BJP Sarguja Manifesto: Why choose BJP...? Separate manifesto issued for Surguja...these are 5 big guaranteesBJP Sarguja Manifesto
Spread the love

सरगुजा, 3 नवंबर। BJP Sarguja Manifesto : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के चलते बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इससे पार्टी यह बताना चाहती है कि जनता उन्हें इस बार मतदान देकर क्यों चुने। बीजेपी ने इस बार पूरे प्रदेश का घोषणा पत्र जारी करने के साथ ही साथ संभाग के लिए भी घोषणा पत्र जारी किया है। घोषणा पत्र को जारी करने के लिए अमित शाह आए थे।

दरअसल, प्रदेश में 7 और 17 नवंबर के दिन दो चरणों में मतदान होना है। इस चुनाव में जीत के लिए पार्टियां एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। प्रत्याशी घोषित करने के साथ ही साथ अपना घोषणा पत्र जारी करना भी एक जरूरी काम है। चुनाव से पहले बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया। जानिए इस मेनीफेस्टों में क्या खास है।

बीजेपी ने इस बार कॉमन घोषणा पत्र के साथ संभाग के लिए घोषणा पत्र जारी किया। जिसमें कुछ कामन घोषणा की है। जो कि 500 रुपए में गैस सिलेंडर देना, पीएम आवास योजना, मेडिकल सुविधाएं देना शामिल है। इसके अलावा सरगुजा के लिए कुछ अलग घोषणाएं की है।

सरगुजा के लिए

-हम राज्य के प्रत्येक जनजातीय परिवार को आजीविका में बढ़ोतरी हेतु 2 बकरियां देंगे।

-हम प्रदेश में एक समग्र रूपरेखा तैयार करेंग जिसके अंतर्गत तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए छात्रवृत्ति, स्वास्थ्य सुविधाएं और सामाजिक सुरक्षा योजनाएं शामिल होंगी। इसके अंतर्गत तेंदू पत्ता संग्राहकों को उचित मुआवजा एवं आगे बढने के लिए आवश्यक संसाधनों तक पहुंच भी प्रदान की जाएगी।

-फंड मुंशियो को कमीशन के अतिरिक्त 25 हजार रुपे वार्षिक मानदेय प्रदान करेंगे।

-जनजाति कल्याण हेतु 5 लाख वनाधिकार पट्टे वितरित करेंगे।

-आदिवासी छात्रों के लिए 100 विश्व स्तरीय आवासीय विद्यालय बनाएंगे।

-हम प्रदेश में ‘महुआ खरीद नीति’ बनाकर महुआ के व्यापार को सुलभ बनाएंगे एवं प्रदेश में ‘महुआ अनुसंधान और विपणन केंद्र के माध्यम से नए तकनीकों का इस्तेमाल कर महुआ उत्पाद में बढ़ोतरी करेंगे। साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार प्रदान कर स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करेंगे।

-हम सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर और बस्तर संभाग में कुल 5 बहुउद्देशीय स्टेडियम स्थापित कर पारंपरिक खेलों की मेजबानी और प्रशिक्षण सुविधाएं प्रदान करेंगे।