BIG Road Accident : सक्ती से बड़ी खबर…! अनियंत्रित कार बाउंड्रीवाल से टकराई…उपसरपंच और पटवारी पति की मौके पर मौत VIDEO

Spread the love

सक्ती, 01 जनवरी। BIG Road Accident : छत्तीसगढ़ के सक्ती में आज सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में उप सरपंच और पार्षद पति की मौत हो गई। वहीं, चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है, सभी नये साल पर पिकनिक मनाने के लिए गए थे, लौटते समय उनकी कार टकरा गई।

जानकारी के मुताबिक, घटना बाराद्वार थाना क्षेत्र की है। लवसरा गांव के उपसरपंच चतुरमन सह, पटवारी पति रवि कंवर सहित छह लोग पिकनिक मनाने के लिए बाराद्वार गए थे। आज सुबह लवसरा लौटते वक्त धनेलीभाठा के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर घर की बाउंड्रीवाल से टकरा गई।

इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। घटना में उपसरपंच और पटवारी पति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, सुरेंद्र बरेठ, हीरेन्द्र साहू, ईश्वर साहू और राजेंद्र सिदार गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती (BIG Road Accident) कराया गया है।