Big accident breaking: Bus fell into 80 feet ditch…20 killedBig accident breaking
Spread the love

दिल्ली, 06 जुलाई। Big accident breaking : दक्षिणी मेक्सिको में यात्री बस सड़क से फिसलकर 80 फीट गहरी खाई में गिरने से 27 यात्रियों की मौत हो गई. वहीं 20 लोग घायल हुए हैं. यह हादसा बुधवार को दक्षिणी राज्य ओक्साका के मिक्सटेका में हुआ. बस मैक्सिको सिटी से ओक्साका के योसनडुआ जा रही थी. गृह मंत्री जेसस रोमेरो ने बताया कि दुर्घटना में 27 लोगों की मौत हो गई, जिसमें डेढ़ साल का बच्चा भी शामिल है.

उन्होंने बताया कि हादसे में करीब 20 अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है. रोमेरो ने बताया कि आशंका है कि चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन खाई में जा गिरा. मृतकों में 13 पुरुष, 13 महिलाएं और एक साल का बच्चा शामिल है. मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. जहां ये हादसा हुआ वह शहर पहाड़ी इलाके में बसा है. घुमावदार सड़कें हैं और गहरी खाई है.

क्रेन की मदद से बस को निकाला

सिविल प्रोटेक्शन की रेस्क्यू टीम ने घायलों को नजदीक के गांव में शिफ्ट किया. यहां से घायलों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया. सिविल प्रोटेक्शन एजेंसी के मुताबिक, जब घायलों को अस्पताल लाया गया तो 6 लोग गंभीर रूप से घायल थे और बेहोश थे. बस को खाई से निकालने के लिए क्रेन की मदद ली गई.

You missed