Second blow to Congress in Indore...! Substitute candidate's petition rejectedIndore
Spread the love

नई दिल्ली, 31 मार्च। BJP BREAKING : भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर आठवीं लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने पंजाब की 6, ओडिशा की 3 और पश्चिम बंगाल की 2 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। सबसे पहले बात पंजाब की करें तो गुरदासपुर लोकसभा सीट से बीजेपी ने सनी देओल का पत्ता काट दिया है। उनकी जगह दिनेश सिंह ‘बब्बू’ को टिकट दिया गया है, जबकि अमृतसर सीट से तरणजीत सिंह संधू पर बीजेपी ने भरोसा जताया है। उधर, पार्टी ने पटियाला लोकसभा सीट से परनीत कौर को चुनावी मैदान में उतारा है। परनीत कौर कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी हैं।

सनी देओल का पत्ता कटा

बीजेपी ने फरीदकोट सीट से हंसराज हंस को चुनावी मैदान में उतारा है। हंसराज हंस मौजूदा समय में उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं। साथ ही लुधियाना से रवनीत सिंह बिट्टू, जालंधर से सुशील कुमार रिंकू पर बीजेपी ने दांव लगाया है। साथ ही बीजेपी ने ओडिशा की तीन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इसमें जाजपुर सीट पर रबिंद्र नारायण बेहरा, कंधमाल से सुकांत कुमार पाणिग्रही और कटक सीट से भर्तृहरि महताब को चुनावी मैदान में उतारा गया है। उधर, पश्चिम बंगाल की झारग्राम सीट से बीजेपी ने प्रणत टुडू और बीरभूम से देवाशीष धर को टिकट दिया है।

बीजेपी ने आम आदमी पार्टी से बागी हुए सुशील कुमार रिंकू और कांग्रेस के बागी रवनीत सिंह बिट्टू और परनीत कौर को टिकट दिया है। बता दें कि पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह के पोते रवनीत बिट्टू ने हाल ही में कांग्रेस को झटका देते हुए बीजेपी का दामन थामा था। रवनीत बिट्टू लुधियाना से वर्तमान में सांसद हैं। उन्हें कांग्रेस नेता राहुल गांधी का करीबी माना जाता था। बिट्टू ने 4 दिन पहले ही यानी 26 मार्च को बीजेपी जॉइन की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि जब भी मैंने पंजाब के किसी मुद्दे उठाए तो प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने इसे हमेशा सकारात्मक रूप से लिया। हम पंजाब को आगे ले जाना चाहते हैं। जब देश फायदा हो रहा है तो पंजाब क्यों पीछे रहे?

परनीत कौर को पटियाला से टिकट

बीजेपी ने परनीत कौर को पटियाला से टिकट दिया है। परनीत ने भी इसी महीने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी जॉइन की थी। उन्होंने बीजेपी की सदस्यता लेते हुए कहा था कि अब समय आ गया है कि हम उससे जुड़ें, जो हमारे बच्चों का बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने में सक्षम हैं। उनकी नीतियों और कार्यो को देखते हुए मैंने ऐसा फैसला किया है। परनीत कौर ने कहा था कि मैंने अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए काम किया है। मुझे विश्वास है कि नरेंद्र मोदी एकमात्र व्यक्ति हैं, जिनकी देख-रेख में हमारे बच्चे सुरक्षित और समृद्ध होंगे।

सुशील कुमार रिंकू ने की AAP से बगावत

इसी तरह जालंधर के सांसद सुशील कुमार रिंकू ने भी हाल ही में आम आदमी पार्टी से बगावत करते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया था। आम आदमी पार्टी ने अपने 8 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी, इसमें पार्टी ने रिंकू को दोबारा जालंधर से टिकट देने का ऐलान किया था, लेकिन रिंकू ने AAP छोड़ने का फैसला किया और बीजेपी जॉइन कर ली।