BJP BIG BREAKING: BJP leader abducted at gunpoint... Sensation in the area...BJP BIG BREAKING
Spread the love

रायपुर, 14 जुलाई। BJP BIG BREAKING : भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मनीष साहू की किडनैपिंग की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई।आरोप है कि बदमाशों ने बंदूक की नोक पर किडनैपिंग की। उसे एक फार्म हाउस में ले गए और जमकर पिटाई की। बंदूक के पिछले हिस्से से भी मारा। शिकायत के बाद पुलिस ने अपहरण और मारपीट करने वाले बदमाश हर्षवर्धन को गिरफ्तार कर लिया है।

थाने में हुआ हाईप्रोफाइल ड्रामा

मामला रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र का है। मामला पुलिस तक पहुंचते ही थाने में हाईप्रोफाइल ड्रामा हुआ। मामले का आरोपी हर्षवर्धन शहर की सामाजिक कार्यकर्ता ममता शर्मा का बेटा है। इससे पहले भी वह आपराधिक मामलों में गिरफ्तार हो चुका है। टिकरापारा पुलिस के मुताबिक 12 जुलाई की रात बदमाशों ने मनीष साहू को कार में बैठाकर अपहरण कर लिया था। 13 जुलाई की सुबह 7 बजे तक उसे बंधक बनाए रखा। सुबह जान बचाने के लिए मनीष ने हर्षवर्धन से कहा कि चलो पचपेड़ी नाका चलते हैं, पैसे वहीं दे दूंगा।

हर्षवर्धन ने मनीष को अपनी कार में बैठाया और पचपेड़ी नाका से भांठागांव तक तीन बार घुमाया। पचपेड़ी नाका ओवरब्रिज के नीचे मौका देखकर मनीष ने कार का गेट खोलकर छलांग लगा दी। बाद में शिकायत मिलने पर हर्षवर्धन को पकड़ लिया गया है। मनीष ने बताया कि उस पर बंदूक से भी पीछे से वार किया गया। सुबह छह बजे तक उसे अगवा कर रखा गया। बार-बार उसे पीटते रहे और पांच लाख रुपये की मांग करते रहे। आरोपी हर्षवर्धन और मनीष के बीच पुरानी जान-पहचान थी, मनीष ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि 13 जुलाई की दोपहर 12:30 बजे हर्षवर्धन ने उसे चाय पीने के बहाने बुलाया, फिर घटना को अंजाम दिया।

जेल में हुई दोस्ती

बीजेपी नेता मनीष ने कहा, राजनीतिक विरोध प्रदर्शन के दौरान वह कुछ दिनों के लिए जेल में थे, यहीं उनकी मुलाकात हर्ष वर्धन से हुई थी। यहां जान-पहचान होने के कारण उनकी कभी-कभी हर्षवर्धन से मुलाकात हो जाती थी। मनीष ने कहा कि उनकी योजना मेरा अपहरण कर पैसे ऐंठने की थी।

फिलहाल इस पूरे प्रकरण (BJP BIG BREAKING) की जांच चल रही है। अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो सका है कि बीजेपी नेता का अपहरण क्यों किया गया और 5 लाख की मांग क्यों की गई। फिलहाल पुलिस जल्द ही इस मामले में खुलासा कर सकती है।