Banda News: Called boyfriend to his room, when he reached there he found him hanging... then body thrown in forest 300 km away!Banda News
Spread the love

Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda News) में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक छात्रा का शव उसका प्रेमी अपनी गाड़ी में रखकर 300 किलोमीटर तक घूमता रहा. इसके बाद झांसी उरई हाइवे पर जंगलों में शव फेंककर फरार हो गया. पुलिस ने शव बरामद कर जब मामले की जांच शुरू की तो ये पूरी कहानी सामने आ गई.

लड़की प्रयागराज में रहकर तैयारी कर रही थी, उसका लव अफेयर कानपुर के रहने वाले शिखर शुक्ला से चल रहा था, लड़की ने मिलने के लिए प्रयागराज बुलाया, न आने पर उसने खौफनाक कदम उठा लिया.

लड़के ने जब प्रयागराज पहुँच कमरे में शव फंदे से लटकता देखा तो उसके भी होश उड़ गए, आरोपी लड़के ने खुद को बचाने के लिए अपनी lover की लाश को गाड़ी में डाला और उरई झांसी हाइवे पर फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

दरअसल, बांदा की रहने वाली लड़की प्रयागराज में रहकर तैयारी कर रही थी. लड़की के पिता ने बताया कि बेटी पिछले माह बांदा से प्रयागराज गई थी. 25 अक्टूबर को जब कॉल किया तो फोन नहीं रिसीव हुआ.

प्रयागराज में जब पता किया तो कुछ जानकारी नहीं मिली. इसके बाद खोजबीन की, फिर भी कोई खबर नहीं मिली तो 10 नवंबर को पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने FIR दर्ज कर खोजबीन की, कॉल डिटेल निकाली.

पुलिस के मुताबिक, आसपास के जिलों में खोजबीन कराई गई तो झांसी उरई हाइवे पर मिली लाश से मृतक लड़की की पहचान हुई. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया तो मौत का कारण हैंगिंग आया. इसके बाद जांच आगे बढ़ी तो कानपुर के रहने वाले शिखर शुक्ला नाम के युवक के बारे में पता चला. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सामने आया कि लड़की का शिखर के साथ अफेयर था. बीते 21 अक्टूबर को लड़की ने युवक को मिलने के लिए कानपुर से प्रयागराज बुलाया और फोन पर शादी का दबाव बनाया.

इसके बाद युवक प्रयागराज पहुंचा तो देखा कि लड़की का शव फंदे से लटका मिला. उसने अपने बचाव के लिए शव को अपनी गाड़ी में डाला और प्रयागराज से 300 किलोमीटर दूर झांसी उरई हाइवे पर ले जाकर जंगलों में फेंक दिया. इसके बाद जब शव पुलिस को मिला तो पोस्टमार्टम करवाकर जांच पड़ताल के आधार पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया.