पश्चिम बंगाल, 11 जुलाई। Bengal Panchayat Election Results : पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई।शुरुआती रुझानों में टीएमसी आगे चल रही है। पंचायत चुनाव के लिए बंगाल में 8 जुलाई को मतदान हुआ था, लेकिन पंचायत चुनाव में हुई हिंसा के चलते चुनाव आयोग ने 10 जुलाई को 697 बूथों पर फिर से मतदान कराने का फैसला किया था।
बंगाल में अब तक हिंसा में 39 लोगों की मौत हो चुकी है। सोमवार रात को कूचबिहार के दिनहाटा में वोटिंग सेंटर के बाहर टीएमसी और बीजेपी समर्थकों में भिड़ंत हो गई। उधर, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। उन्होंने पंचायत चुनाव (Bengal Panchayat Election Results) के दौरान पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा के बारे में जानकारी दी।