रायपुर, 22 अक्टूबर। Big Breaking : रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। आकाश शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है। उनका मुकाबला बीजेपी के सुनील सोनी से होगा। आकाश शर्मा यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष हैं।
दिन भर आकाश शर्मा को सोशल मीडिया पर मिली बधाई
सोमवार को एक ओर जहां आकाश के घर में बड़ी संख्या में समर्थक सुबह से ही नाम के ऐलान का इंतजार कर रहे थे। वहीं, दूसरी ओर सोशल मीडिया पर भी उनके लिए बधाई पोस्ट नजर आने लगे। सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें नाम घोषित होने से पहले ही बधाई दे दी थी।