डेस्क रिपोर्ट, 14 जुलाई। Unique Family : दुनिया का सबसे अनोखा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप हैरान हुए बिना नहीं रह पाएंगे। जी हां, हम बात कर रहे हैं एक ऐसे परिवार की जिसमें 9 सदस्य हैं और सभी एक ही दिन अपना जन्मदिन मनाते हैं। इस परिवार का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज किया गया है।
ऐसा नहीं है कि इस परिवार के सदस्यों का जन्मदिन अलग-अलग डेट पर हुआ है और सभी एक निश्चित दिन पर इकट्ठा होकर जश्न मनाते हैं, यह एक संयोग है कि परिवार के 9 सदस्यों का जन्म एक ही तारीख को हुआ है। ये बिल्कुल सच है और विश्व में यह सबसे अनोखा मामला है, इसलिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज किया गया है।
एक परिवार के 9 लोगों का बर्थ डे 1 अगस्त को
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, पाकिस्तान के लरकाना में रहने वाले एक परिवार के 9 सदस्यों के बीच एक चीज कॉमन है और वह ये कि इन सभी लोगों का जन्म एक ही तारीख को हुई थी। इन सबका बर्थडे 1 अगस्त को पड़ता है और सभी लोग अपना जन्मदिन एक ही दिन सेलिब्रेट करते हैं। इस परिवार में आमिर अली, उनकी पत्नी खुदेजा और उनके सात बच्चे शामिल हैं। इन सात बच्चों में ससुई-सपना जुड़वां बेटियां हैं। वहीं, आमिर-अंबर और अम्मार-अहमर जुड़वां बेटे हैं। इसके अलावा उनकी एक और बेटी भी है जिसका नाम सिंधु है। इन सभी लोगों का बर्थ डे 1 अगस्त को पड़ता है। परिवार में शामिल सभी बच्चों की उम्र 19 से 30 के बीच है। हांलाकि इन सभी का जन्म अलग-अलग साल में हुआ है लेकिन महीना और तारीख सेम है।
कपल की शादी की सालगिरह की तारीख भी 1 अगस्त
यह एक ऐसा रिकॉर्ड है जो किसी भी परिवार में ऐसा देखने को नहीं मिला। किसी भी परिवार में इतने सारे सदस्यों का बर्थ डे एक ही दिन हो ऐसा देखने को कभी नहीं मिला। पहले यह रिकॉर्ड USA के कमिंस परिवार के नाम था। जिनके 5 बच्चों का जन्म 1952 से लेकर 1966 के बीच 20 फरवरी को हुआ था। इससे हटकर इस परिवार में एक और भी दिलचस्प चीज देखने को मिली। आमिर और खुदेजा की शादी की सालगिरह भी 1 अगस्त को ही पड़ता है।
1991 में उन्होंने 1 अगस्त को ही शादी की थी। उनकी सबसे बड़ी बेटी सिंधु का जन्म 1 अगस्त 1992 को हुआ था। बड़ी बेटी के जन्म के बाद कपल बहुत ही खुश और आश्चर्यचकित था। उसके बाद इस कपल के सभी बच्चों का जन्म 1 अगस्त को ही हुआ। कपल इसे अल्लाह का तोहफा मानता है। कपल ने बताया कि उनके हर बच्चे का जन्म सामान्य रूप से हुआ और खुदेजा की डिलीवरी भी समय पर हुई। ऑपरेशन वगैरह की कोई जरूरत (Unique Family) नहीं पड़ी।