Sakshi Murder Case: Another witness-like murder... The killer kept stabbing the girl with a knife till her last breath.Sakshi Murder Case
Spread the love

गुरुग्राम, 11 जुलाई। Sakshi Murder Case : पत्थर दिल दिल्ली में बीत कुछ समय पहले जिस तरह से साक्षी को मौत के घाट उतार दिया गया, वैसे ही एक तस्वीर अब दिल्ली से ही सटे गुरुग्राम से सामने आई है। साइबर सिटी गुरुग्राम में दिल्ली के साक्षी हत्याकांड जैसा मामला सामने आया है। यहां एक 19 साल की युवती की दिनदहाड़े चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। यह घटना मोलाहेड़ा इलाके की है, जहां सुबह करीब साढ़े 11 बजे इस वारदात को अंजाम दिया गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।

बना रहा था शादी का दबाव

जानकारी के मुताबिक, जिस युवक ने इस वारदात को अंजाम दिया है, वह युवती का प्रेमी था और उस पर शादी का दबाव बना रहा था। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इस वारदात के बाद गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी राजकुमार को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है।

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि शख्स पहले उस युवती के पास जाकर खड़ा होता है और फिर उसके साथ बहस शुरू करता है। उस समय युवती के पास एक महिला और खड़ी होती है, जो दोनों के विवाद में बीच-बचाव करने की कोशिश करती हुई दिखाई दे रही है। इसी बीच राजकुमार युवती पर चाकू से हमला करना शुरू कर देता है। 

आरोपी-युवती दोनों बदायूं के

हत्यारा युवती को तब तक चाकू से गोदता है, जबतक कि वो बेहोश होकर गिर नहीं गई। इसके बाद जो महिला मौके पर रहती है वो आरोपी को वहां से हटाकर ले जाती है। इस बीच वहां खड़े लोग भी एक्टिव मोड में रहते हैं।

एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने इस मामले में बताया, “आज सुबह 19 साल की युवती पर चाकू से हमला किया गया है, जिसमें उसकी मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से मोबाइल और चाकू भी बरामद किया गया है। मृतका और आरोपी दोनों ही यूपी के बदायूं के रहने वाले हैं।”

दोनों के बीच हुई थी सगाई

पुलिस ने बताया कि कुछ महीने पहले ही दोनों के बीच सगाई हुई थी। पारिवारिक (Sakshi Murder Case) कारणों की वजह से सगाई टूट गई थी और शादी नहीं हो पाई थी। इसी की वजह से आपसी रंजिश में युवक ने इस वारदात को अंजाम दिया है। अभी केस दर्ज किया गया है। इसकी जांच के बाद ही कुछ पता चलेगी। लड़की और लड़का दोनों हिंदू हैं, इसको लेकर किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देना है।