Spread the love

खजुराहो, 14 जुलाई। Bijli Vibhag ki Kartut : खजुराहो में विद्युत कंपनी ने साइकिल का पंचर बनाने वाले दुकानदार को 1 लाख 22 हजार से अधिक का बिजली बिल थमा दिया है। जिससे उसका परिवार सदमे में हैं।

दुकान में लगे एक पंखा दो बल्ब

खजुराहो डिवीजन अंतर्गत आने वाले बमीठा केंद्र के इमलहा गांव में साइकिल पंचर की दुकान चलाने वाले संतोष साहू को बुधवार को बिजली कंपनी ने 1 लाख 22 हजार 383 रुपए का बिजली का बिल थमा दिया है। जब कि संतोष की दुकान में एक पंखा और दो बल्ब लगे हैं। दुकानदार और बिल की राशि सुनने वाले लोगों के होश उड़ गए।

पिछले महीने था दो हजार का बिल

मीडिया को जानकारी देते हुए संतोष ने बताया कि मेरा पिछला बिल 2000 रुपए करीब आया था जो मैंने यहां वहां से कर्ज लेकर के जमा कर दिया था। लेकिन जून माह का बिल 1 लाख 22 हजार 383 रुपया आ गया। बिल देखकर मुझे अटैक सा आने लगा था और इसके बाद मैंने अपने घर वालों को जानकारी दी। इसके बाद मैंने बिजली कंपनी में जाकर शिकायत की जिस पर वह बोले की ठीक हो जाएगा।

वहीं, कनिष्ठ अभियंता बमीठा बीके तिवारी से जब इस संबंध में बात की, तो उनका कहना था कि आपके द्वारा हमें सूचना मिली है। मैं मामले को विशेष रूप से संज्ञान (Bijli Vibhag ki Kartut) में लेकर सुधार कराता हूं।