Chemistry of PM Modi and CM Yogi...! Respect towards each other is exemplary... see one such scene VIDEOPM Modi
Spread the love

हरदोई, 09 अप्रैल। PM Modi और CM Yogi के बीच की केमिस्ट्री से पूरा देश वाकिफ है। एक-दूसरे के प्रति सम्मान और विनम्रता का भाव इस केमिस्ट्री को लोगों के लिए अनुकरणीय बनाता है। मंगलवार को पीलीभीत में जनसभा के दौरान भी एक ऐसा ही वाकया सामने आया जब दोनों की यह केमिस्ट्री मीडिया के कैमरों में कैद हो गई।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे योगी को रैली में भाषण देने के लिए पुकारा जाता है तो वह अपनी कुर्सी से उठ खड़े होते हैं। वह पीएम मोदी की कुर्सी के पीछे से डायस की तरफ बढ़ते नजर आते हैं। इसी बीच मोदी योगी का हाथ पकड़कर इशारा करते हैं कि पीछे से नहीं आगे से ही चले जाइए। इस पर योगी तेजी के साथ आगे से ही डायस की तरफ बढ़ जाते हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो शेयर कर यूजर्स मोदी और योगी की कैमिस्‍ट्री पर चर्चा कर रहे हैं।

अपने भाषण (PM Modi) के दौरान सीएम योगी ने कहा कि, पहले वोट गलत हाथों में जाता था तो किसानों को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाली सरकारें आती थीं। क्‍या कोई सोचता था कि अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण हो पाएगा, लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में यह संभव हो पाया है।

दस वर्ष में हमने बदलते भारत में हमने देखा है। यह आपके एक वोट की कीमत ने किया है। आपका वोट गलत हाथों में जाता था तो भ्रष्टाचार में संलिप्त, सुरक्षा- नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली, आतंकियों को बिरयानी खिलाने वाली, देश में उपद्रव करवाने वाली और अन्नदाता किसानों को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाली सरकारें आती थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *