Author name: Ek Janta Ki Awaaz

Hot Air Balloon Accident: Hot air balloon flying in the sky like a ball of fire…8 people died in the accident…Watch the horrifying video here
Accident, Sports

Hot Air Balloon Accident : आग का गोला आसमान में उड़ रहा हॉट एयर बैलून…हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत…यहां देखें भयावह VIDEO

प्राया ग्रांडे, 25 जून। Hot Air Balloon Accident : ऊपर आसमान में आग के गोले जैसा उलकापींड… और नीचे धरती पर बिखरी लाशें…ये हादसा ब्राज़ील में कैमरे में कैद हुई है। शनिवार सुबह ब्राज़ील के दक्षिणी इलाके सांता कैटरीना राज्य का एक शहर प्राया ग्रांडे, जहां आसमान में उड़ान भर रहा एक हॉट एयर बलून अचानक आग का गोला बन गया। इस बलून में कुल 21 लोग सवार थे। लेकिन किस्मत ने ऐसी करवट ली कि 8 लोगों की उसी पल मौत हो गई।13 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया है। 8 की मौत 13 गंभीर घायल यह खबर दुखद है। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और 13 गंभीर रूप से घायल हो गए। जीवित बचे लोगों को नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। सांता कैटरीना के गवर्नर जोर्जिन्हो मेलो के अनुसार यह घटना शनिवार सुबह हुई। उन्होंने X पर एक पोस्ट में हताहतों की पुष्टि की। मेलो ने लिखा, ‘हम सभी शनिवार सुबह प्राया ग्रांडे में एक गर्म हवा के गुब्बारे से जुड़ी दुर्घटना से स्तब्ध हैं। हमारी रेस्क्यू टीम पहले से ही घटनास्थल पर है।अब तक, हमने आठ मौतों की पुष्टि की है।’ अधिकारियों ने अभी तक हॉट एयर बैलून में आग लगने के कारण की पुष्टि नहीं की है और जांच शुरू कर दी है। प्राया ग्रांडे पुलिस स्टेशन के अधिकारी टियागो लुईज लेमोस ने घटनास्थल पर संवाददाताओं को बताया, ‘पायलट, जो जीवित बचे लोगों में से एक है, उसके अनुसार, बॉस्केट के अंदर आग लग गई थी, इसलिए उसने गुब्बारे को नीचे करना शुरू कर दिया, और जब गुब्बारा जमीन के बहुत करीब पहुंच गया तो उसने लोगों को कूदने के लिए कहा। उन्होंने कूदना शुरू किया, लेकिन कुछ लोग ऐसा नहीं कर पाए। आग की लपटें बढ़ने लगीं और गुब्बारा फिर ऊपर उठने लगा। बाद में सस्पेंशन नहीं होने के कारण यह नीचे गिर गया।’ हॉट एयर बलून अचानक आग

Wing Commander Abhinandan: A big news from Pakistan...! The PAK Major who captured India's Wing Commander Abhinandan has been killed
BREAKING NEWS

Wing Commander Abhinandan : पाकिस्तान से बड़ी खबर…! भारत के विंग कमांडर अभिनंदन को पकड़ने वाला PAK मेजर मारा गया

नई दिल्ली, 25 जून। Wing Commander Abhinandan : पाकिस्तान से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां के दक्षिण वजीरिस्तान के सरगोधा में मेजर मोइज अब्बास शाह नाम का अफसर टीटीपी (तहरीक ए तालिबान-पाकिस्तान) के हमले में मारा गया है। मेजर मोइज अब्बास शाह वही ऑफिसर है जिसने 2019 में बालाकोट स्ट्राइक के दौरान भारत के एयरफोर्स अधिकारी विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पकड़ा था।  पाकिस्तान सेना के अनुसार टीटीपी के हमले में मेजर मोइज अब्बास शाह और लांस नायक जिब्रान मारा गया है। पाकिस्तान सेना का दावा है कि उन्होंने TTP के 11 सदस्यों को एनकाउंटर में मार गिराया है। पाकिस्तानी सेना के मुताबिक मेजर मोइज़ अब्बास शाह की अगुआई में पाकिस्तानी सेना दक्षिण वजीरिस्तान के सरगोधा इलाके में तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (TTP) के खिलाफ ऑपरेशन चला रही थी, जिसकी अगुआई स्पेशल सर्विस ग्रुप के अधिकारी मेजर मोइज अब्बास शाह कर रहे थे। इस दौरान पाकिस्तानी सेना और तहरीक ए तालिबान के बीच गोलीबारी में आतंकियों की गोली लगने से मेजर मोइज़ अब्बास शाह और पाकिस्तानी सेना के लांस नायक जिब्रानुल्लाह की मौत हो गई। पाकिस्तानी सेना के मुताबिक उसकी स्पेशल सर्विस ग्रुप (SSG) में मेजर की रैंक पर तैनात मोइज अब्बास शाह पाकिस्तान के चकवाल जिले का रहने वाला था और इसकी उम्र 37 साल थी। वैसे किस तरह से पाकिस्तान ने जिन आतंकियों को अपने देश में शरण दी, ट्रेनिंग दी और भारत और पाकिस्तानी शिया समुदाय के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार किया वो कुछ दिनों के बाद पाकिस्तान के लिए ही सरदर्द बन गए उसका सबसे उदाहरण तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान है। TTP का कब हुआ गठन? साल 2007 में पाकिस्तानी सेना की तरफ से लाल मस्जिद पर सैन्य कार्रवाई की गई थी, जिसके विरोध में तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (TTP) नाम का आतंकी संगठन बना। इस आतंकी संगठन का संस्थापक सदस्य कारी हुसैन महसूद, जिसने सबसे पहले TTP के आतंकियों को सुसाइड बॉम्बर बनने की ट्रेनिंग दी थी, वो साल 2007 आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद का कमांडर था और पाकिस्तान के क़ब्ज़े वाले कश्मीर में जैश के आतंकियों को फ़िदायीन हमले की ट्रेनिंग देता था। जैश ए मोहम्मद का कमांडर जैश ए मोहम्मद के बहावलपुर और बालाकोट स्थित ट्रेनिंग कैंप का कमांडर अब्दुल जब्बार साल 2007 तक इन दोनों जैश के ट्रेनिंग कैंप में आतंकियों को भारत में बम धमाके करने और आईईडी ब्लास्ट करने की ट्रेडिंग देता था। साल 2007 में अब्दुल जब्बार भी तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान से जुड़ गया। परवेज मुशर्रफ पर आतंकी हमला करने वाला मोहम्मद अदनान रशीद भी जैश ए मोहम्मद आतंकी संगठन का कमांडर था। इसकी ट्रेनिंग खुद ISI की देखरेख में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में हुई थी।

One Sided Love: Revenge for one sided love...! Threat to bomb 12 states including Narendra Modi Stadium... Email sent to take revenge from lover... Female engineer of MNC arrested
Crime, National

One Sided Love : एकतरफा प्यार का प्रतिशोध…! नरेंद्र मोदी स्टेडियम सहित 12 राज्यों में बम से उड़ाने की धमकी…प्रेमी से बदला लेने भेजा Email…बहुराष्ट्रीय कंपनी की महिला इंजीनियर गिरफ्तार

अहमदाबाद/चेन्नई, 25 जून। One Sided Love : देश के 12 राज्यों में बम धमकी वाले ई-मेल भेजने के सनसनीखेज मामले में एकतरफा प्यार और प्रतिशोध की चौंकाने वाली कहानी सामने आई है। अहमदाबाद साइबर क्राइम पुलिस ने चेन्नई की एक बहुराष्ट्रीय कंपनी ‘डेलॉयट’ में काम करने वाली वरिष्ठ कंसल्टेंट और रोबोटिक्स इंजीनियर रेने जोशिल्दा को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि जोशिल्दा ने अपने प्रेमी दिविज प्रभाकर से शादी की उम्मीदें पाली थीं, लेकिन जब दिविज ने फरवरी में किसी और से विवाह कर लिया, तो वह प्रतिशोध की भावना से भर उठी। बदनामी के इरादे से उसने दिविज के नाम से फर्जी ईमेल आईडी बनाकर देश के प्रमुख स्थलों पर बम धमाकों की धमकियां भेजीं। वीपीएन, डार्क वेब और फर्जी आईडी का इस्तेमाल पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने खुद की पहचान छिपाने (One Sided Love) के लिए तकनीकी तरीके अपनाए, जैसे वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN), डार्क वेब और कई फर्जी ईमेल आईडी। उसने नरेंद्र मोदी स्टेडियम, बीजे मेडिकल कॉलेज, जिनेवा लिबरल स्कूल और दिव्य ज्योति स्कूल सहित अहमदाबाद के कई स्थलों को निशाना बनाते हुए कई ईमेल भेजे। इसके अलावा उसने महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, बिहार, तेलंगाना, पंजाब, मध्य प्रदेश और हरियाणा में भी धार्मिक आयोजनों और VIP दौरों से ठीक पहले धमकी भरे मेल भेजे। छोटी सी गलती बनी गिरफ्तारी की वजह संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) शरद सिंघल के अनुसार, आरोपी को डिजिटल निगरानी और तकनीकी विश्लेषण के जरिए ट्रैक किया गया। एक छोटी सी चूक ने पुलिस को उसके ‘डिजिटल ट्रेल’ तक पहुंचा दिया। चेन्नई स्थित घर से जोशिल्दा को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने कबूल किया कि यह सब उसने दिविज प्रभाकर को बदनाम करने के इरादे से किया था। दहशत का माहौल, लेकिन कोई वास्तविक खतरा नहीं इन ई-मेल के बाद देशभर में अलर्ट जारी किया गया और संबंधित स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई। राहत की बात यह रही कि सभी ईमेल फर्जी निकले और कहीं कोई विस्फोट नहीं हुआ। हालांकि, आम लोगों और स्कूलों में दहशत का माहौल जरूर बन गया। महत्वपूर्ण सबूत बरामद पुलिस ने जोशिल्दा के खिलाफ महत्वपूर्ण डिजिटल और कागजी साक्ष्य बरामद किए हैं। उसके खिलाफ आईटी एक्ट, आपराधिक साजिश और राष्ट्रीय सुरक्षा को प्रभावित करने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। तकनीकी जानकार जोशिल्दा ने अपनी पहचान छिपाने की हरसंभव कोशिश की, लेकिन अहमदाबाद साइबर पुलिस की सतर्कता ने उसे पकड़ लिया। अब वह कानून के शिकंजे में है, और उस पर गंभीर धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। प्रेमी को फंसाने को फैला रही थी दशहत अहमदाबाद पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी रेनी जोशील्डा चेन्नई की रहने वाली है। वह रोबोटिक्स में प्रशिक्षित है और फिलहाल डेलॉइट में सीनियर कंसल्टेंट के पद पर कार्यरत है। उसका दिविज प्रभाकर नाम के एक व्यक्ति से एकतरफा प्रेम संबंध था, जिससे वह शादी करना चाहती थी। लेकिन दिविज प्रभाकर ने फरवरी 2025 में किसी दूसरी महिला से शादी कर ली। इसके चलते वह दिविज प्रभाकर के नाम से कई ईमेल आईडी बनाकर उसे फंसाना चाहती थी। वह धमकियां भेजने के लिए डार्क वेब का इस्तेमाल (One Sided Love) करती थी और कभी भी अपने डिजिटल ट्रेल का खुलासा नहीं करती थी। 11 राज्यों की पुलिस हमारे संपर्क में है। उसकी एक गलती ने उसे चेन्नई तक ट्रैक करने में मदद की। हमने कई डिजिटल और कागजी सबूत बरामद किए हैं। इसके साथ ही हमने एक बड़े मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है।

Mother ki Murder: Minor daughter killed her mother…! Conspiracy hatched with lover and his brother… shocking reasons came to light
Crime

Mother ki Murder : नाबालिग बेटी ने की मां की हत्या…! प्रेमी और उसके भाई के साथ रची साजिश…चौंकाने वाले कारण सामने आए

मेडचल/तेलंगाना, 25 जून। Mother ki Murder : रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक सनसनीखेज मामला मेडचल जिले के जीदीमेटला इलाके से सामने आया है। यहां एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की ने अपने प्रेमी और उसके भाई के साथ मिलकर अपनी मां अंजलि की बेरहमी से हत्या कर दी। प्रेम संबंधों पर ऐतराज बना हत्या का कारण पुलिस के अनुसार, किशोरी अपनी मां की डांट-फटकार से नाराज थी, क्योंकि मां को उसके प्रेम संबंधों की जानकारी हो गई थी। इसी बात से नाराज होकर नाबालिग ने अपने प्रेमी पगिला शिवा (19) और उसके भाई पगिला यशवंत (18) के साथ मिलकर मां की हत्या की साजिश रची। हत्या की वारदात बेहद निर्ममता से अंजाम दी गई। तीनों ने पहले अंजलि का गला घोंटा और फिर लोहे की छड़ से सिर पर वार कर उसकी जान ले ली। हत्या के इस जघन्य अपराध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। गला घोंटने के बाद लोहे की छड़ से किया हमला हत्या की योजना पहले से बनाई गई थी। तीनों आरोपियों ने पहले अंजलि का गला घोंटा, फिर उसके सिर पर लोहे की छड़ से हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात जीदीमेटला थाना क्षेत्र में हुई। इस हत्याकांड के बाद पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। प्रारंभिक जांच में यह साफ हो गया है कि हत्या पूर्व नियोजित थी। पुलिस अब तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और हत्या के पीछे की पूरी साजिश और मकसद को उजागर करने में जुटी है। पहले से रची गई थी साजिश, जांच में खुलासा प्रारंभिक जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि यह हत्या (Mother ki Murder) अचानक नहीं, बल्कि पूर्व नियोजित थी। पुलिस अब इस पूरे षड्यंत्र के पीछे की गहराई, मकसद और अन्य संभावित पहलुओं की जांच में जुटी है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। अधिकारियों का मानना है कि आने वाले दिनों में इस मामले से जुड़े और कई अहम पहलुओं से पर्दा उठ सकता है।

Suitcase Murder Case: Big update in the famous suitcase murder case...! Crime to get this house...hints on social media before murder...see Facebook post here
Crime, Raipur

Suitcase Murder Case : चर्चित सूटकेस मर्डर केस में बड़ा अपडेट…! इस घर को पाने के लिए अपराध…हत्या से पहले सोशल मीडिया पर संकेत…यहां देखें Facebook Post

रायपुर, 25 जून। Suitcase Murder Case : चर्चित सूटकेस मर्डर केस में बड़ा अपडेट सामने आया है। रायपुर पुलिस आरोपी दंपती अंकित उपाध्याय और शिवानी शर्मा को दिल्ली से गिरफ्तार कर रायपुर लेकर आ गई है। एयरपोर्ट पर दोनों मीडिया से बचते नजर आए और चेहरा छिपाते रहे। प्रॉपर्टी बना हत्या की वजह एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के अनुसार, आरोपी अंकित पेशे से वकील है और मृतक किशोर पैकरा के संपर्क में प्रॉपर्टी के लेन-देन के चलते आया था। किशोर हांडीपारा स्थित पुश्तैनी मकान में अकेले रहता था। उसकी मां और एक बहन की पहले ही मौत हो चुकी है, जबकि दूसरी बहन दुर्ग में रहती है। पुलिस को आशंका है कि अंकित ने किशोर की देखभाल के बहाने विश्वास जीता और संपत्ति हड़पने की मंशा से हत्या की योजना बनाई। हत्या से पहले सोशल मीडिया पर संकेत महिला आरोपी शिवानी, जिसने पत्रकारिता और वकालत की पढ़ाई की है, सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थी। मर्डर से पहले उसने इंस्टाग्राम पर लिखा- ‘कोई सवाल नहीं, कोई जवाब नहीं। दुनिया सिर्फ मेरी आंखों से देखो।’ जिससे पुलिस को संदेह है कि वह मानसिक रूप से पहले से इस अपराध में शामिल थी। मीडिया के कैमरे देखकर चेहरा छुपाया शिवानी ने 2020 में कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की और यहीं उसकी मुलाकात अंकित से हुई। दोनों की दोस्ती प्यार में बदली और फिर लव मैरिज की। शिवानी को सोशल मीडिया पर रील्स बनाने का शौक था। हत्या के बाद, एयरपोर्ट पर मीडिया कैमरे देख वह चेहरा छिपाने लगी, जबकि अंकित ने भी कोई जवाब नहीं दिया। पुलिस कर रही गहन पूछताछ पुलिस ने मंगलवार को दिल्ली से गिरफ्तारी के बाद रातभर दोनों से पूछताछ की। पूरे घटनाक्रम ने रायपुर सहित पूरे राज्य में सनसनी फैला दी है। रायपुर के सूटकेस मर्डर केस में हत्या की वजह प्रॉपर्टी विवाद मानी जा रही है। आरोपी पति-पत्नी की भूमिका संदिग्ध है, जिनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ कर रही है। सोशल मीडिया पर दिए गए संकेत और मृतक की पारिवारिक स्थिति ने मामले को और भी रहस्यमय बना दिया है।

Fast Track Court Decision: Heartbreaking incident...! Brutality with a 2-year-old innocent… the girl was thrown in the bushes…! Chhattisgarh's fast track court gave the verdict in 10 months... Life imprisonment till death to the stepfather
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Fast Track Court Decision : हृदयविदारक घटना…! 2 वर्षीय मासूम से दरिंदगी…बच्ची को झाड़ियों में फेंका…! छत्तीसगढ़ की फास्ट ट्रैक कोर्ट ने 10 माह में सुनाया फैसला…सौतेले पिता को मृत्यु तक आजीवन कारावास

जांजगीर-चांपा, 25 जून। Fast Track Court Decision : जिले से मानवता को झकझोर देने वाली एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां एक सौतेले पिता ने अपनी 2 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। बच्ची को दरिंदगी का शिकार बनाने के बाद आरोपी उसे झाड़ियों में बेसुध हालत में फेंक कर फरार हो गया। घटना 19 अक्टूबर 2024 की है। 8 महीने बाद कोर्ट का फैसला आया है। अपर सत्र न्यायाधीश (पाक्सो) अनिल कुमार बारा ने आरोपी को उम्रकैद की सजा सुनाई है। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। बच्ची की स्थिति देख परिजन और स्थानीय लोग स्तब्ध रह गए। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर विशेष न्यायालय (फास्ट ट्रैक कोर्ट) में प्रस्तुत किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए भारतीय न्याय संहिता 2023 की कठोर धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। सभी गवाहों के बाद आरोपी दोषी करार पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच की। साक्ष्यों के आधार पर अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने सभी गवाहों के बयान और साक्ष्यों के विश्लेषण के बाद आरोपी को दोषी करार दिया। विशेष अदालत ने संवेदनशीलता और गंभीरता से मामले की सुनवाई करते हुए मात्र 10 महीने में आरोपी को दोषी ठहराया और उसे पीड़िता के शेष जीवनकाल तक आजीवन कारावास (मृत्यु तक जेल) की सजा सुनाई। यह फैसला छत्तीसगढ़ में त्वरित (Fast Track Court Decision) और निर्णायक न्याय की मिसाल बन गया है। कोर्ट के इस सख्त निर्णय ने समाज में यह स्पष्ट संदेश दिया है कि मासूमों के खिलाफ ऐसे पाशविक अपराध करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Wine Lovers: Effects of change in liquor policy...! Liquor lovers should not face any inconvenience...Collector reached the liquor shop...Instructions to make all brands available
Chhattisgarh

Wine Lovers : शराब नीति में बदलाव के असर…! मदिरा प्रेमियों को न हो असुविधा…कलेक्टर पहुंचे शराब दुकान…सभी ब्रांड उपलब्ध कराने के निर्देश

बेमेतरा, 25 जून। Wine Lovers : शराब नीति में बदलाव का असर जिले में दिखने लगा है। राज्य सरकार द्वारा शराब की बिक्री और उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टरों को सक्रिय भूमिका में लाया गया है। इसी कड़ी में बेमेतरा के कलेक्टर रणवीर शर्मा ने मंगलवार को आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ शहर की एक प्रीमियम शराब दुकान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने दुकानों में ग्राहकों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली और निर्देश दिए कि मदिरा प्रेमियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी लोकप्रिय और प्रीमियम ब्रांड की शराब दुकान में उपलब्ध हो। बिचौलियों की छुट्टी गौरतलब है कि राज्य सरकार ने हाल ही में एफएल-10 व्यवस्था को समाप्त कर बिचौलिया सिस्टम को खत्म कर दिया है। अब शराब की आपूर्ति सीधे ब्रेवरेज कॉर्पोरेशन द्वारा की जा रही है, जिससे पारदर्शिता और उपलब्धता दोनों में सुधार हुआ है। सरकार की योजना के अनुसार, जिला मुख्यालयों में प्रीमियम शराब दुकानों (Wine Lovers) की संख्या भी बढ़ाई जा रही है ताकि उपभोक्ताओं को उनके पसंदीदा ब्रांड सरलता से उपलब्ध हो सकें। आबकारी विभाग ने सभी कलेक्टरों से नियमित निरीक्षण करने और दुकानों में बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इस पहल का उद्देश्य उपभोक्ताओं की संतुष्टि के साथ-साथ राजस्व वृद्धि को भी सुनिश्चित करना है।

Rail Fare Hike: Train passengers' pockets will be empty...! How much will the fare increase from AC-Non-AC-Mail and Express to Local... Know the details here
Business, National

Rail Fare Hike : ट्रेन यात्रियों की जेब होगी खाली…! AC-Non-AC-Mail और ExHpress से लेकर लोकल का कितना बढ़ेगा किराया…यहां जानिए डिटेल्स

नई दिल्ली, 24 जून। Rail Fare Hike : रेल यात्रियों के लिए एक अहम खबर है। 1 जुलाई 2025 से रेल किराए में बढ़ोतरी हो सकती है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, नॉन-एसी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में 1 पैसा प्रति किलोमीटर और एसी क्लास के किराए में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की संभावित बढ़ोतरी की जा सकती है। सूत्रों के अनुसार, यह फैसला रेलवे के बढ़ते परिचालन खर्चों और राजस्व बढ़ाने के उद्देश्य से लिया जा सकता है। यदि यह वृद्धि लागू होती है, तो लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को कुल किराए में कुछ रुपये से लेकर दर्जनों रुपये तक अधिक चुकाने पड़ सकते हैं। हालांकि, रेलवे की ओर से अब तक इस पर औपचारिक घोषणा (Rail Fare Hike) नहीं की गई है। उम्मीद है कि जल्द ही इस संबंध में स्पष्टता आएगी। लागत कितना बढ़ेगा? नॉन-एसी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में 1 पैसा प्रति किलोमीटर, जबकि एसी क्लास में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि होगी। क्या सभी यात्रियों पर प्रभाव होगा? नए बढ़े हुए किराए का असर मुख्य रूप से लंबी दूरी की ट्रेनों पर होगा। स्थानीय और उपनगरीय यात्रियों को इससे राहत मिलेगी, क्योंकि उनपर कोई असर नहीं पड़ेगा। 1000 किमी की यात्रा पर कितना ज्यादा देना पड़ेगा? इसका उदाहरण देते हुए : AC में 1000 किमी पर ₹20 और नॉन-एसी में ₹10 की बढ़ोतरी होगी। बढ़ोतरी क्यों की जा रही है? क्या अब आधिकारिक घोषणा हो गई है? इकोनॉमिक टाइम्स के सूत्रों के आधार पर 1 जुलाई से बदलाव होने की जानकारी दी गई है, लेकिन रेलवे बोर्ड की ओर से अब तक आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं हुई है। तत्काल टिकटों की बुकिंग में भी बदलाव इसके अलावा, रेलवे ने एक और बड़ा फैसला लिया है। 1 जुलाई, 2025 से तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार कार्ड जरूरी होगा। 10 जून, 2025 को रेलवे मंत्रालय ने सभी रेलवे जोन को एक सूचना दी है। इस सूचना में कहा गया है कि इसका मकसद ये है कि तत्काल योजना का लाभ सही लोगों तक पहुंचे। रेलवे की (Rail Fare Hik) आधिकारिक घोषणा का इंतज़ार है। तत्‍कालीन जानकारी के लिए, यात्रा से पहले रेलवे की वेबसाइट या स्टेशन से पुष्टि करना उपयुक्त रहेगा।

Special Train for Shravani fair: Special train for Shravani fair...! Confirmed berth facility will be available in 16 rounds between Gondia-Madhupur... See the list of complete information here
Raipur

Special Train for Shravani Fair : श्रावणी मेले के लिए स्पेशल ट्रेन…! गोंदिया-मधुपुर के बीच 16 फेरों में मिलेगी कंफर्म बर्थ की सुविधा…पूरी जानकारी की List यहां देखें

रायपुर, 24 जून। Special Train for Shravani Fair : सावन माह में बाबा बैद्यनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने गोंदिया-मधुपुर-गोंदिया के बीच श्रावणी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन कुल 16 फेरों में चलाई जाएगी, जिससे यात्रियों को कंफर्म बर्थ सहित सुविधाजनक यात्रा मिल सकेगी। झारखंड के देवघर स्थित बैद्यनाथ धाम में वार्षिक राजकीय श्रावणी मेला 11 जुलाई से शुरू होगा। दी गई जानकारी के आधार पर 08855/08856 गोंदिया-मधुपुर-गोंदिया श्रावणी स्पेशल ट्रेन की विवरणिका (Information Bulletin) इस प्रकार से तैयार की गई है: 08855/08856 गोंदिया- मधुपुर – गोंदिया श्रावणी स्पेशल ट्रेन सेवा विवरण कुल फेरे: 16 (8 गोंदिया से मधुपुर और 8 मधुपुर से गोंदिया)चलने की अवधि: स्टॉपेज और समय सारणी 08855 गोंदिया- मधुपुर स्पेशल ट्रेन प्रस्थान: गोंदिया से 12:30 बजेगंतव्य: मधुपुर आगमन अगले दिन 12:30 बजे स्टेशन आगमन प्रस्थान डोंगरगढ़ 13:28 13:30 राजनांदगांव 13:52 13:54 दुर्ग 14:40 14:45 रायपुर 15:30 15:35 तिल्दा नेवरा 16:08 16:10 भाटापारा 16:30 16:32 बिल्हा 17:00 17:02 बिलासपुर 17:35 17:45 अकलतरा 18:10 18:12 जांजगीर-नैला 18:26 18:27 चांपा 18:37 18:39 बाराद्वार 18:52 18:54 सक्ति 19:06 19:08 खरसिया 19:21 19:23 रायगढ़ 19:53 19:55 बेलपहाड़ 20:35 20:37 ब्रजराजनगर 20:50 20:52 झारसुगुड़ा 21:25 21:27 राउरकेला 22:50 22:58 चक्रधरपुर 00:25 00:30 टाटानगर 01:30 01:35 खड़गपुर 04:00 04:05 आन्दुल 05:50 05:55 डानकुनि 07:17 07:22 बर्द्धमान 08:12 08:14 दुर्गापुर 09:09 09:11 आसनसोल 09:50 10:00 चित्तरंजन 10:23 10:25 मधुपुर — 12:30 08856 मधुपुर- गोंदिया स्पेशल ट्रेन प्रस्थान: मधुपुर से 14:30 बजेगंतव्य: गोंदिया आगमन अगले दिन 17:00 बजे स्टेशन आगमन प्रस्थान चित्तरंजन 15:08 15:10 आसनसोल 15:50 16:00 दुर्गापुर 16:30 16:32 बर्द्धमान 17:41 17:43 डानकुनि 18:40 18:45 आन्दुल 20:05 20:10 खड़गपुर 21:50 22:00 टाटानगर 00:35 00:40 चक्रधरपुर 01:35 01:40 राउरकेला 03:00 03:08 झारसुगुड़ा 05:40 05:45 ब्रजराजनगर 05:56 05:58 बेलपहाड़ 06:08 06:10 रायगढ़ 07:00 07:02 खरसिया 07:53 07:55 सक्ति 08:10 08:12 बाराद्वार 08:25 08:27 चांपा 08:45 08:47 नैला 09:12 09:17 अकलतरा 09:45 09:47 बिलासपुर 10:35 10:45 बिल्हा 11:07 11:09 भाटापारा 11:35 11:37 तिल्दा-नेवरा 12:00 12:02 रायपुर 12:55 13:00 दुर्ग 13:55 14:00 राजनांदगांव 14:25 14:27 डोंगरगढ़ 15:00 15:02 गोंदिया — 17:00 कोच संरचना (Coach Composition) कुल कोचों की संख्या: 18

Well of Death: Big Breaking...! Gas of death came out of the well...! 6 villagers who went to save the calf died of suffocation... Watch the video here
Accident, National

Well of Death : बिग ब्रेकिंग…! कुएं से निकली मौत की गैस…! बछड़ा बचाने उतरे 6 ग्रामीणों की दम घुटने से मौत…यहां देखें VIDEO

गुना, 24 जून। Well of Death : जिले के धरनावदा गांव में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में 6 ग्रामीणों की मौत हो गई। ये सभी एक कुएं में गिरे बछड़े को बचाने के लिए नीचे उतरे थे, लेकिन अंदर जहरीली गैस के रिसाव के कारण दम घुटने से जान गंवा बैठे। घटना का क्रम घटना तब हुई जब गांव का एक बछड़ा कुएं में गिर गया। उसे बचाने पहले एक ग्रामीण कुएं में उतरा, लेकिन जब वह बाहर नहीं आया तो बाकी पांच लोग भी एक-एक कर भीतर गए। जैसे ही वे नीचे पहुंचे, जहरीली गैस की चपेट में आ गए और सभी की मौके पर ही मौत हो गई। शवों को निकाला गया, गांव में मातम स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी शवों को कुएं से बाहर निकाला गया, साथ ही बछड़े का शव भी बरामद हुआ है। घटना के बाद गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस जांच जारी पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और गैस रिसाव की सटीक वजह की जांच की जा रही है। आशंका है कि कुएं के अंदर हाइड्रोजन सल्फाइड जैसी जहरीली गैस जमा थी, जो बिना वेंटिलेशन के अचानक सक्रिय हो गई। एक बेजुबान जान बचाने की कोशिश में छह परिवारों ने अपनों को खो दिया। यह हादसा न सिर्फ इंसानी जज्बे का उदाहरण है, बल्कि गांवों में मौजूद पुराने और गहरे कुओं में छिपे खतरों की ओर भी इशारा करता है। प्रशासन अब इस दिशा में सतर्कता बढ़ाने पर विचार कर रहा है। शवों को निकाला गया गांव में मातम बछड़ा बचाने उतरे