Big Murder: Gruesome murder...! 'Mother' was stabbed 70 times with a knife...continued to be tattooed even after her death...the reason is not shocking but is thought provoking...know hereBig Murder
Spread the love

नई दिल्ली, 09अप्रैल। Big Murder : अमेरिका के फ्लोरिडा में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां कलयुगी बेटे ने अपनी मां की चाकू से 70 बार गोदकर निर्मम हत्या कर दी। मां की हत्या करने के बाद उसने खुद पुलिस को फोन किया और हत्या की जानकारी दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उसने सरेंडर कर दिया।

पुलिस आरोपी का कबूलनामा सुनकर तब चौंक गई, जब उसने हत्या के पीछे की वजह का खुलासा किया। पुलिस का कहना है कि बेटा कॉलेज का होनहार छात्र है और अपनी मां के साथ उसका कोई पुराना विवाद भी नहीं है। पुलिस ने कहा, फ्लोरिडा में 21 वर्षीय युवक ने कथित तौर पर अपनी मां पर चाकू से 70 से अधिक बार वार किया। वह मां की मौत हो जाने के बाद भी चाकू गोदता रहा। उसने तेज धारदार चाकू से मां के शरीर को क्षत-विक्षत कर दिया। आरोपी की पहचान इमैनुएल ‘मैनी’ एस्पिनोजा के रूप में हुई, जो फ्लोरिडा विश्वविद्यालय में पढ़ता था।

पुलिस की बताई कहानी के अनुसार, एस्पिनोज़ा जब घर पहुंचा तो उसकी मां किसी रिश्तेदार से फोन पर बात कर रही थी। जब महिला ने दरवाजा खोला तो जींस और काले रंग की शर्ट पहने एस्पिनोज़ा ने चाकू को पीठ पर छिपाए रखा था। जैसे ही उसकी मां कुछ बोलती, एस्पिनोज़ा ने चाकू से ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए।

शेरिफ जुड ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा, “उसने सामने का दरवाजा खटखटाया और जब मां ने सामने का दरवाज़ा खोला, तो उसने उसे चाकू मारना शुरू कर दिया। वह उससे दूर भागी, लेकिन उसने उस पर तब तक वार किया जब तक वह गिर कर मर नहीं गई।

हत्या की वजह

हत्या के बाद एस्पिनोज़ा ने 911 पर कॉल किया और अपराध कबूल कर लिया। अपनी मां से बेहद प्यार का दावा करते हुए उसने आरोप लगाया कि उसकी मां बचपन से उसे परेशान करती थी, इससे त्रस्त होकर उसने ऐसा कदम उठाया। पुलिस ने कहा कि महिला प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका रही है, उसका अपने बेटे के साथ किसी विवाद का कोई इतिहास नहीं रहा है।

होनहार छात्र रहा आरोपी

पुलिस ने प्राथमिक जांच में बताया कि आरोपी बेटे का मानसिक बीमारी (Big Murder) या नशे में रहने का कोई इतिहास नहीं है। वह स्कूल में होनहार छात्र रहा है। ऐसे में पुलिस मामले को संदेह मानकर चल रही है। फिलहाल आरोपी पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है और जांच जारी है।