Ayodhya Shri Ram Temple: There are such people too...! Donated ₹1 crore to 'Ram Mandir'...'First donor' got invitationAyodhya Shri Ram Temple
Spread the love

अयोध्या, 26 दिसंबर। Ayodhya Shri Ram Temple : एक और जहां इस 21वीं सदी में जमीन के एक टुकड़े के लिए रिश्तेदार एक-दूसरे के दुश्मन बन जाते हैं, तो वहीं एक शख्स ऐसा भी है जो 1-2 नहीं बल्कि 16 बीघा जमीन बेचकर 1 करोड़ रुपये दान करने में एक पल भी नहीं सोचता। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के रहने वाले सियाराम ने श्रीराम मंदिर के लिए अदालत से निर्णय आने से पहले ही 1 करोड़ रुपए का दान दे दिया था। उन्हें अब मंदिर निर्माण के लिए पहले दानदाता के रूप में जाना गया है।

अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु 16 बीघा जमीन बेचकर 1 करोड़ रुपये दान करने वाले जिले के पहले दानदाता को प्राण-प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है। हालांकि अभी तक उनके पास आमंत्रण पत्र नही पहुंचा है, लेकिन अयोध्या मंदिर से फोन आने के बाद से ही परिवार खुश है।

16 बीघा जमीन बेचकर 1 करोड़ रुपए का दान

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के रहने वाले सियाराम ने श्रीराम मंदिर के लिए अदालत से निर्णय आने से पहले ही अपनी 16 विस्वा जमीन बेचकर 1 करोड़ रुपए का दान दे दिया था। शायद वह जिले और प्रदेश के पहले व्यक्ति थे जो सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के पूर्व ही दान कर चुके थे और उन्हें अब मंदिर निर्माण के लिए पहले दानदाता के रूप में जाना गया है। 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता

बता दें की शहर के सियाराम कॉलोनी के रहने वाले सियाराम उमरवैष्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समर्पित कार्यकर्ता हैं। उन्होंने अक्टूबर 2018 में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़ का दान दिया था। उन्होंने यह धनराशि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के काशी प्रांत को दी थी। उनके रिकॉर्ड के अनुसार वह पहले दानदाता हैं।

सियाराम ने यह संकल्प लिया था कि वह श्रीराम मंदिर निर्माण (Ayodhya Shri Ram Temple) के लिए 1 करोड़ रुपये का दान देंगे। इसके लिए धन जुटाने को उन्होंने अपनी 16 विश्वा जमीन बेचने के बाद जब पैसे पूरे नहीं हुए तो उन्होंने अपने बहु बेटी और रिस्तेदारो से भी करीब 15 लाख रुपये उधार लिए। इस तरह से उन्होंने 1 करोड़ रुपये एकत्रित करके 20 नवंबर, 2018 को राम मंदिर निर्माण के लिए दान किया था।

You missed