Big Booty Breaking: Big incident in Bilaspur's business Bihar… Thieves took away 5 lakhs by breaking the glass of the carBig Booty Breaking
Spread the love

बिलासपुर, 08 जुलाई। Big Booty Breaking : बिलासपुर में 5 लाख की उठाईगिरी हुई है। दिनदहाड़े हुई उठाईगिरी से इलाके के लोग सकते हैं। घटना बिलासपुर के व्यापार बिहार की बतायी जा रही है। घटना के बाद तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक ट्रांसपोर्टर खरीदी के लिए अपनी कार से आया था, इसी दौरान वो व्यापार विहार में अपनी कार खड़ी कर खरीदी कर रहा था, तभी कार का कांच तोड़कर 5 लाख रुपये की उठाईगिरी हो गयी। ट्रांसपोर्टर का नाम चंद्रप्रकाश है, जो ट्रांसपोर्टर है और कवर्धा का रहने वाला है।

जानकारी के मुताबिक बच्चों के लिए कॉपी किताब खरीदने के लिए चंद्रप्रकाश चन्द्रवंशी आया हुआ था, इसी दौरान ये वारदात हो गयी। पुलिस अपराधियों की तलाश कल रही है। तारबाहर पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच में जुट गयी है।