BJP BIG BREAKING: Big blow to BJP at the last moment of elections… A close friend of BJP's richest veteran leader caught the hand of 'Hath'…VIDEOBJP BIG BREAKING
Spread the love

भोपाल, 11 जुलाई। BJP BIG BREAKING : चुनाव के ऐन मौके पर भाजपा को एक और बड़ा झटका लगा। BJP नेता संजय पाठक के करीबी माने जाने वाले संदीप बाजपेई आज विधिवत कांग्रेस में शामिल हो गए। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने उन्हें स्वस्ति वाचन के साथ सदस्यता दिलाई। कमलनाथ ने कहा बीजेपी के पास सिर्फ पैसा, पुलिस और प्रशासन ही बचा है।

इसी के साथ कटनी जिले के जनपद सदस्य भी कांग्रेस में शामिल हुए। इसी के साथ कटनी से बड़ी संख्या में समर्थक भी पहुंचे जिन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ली। संदीप वाजपेयी ने कहा में कांग्रेस की रीति नीति और कमलनाथ से प्रभावित हो कर कांग्रेस में शामिल हुआ हूं। रही बात बीजेपी छोड़ कर कांग्रेस में शामिल होने की तो मैंने पहले से कोई प्लान नहीं बनाया था। बस बिजली तो अचानक गिरती है, वहीं हुआ।

You missed