Baap Became Kasai : बाप बना कसाई…! नीट में बेटी के आए कम अंक तो पिता ने पीट-पीटकर कर दी हत्या…

Spread the love

सांगली, 24 जून। Baap Became Kasai : महाराष्ट्र के सांगली जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक स्कूल शिक्षक ने कम नंबर लाने पर अपनी 16 वर्षीय बेटी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना शनिवार रात आटपाडी तहसील के नेलकरंजी गांव में हुई। अधिकारी ने बताया कि आरोपी धोंडीराम भोसले (45) अपनी बेटी साधना से नाराज था। उसकी बेटी बारहवीं कक्षा की छात्रा थी। एक परीक्षा में कम नंबर आने को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई थी|

अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने आटा पीसने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली पत्थर की चक्की का लकड़ी का हैंडल (Baap Became Kasai)उठाया और अपनी पत्नी और बेटे की मौजूदगी में उससे अपनी बेटी को पीटना शुरू कर दिया।

मां की शिकायत के आधार पर आरोपी पिता को किया गया गिरफ्तार

आटपाडी पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक विनय बहिर ने कहा, “गंभीर रूप से घायल साधना को सांगली के अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उसकी मौत की वजह “बहुत सी चोटें लगना” बताया गया (Baap Became Kasai)है।” उन्होंने बताया कि लड़की की मां की शिकायत के आधार पर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।