Banshidhar Tobacco Group: 5 diamond watches worth Rs 2.5 crore each found in the house of a tobacco businessman...Crores of rupees cash and jewelery seizedBanshidhar Tobacco Group
Spread the love

कानपुर, 02 मार्च। Banshidhar Tobacco Group : बंशीधर तंबाकू ग्रुप पर आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई तीसरे दिन भी जारी है। दिल्ली आवास पर आयकर विभाग की टीम तीसरे दिन भी कंपनी के मालिक केके मिश्रा से पूछताछ कर रही है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि, अपनी खराब सेहत का हवाला देकर मिश्रा अधिकारियों के सवाल के जवाब से बचने की कोशिश कर रहे हैं।

हालांकि, दूसरे दिन की छापेमारी में आयकर विभाग के अधिकारियों को बंशीधर तंबाकू ग्रुप के प्रमुख के के मिश्रा के ठिकानों से करोड़ों रुपए की लग्जरी घड़ियां मिली। जिसमें करीब 2.5 करोड़ रुपए की डायमंड स्टेडिड घड़ी भी शामिल है। कुल पांच घड़ियां इनकम टैक्स को मिली है, जिसकी वैल्यूएशन के लिए वैल्यूअर को बुलाया गया है। रिपोर्ट कुछ दिनों बाद आएगी। ऐसी कुल पांच घड़ियां आयकर विभाग को मिली है जिनकी कीमत करोड़ों में है।
कहां से आई महंगी गाड़ियां

इनकम टैक्स के अधिकारी ने कंपनी के मालिक से पूछताछ में यह भी सवाल किया कि अगर कंपनी का टर्नओवर 20-25 करोड़ ही है तो फिर 60-70 करोड़ रुपए के ऊपर की गाड़ियां उसके घर में क्या कर रही हैं।

बड़े पान मसाला ग्रुप पर कार्रवाई की तैयारी

बंशीधर टोबैको लिमिटेड कंपनी ने बिना किसी दस्तावेज के बड़े पान मसाला ग्रुप को माल बेचा। यानी बिना किसी कागजी प्रक्रिया को पूरा किए पान मसाला ग्रुप ने इस कंपनी से माल लिया। इसके आधार पर आयकर विभाग उन बड़े पान मसाला ग्रुप पर एक्शन की तैयारी में है जो इस कंपनी से माल खरीद रहा था।

करोड़ों रुपए कैश और ज्वेलरी जप्त

फिलहाल अभी तक की कार्रवाई में आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा 4:30 करोड रुपए कैश और ढाई से 3 करोड रुपए के आभूषण जप्त किए जा चुके हैं। साथ ही महंगी गाड़ियों की खरीद के पीछे क्या कोई पैसा कमाया गया इसकी भी जांच चल रही है। इसके साथ ही कारोबारी (Banshidhar Tobacco Group) के गुजरात वाले घर पर, गुजरात के उंझा में जो फैक्ट्री है वहां पर, गुंटूर में जिस कंपनी से बंशीधर कंपनी माल खरीदती है उसे लोकेशन पर भी लगातार आयकर विभाग की टीमों द्वारा छापे मारी जा रही है।