अब स्कूल के स्टाफ ने इसकी शिकायत कर दी है। नशे में स्कूल पहुंची टीचर पूरा मामला धार जिले के सिंघाना प्राइमरी स्कूल का बताया जा रहा है। यहां एक महिला टीचर नशे में धुत होकर स्कूल पहुंची। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ये वीडियो 23 जून का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक ये टीचर कविता कवचे, सिंघाना के प्राइमरी स्कूल में पदस्थ है। यह रोज नशे में स्कूल आती (Drunk School Teacher)है। कई बार समझाए जाने के बाद भी इनके शराब पीने की आदत में कोई सुधार नहीं हुआ। आरोप है कि यह नशे में स्टाफ से अभद्र व्यवहार करती है। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो स्कूल में मौजूद स्टाफ ने जब इस वायरल वीडियो में शिक्षिका से पूछा कि दारू क्यों पीती हो तो वह हाथ जोड़ने लगी। स्टाफ ने शिकायत करने की बात कही तो लड़खड़ाते हुए कहने लगी कि अगर तुमने बोला तो मैं 12 बजा दूंगी, यह मेरा स्कूल है ज्यादा नाटक मत करो। बता दें कि स्कूल में किसी काम की वजह से मजदूर कार्य कर रहे हैं, जहां पर ये महिला टीचर लोगों से हुज्जत करती दिख रही है। स्टाफ का कहना है कि इससे छात्र-छात्राओं पर क्या प्रभाव पड़ता होगा? इस स्कूल में ये महिला टीचर पांचवीं कक्षा तक के करीब 150 बच्चों को पढ़ाती है। अधिकारियों से की गई शिकायत वहीं इस बार स्कूल स्टाफ ने पंचनामा बनाकर इसकी शिकायत अधिकारियों से की है। इस विषय में जब हमने विकास खंड शिक्षा अधिकारी किशोर कुमार बागेश्वर से बात की तो उन्होंने कहा कि पूर्व में भी शिकायतों के आधार पर शिक्षिका को समझाया गया (Drunk School Teacher)था, उन्होंने कहा था कि इसकी पुनरावृत्ति नहीं होगी। हालांकि उनमें कोई भी सुधार नहीं हुआ है। उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजा जा रहा है| |

Chhattisgarh

Chhattisgarh Transfer Order Update : अब 5 दिन और मिलेंगे ट्रांसफर आदेश अपलोड करने को – सरकार ने दी अतिरिक्त राहत…

रायपुर, 25 जून। Chhattisgarh Transfer Order Update : छत्तीसगढ़ शासन ने कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए 30 जून तक स्थानांतरण आदेश जिला-विभागीय वेबसाइट पर अपलोड करने की छूट दी है| इसके पहले यह छूट केवल 25 जून तक थी| सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से तमाम विभागाध्यक्षों को स्थानांतरण नीति वर्ष 2025 के संबंध में जारी पत्र में बताया गया है कि स्थानांतरण पर प्रतिबंध को 25 जून तक शिथिल किया गया (Chhattisgarh Transfer Order Update)है| राज्य शासन ने छूट की अवधि में संशोधन करते हुए 30 जून तक निर्धारित किया है| इस अवधि में जिला स्तर पर जारी स्थानांतरण आदेश तथा क्रियान्वयन की स्थिति को 30 जून तक संबंधित जिला / विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं| इसके अतिरिक्त स्थानांतरण नीति की शेष शर्तें यथावत रहेगी|

Death by Fire: A heart-wrenching accident in Balaghat…! A family came in contact with a broken 11 KV electric wire… 3 people burnt alive… watch the video here
Accident, BREAKING NEWS

Death by Fire : बालाघाट में दिल दहला देने वाला हादसा…! टूटे पड़े 11 केवी बिजली तार की चपेट में आया परिवार…3 लोग जिंदा जल गए…यहां देखें

बालाघाट, 25 जून। Death by Fire : बालाघाट जिले के लांजी थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह सर्रा गांव के पास एक पेड़ पर गिरी 11 केवी बिजली लाइन से टकराने पर बाइक सवार तीन लोगों की जलकर मौत हो गई। मृतकों में सेवक पाचे (30), उनकी पत्नी रेणुका पाचे (28) और भतीजा भोजराज पाचे (28) शामिल हैं। हादसे के समय तीनों सर्रा से नेवरवाही जा रहे थे। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और लोगों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। टूटी हाई वोल्टेज लाइन बनी काल मिली जानकारी के अनुसार, मृतक एक ही परिवार के थे और मोटरसाइकिल से सर्रा गांव से नेवरवाही की ओर जा रहे थे। सुबह करीब 8.30 बजे सर्रा और नेवरवाही के बीच जंगल क्षेत्र में उनकी बाइक एक पेड़ की टहनी पर गिरी 11 केवी की टूटी बिजली लाइन से टकरा गई। टकराव इतना भीषण था कि बाइक में तुरंत आग लग गई, और तीनों सवार आग की लपटों में घिर गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को बचाने का मौका ही नहीं मिला। मृतकों की पहचान सेवक पाचे 30 वर्ष, उनकी पत्नी रेणुका पाचे 28 वर्ष और उनके भतीजे भोजराज पाचे 28 वर्ष के रूप में हुई है। राहगीरों की सूचना पर लांजी थाना पुलिस तत्काल (Death by Fire) घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शवों का पंचनामा कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।